बुधवार, 4 नवंबर 2020

25 हजारी बदमाश मुठभेड़ में घायल


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक 25 हजारी बदमाश घायल हो गया। 


 थाना कोतवाली क्षेत्र में काली नदी पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक बदमाश फैसल अब्बास जैदी निवासी कृष्णापुरी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गया। घायल मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 


घायल बदमाश फैसल पर दो दर्जन डकैती, लूट, व मर्डर के मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ व मुरादाबाद तक में घायल बदमाश ने अपराध किए हैं। चेन स्नेचिंग व लूट के बड़े कारनामे अंजाम दिये हैं। बदमाश से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर,एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद की। वह 25 हजारी का इनामी है।


धुंधले आसमान पर हल्के लाल गोले की तरह निकला चांद


मुजफ्फरनगर। आसमान पर धुंधले मौसम के कारण करवा चौथ पर सुहागिनों को चांद देखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर बाद हल्के लाल रंग में चांद के आसमान पर दीदार हुए तो वह क्षितिज से बहुत ऊपर जा चुका था। बहुत गौर से देखने पर ही यह नजर आया। पूर्वोत्तर कोने पर लाल गोले की तरह चांद नजर आया तो सुहागिनों में खुशी की लहर थी। उन्होंने चांद का दीदार कर अर्ध्य दिया और उसके बाद अपना व्रत खोला।



12 हजार की साड़ी नहीं दिलाई तो करवा चौथ पर कर दी पति की पिटाई


 


मोदीनगर । एक अजीब घटना में करवा चौथ व्रत के लिए पत्नी को मनपंसद साड़ी न दिलाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति को शोरूम में ही पीट दिया और फिर पुलिस को उन्हें थाने में लाकर बीच-बचाव करना पड़ा।


सूत्रों के अनुसार, मोदीनगर के एक शोरूम पर मंगलवार दोपहर को करवाचौथ के लिए अपनी पत्नी को मनपंसद साड़ी न दिलाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। साड़ी को लेकर शोरूम में ही पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद महिला ने अपने पति की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस दोनों को थाने में पकड़कर ले गई।


दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक साड़ी शोरूम में मंगलवार दोपहर एक बजे के आसपास एक दंपति शॉपिंग के लिए पहुंचे। यहां पर महिला ने काफी साड़ियां देखीं। करीब एक घंटे बाद महिला को एक साड़ी पसंद आई जिसकी कीमत 12 हजार रुपये से अधिक थी।


जिले में मिले आज 27 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । आज 27 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही 24 मरीज स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 260 रह गई है। जिले में आज टोटल 1576 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 27 पॉजिटिव मिली है, आज 24 लोगों को उपचार के बाद ठीक हो जाने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जिले में 260 व्यक्ति कोरोना का उपचार करा रहे हैं। अब तक जिले में 5647 मरीजों को इलाज होने के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।


Date 04-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1576


 


आज पॉजिटिव-- 27


13 Rtpcr


10 Rapid antigen test 


02 pvt lab


02 meerut lab


= 27


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -24


टोटल डिस्चार्ज- 5647


टोटल एक्टिव केस- 260



मिलन मार्केट में भयंकर आग से कई गाड़ियां जलकर खाक


मुजफ्फरनगर। मिलन मार्केट में रिपेयरिंग व कटान के लिए आई पुरानी गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाया। 


गैस की टंकी में भी आग लग गई। इससे आसपास के क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल दिखाई दिया।



भाकियू के धरने से भयभीत व्यापारी पहुंचे प्रशासन की शरण में

मुजफ्फरनगर । भाकियू के 7 नवंबर को शिव चौक पर होने वाले धरने प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों ने डीएम से गुहार लगाई है कि धरना प्रदर्शन ना हो इसके लिए प्रयास किए जायें। 


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नेता कृष्णगोपाल मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 7 नवंबर को शिव चौक पर होने वाले भारतीय किसान यूनियन के धरने को स्थगित करवाने के लिए प्रयास किया जाए क्योंकि इस समय त्योहारों का माहौल चल रहा है और शिव चौक पर इस समय भारी भीड़ है क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के धरने को लेकर व्यापारी घबराए हुए हैं। इसलिए वह मांग करते हैं कि आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुए धरने का स्थान परिवर्तन किया जाए। वही व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि हमने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से क़ई बार फोन पर इस मुद्दे को लेकर बात करने की कोशिश की है, मगर हमारा उनसे संपर्क नही हो पाया। ज्ञापन देने में दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे।


मुजफ्फरनगर सहित उत्तर प्रदेश के शहरों में आज किस वक्त होगा सुहागनो को चांद का दीदार

मुजफ्फरनगर सहित पूरे देश में चांद दिखने की  ललक हर  सुहागन को  हो रही है  जिसके लिए हम लाए हैं  कौन से जिले एवं प्रदेश में किस समय निकलेगा चांद सुहागन करेंगे किस वक्त चांद का दीदार चांद दिखने का समय


दिल्‍ली - 08:12 बजे


 


उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों चांद कब दिखेगा- 


लखनऊ - 8:01 बजे


वाराणसी - 7:56 बजे


कानपुर - सुबह 8:05 बजे


इलाहाबाद - 8:01 बजे


आगरा - 8:12 बजे


मेरठ - 8:09 बजे


नोएडा - 8:12 बजे


गाजियाबाद - 8:11 बजे


गोरखपुर - 7:51 बजे


बरेली - 8:04 बजे


मथुरा - 8:15 बजे


अलीगढ़ - 8:10 बजे


मुरादाबाद - 8:05 बजे


सहारनपुर - 8:08 बजे


अयोध्या - 7:56 बजे


फिरोजाबाद - 8:11 बजे


मुजफ्फरनगर - 8:08 बजे


झांसी - 8:16 बजे


बदायूँ - 8:06 बजे


रामपुर - 8:04 बजे


शाहजहाँपुर - 8:03 बजे


फर्रुखाबाद - 8:07 बजे


हापुड़ - 8:10 बजे


मिर्जापुर - 7:58 बजे


इटावा - 8:09 बजे


बुलंदशहर - 8:10 बजे


सम्भल - 8:07 बजे


अमरोहा - 8:06 बजे


हरदोई - 8:03 बजे


फतेहपुर - 8:04 बजे


रायबरेली - 8:01 बजे


ओराई - 8:09 बजे


गोंडा - 7:56 बजे


मैनपुरी - 8:08 बजे


आजमगढ़ - 7:54 बजे


बस्ती - 8:54 बजे


सीतापुर - 8:00 बजे


बहराइच - 7:57 बजे


उन्नाव - 8:04 बजे


जौनपुर - 7:56 बजे


लखीमपुर - 7:59 बजे


हाथरस - 8:12 बजे


बांदा - 8:07 बजे


पीलीभीत - 8:01 बजे


बाराबंकी - रत 8:08 बजे


 


बिहार/झारखंड


पटना - 07:47 बजे


गया - 7:49 बजे


भागलपुर - 7:40 बजे


मुजफ्फरपुर - 7:44 बजे


पूर्णिया - 7:37 बजे


दरभंगा - 7:42 बजे


बिहारशरीफ - 7:46 बजे


अर्रह - 7:50 बजे


बेगूसराय - 7:43 बजे


कटिहार - 7:37 बजे


मुंगेर - 7:42 बजे


छपरा - 7:48 बजे


दानापुर - 7:47 बजे


बेतिया - 7:46 बजे


सहरसा - 7:40 बजे


सासाराम - 7:53 बजे


हाजीपुर - 7:46 बजे


डेहरी - 7:52 बजे


सीवान- 7:48 बजे


मोतिहारी - 7:45 बजे


नवादा - 7:47 बजे


बगहा - 7:47 बजे


बक्सर - 7:52 बजे


किशनगंज - 7:39 बजे


सीतामढ़ी - 7:43 बजे


जहानाबाद - 7:48 बजे


औरंगाबाद - 7:52 बजे


 


रांची - 7.51 बजे


 


हरियाणा- रात 08 बजकर 08 मिनट पर।


 


पंजाब - 08 बजकर 12 मिनट पर।


 


चंड़ीगढ़- 08:09 बजे शाम।


 


राजस्‍थान 


- जयपुर में चांद निकलने का समय-- 8:22 बजे


- जोधपुर में चांद निकलने का समय- 8.35 बजे


- अजमेर में चांद निकलने का समय- 8.28 बजे


- कोटा में चांद निकलने का समय- 8.26 बजे


- अलवर में चांद निकलने का समय- 8.17 बजे


- बीकानेर में चांद निकलने का समय- 8.30 बजे


 


- उदयपुर में चांद निकलने का समय- 8.36 बजे


 


मध्‍य प्रदेश/ छत्तीसगढ़ 


- भोपाल में चांद निकलने का समय- 8:24 बजे


- इंदौर में चांद निकलने का समय- 8.31 बजे


- रायपुर में चांद निकलने का समय: 8.11 बजे


 


बेंगलुरु- 08:44 बजे शाम।


 


हैदराबाद- 08:32 बजे शाम।


 


