हरसोली के शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा पृथक गाँव
मुजफ्फरनगर l पिछले दिनों आसाम में जिले के एक सैनिक शहीद हो गया था l जवान इमरान का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके प्रेतक गांव हरसोली गांव में इमरान के अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब गांव में एसडीएम बुढ़ाना भूपेंद्र कुमार व सीओ बुढ़ाना गिरिजा शंकर प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौजूद l
Comments