रविवार, 11 अक्टूबर 2020

व्हाट्सअप पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र पोस्ट को लेकर सरवट ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

मुजफ्फरनगर। व्हाट्सएप ग्रुप पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में सरवट ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सचिव आलोक कुमार पुत्र शंकर पाल निवास ग्राम अहमदपुर थाना भोपा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप मेरा गांव मेरी पहचान के नाम से बना रखा है। बताया गया है कि इस व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्होंने एक पोस्ट करते हो मुख्यमंत्री की आलोचना की। इस मामले को लेकर पिछले दिनों राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से इस मामले में कार्यवाही करने की मांग की थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सरवट ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।


छपार के पास हादसे में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर । छपार क्षेत्र में एक युवक की सडक दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 


छपार थानाध्यक्ष ने कहा कि है कि कस्बा छपार में करीब 15.00 बजे सड़क दुर्घटना में इस व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जिसके शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है यदि किसी को उक्त अज्ञात शव के बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है तो कृपया थाना छपार को अवगत कराने का कष्ट करें।


 


चीन की मदद से धारा 370 बहाल कराएंगे : फारूख अब्दुल्ला

नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जम्मू-कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 की बहाली में चीन से मदद मिल सकती है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन करने वालों को गद्दार बताया है। 



फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ''जहां तक चीन का सवाल है मैंने तो कभी चीन के राष्ट्रपति को यहां बुलाया नहीं। हमारे वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) ने उसे गुजरात में बुलाया, उसे झूले पर भी बिठाया, उसे चेन्नई भी ले गए, वहां भी उसे खूब खिलाया, मगर उन्हें वह पंसद नहीं आया, और उन्होंने आर्टिकल 370 को लेकर कहा कि हमें यह कबूल नहीं है। और जब तक आप आर्टिकल 370 को बहाल नहीं करेंगे, हम रुकने वाले नहीं हैं, क्योंकि तुम्हारे पास अब यह खुल्ला मामला हो गया है। अल्लाह करे कि उनके इस जोर से हमारे लोगों को मदद मिले और अनुच्छेद 370 और 35A बहाल हो।''


बाइक किनारे खड़ी कर भोपा गंगनहर में कूद पड़े युवक युवती


 


मुज़फ्फरनगर। भोपा गंगनहर में एक युवक व युवती ने पुल पर बाइक खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। देखते ही देखते यहां सेंकडो की भीड़ जुट गई। गोताखोरों ने तलाश भी की । मगर कोई सुराग नही लग पाया। बताते है कि रविवार की दोपहर बाद एक बाइक पर सवार होकर एक युवक व युवती पहुंचे, दोनों ने अपने मोबाइल बाइक की सीट पर रखे और दोनों नहर में कूद गये। बहाव तेज़ था दोनों बहाव में तेज़ी के साथ बह गए। सूचना पर परिजन यहां पहुंच गए। मगर इनका कोई सुराग नही लग पाया। पुलिस व गोताखोर मिलकर दोनों की तलाश में जुटे रहे। युवक की पहचान बहुपुरा निवासी के रूप में हुई है।



पुलिस के के मुताबिक रविवार को दोपहर बाद भोपा गंगनहर के पुल पर आवाजाही रोजमर्रा की ही भांति हो रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार युवक वहां पर पहुंचा और पुल के बीच में जाकर बाइक रोककर खड़ी कर दी। इस युवक के साथ बाइक पर एक युवती भी बैठी हुई थी। ये दोनों बाइक से उतरे और अपने अपने मोबाइल फोन निकालकर बाइक की सीट पर रख दिये। अचानक ही युवक और युवती ने पुल से सीधे गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों को गंगनहर में कूदते हुए देखकर लोगों ने शोर मचा दिया। कुछ ही देर में वहां सैंकड़ों लोग एकत्र हो गये और पुलिस को सूचना दी गयी। भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवक व युवती की गंगनहर में तलाश करानी प्रारम्भ कर दी, लेकिन गंगनहर में पानी की धार आज काफी तेज होने के कारण इसमें समस्या बनी है। इसके साथ ही भोपा थानाध्यक्ष ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया और उनको गंगनहर में उतारकर दोनों की तलाश कराने का रेस्क्यू शुरू कर दिया। घंटों की तलाश के बाद भी उनका कोई पता नहीं लग सका है। भोपा एसओ सूबे सिंह यादव ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर ही जमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को बाइक और दो मोबाइल फोन युवक व युवती के कूदने के स्थान से मिले हैं। इनके आधार पर इन दोनों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कोई भी सुराग नहीं लग पाया था।


इस बार नवमी और दशहरा एक ही दिन होगा


इस बार नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू होंगे। इस बार नवमी व दशहरा एक ही दिन मनाया जाएगा। 


अधिक मास 16 अक्टूबर को खत्म होगा इसके बाद अगले दिन नवरात्रि की घट स्थापना की जाएगी। 25 को दशहरा होगा। 


अक्टूबर माह हिंदी पंचांग के हिसाब से बहुत खास रहेगा। इस माह में नवरात्र, दशहरा और शरद पूर्णिमा जैसे पर्व मनाए जाएंगे। गुरुवार को अधिक मास की पूर्णिमा रहेगी। अधिक मास 3 साल में एक बार आता है। इस वजह से इस पूर्णिमा का विशेष महत्व है। कोरोना महामारी में पिछले 6 महीने से धार्मिक कार्यक्रमों पर असर पड़ा है। इसमें नवरात्र, गणेश उत्सव, जन्माष्टमी सहित कई पर्व मंदिरों की बजाय घरों में ही मनाए गए।


अक्टूबर महीने में आएंगे कई खास तीज-त्योहार, कमला एकादशी पर पूजा-पाठ के बाद दान का है महत्व


13 अक्टूबर को अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है।


16 अक्टूबर को अधिक मास की अमावस्या है। इस दिन अधिक मास खत्म होगा।


17 तारीख को आश्विन मास के नवरात्र शुरू हो रहे है। इस दिन घट स्थापना होगी।


20 अक्टूबर को अंगारक विनायकी चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश के लिए व्रत करें।.


24 तारीख को दुर्गा अष्टमी है। इसे महाष्टमी भी कहते हैं। इस दिन देवी दुर्गा की विशेष पूजा करें व व्रत रखें।


25 अक्टूबर को दुर्गा नवमी है। इस दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा है। कन्याओं को धन का दान दें और शिक्षा से संबंधित चीजें भेंट करें। दशहरा भी इसी दिन है। श्रीराम के साथ ही शमी के पेड़ की भी पूजा इस दिन की जाती है।


27 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी है। यह व्रत सभी पापों का प्रभाव खत्म करने वाला माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत करें।


30 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ रास रचाया था। यह श्री कृष्ण की भक्ति का दिन है। इस दिन महालक्ष्मी का पूजन भी करें।


31 अक्टूबर से कार्तिक मास शुरू हो जाएगा। पंचांग भेद से इस दिन पूर्णिमा है।


सुनील त्यागी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी होंगे

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर के श्री सिद्ध बाबा साहब मंदिर सोंहन्जनी तगान में हुई सर्वसमाज की बैठक में आगामी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए वार्ड 27 से पूर्व प्रधान सुनील त्यागी को सर्वसम्मति से उम्मीद्वार घोषित गया।सर्वसमाज की बैठक में आपसी मतभेद भुलाकर सुनील त्यागी को मजबूती से चुनाव लडाने का निर्णय लिया गया।बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश त्यागी,ग्राम प्रधान नीशू त्यागी, कालूराम त्यागी,राजेश मास्टर,राकेश शर्मा,मेंहदी हसन,संजय,वहीदुद्दीन,हरिओम कश्यप,महेन्द्र पाल अदि समेत सभी बिरादरियों के लोग मौजूद रहे।


फैक्ट्री गोदाम में मिली गार्ड की लाश

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर एक फैक्ट्री के गोदाम से आज एक गार्ड की लाश मिली। सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि आज नई मंडी थाना क्षेत्र में जानसठ रोड स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम से एक व्यक्ति की लाश मिली। वह उसकी चक्की में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। घुटना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बाद में उसकी शिनाख्त पंकज पुत्र जयपाल शर्मा निवासी बेलडा थाना भोपा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


पोस्टर में झलका महिला उत्पीड़न का दर्द


मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में ग्रह विज्ञान संकाय द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों छात्राओ ने प्रतिभाग किया तथा मनमोहक पोस्टर बनाएं । हर वर्ष 11 अक्टूबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है बालिका दिवस के आयोजन का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. सालों से चली आ रही बाल विवाह प्रथा ,दहेज और कन्या भ्रूष हत्या जैसी रुढ़िवादी प्रथाएं काफी प्रचलित हुआ करती थी आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं.


