रविवार, 30 अगस्त 2020

प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी गंभीर

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद ब्रेन सर्जरी होने और फेफड़ों के इंफेक्‍शन से पीड़ित पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इलाज लगातार वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी गहरे कोमा में हैं। दिल्‍ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने उनके हेल्‍थ बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी है। अस्‍पताल के अनुसार प्रणब मुखर्जी का फेफड़े के इंफेक्‍शन का इलाज हो रहा है।


बता दें कि इससे पहले शनिवार को जारी हेल्‍थ बुलेटिन में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में हुए संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया था कि प्रणब मुखर्जी के गुर्दे पहले से काफी अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया था कि प्रणब मुखर्जी का दिल ठीक से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार सामान्य हैl


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...