शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

गंग नहर दीपावली तक रहेगी बंद


हरिद्वार। कानपुर तक जाने वाली उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की गंग नहर को कल विजयदशमी की रात को बंद कर दिया गया है। अब गंग नहर को 4 नवंबर दीपावली की रात को खोला जाएगा। गंग नहर को करीब 20 दिन वार्षिक मरम्मत और साफ सफाई के नाम पर बंद किया गया है । हर साल गंग नहर को इसी समय सफाई के लिए बंद किया जाता है। गंग नहर बंद हो जाने से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है। हर की पौड़ी पर स्नान करने में थोड़ी दिक्कत आएंगी। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में पानी की किल्लत होगी। 

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि हर साल सफाई और मरम्मत के नाम पर गंग नहर को बंद किया जाता है। इस बार भी गंग नहर को बंद कर दिया गया है इस दौरान नहर की साफ सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। 4 नवंबर को दीपावली के दिन नहर खोली जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के स्नान के लिए हर की पौड़ी पर पर्याप्त जल छोड़ा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...