बालिकाओं को समान अधिकार दिलवाना तथा बालक तथा बालिकाओं में असमानता को खत्म करना हैं। इस उपलक्ष पर प्राचार्य डॉक्टर सचिन गोयल ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें संदेश दिया कि हमारा महाविद्यालय सदैव से छात्राओं को उनके समान अधिकार प्रदान करता तथा उन्हें आगे बढ़ने का मौका देता है तथा बालिकाओं का समाज के विकास में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान है जब एक छात्र शिक्षित होता है तो वह अकेला शिक्षित होता है परंतु जब एक छात्रा शिक्षित होती है तब वह एक घर नहीं बल्कि दो घरों को शिक्षित करती है जिस घर बेटी होती है वह घर स्वर्ग समान होता है। 


इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रह विज्ञान विभाग अध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता, स्वाति ,पिंकी,विपाशा, ज्योती विन्शु ,गुँजन, मानसी अरोरा , नूपुर ,संकेत जैन , सौरभ शर्मा, कमर राजा एकता मित्तल, सपना , सोनम ,आकांशा, गरिमा आदि का योगदान रहा।


सिविल लाइन क्षेत्र में अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर l सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री, मौत का सामान बनाने वाले दो असलहा तस्करों को भी किया गिरफ्तार, एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।


अवैध तमंचा फैक्ट्री जब्त, 02 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सिविल लाइन, जनपद मुजफ्फरनगर


अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.10.2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम


1. इलियास पुत्र समयदीन निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।


2. दीनू उर्फ़ दीन मौहम्मद पुत्र मुल्ला कासिम निवासी मोहल्ला हाजीपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।


बरामदगी का विवरण


1. 10 तमंचे 315 बोर


2. 03 अधबने तमंचे 12 बोर


3. 11 नाल अधबनी 12 बोर


4. 18 जिन्दा कारतूस 12 बोर


5. 24 खोखा कारतूस 12 बोर


6. 04 खोखा कारतूस 315 बोर 


7. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण—– 01 वेल्डिंग मशीन, 01 बरमा मशीन, 01 पेचक्स, 07 रेती छोटी बड़ी, 01 हथोडी, 01 प्लास, 01 पल्टा,12 स्परिंग, रेगमाल, तथा भारी मात्रा में लोहे की पत्ती, ट्रेगर 16, 10 हैमर, 03 बॉडी ट्रेपर, 10 ब्लेड, वेल्डिंग रोड के पत्ते 02 आदि।


सपा कार्यकर्ताओं ने किया जय प्रकाश नारायण को याद


मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया की आज सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती मनाते हुए सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने उनके स्वछ लोकतंत्र के लिए सँघर्ष पर विचार किये सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।


मुख्य वक्ता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि जयप्रकाश नारायण जी पूरे भारत मे सबसे लोकप्रिय नेता लोकनायक थे उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी को आजादी की लड़ाई का सबसे निडर नेता के साथ आजाद भारत की राजनीति का भी सबसे बड़ा नेता माना जाता हैं,प्रमोद त्यागी ने कहा कि उनको 2 बार पूरे देश की जनता की इच्छा पर प्रधानमंत्री बनने का मौका था लेकिन उन्होंने राजनैतिक त्याग की इतनी बड़ी मिसाल पेश की उन्होंने यह कहकर की मैं प्रधानमंत्री बनना नही चाहता बल्कि प्रधानमंत्री बनाने में यकीन करता हूं।


प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,जिला महासचिव जिया चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता महेश बंसल,सपा नेता बॉबी त्यागी,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉ नूरहसन सलमानी,सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक,जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,जिलाध्यक्ष समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ डॉ इसरार अल्वी,सपा नेता गुफरान तेवड़ा,सपा नेता दिलशाद क़ुरैशी,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा युवजन सभा शमशेर मलिक,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,यूसुफ गौर हनी,सलमान त्यागी,वसीम राणा,डॉ हनीफ अंसारी,राव सलीम,फरमान सोनू,जावेद अली,नवेद अलीआदि मौजूद रहे।


सीबीएसई 10 वीं और 12वीं के सैंपल पेपर जारी


 


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच स्कूल कालेज बंद रहने से शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है । यूपी में 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए जुलाई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती करने की घोषणा के बाद इसके अनुरूप सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए बचे हुए 70 फीसदी पाठ्यक्रम के साथ सैंपल प्रश्नपत्र जारी किया है। छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसााइट cbseacademic.nic.in पर जाकर कक्षा 10, 12 के सभी विषयों के सैंपल पश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।


12वीं में पहली बार क्षमता आधारित सवाल पूछे जाएंगे


सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के लिए जारी सैंपल प्रश्नपत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जिसके तहत 12वींबोर्ड परीक्षा के दौरान पहली बार छात्रों से क्षमता आधारित (कॉम्पिटेंसी बेस्ड) सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्ननपत्र में इन सवालों की संख्या कुल पूछे गए प्रश्नों की तुलना में 10 फीसदी होगी। तो वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार क्षमता आधारित सवालों की संख्या में बढ़ोतरी की है। जिसके तहत  प्रश्नपत्र में तकरीबन 20 फीसद सवाल क्षमता आधारित होंगे।


पिछले बार ऐसे सवालों की संख्या 10 फीसदी थी। सीबीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक यह बदलाव केवल आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए ही किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस सैंपल प्रश्नपत्र को देखकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।


नहर में गिरी कार रुड़की के तहसीलदार सहित तीन की मौत

बिजनौर l नेशनल हाईवे 74 पर पूर्वी गंगा नहर में गाड़ी गिरने से तहसीलदार रुड़की सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू चलाते हुए तीनों के शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


शनिवार की देर रात रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल से रुड़की लौट रही थी। रात में 12:00 के बाद उनकी गाड़ी नजीबाबाद के पास सरवन पुर नहर पर पहुंची तो ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। गाड़ी नहर में गिरने से तहसीलदार सुनैना राणा उनके अर्दली और ड्राइवर की मौत हो गई खबर लगते ही बिजनौर पुलिस प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया। आनन फानन गोताखोर नहर में उतार दिए गए और रेस्क्यू चलाया गया। सुबह करीब 8:00 बजे तहसीलदार की गाड़ी और तीनों सब नहर से निकाल लिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नहर में बहाव काफी तेज था। जिसके चलते रह रेस्क्यू अभियान में भी दिक्कतें आई हालांकि तीनों के सब नहर से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि रुड़की तहसीलदार नैनीताल से एक ट्रेनिंग करने के बाद लौट रही थी। तहसीलदार सुनैना राणा मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की रहने वाली थी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर हाथरस कांड की जांच अब सीबीआई के के हाथ

हाथरस l उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप और मौत केस की जांच को सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के तुरंत बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच दलों को अपराध स्थल पर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। अधिकारियों ने शनिवार देर शाम इस बात की जानकारी दी। बता दें कि 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित तौर पर चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता का इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी।


14 सितंबर को हुए इस घटना के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज कर लिया था। चारों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। घटना के बाद पीड़िता कई दिनों तक बेसुधी के हालत में रही। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पर 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई।मौत के बाद पीड़िता के शव को लेकर परिजन उसी दिन हाथरस चले गए। यहां पर 29-30 सितंबर की दरम्यानी रात पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हमें अंतिम समय में अपनी बच्ची को देखने नहीं दिया गया और प्रशासन ने पुलिसिया पहरेदारी में रात 2.30 बजे अंतिम संस्कार कर दिया। गैंगरेप और पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन रात में अंतिम संस्कार किए जाने की घटना के बाद और तेज हो गया l


विरोध बढ़ता देख सरकार ने एसआईटी जांच बिठा दी। तीन सदस्यीय एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यूपी सरकार ने हाथरस पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, इलाके के इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इनके कामों में लापरवाही की बात सामने आई थी। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी। अब सीबीआई ने केस को अपने हाथों में ले लिया है।


शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

66 की हुई रेखा, मिलिए उनके परिवार से

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 66 साल की हो गई हैं। 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास में जन्मीं रेखा के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। मसलन रेखा कितने बहन-भाई हैं। बता दें कि रेखा के पैदा होने तक उनके पेरेंट्स ने शादी नहीं की थी। इसके अलावा, उनके पिता यानी जैमिनी गणेशन के संबंध चार महिलाओं से रहे थे। रेखा सात बहन और एक भाई हैं।


 रेखा तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर रामास्वामी (जिन्हें जैमिनी गणेशन के नाम से जाना जाता है) की बेटी हैं। रेखा के अलावा जैमिनी की 7 संतानें (एक बेटा और छह बेटियां) और हैं।



क्रांति सेना 15 को कचहरी में देगी धरना


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना अध्यक्ष  ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर 15 अक्टूबर को क्रांति सेना द्वारा कलेक्ट्रेट पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन। जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी के नेतृत्व में आज मंसूरपुर क्षेत्र के भटौडा व मुनव्वरपुर के गांव में एक मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता चन्द्रपाल एवं संचालन नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने सभी को हिंदुत्व व राष्ट्र की रक्षा हेतु क्रांति सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा एवं कार्यक्रम की जानकारी दी। मीटिंग में उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें एवं कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया जिन्हें पार्टी पदाधिकारियों ने जल्द ही समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महकार सिंह, शैलेंद्र शर्मा, योगेन्द्र बिहारी,चौधरी चन्द्र सिंह, चौधरी बच्चू भगतजी, चौधरी सेठपाल जी ,चौधरी ऋषिपाल , चौधरी अजब सिंह जी, चौधरी नरेश सिंह ,चौधरी भवर सिंह, चौधरी किरण सिंह, चौधरी अभिषेक अवाना, चौधरी प्रदीप कुमार,चौधरी रामपाल सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, चौधरी सोनू कुमार, चौधरी ब्रजपाल सिंह,एवं धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार,ओमपाल सिंह, समरपाल, राजकिशोर ,राजबीर सिंह, जोनी,डॉ धन प्रकाश सैनी, आकाश कुमार सैनी ,नरेश कुमार सैनी ,धर्मवीर सिंह ,आदि उपस्थित रहे।


सर ये माफिया मुझे मार डालेंगे : पायल घोष की मोदी से गुहार


नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने अब अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। 


पायल घोष ने ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। पायल ने पीएमओ, पीएम मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया। पायल ने लिखा, 'ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे।'


बता दें कि इससे पहले पायल ने अपने लिए वाई-सिक्योरिटी की डिमांड की थी। उस वक्त पायल ने कहा था कि जबसे उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी तभी से उन्हें और उनके वकील की जान को खतरा है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 11 अक्टूबर 2020


 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 11 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - नवमी शाम 05:53 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - पुष्य 12 अक्टूबर रात्रि 01:19 तक तत्पश्चात अश्लेशा*


⛅ *योग - सिद्ध रात्रि 10:54 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - शाम 04:49 से शाम 06:17 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:33* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:16* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविपुषयामृत योग (सूर्योदय से रात्रि 01:19 तक)*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खाना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *किसी की मृत्यु पर* 🌷


