शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला ,दो कर्मचारी घायल

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने गई विद्युत निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई। हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने जेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।


कस्बे के मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत निगम की टीम जेई नीरज शर्मा के नेतृत्व में छापा मारने पहुंची थी। टीम में अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। जेई नीरज शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोहल्ला निवासी नासिर के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसके बाद नासिर पक्ष ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने महिलाओं के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया। टीम में शामिल अफसर किसी तरह जान बचाकर भागे, जिनमें से दो कर्मचारियों को महिलाओं ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की, जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कर्मचारियों को मुक्त कराकर उनका उपचार कराया। शाम के समय जेई नीरज शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने नासिर व अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, आरोपी पक्ष की महिलाएं दोपहर के समय थाने पहुंची और विद्युत निगम की टीम पर दीवार फांदकर घर में घुसने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया, जिन्हें पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर लौटा दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...