शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

योग केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

 


मुजफ्फरनगर। श्री राज योगासन केंद्र के स्थापना दिवस पर निरोगी जीवन में योग का महत्व बताया गया। कोरोना संक्रमण से शरीर की सुरक्षा के लिए साधिकाओं ने योग और प्राणायाम का अभ्यास किया।



परिक्रमा मार्ग स्थित केंद्र पर स्थापना दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन से हुआ। योग प्रशिक्षिका कीर्ति अहलावत ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाये। नियमित जीवनशैली, शुद्ध आहार और योगाभ्यास से शरीर रोगमुक्त बनेगा। मानसिक क्षमता में वृद्धि होगी। साधिकाओं प्रकृति, आकृति, रोजी, अनिता, अनन्या, आर्या आदि ने योगासन किये। गीत-संगीत के साथ नृत्य किया गया।


-


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...