शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

राजतिलक के बाद गोयल परिवार में भगवान राम परिवार की अर्चना

 


मुजफ्फरनगर । श्री रामचन्द्र जी महाराज अपने भाइयों जनकनंदिनी सहित बजरंगबली संग राजतिलक उपरांत अपने भक्तों के बीच पहुचे । गत रात्रि सनातन धर्म सभा भवन में प्रभु श्री राम चन्द्र जी महाराज का राजतिलक बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । राजतिलक उपरांत प्रभु श्री राम चन्द्र जी जानकी संग भाइयों सहित बजरंगबली को लेकर प्रेमपुरी में गोयल परिवार में आशीर्वाद देने हेतु भोजन के लिए रवाना हुए । गोयल परिवार में भक्त पवन कुमार गोयल, प्रवीण गोयल व राजेश गोयल के आवास पर रानी, सीमा, श्वेता, प्रत्तीक, रुचिका, अनमोल, पॉयल, वंशिका, धुर्व, प्राप्ति, शरन्या, राघव व अवयुक्त अग्रवाल लड्डू ने प्रभु की अपने तीनो आवासों पर आरती उतारी और प्रभु भोजन कराया व प्रभु श्री ने इस अवसर पर सबको भरपूर आशीर्वाद दिया। रामलीला सभा के अध्यक्ष श्री शिवचरण दास गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दीपक मित्तल व महासचिव श्री सतीश गर्ग का विशेष सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...