अहमदाबाद: 08:44 बजे शाम।


 


मुंबई- शाम 07 बजकर 40 मिनट पर।


गजब : मुजफ्फरनगर जिले का यह युवक लेता है कुटाई, पिटाई और धमकी सहित हत्या के ठेके

 मुजफ्फरनगर l चरथावल क्षेत्र में एक युवक द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दी। वही भड़काऊ पोस्ट डालने के साथ ही बन्दे कूटने के लिए तथा धमकी,कुटाई,घायल व मारने के लिए रेट खोलने की पोस्ट वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया ये उत्तर प्रदेश में पहला मामला है जब शोसल मीडिया पर गुंडागर्दी का खुलेआम टेंडर जारी किया गया है।पुलिस ने पोस्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


 पिस्टल के साथ अपनी सेल्फी लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट के साथ डालने व बन्दे कूटने से मारने के तक रेट खोलने की पोस्ट वायरल करना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने जानकारी होते ही मामले का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक का पता किया तो उसकी पहचान चौकडा निवासी एक युवक के रूप में हुई।सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि नेट पर पिस्टल के साथ पोस्ट में भड़काऊ पोस्ट का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है तथा जल्दी कार्यवाही की जाएगी। युवक पीआरडी का जवान का पुत्र बताया जा रहा है


 


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिए सतर्कता बरतने के आदेश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली। 


 लोकवाणी सभाकक्ष में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपद के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ले रही है वहीं बैठक में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सामाजिक लोगों ग्राम प्रधानों सहित मुवाजिजज लोगों को बिठा कर उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में समझाएं दिशा निर्देश दें और किसी भी त्रुटि गलत बयान बाजी सामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करते तो इसकी जानकारी पुलिस प्रसासन को दे और बताएं कि अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एसएसपी अभिषेक यादव ,एडीएम प्रशासन अमित कुमार ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल सहित जनपद के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे


पुरकाजी थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान तोप का गोला मिलने से सनसनी


 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर खेत में खुदाई के दौरान तोप का गोला मिलने के बाद सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि भट्टे पर पथरी के लिए मिट्टी की खुदाई चल रही थी तभी अचानक जमीन से एक तोप का गोला निकला  l


गांव गोधना निवासी मोनू कुमार के खेत हरि नगर में है। वह बुधवार को अपने खेत की मिट्टी उठवा रहा था। इसी दौरान मजदूरों को खेत में तोप का गोला दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रधान को दी। 
इसके बाद प्रधान नेपाल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर तोप के गोले को अपने कब्जे में ले लिया है। इसे शेरपुर के खादर में सुरक्षित दबा दिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने अधिकारियों को जानकारी दे दी है। बाद में पुलिस ने इसकी जांच के लिए आगरा में विशेषज्ञों को सूचित किया है।
उल्लेखनीय है कि हरी नगर के जंगल में ही इसी वर्ष 20 जनवरी को एक तोप भी मिली थी, जिसे भारतीय किसान यूनियन और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने सूली वाला बाग में रख दिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने जबरन कब्जे में लेकर जांच के लिए आगरा भेज दिया था।  


इस करवे की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे


लखनऊ। करवाचैथ पर्व पर इस साल सबसे अधिक कीमत के करवे की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।  यह करवा पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा कीमत का है। शहर के चैक के ही दूसरे कारोबारी आदेश कुमार जैन ने बताया कि चांदी का जो करवा बिका उसका वजन करीब सवा 2 किलो था, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये थी।  सराफा बाजार से एक दंपती 16 लाख रुपये कीमत का सोने का करवा खरीद कर ले गया।  एक अन्य दंपती ने करीब सवा 2 किलो वजनी चांदी का करवा दो लाख रुपये में खरीदा। चैक के सर्राफा कारोबारी ने बताया सोने के करवा का वजन 300 ग्राम से अधिक था, जिसको दंपती ने 10 दिन पहले ऑर्डर देकर बनवाया था।
 


कोविड-19  पर कला उत्सव 2020 का आयोजन


मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीएवी (पीजी) कालेज, जेकेपी (पीजी) कॉलेज एवं श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली उक्त चारों महाविद्यालयों के दृश्य कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कला उत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए दृश्यकला से जुडे हुए सभी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण नौ दिवसीय ऑन लाईन लेक्चर एण्ड डेमोस्ट्रेशन सीरिज का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक किया जा रहा है। जिसमे दृश्यकला के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण विषयांे पर विषय विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर एवं डेमोस्ट्रेशन देते हुए कला के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान की जा रही है। डा.सीमा जैन प्राचार्या जेकेपी (पीजी) कॉलेज, डा. शशि शर्मा, प्राचार्या डीएवी (पीजी) कालेज, डा0 सचिन गोयल, प्राचार्य एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज तथा डा नीतु वशिष्ठ, प्राचार्य श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली के संरक्षण में कार्यक्रम का आज 03 नवम्बर प्रथम दिन को सफल आयोजन किया गया। डा निशा गुप्ता विभागाध्यक्षा, दृश्य कला विभाग, जेकेपी (पीजी) कॉलेज तथा डा वेदपाल सिंह, विभागाध्यक्ष दृश्य कला विभाग, डीएवी (पीजी) कालेज ने संयोजक पद को सुशोभित किया।
कार्यक्रम प्रथम दिवस के रिसोर्स पर्सन श्रीकृष्ण कुन्दरा राष्ट्रीय कलाकार, जयपुर, राजस्थान ने क्रिएटिव लैडस्केप का डेमोस्ट्रेशन दिया। जिन्होने दृश्यचित्रण में परिप्रेक्ष्य, छयाप्रकाश के महत्व को समझाते हुए जलरंगो द्वारा चित्रण पूर्ण कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसे देखकर छात्रध्छात्राएं प्राकृ तिक दृश्य को अपने विचारो के अनुरूप अभिव्यक्त करने में सफल होगें। कुन्दरा ने छात्र-छात्राओं को अपनी पेंन्टिग पर हस्ताक्षर करने का सुन्दर और सैधान्तिक तरीका भी बताया। कार्यक्रम के आयोजक सचिव के रूप मे डा. वन्दना वर्मा, (एसोसिएट प्रोफेसर), जेकेेपी (पीजी) कॉलेज, श्री रजनीश गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर) डीएवी (पीजी) कालेज, श्री अमित कुमार, विभागाध्यक्ष, एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं डा रिचा जैन, (एसोसिएट प्रोफेसर), श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम संयोजिका डा निशा गुप्ता ने अन्त में सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पाठ्यक्रम पर आधारित इस ऑन लाईन लेक्चर एण्ड डेमोस्ट्रेशन सीरिज से छात्र-छात्राएं इस करोना काल में विशेष लाभान्वित होंगें।
डेमोस्ट्रेशन के दौरान रिसोर्स परसन ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उत्तर दिये एवं विद्यार्थियों के कलाकृतियों का निर्माण करते समय आने वाली अनेक समस्याओं के निवारण भी बताये। कार्यक्रम की ओर्गेनाईजेशन कमेटी में अर्चना, निधि सिंगवाल, कुलदीप कुमार, नीरज मौर्य, कनीज हुसैन, प्रियंका, गौरव शर्मा, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहु, गुंजन सिंधी, कृष्ण कुमार आदि सभी का योगदान रहा।


गंगा स्वच्छता हॉफ मैराथन में  ज्योति और  प्रिंस रहे अव्वल

मुजफ्फरनगर। गंगा उत्सव के दौरान गंगा की स्वच्छता, अविरलता और जैव विविधता के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता लाने को आयोजित हॉफ मैराथन में महिला वर्ग में मेरठ के मवाना की ज्योति और पुरुष वर्ग में सहारनपुर के प्रिंस कुमार प्रथम रहे।
मीरापुर के सिकरेड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से आरंभ हुई हाफ मैराथन का शुभारंभ सहारनपुर मंडल के कमिश्नर संजय कुमार व डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने किया। मैराथन में 92 महिला प्रतिभागियों ने सिकरेड़ा से गंगा बैराज तक 10 किलोमीटर हाफ मैराथन में प्रतिभाग किया। प्रथम विजेता मवाना निवासी एथलीट ज्योति रहीं। उन्होंने दौड़ को 35.05 मिनट में पूरा किया। प्रयागराज के झोसी निवासी सविता पाल ने 35.07 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान तथा मुजफ्फरनगर के गांव रोहाना निवासी अर्पिता सैनी ने 35.08 मिनट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष हाफ मैराथन का शुभारंभ जानसठ के गांव सलारपुर से हुआ। गंगा बैराज तक 21 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया। हाफ मैराथन में कुल 99 पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सहारनपुर के जगेता नजीब निवासी प्रिंस कुमार ने 1.06.33 में दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाराणसी के भदोई निवासी वासुदेव निशात ने 1 घंटा 6 मिनट 42 सेकेंड में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान व मुजफ्फरनगर में जाट कालोनी निवासी रीनू कुमार ने एक घंटा 6 मिनट 44 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रतीक चिह्न व पुरुस्कार राशि के चेक देकर सम्मानित किया गया। 
दौड के दौरान उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम देवल के पास गंगनहर की पटरी से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बंदरों का झुंड आ गया। यह देखकर महिला प्रतिभागी घबराकर वापस दौड़ने लगी को पुलिस ने  लाठी-डंडे फटकारकर बंदरों को भगाया, जिसके बाद महिला प्रतिभागियों ने अपनी दौड़ पूरी की।


