मंगलवार, 3 नवंबर 2020

नकली जेके वाल पुट्टी के जखीरे समेत एक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को नकली वॉल पुट्टी सहित गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम युसूफ पुत्र नसीबुद्दीन निवासी शेरनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताया गया है। 


उसक कब्जे से नकली 77 कटटे जे0के0 वॉल पुट्टी (कीमत करीब 60 हजार) की बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा-420,486 भादवि, 63/65 कॉपी राईट अधि0 व 103/104 ट्रेड मार्क अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...