शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

विक्की त्यागी का बेटा गैंगस्टर में जिला बदर

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने वेस्ट यूपी में अपराध जगत की बडी हस्ती रही विक्की त्यागी के बेटे के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की है। पुलिस ने गांव में मुनादी व ढोल बजवाकर बाकायदा इसका ऐलान किया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना चरथावल पुलिस ने गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही अमल में लाते हुए रक्षित त्यागी पुत्र विक्की उर्फ विक्रान्त त्यागी निवासी पावटी थाना चरथावल को गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये 01 अभियुक्त को जिलाबदर किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की। पुलिस ने गांव में ढोल बजवाकर व मुनादी कराकर इसका ऐलान कराया


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मकान पर छापे में भारी मात्रा में पटाखे बरामद, एक गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान चौक के पास से मकान मे अवैध रुप से विक्रय करने के लिए रखे भारी मात्रा मे पटाखो सहित निहालचन्द पुत्र...