सोमवार, 31 अगस्त 2020

अमित शाह को अस्पताल से छुट्टी मिली

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अमित शाह को 12 दिन बाद आज एम्स से छुट्टी दे दी गई। कोरोना के बाद स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अमित शाह एम्स में भर्ती हुए थे। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से आज यह जानकारी दी गई। 


गृहमंत्री अमित शाह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराये गए थे। अमित शाह का इलाज एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली टीम की देखरेख में किया गया ।


नहीं रही देश की पहली हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पद्मावती

नई दिल्ली । देश की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) 103 वर्षीय डॉ शिवरामकृष्ण अय्यर पद्मावती का शनिवार देर रात कोरोना वायरस से निधन हो गया।


डॉ शिवरामकृष्ण अय्यर पद्मावती का जन्म म्यांमार में हुआ था। मगर वह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी आक्रमण के बाद भारत आ गई थीं और देश की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ बनी। उन्होंने जीबी पंत अस्पताल में देश की पहली हृदय रोग इकाई की स्थापना की। 


11 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट (एनएचआई) में भर्ती कराया गया। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना भी 1981 में उन्होंने ही की थी।


परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी

आगरा । शहर के एत्माद्दौला के नगला किशनलाल इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है।


तीनों के शव एक ही कमरे में अधजली हालत में मिले। मृतकों में रघुवीर (55), पत्नी मीरा और 22 वर्षीय बेटा बबलू शामिल हैं। रघुवीर परचून की दुकान चलाते थे। आज सुबह लोगों ने कमरे में बंद तीनों के शव देखे। बबलू और मीरा के हाथ बंधे हुए थे, जबकि रघुवीर के गले में फंदा पड़ा हुआ था। सूचना पर एसएसपी बबलू कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली l


रविवार, 30 अगस्त 2020

कोरोना पीड़ित रामभद्राचार्य की सेहत बिगड़ी

लखनऊ । कोरोना संक्रमण के कारण पीजीआई में भर्ती  तुलसी पीठ के संस्थापक व राम कथा वाचक स्वामी रामभद्राचार्य की सेहत बिगड़ने पर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 22 अगस्त को स्वामी जी पीजीआई को राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे। सेहत में सुधार के बाद आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया गया।  


पानीपत खटीमा राजमार्ग के निर्माण की अडचन दूर करने की पहल


मुजफ्फरनगर । पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के चार हजार करोड़ से अधिक रूपए के निर्माण प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में शामली से मुजफ्फरनगर तक 32.3 किलोमीटर के हिस्से के निर्माण में भूमि अधिग्रहण मुआवजे पर किसानों की समस्याओं को हल करने को केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने लॉक डाउन के बावजूद जिला पंचायत सभागार में इस सड़क के लिए अधिग्रहण से प्रभावित हो रहे गांवों के किसानों की बैठक में उनकी एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारियों से आमने सामने की बात कराई। इस दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. भी मौजूद रही। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यदि विरोध नही थमा और प्रोजेक्ट शुरू नही हुआ तो यह हाथ से निकल जाएगा। इसलिए किसानों की जो समस्या है वह मुआवजा अवार्ड होने के बाद आर्बीट्रेशन में सुलझवाने का प्रयास करेंगे। हालांकि किसानों ने भी एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर खुलकर आरोप लगाए और कहा कि जहां आबादी की जमीन हैं और कमर्शियल भवन खड़े हैं वहां पर कृषि भूमि के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। --किसानों ने जमकर धांधली के आरोप लगाए मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री के समक्ष अलीपुर निवासी ओमपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी दुकाने सडक किनारे बनी हुई है। जिला पंचायत को टैक्स दे रहे हैं लेकिन एनएचएआई उन्हें कृषि भूमि का मुआवजा दे रहा है। यही आरोप तितावी के डा. राजमोहन ने लगाया। उन्होंने कहा कि उनका दो मंजिला नर्सिंग होम बना हुआ है। केवल छह लाख रुपए दिए जा रहे हैं। नर्सिंग होम जितना टूटेगा उसकी मरम्मत एनएचएआई करा दे। किसानों ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर दंगे में नलकूप व सबमर्सिबल पंप के नुकसान पर अधिक मुआवजा मिल गया था। एनएचएआई तो केवल एक लाख रुपए मुआवजा दे रहा है। इसी तरह से धर्मकांटा 15 लाख रुपए में लगता है उसके केवल पांच लाख रुपए दिए जा रहे हैं। आम का बीस साल पुराना पेड 15 से 20 हजार रुपए का है उसका अधिकतम एक हजार रुपए मुआवजा दिया जा रहा है। उधर किसानों ने आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे अथोरिटी सडक किनारे तितावी गांव को अधिक मुआवजा दे रहा है जबकि बराबर के धौलडा गांव को कम मुआवजा दिया जा रहा है। युद्धवीर सिंह ने बताया कि रामपुर तिराहे पर भूमि के क्रय विक्रय का सर्किल रेट एडीएम वित्त ने ही 15 से 20 हजार रुपए वर्गमीटर तय किया हुआ है लेकिन मुआवजा कृषि भूमि के हिसाब से बहुत कम दिया जा रहा है। कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन को सरकारी दिखाकर मुआवजा अवार्ड ही नही किया गया है। कुछ ने आरोप लगाया कि जितना मुआवजा दिया गया है जमीन उससे अधिक ले ली गई है। जब किसान शिकायत उठाते रहे तो बैठक में अफरा तफरी मच गई। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जो अपने गांव की अधिग्रहण से संबंधित समस्या उन्हें लिखकर देगा उसके बारे में वह एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारियों से अलग से बात करेंगे। इसके बाद तो किसान बैठक छोडकर उनकी मेज तक आ गए और अपनी बात कहने लगे। इससे बैठक में अव्यवस्था हो गई। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने सभी किसानों की बातों को बहुत ध्यान से सुना और नोट किया। पिन्ना निवासी सुमित मलिक ने कम मुआवजे का आरोप लगाया। वहीं युवा अधिवक्ता मनु मलिक ने कहा कि नेशनल हाईवे आने से किसान की जमीन की कीमत बढ़ जाएगी और विकास भी तेजी से होगा इसलिए इस पर रोडे अटकाना ठीक नही है। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एडीएम वित्त आलोक कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह लगातार व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।


मुजफ्फरनगर जिले में दूसरे चरण का प्रोजेक्ट यह हैएनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके मिश्रा ने बताया कि दूसरे चरण में शामली से मुजफ्फरनगर तक के मार्ग में मुजफ्फरनगर में यह 32.3 किलोमीटर लंबा है। इससे 27 गांव प्रभावित हो रहे हैं। एडीएम वित्त आलोक कुमार ने बताया कि एनएचएआई के द्वारा जो सर्किल रेट के अनुसार मुआवजे का अवार्ड किया गया है उसमें 392 करोड रुपए का मुआवजा दिया जाना है। इसमें से 332 करोड रुपए एचएचएआई ने जिला भूमि अध्याप्ति अधिकारी को दे दिया है। इसमें से 248 करोड रुपया उन लोगों को दिया जा चुका है जिनकी जमीन अधिग्रहित होनी है। इस तरह से करीब 65 प्रतिशत भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। सांसद ने रोडे अटकाने पर जताया दुखकेंद्रीय राज्यंमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि वह चार प्रोजेक्ट अपने सांसद बनने के बाद लेकर आए थे। इनमें सांसद बनने के बाद रेल लाइन के दोहरीकरण का प्रोजेक्ट था जिस पर काम शुरू कराया लेकिन जो काम दो साल में पूरा होना था उसे पूरा करने में पांच साल लग गए। क्योंकि एक दिन काम चलता तो दूसरे दिन काम ठप करा दिया जाता। उन्होंने कहा कि मेरठ करनाल राज्य हाईवे को उन्होंने नेशनल हाइवे बनवाकर 800 करोड रुपए का बजट स्वीकृत कराया। पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे 509 एडी चार चरणों में बनेगा। इसमें पानीपत से शामली का प्रोजेक्ट 1200 करोड का है। जबकि शामली से मुजफ्फरनगर तक का दूसरे चरण का प्रोजेक्ट 1600 करोड का है। इसमें दो बाईपास एक बघरा और दूसरा मुजफ्फरनगर बाईपास है। इस बाईपास के बनने से मुजफ्फरनगर वेस्ट का पहला ऐसा शहर हो जाएगा जिसके चारो ओर रिंगरोड बाईपास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह से प्रोजेक्ट में रोडे अटकाएं जाएंगे तो आगे विकास योजना नही मिलेगी।


अमेरिकी कोरोना वैक्सीन के खिलाफ फतवा

वाशिंग्टन। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित किए जा रहे कोरोना वैक्सीन को लेकर कई धार्मिक नेता इसके विरोध में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एक इमाम ने इस वैक्सीन को हराम बताते हुए मुसलमानों से इसे ना लगवाने की अपील की है। सुफयान खलीफा ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स से यह अपील की है।


कुछ और धार्मिक नेताओं ने भी हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन कैंडिडेट की नीतिगत चिंताएं जाहिर की हैं, जिसे 1970 में हुए गर्भपात के भ्रूण सेल्स का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सफल ट्रायल के बाद ऑक्सफोर्ड वैक्सीन लोगों को उपलब्ध कराने के लिए मैन्युफैक्चरर एस्ट्राजेनिका के साथ करार किया है। 


सिडनी कैथोलिक आर्कपिशप, सिडनी एंजलिकन आर्कबिशप और ग्रीक ऑर्थोडोक्स आर्कबिशप ने प्रधानमंत्री को लेटर लिखकर डील पर दोबारा विचार करने की मांग की है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन में जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है वह भ्रूण सेल्स के जरिए विकसित किया जाता है, जिसे दवा की पैकेजिंग से पहले निकाल दिया दिया जाता है।  


सेल्स को 1973 में नीदरलैंड्स में हुए एक वैध गर्भपात से लिया गया गया, जिसके बाद बदलाव किया गया ताकि लैब में सेल्स लगातार डिवाइड होते रहें, इसलिए नई कोशिकाओं के स्रोत की कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ धार्मिक नेताओं का दावा है कि यह तकनीक अनैतिक है और उन्होंने पीएम से विकल्पों पर विचार करने को कहा है। हालांकि, कुछ अन्य धार्मिक नेताओं ने कहा है कि मानव जीवन की रक्षा आवश्यक है और इस वैक्सीन के इस्तेमाल में कोई बुराई नहीं है।


इमरान मसूद व परिजन मिले कोरोना पॉजिटिव


सहारनपुर l कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।उनके चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद की जांच रिपोर्ट एक दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी।


इसके बाद ही पूरे परिवार ने कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को सामने आई। डीएम अखिलेश सिंह ने कांग्रेस नेता के परिवार के लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।  कांग्रेस नेता इमरान मसूद के परिवार के छह लोगों समेत 154 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।


 


योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा दस्ते के छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

वाराणसी । दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो समेत छह पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


शाम पांच बजे मुख्यमंत्री योगी बीएचयू पहुंचे। पुलिस लाइन में पांच पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इन पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करने की व्यवस्था कर उन्हें वहां से तत्काल सुरक्षा ड्यूटी से हटाया गया


शाहपुर में लकड़ियों से भरी ट्रॉली के साथ कार की भिड़ंत, एक दर्जन घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शाहपुर में मुज़फ्फरनगर रोड पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की सेंट्रो कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। अचानक सड़क पर एक सांड के आने से हादसा हुआ। सांड की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान कार सवार युवकों की कार के एयर बेग खुलने के चलते किसी तरह जान बच गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।


कस्बे में देर शाम लगभग आठ बजे स्थानीय गुड़मंडी के पास बुढ़ाना की और से आ रही एक कार की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे सड़क किनारे घूम रहे एक सांड की दोनों वाहनो के बीच टक्कर होने से मौत हो गई। इस दौरान गांव खोबपुर निवासी ट्रेक्टर पर सवार उम्मीद, महकार, यामीन, शुरू, अब्दुल , भूरा, रिजवान नोमान नोशाद गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर किसी तरह घायलो को बाहर निकाला। वही कार चालक युवक नाम मात्र घायल बताये गए है। क्योंकि गनीमत रही कि दुर्घटना के दौरान कार के अचानक से एयर बेग खुल गए। जिसके चलते कार सवारो की जान बच गई। पुलिस ने घायलों को कस्बे के सामुदायिक केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया।


अनलॉक 4: यूपी सरकार की नई गाइडलाइन जारी, साप्ताहिक लॉकडाउन अगले आदेश तक रहेगा जारी

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l केंद्र सरकार के बाद अब योगी सरकार ने यूपी के लिए अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इसमें अधिकांश केंद्र के दिशा-निर्देंशों का पालन किया गया है। यूपी में भी 7 सितंबर से मेट्रो चल सकेंगी। स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। 


जानें, क्या कब खुलेगा : 


- समस्त स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे लेकिन यह गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं : 


- ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा है के लिए अनुमति जारी रहेगी


- 21 सितंबर से स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग 50 प्रतिशत स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षा परामर्श संबंधित कार्य के लिए बुलाया जा सकता है। 


- कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले क्षेत्रों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अध्यापकों के मार्गदर्शन हेतु स्कूलों में जाने की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति की आवश्यकता होगी । यह व्यवस्था 21 सितंबर 2020 से लागू होगी। 


- राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अथवा राज्य कौशल विकास मिशन में रजिस्टर्ड अल्पकालिक प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण की अनुमति होगी। 


- उच्च शिक्षण संस्थानों में केवल पीएचडी तथा तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रोग्राम जिनमें प्रयोगशाला संबंधित काम होंगे उसके परास्नातक के छात्रों की अनुमति होगी। 