🔥 *अगर किसी की मृत्यु हो गई है और आप स्मशान जाते हैं तो उसकी चिता में एक रुद्राक्ष का मोती अवश्य ड़ाल दें इससे उस आत्मा को दूसरी आत्मायें अटकाती नहीं हैं उसका मार्ग सुलभ हो जाता है।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


रोटियां बनाते समय सबसे पहले गाय और कुत्ते के लिए एक-एक रोटी अवश्य निकालें। लेकिन उस रोटी को ऐसे ही सूखने ने दें। ताजी रोटी ही खिलाएं। इस कार्य को नियमित रुप से करना चाहिए। इससे आपकी धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।


🌷 *दरिद्रता नाश करने के लिये* 🌷


🌞 *सूर्य नारायण को प्रार्थना करें, जल चढ़ायें ।*


🥛 *चावल और गाय के दूध की खीर बनायें और सूर्य देव को भोग लगायें ।*


🍚 *इतवार को बिना नमक के भोजन करने को कहा गया है ।*


👉🏻 *ऐसा कुछ समय तक करने से दरिद्रता दूर होती है, इसमें शंका नही ।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞तिजोरी में सफेद कौड़ियों और चांदी के सिक्कों को एक साथ रखें मान्यता है कि इससे तिजोरी में पैसों की कमी नहीं रहती है। इसके अलावा किसी पीले रंग के कपड़े में कौड़ियों को हल्दी में रंगकर तिजोरी में रखने से भी बरकत बनी रहती है।


 


🌷 *आँवला अचार* 🌷


🍏 *आँवला सर्वश्रेष्ठ रसायन है | यह त्रिदोषशामक, विशेषत: पित्तशामक तथा दीर्घायुष्य, आरोग्यता, बल, ओज व शक्ति प्रदान करनेवाला है | यह मस्तिष्क व ह्रदय को ताजगी, ठंडक व शक्ति देता है | बुढापे को दूर कर चिरयौवन प्रदान करता है | इसके सेवन से स्वप्नदोष, श्वेतप्रदर की तकलीफ, चेहरे के फोड़े-फुँसी, आँखों की जलन तथा रक्ताल्पता (anaemia) दूर होती है |*


👉🏻 *वर्षभर किसी-न-किसी रूप में आँवले का सेवन अवश्य करना चाहिए पर शुक्रवार व रविवार को न करें |*


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज परिवार की स्थिति पर चर्चा करेंगे अपनी मां से आज कोई खास बात करेंगे, जिससे दिल में शांति का एहसास होगा। काम को लेकर किए गए प्रयास सफलता दायक साबित होंगे और आपको अपनी कार्यालय के काम से कहीं जाने का आर्डर मिल सकता है, इसलिए आज का दिन व्यस्त रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आपसी समझदारी के साथ आगे बढ़ेगा और जीवनसाथी आपके काम में आपको मदद भी देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के प्यार में रंगे नजर आएंगे और काफी रोमांटिक फील करेंगे। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा।


वृष 


आज आप उत्साह से लबरेज रहेंगे। घर का माहौल शांति देगा। आप अपने दोस्तों से काफी क्लोज रहेंगे और काफी वक्त उनके साथ बिताएंगे। अपनी इनकम को बढ़ाने का कोई नया आइडिया दोस्तों को दे सकते हैं, जिस पर विचार विमर्श अच्छा खासा होगा और पूरा दिन लगभग व्यस्त रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज थोड़ा सा कमजोर रहेगा, इसलिए शांति बनाए रखने में ही भलाई है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के आर्थिक मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। घर में शुभ काम होगा और सेहत अच्छी रहेगी।


मिथुन 


आज का दिन परिवार वालों के नाम करेंगे, अच्छा खाएंगे और खूब आराम करेंगे। यदि कोई मकान खरीदने की योजना बनाई है, तो आज उसके बारे में आगे बात बढ़ेगी। जीवनसाथी की समझदारी आपको प्रत्यक्ष रूप से नजर आएगी और परिवार के मामलों में उनका अच्छा खासा हस्तक्षेप होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के प्यार में काफी खुश नज़र आएंगे और आज के दिन को उनके साथ इंजॉय करने में बिताना पसंद करेंगे। आज खाली समय में आने वाले सप्ताह की तैयारी करेंगे।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि आपके काम आज गति पकड़ेंगे। पुराने लंबित सभी कामों को आज निपटाने की कोशिश करेंगे, जिससे काफी व्यस्त भी रहेंगे और थोड़ा सा थकावट महसूस करेंगे, फिर भी आपकी सेहत अच्छी रहेगी। किसी सरकारी योजना का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल भी रह सकते हैं। परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। गृहस्थ जीवन को लेकर मन में शंकाएं रहेंगी लेकिन कोई भी परेशानी की बात नहीं है, इसलिए खुश रहे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर शक्की हो सकते हैं।


सिंह 


आज का दिन उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा। कई काम आपका ध्यान आकर्षित करेंगे, जिससे आप भागदौड़ में ही दिन बिता देंगे और आराम नहीं कर पाएंगे। सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बढ़िया रहेगा। जीवनसाथी मददगार रहेगा और आप उनके साथ अपनी कुछ परेशानियों को जाहिर करेंगे। ससुराल पक्ष से झगड़ा होने की नौबत आ सकती है, इसलिए सावधानी रखना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से संतुष्ट होंगे और इस वजह से उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी होगी।


कन्या 


आज का दिन आपको नई ताजगी देगा। आपकी इनकम अच्छी रहेगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुलकर अपने मनोभावों को प्रदर्शित करेंगे। इससे आपके अंदर स्वच्छंदता बनेगी, खर्चों पर निरंकुशता को ध्यान में रखना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा, इसलिए कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे भाग्य प्रबल होने से कुछ काम बिना मेहनत के भी पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार के लोगों का सपोर्ट मिलेगा।


तुला 


खुद पर भरोसा हो, तो कोई काम मुश्किल नहीं। आज यही आपके साथ होगा। खुद पर भरोसा रखेंगे, जिससे काम सफल होते चले जाएंगे। आज मन में अपने काम और खुद की काबिलियत को लेकर गजब का उत्साह मिलेगा। आज अपने परिवार को लेकर कुछ खास करने की सोचेंगे और परिवार में खुशियां आएंगी, किसी मंदिर जाकर कुछ देर दर्शन करेंगे और शांति महसूस करेंगे। शादीशुदा जातकों का गृहस्थ जीवन आपसे ज्यादा ध्यान देने की गुजारिश करेगा। प्रेम जीवन बिताने वाले लोग अपने दोस्त की सहायता से परिवार वालों को अपने प्रिय से मिलवा सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में गहराई बढ़ेगी।


वृश्चिक 


आज का दिन आपको किसी अच्छी यात्रा पर लेकर जा सकता है। यह यात्रा आपके काम के सिलसिले में भी होगी और उसके साथ-साथ आप घूमने की प्लानिंग भी बना सकते हैं। इससे ना केवल आपको अच्छा लगेगा बल्कि आप मानसिक रूप से भी तरोताजा हो जाएंगे। किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति रहेगी और जीवन साथी से कोई तनाव है, तो उसे दूर करने के लिए उनसे बातचीत करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज थोड़े से निराश हो सकते हैं क्योंकि आपका प्रिय गुस्से में आकर भला बुरा कह सकता है। शांति से काम लेना आपके लिए हितकर रहेगा। अपनी सेहत का भी थोड़ा ध्यान जरूर रखें। आज आपके किसी दोस्त को आपकी मदद की दरकार होगी।


धनु 


आज आपको थोड़ा संभल कर रहना पड़ेगा। आज किसी नए काम को हाथ में लेना अच्छा नहीं होगा। उसमें समस्या आ सकती है, इसलिए पुरानी योजनाओं को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करें। कानूनी कामों से बचकर रहें। गड़बड़ी होने से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। आप योग्य और बुद्धिमान हैं। इसी अनुभव का फायदा उठाकर अपनी गृहस्थी को खुशनुमा बनाने की कोशिश करें। यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज अपने मन में चल रही बेचैनी को दूर करने के लिए अपने प्रिय से बात करें और उनके साथ कुछ वक्त गुजारें। किसी संपत्ति को लेकर घर में विवाद संभव है, इसलिए सावधानी बरतें।


मकर 


मन में एकांत की भावना रहेगी, लेकिन खुद को अकेला समझने से बचें क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है। वैसे आपके पास साहस की कोई कमी नहीं रहेगी और अचानक से बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे, जिससे आपको बहुत खर्च होगा। आज जीवन साथी आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की पूरी कोशिश करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी बातों और अपने लुभावने अंदाज से अपने प्रिय को खुश रखेंगे और उनके साथ अपनी फ्यूचर योजनाओं को शेयर करेंगे। आपकी सेहत भी मजबूत रहेगी।


 


कुंभ 


आज के दिन परिवार के लोगों का साथ मिलेगा। उनकी मदद से किसी काम को करने में आप सफल रहेंगे, जिससे आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी हो सकती है। अपने कार्यालय में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की कोशिश करें। शादीशुदा लोगों के जीवन में आज का दिन थोड़ी रूमानियत भर देगा, जिस से आप काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मिलकर खूब बातें करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग शादी के सपने देखना शुरू कर देंगे क्योंकि आपका अच्छा समय आ गया है।


मीन 


उधार दिया हुआ, पैसा वापस मिलने का समय आ गया है। अपनी संतान को लेकर काफी आश्वस्त रहेंगे और उनकी तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़ी सावधानियां जरूरी होगी क्योंकि इससे विचारों में मतभेद समस्या का कारण बन सकता है। आप के कार्यालय में आप की स्थिति मजबूत रहेगी और आपका काम सर चढ़कर बोलेगा। ओवर कॉन्फिडेंट होने बचना होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज आपने रिश्ते से काफी खुश नजर आएगे और इसलिए अपने प्रिय के लिए कोई गिफ्ट लेकर आएंगे।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29 


