शनिवार, 22 अगस्त 2020

स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद महिला अस्पताल की ओटी सील

मुजफ्फरनगर । जिला महिला चिकित्सालय में 04 स्टाफ नर्स पाॅजीटिव मिलने के बाद आप्रेशन थिएटर सील कर दिया गया है। कल एक चिकित्सक और दो स्टाफ नर्स के बाद आज यहां कार्यरत डाइटिशीयन, दो स्टाफ नर्स के साथ ही ऑपरेशन थियेटर में सहायक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । गुरूवार को आई रिपोर्ट में भी दो स्टाफ नर्स कोरोना पाॅजीटिव पाई गई थी। आज फिर 04 पाॅजिटिव केस मिलने के कारण चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।


इसके अलावा नयी मंडी में एक बड़े व्यापारी परिवार में पिता पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


35 करोड़ की नकली किताबें बरामद, गोदाम सील

मेरठ । एसटीएफ व पुलिस टीम द्वाराथाना परतापुर क्षेत्र में एक गोदाम में छापा मारकर करीब 35 करोड़ की एनसीईआरटी की किताबें और छह प्रिटिंग मशीन बरामद की गई हैं। मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस और गोदाम सील कर दिया गया है। 


मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि परतापुर-अच्छरौंडा-कांशी गांव के मार्ग पर गोदाम में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की फर्जी पुस्तकों का गोदाम होने की सूचना मिली थी। यह गोदाम सुशांत सिटी परतापुर निवासी प्रकाशक सचिन गुप्ता का बताया गया। सचिन की टीएनएचके प्रिंट एंड पब्लिशर के नाम से मोहकमपुर में प्रिंटिंग प्रेस है। गोदाम का सारा सामान सील करने के बाद संयुक्त टीम मोहकमपुर प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंची। जहां पर आरोपियों ने सुबूत मिटाने के लिए पुस्तकों में आग लगा दी और फरार हो गए। पुलिस ने आग बुझाकर कार्रवाई शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि प्रिंटिंग प्रेस और गोदाम में फर्जी पुस्तकें तैयार की जा रही थीं। एसएसपी के अनुसार आरोपी सचिन गुप्ता के मैनेजर सुनील कुमार और सुपरवाइजर अमरीश कुमार समेत डेढ़ दर्जन से पूछताछ की जा रही है


16 साल की लड़की से तीस वहशियों ने किया दुष्कर्म

नई दिल्ली। इजराइल में एलाट के रेड सी रिसॉर्ट में 30 लोगों ने 16 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना को लेकर जनाक्रोश भड़क गया है ।


दर्दनाक घटना को लेकर मीडिया रिपोर्ट के बाद कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़क पर निकल गए। मीडिया रिपोर्ट बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी नाबालिग के बेडरूम के बाहर कतार में खड़े थे। पुलिस ने कथित तौर पर घटना का वीडियो भेजने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।


दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने कहा है कि घटना के बाद से उसे लोगों का बहुत सपोर्ट मिला जिसके बाद उसने पिछले सप्ताह इलियट में पुलिस को इस अपराध की सूचना दी थी, लेकिन यह मामला पहले ही काफी हद तक बेपर्दा हो चुका था। घटना के बारे में जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिलती गई लोग विरोध में सड़क पर उतरते गए। गुरुवार को तेल अवीव और येरुसलम के बड़े शहरों में विरोध शुरू हो गया।


तीन प्रमुख शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश से इस बार 3 अध्यापकों को राष्ट्रीय आध्यापक पुरस्कार मिलेगा।


मुजफ्फरनगर से विकास कुमार, मैनपुरी से मोहम्मद इशरत अली और उन्नाव से स्नेहिल पांडेय 5 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित होंगे। विकास एसडी इंटर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य हैं। 


मैनपुरी के इशरत अली मुज़फ्फरनगर के पुलिस लाइन के R.I. अब्दुल रईश खान के भतीजे है।


भारत में कोरोना के मामले 30 लाख के पार

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 30 लाख के पार चली गई है. इससे पहले दिन में 69,878 संक्रमण के मामले सामने आने के साथ कोविड-19 मामलों में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल देखा गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोविड-19 के संक्रमण से कुल 55,794 लोगों की मौत देश भर में हो चुकी है. इससे पहले, मंत्रालय ने यह जानकारी भी दी थी कि भारत ने एक दिन में 1 मिलियन यानि 10 लाख कोविड-19 परीक्षण करके एक मील का पत्थर पार कर लिया है.


वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दुनिया को 2 साल से कम समय में कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने में सफलता मिल जानी चाहिए. यूरोपीय देश थोड़े समय के लिए कोरोना के नये मामलों में आई गिरावट देखने के बाद फिर से नए मामलों की बढ़ती संख्या से जूझ रहे हैं. पश्चिमी यूरोप फिर से इतने अधिक मामले सामने आने शुरू हो गये हैं, जितने पिछले कई महीनों से नहीं आये थे. विशेष रूप से जर्मनी फ्रांस स्पेन और इटली ऐसे देश हैं, जहां एक पूरी की पूरी कोरोना मामलों की दूसरी लहर के आने की आशंका है.


सहारनपुर में शहरी क्षेत्र में सुबह 9:00 से रात्रि 8:00 बजे तक खुलेंगे बाजार गाइडलाइन जारी

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सोमवार से शुक्रवार तक खोले जाने का समय पुनिर्निधारित किया है।  


जिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए  बताया कि प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक ग्रामीण हाॅट व बाजार प्रातः 8ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक खुलेंगे। इसी प्रकार शहरी बाजार प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक खुलेंगे। होटल, रेस्टोरेंट व खाने-पीने की ऐसी दुकानें जहां बैठकर खाने-पीने की व्यवस्था हो प्रातः 11ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद की सभी थोक मण्डी प्रातः 8ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक खुली रहेंगी।


पाकिस्तान ने कबूला भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कराची में है

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l पाकिस्तान  दुनिया के सामने एक बार फिर से बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि दाऊद इब्राहिम कराची में ही है. पाकिस्तान ने आतंकियों  की एक नई लिस्ट जारी की है, इसमें दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है. अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने के लिए पाकिस्तान ने शनिवार को 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं.


