शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

नगर पालिका ने काटे 265 चालान, दलालों के उड़े होश

 


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बड़ी कार्रवाई अतिक्रमण करने वालों के कांटे धारा 265 में चालान झांसी की रानी पार्क के पास लगे चाट के ठेले राज चाट भंडार व कन्हैया चाट भंडार पालिका चाट बाजार पर लगे फल के फड़ सुलेमान पुत्र रशीद, सूरज पुत्र रामलाल सोल्जर बोर्ड के आगे लगे फल के फड़ नगर पालिका गेट के नंबर 3 के आगे लगे जूस आदि के ठेले कृष्णा पुत्र सुभाष, मुन्ना पुत्र फकररे आलम, कपिल पुत्र मुलखराज शिव चौक से लेकर मीनाक्षी चौक सिटी सेंटर तक लगे फूल के काउन्टर मोनू पुत्र महेंद्र, महेरबान पुत्र महबूब,रामकुमार पुत्र रामसुमेरआदि के ठेले/ काउंटर वालों के पालिका द्वारा चालान काटे गए जिन्हें सीजेएम कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किए गए नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि इस कार्यवाही को लेकर नगर पालिका के नाम पर दलाली करने वाले दलालों के होश उड़े हुए है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...