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 


 


 


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


नवरात्र में राशि के अनुसार करिये पूजा, प्रसन्न होंगी जगदंबा


नवरात्र पर मां दुर्गा के भक्त यदि अपनी राशि के अनुसार मां की पूजा तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ करेगें तो इससे उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। दुर्गा सप्तशती का पाठ करना नवरात्र का विशेष पूजन होता है, लेकिन यदि आप समय की कमी के चलते सप्तशती के पूरे पाठ नहीं कर सकते तो अपनी राशि अनुसार दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। 


मेषः मंगल प्रधान राशि के इन लोगों को दुर्गा सप्तशती के पहले अध्याय का पाठ करना चाहिए।


वृषः शुक्र प्रधान राशि वालों को दुर्गा सप्तशती के दूसरे अध्याय का पाठ करना चाहिए।


मिथुनः बुध ग्रह से प्रभावित लोगों को दुर्गा सप्तशती के सातवें अध्याय का पाठ करना चाहिए।


कर्क: चन्द्रमा प्रधान कर्क राशि के लोगों को दुर्गा सप्तशती के पांचवे अध्याय का विधिवत पाठ करना चाहिए।


सिंहः सूर्य प्रधान राशि वालों के लिए दुर्गा सप्तशती के तीसरे अध्याय का पाठ करना चाहिए।


कन्याः बुध प्रधान राशिवालों को दुर्गा सप्तशती के दसवें अध्याय का विधिवत पाठ करना चाहिए।


तुलाः शुक्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव पाने के लिए आपको दुर्गा सप्तशती के छठे अध्याय का पाठ करना चाहिए।


वृश्चिकः मंगल प्रधान राशि के लोगों को दुर्गा सप्तशती के आठवें अध्याय का पाठ लाभ देगा।


धनु: गुरू ग्रह से प्रभावित राशि होने के कारण दुर्गा सप्तशती के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करने से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलेगी।


मकरः शनि प्रधान मकर राशि वालों को दुर्गा सप्तशती के आठवें अध्याय का विधिवत पाठ करना शनि से मनवांछित फल मिलेगा।


कुंभ: शनि से प्रभावित इस राशि के लोगों को दुर्गा सप्तशती के चैथे अध्याय का पाठ करने से इन्हें जीवन में सुख-समृद्धि मिलेगी।


मीन: गुरू प्रधान मीन राशि के लोगों को दुर्गा सप्तशती के नौवें अध्याय का पाठ करने से लाभ होगा।


कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किया कृषि विज्ञान केंद्र के प्रसासनिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 

 


 मुजफ्फरनगर l सिखेड़ा थाना क्षेत्र के सिखेड़ा झाल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर आज प्रशासनिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ,केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप ,विधायक विक्रम सैनी, विधायक उमेश मलिक,जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,किसान मोर्चा सजंय त्यागी, कुलाधिपति कृषि अधिकारी प्रोफेसर आरके मित्तल व कृषि अधिकारियों के द्वारा पूजन के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले शिलान्यास शिलापट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। वही कार्यक्रम में कृषि अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। वई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के किसानो के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे lडॉ संजीव बालियान ने कहा कि पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे जानसठ कस्बे के अंदर से ही होकर गुजरेगा। और आगामी डेढ़ माह के भीतर ही नेशनल हाईवे निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।


19 अक्टूबर से खुलेंगे 9 से 12 तक के स्कूल


 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में बंद कक्षा 10 से 12 तक के लिए स्कूल 19 अक्तूबर से खुलेंगे। ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। अभिभावकों की लिखित सहमति से ही विद्यार्थियों को बुलाया जा सकेगा।


उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि ये आदेश कन्टेनमेंट जोन पर लागू नहीं होगा। स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाएगा। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को बुलाया जाए। एक दिन में एक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जा सकेगा। बाकी विद्यार्थियों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा। विद्यालय में उपस्थिति के लिए लचीला रुख अपनाया जाएगा और किसी भी विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।


डा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। स्कूल बुलाने में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता पर रखा जाए, जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यदि विद्यार्थी घर पर रहते हुए ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहें तो यह सुविधा उन्हें दी जाए। 


विद्यार्थियों के बीच 6 फुट की दूरी रखी जाएगी। हर पाली के बाद स्कूल सैनिटाइज किया जाएगा। स्कूलों में सैनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी। यदि किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कर्मचारी को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाएगा। प्रवेश व छुट्टी के समय गेट पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करवाया जाएगा। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी। स्कूलों में यदि एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूल बस या वैन आदि को भी रोज सैनिटाइज करवाया जाएगा। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाएंगे।  


स्वास्थ्य, स्वच्छता व अन्य सुरक्षा प्रोटोकाल के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें।  


छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला ,दो कर्मचारी घायल

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने गई विद्युत निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई। हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने जेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।


कस्बे के मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत निगम की टीम जेई नीरज शर्मा के नेतृत्व में छापा मारने पहुंची थी। टीम में अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। जेई नीरज शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोहल्ला निवासी नासिर के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसके बाद नासिर पक्ष ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने महिलाओं के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया। टीम में शामिल अफसर किसी तरह जान बचाकर भागे, जिनमें से दो कर्मचारियों को महिलाओं ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की, जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कर्मचारियों को मुक्त कराकर उनका उपचार कराया। शाम के समय जेई नीरज शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने नासिर व अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, आरोपी पक्ष की महिलाएं दोपहर के समय थाने पहुंची और विद्युत निगम की टीम पर दीवार फांदकर घर में घुसने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया, जिन्हें पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर लौटा दिया।


दो युवकों के शव मिलने से सनसनी

मुजफ्फरनगर। खतौली में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जीटी रोड पर एक युवक की लाश पडी मिलने से सनसनी फैल गई। उधर शहर के एक लापता युवक का शव खतौली थाना क्षेत्र में ही गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग पर स्थित लोहे के पुल के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत रात्रि राहगीरों ने एक युवक का शव जीटी रोड स्थित मिशन कंपाउंड में चर्च के बाहर संगदिग्द परिस्थितियों में देखा जिसके बाद राहगीरों ने शव के करीब जाकर उसे हिला डुलाकर देखा मगर युवक में कोई हरकत नही देख राहगीरों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुचीं पुलिस ने युवक को उठाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा चिकत्सकों ने उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया था। उधर पुलिस ने युवक की जेब से निकले आधार कार्ड से पहचान संजीव उर्फ सोनू पुत्र राधेलाल निवासी मोहल्ला गणेशपुरी के रूप में पुलिस ने शव की पहचान होने पर मामले की सूचना उसके परिजनों को दी, जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुचें परिजन युवक के शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। वही पुलिस ने परिजनों को शांत कर युवक के शव का पंचानामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। आशंका जताई गयी है। युवक ने जहरीले प्रदार्थ का सेवन किया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


उधर दूसरी नगर के मोहल्ला पक्का बाग निवासी इक़बाल का 23 वर्षीय पुत्र दो दिन से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसकों परिजनों ने काफी तलाश किया मगर युवक का कही कोई सुराग नही मिला था। इस दौरान शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे लोगों ने गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग पर स्थित लोहे के पुल के समीप किसी युवक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। जहा शव की पहचान होने पर पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी, युवक की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। असप्तालं पहुचें परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के युवक के शव को घर ले आये। पुलिस ने युवक के शव का पंचानामा भरकर परिजनों को सौप दिया था। देर शाम युवक के परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक के शव को सुप्रदेखाक कर दिया था। वही दो यूवकों के शव मिलने से ख़तौली में सनसनी फेली हुई थी।


मानव जीवन परमात्मा की अनुपम कृति : शांतनु महाराज


 


मुजफ्फरनगर। प्रबुद्ध गुरुकुल सिद्धकुटी एवं कामधेनु गऊशाला देवबंद के संचालक स्वामी शान्तनु महाराज ने कहा कि मानव जीवन परम पिता ईश्वर की अनुपम कृति है। जो मननशील और विचारशील है, वहीं मनुष्य है।


शहर के संतोष विहार में वैदिक संस्कार केंद्र पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता स्वामी शान्तनु महाराज ने कहा कि जीवन में पहला गुरु माता, दूसरा गुरु पिता तथा तीसरा गुरु आचार्य है। अब माता मम्मी बन गई है, जो भारतीय संस्कृति का शब्द नहीं है। वेद कहते है- 'माता निर्माता भवति' अर्थात मां ही संतान का निर्माण करती है। संतों, आचार्यो और विद्वानों का सत्कार समाज की सनातन परंपरा है। अभिभावक पुत्र-पुत्रियों को संस्कारी बनाये। माता-पिता की सेवा पुण्य कर्म है। लालच, स्वार्थ, द्वेष से बचिए, तभी जीवन में शांति, ऊर्जा बचेगी। मांसाहार और नशे से बचकर युवा यज्ञ, योग, ब्रह्मचर्य का पालन करें। 


वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि संस्कार और संस्कृति केवल वाणी में नहीं, आचरण में दिखनी चाहिए। जातिवाद, भ्रष्टाचार और बेईमानी ने समाज को क्षति पहुँचाई है। आर्य समाज की ओर से स्वामी शान्तनु महाराज का अभिनंदन किया गया। गौ सेवा के लिए आठ हजार की धनराशि भेंट की गई। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, जितेंद्र आर्य, डॉ. सतीश आर्य, राजेंद्र प्रसाद आर्य, योगेश्वर दयाल, जनेश्वर प्रसाद आर्य, सुरेंद्र दत्त शर्मा, गजेंद्र राणा, राजवीर सिंह, पुष्पेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।


--------------------------------


योग केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

 


मुजफ्फरनगर। श्री राज योगासन केंद्र के स्थापना दिवस पर निरोगी जीवन में योग का महत्व बताया गया। कोरोना संक्रमण से शरीर की सुरक्षा के लिए साधिकाओं ने योग और प्राणायाम का अभ्यास किया।