हरिद्वार से वाराणसी तक बनेगा गंगा एक्सप्रेसवे : योगी आदित्यनाथ

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार तक जोड़ा जाए। मेरठ से प्रयाराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेस वे हरिद्वार से वाराणसी तक जुड़ेगा।


इसी तरह प्रयागराज से गंगा एक्सप्रेस-वे वाराणसी तक लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह हरिद्वार से लेकर वाराणसी तक एक्सप्रेस तक जब गंगा एक्सप्रेस वे बनेगा तो पूर्वांचल से लेकर उत्तराखंड तक एक एक्सप्रेस वे मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे समय से पूरे होंगे। इनके दोनों ओर औद्योगिक कलस्टर बनेंगे। इससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे।


महिला चिकित्सालय का फर्जी पता दर्ज करा कर रफू चक्कर हुए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर लोग कितने गंभीर है, यह तो बाजार, अस्पताल, बैंक और डाकघर में भीड़ की स्थिति से ही हम समझ सकते हैं, जहां सोशल डिस्टेंस, मास्क और अन्य पाबंदियों को लोग लापरवाही नजर आते हैं, अब कोरोना को लेकर लोगों ने धोखेबाजी भी शुरू कर दी है। जिले में तीन कोरोना पाॅजिटिव लापता हो गये हैं, जिनको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प की स्थिति है। विभागीय स्तर पर टीम को इन्हें तलाशने पर लगाया गया है, लेकिन उनको कोई पता नहीं चल पा रहा है। इन तीन धोखेबाज कोरोना पाॅजिटिव लोगों में दो केस आज ही सामने आये हैं। मुजफ्फरनगर में आज मिले 56 केस जनपद में कोरोना संक्रमण ने आज नया रिकार्ड ही कायम कर दिया। जिले में शहर से लेकर  देहात तक कोरोना वायरस लगातार अपनी उपस्थिति भयानक रूप से फैल रहा है,  जिले में कुल 56 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं, ये अभी तक के रिकॉर्ड संख्या है । इससे पहले एक दिन में 53 केस सामने आये थे। आज मिले पाॅजिटिव केस के साथ ही जिले में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 400 के बेहद नजदीक पहुंच चुका है। इसमें अच्छी बात यह है कि 1486 कोरोना संक्रमित मामलों में से 1093 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कोरोना के कारण जिले में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को सामने आये 315 सैम्पल की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कुल 56 पाजिटिव केस मिले हैं, इनमें कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हमला जिला कारागार पर हुआ है, यहां 25 कैदी और बंदी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। जिला कारागार में अब तक यह एक दिन में सबसे अधिक केस हैं। इसी रिपोर्ट में आज फिर से दो कोरोना पाॅजिटिव मामले जिला महिला चिकित्सालय से बताये गये हैं, रिपोर्ट आने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से पाजिटिव लोगों को ट्रेस करने के लिए टीम जुटी तो वह जिला महिला चिकित्सालय के दो कोरोना पाजिटिव लोगों को तलाश पाने में विफल रहीं। महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अमृता रानी भाम्बे के अनुसार, आज उनके चिकित्सालय से कोई भी स्टाफ या व्यक्ति कोरोना पाजिटिव नहीं आया है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की आज की रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात कही। सीएमओ कार्यालय के अनुसार यह दोनों केस पुरुष के हैं। इन व्यक्तियों ने अस्पताल में अपना टेस्ट कराया था, उस दौरान एड्रेस जिला महिला चिकित्सालय के स्टाफ के रूप में लिखवाया गया और मोबाइल नम्बर भी दिया गया। जब टीम ने मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो इन दोनों ने रिसीव ही नहीं किया। अब ये कौन है, कहां से है, स्वास्थ्य विभाग को कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। ये दोनों टेस्ट कराने के बाद लापता हो गये, अब इनको ट्रेस करना बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे ही शुक्रवार से भी एक कोरोना पाजिटिव पुरुष लापता है, जिसे तलाशने में स्वास्थ्य विभाग विफल साबित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को साकेत कालौनी निवासी एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया था, इस व्यक्ति ने जो मोबाइल नम्बर और एड्रेस लिखवाया वह फर्जी पाया गया। अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना पाजिटिव इन तीन लापता मरीजों को ढूंढने में एडी चोटी के जोर लगाये हुए है।


रेप के आरोपी भगोड़े नित्यानंद ने लॉन्च की अपनी करेंसी और रिजर्व बैंक

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्‍ली l रेप के आरोपी भगोड़े बाबा नित्यानंद  ने अपना केंद्रीय बैंक और उसकी करेंसी लॉन्च कर दी है. उसने इस बैंक का नाम रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा रखा है. ये बैंक भगोड़े बाबा के अपने घोषित देश कैलासा में होगा. इस भगोड़े बाबा की देश की जांच एजेंसियां तलाश कर रही हैं. इससे पहले एक ऑनलाइन वीडियो में बाबा नित्यानंद ने ऐलान किया था कि वह आधिकारिक तौर पर 22 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा की करेंसी लॉन्च करेगा. नित्यानंद ने ये भी बताया था कि इसे लेकर एक देश के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं.


 


नित्‍यानंद का दावा, 300 पेज की है केंद्रीय बैंक की आर्थिक नीति


नित्यानंद ने तीन दिन पहले वायरल वीडियो में कहा था कि उसके केंद्रीय बैंक का कामकाज पूरी तरह कानूनी है. साथ ही बताया था कि उसने रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा की आर्थिक नीति भी तैयार कर ली है. उसने वीडियो में कहा कि 300 पेज के दस्‍तावेज में उसके केंद्रीय बैंक की आर्थिक नीति तैयार कर ली गई है. साथ ही उसका केंद्रीय बैंक करेंसी और आर्थिक रणनीति के साथ तैयार है. उसने दावा किया है कि करेंसी का देश के भीतर इस्तेमाल और बाहरी दुनिया से इस करेंसी के जरिये लेनदेन पूरी तरह से वैध होगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.