विधवा ने मांगा एसएसपी से न्याय

मुजफ्फरनगर। एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि प्रार्थीया एक विधवा मजदूरी पेशा महिला है प्रार्थीया के 2 जेठ दीपचंद , व जोगिन्दर पुत्रगण किशन व पितसरा रामचन्द्र व दो करण पुत्र दीपचंद व मनोज पुत्र जोगिन्दर , मांगा पुत्र रामचन्द्र व दोना जेठो की पत्नी मेमवती व मितलेश प्रार्थीया को काफी अरसे से मकान व जमीन की बाबत तंग करते आ रहे है। उसके व उसके परिवार के साथ कई बार मारपीट करते है 7 अक्टूबर को प्रार्थीया की पुत्री रूबी का उपरोक्त लोगो ने गावं के ही दंबग व गिरोहबन्द व्यक्तियो रितिक पुत्र त्रिलोकी सोरभ पुत्र रामकुमार , ने प्रार्थीया की पुत्री का अपहरण का प्रयास किया था जिसकी बाबत कोई रिपोर्ट दर्ज उपरोक्त लोगो के खिलाफ नही हुयी उपरोक्त लोगो द्वारा प्रार्थीया को तंग करने की बाबत अपना मकान बेच कर अलग रहने का फैसला कर लिया है प्रार्थीया ने अपना मकान ग्राम की रूकसाना महिला को विक्रय कर दिया है । जिसको उपरोक्त लोग कब्जा नही दिलवाना चाहते । 2 नवंबर को भी उपरोक्त लोगो ने कब्जा दिलाने की बाबत एक राय होकर प्रार्थीया के साथ लात घुस्सो से मारपीट की तथा प्रार्थीया को सरेआम सडक पर घसीटते रहे। इस प्रकार प्रार्थीया को कई बार प्रार्थन पत्र देने के बाद भी न्याय नही मिला।


हरसोली के शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा पृथक गाँव


मुजफ्फरनगर l पिछले दिनों आसाम में जिले के  एक सैनिक शहीद हो गया था l जवान इमरान का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके प्रेतक गांव हरसोली गांव में इमरान के अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब गांव में एसडीएम बुढ़ाना भूपेंद्र कुमार व सीओ बुढ़ाना गिरिजा शंकर प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौजूद l


मंडलायुक्त ने किया हाफ मैराथन दौड को रवाना


मुजफ्फरनगर । सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार नें गंगा उत्सव के अंतर्गत गंगा हाफ मैराथन (महिला वर्ग) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आयुक्त सहारनपुर मंडल संजय कुमार के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव एसडीएम जानसठ अजय कुमार अंबष्ट डीएसपी शकील अहमद भी मौजूद रहे।


हाफ गंगा मैराथन दौड़ के दौरान यातायात डायवर्जन किया गया है ताकि हाफ गंगा मैराथन को सकुशल संपन्न कराया जा सके व वाहय जनपदों से आने वाले यातायात को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए गंगा मैराथन के दौरान यातायात का आगमन निम्न मार्गों पर पूर्ण वर्जित रहा। जानसठ फ्लाईओवर बाईपास के नीचे शेरनगर नगर से किसी भी प्रकार का वाहन का आगवामन जानसठ मीरापुर रामराज की ओर से नहीं किया गया। रामराज मेरठ बॉर्डर से किसी भी प्रकार का वाहन मीरापुर बिजनौर मुजफ्फरनगर की ओर नहीं जाने दिया गया। बिजनौर बॉर्डर से किसी भी प्रकार का वाहन मुजफ्फरनगर व मेरठ की ओर नहीं आया।



 


मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को किया गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस ने न्यूज चैनल रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने अर्नब को उनके घर से हिरासत में लिया है। गोस्वामी ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है। 



कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों ने कथित रूप से 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर को बकाया राशि नहीं दी थी। इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की बेटी आज्ञा नाइक ने दावा किया था कि रायगढ़ जिले में अलीबाग पुलिस ने बकाया राशि न दिए जाने के मामले की जांच नहीं की थी। इसलिए अन्वय और उनकी मां को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। कथित तौर पर अन्वय नाइक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया था कि आरोपियों ने उनके 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था इसलिए उन्हें आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। रिपब्लिक टीवी ने आरोपों को खारिज कर दिया था. इसी मामले में अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है।


चपरासी पद पर स्नातक की नियुक्ति रद्द

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक बैंक चपरासी को नौकरी से हटाने के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि चपरासी पद पर नियुक्ति के लिए स्नातक होना अनिवार्य योग्यता से अधिक है। इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट ने याचिकाकर्ता अमित कुमार दास की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने यह दलील मानने से इनकार कर दिया कि ज्यादा शैक्षणिक योग्यता किसी व्यक्ति को अयोग्य ठहराने का आधार नहीं हो सकती। मामला उडीसा का है। 


सीएए विरोधी प्रदर्शन में भी आगे रहा था मंदिर का नमाज़ी


मथुरा। नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैसल खान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। वह नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में भी शामिल था। फैसल खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह सीएए और एनआरसी विरोधी मंच पर नजर आ रहा है । बताया यह भी जा रहा है कि फैसल खान मथुरा के कौमी एकता मंच से भी जुड़ा है। 29 अक्टूबर को फैसल खान ने अपने साथी चांद के साथ नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ी थी। जिसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था।


मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैजल को पुलिस ने मंगलवार को अतिरिक्त ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट छाता की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया। इससे पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह संक्रमित मिला। उसका साथी चांद अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 5 नवंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 05 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - पंचमी 06 नवम्बर प्रातः 06:36 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *योग - शिव सुबह 06:57 तक तत्पश्चात सिद्ध*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:11 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:44* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:00* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


कार्तिक मास में तुलसी लगाना शुभ होता है


तुलसी का पौधा औषधियों गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ वास्तु की दृष्टि से भी बहुत लाभदायक है। इसे घर में लगाने से नकारत्मकता अपने आप ही खत्म हो जाती है। वैसे भी कार्तिक का महीना शुरू हो चुका है और कार्तिक के महीने में घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख-सौभाग्य बढ़ता है और मन को खुशी मिलती है।


इस दिशा में तुलसी लगाना शुभ


वास्तु के अनुसार घर में उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। जबकि दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा कभी नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा घर में कभी भी तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए। इसे हटाकर किसी कुएं में या किसी पवित्र स्थान पर चढ़ा देना चाहिए और नया पौधा लगाना चाहिए। अगर सिर्फ कुछ पत्तियां ही खराब हैं तो उन पत्तियों को पौधे से अलग कर दें।


 


🌷 *शालिग्राम का दान* 🌷


🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*


🌷 *सप्तसागरपर्यंतं भूदानाद्यत्फलं भवेत् ।।*


*शालिग्रामशिलादानात्तत्फलं समवाप्नुयात् ।।*


*शालिग्रामशिलादानात्कार्तिके ब्राह्मणी यथा ।।*


➡ *सात समुद्रों तक की पृथ्वी का दान करने से जो फल प्राप्त होता है, शालिग्राम शिला के दान से मनुष्य उसी फल को पा लेता है । अतः कार्तिक मास में स्नान तथा श्रद्धा पूर्वक शालिग्राम शिला का दान अवश्य करना चाहिए।*


            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *भगवान श्री कृष्ण* 🌷


🙏🏻 *महाभारत, शान्तिपर्व॰ ४७/९२*


🌷 *एकोऽपि कृष्णस्य कृतः प्रणामो दशाश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।*


*दशाश्वमेधी पुनरेति जन्म कृष्णप्रणामी न पुनर्भवाय ॥*


🙏🏻 *नारदपुराण , उत्तरार्ध, ६/३*


*एको हि कृष्णस्य कृतः प्रणामो दशाश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।।*


*दशाश्वमेधी पुनरेति जन्म कृष्णप्रणामी न पुनर्भवाय ।। ६-३ ।।*


🙏🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्डः*


🌷 *एकोऽपि गोविन्दकृतः प्रणामः शताश्वमेधावभृथेन तुल्यः ।।*


*यज्ञस्य कर्त्ता पुनरेति जन्म हरेः प्रणामो न पुनर्भवाय ।।*


➡ *जिसका अर्थ है*


  *‘भगवान्‌ श्रीकृष्णको एक बार भी प्रणाम किया जाय तो वह दस अश्वमेघ यज्ञों के अन्त में किये गये स्नान के समान फल देनेवाला होता है । इसके सिवाय प्रणाम में एक विशेषता है कि दस अश्वमेघ करने वाले का तो पुनः संसार में जन्म होता है, पर श्रीकृष्को प्रणाम करनेवाला अर्थात्‌ उनकी शरणमें जानेवाला फिर संसार-बन्धनमें नहीं आता ।’*