परिक्रमा मार्ग स्थित केंद्र पर स्थापना दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन से हुआ। योग प्रशिक्षिका कीर्ति अहलावत ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाये। नियमित जीवनशैली, शुद्ध आहार और योगाभ्यास से शरीर रोगमुक्त बनेगा। मानसिक क्षमता में वृद्धि होगी। साधिकाओं प्रकृति, आकृति, रोजी, अनिता, अनन्या, आर्या आदि ने योगासन किये। गीत-संगीत के साथ नृत्य किया गया।


-


अनंतेश्वर महादेव मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना

मुजफ्फरनगर । जिले में पहली बार अनंतेश्वर महादेव मंदिर गांधी कॉलोनी में 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई 


विजय वर्मा ने बताया की गांधी कॉलोनी मैं अनंतेश्वर महादेव मंदिर में महात्मा सर्वानंद जी के अथक प्रयास से भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना हेतु बड़े धूमधाम से ढोल बाजों के साथ नगर में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भक्तों ने भगवान शंकर के भजन गाकर आनंद लिया और सभी लोग मस्ती में झूम उठे। अभी तक शहर में कहीं भी किसी भी मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग नहीं है, पहली बार हमारे जनपद में भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है जोकि अपने आप में सबसे अलग सुखद एवं खुशी की बात है।


मनोहर लाल रहेजा ने आनंदेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्य करण हेतु महात्मा सर्वानंद जी को मंदिर का पुराना पत्थर हटाकर उसकी जगह ग्रेनाइट और टाइल्स लगाने एवं मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग, भगवान कार्तिक जी, नंदी जी की स्थापना हेतु दान दिया।


इस कार्य हेतु पिछले 5 दिन से लगातार पूजा अर्चना का कार्य चल रहा है जिसमें गुलशन आहूजा ने भगवान शंकर के 12 शिवलिंग, कार्तिक जी एवं नंदी जी का श्रृंगार कर योगदान दिया। इस धर्मार्थ कार्य में अमर लाल धमीजा, मुलख राज, अनिल धमीजा, सुरेश ग्रोवर, महेंद्र मलिक, पवन, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र साहनी एवं विजय वर्मा का विशेष सहयोग रहा।


छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म को लेकर हंगामा

शामली। कैराना के नाहिद कालोनी निवासी एक युवक ने छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद परिवार जनों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर कैराना पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए आरोपी युवक को दबिश अभियान चलाकर हिरासत में ले लिया।


सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर शाम कैराना क्षेत्र के नाहिद कालोनी निवासी एक छह वर्षीय बालिका के साथ पडौस के ही रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया। घटना का पता परिजनों को चला तो उनमें रोष फैल गया। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कैराना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर मामला शांत किया। वही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, जबकि आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। मामले को गंभीरता से लते हुए पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय भी मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी करने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस ने देर रात्रि में ही युवक इमरान पुत्र सलीम निवासी नाहिद कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी


शहर के इन हिस्सों में 2 घंटे बाधित रहेगी विद्युत सप्लाई

 


मुजफ्फरनगर lकल रविवार दिनांक 11/10/2020 नरा से महावीर चौक आ रही 33 हजार कि हाईटेंशन लाइन सवेरे 9 बजे से 11 बजे तक 2 घण्टे शटडाउन में रहेगी 33 हजार की विधुत लाइन के पास से पेड़ टहनी आदि की कटाई होनी है इस कारण महावीर चौक के समस्त फीडर जिनमे आर्य समाज रोड खालापार फक्कर शाह चौक रेलवे रोड प्रकाश चौक सकेत कलोनी सर्कुलर रोड आवास विकास कलोनी जाट कलोनी 66 बिजली घर से संचालित क्षेत्र जिनमे खालापार पुलिस चौकी रोड ग्राम सुजड़ू आदि की सप्लाई भी 9 AM TO 11 AM तक लगभग 2 घण्टे तक बन्द रहेगी पानी आदि 9 बजे से पूर्व ही भर ले इस बीच क्षेत्र की सभी ट्यूवेल आदि भी बन्द रहेंगी ये कार्य उपभोकताओ को लाइन में ब्रेक डाउन से बचाने हेतु किया जा रहा है उपभोकताओ से अनुरोध है सयंम बनाये रखे व सहयोग करे l


प्रवेंद्र दहिया जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन की जिला इकाई जिला योग ऐसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन की बैठक संस्कार एजुकेशनल फाउण्डेशन के सभागार में आयोजित की गयी। इसमें प्रवेंद्र दहिया को जिलाध्यक्ष चुना गया। 



निवर्तमान अध्यक्ष सुश्री समृद्धि त्यागी के निर्णय अनुसार आम सहमति से प्रवेन्द्र दहिया अध्यक्ष पद व डा0 राजीव कुमार सचिव पद पर के नाम प्रस्तावित किये गये। उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद और सचिव यश पाराशर द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी मनोनित करके जिले पर कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी जिसमें संरक्षक सुश्री समृद्धि त्यागी सभापति के पद पर शिव कुमार, अध्यक्ष प्रवेन्द्र दहिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्यागी प्रत्यूष गोयल सचिव डा0 राजीव कुमार संगठन सचिव सुरेन्द्र पाल आचार्य सहसचिव, कुलदीप सिवाच, राजीव गर्ग अनुज शर्मा कोषाध्यक्ष पंकज धीमान और मीडिया प्रभारी के पद पर चन्द्रवीर सिंह मनोनित किया गया। 


 निवर्तमान अध्यक्ष ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं व बधाई दी और यह विश्वास जताया कि पूर्व की भांति भविष्य में भी संस्था योग के प्रचार व प्रसार में तत्पर रहते हुए निर्वहन करेगी। 


 सभी को उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 अनिल अग्रवाल व सचिव यश पाराशर द्वारा भविष्य की योजना को लेकर व योगासन खेल को बढते हुए प्रयास को सार्थक करने के लिए शुभकामनांए प्रेषित की गयी और सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करके योग एवं योगासन खेल को सहयोग करके प्रोत्साहित करें। 


 जिला योग एसोसिऐशन मु0नगर में 2017 से निरन्तर समृद्धि त्यागी के नेतृत्व में योग के प्रचार-प्रसार में अग्रणी रहकर जिले का नाम मण्डल व प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।


कई दिनों बाद कोरोंना फिर उछाल, मिले 94 कोरोंना पॉजिटिव

Date 10-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1923


 


आज पॉजिटिव-- 94


54 Rtpcr


34 Rapid antigen test 


06 pvt lab 


= 94


-------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -42


टोटल डिस्चार्ज- 4578


टोटल एक्टिव केस- 588


एडीजी के साथ डीएम और एसएसपी ने सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। एडीजीपी मेरठ राजीव सभरवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थाना खतौली पर जनसमस्याओं को सुनते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मन्सूरपुर पर भी जनसमस्याओं का सुना गया। साथ ही थाने के अवागन्तुक तथा जन-शिकायत रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया


नसीरपुर प्रेरणा स्थल पर स्वर्गीय पूर्व सांसद संजय चौहान की 59वी जयंती मनाई


 


मुजफ्फरनगर l स्वर्गीय पूर्व सांसद संजय चौहान की 59वी जयंती मनाई गई प्रेरणा स्थल नसीरपुर उनके फार्म पर स्वर्गीय संजय चौहान के पुत्र चंदन चौहान ने हवन किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया प्रसाद वितरण किया गया l


मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुनील कुमार गुर्जर, वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन, डॉ इसरार अल्वी, सनवर खान, बन्नी गुज्जर,शाहफैशन, गोविंदा कसाना, शहजाद अलवी, प्रवीण, अरुण गुर्जर आदि उपस्थित रहे l


मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित बयान देने पर सपा नेता पर मुक़दमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। रालोद की लोकतंत्र बचाओ रैली में विवादित बयान देने के मामले में मेरठ निवासी सपा कार्यकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजकीय कॉलेज मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया था। रैली में मेरठ जनपद के गांव जमालपुर निवासी गौरव चौधरी ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था। इसमें गौरव ने युवाओं की रगों में चंद्रशेखर व भगतसिंह का खून दौड़ने की बात कहते हुए योगी को इनसे बचकर रहने और उनका सिर धड़ से अलग कर देने का बयान दिया था। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गौरव चौधरी के इस बयान की वीडियो फुटेज हासिल की, शुक्रवार रात एसएसपी अभिषेक यादव ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस डीके त्यागी ने बताया कि मामले में एसएसआई की तहरीर पर आरोपी गौरव चौधरी निवासी जमालपुर मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया कि एक सपा कार्यकर्ता द्वारा मंच से विवादित बयान दिया गया था, जिसकी वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की गई। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन हो गया है।


यूपी स्टील्स कामगार संघ के कर्मचारियों ने उत्पीड़न के विरोध में सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर l यूपी स्टील्स कामगार संघ ने मेरठ रॉड स्थित कारखाना इस्जेक हेव्वी इंजीनियरिंग लिमिटेड प्रबंधन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन


 जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे यूपी स्टील्स कामगार संघ के पदाधिकारियों ने कारखाना इस्जेक हेव्वी इंजीनियरिंग लिमिटेड मेरठ रोड स्थित प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार प्रबंधन उनका उत्पीड़न कर रहा है। यूनियन कार्यकारिणी के पांच मजदूरों को प्रबंधन ने ईर्ष्या की भावना से उन्हें काम से निकाल दिया है एवं उनका 6 माह से वेतन भी नहीं दिया है जिस कारण वह अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हो रहे हैं। कामगार संघ के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए जिससे कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें एवं कारखाने में मजदूरों का उत्पीड़न बंद कराया जाए


नई मंडी पुलिस एवं बदमाशों के साथ में मुठभेड़ पुलिस की गोली से शातिर मादक तस्कर घायल,साथी भी गिरफ्तार