2 घंटे में घर वापस आने की कह कर गए वृद्ध ने गंगनहर में लगाई छलांग

टीआर ब्यूरोl


मुजफ्फरनगर l कोतवाली पहुंचे मुजफरनगर निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका पिता संतोष कुमार शुक्रवार की रात को घर से किसी से मिलने की बात कहते हुए निकल गया। काफी देर तक वृद्व के वापस न आने पर परिजन तलाश में जुट गए। इसी दौरान वृद्व की पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल आई जिसमे संतोष कुमार ने कहा में दो घंटे में वापस लौट आउंगा, चिंता मत करना। कॉल करने के बाद वृद्व ने गंगनहर पुल पर खडे युवक का मोबाइल वापस लौटा दिया। कुछ देर बाद युवक के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि जिस व्यक्ति से बात हो रही थी उससे बात कराओ। युवक जैसे ही वृद्व की ओर बढा तो उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसी नम्बर पर कॉल कर परिजनों को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगनहर में कूदे वृद्व की तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।


रतनपुरी क्षेत्र में पेड़ से लटकी मिली लाश की हत्या का खुलासा, प्रेमिका के परिजनों ने की थी हत्या

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व पेड पर लटकी मिली एक युवक की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के ही परिजनों द्वारा की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


गौरतलब है एक सप्ताह पूर्व रतनपुरी क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी शुभम पुत्र प्रमोद 13 अगस्त को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की थी। मगर शुभम का कही कोई सुराग नही मिला था। शुभम के ना मिलने पर परिजनों ने रतनपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराकर लापता युवक के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी थी। उधर शुभम के अचानक लापता होने से उसके परिजनों में भी हड़कंप मचा हुआ था। रविवार को रामपुर गांव के ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ के नीचे पड़ा देखा था। युवक के गले में चुनरी का फंदा बंधा हुआ था। और चुनरी का आधा हिस्सा पेड़ पर बंधा हुआ था। शव को देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना रतनपुरी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव की जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों से शव की पहचान कराई तो ग्रामीणों ने शव की पहचान लापता युवक शुभम पुत्र प्रमोद के रूप में की थी। शव की पहचान होने पर पुलिस ने मामले की सूचना शुभम के परिजनों को दी थी। शुभम का शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया था। मौके पर पहुचें परिजनों ने शुभम का शव देखकर उसकी हत्या करने की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मृतक शुभम के परिजनों ने एसओ राजेंद्र गिरी को शुभम की हत्या करने का आरोप लगाकर अज्ञात में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। शनिवार को रतनपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्याकांड के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। रतनपुरी एसओ राजेंद्र गिरी ने शुभम हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक शुभम का गांव रामपुर में ही राजकुमार की पुत्री से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका युवती के पिता और भाई विरोध करते थे। मगर शुभम ने युवती से मिलना नही छोड़ा था। इसी बात से नाराज होकर राजकुमार उसके पुत्र राजन और दोस्त सावन पुत्र सतबीर ने मिलकर शुभम की हत्या की योजना बनाई जिसमें तीनों ने मिलकर शुभम को गांव में एक ट्यूबवैल पर बुलाया और शुभम के साथ मारपीट करने के बाद उसे खेतों में डालने वाली कीटनाशक दवाई पिला दी, जिससे शुभम बेहोश हो गया था। एसओ ने बताया कि तीनों ने मिलकर शुभम को बेहोशी की हालत में एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर शुभम को फंदे पर लटका दिया था। जिससे ग्रामीणों को उन पर शक ना हो और मामला आत्महत्या का बन जाये। वही फंदे पर लटककर शुभम की मौत हो गयी थी। एसओ राजेंद्र गिरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने अपने जुर्म कबुल कर लिये है। जिसके बाद पुलिस ने दोनो से कड़ी पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है। रतनपुरी पुलिस हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी राजकुमार की तलाश में लगी हुई है।


बेगराजपुर में मरीजों की देखभाल की अव्यवस्थाओं की पोल खोलती वीडियो जारी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में बनाये गये कोविड-19 एल-1 अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की आज एक बार फिर से वीडियो वायरल हुई है। इस वीडियो में बताया गया कि 21 मरीजों पर एक ही शौचालय है और खाना भी ठण्डा मिलता है। ना सफाई कर्मचारी आता है और ना ही डाक्टर के दर्शन वहां पर होते हैं। यहां तक की वार्ड को सेनिटाइज कराने में भी कोई रूचि नहीं ली जा रही है। बदहाल व्यवस्था में मरीज अपना उपचार कराने को विवश हो रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 एल-1 अस्पताल बनाया गया है। इसमें ही जनपद में सामने आ रहे कोरोना मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जा रहा है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधीन सारी व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो इसी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों की ओर से जारी की गयी है। वीडियो बना रहे व्यक्ति ने पूरे वार्ड और वहां हो रही बदहाल व्यवस्था के साथ ही भर्ती मरीजों से हुई बातचीत को उजागर किया है। यह कोरोना मरीज वार्ड हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर कमरा नम्बर 906 में बनाया गया है। यहां पर बिस्तर पर ही कूड़ा और गन्दगी का आलम है। वीडियो में बताया गया कि इस वार्ड के उपरोक्त कमरे में 21 कोरोना मरीज भर्ती बताये गये हैं। इनमें से एक मरीज जो कि चार दिनों से वहां पर भर्ती है, ने बताया कि 21 मरीजों को एक ही शौचालय प्रयोग करना पड़ रहा है। इसके साथ ही 6 दिनों से वहां पर भर्ती मरीज ने बताया कि उनको सवेरे चाय नाश्ते से लेकर भोजन तक सभी कुछ ठण्डा मिल रहा है। ना गर्म पानी मिलता है और ना ही अन्य सुविधाएं यहां पर नजर आती हैं। वार्ड को सैनिटाइज भी नहीं किया जाता है। एक मरीज ने बताया कि यहां पर डाक्टर के दर्शन ही नहीं होते हैं। जो लोग यहां पर आते हैं, उनमें पता ही नहीं चलता वह सफाई कर्मचारी हैं या डाक्टर हैं। इस वीडियो के सहारे कोविड एल-1 हॉस्पिटल की बदहाल तस्वीर पेश करने की कोशिश की गयी है। इन मरीजों में से कुछ लोगों ने कहा कि उनको लगता है कि बीमार करने के लिए ही उनको यहां पर लाया गया है। एक ही शौचालय प्रयोग करने के कारण संक्रमण फैल सकता है।


इस वीडियो के वायरल होने पर सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने मीडिया से कहा कि कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जिस वार्ड की बात की जा रही है, उसमें 21 मरीज भर्ती हैं और वहां पर दो शौचालय एक इंग्लिश सीट और एक इंडियन सीट हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे संकट में सभी व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, कोविड एल-1 हॉस्पिटल के लिए बेगराजपुर में जैसी व्यवस्था हैं, वह सही हैं। उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जा रहा है। वह पैकेट में मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। नीचे से ऊपर खाना ले जाने और पहले से अंतिम व्यक्ति तक जाने में वह कुछ ठण्डा हो सकता है, उन्होंने कहा कि 250-300 मरीजों के लिए व्यवस्था करना चुनौती भरा काम है, लेकिन फिर भी खाना सप्लाई करने वाली एजेंसी को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने का कारण एक 60 वर्षीय कोरोना पेशेंट है। इस पेशेंट के परिजनों ने होम आइसोलेट करने की मांग की थी, लेकिन गाइड लाइन के अनुसार उनको होम आइसोलेट नहीं किया जा सकता था।