🙏


पंचक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 


आज आप एक अलग ही जोश और उत्साह में नजर आएंगे। हर काम को पूरी तल्लीनता और ईमानदारी के साथ करेंगे तथा अच्छे समय पर पूरा काम कर पायेंगे। काम के प्रति आपका जुनून थोड़ा ज्यादा हो सकता है, इसलिए आप खुद को समय नहीं देंगे। शारीरिक थकान सेहत संबंधित दिक्कत दे सकती है। शादीशुदा लोगों को अपने जीवन साथी से कुछ खास विषयों पर बात करने की कोशिश करनी चाहिए, जो आपके पारिवारिक जीवन के लिए जरूरी हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे और अपने प्रिय को अपने दिल के करीब लाने की पूरी कोशिश करेंगे।


वृष 


आज आपका कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर रहेगा। पैसों की अच्छी आवक होगी। घर में मन लगेगा। कुछ खास चीज खाने की इच्छा होगी। भाग्य प्रबल होने से कार्यों के प्रति आश्वस्त रहेंगे। इनकम अच्छी होगी। ग्रहों की स्थिति आपके खर्चों को नियंत्रण में रखते हुए इनकम बढ़ाने की ओर संकेत दे रही है। आज किसी दोस्त की आगे बढ़कर मदद करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से तनावपूर्ण स्थितियों से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को पूरी तरह से एंजॉय करेंगे


मिथुन 


मन में चंचलता आएगी और अपने करीबी लोगों को खुश करने की कोशिश करेंगे, उनसे कुछ हंसी मजाक भी करेंगे। आप यदि किसी से प्रेम करते हैं, तो आज उनसे खूब बातें करेंगे और माहौल को हल्का रखेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे और जीवन साथी की सलाह और विचारधारा उन्हें बहुत रास आएगी, इसलिए आज वह अपने जीवनसाथी के नाम से कोई नया काम शुरू करने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने काम को लेकर गंभीरता दिखाएंगे और अपनी परफॉर्मेंस सुधारने पर भी आपका ध्यान रहेगा। आपको कोई इंसेंटिव मिल सकता है, लेकिन किसी तरह की निजी बातों को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखना जरूरी होगा


कर्क 


आज दिल घर से बाहर ज्यादा लगेगा। बार-बार मन करेगा कि घर से बाहर जाए। घर में टिकने की इच्छा कम होगी ऐसा नहीं इसके पीछे कोई वजह नही होगी। बस आपका मन भर जाएगा। घर के लोग आपको भरपूर प्यार देंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय को समझने में थोड़ी सी दिक्कत आएगी। इसकी वजह से कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे और जीवनसाथी से भी ऐसी ही उम्मीद लगाएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा।


सिंह 


आज अपने प्रिय को दिल की गहराइयों से अपनी हालत बताएंगे और एक सच्चे आशिक की तरह उनसे अपने प्यार का इजहार करेंगे। बिजनेस कर रहे लोग आज अच्छे प्रॉफिट का फायदा उठाएंगे और नौकरीपेशा लोगों को भी किसी तरह का कोई लाभ मिल सकता है। आप अपने काम को लेकर बहुत तेज दिमाग इस्तेमाल करेंगे, जिससे आपके काम बहुत आसानी से पूर्ण हो जाएंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन की स्थितियों को लेकर थोड़े चिंता मग्न रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग संतुष्ट और खुश नजर आएंगे। आपका प्रिय आपकी खुशी का पूरा ध्यान रखेगा और आपकी सेहत अच्छी रहेगी। दोस्तों के साथ समय बीतेगा।


कन्या 


आज आप अपने काम के मुरीद रहेंगे और ज्यादातर समय अपने काम में बिताएंगे। आप अपने परिवार को भी महत्व देंगे और घरेलू खर्चों के बारे में ज्यादा ध्यान देकर आपको जरूरत का सामान लेकर आ सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में बढ़ते तनाव से थोड़े परेशान हो सकते हैं, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग बड़ी खुशी से अपनी प्रिया के साथ घूमने फिरने जाने की योजना बनाएंगे। आज दोस्तों से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


तुला 


आप अपनी बुद्धिमानी का लोहा मनवाएगे और अपने काम में उसका पूरा इस्तेमाल करेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आज कहीं घूमने जाने के लिए स्थिति बनेगी। नौकरी में बदलाव का संकेत मिल रहा है, इसलिए अगर बदलना चाहते हैं, तो यह समय उपयुक्त रहेगा। शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थ जीवन में पूरे प्यार और समर्पण से अपने जीवनसाथी को अपनाकर जीवन की समस्याओं पर एक दूसरे से शेयर करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज परिवार वालों से अपने दिल की बात बता कर उनसे अपने प्यार को मान्यता देने की गुजारिश करेंगे। आप के खर्चों में बढ़ोतरी होगी। दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा और नौकरी करने वाले लोगों को अपने साथी काम करने वालों का व्यापक सहयोग प्राप्त होगा।


वृश्चिक 


मन में अनेक गंभीर बातों को लेकर आपको ज्यादा परेशान नजर आ रही हैं। अपने किसी दोस्त या खास से अपने मन की विपदा को जाहिर करें। ताकि इस मानसिक तनाव से बाहर निकल सके और जीवन में आगे बढ़े। काम के सिलसिले में व्यस्तता भरा दिन रहेगा। आपको काफी प्रयास भी करने पड़ेंगे। आलस्य से दूर रहना जरूरी होगा। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में पूरी तरह से खुश नजर आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से किसी बात को लेकर झगड़ा सकते हैं। आपकी सेहत में भी आज गिरावट आ सकती है।


धनु 


आपकी सेहत बढ़िया रहेगी। मन मस्तिष्क में अच्छे विचार आएंगे। अपने आसपास के लोगों की भलाई के बारे में विचार करेंगे और मन में कोई नए उद्देश्य की पूर्ति की इच्छा जन्म लेगी। इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खर्चों में कमी आएगी। काम को लेकर आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। अपने मन से जो काम करना चाहते हैं, उसमें रुकावट आएगी। शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थी जीवन को खुशनुमा बनाएंगे और अपने जीवन साथी की जी भर कर तारीफ करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से कोई दिल की ख्वाहिश जता सकते हैं।


मकर


आज कोई भी बड़ा काम हाथ में लेने के लिए अच्छा दिन नहीं है, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें। खर्चों में तेजी आ सकती है। विरोधियों के प्रति सावधानी रखना जरूरी होगा। इनकम हल्की रहेगी। खर्चे तेज होंगे। धार्मिक कामों पर भी खर्च हो सकता है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ नई परेशानियां जानकर थोड़े हताश हो सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग बहुत खुश होंगे। आपका प्रिय पूरे दिल से आपको प्रेम करेगा। काम के सिलसिले में दिनमान बेहद अच्छा है और आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। दोस्तों से कोई बात छुपा सकते हैं।


कुंभ


आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे और ग्रहों की कृपा भी आपकी मदद करेगी, जिससे रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर बहुत आशान्वित रहेंगे और जीवन साथी से उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा तथा दोनों साथ मिलकर घूमने जा सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको बहुत ज्यादा प्रयास करने के बाद ही आप अल्प सफलता मिल पाएगी। आपकी सेहत का ध्यान रखें और अपनी मानसिक स्थिति हर किसी के समक्ष प्रकट ना करें।


मीन 


आज का दिन आप अपने परिवार के नाम करेंगे। अपनी मां से विशेष सहानुभूति जताई है और उनकी सेवा करने की कोशिश करेंगे। आपका दिल उनके लिए प्यार से भरा रहेगा। भाई बहन आज अपने अलग ही मूड में नजर आएंगे। आपकी इनकम अच्छी रहेगी और आप अपने काम में भी काफी कुशलता से प्रदर्शन कर पाएंगे। मन में कुछ धार्मिक विचारों को करने की इच्छा जागेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में आगे ना बढ़ पाने से निराश हो सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।


 


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 


 


शुभ वर्ष : 2021, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 04 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - चतुर्थी 05 नवम्बर प्रातः 05:14 तक तत्पश्चात पंचमी*


⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा 05 नवम्बर प्रातः 04:51 तक तत्पश्चात आर्द्रा*


⛅ *योग - शिव पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:22 से दोपहर 01:47 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:44* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:00* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - करवा चौथ, दाशरथी-करक चतुर्थी, संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:45)*


 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞करवा चौथ:::::


 


::::::::::::::::करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं। इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं और शाम को चांद के उदय होने के बाद व्रत खोलती हैं। इस व्रत में शिव परिवार सहित चंद्र देवता की भी पूजा की जाती है। इस व्रत में कुछ नियम हैं, जिनका पालन जरूर किया जाना चाहिए:


 