 


 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में चलाए जा रहे जीरो डॉग्स अभियान के दौरान लगातार पुलिस को सफलता मिलती जा रही है आज दिन निकलते ही नई मंडी पुलिस की पचेंडा बाईपास पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक मादक पदार्थ तस्कर दिवाकर घायल हो गया जिसे पुलिस ने तुरंत ही जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिवाकर का एक अन्य साथी भी को महमूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 02 तमंचे,05 जिंदा कारतूस,01 कार और 05 किग्रा अफीम ,01 किग्रा चरस बरामद की है


 गिरफ्तार मादक तस्कर लगातार जिले के कईं इलाको में अवैध नशे के कारोबार को करते थे


पालिटेक्निक और कालेजों में प्रवेश का नया नियम बना मुसीबत

मुजफ्फरनगर। एक और जहां सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं सरकार के नियम ही बच्चों के लिए बाधा बन रहे हैं। इस समय चल रही पॉलिटेक्निक काउंसलिंग को लेकर तमाम छात्र और अभिभावक असमंजस की स्थिति में है। इसका कारण सरकार का नया नियम है। इसके तहत पूरी फीस सरकार के खाते में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावकों के लिए यह संभव नहीं हो पा रहा है। इसके चलते यह लोग या तो काउंसलिंग में सफल होने के बाद भी बीच में ही अपना अभियान छोड़ रहे हैं या फिर उन्हें कोई दूसरे उपाय अपनाने पड रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि उनके पास पूरी फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं है। पहले नियम था कि रजिस्ट्रेशन का पैसा सरकारी खाते में जमा होता था और उसके बाद ही स्थानीय स्तर पर जमा की जाती थी। इसमें संस्थान व कॉलेजों द्वारा उन्हें किस्तों में फीस जमा करने की सुविधा दी जाती थी। इससे अभिभावकों और छात्रों पर जोर नहीं पड़ता था और वह धीरे-धीरे अपनी फीस जमा कर देते थे। अब नए नियम के तहत उन्हें पहले पूरी फीस सरकारी खाते में जमा करनी होगी। इसके बाद उन्हें प्रवेश मिल पाएगा। जाहिर है कि जो अभिभावक और छात्र पूरी फीस जमा करने की स्थिति में नहीं है उन्हें प्रवेश से वंचित ही रहना पड़ेगा। ऐसे में सरकार का क्या नियम नियम छात्रों और अभिभावकों के साथ-साथ काॅलेजेज के लिए भी बड़ी समस्या बन गया है। पहले ही कोरोना काल में संकट से जूझ रहे कॉलेज व पॉलिटेक्निक और अभिभावकों के लिए यह नया नियम एक मुसीबत बनकर रह गया है। उनकी मांग है कि पहले की तरह कॉलेजों में फीस जमा करने की व्यवस्था की जानी चाहिए।


हाथरस कांड में नक्सली भाभी की एंट्री से सनसनी

हाथरस। गैंगरेप मामले की फिलहाल जांच चल रही है. इसी बीच शनिवार को हाथरस कांड में नक्सल कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। एसआईटी की टीम मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली महिला की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध नक्सली महिला पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि 16 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक पीड़िता के घर में रहकर नक्सली महिला बड़ी साजिश रच रही थी। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस केस से जुड़े फंडिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और भीम आर्मी के लिंक भी मिले हैं। 


हाथरस कांड की जांच कर रही एसआईटी के सूत्र बताते हैं कि नक्सली महिला घूंघट ओढ़कर पुलिस और एसआईटी से बातचीत कर रही थी। वहीं घटना के 2 दिन बाद से ही संदिग्ध महिला पीड़िता के गांव पहुंच गई थी। आरोप है कि पीड़िता के ही घर में रहकर वह परिवार के लोगों को कथित रूप से भड़का रही थी। पीड़िता की भाभी बनकर रहने वाली नक्सली एक्टिविस्ट महिला की कॉल डिटेल्स में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। 


सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक विदेशी फंडिंग के साथ नक्सली कनेक्शन पर यूपी पुलिस व एसआईटी टीम काम कर रही है. इससे पहले एसआईटी की जांच में पहले जातीय वा सांप्रदायिक दंगे की साजिश का पर्दाफाश किया था. पुलिस महिला व उसके करीबियों की तलाश में जुटी है। अभी भी 4 दर्जन लोगों से एसआईटी की टीम पूछताछ कर चुकी है। हाथरस केस में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पीएफआई के सदस्य बताए जा रहे हैं।


डेढ़ सौ मीटर तक बाइक को घसीटते ले गया ट्रक, एक की मौत

मुजफ्फरनगर। दिन निकलते ही  दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। 


खूनी मेरठ करनाल हाईवे पर इटावा गांव के पास हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत व 4 लोग घायल हो गए। 


बताया गया है कि ये लोग सामान उतारकर मेरठ से वापस अपने गांव जोला अा रहे थे कि तभी यह हादसा हुआ। ट्रक करीब डेढ़ सौ मीटर तक शव को सड़क पर खींचता ले गया। 


बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के खूनी मेरठ करनाल हाईवे के इटावा के जंगलों की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।


कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने किए 2 आतंकी ढ़ेर

श्रीनगर l जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. अभी भी इलाके में कई और आतंकियों के छुपे होने की जानकारी है. भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


ह्यूमन केयर डायग्नोस्टिक एवं वूमेंस ग्लो क्लब द्वारा लगाया गया निशुल्क जांच शिविर

 


 मुजफ्फरनगर l ह्यूमन केयर डायग्नोस्टिक एवं वूमेंस क्लब द्वारा एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया क्लब की अध्यक्ष वंदना मित्तल ने बताया की वूमेंस क्लब महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करता है इसके लिए महिलाओं का स्वस्थ होना भी आवश्यक है उसी क्रम में क्लब से जुड़ी हुई व अन्य महिलाओं का भी ह्यूमन केयर डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच कराई गई जिसमें करीब 100 महिलाओं की निशुल्क जांच कराई गई उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य वूमेंस क्लब करता रहेगा जांच शिविर में वंदना मित्तल शुभा अग्रवाल नीलिमा अग्रवाल कशिश अनुराधा गुप्ता सारिका दीपाली प्रियंका आदि का सहयोग रहा!


आज का राशिफल व पंचांग 10 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक *


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 06:16 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु 11 अक्टूबर रात्रि 01:18 तक तत्पश्चात पुष्य*


⛅ *योग - शिव रात्रि 12:30 तक तत्पश्चात सिद्ध*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:57 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:33* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:17* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*🅿


 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞शनिवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं, इससे कभी भी धन, वैभव और यश में कमी नहीं आती


 


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷


➡ *11 अक्टूबर 2020 को सूर्योदय से रात्रि 01:19 तक रविपुष्यमृत योग है ।*


🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*


*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*


 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷


🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*


 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷


🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*


🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


 


📖 🌺🙏


पंचक


 


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज आप कुछ क्रिएटिव करना चाहेंगे इसमें आपको अपने किसी खास रिश्तेदार या पड़ोसी का सहयोग मिल सकता है। धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन खर्चा पर ध्यान दें। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। बुखार हो सकता है, इसलिए बदलते मौसम में अपना ध्यान रखें। विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन मधुर बनेगा और अपने जीवनसाथी से बिजनेस का कोई नया आइडिया आपको मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के प्रेम में बदले नजर आएंगे। भाग्य प्रबल होगा, जिससे कार्य सुचारू तरीके से होंगे।


वृष


आज के दिन आप काफी सामर्थ्य दिखाएंगे और अपने कामों को पूरे जोश के साथ हल करेंगे। दोस्तों के साथ तालमेल बढ़िया होगा और उनके साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे। इनकम में बढ़ोतरी दिखाई देगी, जिससे तनाव कम होगा। आपके परिवार में आज खुशी का दिन रहेगा। किसी की शादी की बात चल सकती है। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज थोड़ा सावधानी रखें। जीवनसाथी से बात ना बिगाड़े उनकी सलाह मानने से आज आपको कोई फायदा मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज का दिन प्यार को बढ़ाएगा। आप अपने इगो को साइड रखें और देखेंगे प्यार कितना खूबसूरत है।


मिथुन 


आज आपका कुछ बढ़िया खाने का मन करेगा और पैसे को लेकर स्थिति आज अच्छी होगी। कहीं से रुका हुआ, पैसा वापस आने से मन में हर्ष होगा। यदि आप कोई प्रॉपर्टी डील कर रहे हैं, तो आज उसमें आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत अच्छा रहेगा और जीवन साथी के साथ मिलकर काम करने से सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से खूब प्यार भरी बातें करेंगे और आपका प्रिय आपके अच्छे दोस्त की तरह आपका ध्यान रखेगा। काम को लेकर स्थितियां बिल्कुल आप के पक्ष में होंगी, जिसके अच्छे नतीजे मिलेंगे।


कर्क 


मन को समझाने के बहुत तरीके हैं, लेकिन खुद को अकेला महसूस करना अच्छी बात नहीं है। इससे बाहर निकलने की कोशिश करना आपके लिए अच्छा रहेगा। धार्मिक कामों से मानसिक शांति मिलेगी। पूरे जोश के साथ आज के दिन की शुरुआत करेंगे और आज आपकी इनकम अच्छी रहेगी। शादीशुदा जातकों का गृहस्थ जीवन आज किसी नई जिम्मेदारी के लिए तैयार होगा और आप अपनी संतान को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में गलतफहमी के चलते किसी भ्रम का शिकार हो सकते हैं। अपने काम को लेकर आप सजग रहें। नौकरी में स्थानांतरण संभव है।