शामली में कोरोना से महिला की मौत, मिले 23 नए मामले

टीआर ब्यूरो l


शामली। जनपद में आज कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से एक महिला की मौत का भी समाचार है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं, इनमें शामली क्षेत्र के आठ, थानाभवन क्षेत्र से 13, कांधला से एक तथा कैराना से एक मरीज शामिल है। जनपद में आज छह मरीज डिस्चार्ज किए गए है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है। इस बीच थानाभवन क्षेत्र की एक महिला की आज कोरोना से मौत हो गई है। थानाभवन में कुछ दिनों की राहत के बाद एक परिवार पर कोरोना ने अपना कहर बरपाते हुए तीन बच्चो की मां को अपनी चपेट में के लिया, जिससे महिला की मौत हो गयी है। महिला 15 दिन की जच्चा थी, जिसको सांस लेने में दिक्कते होने पर मेरठ मेडिकल भर्ती कराया गया था। कस्बे के मोहल्ला मुजावरान निवासी एक महिला की गत 15 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। थानाभवन चिकित्साधीक्षक कांति प्रसाद ने बताया कि डिलीवरी के बाद महिला थानाभवन अपने घर आ गयी थी। दो दिन पूर्व महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन महिला को लेकर शामली अस्पताल पहुचे, जहां से उसको मेरठ सुभारती के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी।


जिस ने किया दुष्कर्म उसी के साथ कर दिया 10 वर्षीय बालिका का निकाह

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जनपद में दस साल की बिना बाप की बालिका के साथ बहन के देवर ने दुष्कर्म किया। परिजनों ने दबाव बनाकर दुष्कर्मी के साथ ही उसका निकाह करा दिया। आरोप है कि ससुराल में ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। सात माह बाद तीन तलाक देकर उसके मायके भेज दिया गया। तलाक मिलने के बाद बालिका ने चाइल्ड लाइन को शिकायत की। शुक्रवार को चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम बुढ़ाना कोतवाली पहुंची और इंस्पेक्टर से आरोपियों के खिलाफ केस कराने की मांग की। बालिका बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।


चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी पूनम सिंह ने बताया कि बालिका के पिता नहीं है। फरवरी माह में उसका निकाह दुष्कर्म के आरोपी शामली के गांव चंदनपुरी निवासी उसकी बड़ी बहन के देवर के साथ करा दिया था। बालिका का कहना है कि उसके साथ सास की रजामंदी से वृद्ध ससुर ने भी दुष्कर्म किया। बड़ी बहन विरोध करती, तो दिनभर दोनों बहनों को एक कमरे में बंद कर रखा जाने लगा। पूनम सिंह ने बताया कि चार अगस्त को कथित शौहर व ससुर बच्ची को लेकर उसके घर पहुंचे, कुछ लोगों के सामने बालिका को तलाक देकर वहीं छोड़कर चले गए। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी ने बताया कि उन्होंने बच्ची व उसके परिजनों से पूछताछ कर ली है। सोमवार को सक्षम अधिकारी के समक्ष बयान कराकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इंस्पेक्टर बुढ़ाना केपी सिंह का कहना है कि बच्ची व उसके परिजन सोमवार को आएंगे। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


दूसरे राज्यों में जाने के लिए अब नहीं पड़ेगी पास की जरूरत

टीआर ब्यूरो l


 नई दिल्ली lअब दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की नहीं होगी जरूरत अनलॉक 3 के पैराग्राफ में दिया केंद्रीय मंत्रालय ने दिशा निर्देश अब पूरे देश में कहीं भी कोई आ जा सकता है नहीं पड़ेगी अब पास बनवाने की जरूरत


25 जिला कारागार और 2 महिला चिकित्सालय सहित जिले में मिले 56 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर lस्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 315 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 56 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज 5 लोगों के आरटीपीसीआर, 47 के रैपिड टेस्ट, 3 के प्राईवेट लैब तथा एक के मेरठ लैब के जरिए कोरोना पॉजिटिव होन की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें 1 जटमुझेड़ा, 1 रोहाना शुगर मिल, 2 चरथावल, 1 आबकारी मोहल्ला, 1 गौशाला नदी रोड, 1 रामबाबू विहार, 1 गांधी कॉलोनी, 1 कृष्णापुरी, 4 बिंदल डुप्लेक्स, 3 रामपुरी, 1 बसंतविहार, 6 नई मंडी, 1 पुलिस कंट्रोल रूम, 1 बृहमपुरी, 1 नुमाईश कैम्प, 2 ज़िला महिला चिकित्सालय, 1 शामली रोड ईदगाह, 1 मल्हुपुरा, 1 वर्धमान हॉस्पिटल, 25 जिला कारागार से है। जनपद में आज ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना के 27 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 1093 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 393 हो गई है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-315


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 56


05 Rtpcr 


47 Rapid antigen test 


03 Pvt Lab


01 मेरठ लैब


 = 56


----------------------------


1 जटमुझेड़ा


1 रोहाना शुगर मिल


2 चरथावल


1 आबकारी मोहल्ला


1 गौशाला नदी रोड


1 रामबाबू विहार


1 गांधी कॉलोनी


1 कृष्णापुरी


4 बिंदल डुप्लेक्स


3 रामपुरी


1 बसंतविहार


6 नई मंडी


1 पुलिस कंट्रोल रूम


1 बृहमपुरी


1 नुमाईश कैम्प


2 ज़िला महिला चिकित्सालय


1 शामली रोड, ईदगाह


1 मल्हुपुरा


1 वर्धमान हॉस्पिटल


25 जिला कारागार


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -27


टोटल डिस्चार्ज- 1093


टोटल एक्टिव केस- 393


महिलाओं से दुर्व्यवहार के आरोपी आईजी को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के आईजी को जबरन घरों में घुसकर दो महिलाओं से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 


पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर अपने ही एक महानिरीक्षक (आईजी) के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया । सूत्रों ने बताया कि हरियाणा पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) हेमंत कलसन को गिरफ्तार किया है। उन पर शुक्रवार रात पंचकूला के पिंजौर इलाके में घरों में घुसकर दो महिलाओं के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप है।


जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनने वाले अधिकारियों के होगे तबादले