- 7 सितंबर से मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से चलाया जा सकेगा।


- 21 सितंबर 2020 से समस्त सामाजिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक , राजनीतिक कार्यक्रम एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति होगी। इसमें अधिकतम 100 लोग जमा हो सकते हैं । सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और थर्मल स्कैनिंग भी जरूरी होगी। 


- शादी विवाह संबंधित समारोह में अधिकतम तीसरे की और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति जारी रहेगी। 


- समस्त सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर सभागार इस प्रकार के अन्य संस्थान बंद रहेंगे लेकिन ओपन एयर थिएटर को 21 सितंबर से शुरू करने की अनुमति होगी।


 14 जुलाई 2020 से लागू साप्ताहिक लोक डाउन अगले नए आदेश तक यथावत जारी रहेगा


जिले में कोरोना से महिला सहित तीन नई मौतों के बाद 29 पहुंचा मौतों का आंकड़ा

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lकोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से बीमार चल रहे महिला समेत तीन की मौत हो गई है। अब तक जिले में कुल 29 मौत कोरोना से हो चुकी हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई। इनमें एक बघरा के सीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांव सैदपुर नंगला का निवासी है। सैदपुर नंगला में कल दस कोरोना संक्रमित मिले थे। यह उनमें से एक की मौत है। इसी तरह से सोंहजनी तगान गांव निवासी एक कोरोना संक्रमित महिला की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। मखियाली गांव के भी एक 39 साल के युवक की मौत हो गई है। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 29 हो गया है।


7 अस्थाई जेल सहित 66 कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर 


आज कुल सैंपल प्राप्त-386


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 66


03 Rtpcr 


53 Rapid antigen test 


06 Pvt Lab


04 other distt


= 66


----------------------


1 तुग़लकपुर


1 भैसर हेड़ी


1 लालबाग़ पचेंडा


7 कवाल जेल


1 मीरापुर


1 गीता पुरी, खतौली


1 मंसूरपुर


2 देवीदास खतौली


1 मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज


1 चरथावल


1 रोनी हरजीपुर


1 सुरेंद्र नगर


1 लद्धवाला


2 आनंदपुरी


7 गाँधी कॉलोनी


1 रामपुरी


2 रेशु विहार


1 कोतवाली


1 नई मंडी


5 सिविल लाइन


2 कृष्णापुरी


1 आवास विकास


4 रैनबो विहार


2 कृष्णा विहार


1 शाकुंतलम


2 ओम पैराडाइस


1 खालापार


2 पटेलनगर


1 सुभाष नगर


3 भरतिया कॉलोनी


1 आबकारी मोहल्ला


1 अम्बाविहार


1 पंचशील कॉलोनी


1 द्वारका पुरी


1 आदर्श कॉलोनी


1 मीका विहार


1 कंबल वाला बाग


1 हनुमान चौक


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -30


टोटल डिस्चार्ज- 1376


टोटल एक्टिव केस- 647


T. R. PRIME : जागेगा जमाना, तो भागेगा कोरोंना

मुजफ्फरनगर l टीआर प्राइम में आज हमने जाना की किस तरीके से सरकार कोरोंना से बचाव के लिए प्रयासरत है l 


जिले के  प्रमुख चिकित्सक  डॉक्टर  पंकज जैन  ने बताया कि किस तरीके का बचाओ एवं इलाज करना चाहिएl


वहीं दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग किस तरीके से कोरोना से बचाव की लड़ाई लड़ रहा है तथा उनकी आगे के लिए क्या-क्या तैयारियां हैं


देखे वीडियो :-



डिजिटल भुगतान पर नहीं कटेगा चार्ज

नई दिल्ली। अब डिजिटल ट्रांजैक्शन पर चार्ज नहीं लगेगा। अगर 1 जनवरी 2020 के बाद किसी भी ट्रांजैक्शन पर चार्ज कटा है तो बैंक इसे ग्राहकों को रिफंड भी करेंगे। रविवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस बारे में बैंकों को निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर में ही एक सर्कुलर जारी कर बताया था कि 1 जनवरी 2020 से इलेक्ट्रॉनिक मोड के जरिये पेमेंट करने पर MDR समेत कोई अन्य चार्ज नहीं वसूला जाएगा। सरकार देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया है। 


CBDT द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि कुछ बैंक UPI के जरिए पेमेंट पर कुछ चार्ज वसूल रहे हैं. इसमें एक तय लिमिट के ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहकों से चार्ज वसूले जा रहे हैं। ऐसा करते हुए बैंक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और इसके लिए उनपर जरूरी कार्रवाई की जा सकती है।


प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी गंभीर

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद ब्रेन सर्जरी होने और फेफड़ों के इंफेक्‍शन से पीड़ित पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इलाज लगातार वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी गहरे कोमा में हैं। दिल्‍ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने उनके हेल्‍थ बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी है। अस्‍पताल के अनुसार प्रणब मुखर्जी का फेफड़े के इंफेक्‍शन का इलाज हो रहा है।


बता दें कि इससे पहले शनिवार को जारी हेल्‍थ बुलेटिन में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में हुए संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया था कि प्रणब मुखर्जी के गुर्दे पहले से काफी अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया था कि प्रणब मुखर्जी का दिल ठीक से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार सामान्य हैl


अब नहीं होगा दो दिन का लॉक डाउन हरियाणा सरकार की घोषणा

चंडीगढ़। अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद अब हरियाणा सरकार ने राज्य में होने वाला सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन अब नहीं करने की घोषणा की है। सप्ताह में सातों दिन बाजार खुल सकेंगे। 


हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। जब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आ गई है तो राज्य सरकार का कोई अधिकार नहीं है कि लॉकडाउन लगाया जाए। 


केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।


कोरोना संक्रमित मिले सपा नेता ने की आत्महत्या

बरेली। कोरोना वायरस संक्रमित समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ने आत्महत्या कर ली। एक्सीडेंट होने का कोई प्रमाण नहीं मिल पाया है. रमन ने शनिवार देर शाम अस्‍पताल के कोव‍िड वार्ड से बाहर न‍िकले और बरेली-नैनीताल हाइवे पर स्‍थ‍ित पुल से छलांग लगा दी थी। ज‍िला अस्‍पताल में उनको मृत घोष‍ित कर द‍िया गया। कोरोना पॉज‍िटव सपा नेता रमन जौहरी समाजवादी युवजन सभा के महानगर बरेली अध्‍यक्ष समेत कई अन्‍य पदों पर रह चुके थे बताया जा रहा है क‍ि कुछ द‍िन पहले रमन को बुखार आया था। 25 अगस्‍त को आई जांच र‍िपोर्ट में वह कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे।


मोदी की मन की बात : लोकल खिलौनों के लिए बच्चों को, वोकल करने की बात

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिये चीन पर चोट पहुंचाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत के लिए हम सभी को ​मिलकर खिलौना बनाना चाहिए.' उन्होंने देश के युवाओं से कहा कि उन्हें खिलौनों के बाजार में स्टार्टअप शुरू करना चाहिए. बता दें कि भारत में चीन से बने खिलौनों का काफी बड़ा बाजार है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ​खिलौना उद्योग में भारत की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो लोकल खिलौनों के लिए वोकल बनाने की जरूरत होगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी और भारत के भी कंप्यूटर गेम बनने चाहिए.



प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. मुझे विश्वास है कि खिलौने के बाजार में स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी युवा तेजी से आगे आएंगे. पीएम मोदी ने कहा, 'हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें. भारत खिलौनों के बाजार का बहुत बड़ा केंद्र है. ऐसे में यहां पर खिलौने के नए नए उद्योग और कारखाने शुरू करने की जरूरत है'. पीएम मोदी ने कहा खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं.


सैनिक सम्मान के साथ शहीद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

https://youtu.be/looNp3kEqf4


टीआर ब्यूरो 



मुजफ्फरनगर l शहिद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया इस दौरान उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, राज्यमंत्री विजय कश्यप, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे शहीद को पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई l



प्रशांत शर्मा का शनिवार रात नौ बजे पार्थिव शरीर श्रीनगर से मेरठ पहुंचा। श्रीनगर से वायुसेना के विमान से हिंडन एयरबेस पर उनके पार्थिव शरीर को लाया गया। इसके बाद हिंडन से सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा। मेरठ में कैंट स्थित सेना अस्पताल में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया। सुबह इसे मुजफ्फरनगर लाया गया। 




उत्तराखंड में प्रवेश के लिए ई पास की अनिवार्यता खत्म पर धींगामस्ती जारी

देहरादून:l उत्तराखंड में अन्य राज्यों से व्यक्तियों के आने पर अब कोई पाबंदी नहीं होगी। सरकार ने प्रतिदिन 2000 व्यक्तियों को ही प्रवेश देने की सीमा शनिवार से खत्म कर दी। 


राज्य में प्रवेश करने वालों के लिए ई-पंजीकरण कराना और कोरोना जांच की नेगिटिव रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य रहेगा। इसके बावजूद पुरकाजी सीमा और सहारनपुर से देहरादून जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए देहरादून चेक पोस्ट पर बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अभी भी पास मांगा जा रहा ह न होने पर उनसे पास बनवा कर ही एंट्री दी जा रही है जबकि पूरे राज्यम इसका उल्ट है। 


मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बीती 22 अगस्त को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर व्यक्तियों की आवाजाही पर किसी भी तरह की पाबंदी लगाने पर आपत्ति जताई थी। आवाजाही के लिए राज्य सरकार या जिला प्रशासन से किसी भी तरह की अनुमति या ई-परमिट की जरूरत से इन्कार किया गया।


अनलॉक-4 :अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए नहीं पड़ेगी पास की जरूरत ,केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन जारी

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 से जुड़े दिशानिर्देश शनिवार को देर रात जारी कर सरकार ने शर्तों के साथ सात सितंबर से मेट्रो चलाने को मंजूरी दी है। स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।


अनलॉक- 4 की गाइडलाइन में कहा गया है कि मेट्रो सेवा आवास व शहरी विकास मंत्रालय केंद्रीय गृहमंत्रालय की सलाह से शुरू करेगा। इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय जल्द ही एसओपी जारी करेगा। स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रखने को कहा गया है। हालांकि नौंवी या बारहवीं के बच्चे अगर अपने टीचर से कुछ पूछने के लिए स्कूल जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। इसकी इजाजत कंटेन्मेंट जोन के बाहर माता पिता या अभिभावक की लिखित सहमति से ही दी जाएगी।


1- किसी भी राज्य में आने-जाने से रोक नहीं 


राज्य के भीतर और एक से दूसरे राज्य में आने जाने पर कोई रोक नहीं होगी। यहां तक कि किसी को भी देश में कहीं भी जाने के लिए अलग से अनुमति नहीं लेनी होगीl


2- राज्य बिना अनुमति लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे 


 राज्य बिना केंद्र की अनुमति के अपने यहां कहीं भी लॉकडाउन लागू नही कर पाएंगे। उनको इसकी अनुमति लेनी होगी। कंटेन्मेंट जोन में 30 सितंबर तक कड़ाई से लॉकडाउन जारी रहेगा।


3- राजनीतिक, धार्मिक आयोजन 100 व्यक्तियों के साथ 


गृह मंत्रालय की ओर से जारी ताजा दिशानिर्देशों के मुताबिक, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक समेत अन्य आयोजनों की अनुमति मिल गई है। हालांकि इसमें 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। 


4- लैब प्रायोगिक कार्य के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुमति 


उच्च शिक्षण संस्थान में केवल रिसर्च स्कॉलर, तकनीकी व प्रोफेशनल कार्यक्रम के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को जहां लैब या प्रायोगिक कार्य के लिए जरूरी है अनुमति दी जाएगी। लेकिन यह अनुमति उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गृहमंत्रालय की सलाह पर राज्य में कोविड की स्थिति का आकलन करने के बाद दी जाएगी।


5- इन्हें मिली सशर्त इजाजत


- ओपन एयर थियेटर भी 21 सितंबर से खुलेगा। इस दौरान, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा।


- राज्य व केंद्रशासित प्रदेश 50 प्रतिशत तक टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को ऑनलाइन क्लास, टेली काउंसलिंग व अन्य सबंधित काम के लिए स्कूल बुलाने की अनुमति दे सकते हैं।


6- इन गतिविधियों को इजाजत नहीं   


सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर (ओपन एयर थियेटर को छोड़कर) और इस तरह की जगहों पर गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।


कांग्रेस से नाराज गुलाम नबी आजाद पर कश्मीर में दांव खेल सकती है भाजपा

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इन दिनों नेताओं की नाराजगी का सामना कर रही है। हाल ही में गुलाम नबीं आजा, कपिल सिब्बल जैसे की वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के आलाकमान सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी और संगठन चुनाव की मांग की थी। हाल में तो उन्होंने यहां तक भी कहा कि अगर कांग्रेस में चुनाव नहीं हुआ तो पार्टी 50 वर्षों तक विपक्ष में ही बैठी रह सकती है। बीजेपी गुलाम नबी आजाद की नाराजगी का फायदा कश्मीर में उठाने की कोशिश कर रही है।


कांग्रेस का अंदरूनी घटनाक्रम भी कश्मीर की राजनीति को प्रभावित कर सकता है। राज्य कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस नेतृत्व को लेकर तीखे तेवर नए राजनीतिक समीकरण की तरफ बढ़ सकते हैं। भाजपा इस मौके का लाभ उठा सकती है।


हालांकि उसने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वह कांग्रेस के इन अंदरूनी मतभेदों को राज्य में अपने पक्ष में बनाने की कोशिश करेगी। भाजपा की नजर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं पर है। जिन्हें वह अपने साथ लाकर राज्य में नई राजनीतिक गतिविधियों को शुरू करना चाहती है।