सिंह 


आज के दिन मन में खुशी का भाव होगा। अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करेंगे। काम को लेकर स्थिति अच्छी होंगी। आप इंटरनेट के जरिए, कोई नई नौकरी का ऑफर पा सकते हैं। शादीशुदा लोगों के लिए गृहस्थ जीवन में खुशी भरेगी, लेकिन जीवन साथी किसी रोग से ग्रस्त हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में बहुत खुश महसूस करेंगे और हो सकता है कि आप अपने प्रिय से शादी करने का सपना साकार करने की बात करेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी।


कन्या 


आप आज अपने काम में काफी अच्छा महसूस करेंगे। आपका खूब मन लगेगा और आप जल्द से जल्द अपना काम निपटा लेंगे और खाली समय में अपने साथियों के साथ गपशप का भी समय निकाल लेंगे। परिवार के लोग आज काफी खुश होंगे। घर का माहौल थोड़ा धार्मिक हो सकता है। कुछ रिश्तेदारों के आने से रौनक आ सकती है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना आपके लिए बहुत जरूरी होगा क्योंकि इसका असर आपके गृहस्थ जीवन पर पड़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के बर्ताव से थोड़ा निराश हो सकते हैं। इसके लिए उनसे बात करें।


तुला 


आज का दिन आपको किसी लंबी ट्रैवलिंग का संकेत दे रहा है। आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। इससे मानसिक शांति मिलेगी। मन में बड़े अच्छे विचार आएंगे और आप अपने साइड इनकम पर भी ध्यान देंगे। इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको सफलता मिल सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में प्यार देखकर काफी खुश होंगे। यदि आप शादीशुदा हैं, तो अपने जीवनसाथी के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं क्योंकि आज आप के खर्चे के योग बनेंगे। सेहत में सुधार होगा।


वृश्चिक 


आज किसी बात को लेकर हीन भावना मन में आ सकती है, जो आपको थोड़ा परेशान करेगी और इससे बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए ज्यादा विचार ना करें और खुद को अकेला ना छोड़े। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज बहुत खूबसूरत रहेगा। आपका जीवन साथी पूरी कोशिश करेगा कि आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सके। आपको भी उनकी यह अदा बहुत पसंद आएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग काफी अधिक खुश होंगे और अपने प्रिय से मिलने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेंगे। आज शाम का समय अपने प्रिय के साथ बिताना आपकी प्राथमिकता में होगा। सेहत का थोड़ा ध्यान जरूर रखें।


धनु 


आज का दिन मान आपके लिए बहुत खूबसूरत रहेगा। आप अपने अनुभव और अपनी कार्यक्षमता का प्रदर्शन लगभग सभी क्षेत्रों में करेंगे। आपकी इनकम भी बढ़ेगी और आज अपने विरोधियों पर भी भारी पड़ेंगे। यदि किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो आज का दिन आपकी तैयारियों को आगे बढ़ाएगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन एक संपूर्ण सुखद जीवन के रूप में दिखाई देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर सजग रहेंगे और वह अपने प्रिय से सच्चाई की उम्मीद करेंगे क्योंकि उनके मन में कुछ गलतफहमी होगी, जिसे दूर करना जरूरी होगा। काम को लेकर स्थिति आज बहुत बढ़िया होगी। उनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा।


मकर 


आज आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। ज्यादा सोचने से पेट में अजीब सी बेचैनी होगी। पूजा-पाठ या धार्मिक कामों पर अच्छा खर्च करेंगे। भाग्य आपका प्रबल रहेगा, जिससे काम के सिलसिले में आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। आपके साथी भी आपको सपोर्ट करेंगे, लेकिन आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए बातें सोच समझ कर करें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज तनावपूर्ण रह सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बड़ा एनर्जी टिक होगा। आप अपने काम को जल्दी निपटा कर अपने प्रिय के साथ इन घंटों का समय बिताने जा सकते हैं और भविष्य से जुड़ी कुछ बातें करके अपना दिल हल्का करेंगे।


कुंभ 


आज का दिन आपके मन में नई ताजगी लेकर आएगा। अपनी संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपके मन में हर्ष की भावना भर देगी। जीवन साथी से भी प्रेम मिलेगा और फैमिली का सपोर्ट और प्यार देखकर आप काफी खुश नजर आएंगे। यह मुस्कुराहट आपके चेहरे पर दिन भर रहेगी यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो भी आज आप अपने प्रिय के साथ नज़दीकियां बढ़ाते हुए नजर आएंगे। आज आपको किसी को भी कड़वा बोलने से बचना होगा नहीं तो स्थितियां हाथ से निकल सकती हैं। काम को लेकर सावधानी रखना जरूरी होगा। भाग्य थोड़ा कमजोर है, जिससे कामों में गड़बड़ी हो सकती है, सावधानी रखें।


मीन 


आज का दिन आपको खुशियां देगा। आपका परिवार आप की सबसे बड़ी ताकत है और आज आपको वह ताकत महसूस होगी। आपको परिवार वालों की मदद और अच्छी सलाह बहुत काम आएगी। काम को लेकर आप की स्थितियां बढ़िया होंगी और कुछ लोग आपसे किसी खास बात को लेकर सलाह भी मांगेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे क्योंकि आप और आपके जीवनसाथी के बीच थोड़ी झड़प हो सकती है। शाम को उनके साथ शॉपिंग पर जाएं और बाहर खाना खाकर आएं, सब ठीक होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपनी लव लाइफ को लेकर थोड़े आशंकित होंगे, लेकिन यह महज आपका भ्रम है। अपने प्रिय पर भरोसा रखें और जीवन को आनंदित होकर जियें, आपकी सेहत अच्छी रहेगी


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


 


आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

दिल्ली और देहरादून के बीच अब नहीं आएगा मुजफ्फरनगर और मेरठ

देहरादून । दिल्ली और देहरादून के बीच अब मुजफ्फरनगर और मेरठ नहीं आएगा। दिल्ली से देहरादून के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के तीसरे चरण में डाट काली मंदिर में 400 मीटर लंबी एक और डबल लेन टनल बनाई जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सुरंग के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली से देहरादून के बीच एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी है।


इसके तहत दिल्ली से डासना, सावली,  सहारनपुर, गणेशपुर होते हुए देहरादून तक फोर लेन एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। इस परियोजना का काफी हिस्सा बन चुका है, जबकि अब गणेशपुर से देहरादून के बीच का 19 किमी भाग बनाया जाना है। परियोजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया के साथ ही अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का भी काम शुरू किया जा रहा है।


एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के तहत एलिवेटेड रोड के साथ ही डाट काली में 400 मीटर के करीब एक और टनल बनाई जाएगी। यह मौजूदा डबल लेन टनल के पास ही बनेगी। डाटकाली में हाल ही में 340 मीटर लंबी डबल टनल बनी है, लेकिन नई टनल इससे लंबी होगी। इसके अलावा डाट काली में अंग्रेजों के समय की पुरानी सिंगल लेन टनल है। नई टनल बनने से यहां तीन सुरंगें हो जाएंगी।


एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि देहरादून से हरिद्वार होते हुए दिल्ली जाने में अभी लोगों को 250 किमी लंबे नेशनल हाईवे का सफर करना पड़ता है। इसमें पांच से छह घंटे लगते हैं और लगातार जाम की भी समस्या बनी रहती है, लेकिन नया एक्सप्रेस वे बीच के कई शहरों को बाईपास करते हुए बन रहा है। इसमें जाम की समस्या नहीं होगी। इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 200 किमी के करीब होगी और ढाई से तीन घंटे में लोग दून से दिल्ली पहुंच जाएंगे। 


नया रूट दिल्ली -डासना- सावली- सहारनपुर- गणेशपुर - देहरादून 200 किमी होगा। 


वर्तमान रूट दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ- मुजफ्फरनगर- रुड़की- देहरादून से 250 किमी है।


जिला उद्यान से अवैध कब्जा हटवाने में फंसे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं कर निरीक्षक, रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर l जिला उद्यान एवं नगर पालिका में लगातार खींचतान बढ़ती जा रही है l नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा जिला उद्यान के कब्जे से कमला नेहरू वाटिका की जमीन मुक्त कराई गई थी lजिसके बाद आज जिला उद्यान कार्यालय एवं राजकीय पौधशाला कमला नेहरु वाटिका की चार दीवारी को ध्वस्त करने के मामले में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी, कर अधीक्षक नगरपालिका व 60 अज्ञात के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि दो दिन पूर्व कुछ व्यक्तियों ने कम्पनी बाग की ओर से जेसीबी मशीन से जिला उद्यान कार्यालय एवं राजकीय पौधशाला कमला नेहरु वाटिका की चार दीवारी को बगैर किसी नोटिस दिए ध्वस्त कर दिया। जेसीबी मशीन की आवाज सुनकर कार्यालय के स्टाफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह अनुचित कार्रवाई है और इसे तुरतं रोक दिया जाए। आरोप है कि चार दीवारी ध्वस्त कर रहे लोगों ने खुद को नगरपालिका के कर्मचारी बताकर फिर से कार्य शुरु कर दिया। कर अधीक्षक ने यह कार्रवाई नगरपालिका की तरफ से होना बताया था। कुछ समय पश्चात नगरपालिका अधिशासी अधिकारी भी मौके पर आ गए। कार्यालय के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जमीन शासन के आदेश पर उद्यान विभाग को 99 वर्ष स्वीकृत है। आरोप है कि उसके बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकी नहीं गयी। नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा उद्यान विभाग के कर्मचारियो सं अभद्रता भी की गयी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद उद्यान विभाग के कुछ स्थान को बामुश्किल बचाया गया। इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज करायी है।


भीम आर्मी और पीएफआई में नहीं है कोई संबंध : प्रवर्तन निदेशालय

नई दिल्ली l प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि भीम आर्मी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बीच कोई संबंध नहीं है. साथ ही एजेंसी ने यूपी पुलिस की उस थ्योरी को भी बकवास बताया है जिसमें कहा गया था कि हाथरस दंगे के बाद हिंसा भड़काने के लिए 100 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग हुई. ईडी के इस दावे के बाद यूपी पुलिस के उस दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं जिनमें हाथरस मामले की आड़ में दंगे करवाने के पीछे अंतरराष्ट्रीय प्लॉट होने की बात कही जा रही थी.