लखनऊ। कोरोना काल में प्रदेश में तबादलों की झडी चल रही है। इस कडी में कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले हो सकते हैं। इनमें एक दर्जन जिलों के डीएम व कप्तान शामिल हैं। उनके खिलाफ शिकायत है कि वे जनप्रतिनिधियों कीें भी नहीं सुनते। कोरोना संक्रमण के दौरान वे फील्ड में निकले तक नहीं। कई अफसर सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष और विधायकों से ज्यादा विरोधी दलों से नेताओं को तरजीह दे रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसे अफसरों की विदाई भी पक्की है। भाजपा के पदाधिकारियों ने भी प्रभारी मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक ऐसे अफसरों की शिकायत की है। भाजपा के जिलों के पदाधिकारी ऐसे अधिकारियों केेे स्थानांतरण की मांग करते रहे हैं। उनका आरोप है कि ऐसे अधिकारियों के कारण शासन और पार्टी दोनों की छवि खराब हो रही है।


विधानसभा में सपा के हंगामे के बीच सभी 17 विधेयक पास

 


लख्नऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में तीसरे दिन इस दौरान बिना चर्चा के सभी 17 विधेयक पास हो गए। विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। हालांकि इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया। 


सदर की बैठक में पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह, कुंवर बहादुर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्रवाई शुरू हुइ तो सपा ने खराब कानून व्यवस्था पर शोर शराबा, नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इनकी सरकार में आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए। विधानसभा के सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कुछ लोग तिलक-तराजू के नाम पर समाज में जहर घोलते हैं। राम और परशुराम में भेद बताकर गंदी सियासत करते हैं। ऐसे लोग जातिवादी, विभाजनकारी, कुत्सित मानसिकता रखते हैं। वही लोग खुश हो सकते हैं जिनमें मर्यादा और धैर्य हो। लोकतंत्र बगैर लोकलाज के नहीं चलता। झूठ का सहारा लेकर कुछ समय के लिए लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा सकती है। लेकिन समय आने पर जनता जवाब देगी।


मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से नीचे कूदकर भागी महिला मरीज

टीआर ब्यूरो


मेरठ। मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला मरीज तीसरी मंजिल से पाइप के सहारे नीचे कूदकर भाग गई। इसकी जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। सभी लोग उसकी खोज में जुट गए हैं। सीसीटीवी में उसके पाइप के सहारे नीचे कूदने का फुटेज कैद हाे गया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 


बताया जा रहा है अयोध्या की रहने वाली महिला चांदनी मेडिकल के मनोरोग वार्ड में भर्ती थी। डॉक्टरों के मुताबिक वह मंदबुद्धि थी। वह ताला तोड़कर पीछे के रास्ते से तीसरी मंजिल से पाइन लाइन के सहारे नीचे उतर कर फरार हो गई। अस्पताल प्रशासन ने की सूचना थाना मेडिकल पुलिस को दी वह की तलाश कर रहेद। अभी कुछ महिला मरीज का कुछ पता नहीं चल सका है। इलाज कर रहे मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण पाल ने बताया कि जिला अस्पताल से रेफर होकर 7 अगस्त को भर्ती कराई गई थी। 14 अगस्त को भी बिना किसी को बताए वार्ड से गायब हो गई। पुलिस इसकी तलाश कर दोबारा से वार्ड में भर्ती कराया था। यह महिला बुधवार को वार्ड के पीछे पाइन लाइन को पकड़कर नीचे उतर गई गायब हो गया। महिला के फरार होने से अस्पताल प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी। इसके भागे हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।


स्वतंत्र देव की प्रदेश कार्यकारिणी में मुजफ्फरनगर का नाम नहीं

टीआर ब्यूरो


लखनऊ l करीब 1 साल के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की नई टीम का ऐलान हो गया है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों का ऐलान किया है. स्वतंत्र देव सिंह की नई टीम में 16 प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे, जबकि 7 प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं. इनके अलावा 16 प्रदेश मंत्री और 2 कोषाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है.


प्रदेश उपाध्यक्षों की सूची में लक्ष्मण आचार्य, पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, सलिल विश्नोई, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र नागर, सतपाल सैनी, पदमसेन चौधरी, नीलम सोनकर,कमलावती सिंह, प्रकाश पाल,संतोष सिंह, देवेन्द्र चौधरी, ब्रजबहादुर उपाध्याय, सुनीता दयाल हैं.


प्रदेश महामंत्रियों की सूची में जेपीएस राठौड़, गोविंद नारायण शुक्ल, अश्विनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, सुब्रत पाठक, अनूप गुप्ता, प्रियंका रावत हैं.


उपाध्यक्षों में जुड़े कई नए नाम


इनके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष में त्रयंबक त्रिपाठी, सुभाष यदुवंश, संजय राय, चंद्रमोहन सिंह, देवेश कोरी, शंकर गिरी, अंजुला माहौर, अशोक जाटव, प्रांशुदत्त द्विवेदी, मीना चौबे, रामचंद्र कन्नौजिया, विजय शिवहरे, शंखर लोधी, शकुंतला चौहान, अनामिका चौधरी और पूणम बजाज के नाम हैं. वहीं यूपी बीजेपी के कोषाध्यक्ष मनीष कपूर और संजीव अग्रवाल होंगे.


किसानों को यूरिया उपलब्ध न कराने पर होगा कड़ा आंदोलन -प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन  ने बताया कि भाजपा की यूपी सरकार किसान हितों से खिलवाड़ कर रही है इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व अन्य सभी सपा नेताओं ने रोष जाहिर किया।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार की लापरवाही व उदासीनता से यूरिया की भारी किल्लत हो गयी है जबकि इस समय किसानों को आलू की बुवाई की तैय्यारी व धान की फसल के लिए यूरिया की सबसे ज्यादा आवश्यकता है लेकिन किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि किसानों को यूरिया की उपलब्धता कराने में भाजपा सरकार अन्य मुद्दों की तरह पूरी तरह फेल हो गयी है वंही भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि सांसद-विधायक भी किसानों की परेशानी पर चुप्पी साधकर तमाशा देख रहे हैं जो शर्मनाक स्थिति है।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति व उनकी परेशानी पर उदासीन रवैये से आज किसान पूरी तरह त्रस्त है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानो व जनता की परेशानी को बर्दाश्त नही करेगी भाजपा सरकार व प्रशासन किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार तुरन्त यूरिया उपलब्ध कराए।प्रमोद त्यागी ने कहा कि किसानों को एक सप्ताह में मांग के अनुसार यूरिया उपलब्ध न कराने व किसानों की अन्य मांग को पूरा न करने पर एक सप्ताह बाद समाजवादी पार्टी,  भाजपा सरकार के विरुद्ध कड़ा आंदोलनध्धरना प्रदर्शन सड़को पर उतरकर करेगी।