जयघोष के बीच पहुंचा शहीद प्रशांत का पार्थिव शरीर

https://youtu.be/HBsoIzNCnfk


मुजफ्फरनगर । शहीद प्रशांत शर्मा के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के जवान बुढ़ाना मोड पहुंचे तो तिरंगा लहराते लोगों ने जयघोष से आसमान गुंजार दिया । शहीद के आवास पर गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे। डीएम,सेल्वा कुमारी जे,एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसडीएम सदर दीपक कुमार व्यवस्था को बनाने के लिए भारी पुलिस फोर्स सहित मौजूद रहे । हजारों महिला पुरुष और युवा हाथों में तिरंगा लेकर प्रशांत शर्मा अमर रहे का घोष करते हुए शहीद के अंतिम दर्शन करने को उमड पडे।


श्रीनगर में तीन आतंकी मारे गए एक ए एएसआई शहीद

श्रीनगर l सुरक्षाबलों के अभियान में श्रीनगर में तीन दहशतगर्द मारे गए हैं। अभियान में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम शहीद हुए हैं। अभी अभियान जारी है। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 30 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग  * ~ 🌞


⛅ *दिनांक 30 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 08:21 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा दोपहर 01:52 तक तत्पश्चात श्रवण*


⛅ *योग - सौभाग्य दोपहर 01:59 तक तत्पश्चात शोभन*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:09 से शाम 06:42 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:22* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:55* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *अनंत चतुर्दशी* 🌷


🙏🏻 *मंगलवार, 01 सितंबर को दस दिवसीय गणेशोत्सव का अंतिम दिन है। इस दिन की गई गणेश पूजा से घर में सुख-समृद्धि यानी रिद्धि और सिद्धि का प्रवेश होता है। गणेशजी की कृपा से सभी दुख दूर हो जाते हैं। यहां 01 सितंबर के लिए खास उपाय...*


🌷 *ऐसे करें गणेश पूजा* 🌷


 *सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद गणेशजी की पूजा करें। पूजा में श्रीगणेश को सिंदूर, चंदन, जनेऊ, दूर्वा, लड्डू या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। धूप व दीप लगाकर आरती करें। पूजन में इस मंत्र का जप करें-*


🌷 *मंत्र- प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्।*


*तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयो: शिवाय।।*


*प्रातर्भजाम्यभयदं खलु भक्तशोकदावानलं गणविभुं वरकुञ्जरास्यम्।*


*अज्ञानकाननविनाशनहव्यवाहमुत्साहवर्धनमहं सुतमीश्वरस्य।।*


🙏🏻 *इस मंत्र का अर्थ यह है कि मैं ऐसे देवता का पूजन करता हूं, जिनकी पूजा स्वयं ब्रह्मदेव करते हैं। ऐसे देवता, जो मनोरथ सिद्धि करने वाले हैं, भय दूर करने वाले हैं, शोक का नाश करने वाले हैं, गुणों के नायक हैं, गजमुख हैं, अज्ञान का नाश करने वाले हैं। मैं शिव पुत्र श्री गणेश का सुख-सफलता की कामना से भजन, पूजन और स्मरण करता हूं।*


🌷 *लक्ष्मी-विनायक मंत्र का जप करें* 🌷


*दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।*


*धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।*


*श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरदे सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।।*


 🙏🏻 *यदि आप लक्ष्मी कृपा चाहते हैं तो पूजा में इस लक्ष्मी-विनायक मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें। मंत्र जप के लिए कमल के गट्‌टे की माला का उपयोग करना चाहिए।*


💥 *ध्यान रखें मंत्र का जप सही उच्चारण के साथ करना चाहिए।*


 ➡ *यदि आप इस मंत्र का जप नहीं कर पा रहे हैं तो इन सरल मंत्रों का जप कर सकते हैं।*


🌷 *श्रीगणेश मंत्र- ॐ महोदराय नम:। ॐ विनायकाय नम:।*


🌷 *महालक्ष्मी मंत्र- ॐ महालक्ष्म्यै नम:। ॐ दिव्याये नम:*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *अनंत चतुर्दशी* 🌷


➡ *01 सितम्बर 2020 मंगलवार को अंनत चतुर्दशी है ।*


🙏🏻 *भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनन्त चतुर्दशी कहा जाता है। इस दिन अनन्त भगवान की पूजा करके संकटों से रक्षा करने वाला अनन्तसूत्र बांधा जाता है।*


🙏🏻 *कहा जाता है कि जब पाण्डव जुएं में अपना सारा राज-पाट हारकर वन में कष्ट भोग रहे थे, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अनन्तचतुर्दशी का व्रत करने की सलाह दी थी। धर्मराज युधिष्ठिर ने अपने भाइयों तथा द्रौपदी के साथ पूरे विधि-विधान से यह व्रत किया तथा अनन्तसूत्रधारण किया। अनन्तचतुर्दशी-व्रत के प्रभाव से पाण्डव सब संकटों से मुक्त हो गए।*


🙏🏻 *व्रत-विधान-व्रतकर्ता प्रात:स्नान करके व्रत का संकल्प करें। शास्त्रों में यद्यपि व्रत का संकल्प एवं पूजन किसी पवित्र नदी या सरोवर के तट पर करने का विधान है, तथापि ऐसा संभव न हो सकने की स्थिति में घर में पूजागृह की स्वच्छ भूमि पर कलश स्थापित करें। कलश पर शेषनाग की शैय्यापर लेटे भगवान विष्णु की मूर्ति अथवा चित्र को रखें। उनके समक्ष चौदह ग्रंथियों (गांठों) से युक्त अनन्तसूत्र (डोरा) रखें। इसके बाद “ॐ अनन्तायनम:” मंत्र से भगवान विष्णु तथा अनंतसूत्र की षोडशोपचार-विधिसे पूजा करें। पूजनोपरांत अनन्तसूत्र को मंत्र पढकर पुरुष अपने दाहिने हाथ और स्त्री बाएं हाथ में बांध लें-*


🌷 *अनंन्तसागर महासमुद्रे मग्नान्समभ्युद्धर वासुदेव।*


*अनंतरूपे विनियोजितात्माह्यनन्तरूपाय नमो नमस्ते॥*


🙏🏻 *अनंतसूत्र बांध लेने के पश्चात किसी ब्राह्मण को नैवेद्य (भोग) में निवेदित पकवान देकर स्वयं सपरिवार प्रसाद ग्रहण करें। पूजा के बाद व्रत-कथा को पढें या सुनें। कथा का सार-संक्षेप यह है- सत्ययुग में सुमन्तु नाम के एक मुनि थे। उनकी पुत्री शीला अपने नाम के अनुरूप अत्यंत सुशील थी। सुमन्तु मुनि ने उस कन्या का विवाह कौण्डिन्यमुनि से किया। कौण्डिन्यमुनि अपनी पत्नी शीला को लेकर जब ससुराल से घर वापस लौट रहे थे, तब रास्ते में नदी के किनारे कुछ स्त्रियां अनन्त भगवान की पूजा करते दिखाई पडीं। शीला ने अनन्त-व्रत का माहात्म्य जानकर उन स्त्रियों के साथ अनंत भगवान का पूजन करके अनन्तसूत्र बांध लिया। इसके फलस्वरूप थोडे ही दिनों में उसका घर धन-धान्य से पूर्ण हो गया।*


🌷 *कथा* 


🙏🏻 *एक दिन कौण्डिन्य मुनि की दृष्टि अपनी पत्नी के बाएं हाथ में बंधे अनन्तसूत्र पर पडी, जिसे देखकर वह भ्रमित हो गए और उन्होंने पूछा-क्या तुमने मुझे वश में करने के लिए यह सूत्र बांधा है? शीला ने विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया-जी नहीं, यह अनंत भगवान का पवित्र सूत्र है। परंतु ऐश्वर्य के मद में अंधे हो चुके कौण्डिन्यने अपनी पत्नी की सही बात को भी गलत समझा और अनन्तसूत्रको जादू-मंतर वाला वशीकरण करने का डोरा समझकर तोड दिया तथा उसे आग में डालकर जला दिया। इस जघन्य कर्म का परिणाम भी शीघ्र ही सामने आ गया। उनकी सारी संपत्ति नष्ट हो गई। दीन-हीन स्थिति में जीवन-यापन करने में विवश हो जाने पर कौण्डिन्यऋषि ने अपने अपराध का प्रायश्चित करने का निर्णय लिया। वे अनन्त भगवान से क्षमा मांगने हेतु वन में चले गए। उन्हें रास्ते में जो मिलता वे उससे अनन्तदेवका पता पूछते जाते थे। बहुत खोजने पर भी कौण्डिन्यमुनि को जब अनन्त भगवान का साक्षात्कार नहीं हुआ, तब वे निराश होकर प्राण त्यागने को उद्यत हुए। तभी एक वृद्ध ब्राह्मण ने आकर उन्हें आत्महत्या करने से रोक दिया और एक गुफामें ले जाकर चतुर्भुज अनन्तदेव का दर्शन कराया।*


🙏🏻 *भगवान ने मुनि से कहा-तुमने जो अनन्तसूत्र का तिरस्कार किया है, यह सब उसी का फल है। इसके प्रायश्चित हेतु तुम चौदह वर्ष तक निरंतर अनन्त-व्रत का पालन करो। इस व्रत का अनुष्ठान पूरा हो जाने पर तुम्हारी नष्ट हुई सम्पत्ति तुम्हें पुन:प्राप्त हो जाएगी और तुम पूर्ववत् सुखी-समृद्ध हो जाओगे। कौण्डिन्यमुनि ने इस आज्ञा को सहर्ष स्वीकार कर लिया। भगवान ने आगे कहा-जीव अपने पूर्ववत् दुष्कर्मो का फल ही दुर्गति के रूप में भोगता है।मनुष्य जन्म-जन्मांतर के पातकों के कारण अनेक कष्ट पाता है। अनन्त-व्रत के सविधि पालन से पाप नष्ट होते हैं तथा सुख-शांति प्राप्त होती है। कौण्डिन्यमुनि ने चौदह वर्ष तक अनन्त-व्रत का नियमपूर्वक पालन करके खोई हुई समृद्धि को पुन:प्राप्त कर लिया।*


      🌞 *~ हिन्दू पंचांग


हर वर्ष पूर्वजों को तर्पण और उनके प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त करने लिए हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से लेकर आश्विन माह की सर्वपितृ अमावस्या तक का समय पितृपक्ष कहलाता है। पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित करने का यह महापर्व आरंभ होने जा रहा है। पितृपक्ष के दौरान हमारे पूर्वज पितरलोक से धरती पर अपने प्रियजनों के पास आते हैं। ऐसे में पितृ पक्ष पर उनके प्रति सम्मान और आदरभाव दिखाने के लिए उन्हें तर्पण दिया जाता है। मान्यता है कि पितृपक्ष पर श्राद्ध कर्म करने पर पितृदोषों से मुक्ति मिल जाती है। पितृपक्ष में जब पितरदेव धरती पर आते हैं उन्हें प्रसन्न कर फिर से पितरलोक में विदा किया जाता है। ऐसे में पितृपक्ष के दौरान कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए।


1- श्राद्ध पक्ष में अगर कोई भोजन पानी मांगने आए तो उसे खाली हाथ नहीं जाने दें। मान्यता है कि पितर किसी भी रूप में अपने परिजनों के बीच में आते हैं और उनसे अन्न पानी की चाहत रखते हैं।


2- गाय, कुत्ता, बिल्ली, कौआ इन्हें श्राद्ध पक्ष में मारना नहीं चाहिए, बल्कि इन्हें खाना देना चाहिए। 


3- मांसाहारी भोजन जैसे मांस, मछली, अंडा के सेवन से परहेज करना चाहिए। शराब और नशीली चीजों से बचें। 


 


4- परिवार में आपसी कलह से बचें। ब्रह्मचर्य का पालन करें, इन दिनों स्त्री पुरुष संबंध से बचना चाहिए। 


5- नाखून, बाल एवं दाढ़ी मूंछ नहीं बनाना चाहिए या अति जरूरी हो तो बनाना चाइये। क्योंकि श्राद्ध पक्ष पितरों को याद करने का समय होता है। यह एक तरह से शोक व्यक्त करने का तरीका है। 


 


6- पितृपक्ष के दौरान जो भी भोजन बनाएं उसमें से एक हिस्सा पितरों के नाम से निकालकर गाय या कुत्ते को खिला दें। 


7- भौतिक सुख के साधन जैसे स्वर्ण आभूषण, नए वस्त्र, वाहन इन दिनों खरीदना अच्छा नहीं माना गया है, क्योंकि यह शोक काल होता है।


8 - पितृपक्ष के दौरान किसी भी परिस्थिति में झूठ न बोले और कटु वचन से किसी को दुख पहुंचाएं।


9 - पितृपक्ष के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर का कोई भी कोना अंधेरे में न रहे।


10- पितृपक्ष में कुल की मर्यादा के विरुद्ध कोई आचरण न करें।


 


पूर्णिमा का श्राद्ध


ज्योतिषशास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु पूर्णिमा को हो तो उसका श्राद्ध भाद्र शुक्ल पूर्णिमा को करना चाहिए। इसमें दादा-दादी, परदादी और नाना-नानी का श्राद्ध करना चाहिए।


भरणी का श्राद्ध


चतुर्थी तिथि पर भरणी नक्षत्र होने के कारण भरणी का श्राद्ध कहा जाता है। भरणी नक्षत्र में पितरों का पार्वण श्राद्ध करने का विशेष महत्व है। नवमी तिथि को सौभाग्यवती स्त्रियों का श्राद्ध किया जाता है।


 


संन्यासियों का श्राद्ध


संन्यासियों का श्राद्ध पार्वण पद्धति से द्वादशी में किया जाता है। भले ही इनकी मृत्यु तिथि कोई भी क्यों न हो।