प्रदूषण विभाग के नोटिस पर साधु संत कुपित

हरिद्वार । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अखाड़ों और आश्रमों को सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) लगाने के लिए नोटिस जारी करने को लेकर चल रही संतों की बैठक में कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भिड़ गए। बैठक में दोनों के बीच जमकर तूतू-मैंमैं हुई। इसके कारण जमकर हंगामा हो गया।


इस दौरान संतों ने कहा कि अखाड़े और आश्रम किसी प्रकार प्रदूषण नहीं फैलाते हैं। संतों ने कहा कि अगर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो संत महाकुंभ का बहिष्कार कर देंगे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और राधाकृष्ण धाम के संस्थापक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बीजेपी सरकार संतों के साथ अन्याय कर रही है। बार बार नोटिस भेजकर संत समाज का अपमान किया जा रहा है।  


उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो संत समाज हरकी पैड़ी पर सांकेतिक प्रदर्शन कर आगामी महाकुंभ का बहिष्कार कर देंगे। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि सरकार को अखाड़ों और आश्रमों में एसटीपी लगाने चाहिए। सभी आश्रमों के पास इतना धन भी नहीं है कि वे एसटीपी बनाए।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

मुजफ्फरनगर l यूपी में होने वाले ग्राम पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा मेरठ रोड स्थित एक रिसोर्ट में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्राम पंचायत से जुड़े व्यक्तियों के साथ बैठक की गई l जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी किए गए आदेशों को पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया l इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल,पश्चिम अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्री भगवान शर्मा, मंत्री सचिन सिंघल, वैभव त्यागी, शरद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, जिला मीडिया अचिन्त मित्तल, राजेश पराशर, सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बाद में पत्रकारों से बात करते हुए पाठक ने कहा कि योगी सरकार में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा है। उन्होंने हाथरस की घटना को लेकर कहा कि विपक्षी दल भी समझे कि हाथरस कोई टूरिज्म स्थल नहीं है। सपा, कांग्रेस इस मामले में वोटों की राजनीति कर रही हैं। बहू बेटियों के नाम पर राजनीति करना बंद करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लाठीचार्ज ठीक नहीं है। हाथरस में जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज बहुत कष्टकारी है। इस मामले में उक्त पुलिसकर्मियों को हडकाया गया है। वहीं हाथरस प्रकरण में जांच शुरू करा दी गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोडा नहीं जाएगा। दोषियों को कडी से कडी सजा दिलाई जाएगी। इस मामले में गुनेहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा। वारदात को अंजाम देने वालों को फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक समेत विभिन्न संगठन भी वहां भीड़ न जुटाए। इससे कानून व्यवस्था पर असर पड़ता है और कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। कोरोना संक्रमण से जंग के साथ ही सरकार विकास कार्यों को लेकर कटिबद्ध हैं।


विक्की त्यागी का बेटा गैंगस्टर में जिला बदर

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने वेस्ट यूपी में अपराध जगत की बडी हस्ती रही विक्की त्यागी के बेटे के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की है। पुलिस ने गांव में मुनादी व ढोल बजवाकर बाकायदा इसका ऐलान किया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना चरथावल पुलिस ने गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही अमल में लाते हुए रक्षित त्यागी पुत्र विक्की उर्फ विक्रान्त त्यागी निवासी पावटी थाना चरथावल को गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये 01 अभियुक्त को जिलाबदर किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की। पुलिस ने गांव में ढोल बजवाकर व मुनादी कराकर इसका ऐलान कराया


बिना अनुमति नहीं होगी रामलीला व अन्य आयोजन, दिशा-निर्देश जारी

लखनऊ । नवरात्र, दशहरा व रामलीला के आयोजनों के संबंध में प्रदेश सरकार ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसके लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। 


इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सामूहिक गतिविधियां कतिपय प्रतिबंधों के अधीन होंगी। किसी भी बंद स्थान, हॉल या कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत लेकिन अधिकतम 200 व्यक्तियों तक को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर व हैंडवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनमुति दी जाएगी। इसी तरह किसी भी खुले स्थान या मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के अनुसार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर व हैंडवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनमुति दी जाएगी। सभी जिलों में प्रत्येक आयोजन स्थल पर सार्वजनिक रूप से प्रचार-प्रसार के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग अनिवार्य होगा। 


उन्होंने कहा कि मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाएगी और उनका आकार छोटा रखा जाएगा तथा मैदान की क्षमता से अधिक लोग नहीं रहेंगे। चौराहों या सड़क पर कोई मूर्ति या ताजिया नहीं रखी जाएगी। आवश्यकता के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन आयोजन समितियों से विचार-विमर्श कर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई करेगा। मूर्तियों के विसर्जन के लिए यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाएगा और विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम लोग ही शामिल होंगे। रैली या विसर्जन के लिए रूट प्लान पहले तैयार किया जाएगा। इसमें विसर्जन स्थल का चिह्नांकन, अधिकतम व्यक्तियों की संख्या का निर्धारण एवं शारीरिक दूरी का पालन कराने की योजना भी पहले बनाई जाएगी। रैली या विसर्जन जुलूस की दूरी ज्यादा होने पर एंबुलेंस की सेवाएं भी ली जाएंगी। 


कार्यक्रम स्थल के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत आयोजन स्थल पूर्व में चिह्नित कर उसकी सीमा तय करते हुए विस्तृत साइट प्लान तैयार करना होगा जिसमें शारीरिक दूरी बनाए रखने, थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइजेशन के मानक का पालन हो सके। कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के लिए प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग एवं यथासंभव एक से अधिक रास्ते बनाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर केवल वही स्टाफ या दर्शक प्रवेश करेगा, जिसमें किसी प्रकार के कोविड के लक्षण नहीं होंगे। ऐसे सभी कार्यक्रमों में चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए निकटवर्ती हास्पिटल से मैपिंग करने की भी योजना बनाने को कहा गया है। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 से बचने के उपायों से संबंधित पोस्टर-बैनर लगाए जाएंगे और यथासंभव आडियो-विजुअल प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर एसी लगाए जाने की स्थिति में सीपीडब्ल्यूडी की गाइड लाइन का पालन करना होगा। इसके तहत तापमान 24-30 डिग्री तथा ह्यूमिडिटी की रेंज 40-70 डिग्री के बीच रखना होगा। 


शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी त्योहार विषयक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।


भोपा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार, एक घायल

मुजफ्फरनगर l गोकशी को लेकर जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव लगातार सख्ती से पेश आ रहे हैं तथा साथ ही गौ तस्करी करने वालों गिरफ्तार कर रहे हैं भोपा थाना क्षेत्र में गौकश के साथ मुठभेड़ में दो गौ तस्कर को गिरफ्तार किया l


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के जोली से कमेड़ा जाने वाली नहर पटरी पर पुलिस व गौकशो के बीच मुठभेड़ हुई l जिसमें दो गौ तस्कर सरफराज और रिजवान निवासी खालापार मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया l जिसमें एक घायल हो गया l पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया l


श्रीराम काॅलेज बीकाम थर्ड सेम का नतीजा रहा शत प्रतिशत

मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलिज वाणिज्य संकायान्तर्गत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष के विद्यार्थीयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा इस सप्ताह में बी0कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया इस परिणाम से छात्र-छात्रों में खुशी का माहौल बना रहा । 


    कोरोना वायरस के चलते विश्वविद्यालय ने फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये काफी लम्बे समयान्तराल के पश्चात ये परीक्षाए माह सितम्बर में आयोजित करायी गयी। वर्ष 2020 में इस महामारी के बीच में परीक्षा न कराने को लेकर बडी-बडी चर्चाये भी हुई परन्तु विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कराना अनिवार्य समक्षा। श्रीराम काॅलेज के सभी विद्यार्थियों ने भी अपने भविष्य को सर्वोपरी समझते हुए बडी मेहनत एवं लग्नशीलता के साथ इन परीक्षाओं में प्रतिभाग किया। जिसके आधार पर उनका परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। 


  बी0कॉम तृतीय वर्ष के छात्रो द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करके महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। हर वर्ष की भाँति वाणिज्य संकाय के विद्यार्थीयों ने अच्छे अंक हासिल किये जिसमें तीनो वर्ष के सम्पूर्ण अंकों के आधार पर शिवानी 69.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बी0कॉम टॉपर बनी, आयुषी बंसल 67.30 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पर तथा आशिया बतूल 64.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।


      केवल तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के आधार पर 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आशिया बतूल प्रथम, 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मौ0 शारूख द्वितीय एवं 84.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनस अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। बी0कॉम तृतीय वर्ष के अंकेक्षण विषय कोड ब्-302 में 5 विद्यार्थीयों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया है।


 सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विभागीय शिक्षको के अध्यापन, महाविद्यालय की अध्ययन सुविधाओं तथा अपने माता-पिता के आर्शीवाद को देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में भी शिक्षकों द्वारा निरन्तर ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया गया, जिस कारण विद्यार्थियों में अध्ययन करने के प्रति लगाव बना रहा। इसी का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में देखने को मिला है। 


  इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन प्रबन्धन डाॅ0 पंकज शर्मा, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा सहित वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल एवं प्रवक्तागण डॉ0 धर्मेन्द्र, डॉ0 एम0एस0 खान, मुकेश कुमार, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्य एवं गरिमा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।





जिले में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l Date 09-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-2414


 


आज पॉजिटिव-- 54


22 Rtpcr


24 Rapid antigen test 


06 pvt lab 


02 other distt


= 54


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -79


टोटल डिस्चार्ज- 4536


टोटल एक्टिव केस- 536


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...