शेरपुर खादर में सोलानी का पानी पुल के ऊपर से उतरा


मुजफ्फरनगर। पहाडों पर बारिश के चलते शेरपुर में नदी में ज्यादा पानी आने से सोलानी नदी का पानी पुल के ऊपर से उतर रहा है ग्राम वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मामला जनपद मुजफ्फरनगर की ग्राम पंचायत शेरपुर का है जहां ग्राम वासियों ने खुद  नदी के ऊपर पुल बनाया था जो 2 साल पहले टूट गया था। उसके बाद ग्राम वासियों ने दोबारा से पुल बनाया जो आज नदी में ज्यादा पानी आने के कारण डूबता नजर आ रहा है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं नदी में पानी इतना ज्यादा आ गया है के पानी पुल के ऊपर से होकर गुजर रहा है और ग्राम वासियों को पुल गिरने का डर सता रहा है।  इस संबंध में ग्राम वासियों ने बताया ग्राम वासियों ने खुद ही है पुल बना रखा था जो आज नदी में ज्यादा पानी आने के कारण डूबता नजर आ रहा है और पानी पुल के ऊपर से होकर गुजर रहा है जिसके कारण ग्राम वासियों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


पंजाब सीमा पर सुरक्षाबलों ने पांच घुसपैठियों को मार गिराया


तरनतारन। पंजाब से लगती पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षाबलों ने पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। तरन तारन के खेमकरन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को तड़के हुई। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब डल सीमा चौकी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके बाद उन्होंने तड़के करीब 4:45 बजे गोलियां चलाईं। घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।


कोरोना काल में माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के लिए गाइड लाइन जारी


लखनऊ । कोरोना काल में विद्यार्थियों को शिक्षा मिल सके इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में लॉक डाउन की अवधि में वर्चुअल स्कूल एवं ई-ज्ञान गंगा के माध्यम से पठन-पाठन शुरू किया गया है। इसकी समय-सारणी जारी कर दी है। माध्यमिक विद्यालयों का संचालन अब वर्चुअल स्कूल के रूप में किया जाएगा। 


शासन द्वारा सभी जिलाधिकारियों को इस पूरी व्यवस्था की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। दूरदर्शन यूपी एवं स्वयंप्रभा चैनल-22 पर होगा प्रसारण प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसमें वर्चुअल स्कूल के संचालन के लिए परिषद के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही कहा गया है कि पूरे प्रदेश में पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कक्षावार-विषयवार शैक्षणिक वीडियोज का प्रसारण एवं आनलाइन अध्ययन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रोजेक्ट ई-ज्ञान गंगा के तहत पाठन पाठन के लिए कक्षावार-विषयवार लेक्चर्स, वीडियोज के माध्यम से पढ़ाए जाएंगे। वीडियोज का प्रसारण निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार दूरदर्शन यूपी एवं स्वयंप्रभा चैनल-22 पर किया जाएगा। कक्षावार प्रसारण का समय तय समय-सारिणी के अनुसार दूरदर्शन यूपी पर कक्षा 10 एवं 12 के लिए सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारण होगा। इसमें अपराह्न एक बजे से दो बजे तक, अपराह्न 2.30 बजे से 3 बजे तक, अपराह्न 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक तथा शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगा। इसी तरह स्वयं प्रभा चैनल-22 पर कक्षा 9 एवं 11 के लिए सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारण होगा। इसमें पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा अपराह्न 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक प्रसारण किया जाएगा। शासनादेश में कहा गया है कि दूरदर्शन यूपी और स्वयंप्रभा चैनल-22 पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक वीडियो माध्यमिक शिक्षा विभाग के यू-ट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया जाए। प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान व्हाट्सअप अथवा फोन द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को महत्वपूर्ण विषयों के वीडियो पुन: प्रसारित किए जाएंगे। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए विद्यालय स्तर पर विषयवार शिक्षकों के मोबाइल नंबर छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास टेलीविजन तथा आनलाइन शिक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, उनके लिए दूरस्थ शिक्षा से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए। माह के अंत में होगा मूल्यांकन स्वयंप्रभा चैनल और दूरदर्शन के माध्यम से प्रत्येक माह के अंत में मूल्यांकन के लिए प्रश्न प्रसारित किए जाएंगे। इन प्रसारित प्रश्नों के उत्तर व्हाट्सअप के माध्यम से शिक्षकों को भेजे जाएंगे। ऐसे विद्यार्थी जो व्हाट्सअप के माध्यम से उत्तर नहीं भेज सकते उनके लिए विद्यालय में कक्षावार ड्रापबाक्स की व्यवस्था की जाएगी। पठन-पाठन की मानीटरिंग के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 10-12 विद्यालयों पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। जिला स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।


दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम आईईडी समेत आतंकी दबोचा

नई दिल्ली। दिल्ली में इस्लामिक स्टेट के एक आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया । दिल्ली में हमले के इरादे से आए इस्लामिक स्टेट के आतंकी को पुलिस ने धौला कुआं में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि आतंकी को दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई। आईईडी को निष्क्रय कर दिया गया है। उसके साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।पकड़े गए आंतकी की पहचान अब्दुल यूसुफ खान के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बलराम पुर का रहने वाला बताया गया है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज इलाके में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया।  पुलिस को देख आतंकी ने फायरिंग कर दी।


शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

रांची। झारखंड में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अब झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही शिबू सोरेने के बेटे और सीएम हेमंत सोरेन का एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। 24 अगस्त को हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।


वित्त विहीन स्कूलों में मानदेय का प्रस्ताव नही

लखनऊ l उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विधान पारिषद में बताया कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के मानदेय भुगतान के लिए प्रदेश सरकार ने इन विद्यालयों को एक-एक माह की फीस लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार द्वारा वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को मानदेय देने का कोई प्रस्ताव नहीं है।


शून्य प्रहर में शिक्षक दल के सुरेश कुमार त्रिपाठी और सपा के मधुकर जेटली की वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को मानदेय दिलाये जाने के संबंध में कार्यस्थगन सूचना के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों से इस साल फीस न बढ़ाने और परिवहन शुल्क न लेने के लिए कहा गया है।