 


मघा का श्राद्ध


 मघा नक्षत्र होने के कारण मघा का श्राद्ध होता है। जिनकी जन्मकुंडली में पितृदोष के कारण घर परिवार में और पति पत्नी में क्लेश अशांति हो तो वह शांत हो जाता है। घर में सुख शांति रहती है।


 


अकाल मृत्यु वालों का श्राद्ध


वाहन दुर्घटना, सांप के काटने से, जहर के खाने से अकाल मृत्यु के कारण जिसकी मृत्यु हुई हो उसका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि में करना चाहिए। चतुर्दशी तिथि में मरने वालों का श्राद्ध चतुर्दशी में नहीं करना चाहिए। किसी व्यक्ति की मृत्यु पूर्णिमा को हो तो उसका श्राद्ध भाद्र शुक्ल पूर्णिमा को करना चाहिए। इसमें दादा-दादी, परदादी और नाना-नानी का श्राद्ध करना चाहिए


 


मेष - 


आज अपना काम में फोकस बनाए रखें और अपना काम ईमानदारी से करते रहें, आपको किसी की बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी की बात या नियत पर शक हो तो अपने अंतर्मन की आवाज़ अवश्य सुनें और उस कर अमल करें। अपनी सोच पर नियंत्रण रखें। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।


करियर - किसी की बातों से बहुत प्रभावित न हों। यदि किसी की बात या नियत पर शक हो तो अपने अंतर्मन की आवाज़ अवश्य सुनें और उस पर अमल करें।


प्रियजनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है जिसके चलते रिश्तों में कटुता आ सकती है। अपनी बात खुल कर कहने का प्रयास करें।


हेल्थ - यदि किसी रोग से जूझ रहे हैं तो एक सेकंड ओपिनियन किसी दूसरे डॉक्टर से लें। लाभ होगा।


 


वृषभ - 


आज का काम आपके लिए अपनी क्षमता और योग्यता की परीक्षा वाला हो सकता है। आप खुद को आजमाना चाहेंगे। आपको कुछ कामों में देरी का सामना करना पड़ सकता है, या कुछ काम थोड़े समय के लिए अटक सकते हैं। आपको थोड़ा धैर्य के साथ काम लेना होगा। आपके परिजन और प्रियजन आप पर पूरा भरोसा जताएंगे। आपको अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखना होगा। परिस्थितियां आपके पक्ष में बनेंगी।


करियर - काम में देरी हो सकती है। कार्यालय के लोग आपको निराश कर सकते हैं, शांत और सामान्य रहें।


- प्रोफेशनल कामों में भी आपको जीवनसाथी का बेहतर सहयोग मिल सकता है।


हेल्थ - दांत या दाढ़ का दर्द आज आपको परेशान कर सकता है।


 


मिथुन - 


आज का दिन आपके लिए दुनिया से जुड़ने का है। आप उन लोगों से मिल सकते हैं या बात कर सकते हैं जो किन्हीं दूर स्थानों पर बसे हैं। आपके सामने कोई बहुत ही शानदार प्रस्ताव आ सकते हैं। ये समय है अपनी क्षमताओं पर गहराई से विचार करने और नई संभावनाओं के लिए अपने आपको अपडेट करने का। आपको अपनी बातचीत में काफी स्पष्ट तरीके से अपना पक्ष रखना होगा।


करियर - काम पर नए देश में जाने की संभावनाएं हैं। अपनी नौकरी में अच्छा करने के लिए अपने कौशल को अपग्रेड करें।


 आपके साथी के साथ गलतफहमी हो सकती है, अपने संवाद स्पष्ट रखें।


हेल्थ - गर्दन का दर्द आपके लिए परेशानी का कारण हो सकता है।


 


कर्क - 


आज का दिन आपके लिए मिलजुल कर काम करने और सफलता पाने का रह सकता है। आपको कुछ मामलों में अपने लोगों की सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है। आपको मित्रों से सहयोग मिलेगा और आप उन पर कुछ चीजों के लिए निर्भर रह सकते हैं। अपने लोगों की बात ध्यान से सुनें और सोच-समझकर ही किसी बात पर फैसला करें। आपके कुछ निर्णय आपके भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।


करियर - दोस्त आपके लिए मार्गदर्शन के लिए आ सकते हैं। अच्छे फैसले लेने की आपकी क्षमता आपको करियर में आगे बढ़ने में मदद करती है।


 - आज आपको अपने साथी की बात को गंभीरता से सुनना और समझना होगा।


हेल्थ - आज मांसपेशियों में खिंचाव या दर्द से आपको समस्या हो सकती है।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए आर्थिक हानि की ओर इशारा कर रहा है। धन संबंधी मामलों में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको काफी सोच-विचार करना होगा। आपको उधार पैसा लेने और देने दोनों ही मामलों में बचना पड़ेगा। अगर आप वित्तीय मामलों में लापरवाही रखेंगे तो संभव है कि आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, साथ ही कुछ लोगों से आपके संबंध भी खराब हो सकते हैं। इस कारण थोड़ा सावधान रहें।


करियर - वित्त की स्थिति अच्छी रहेगी। दोस्तों को पैसे उधार देने का अच्छा समय नहीं है, क्योंकि आप इसे वापस पाने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।


अपने साथी को कुछ ऐसा उपहार दें जो उन्हें पसंद हो, वे इस रिश्ते को काम करने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं।


हेल्थ - माइग्रेन या सिरदर्द की समस्या आपको परेशान कर सकती है।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए बहुत ही रचनात्मक हो सकता है। आपके साथी आपकी समस्या सुलझाने के कौशल की तारीफ करेंगे। आपके समस्याओं के साथ डील करने का तरीका काफी प्रशंसनीय हो सकता है। आपको अपने ईगो से बचना होगा। कुछ समय खुद के लिए निकाल कर वो काम करें जो आपको मानसिक शांति और प्रोत्साहन देता है। अपने शौक को जिंदा रखने के लिए यह एक आवश्यक कदम है।


करियर - आपका उत्साह और रचनात्मकता आपको प्रगति करने में मदद कर सकती है।


- अपने साथी के साथ पेंटिंग या बागवानी जैसी मजेदार गतिविधि आपको एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगी।


हेल्थ - बाहर खाने से बचें, आपको फूड पॉइज़निंग के आशंका हो सकती है।


 


तुला - 


आज आप काफी व्यस्त रहेंगे। समय की कमी के कारण आपको कुछ काम टालने भी पड़ सकते हैं और एक समय में कई काम करने पड़ सकते हैं, या एक काम खत्म होते ही आपको कोई और काम मिल सकता है। अपने आपको इस परिस्थिति के लिए मानसिक रुप से तैयार रखें। आपके पार्टनर्स या बॉस आपके काम के तरीकों से काफी संतुष्ट और प्रसन्न रहेंगे। ये आपके अच्छे भविष्य के लिए बेहतर संकेत है।


करियर- आपके वरिष्ठों में आपकी की बहुत मांग रहेगी। आपके पास अपने कार्यों को पूरा करने के लिए सही कौशल है, इसका उपयोग करें।


 - आप अपने साथी से चिड़चिड़े लगते हैं, शांत रहें। आपका साथी आपकी हर बात सुनेगा


हेल्थ - अपने काम को अधिक मात्रा में न करें, आपको कमर या पीठ में समस्या हो सकती है।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके कुछ अफरा-तफरी भरा रह सकता है। आपको कामों को सही अंजाम तक पहुंचाने के लिए कुछ अतिरिक्त भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कुछ जरूरी कामों के लिए आपको काफी ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है। अपने आप को इसके लिए तैयार रखें। कुछ कामों के लिए आपके मित्र और साथी आप पर आश्रित हो सकते हैं। किसी मामले में आपको संतोष का भाव दिखाना पड़ सकता है। इसके लिए तैयार रहें।


करियर - काम से लिए पर यात्रा की संभावना है। आपकी टीम आपकी ओर देखती है, क्योंकि आपका काम के प्रति बहुत अच्छा रवैया है।


 आपका साथी हाथ से लिखे नोट्स और अक्षरों जैसी छोटी चीजों की सराहना करता है। वही करें जो उन्हें खुश करे।


हेल्थ - आपकी मांसपेशियों के साथ समस्या हो सकती है।


 


धनु - 


आज का दिन आपके लिए परिस्थितियों को काफी परिपक्वता के साथ संभालने का है। किसी मामले में आप अपेक्षा के विपरीत काफी कम समय में बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं, इससे आपको काफी प्रशंसा मिलेगी। आज आपकी प्रोडक्टिविटी काफी हाई रहेगी, जिसका फायदा आपको जॉब और बिजनेस दोनों में मिल सकता है। अपने आप को पूरी तरह सकारात्मक रखें और अपने टारगेट पर फोकस रहें।


करियर - आपके बॉस आपके ज्ञान और चीजों को जल्द पूरा करने की क्षमता की सराहना करते हैं। अधिक सुसंगत होकर अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखें।


 अपने साथी के साथ किसी समय अच्छा गुजरेगा है। अविवाहितों के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है।


हेल्थ - आंख का संक्रमण आपकी समस्या बढ़ा सकता है।


 


मकर -


आज का दिन आपके लिए कुछ जिम्मेदारियों के साथ शुरुआत वाला हो सकता है। आपके लिए कुछ मामलों में बहुत धैर्य रखना पड़ सकता है। कुछ कामों में विलंब होने से आप परेशान हो सकते हैं या गुस्सा कर सकते हैं। इससे बचने की कोशिश करें। आपको अपने टारगेट पर फोकस करना होगा। इसके लिए छोटी-छोटी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ने का दिन है। अपने लोगों से खुलकर बात करें और उन्हें प्रोत्साहित करें।


करियर - आज आपका दिन ऑफिस में नहीं हो सकता, क्योंकि काम में देरी हो रही है। सकारात्मक रहें, आपके लक्ष्य प्राप्त होंगे।


 आप अपने साथी के साथ बहुत अच्छी समझ रखते हैं। उनके साथ अपनी रूचि साझा करें।


हेल्थ - बालों का गिरना आपको चिंतित कर सकता है।


 


कुंभ - 


आज का दिन आपके लिए कुछ निराशा से भरा हो सकता है। चीजें आपके नियंत्रण में नहीं रहेंगी। कुछ लोगों द्वारा आपको चुनौती भी मिल सकती है। आपके कुछ प्रस्ताव अस्वीकृत हो सकते हैं। आपको अपने टारगेट को पाने के लिए काफी पॉजिटिव एटिट्यूड रखना होगा। आपको अपने मूड को थोड़ा लाइट रखने के लिए अपने प्रियजनों के साथ कुछ समय गुजारना चाहिए, इससे आपको मानसिक शक्ति और सकारात्मका का आभास होगा।


करियर - करियर में आप निराश रह सकते हैं। सकारात्मक रहें, परिस्थितियां जल्दी ही आपके अनुकूल होंगी।


आज आपका समय जीवनसाथी के साथ काफी अच्छा गुजरेगा। प्रेमियों के लिए भी दिन काफी अच्छा है।


हेल्थ - अपने प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं, क्योंकि आप ज्यादातर समय थकान महसूस करते हैं।


 


मीन -


आज का दिन आपके कामों में कुछ रुकावट और परेशानियों वाला हो सकता है। आपके काम करने के तरीकों की लोग तारीफ करेंगे लेकिन कुछ प्रतिद्वंद्वी आपके कामों पर आपत्ति भी ले सकते हैं। आपको काफी सारा समय दफ्तर या बिजनेस से जुड़े कुछ मुद्दों को सुलझाने के लिए देना पड़ सकता है। आपकी कार्यक्षमताओं की सराहना होगी। आपको कुछ पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने की सलाह कार्ड्स दे रहे हैं।


करियर - आज आपको बैठकों में व्यस्त रहना पड़ सकता है। आपके प्रस्तुति कौशल को आपके वरिष्ठों द्वारा सराहा जाता है।


अतीत से आगे बढ़ें, किसी नए व्यक्ति से मिलने की संभावना है जो आपके साथ अच्छा हो और आपसे प्यार करता हो।


हेल्थ - आज आपको ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट पर रहना होगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।


शनिवार, 29 अगस्त 2020

ये टोटके दूर करेंगे परिवार की कलह शांत करेंगे गुस्सा, आजमा कर देखिए


क्या आपका परिवार भी रोज के झगड़े और परिवार के किसी शख्स के गुस्से के कारण अशांत है। जानिए परिवार में कलह दूर करने और गुस्सा शांत करने के कुछ टोटके। 


 


गुस्सा आता है तो थोड़ी सी गेहूं को एक नारियल और सात गोमती चक्र के साथ पीले रंग के कपड़े में बांधकर, जिस व्यक्ति को गुस्सा आ रहा उस व्यक्ति के ऊपर से 7 बार घुमाकर जल में प्रवाहित कर दें और इस बात का अत्याधिक ध्यान रखे की यह कार्य तभी करें जब वह व्यक्ति सो रहा हो। ऐसा करने से उस व्यक्ति का गुस्सा जल्द से जल्द शांत हो जाएगा।


 


यदि आपके पति को अत्यधिक गुस्सा आता हो तो आप हर सुबह सूर्यदेव को जल चढ़ाएं तथा सूर्य देव से प्रार्थना करें कि ” हे सूर्यदेव पति-पत्नी के संबंध को सुधारें तथा मेरे पति के गुस्से को शांत रखे”। ऐसा करने से आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके पति के स्वभाव में काफ़ी परिवर्तन हुआ है।


 


शनिवार की रात्रि को एक सता लवंग ले और उस लवंग में पति का नाम लेकर फूंक मार दें तथा दूसरे दिन रविवार को उसे आग में जला दें , ऐसा करने से आपके पति का व्यवहार तरफ बदलने लगेगा ।


