शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

मुजफ्फरनगर l यूपी में होने वाले ग्राम पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा मेरठ रोड स्थित एक रिसोर्ट में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्राम पंचायत से जुड़े व्यक्तियों के साथ बैठक की गई l जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी किए गए आदेशों को पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया l इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल,पश्चिम अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्री भगवान शर्मा, मंत्री सचिन सिंघल, वैभव त्यागी, शरद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, जिला मीडिया अचिन्त मित्तल, राजेश पराशर, सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बाद में पत्रकारों से बात करते हुए पाठक ने कहा कि योगी सरकार में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा है। उन्होंने हाथरस की घटना को लेकर कहा कि विपक्षी दल भी समझे कि हाथरस कोई टूरिज्म स्थल नहीं है। सपा, कांग्रेस इस मामले में वोटों की राजनीति कर रही हैं। बहू बेटियों के नाम पर राजनीति करना बंद करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लाठीचार्ज ठीक नहीं है। हाथरस में जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज बहुत कष्टकारी है। इस मामले में उक्त पुलिसकर्मियों को हडकाया गया है। वहीं हाथरस प्रकरण में जांच शुरू करा दी गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोडा नहीं जाएगा। दोषियों को कडी से कडी सजा दिलाई जाएगी। इस मामले में गुनेहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा। वारदात को अंजाम देने वालों को फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक समेत विभिन्न संगठन भी वहां भीड़ न जुटाए। इससे कानून व्यवस्था पर असर पड़ता है और कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। कोरोना संक्रमण से जंग के साथ ही सरकार विकास कार्यों को लेकर कटिबद्ध हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...