पोस्टमार्टम हाउस में सड रही लाशें

झांसी । स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के अंदर बने पोस्टमार्टम हाउस में रखी लावारिस लाशें स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के चलते सड़ रही हैं. शवों में कीड़े पड़ रहे हैं। लाशों को जंगली जानवर नोच रहे हैं. झांसी के मऊरानीपुर तिराहे पर दो बाइक पर सवार चार लोग बुजुर्ग महिला  की अस्थियों को बेतवा नदी में प्रवाह करने के लिए ले जा रहे थे। इन लोगों का कहना है कि आरटीओ कार्यालय के पास झलकारी बाई अपार्टमेंट के नीचे एक 90 साल की बुजुर्ग महिला उम्र के अंतिम पड़ाव में भीख मांग कर अपना जीवन बता रही थी। झांसी की एक सामाजिक संस्था की नजर इस बुजुर्ग महिला पर पड़ी। उसके बाद झांसी के इस सामाजिक संगठन ने इस महिला की देखभाल  करना शुरू कर दिया।


आज का पंचांग तथा राशिफल 22 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 22 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 07:57 तक तत्पश्चात पंचमी*


⛅ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 07:11 तक तत्पश्चात चित्रा*


⛅ *योग - साध्य सुबह 10:22 तक तत्पश्चात शुभ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:19 से सुबह 10:54 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:20* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी, चन्द्र-दर्शन निषिद्व (चन्द्रास्त रात्रि 09:49), गणेश महोत्सव प्रारंभ, शरद ऋतु प्रारंभ*


 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷


🙏🏻 *22 अगस्त, शनिवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करें-*


➡ *जो चाहिए वो मिलेगा गणेशजी के इन उपायों में से , कोई भी 1 करें*


🙏🏻 *1. शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।*


🙏🏻 *2. ज्योति शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है। गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।*


🙏🏻 *3. अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी को हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं।*


🙏🏻 *4. अगर आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप गणेश चतुर्थी को सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।*


🙏🏻 *5. गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं ।*


🙏🏻 *6. गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।*


🙏🏻 *7. गणेश चतुर्थी पर किसी गणेश मंदिर में जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपए भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।*


🙏🏻 *8. यदि बिटिया का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*


🙏🏻 *9. गणेश चतुर्थी को दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।*


🙏🏻 *10. यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*


🙏🏻 *11. गणेश चतुर्थी पर व्रत रखें। शाम के समय घर में ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं। इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷


🙏🏻 *गणेशजी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को मध्याह्न में हुआ था। उस समय सोमवार का दिन, स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न और अभिजीत मुहूर्त था। गणेशजी के जन्म के समय सभी शुभग्रह कुंडली में पंचग्रही योग बनाए हुए थे।*


👉🏻 *इस वर्ष यह त्यौहार 22 सितम्बर 2020 शनिवार को मनाया जाएगा। इस वर्ष स्वाति नक्षत्र का अभाव रहेगा।* 


👉🏻 *अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:57 से दोपहर 12:49 तक रहेगा।*


💥 *मध्याह्न गणेश पूजा का समय = दोपहर 11:14 से दोपहर 13:46 तक*


➡ *वैसे तो भविष्य पुराण में सुमन्तु मुनि का कथन है*


*“न तिथिर्न च नक्षत्रं नोपवासो विधीयते । यथेष्टं चेष्टतः सिद्धिः सदा भवति कामिका।।”*


🙏🏻 *“भगवान गणेशजी की आराधना में किसी तिथि, नक्षत्र या उपवासादि की अपेक्षा नहीं होती। जिस किसी भी दिन श्रद्धा-भक्तिपूर्वक भगवान गणेशजी की पूजा की जाय तो वह अभीष्ट फलों को देनेवाली होती है।” फिर भी गणेशजी के जन्मदिन पर की जानेवाली उनकी पूजा का विशेष महत्व है। तभी तो भविष्यपुराण में ही सुमन्तु मुनि फिर से कहते हैं की*


*“शुक्लपक्षे चतुर्थ्यां तु विधिनानेन पूजयेत्। तस्य सिध्यति निर्विघ्नं सर्वकर्म न संशयः ।।*


*एकदन्ते जगन्नाथे गणेशे तुष्टिमागते। पितृदेवमनुष्याद्याः सर्वे तुष्यन्ति भारत ।।”*


🙏🏻 *“शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को उपवास कर जो भगवान गणेशजी का पूजन करता है, उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और सभी अनिष्ट दूर हो जाते हैं। श्रीगणेशजी के अनुकूल होने से सभी जगत अनुकूल हो जाता है। जिस पर एकदन्त भगवान गणपति संतुष्ट होते हैं, उसपर देवता, पितर, मनुष्य आदि सभी प्रसन्न रहते हैं।”*


➡ *अग्निपुराण के अनुसार भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को व्रत करनेवाला शिवलोक को प्राप्त करता है |*


➡ *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व के अनुसार*


*मासि भाद्रपदे शुक्ला शिवा लोकेषु पूजिता । ।*


*तस्यां स्नानं तथा दानमुपवासो जपस्तथा । क्रियमाणं शतगुणं प्रसादाद्दन्तिनो नृप । ।* 


*गुडलवणघृतानां तु दानं शुभकरं स्मृतम् । गुडापूपैस्तथा वीर पुण्यं ब्राह्मणभोजनम् । ।*


*यास्तस्यां नरशार्दूल पूजयन्ति सदा स्त्रियः । गुडलवणपूपैश्च श्वश्रूं श्वसुरमेव च । ।*


*ताः सर्वाः सुभगाः स्युर्वे१ विघ्रेशस्यानुमोदनात् । कन्यका तु विशेषेण विधिनानेन पूजयेत् । ।*


🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है, इस दिन जो स्नान, दान उपवास, जप आदि सत्कर्म किया जाता है, वह गणपति के प्रसाद से सौ गुना हो जाता है | इस चतुर्थी को गुड़, लवण और घृत का दान करना चाहिये, यह शुभ माना गया है और गुड़ के अपूपों (मालपुआ) से ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिये तथा उनकी पूजा करनी चाहिये | इस दिन जो स्त्री अपने सास और ससुर को गुड़ के पुए तथा नमकीन पुए खिलाती है वह गणपति के अनुग्रह से सौभाग्यवती होती है | पति की कामना करनेवाली कन्या विशेषरूप से इस चतुर्थी का व्रत करे और गणेशजी की पूजा करें |*