1.इस व्रत में कहीं सरगी खाने का रिवाज है, तो कहीं नहीं है। इसलिए अपने परंपरा के अनुसार ही व्रत रखना चाहिए। सरगी व्रत के शुरू में सुबह दी जाती है। एक तरह से यह आपको व्रत के लिए दिनभर ऊर्जा देती है। 


2.इस व्रत में महिलाओं को पूरा श्रृंगार करना चाहिए। इस व्रत में महिलाएं मेहंदी से लेकर सोलह श्रृंगार करने चाहिए। 


3.चंद्रमा के आने तक रखा जाता है व्रत: इस व्रत को चंद्रमा के आने तक रखते हैं। उसके बाद व्रत को पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला जाता है। लेकिन इसके पहले निर्जला व्रत रखा जाता है। हर जगह अपने-अपने रिवाजों के अनुसार व्रत रखा जाता है।  


4.करवों से पूजा : इस व्रत में मिट्टी के करवे लिए जाते हैं और उनसे पूजा की जाती है। इसके अलावा करवा चौथ माता की कथा सुनना भी बहुत जरूरी है।


5.करवा चौथ की पूजा में भगवान शिव, गणेश, माता पार्वती और कार्तिकेय सहित नंदी जी की भी पूजा की जाती है। 


6. पूजा के बाद चंद्रमा को छलनी से ही देखा जाता है और उसके बाद पति को भी उसी छलनी से देखते हैं।


 


करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त-


 


संध्या पूजा का शुभ मुहूर्त 4 नवंबर (बुधवार)- शाम 05 बजकर 30 मिनट से शाम 06 बजकर 48 मिनट तक। कहा जा रहा है कि चंद्रोदय शाम 8 बजकर 15 मिनट पर होगा।


हालांकि अलग अलग शहर में चांद के निकलने में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।


 


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷


➡ *गताअंक से आगे......*


🌷 *पाँच दिन जरूर जरूर करें दीपदान* 🌷


🙏🏻 *अगर किसी विशेष कारण से कार्तिक में प्रत्येक दिन आप दीपदान करने में असमर्थ हैं तो पांच विशेष दिन जरूर करें।*


🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड में स्वयं महादेव कार्तिकेय को दीपावली, कार्तिक कृष्णपक्ष के पाँच दिन में दीपदान का विशेष महत्व बताते हैं:*


🌷 *कृष्णपक्षे विशेषेण पुत्र पंचदिनानि च*


*पुण्यानि तेषु यो दत्ते दीपं सोऽक्षयमाप्नुयात्*


➡ *बेटा! विशेषतः कृष्णपक्ष में 5 दिन (रमा एकादशी से दीपावली तक) बड़े पवित्र हैं। उनमें जो भी दान किया जाता है, वह सब अक्षय और सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है।*


🌷 *तस्माद्दीपाः प्रदातव्या रात्रावस्तमते रवौ*


*गृहेषु सर्वगोष्ठेषु सर्वेष्वायतनेषु च*


*देवालयेषु देवानां श्मशानेषु सरस्सु च*


*घृतादिना शुभार्थाय यावत्पंचदिनानि च*


*पापिनः पितरो ये च लुप्तपिंडोदकक्रियाः*


*तेपि यांति परां मुक्तिं दीपदानस्य पुण्यतः*


➡ *रात्रि में सूर्यास्त हो जाने पर घर में, गौशाला में, देववृक्ष के नीचे तथा मन्दिरों में दीपक जलाकर रखना चाहिए। देवताओं के मंदिरों में, शमशान में और नदियों के तट पर भी अपने कल्याण के लिए घृत आदि से पाँच दिनों तक दीप जलाने चाहिए। ऐसा करने से जिनके श्राद्ध और तर्पण नहीं हुए हैं, वे पापी पितर भी दीपदान के पुण्य से परम मोक्ष को प्राप्त होते हैं।*


👉🏻 *समाप्त ....*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷


🙏🏻 *शिव पुराण में आता है कि हर महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*


🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*


🌷 *ॐ सोमाय नमः ।


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷


🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*


👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*


🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*


🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*


🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*


🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*


🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*


🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 


🙏🏻 *🌺🙏🏻


मेष 


दोपहर बाद आपके लिए राहत की घड़ी होगी। अपने काम पर पूरा ध्यान देने से आपको बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे। मन में प्यार की भावना रहेगी, जो आपके प्रेम संबंधों में आपकी मदद करेगी। अपने प्रिय से अच्छी-अच्छी बातें करेंगे। उनके मन को लुभाएंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। काम के सिलसिले में भी आपकी मेहनत के और बढ़िया नतीजे मिलेंगे। धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी और धन लाभ होगा। मन में उत्साह रहेगा।


वृष 


आज आपको मनमाफिक काम होने से मन में हर्ष की भावना रहेगी, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं। वाहन सावधानी से चलाएं, चोट लगने की आशंका है। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। कामों में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। धन के पीछे भागने के बजाय परिवार पर ध्यान देना बढ़िया रहेगा। मानसिक रूप से खुश होंगे और मजबूत बनेंगे। दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के लिए शॉपिंग करेंगे और उनसे मिलने के लिए प्रयास करेंगे


मिथुन 


दिन भागदौड़ से भरा हुआ रहेगा और आपके खर्चे बढ़े हुए होंगे। फिर भी कल के मुकाबले कुछ कमी आएगी। इनकम में बढ़ोतरी होने से संतोष रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा। फिर भी जीवन साथी आप को समझने का प्रयास करेगा। व्यापार में अच्छी सफलता हाथ लगेगी। स्वास्थ्य खराब रह सकता है। प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत बढ़िया है। रोमांस का अवसर मिलेगा। काम के सिलसिले में अधिक मेहनत से ही काम बनने की संभावना होगी। आज किसी दोस्त से मन की बात करेंगे।


कर्क 


आज कामों में काफी व्यस्त रहेंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। आय के नए साधन मिल सकते हैं। व्यापार भी उन्नति करेगा। काम के सिलसिले में आपको अपनी कार्यकुशलता पर भरोसा रखना पड़ेगा। विरोधियों से जीतेंगे। कोर्ट कचहरी के मामले आपके फायदे में रहेंगे। खर्चे भी ज्यादा रहेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। परिवार का माहौल आपको संतुष्टि देगा और आपको खुश रखेगा। आज जीवनसाथी को कोई गिफ्ट दे सकते हैं।


सिंह 


आज का दिनमान आपको अन्य लोगों से आगे रखेगा और आप का मनोबल ऊंचा रहेगा। आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, इससे अच्छे नतीजे हासिल होंगे। व्यापार आपको धन प्रदान करेगा, लेकिन आपके बिजनेस पार्टनर से कुछ दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। प्रेम जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। किसी भी बात को ज्यादा ना खींचें।परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। दांपत्य जीवन में सुखद नतीजे मिलेंगे। परिवार के बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। रुका हुआ पैसा आएगा।


कन्या 


आज मन में कुछ बातों को लेकर राहत की सांस होगी। परिवार में कई लोगों का आना जाना लगा रहेगा, जिससे परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा, लेकिन किसी बात को लेकर क्लेश की स्थिति भी बन सकती है, इसलिए थोड़ा सतर्क रहें। प्रॉपर्टी के विवाद में ना पड़ें। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत ही आपके काम आएगी और आज मेहनत करने का दिन है। दांपत्य जीवन बिता रहे लोग जीवनसाथी को खुश करने के लिए उनकी पसंद की कोई डिश बना सकते हैं। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के लिए भी दिन सामान्य कहा जा सकता है। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, आप बीमार पड़ सकते हैं। अपने खान-पान पर ध्यान दें।


तुला 


दोपहर तक मानसिक तनाव से पीड़ित रहेंगे, लेकिन उसके बाद का समय उम्मीद लेकर आएगा। आप किसी लंबी यात्रा पर जाएंगे। तीर्थ यात्रा के योग भी बनेंगे। धार्मिक आचरण करेंगे। मन में किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति रहेगी। दांपत्य जीवन में रोमांस के अवसर मिलेंगे। काम के सिलसिले में ट्रांसफर के योग बन सकते हैं। प्रेम जीवन के लिहाज से मन में नई भावनाओं का जन्म होगा। परिवार का माहौल भी ठीक रहेगा और आप घरेलू खर्च करेंगे।


वृश्चिक 


आज के दिन काफी भागदौड़ रहेगी और आप थोड़ा खुद को कमजोर या थकान से युक्त महसूस करेंगे। दोपहर तक स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी, लेकिन उसके बाद आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आपका आपके ससुराल वालों से झगड़ा हो सकता है। वाहन सावधानी से चलाना अति आवश्यक होगा, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है। परिवार का माहौल आपको सांत्वना देगा। शिक्षा में अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया है। यात्रा पर जाने के लिए दिन अच्छा नहीं है। काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन के लिहाज से आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। जीवनसाथी से झगड़ा ना हो इस पर ध्यान दें।