 


यदि आपके घर में किसी भी व्यक्ति को अत्यधिक गुस्सा आता हो तो आप अपने घर में गुगुल या चंदन का धूप जलाना शुरू कर दें आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके घर होने वाली साड़ी लड़ाई झगड़े बंद हो जाएंगे तथा घर में सुख शांति बनी रहेगी। एक बात का ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया रविवार से शुरू करें।


 


यदि पति पत्नी के बीच बहुत ज्यादा झगड़े होते हैं और हमेशा तनाव बना रहता है तो मंगल या शनिवार को घर में चमेली का तेल में दीए जलाकर सुंदरकांड पढ़े। ऐसा करने से पति पत्नी के संबंध में सुधार आता है।


 


यदि संभव हो सके तो पति-पत्नी एक ही थाली में भोजन करें तथा एक ही गिलास से पानी का सेवन करें ऐसा करने से आप आपके गृहस्थ जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।


 


पीले रंग के कपड़े में सता हल्दी के गाठ, 3 पीतल के सिक्के, थोड़ा सा केसर, थोड़ा सा चना दाल या चना और गुड़ लेकर सभी को उस पीले रंग के कपड़े में बांध दे और फिर उसे उस दिशा में फेंक दें जिस दिशा में आपकी पुत्री का ससुराल है ऐसा करने से माना जाता है कि आप की पुत्री के ससुराल में हमेशा सुख शांति बनी रहती है और किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं होता है।


रशीद मसूद भी कोरोना संक्रमित मिले


सहारनपुर l कोरोना वायरस लगातार जनपद में बढ़ता जा रहा है l जनपद में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद काजी रशीद मसूद सहित 138 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई l सहारनपुर की राजनीति के माहिर खिलाड़ी काजी रसीद मसूद में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनको दिल्ली हॉस्पिटल में भर्ती किया जायेगाl पूर्व मंत्री काजी रसीद मसूद का पिछले कुछ दिनों से हार्ट ओर किडनी की बीमारी का इलाज चल रहा है l उनको हल्का बुखार आने पर टेस्ट कराया गया जो आज पॉजिटिव आया हैl


नेशनल शूटर बेटी ने की माँ और भाई की हत्या

लखनऊ । नेशनल शूटर बेटी ने गौतमपल्ली में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेयी की अपनी मां व भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। गौतमपल्ली में वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने उनकी पत्नी मालिनी (45), बेटा सर्वदत्त बाजपेयी (19) व बेटी रहते थे। पता चला कि डिप्रेशन की शिकार बेटी ने ही कमरे में सो रही मां व भाई को मौत के घाट उतार दिया। लड़की ने मां व भाई की हत्या करने की बात कबूल ली।


ऐसे करेंगे श्राद्ध तो मिलेगी पित्र दोष से मुक्ति

*#पितृ_श्राद्ध_आरम्भ*


पूर्णिमा श्राद्ध - 2/9/20, बुधवार


1 प्रतिपदा श्राद्ध - 3/9/20 गुरुवार


2 द्वितीया श्राद्ध - 4/9/20 शुक्रवार


3 तृतीया श्राद्ध- 5/9/20 शनिवार


4 चतुर्थी श्राद्ध-6/9/20 रविवार


5 पंचमी श्राद्ध- 7/9/20 सोमवार


6 षष्ठी श्राद्ध-8/9/20 मंगलवार


7 सप्तमी श्राद्ध- 9/9/20 बुधवार


8 अष्टमी श्राद्ध- 10/9/20 गुरुवार


9 नवमी श्राद्ध- 11/9/20 शुक्रवार


10 दशमी श्राद्ध- 12/9/20 शनिवार


11 एकादशी श्राद्ध- 13/9/20 रविवार


12 द्वादशी श्राद्ध- 14/9/20 सोमवार


13 त्रयोदशी श्राद्ध- 15/9/20 मंगलवार


14 चतुर्दशी श्राद्ध- 16/9/20 बुधवार


15 सर्वपितृ अमावस श्राद्ध 17/9/20 गुरुवार


 


*#घर_के_प्रेत_या_पितर_रुष्ट_होने_के_लक्षण_और_उपाय*


----------------------------------


बहुत जिज्ञासा होती है आखिर ये पितृदोष है क्या? पितृ -दोष शांति के सरल उपाय पितृ या पितृ गण कौन हैं ?आपकी जिज्ञासा को शांत करती विस्तृत प्रस्तुति।


 


पितृ गण हमारे पूर्वज हैं जिनका ऋण हमारे ऊपर है ,क्योंकि उन्होंने कोई ना कोई उपकार हमारे जीवन के लिए किया है मनुष्य लोक से ऊपर पितृ लोक है,पितृ लोक के ऊपर सूर्य लोक है एवं इस से भी ऊपर स्वर्ग लोक है।


 


 आत्मा जब अपने शरीर को त्याग कर सबसे पहले ऊपर उठती है तो वह पितृ लोक में जाती है ,वहाँ हमारे पूर्वज मिलते हैं अगर उस आत्मा के अच्छे पुण्य हैं तो ये हमारे पूर्वज भी उसको प्रणाम कर अपने को धन्य मानते हैं की इस अमुक आत्मा ने हमारे कुल में जन्म लेकर हमें धन्य किया इसके आगे आत्मा अपने पुण्य के आधार पर सूर्य लोक की तरफ बढती है।


 


वहाँ से आगे ,यदि और अधिक पुण्य हैं, तो आत्मा सूर्य लोक को भेज कर स्वर्ग लोक की तरफ चली जाती है,लेकिन करोड़ों में एक आध आत्मा ही ऐसी होती है ,जो परमात्मा में समाहित होती है जिसे दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता मनुष्य लोक एवं पितृ लोक में बहुत सारी आत्माएं पुनः अपनी इच्छा वश ,मोह वश अपने कुल में जन्म लेती हैं।


 


*#पितृ_दोष_क्या_होता_है* ??


______________________


 हमारे ये ही पूर्वज सूक्ष्म व्यापक शरीर से अपने परिवार को जब देखते हैं ,और महसूस करते हैं कि हमारे परिवार के लोग ना तो हमारे प्रति श्रद्धा रखते हैं और न ही इन्हें कोई प्यार या स्नेह है और ना ही किसी भी अवसर पर ये हमको याद करते हैं,ना ही अपने ऋण चुकाने का प्रयास ही करते हैं तो ये आत्माएं दुखी होकर अपने वंशजों को श्राप दे देती हैं,जिसे "पितृ- दोष" कहा जाता है।


 


पितृ दोष एक अदृश्य बाधा है .ये बाधा पितरों द्वारा रुष्ट होने के कारण होती है पितरों के रुष्ट होने के बहुत से कारण हो सकते हैं ,आपके आचरण से,किसी परिजन द्वारा की गयी गलती से ,श्राद्ध आदि कर्म ना करने से ,अंत्येष्टि कर्म आदि में हुई किसी त्रुटि के कारण भी हो सकता है।


 


इसके अलावा मानसिक अवसाद,व्यापार में नुक्सान ,परिश्रम के अनुसार फल न मिलना , विवाह या वैवाहिक जीवन में समस्याएं,कैरिअर में समस्याएं या संक्षिप्त में कहें तो जीवन के हर क्षेत्र में व्यक्ति और उसके परिवार को बाधाओं का सामना करना पड़ता है पितृ दोष होने पर अनुकूल ग्रहों की स्थिति ,गोचर ,दशाएं होने पर भी शुभ फल नहीं मिल पाते,कितना भी पूजा पाठ ,देवी ,देवताओं की अर्चना की जाए ,उसका शुभ फल नहीं मिल पाता।


 


पितृ दोष दो प्रकार से प्रभावित करता है


 


1.अधोगति वाले पितरों के कारण


2.उर्ध्वगति वाले पितरों के कारण


 


अधोगति वाले पितरों के दोषों का मुख्य कारण परिजनों द्वारा किया गया गलत आचरण,की अतृप्त इच्छाएं ,जायदाद के प्रति मोह और उसका गलत लोगों द्वारा उपभोग होने पर,विवाहादिमें परिजनों द्वारा गलत निर्णय .परिवार के किसी प्रियजन को अकारण कष्ट देने पर पितर क्रुद्ध हो जाते हैं ,परिवार जनों को श्राप दे देते हैं और अपनी शक्ति से नकारात्मक फल प्रदान करते हैं।


 


उर्ध्व गति वाले पितर सामान्यतः पितृदोष उत्पन्न नहीं करते ,परन्तु उनका किसी भी रूप में अपमान होने पर अथवा परिवार के पारंपरिक रीति-रिवाजों का निर्वहन नहीं करने पर वह पितृदोष उत्पन्न करते हैं।


 


इनके द्वारा उत्पन्न पितृदोष से व्यक्ति की भौतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति बिलकुल बाधित हो जाती है ,फिर चाहे कितने भी प्रयास क्यों ना किये जाएँ ,कितने भी पूजा पाठ क्यों ना किये जाएँ,उनका कोई भी कार्य ये पितृदोष सफल नहीं होने देता। पितृ दोष निवारण के लिए सबसे पहले ये जानना ज़रूरी होता है कि किस गृह के कारण और किस प्रकार का पितृ दोष उत्पन्न हो रहा है ?


 


जन्म पत्रिका और पितृ दोष जन्म पत्रिका में लग्न ,पंचम ,अष्टम और द्वादश भाव से पितृदोष का विचार किया जाता है। पितृ दोष में ग्रहों में मुख्य रूप से सूर्य, चन्द्रमा, गुरु, शनि और राहू -केतु की स्थितियों से पितृ दोष का विचार किया जाता है।


 


इनमें से भी गुरु ,शनि और राहु की भूमिका प्रत्येक पितृ दोष में महत्वपूर्ण होती है इनमें सूर्य से पिता या पितामह , चन्द्रमा से माता या मातामह ,मंगल से भ्राता या भगिनी और शुक्र से पत्नी का विचार किया जाता है।


 


अधिकाँश लोगों की जन्म पत्रिका में मुख्य रूप से क्योंकि गुरु ,शनि और राहु से पीड़ित होने पर ही पितृ दोष उत्पन्न होता है ,इसलिए विभिन्न उपायों को करने के साथ साथ व्यक्ति यदि पंचमुखी ,सातमुखी और आठ मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर ले , तो पितृ दोष का निवारण शीघ्र हो जाता है।


 


पितृ दोष निवारण के लिए इन रुद्राक्षों को धारण करने के अतिरिक्त इन ग्रहों के अन्य उपाय जैसे मंत्र जप और स्तोत्रों का पाठ करना भी श्रेष्ठ होता है।


 


*#विभिन्न_ऋण_और_पितृ_दोष*


----------------------------------


हमारे ऊपर मुख्य रूप से 5 ऋण होते हैं जिनका कर्म न करने(ऋण न चुकाने पर ) हमें निश्चित रूप से श्राप मिलता है ,ये ऋण हैं : मातृ ऋण ,पितृ ऋण ,मनुष्य ऋण ,देव ऋण और ऋषि ऋण।


 


मातृ ऋण👉 माता एवं माता पक्ष के सभी लोग जिनमेंमा,मामी ,नाना ,नानी ,मौसा ,मौसी और इनके तीन पीढ़ी के पूर्वज होते हैं ,क्योंकि माँ का स्थान परमात्मा से भी ऊंचा माना गया है अतः यदि माता के प्रति कोई गलत शब्द बोलता है ,अथवा माता के पक्ष को कोई कष्ट देता रहता है,तो इसके फलस्वरूप उसको नाना प्रकार के कष्ट भोगने पड़ते हैं। इतना ही नहीं ,इसके बाद भी कलह और कष्टों का दौर भी परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी चलता ही रहता है।


 


पितृ ऋण👉 पिता पक्ष के लोगों जैसे बाबा ,ताऊ ,चाचा, दादा-दादी और इसके पूर्व की तीन पीढ़ी का श्राप हमारे जीवन को प्रभावित करता है पिता हमें आकाश की तरह छत्रछाया देता है,हमारा जिंदगी भर पालन -पोषण करता है ,और अंतिम समय तक हमारे सारे दुखों को खुद झेलता रहता है।


 


पर आज के के इस भौतिक युग में पिता का सम्मान क्या नयी पीढ़ी कर रही है ?पितृ -भक्ति करना मनुष्य का धर्म है ,इस धर्म का पालन न करने पर उनका श्राप नयी पीढ़ी को झेलना ही पड़ता है ,इसमें घर में आर्थिक अभाव,दरिद्रता ,संतानहीनता ,संतान को विभिन्न प्रकार के कष्ट आना या संतान अपंग रह जाने से जीवन भर कष्ट की प्राप्ति आदि।


 


*#देव_ऋण* 👉 माता-पिता प्रथम देवता हैं,जिसके कारण भगवान गणेश महान बने |इसके बाद हमारे इष्ट भगवान शंकर जी ,दुर्गा माँ ,भगवान विष्णु आदि आते हैं ,जिनको हमारा कुल मानता आ रहा है ,हमारे पूर्वज भी भी अपने अपने कुल देवताओं को मानते थे , लेकिन नयी पीढ़ी ने बिलकुल छोड़ दिया है इसी कारण भगवान /कुलदेवी /कुलदेवता उन्हें नाना प्रकार के कष्ट /श्राप देकर उन्हें अपनी उपस्थिति का आभास कराते हैं।


 


*#ऋषि_ऋण* 👉 जिस ऋषि के गोत्र में पैदा हुए ,वंश वृद्धि की ,उन ऋषियों का नाम अपने नाम के साथ जोड़ने में नयी पीढ़ी कतराती है ,उनके ऋषि तर्पण आदि नहीं करती है इस कारण उनके घरों में कोई मांगलिक कार्य नहीं होते हैं,इसलिए उनका श्राप पीडी दर पीढ़ी प्राप्त होता रहता है।


 


*#मनुष्य_ऋण* 👉 माता -पिता के अतिरिक्त जिन अन्य मनुष्यों ने हमें प्यार दिया ,दुलार दिया ,हमारा ख्याल रखा ,समय समय पर मदद की गाय आदि पशुओं का दूध पिया जिन अनेक मनुष्यों ,पशुओं ,पक्षियों ने हमारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद की ,उनका ऋण भी हमारे ऊपर हो गया।


 


लेकिन लोग आजकल गरीब ,बेबस ,लाचार लोगों की धन संपत्ति हरण करके अपने को ज्यादा गौरवान्वित महसूस करते हैं। इसी कारण देखने में आया है कि ऐसे लोगों का पूरा परिवार जीवन भर नहीं बस पाता है,वंश हीनता ,संतानों का गलत संगति में पड़ जाना,परिवार के सदस्यों का आपस में सामंजस्य न बन पाना ,परिवार कि सदस्यों का किसी असाध्य रोग से ग्रस्त रहना इत्यादि दोष उस परिवार में उत्पन्न हो जाते हैं।


 


ऐसे परिवार को पितृ दोष युक्त या शापित परिवार कहा जाता है रामायण में श्रवण कुमार के माता -पिता के श्राप के कारण दशरथ के परिवार को हमेशा कष्ट झेलना पड़ा,ये जग -ज़ाहिर है इसलिए परिवार कि सर्वोन्नती के पितृ दोषों का निवारण करना बहुत आवश्यक है।


 


*#पितृों_के_रूष्ट_होने_के_लक्षण*


-------------------------------


पितरों के रुष्ट होने के कुछ असामान्‍य लक्षण जो मैंने अपने निजी अनुभव के आधार एकत्रित किए है वे क्रमशः इस प्रकार हो सकते है।


 


*#खाने_में_से_बाल_निकलना*


-------------------------------


अक्सर खाना खाते समय यदि आपके भोजन में से बाल निकलता है तो इसे नजरअंदाज न करें


 


बहुत बार परिवार के किसी एक ही सदस्य के साथ होता है कि उसके खाने में से बाल निकलता है, यह बाल कहां से आया इसका कुछ पता नहीं चलता। यहां तक कि वह व्यक्ति यदि रेस्टोरेंट आदि में भी जाए तो वहां पर भी उसके ही खाने में से बाल निकलता है और परिवार के लोग उसे ही दोषी मानते हुए उसका मजाक तक उडाते है।


 


*#बदबू_या_दुर्गंध*


--------------------------


कुछ लोगों की समस्या रहती है कि उनके घर से दुर्गंध आती है, यह भी नहीं पता चलता कि दुर्गंध कहां से आ रही है। कई बार इस दुर्गंध के इतने अभ्‍यस्‍त हो जाते है कि उन्हें यह दुर्गंध महसूस भी नहीं होती लेकिन बाहर के लोग उन्हें बताते हैं कि ऐसा हो रहा है अब जबकि परेशानी का स्रोत पता ना चले तो उसका इलाज कैसे संभव है


 


*#पूर्वजों_का_स्वप्न_में_बार_बार_आना*


-------------------------------------


मेरे एक मित्र ने बताया कि उनका अपने पिता के साथ झगड़ा हो गया है और वह झगड़ा काफी सालों तक चला पिता ने मरते समय अपने पुत्र से मिलने की इच्छा जाहिर की परंतु पुत्र मिलने नहीं आया, पिता का स्वर्गवास हो गया हुआ। कुछ समय पश्चात मेरे मित्र मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि उन्होंने अपने पिता को बिना कपड़ों के देखा है ऐसा स्‍वप्‍न पहले भी कई बार आ चुका है।


 


*#शुभ_कार्य_में_अड़चन*


--------------------------------


कभी-कभी ऐसा होता है कि आप कोई त्यौहार मना रहे हैं या कोई उत्सव आपके घर पर हो रहा है ठीक उसी समय पर कुछ ना कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि जिससे रंग में भंग डल जाता है। ऐसी घटना घटित होती है कि खुशी का माहौल बदल जाता है। मेरे कहने का तात्‍पर्य है कि शुभ अवसर पर कुछ अशुभ घटित होना पितरों की असंतुष्टि का संकेत है।


 


*#घर_के_किसी_एक_सदस्य_का_कुंवारा_रह_जाना*


----------------------------------


बहुत बार आपने अपने आसपास या फिर रिश्‍तेदारी में देखा होगा या अनुभव किया होगा कि बहुत अच्‍छा युवक है, कहीं कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी शादी नहीं हो रही है। एक लंबी उम्र निकल जाने के पश्चात भी शादी नहीं हो पाना कोई अच्‍छा संकेत नहीं है। यदि घर में पहले ही किसी कुंवारे व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तो उपरोक्त स्थिति बनने के आसार बढ़ जाते हैं। इस समस्‍या के कारण का भी पता नहीं चलता।


 


*#मकान_या_प्रॉपर्टी_की_खरीद_फरोख्त_में_दिक्कत_आना*


-----------------------------------


आपने देखा होगा कि कि एक बहुत अच्छी प्रॉपर्टी, मकान, दुकान या जमीन का एक हिस्सा किन्ही कारणों से बिक नहीं पा रहा यदि कोई खरीदार मिलता भी है तो बात नहीं बनती। यदि कोई खरीदार मिल भी जाता है और सब कुछ हो जाता है तो अंतिम समय पर सौदा कैंसिल हो जाता है। इस तरह की स्थिति यदि लंबे समय से चली आ रही है तो यह मान लेना चाहिए कि इसके पीछे अवश्य ही कोई ऐसी कोई अतृप्‍त आत्‍मा है जिसका उस भूमि या जमीन के टुकड़े से कोई संबंध रहा हो।


 


*#संतान_ना_होना*


------------------------


मेडिकल रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य होने के बावजूद संतान सुख से वंचित है हालांकि आपके पूर्वजों का इस से संबंध होना लाजमी नहीं है परंतु ऐसा होना बहुत हद तक संभव है जो भूमि किसी निसंतान व्यक्ति से खरीदी गई हो वह भूमि अपने नए मालिक को संतानहीन बना देती है


 


उपरोक्त सभी प्रकार की घटनाएं या समस्याएं आप में से बहुत से लोगों ने अनुभव की होंगी इसके निवारण के लिए लोग समय और पैसा नष्ट कर देते हैं परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाता। क्या पता हमारे इस लेख से ऐसे ही किसी पीड़ित व्यक्ति को कुछ प्रेरणा मिले इसलिए निवारण भी स्पष्ट कर रहा हूं।


 


*#पितृ_दोष_कि_शांति_के_उपाय *


----------------------------------


1👉 सामान्य उपायों में षोडश पिंड दान ,सर्प पूजा ,ब्राह्मण को गौ -दान ,कन्या -दान,कुआं ,बावड़ी ,तालाब आदि बनवाना ,मंदिर प्रांगण में पीपल ,बड़(बरगद) आदि देव वृक्ष लगवाना एवं विष्णु मन्त्रों का जाप आदि करना ,प्रेत श्राप को दूर करने के लिए श्रीमद्द्भागवत का पाठ करना चाहिए।


 


2👉 वेदों और पुराणों में पितरों की संतुष्टि के लिए मंत्र ,स्तोत्र एवं सूक्तों का वर्णन है जिसके नित्य पठन से किसी भी प्रकार की पितृ बाधा क्यों ना हो ,शांत हो जाती है अगर नित्य पठन संभव ना हो , तो कम से कम प्रत्येक माह की अमावस्या और आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या अर्थात पितृपक्ष में अवश्य करना चाहिए।


वैसे तो कुंडली में किस प्रकार का पितृ दोष है उस पितृ दोष के प्रकार के हिसाब से पितृदोष शांति करवाना अच्छा होता है।


 


3👉 भगवान भोलेनाथ की तस्वीर या प्रतिमा के समक्ष बैठ कर या घर में ही भगवान भोलेनाथ का ध्यान कर निम्न मंत्र की एक माला नित्य जाप करने से समस्त प्रकार के पितृ- दोष संकट बाधा आदि शांत होकर शुभत्व की प्राप्ति होती है |मंत्र जाप प्रातः या सायंकाल कभी भी कर सकते हैं :


 


मंत्र : "ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय च धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात।


 


4👉 अमावस्या को पितरों के निमित्त पवित्रता पूर्वक बनाया गया भोजन तथा चावल बूरा ,घी एवं एक रोटी गाय को खिलाने से पितृ दोष शांत होता है।


 


5👉 अपने माता -पिता ,बुजुर्गों का सम्मान,सभी स्त्री कुल का आदर /सम्मान करने और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करते रहने से पितर हमेशा प्रसन्न रहते हैं।


 


6👉 पितृ दोष जनित संतान कष्ट को दूर करने के लिए "हरिवंश पुराण " का श्रवण करें या स्वयं नियमित रूप से पाठ करें।


 


7👉 प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती या सुन्दर काण्ड का पाठ करने से भी इस दोष में कमी आती है।


 


8👉 सूर्य पिता है अतः ताम्बे के लोटे में जल भर कर ,उसमें लाल फूल ,लाल चन्दन का चूरा ,रोली आदि डाल कर सूर्य देव को अर्घ्य देकर ११ बार "ॐ घृणि सूर्याय नमः " मंत्र का जाप करने से पितरों की प्रसन्नता एवं उनकी ऊर्ध्व गति होती है।


 


9👉 अमावस्या वाले दिन अवश्य अपने पूर्वजों के नाम दुग्ध ,चीनी ,सफ़ेद कपडा ,दक्षिणा आदि किसी मंदिर में अथवा किसी योग्य ब्राह्मण को दान करना चाहिए।


 


10👉 पितृ पक्ष में पीपल की परिक्रमा अवश्य करें अगर १०८ परिक्रमा लगाई जाएँ ,तो पितृ दोष अवश्य दूर होगा।


 


*#विशिष्ट_उपाय* :


 


1👉 किसी मंदिर के परिसर में पीपल अथवा बड़ का वृक्ष लगाएं और रोज़ उसमें जल डालें ,उसकी देख -भाल करें ,जैसे-जैसे वृक्ष फलता -फूलता जाएगा,पितृ -दोष दूर होता जाएगा,क्योकि इन वृक्षों पर ही सारे देवी -देवता ,इतर -योनियाँ ,पितर आदि निवास करते हैं।


 


2👉 यदि आपने किसी का हक छीना है,या किसी मजबूर व्यक्ति की धन संपत्ति का हरण किया है,तो उसका हक या संपत्ति उसको अवश्य लौटा दें।


 


3👉 पितृ दोष से पीड़ित व्यक्ति को किसी भी एक अमावस्या से लेकर दूसरी अमावस्या तक अर्थात एक माह तक किसी पीपल के वृक्ष के नीचे सूर्योदय काल में एक शुद्ध घी का दीपक लगाना चाहिए,ये क्रम टूटना नहीं चाहिए।


 


एक माह बीतने पर जो अमावस्या आये उस दिन एक प्रयोग और करें 


 


इसके लिए किसी देसी गाय या दूध देने वाली गाय का थोडा सा गौ -मूत्र प्राप्त करें उसे थोड़े जल में मिलाकर इस जल को पीपल वृक्ष की जड़ों में डाल दें इसके बाद पीपल वृक्ष के नीचे ५ अगरबत्ती ,एक नारियल और शुद्ध घी का दीपक लगाकर अपने पूर्वजों से श्रद्धा पूर्वक अपने कल्याण की कामना करें,और घर आकर उसी दिन दोपहर में कुछ गरीबों को भोजन करा दें ऐसा करने पर पितृ दोष शांत हो जायेगा।


 


4👉 घर में कुआं हो या पीने का पानी रखने की जगह हो ,उस जगह की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें,क्योंके ये पितृ स्थान माना जाता है इसके अलावा पशुओं के लिए पीने का पानी भरवाने तथा प्याऊ लगवाने अथवा आवारा कुत्तों को जलेबी खिलाने से भी पितृ दोष शांत होता है।


 


5 👉 अगर पितृ दोष के कारण अत्यधिक परेशानी हो,संतान हानि हो या संतान को कष्ट हो तो किसी शुभ समय अपने पितरों को प्रणाम कर उनसे प्रण होने की प्रार्थना करें और अपने द्वारा जाने-अनजाने में किये गए अपराध / उपेक्षा के लिए क्षमा याचना करें ,फिर घर अथवा शिवालय में पितृ गायत्री मंत्र का सवा लाख विधि से जाप कराएं जाप के उपरांत दशांश हवन के बाद संकल्प ले की इसका पूर्ण फल पितरों को प्राप्त हो ऐसा करने से पितर अत्यंत प्रसन्न होते हैं ,क्योंके उनकी मुक्ति का मार्ग आपने प्रशस्त किया होता है।


 


6👉 पितृ दोष की शांति हेतु ये उपाय बहुत ही अनुभूत और अचूक फल देने वाला देखा गया है,वोह ये कि- किसी गरीब की कन्या के विवाह में गुप्त रूप से अथवा प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग करना |(लेकिन ये सहयोग पूरे दिल से होना चाहिए ,केवल दिखावे या अपनी बढ़ाई कराने के लिए नहीं )|इस से पितर अत्यंत प्रसन्न होते हैं ,क्योंकि इसके परिणाम स्वरुप मिलने वाले पुण्य फल से पितरों को बल और तेज़ मिलता है ,जिस से वह ऊर्ध्व लोकों की ओरगति करते हुए पुण्य लोकों को प्राप्त होते हैं.|


 