धनु 


आज आप एक सामान्य जीवन व्यतीत करने में आनंद महसूस करेंगे। नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपना कोई पुराना कर्ज चुकाने से राहत मिलेगी। दांपत्य जीवन में जरूर थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। काम के सिलसिले में आपके साथ काम करने वालों का व्यवहार आपको बहुत अच्छा लगेगा और इससे आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा है। आपको रोमांस करने के अवसर मिलेंगे और अपना प्रेम जताएंगे। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। अधिक गुस्सा करने से बचें और गुस्से में आकर बुरा भला ना बोलें।


मकर 


आज का दिन अच्छा रहेगा और खास तौर पर प्यार के मामले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने जाएंगे। आपके खर्चे काफी अधिक होंगे। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। घर परिवार पर ध्यान देंगे। कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में भी आज का दिन काफी बढ़िया कहा जा सकता है। केवल आपकी आर्थिक स्थिति पर आपको ध्यान देना होगा। पैसों का इन्वेस्टमेंट सोच समझ कर करें।


कुंभ 


आज के दिन जीवन का पूरा आनंद लेंगे। घर परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार के घरेलू खर्चों पर ध्यान देंगे। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया है, लेकिन अभिमान में आकर कड़वा ना बोलें, नहीं तो जीवन साथी दुखी हो सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। व्यापार गति पकड़ेगा। प्रेम जीवन बता रहे लोग अपने प्रिय के लिए किसी मदद की पेशकश कर सकते हैं।


मीन 


आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा और आप काफी व्यस्त रहेंगे। अपने काम के क्षेत्र में थोड़ा ध्यान दें क्योंकि वहां कोई आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है। धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे। आप लंबी यात्रा या विदेश जा सकते हैं। विरोधियों से सतर्क रहें। प्यार के मामले में दिन कमजोर रहेगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। किसी पुराने मित्र से मिल कर दिल खुश हो जाएगा और कुछ नए लोगों से मित्रता हो सकती है, लेकिन एकदम से किसी पर विश्वास ना करें और अपने मन की सारी बातें ना बताएं


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 


 


  


शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


 


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मंगलवार, 3 नवंबर 2020

करवा चौथ की व्रत कथा, शुभ मुहूर्त व पूजन विधि

टी आर न्यूज इंडिया आपके लिए लाएं है


करवा चौथ व्रत की कथा: 


एक ब्राह्मण के सात पुत्र थे और वीरावती नाम की इकलौती पुत्री थी। सात भाइयों की अकेली बहन होने के कारण वीरावती सभी भाइयों की लाडली थी और उसे सभी भाई जान से बढ़कर प्रेम करते थे. कुछ समय बाद वीरावती का विवाह किसी ब्राह्मण युवक से हो गया। विवाह के बाद वीरावती मायके आई और फिर उसने अपनी भाभियों के साथ करवाचौथ का व्रत रखा लेकिन शाम होते-होते वह भूख से व्याकुल हो उठी। सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे, लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है और वह खाना सिर्फ चंद्रमा को देखकर उसे अर्घ्‍य देकर ही खा सकती है। लेकिन चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है, इसलिए वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी है।


वीरावती की ये हालत उसके भाइयों से देखी नहीं गई और फिर एक भाई ने पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है। दूर से देखने पर वह ऐसा लगा की चांद निकल आया है। फिर एक भाई ने आकर वीरावती को कहा कि चांद निकल आया है, तुम उसे अर्घ्य देने के बाद भोजन कर सकती हो। बहन खुशी के मारे सीढ़ियों पर चढ़कर चांद को देखा और उसे अर्घ्‍य देकर खाना खाने बैठ गई।उसने जैसे ही पहला टुकड़ा मुंह में डाला है तो उसे छींक आ गई। दूसरा टुकड़ा डाला तो उसमें बाल निकल आया। इसके बाद उसने जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुंह में डालने की कोशिश की तो उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिल गया।


उसकी भाभी उसे सच्चाई से अवगत कराती है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। करवा चौथ का व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं। एक बार इंद्र देव की पत्नी इंद्राणी करवाचौथ के दिन धरती पर आईं और वीरावती उनके पास गई और अपने पति की रक्षा के लिए प्रार्थना की। देवी इंद्राणी ने वीरावती को पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से करवाचौथ का व्रत करने के लिए कहा। इस बार वीरावती पूरी श्रद्धा से करवाचौथ का व्रत रखा। उसकी श्रद्धा और भक्ति देख कर भगवान प्रसन्न हो गए और उन्होंनें वीरावती सदासुहागन का आशीर्वाद देते हुए उसके पति को जीवित कर दिया। इसके बाद से महिलाओं का करवाचौथ व्रत पर अटूट विश्वास हो ने लगा।


इस व्रत का विधान 


कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत करने का विधान है। सौभाग्यवती महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत की शुरुआत सरगी से होती है। इस दिन घर की बड़ी महिलाएं अपनी बहू को सरगी, साड़ी सुबह सवेरे देती हैं। सुबह चार बजे तक सरगी खाकर व्रत को शुरू किया जाता है, सरगी में फैनी, मट्ठी आदि होती हैं। इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है। व्रत में पूरा श्रृंगार किया जाता है। महिलाएं दोपहर में या शाम को कथा सुनती हैं। कथा के लिए पटरे पर चौकी में जलभरकर रख लें। थाली में रोली, गेंहू, चावल, मिट्टी का करवा, मिठाई, बायना का सामान आदि रखते हैं। प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा से व्रत की शुरुआत की जाती है। गणेश जी विघ्नहर्ता हैं इसलिए हर पूजा में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि सभी करवों में रौली से सतियां बना लें। अंदर पानी और ऊपर ढ़क्कन में चावल या गेहूं भरें। 


पूजन करने का शुभ मुहूर्त 


संध्या पूजा का शुभ मुहूर्त 4 नवंबर (बुधवार)- शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक।


इस व्रत में क्या करे, क्या नहीं 


इस व्रत में पूरे दिन निर्जला रहा जाता है। व्रत में पूरा श्रृंगार किया जाता है। महिलाएं दोपहर में या शाम को कथा सुनती हैं। कथा के लिए पटरे पर चौकी में जलभरकर रख लें। थाली में रोली, गेंहू, चावल, मिट्टी का करवा, मिठाई, बायना का सामान आदि रखते हैं। प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा से व्रत की शुरुआत की जाती है। गणेश जी विघ्नहर्ता हैं इसलिए हर पूजा में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इसके बाद शिव परिवार का पूजन कर कथा सुननी चाहिए। करवे बदलकर बायना सास के पैर छूकर दे दें। रात में चंद्रमा के दर्शन करें। चंद्रमा को छलनी से देखना चाहिए। इसके बाद पति को छलनी से देख पैर छूकर व्रत पानी पीना चाहिए।


गांधी कालोनी के परिवार से मारपीट में दो ढाबा कर्मी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित गणपति ढाबे पर गांधी कॉलोनी के परिवार के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी ओमप्रकाश निवासी लद्वावाला व चंद्रपाल निवासी गिरोरा थाना नरसेना बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी है।


पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी चंद त्यागी की पुण्यतिथि पर किया रक्त दान


 


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय लक्ष्मीचंद त्यागी की 10 वी पुण्यतिथि पर स्मृति स्थल हवन पूजा कर हलवे का प्रसाद वितरण किया गया।हवन पूजा में कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे। उसके बाद स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कालेज में रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसका उदघाटन सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने किया। शिविर में 31लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में सैयद बाबर, बॉबी त्यागी, बबलू प्रमुख, पूर्व डी सी डी एफ चेयरमैन सुबोध त्यागी, राशिद फिरोज, असद पाशा, नूरहसन, आमिर डीलर, एडवोकेट विनोद त्यागी, काजी नदीम, सभासद राशिद अजीम, मुकेश शर्मा, अबरार कुरेशी, मयंक त्यागी, अभिनव वशिष्ट, डॉक्टर खालिद, शिवम त्यागी आदि लोग मौजूद रहे


बोर्ड बैठक का एजेंडा तैयार ना होने पर भडकी अंजू अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । अधिकारियों की लापरवाही के कारण पालिका बोर्ड की 11 नवम्बर को होने वाली बोर्ड बैठक खटाई में पडती दिख रही है। अभी तक एजेंडा तैयार नहीं किये जाने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अफसरों पर कडी नाराजगी जताई है। एजेंडा तैयार करने के लिए पालिका के आठ विभागों ने पत्रावलियां उपलब्ध नहीं कराई है। मात्र एक विभाग जलकल ने ही एजेंडा तैयार करने के लिए पत्रावली दी है। ईओ छुट्टी पर चले गये हैं। अब पालिकाध्यक्ष ने सभी विभागों को शीघ्र पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पालिकाध्यक्ष ने पांच नवम्बर तक हर हाल मेें एजेंडा तैयार करते हुए जारी करने के आदेश दिए है।


पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ईओ को पत्र जारी करते हुए 11 नवम्बर को बोर्ड बैठक कराने के आदेश दिए थे। पालिकाध्यक्ष ने बोर्ड बैठक कराने के लिए शीघ्र एजेंडा तैयार कराने के लिए भी कहा था, लेकिन तीन नवम्बर तक भी पालिका प्रशासन ने बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तैयार नहीं किया। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष ने कडी नाराजगी जताई है। इस बार नगर पालिका के सभी विभाग एजेंडा तैयार कराने में लापरवाही कर रहे है। एजेंडा तैयार करने के लिए मात्र जलकल विभाग ने पत्रावली उपलब्ध कराई है। वहीं शेष आठ विभाग ने अभी तक एजेंडा तैयार करने के लिए पत्रावलियां नहीं दी है। अब देखना है कि पालिकाध्यक्ष की फटकार का क्या असर होता है।


सही पैरवी ना करने पर एडीजीसी को कार्य मुक्त किया

मुजफ्फरनगर । एक सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) को आसिफ जायदा हत्याकांड में सही पैरवी नहीं करने पर जिलाधिकारी ने हटा दिया है। उन्होंने इस मामले में कोर्ट में हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी एक पुलिसकर्मी की गवाही नहीं कराई। हालांकि इस मामले में गवाह पांच पुलिसकर्मियों में से चार कोर्ट में गवाही के दौरान पक्षद्रोही हो गए थे।


प्रयागराज के नैनी जेल में बंद जिले के कुख्यात अपराधी आसिफ जायदा को 17 अप्रैल 2015 को नैनी जेल से कोर्ट में पेशी के लिए पांच पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबिल ब्रज किशोर मिश्रा, चंद्रसैन सैनी, कमलेश कुमार, जय हिंद आजाद व दीपेश ट्रेन से मुजफ्फरनगर कोर्ट में आए थे। फास्ट ट्रैक कोर्ट में उसकी पेशी के बाद जब पुलिसकर्मी उसे वापस ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तो कुख्यात बदमाश खालापार निवासी शाहरूख पठान एवं शोबी समेत पांच बदमाशों ने ताबड़तोड फायरिंग कर आसिफ जायदा को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही गोलियों से भून दिया था। हालांकि गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी आसिफ जायदा ने अपने पिता यासीन के समक्ष ही यह कहते हुए हत्यारोपी शाहरूख पठान आदि के नाम बता दिए थे कि उसके साथ साथियों ने ही गद्दारी कर दी है। इसी आधार पर जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराइ गई थी। 50 हजार का इनामी शारूख पठान कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था जबकि चारों अन्य आरोपी भी जेल चले गए। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में हुई तो मुख्य गवाह आसिफ जायदा के पिता यासीन को भी हत्यारो ने गोलियों से भूनकर मार दिया था। इसके बाद केवल प्रयागराज के नैनी जेल से आसिफ जायदा को कोर्ट में लेकर आए पांचों पुलिसकर्मी ही हत्यारोपियों के खिलाफ प्रत्यक्षदर्शी गवाह रह गए थे। इनमें से चार पुलिसकर्मी कोर्ट में अपने बयानों से मुकर गए थे और अभियोजन का समर्थन नही किया था। जबकि एडीजीसी से प्रत्यक्षदर्शी चार पुलिसकर्मियों के अभियुक्तों के खिलाफ गवाही नही देने पर एडीजीसी ने पांचवे पुलिसकर्मी की प्रत्यक्षदर्शी गवाह होने के बावजूद कोर्ट में गवाही नही कराई। प्रभावी पैरवी नही होने से सरेआम प्लेटफार्म नंबर एक पर आसिफ जायदा की हत्या करने वाले शाहरुख पठान समेत सभी आरोपी सबूतों के अभाव में कोर्ट से बरी हो गए। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच कराई तो जांच में एडीजीसी को एक गवाह की गवाही नही कराने पर दोषी माना गया। अब जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भाजपा सरकार में प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त एडीजीसी को शासनादेश का हवाला देते हुए सहायक शासकीय अधिवक्ता पद से हटा दिया है।


भाजपा की महिला सभासद से पति के सामने ही छेड़छाड़

भदोही । गोपीगंज की एक महिला सभासद के साथ पति के सामने ही छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने नशे की हालत में सभासद के घर में घुसकर अश्लील हरकत की।


पति ने विरोध किया तो तलवार निकालकर उसे दौड़ा लिया। सभासद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोपीगंज नगर की एक भाजपा महिला सभासद ने मंगलवार को गोपीगंज कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक कामता प्रसाद उर्फ पंडा दो नवंबर की रात लगभग 10 बजे शराब के नशे में धुत घर में घुस आया। इस दौरान उसने अश्लील हरकत की।


तीन और राफेल विमान कल पहुंचेंगे भारत


नई दिल्ली। फ्रांस से कल 3 और राफेल लड़ाकू विमान की खेप भारत पहुंचेगी। भारत ने फ्रांस से 59 हजार करोड़ के सौदे के तहत 36 राफेल विमानों का सौदा किया है। अब तक देश को 5 राफेल मिल चुके हैं। 


नवंबर के बाद तीन जनवरी में फिर मार्च में तीन और अप्रैल में 7 राफेल लड़ाकू विमान भारत को मिल जाएंगे। जिसके बाद तब तक कुल राफेल विमानों की संख्या 21 हो जाएगी जिसमें से 18 लड़ाकू विमान गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में शामिल हो जाएंगे। बाकी तीन लड़ाकू विमानों को पूर्वी मोर्चे पर चीन का मुकाबला करने के लिए उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में हाशिमारा एयरबेस पर भेजा जा सकता है।


ग्लोरिया स्किन, हेयर एंड नेल केयर सेंटर का शुभारंभ, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर । शहर के प्रसिद्ध थे ग्लोरिया स्किन हेयर एंड नेल केयर सेंटर का शुभारंभ आज भोपा रोड पेट्रोल पंप के पास नए भवन में विधि विधान पूर्वक हुआ। पहले यह सेंटर प्रकाश चौक पर स्थित था। प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर उपाध्याय व डॉक्टर स्वाति उपाध्याय द्वारा संचालित इस सेंटर का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुभव सिंघल तथा वरिष्ठ व्यापारी नेता राहुल गोयल व विजय वर्मा ने इस सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय के अंदर डॉ अंकुर उपाध्याय और डॉ स्वाति उपाध्याय ने स्किन केयर के मामले में मुजफ्फरनगर को एक नई पहचान दी है। इस सेंटर पर स्किन ट्रीटमेंट तथा हेयर ट्रांसप्लांट की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर दिल्ली से आए डॉ आर सी उपाध्याय, मेरठ से डॉक्टर ए के गुप्ता, डॉक्टर मोहन लाल, जोगिंदर वर्मा, प्रमुख व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग, कुलदीप गोयल, सभासद विजेंद्र पाल, गुड्डू बेदी वजुगल किशोर खत्री समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने डॉक्टर अंकुर उपाध्याय और डॉक्टर स्वाति उपाध्याय को नए भवन में संस्थान के संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं। देर शाम बुलंदशहर से लौटने पर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भी ग्लोरिया स्किन हेयर एंड नेल केयर सेंटर पर पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि शहर वासियों के लिए यह एक उपयोगी सेंटर साबित हो रहा है।



 


दो आईएएस अधिकारियों गुरदीप और राजीव शर्मा पर गिरी गाज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी राजस्व परिषद के दो सदस्यों आईएएस गुरुदीप सिंह और राजीव शर्मा को हटा दिया है। इन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन अफसरों पर विवादित फैसले लेने के आरोप हैं। इनके फैसलों से सांसद अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी और कैरियर मेडिकल कालेज व डेंटल कालेज के मालिकों को फायदा पहुंचने की बात कही जा रही है। जिसके बाद राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया।


यूपी में गुरुदीप सिंह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व राजस्व परिषद में सदस्य थे। राजीव शर्मा अभी कुछ समय पहले विशेष सचिव नगर विकास से राजस्व परिषद भेजे गए थे। राजस्व परिषद के सदस्य के पास न्यायिक अधिकार होता है और वो जमीन से जुड़े मामले की सुनवाई करते हैं। कुछ विवादित फैसलों की वजह से यूपी सरकार व जिला प्रशासन की काफी किरकरी हुई।  मामले की जानकारी के बाद मंगलवार को इन दोनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से हटाकर यूपी सरकार ने प्रतिक्षारत कर दिया। आईएएस व परिषद सदस्य गुरुदीप सिंह ने लखनऊ के तहसीलदार सदर न्यायिक और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीतापुर के उस आदेश को ही निरस्त कर दिया था, जिसमें कैरियर मेडिकल व डेंटल कालेज के सरकारी जमीन पर बने होने की रिपोर्ट दी गई थी।


प्राथमिक शिक्षाकों के अतरजनपदीय तबादले से रोक हटी


 


प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों पर लगी रोक हटा ली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार को भी बड़ी राहत मिली है। 


हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद 1 लाख से ज्यादा टीचर्स के एक से दूसरे जिले में तबादले का रास्ता साफ हुआ। हाईकोर्ट ने कहा कि एक बार ट्रांसफर पा चुके टीचर्स का दोबारा तबादला नहीं हो सकता है। सामान्य परिस्थितियों में दोबारा ट्रांसफर नहीं हो सकता है। यदि विशेष परिस्थितयां हैं तो दूसरी बार भी तबादला हो सकता है। हाईकोर्ट ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित टीचर्स का मेडिकल ग्राउंड पर दोबारा ट्रांसफर हो सकता है। दिव्यांगों को भी विशेष परिस्थिति में लाभ मिल सकता है। 


ऐसी महिला टीचर्स जिन्होंने शादी से पहले तबादला कराया था अब जरूरत के आधार पर ससुराल वाले जिले में ट्रांसफर करवा सकती हैं। खास बात ये है कि बीच सत्र में तबादले नहीं हो सकेंगे, लेकिन इस बार ये आदेश लागू नहीं होगा। मामले में दिव्या गोस्वामी समेत सैंकड़ों शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। एक बार तबादले का लाभ ले चुके शिक्षकों को बाहर किए जाने के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं


एम एल सी चुनाव को लेकर डीएम ने ली बैठक


मुजफ्फरनगर । लोकवाणी भवन में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रशासन के अधिकारियों और सभी राजनीतिक दलों के लोगों के साथ एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर मीटिंग की। मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी पार्टी के नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनसे सुझाव लिए। आपको बता दें कि एमएलसी स्नातक के चुनाव 1 दिसंबर को होने हैं। मीटिंग में जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुधीर खटीक ओर अन्य दलों के नेतागण मौजूद रहे।


बाजार खुलवाने के लिए कपिल देव अग्रवाल का जताया आभार

मुजफ्फरनगर । व्यापार मंडल भगत सिंह रोड मार्केट ने कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को मंगलवार को मार्केट खुलवाने के लिए धन्यवाद दिया है। 


 एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रवीन जैन पंसारी के प्रतिष्ठान पर मीटिंग हुई जिस का संचालन महासचिव राहुल गोयल ने किया। राहुल गोयल ने कहा हम सभी व्यापारी कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हैं करवा चौथ त्यौहार जो बहुत ही उल्लास खुशी के साथ मनाया जाता है और सभी माताएं और बहनें अपनी मनपसंद खरीदारी करने के लिए मार्केट में आती है उनकी सुविधा को देखते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से निवेदन किया था। मंगलवार को मार्केट खुलवाने के लिए राज्य मंत्री द्वारा दुकानदार भाइयों का दुख देखते हुए अधिकारियों को मंगलवार को बाजार खोलेंने की अनुमति देने के लिए कहा गया हम पुणे धन्यवाद देते हैं। मंत्री जी को इस बैठक में सुशील संगल,विजय अग्रवाल,अंकुर जैन, श्रवन सर्राफ, अश्वनी संगल, नितिन जैन, पराग गोयल, रामबाबू सर्राफ,संजीव जैन, प्रमोद आनंद, अशोक अग्रवाल, प्रवीण मित्तल आदि रहे। 


दस बाइक चोरों को सजा व जुर्माना

 


मुज़फ्फरनगर। आज न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ाना परविंदर सिंह ने दस मामलों की सुनवाई कर बाइक चोरी के दस आरोपियों को अलग अलग कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है । इसमें आरोपी खुशी उर्फ कला को मोटर साइकिल चोरी में दो वर्ष 3 माह की सज़ा व एक हज़ार रुपये का जुर्माना किया है। इसके अलावा हसन को चोरी के मामले में दो वर्ष 15 दिन की सज़ा व एक हज़ार जुर्माना, विपिन को को 14 माह की सज़ा एक हज़ार का जुर्माना किया गया है। विपिन को एक दूसरे मामले में भी 13 माह की सज़ा व 500 रुपये का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा चोरी के मामले में ही इंतज़ार को एक वर्ष 8 माह , एक हज़ार जुर्माना सरफ़राज़ को दो वर्ष एक माह, एक हज़ार का जुर्माना किया गया है। पुलिस ने बुढ़ाना कस्बे में गत दिनों बाइक चोरी के अलग अलग मामलों में कार्यवाही की थी अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी पुनीत कुमार ने पैरवी की। 


इसके अलावा शस्त्र अधिनियम व आबकारी के मामलों में भी बसंत त्यागी, सरफ़राज़ को भी सज़ा सुनाकर दंडित किया गया। इस तरह आज दस मामलों में आरोपियों को दंडित किया गया।


यूपी में 19 से जूनियर और 1 दिसंबर से प्राइमरी स्कूल खुलेंगे


लखनऊ। प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू करने के साथ इसके लिए गाइडलाइन तैयार कराई जा रही है। जूनियर की कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 19 नवंबर से शुरू कराने की योजना है। जबकि कक्षा 1 से 5 तक के प्राइमरी स्कूलों को एक दिसंबर से खोलने की योजना है।


प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूल मार्च से लॉक डाउन के बाद से बंद हैं। अब सरकार इन स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। सब कुछ सही रहा और कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ा तो सरकार 19 नवंबर से प्रदेश के सभी जूनियर स्कूलों को खोल देगी। इसके ठीक 11 दिन बाद एक दिसंबर से प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगे। स्कूलों में किस तरह बच्चे आएंगे। इनकी संख्या क्या होगी। कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। उनके मिड डे मील का क्या इंतजाम होगा। इन सबके लिए बेसिक शिक्षा विभाग गाइडलाइन तैयार करा रहा है। इन्हीं गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल संचालित होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में अधिकारियों को स्कूलों को खोलने की तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग सोमवार से एक हफ्ते तक माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की स्थिति का परीक्षण करेगा। कितने प्रतिशत अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति दी है और कितने नहीं। इसके परीक्षण के बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग अंतिम निर्णय लेगा। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शासन के मौखिक निर्देशों के क्रम में स्कूलों में तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।


शिक्षक एम एल सी चुनाव के लिए भाजपा की बैठक प. श्रीभगवान शर्मा के आवास पर बैठक संपन्न


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में शिक्षक एमएलसी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ ही संगठन के पदाधिकारी भी भागदौड़ में जुट गए हैं। चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के साथ ही बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। आज मौहल्ला बचन सिंह कॉलोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा के आवास पर भाजपा नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव की रूपरेखा तैयार की और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। पंडित श्रीभगवान शर्मा कोविभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज, आरजे एकैडमी, एन ए एम स्कूल, पीटी उषा स्कूल आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल व सह संयोजक प्रवीण शर्मा ने सभी से आगामी एक दिसंबर को होने वाले शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए वोटरों से मिलकर उन्हें भाजपा प्रत्याशी श्री चंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। आगामी एक दिसंबर को होने वाले मतदान के दिन पंडित श्रीभगवान शर्मा दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज में शिक्षक को वोट करो को ले जाने वह वह डलवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे । बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. आर.एन. त्यागी, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी तरुण त्यागी, अतुल सैनी, सीमा गोस्वामी, डॉ. अशोक अग्रवाल, राजेंद्र त्यागी, मास्टर श्यामलाल शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इससे पूर्व बुढाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी बैठक कर शिक्षकों से आगामी एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव में मतदान करने का आह्वान किया गया।


राहत: आज मिले सिर्फ 9 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर ।


Date 03-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1667


 


आज पॉजिटिव-- 09


01 Rtpcr


08 Rapid antigen test 


= 09


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -15


टोटल डिस्चार्ज- 5623


टोटल एक्टिव केस- 257


नकली जेके वाल पुट्टी के जखीरे समेत एक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को नकली वॉल पुट्टी सहित गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम युसूफ पुत्र नसीबुद्दीन निवासी शेरनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताया गया है। 


उसक कब्जे से नकली 77 कटटे जे0के0 वॉल पुट्टी (कीमत करीब 60 हजार) की बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा-420,486 भादवि, 63/65 कॉपी राईट अधि0 व 103/104 ट्रेड मार्क अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है।


राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, सात को जाम कर देंगे शिवचौक 


मुजफ्फरनगर । स्टेडियम स्थित बिजली घर पर लगातार 7 दिन से भारतीय किसान यूनियन गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन अभी तक भी गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना मिल प्रशासन की तरफ से कोई हल नहीं निकला। आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मिल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि 5 तारीख से डिस्टलरियां बंद कर दी जाएंगी। अगर गन्ना भुगतान नहीं होगा तो वही 7 तारीख को जनपद की ह्रदयस्थली शिव चौक पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे और धरना देंगे। शिव चौक के चारों तरफ बड़े-बड़े ट्रैक्टर ट्रॉलिया लगाकर शिव चौक के आस पास के क्षेत्र को बंद कर दिया जाएगां। राकेश टिकैत ने कहा कि या तो गन्ना भुगतान करो या फिर आर पार की लड़ाई लड़ो। धरने पर दर्जनों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मामले को लेकर बीती रात डीएम ने मिल अधिकारियों की बैठक लेकर भुगतान कराने के आदेश दिए हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...