7👉 अगर किसी विशेष कामना को लेकर किसी परिजन की आत्मा पितृ दोष उत्पन्न करती है तो तो ऐसी स्थिति में मोह को त्याग कर उसकी सदगति के लिए "गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र " का पाठ करना चाहिए।


 


8👉 पितृ दोष दूर करने का अत्यंत सरल उपाय : इसके लिए सम्बंधित व्यक्ति को अपने घर के वायव्य कोण (N -W )में नित्य सरसों का तेल में बराबर मात्रा में अगर का तेल मिलाकर दीपक पूरे पितृ पक्ष में नित्य लगाना चाहिए+दिया पीतल का हो तो ज्यादा अच्छा है ,दीपक कम से कम 10 मिनट नित्य जलना आवश्यक है।


 


इन उपायों के अतिरिक्त वर्ष की प्रत्येक अमावस्या को दोपहर के समय गूगल की धूनी पूरे घर में सब जगह घुमाएं ,शाम को आंध्र होने के बाद पितरों के निमित्त शुद्ध भोजन बनाकर एक दोने में साड़ी सामग्री रख कर किसी बबूल के वृक्ष अथवा पीपल या बड़ किजद में रख कर आ जाएँ,पीछे मुड़कर न देखें। नित्य प्रति घर में देसी कपूर जाया करें। ये कुछ ऐसे उपाय हैं,जो सरल भी हैं और प्रभावी भी,और हर कोई सरलता से इन्हें कर पितृ दोषों से मुक्ति पा सकता है। लेकिन किसी भी प्रयोग की सफलता आपकी पितरों के प्रति श्रद्धा के ऊपर निर्भर करती है।


 


*#पितृदोष_निवारण_के_लिए_करें_विशेष_उपाय* ( *#नारायणबलि_नागबलि* )


-----------------------------------


अक्सर हम देखते हैं कि कई लोगों के जीवन में परेशानियां समाप्त होने का नाम ही नहीं लेती। वे चाहे जितना भी समय और धन खर्च कर लें लेकिन काम सफल नहीं होता। ऐसे लोगों की कुंडली में निश्चित रूप से पितृदोष होता है।


 


यह दोषी पीढ़ी दर पीढ़ी कष्ट पहुंचाता रहता है, जब तक कि इसका विधि-विधानपूर्वक निवारण न किया जाए। आने वाली पीढ़ीयों को भी कष्ट देता है। इस दोष के निवारण के लिए कुछ विशेष दिन और समय तय हैं जिनमें इसका पूर्ण निवारण होता है। श्राद्ध पक्ष यही अवसर है जब पितृदोष से मुक्ति पाई जा सकती है। इस दोष के निवारण के लिए शास्त्रों में नारायणबलि का विधान बताया गया है। इसी तरह नागबलि भी होती है।


 


*#क्या_है_नारायणबलि_और_नागबलि*


-----------------------------------


नारायणबलि और नागबलि दोनों विधि मनुष्य की अपूर्ण इच्छाओं और अपूर्ण कामनाओं की पूर्ति के लिए की जाती है। इसलिए दोनों को काम्य कहा जाता है। नारायणबलि और नागबलि दो अलग-अलग विधियां हैं। नारायणबलि का मुख्य उद्देश्य पितृदोष निवारण करना है और नागबलि का उद्देश्य सर्प या नाग की हत्या के दोष का निवारण करना है। इनमें से कोई भी एक विधि करने से उद्देश्य पूरा नहीं होता इसलिए दोनों को एक साथ ही संपन्न करना पड़ता है।


 


*#इन_कारणों_से_की_जाती_है_नारायणबलि_पूजा*


 


जिस परिवार के किसी सदस्य या पूर्वज का ठीक प्रकार से अंतिम संस्कार, पिंडदान और तर्पण नहीं हुआ हो उनकी आगामी पीढि़यों में पितृदोष उत्पन्न होता है। ऐसे व्यक्तियों का संपूर्ण जीवन कष्टमय रहता है, जब तक कि पितरों के निमित्त नारायणबलि विधान न किया जाए।प्रेतयोनी से होने वाली पीड़ा दूर करने के लिए नारायणबलि की जाती है।परिवार के किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हुई हो। आत्महत्या, पानी में डूबने से, आग में जलने से, दुर्घटना में मृत्यु होने से ऐसा दोष उत्पन्न होता है।


 


*#क्यों_की_जाती_है_यह_पूजा* ...?


-------------------------------------


शास्त्रों में पितृदोष निवारण के लिए नारायणबलि-नागबलि कर्म करने का विधान है। यह कर्म किस प्रकार और कौन कर सकता है इसकी पूर्ण जानकारी होना भी जरूरी है। यह कर्म प्रत्येक वह व्यक्ति कर सकता है जो अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है। जिन जातकों के माता-पिता जीवित हैं वे भी यह विधान कर सकते हैं।संतान प्राप्ति, वंश वृद्धि, कर्ज मुक्ति, कार्यों में आ रही बाधाओं के निवारण के लिए यह कर्म पत्नी सहित करना चाहिए। यदि पत्नी जीवित न हो तो कुल के उद्धार के लिए पत्नी के बिना भी यह कर्म किया जा सकता है।यदि पत्नी गर्भवती हो तो गर्भ धारण से पांचवें महीने तक यह कर्म किया जा सकता है। घर में कोई भी मांगलिक कार्य हो तो ये कर्म एक साल तक नहीं किए जा सकते हैं। माता-पिता की मृत्यु होने पर भी एक साल तक यह कर्म करना निषिद्ध माना गया है।


 


*#कब_नहीं_की_जा_सकती_है_नारायणबलि_नागबलि*


-------------------------------------


नारायणबलि गुरु, शुक्र के अस्त होने पर नहीं किए जाने चाहिए। लेकिन प्रमुख ग्रंथ निर्णण सिंधु के मतानुसार इस कर्म के लिए केवल नक्षत्रों के गुण व दोष देखना ही उचित है। नारायणबलि कर्म के लिए धनिष्ठा पंचक और त्रिपाद नक्षत्र को निषिद्ध माना गया है।धनिष्ठा नक्षत्र के अंतिम दो चरण, शततारका, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद एवं रेवती, इन साढ़े चार नक्षत्रों को धनिष्ठा पंचक कहा जाता है। कृतिका, पुनर्वसु, विशाखा, उत्तराषाढ़ा और उत्तराभाद्रपद ये छह नक्षत्र त्रिपाद नक्षत्र माने गए हैं। इनके अलावा सभी समय यह कर्म किया जा सकता है।


 


*#पितृपक्ष_सर्वाधिक_श्रेष्ठ_समय*


-------------------------------------


नारायणबलि- नागबलि के लिए पितृपक्ष सर्वाधिक श्रेष्ठ समय बताया गया है। इसमें किसी योग्य पुरोहित से समय निकलवाकर यह कर्म करवाना चाहिए। यह कर्म गंगा तट अथवा अन्य किसी नदी सरोवर के किनारे में भी संपन्न कराया जाता है। संपूर्ण पूजा तीन दिनों की होती है।


संकलित


*श्री पित्रलोक अधीश्वर अर्यमा पित्रराजाय नमः*


       *जय श्री राम जी*


अनलॉक 4.0 केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन जारी, 7 सितंबर से चलेगी दिल्ली मेट्रो

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है l अनलॉक 4 में 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो शुरू होगी l


केंद्र सरकार द्वारा आज अनलॉक 4.0 गाइडलाइंस की घोषणा कर दी गई है। 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो चलाने की मंजूरी दी गई है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के परामर्श के साथ शहरी विकास मंत्रालय/ रेलवे मंत्रालय के द्वारा मेट्रो ट्रेनों को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से चलाया गया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से ही देशभर में मेट्रो परिचालन बंद है।


गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं। गाइडलाइन के अनुसार, स्कूल कॉलेज अभी भी बंद रहेंगे, लेकिन नवी कक्षा से बड़े बच्चे 21 सितम्बर के बाद से स्कूल जा सकेंगे और साथ ही स्टाफ को भी आना होगा। स्कूल में सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करना होगा।साथ ही 7 सितम्बर से चलेगी मेट्रो ट्रैन, मगर शर्तें रहेंगी लागू। सिनेमा हॉल व स्विमिंग पूल अभी भी रहेंगे बंद। धार्मिक आयोजनों को मिलेगी मंज़ूरी। 21 सितम्बर के बाद से हो सकेगी राजनीतिक रैली भी लेकिन 100 से ज़्यादा व्यक्तियों की भीड़ नहीं रह सकेगी।कन्टेनमेंट जोन में पहले की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी। साथ ही कोई राज्य अपने तरफ से लॉकडाउन का निर्णय नहीं ले सकेगा, गृह मंत्रालय से लेनी होगी मंज़ूरी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्य अलग अलग लॉकडाउन लगा रहे हैं जैसी यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन है, अब इनके लिए केंद्र से मंज़ूरी लेनी होगी।


जनता के शोषण व भ्र्ष्टाचार पर ख़ामोश नही रहेंगे-प्रमोद त्यागी

 


 


मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ से वर्चुअल मिटिंग (गूगल मिट) के जरिए संवाद स्थापित किया जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने अपने सम्बोधन में भाजपा की योगी सरकार में बढ़ते अपराध,जातिगत दुर्भावना से बढ़ रहे अपराधों व सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्र्ष्टाचार,रिश्वतखोरी से त्रस्त जनता की बात रखते हुए कहा कि कोरोना वायरस की आड़ में इन मुद्दों पर विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए विपक्ष व जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने इन सभी मुद्दों को लेकर अपने सम्बोधन में कहा कि जनता के शोषण व भ्र्ष्टाचार,रिश्वतखोरी से त्रस्त जनता की निगाह समाजवादी पार्टी पर है क्योंकि जनता का यही मानना है कि जनता के हित के लिए संघर्ष केवल समाजवादी पार्टी कर सकती है।प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोरोना की आड़ में जनता के शोषण पर सपा ज्यादा दिन खामोश नही बैठेगी।मीटिंग का संचालन सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व छात्र नेता यूसुफ गौर ने किया।मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन,सपा नेता असद पाशा,शलभ गुप्ता एडवोकेट,विनयपाल,हाजी इकबाल,डॉ नूर हसन सलमानी,डॉ इसरार अलवी,राशिद मलिक,हिमांशु शर्मा,शिवम त्यागी एडवोकेट,नासिर राणा,शुजाअत राणा,संदीप पाल, विकास गोस्वामी,सलमान अंसारी,शाहवेज क़ुरैशी एडवोकेट,सचिन कुमार सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।


जिले में कोरोना पॉजिटिव कि आज मिलने की संख्या 100 के पार मिले 133 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l आज जनपद में कोरोना ने  सारे रिकार्ड तोड़ दिये मिले 133 मरीज, 600 के पार हो गई है कोरोनावायरस ने कोहराम मचाते हुए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। जनपद में आज कोरोना के 133 नए मरीज मिले हैं। जनपद में आज कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी 600 के पार हो गई है।


जनपद में आज कोरोना का सबसे घातक प्रहार हुआ है। जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 196 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। आज जिले में 133 नए मरीज मिले की पुष्टि हुई है। इनमें 04 मरीजों के आरटीपीसीआर, 114 के रैपिड टेस्ट, 12 के प्राईवेट लैंब तथा 03 के मेरठ लैब के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज मिले हैं उनमें 2 पुरकाजी, 3 अलमासपुर, 1 गुलशन विहार, 1 सहावली, 3 शान्तिनगर, 1 गांधी नगर, 1 मुस्तफाबाद, 1 शुक्रताल, 26 अस्थायी जेल कवाल, 1 मंदौड़, 1 जैननगर खतौली, 1 श्यामपुरी खतौली, 6 लोद्धा कॉलोनी, 1 मूलचंद विहार खतौली, 10 सैदपुर नंगला बघरा, 1 न्याजुपुरा, 2 कृष्णापुरी, 1 आनंदपुरी, 1 अग्रसैन विहार, 1 खादरवाला, 1 गंगारामपुरा, 1 द्वारकापुरी, 1 नवाबगंज हनुमान चौक, 1 गांधी कॉलोनी, 1 जानसठ रोड, 1 सुभाष नगर, 5 गौशाला नदी रोड, 2 नई मंडी, 1 नुमाईश कैम्प, 2 कंबल वाला बाग़, 3 मुज़फ्फरनगर शहर, 1 साकेत, 1 बचन सिंह कॉलोनी, 5 राम विहार, 37 ज़िला जेल, 1 भोपा रोड, 1 जैन मिलन विहार, 1 ओम पैराडाइस, 2 आबकारी मोहल्ला से हैं। जनपद में आज कोरोना के 40 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब तक कुल 1346 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 614 हो गए हैं।


आज कुल सैंपल प्राप्त-196


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 133


04 Rtpcr 


114 Rapid antigen test 


12 Pvt Lab


03 मेरठ lab


= 133


-----------------------


2 पुरकाजी


3 अल्मासपुर


1 गुलशन विहार


1 सहावली


3 शान्ति नगर


1 गांधी नगर


1 मुस्तफाबाद


1 शुक्रताल


26 अस्थायी जेल कवाल


1 मंदौड़


1 जैननगर खतौली


1 श्यामपुरी खतौली


6 लोद्धा कॉलोनी


1 मूलचंद विहार, खतौली


10 सैद पुर नंगला,बघरा


1 न्याजुपुरा


2 कृष्णापुरी


1 आनंदपुरी


1 अग्रसैन विहार


1 खादर वाला


1 गंगारामपुरा


1 द्वारकापुरी


1 नवाबगंज हनुमान चौक


1 गांधी कॉलोनी


1 जानसठ रोड


1 सुभाष नगर


5 गौशाला नदी रोड


2 नई मंडी


1 नुमाईश कैम्प


2 कंबल वाला बाग़


3 मुज़फ्फरनगर शहर


1 साकेत


1 बचन सिंह कॉलोनी


5 राम विहार


37 ज़िला जेल


1 भोपा रोड


1 जैन मिलन विहार


1 ओम पैराडाइस


2 आबकारी मोहल्ला


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -40


टोटल डिस्चार्ज- 1346


टोटल एक्टिव केस- 614


मिमलाना रोड पर एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l नगर क्षेत्र में मिमलाना रोड पर एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई l जिस कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है l


पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात बच्ची की मौत मौत हो गई


 जिसके चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों ने इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की तथा जांच पड़ताल में जुट गई है। 


डीएम सेल्वा कुमारी जे को जल शक्ति अवार्ड से बढा जनपद का गौरव

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ELETS NATION WATER INNOVATION SUMMIT 2020 में जल शक्ति अवार्ड मिला है । जिले के लिए यह बड़े सम्मान की बात है।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को मुजफ्फरनगर का चार्ज संभाले हुए एक वर्ष से अधिक हुआ है । डीएम लगातार जनपद में विकास को लेकर क़ई बड़े बड़े कार्य कर चुकी है । भ्रष्टाचार, नदियों का विकास, जिला पंचायत के कार्य, महिलाओं के पोष्टिक आहार मेले, बच्चों के लिए क़ई कार्य,कोविड 19 को लेकर बड़ी जिम्मेदारियां , जल संचय, प्रदूषण आदि क़ई बड़े बड़े कार्य मुजफ्फरनगर में कर रही है। वही आज डीएम सेल्वा कुमारी जे को अवार्ड मिलने पर खुशी का माहौल है। तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। टीआर न्यूज परिवार उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएँ देता है।


केंद्रीय राज्य मंत्री भी कश्मीर में शहीद हुए प्रशांत शर्मा के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जम्मू कश्मीर  के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 3 आतंकवादी को मारने के बाद शहीद हुए प्रशांत शर्मा के आवास पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे


ईट निर्माता कल्याण समिति ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। आज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में भट्टा स्वामियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को ज्ञापन सौंपा। 


 उन्होंने कहा कि हम समस्त एनसीआर के भट्टा स्वामी अपनी पीड़ा को आपके माध्यम से केंद्र सरकार के समक्ष रखने के लिए प्रस्तुत हुए हैं। आपको बता दें माननीय एनजीटी कोर्ट ने वाद संख्या1016/2019 उत्कर्ष पवार बनाम सीपीसीबी व अन्य में 15 /11/2019 को पारित अंतरिम आदेश में भट्टों के बंदी आदेश जारी किए हुए हैं। 


यह बहुत ही दुखद विषय है कि जब केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा भट्टों के संचालन हेतु स्पष्ट गाइडलाइन है तो हम लोगों को माननीय एनजीटी कोर्ट में क्यों घसीटा जा रहा है। यहां पर हम आपकी जानकारी हेतु उन गाइडलाइन का उल्लेख करना चाहेंगे जो निम्नवत हैं। 


           सीपीसीबी द्वारा धारा 5, E(P) Act, 1986 दिनांक 24 /10/2017/13/2/2018 को एनसीआर के 22 जिलों के सभी जिलाधिकारियों, कलेक्ट्रेट एवं डिप्टी कमिश्नर को आदेशित कर रखा है कि 30/6/2018 के बाद कोई भी भट्टा बिना जिगजैग तकनीक के संचालित नहीं होना चाहिए। 


            वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ईपीसीए प्राधिकरण द्वारा S.O.118(E) दिनांक 12/1/2017 में अधिसूचना जारी कर रखी है यानी प्रदूषण जब भी तय मानक पार करता है तो ग्रेप प्रावधान लागू हो जाते हैं। 


           उपरोक्त गाइडलाइन अनुसार एनसीआर में समस्त भट्टे जिगजैग तकनीक मैं परिवर्तित हो चुके हैं। हमारा सवाल यह है कि जब प्रदूषण नियंत्रण हेतु केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संबंधित प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ईपीसीए की गाइडलाइनों का अक्षर से पालन हो रहा है तो इन बेवजह शिकायत से निपटने में सरकार हमारी मदद करें।


कोविड-19 महामारी में लेबर पलायन रोकने और रोटी रोजी सुनिश्चित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने भट्टा संचालन की इजाजत देकर एक बहुत ही बड़ा और सराहनीय कदम उठाया था। चीनी और भट्टा उद्योग रोजगार परक और आर्थिक तौर पर प्रदेश की रीड हैं। इन उद्योगों के सफल संचालन का सारा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री जी को जाता है। उपरोक्त कार्य के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी और आपका आभार व्यक्त करते हैं। 


एक बार पुनः हम समस्त भट्टा स्वामी आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते हैं कि मौजूदा संकट से उबारने में सरकार की और से माननीय एनजीटी कोर्ट में मजबूत पक्ष रखने और प्रदेश तथा केंद्र सरकार अपने स्तर से शासनादेश लाकर मदद करने का कष्ट करें। 


  इस मौके पर कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कृष्णपाल, मोहन राठी, कंवरपाल सिंह, शादाब,लाला जय भगवान, शक्ति प्रधान,करणवीर प्रधान, डॉ विजेंद्र, शादाब ,सचिन, प्रशांत , प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे


राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहीद के परिजनों को दी सांत्वना

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल प्रशांत शर्मा के आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी ।


पुरबालियान में कर्ज व तंगहाली से परेशान किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त की

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कर्ज से तंग आकर एक किसान ने जहर का सेवन कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली l


 पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी 55 वर्षीय किसान ने कर्ज से तंग आकर व अपनी तंगहाली को देखते हुए l जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घर से सुबह खेत पर जाने को कह कर गए l किसान ने खेत में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई l इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब लगी जब उसे को ढूंढते हुए उसके खेत पर पहुंचे l जहां वह मृत पड़ा हुआ था l किसान की मौत की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया इसकी जानकारी मंसूरपुर थाने को दी गई l जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की l


उत्तर प्रदेश में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ l उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  लगातार कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए  पुलिस अधिकारियों के  साथ साथ प्रशासनिक  अधिकारियों के भी  तबादले कर रही है l जिस क्रम में  आज 6 आईपीएस के हुए ट्रांसफर, तीन डीजी स्तर के और तीन ट्रेनी स्तर का ट्रांसफर हुआ है l




भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


देहरादून l उत्तराखंड में भी कोरोना अपने पैर पसारने लगा है l जहां उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कल यानि शुक्रवार को कोरोना की जांच करवाई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बंशीधर भगत ने यह जानकारी ट्विट पर दी।


बंशीधर भगत ने ट्विट करते हुए लिखा- मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।


उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। सूत्रों के अनुसार, विकास भगत को तीन दिन से बुखार था। शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया।


यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l  उत्तर प्रदेश योगी सरकार के मंत्रियों में लगातार कोरोना का संकट बढ़ता  ही जा रहा है  जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने लक्षण लगने पर शुक्रवार को कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई है। जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।


मंत्री सतीश महाना शनिवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें।


जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद

मुज़फ्फरनगर l जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद हो गया l


मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ निवासी (गांव बिजरोल बागपत)प्रशांत शर्मा शहीद आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए l अभी कुछ दिनों पहले गढ़ी नोआबाद निवासी मोहित बालियान भी पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे l आज सुबह प्रशांत शर्मा के परिजनों को बटालियन के अफसरों द्वारा फोन करके सूचना दी गई कि प्रशांत शर्मा आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं l जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया साथ ही नगर क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई l  गांव बिजरोल बागपत निवासी प्रशांत शर्मा  का परिवार काफी समय से बुढ़ाना मोड़ पर रह रहा था। वह  2017 की भर्ती में सेना में भर्ती हुए थे। कल रात पुलवामा में आतंकवादियों के सर्च आॅपरेशन के दौरान इस जांबाज ने अकेले तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया । हालांकि इस मुठभेड के दौरान आतंकियों से आमने सामने भिड़त में प्रशांत गम्भीर रूप से घायल  हो गए। इसके बाद उन्होंनंे देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। 22 वर्षीय शहीद प्रशांत शर्मा का जन्म  25 दिसंबगर 98 को को हुआ था। वह अविवाहित थे और परिजनों के अनुसर इसी साल 6 दिसंबर को उनकी शादी होनी थी। परिवार उनकी शादी की तैयारियों में लगा हुआ था और प्रशांत जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने वाला था, लेकिन उनके शहीद होने की खबर आ गई। शहीद प्रशांत के छोटे भाई निशांत शर्मा का कहना है कि उनका परिवार सेना से जुडा रहा और उनके पिता  श्री शीशपाल शर्मा  सेना में नायक के पद से सेवा निवृत्त हुए थे।  वह तीन बहन भाई हैं। इनमें एक बहन की शादी हो गई है।  सेना के अधिकारियों ने प्रशांत की शहादत की सूचना देते हुए बताया प्रशांत तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद शहीद हुआ । मुठभेड के दौरान शहीद प्रशांत शर्मा को तीन गोली सीने पर लगी हैं। शहीद का पार्थिव शरीर कल सुबह उनके आवास बुढाना मोड मुजफ्फरनगर पहुंचने की संभावना है और यहां काली नदी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूचना मिलने के बाद उनके आवास पर लोगों की भीड लगना शुरू हो गई।


 



लव जिहाद के मामलों में यूपी सरकार के तेवर सख्त

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में  लगातार बढ़ रहे लव जेहाद के मामलों को देखते हुए  यूपी सरकार ने  एक नया कानून  पास किया है l जिसमें यूपी में अब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


सर्दी में और घातक और मारक हो सकता है कोरोना

लंदन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने फिर चेतावनी दी है कि आने वाली सर्दियों में यूरोप समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना का कहर बढ़ेगा। संगठन ने कहा कि इस दौरान अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी इजाफा होगा। यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा, 'सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है। इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी। 


हेनरी क्लग ने आने वाले महीनों में तीन मुख्य कारणों पर फोकस करने के लिए कहा है। स्कूलों के फिर से खुलने , सर्दी-जुकाम का मौसम और सर्दियों के दौरान बुजुर्गों की ज्यादा मौत की आशंका है।


पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर.,सर्च अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर lको पुलवामा में एक एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इस बात की पुष्टि कश्मीर जोन के पुलिस ने की है। 


सितंबर से टोल प्लाजा पर भी पड़ेगी महंगाई की मार, 8% तक महंगा होगा टोल

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l कोरोना काल में मंदी से बेहाल सड़क यात्रियों को अगले महीने से टोल प्लाजा पर अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। सरकार टोल टैक्स की दरों में 5 से 8 फीसदी तक इजाफा करने जा रही है। इससे निजी व व्यवसायिक वाहनों को अलग -अलग टोल टैक्स दरों के मुताबिक भुगतान करना होगा। सरकार सड़क हादसों में घायलों को मुफ्त इलाज (कैशलेस ट्रीटमेंट) देने की योजना को टोल टैक्स व्यवस्था से जोड़ने पर विचार कर रही है। इसके लागू होने पर टोल रोड पर चलना और मंहगा हो जाएगा।


इस बारे में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देशभर में 563 टोल प्लाजा हैं। नियमत: थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के अनुपात में साल में एक बार टोल टैक्स की दरें बढ़ाई जाती हैं, लेकिन कुछ टोल प्लाजा की टोल टैक्स की दरें नए वित्तीय वर्ष यानी पहली अप्रैल से बढ़ाई जाती हैं। कई टोल प्लाजा में टोल टैक्स की दरों में पहली सितंबर से बढ़ोतरी होती है।



अधिकारी ने बताया कि यह एनएचएआई और कंपनी के साथ हुए मॉडल कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट (एमसीए) के अनुसार तय होता है। इस प्रकार साल भर में टोल की दरें दो बार बढ़ाई जाती हैं, लेकिन एक टोल प्लाजा पर साल में एक बार ही दरें बढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि एमसीए के मुताबिक इस साल भी एक सितंबर से तमाम टोल प्लाजा पर टोल की दरें बढ़ाई जा रही हैं।


 



उत्तर प्रदेश में 66 टोल प्लाजा हैं, जबकि बिहार में 19, झारखंड में चार और उत्तराखंड में दो टोल प्लाजा हैं। यहां पर एमसीए के अनुसार टोल बढ़ाया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक निजी वाहनों पर 5-10 रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ता है। अधिकारी ने बताया कि सरकार ने सड़क हादसों में घायलों को मुफ्त इलाज (कैशलेस ट्रीटमेंट) देने की घोषणा की है। इसमें हिट एंड रन केस व गैर बीमित वाहनों की टक्कर से घायलों के इलाज पर 2.5 लाख रुपए तक खर्च का बोझ सरकार उठाएगी।


 


मंत्रालय पृथक मोटर व्हीकल एक्सीटेंट फंड बनाएगा और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) बतौर नोडल एजेंसी काम करेगी। इस योजना पर सालाना दो हजार करोड़ रुपए की दरकार होगी। इसलिए टोल टैक्स व्यवस्था को कैशलेस ट्रीटमेंट से जोड़ने की योजना है। इस साल 30 जून को जारी मसौदा अधिसूचना में सुझाव-आपत्ति मिलने के बाद मंत्रालय योजना को अंतिम रूप देगा।


सड़क परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में टोल टैक्स मद में 30,000 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। देशभर में एक लाख 40 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इसमें से महज 24,996 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स लगाया जाता है। मंत्रायल का लक्ष्य है कि अगले पांच साल में 75,000 किलोमीटर टोल रोड का निर्माण किया जाए। जिससे टोल टैक्स का सालाना राजस्व का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच सके। इस धन से देश में नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...