➡ *गरुड़पुराण के अनुसार “सोमवारे चतुर्थ्यां च समुपोष्यार्चयेद्गणम्। जपञ्जुह्वत्स्मरन्विद्या स्वर्गं निर्वाणतां व्रजेत् ॥” सोमवार, चतुर्थी तिथिको उपवास रखकर व्रती को विधि – विधान से गणपतिदेव की पूजा कर उनका जप, हवन और स्मरण करना चाहिये | इस व्रत को करने से उसे विद्या, स्वर्ग तथा मोक्ष प्राप्त होता है |*


➡ *शिवपुराण के अनुसार “वर्षभोगप्रदा ज्ञेया कृता वै सिंहभाद्रके” जब सूर्य सिंह राशिपर स्थित हो, उस समय भाद्रपदमास की चतुर्थी को की हुई गणेशजी की पूजा एक वर्ष तक मनोवांछित भोग प्रदान करती है*


➡ *अग्निपुराण अध्याय 301 के अनुसार*


*पूजयेत्तं चतुर्थ्याञ्च विशेषेनाथ नित्यशः ।।*


*श्वेतार्कमूलेन कृतं सर्व्वाप्तिः स्यात्तिलैर्घृतैः ।*


*तण्डुलैर्दधिमध्वाज्यैः सौभाग्यं वश्यता भवेत् ।।*


🙏🏻 *गणेशजी की नित्य पूजा करें, किंतु चतुर्थी को विशेष रूप से पूजा का आयोजन करें। सफ़ेद आक की जड़ से उनकी प्रतिमा बनाकर पूजा करें। उनके लिए तिल की आहुति देने पर सम्पूर्ण मनोरथों की प्राप्ति होती है। यदि दही, मधु और घी से मिले हुए चावल से आहुति दी जाय तो सौभाग्य की सिद्धि एवंय शिवत्व की प्राप्ति होती है।*


🙏🏻 *गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेशजी अथर्वशीर्ष में कहा गया है "यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति" अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है। "यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति" अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।*


🙏🏻 *गणेश चतुर्थी पर गणेशजी को 21 लड्डू, 21 दूर्वा तथा 21 लाल पुष्प (अगर संभव हो तो गुड़हल) अर्पित करें।*


 


📖 * 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव- आपने कुछ समय से जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है आज उस पर काम करने का उत्तम समय है। धार्मिक व आध्यात्मिकता से जुड़े कार्यों के प्रति आपका रुझान मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगा। आज कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से मन में खुशी रहेगी।


नेगेटिव- किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार से मनमुटाव हो सकता है। अपनी ईगो व गुस्से पर नियंत्रण अवश्य रखें। किसी भी प्रकार की यात्रा करने से परहेज करें।


व्यवसाय- मीडिया से संबंधित गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। कुछ फायदेमंद समाचार मिल सकता है। परंतु बहुत अधिक मेहनत व कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति, अभी जैसी परिस्थितियां चल रही हैं, उन्हें स्वीकार करें।


लव- पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। अपने लव पार्टनर को मैरिज के लिए प्रपोज करने का उचित समय है।


स्वास्थ्य- खांसी व जुकाम जैसी समस्या रह सकती है। लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृष - पॉजिटिव- संतान को कोई उपलब्धि मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन का भी प्रोग्राम बन सकता है। परंतु इन सब कार्यों के बीच अपने निर्धारित लक्ष्य पर भी ध्यान अवश्य रखें।


नेगेटिव- आर्थिक निवेश संबंधी मामलों में कोई भी निर्णय बहुत ध्यान पूर्वक लें। जरा सी लापरवाही आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान का कारण बन सकती है। आलस की वजह से भी कुछ काम अधूरे रह जाएंगे।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में वर्तमान में जैसे चल रहा है उसी में ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि अभी किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने का कोई फायदा नहीं है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य के प्रति समर्पित रहें। जल्दी ही कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं।


लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों को मर्यादित बनाकर रखना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- गैस व बदहजमी की वजह से जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रह सकती हैं। अपने खानपान व दिनचर्या को सीमित रखें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


मिथुन - पॉजिटिव- घर के रखरखाव व सुख सुविधा संबंधी चीजों में खरीदारी करने की योजनाएं बनेंगी। परिवार के साथ समय व्यतीत करने से ऊर्जा और प्रफुल्लता महसूस होगी। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी विचार विमर्श होगा।


नेगेटिव- परंतु ध्यान रखिए कि पारिवारिक व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो। अपने स्वभाव में सहजता व सौम्यता बनाकर रखना आवश्यक है। साथ ही अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें।


व्यवसाय- दूसरों पर अधिक विश्वास करने की अपेक्षा अपने निर्णय को प्राथमिकता दें व सर्वोपरि रखें। आज लाभ के स्रोतों में कुछ कमीं रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस का माहौल पॉजिटिव बना रहेगा।


लव- पति-पत्नी के मध्य किसी मामूली सी बात को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती है। ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर ना निकलें।


स्वास्थ्य- सर्वाइकल और माइग्रेन जैसी समस्या से बचने के लिए गरिष्ठ व भारी खाने से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


कर्क - पॉजिटिव- सामाजिक क्षेत्र में दिन पर दिन आपकी स्थिति सम्मानित होती जा रही हैं। इसकी वजह से आपके लाभदायक संपर्क सूत्र बढ़ेंगे। स्थिति भी मजबूत रहेगी। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहेंगे।


नेगेटिव- अपने स्वभाव में अहम की भावना ना उपजने दे। इसकी वजह से कुछ बनते काम बिगड़ सकते हैं। और भाइयों से भी किसी प्रकार का वाद-विवाद उत्पन्न होने की आशंका लग रही है।


व्यवसाय- वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें। नए काम की शुरुआत करने के लिए अभी समय उत्तम नहीं है। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आपको कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।


लव- परिवारिक वातावरण सुखमय बनाए रखने के लिए अपने अहम और क्रोध पर काबू रखें। बेहतर होगा कि परिवार के साथ कोई मनोरंजन संबंधित प्रोग्राम बनाएं।


स्वास्थ्य- गैस व अफारा की वजह से पेट खराब हो सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8


 


सिंह - पॉजिटिव- आर्थिक गतिविधियों संबंधी कुछ लाभकारी योजनाएं बनेंगी। आज अधिकतर काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। और आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में भी अपना समय व्यतीत करेंगे। जिसकी वजह से मानसिक शांति रहेगी।


नेगेटिव- घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है। विद्यार्थियों को अपने कैरियर संबंधी विषयों के चुनाव को लेकर मार्गदर्शन की आवश्यकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर रहेगी। परिवारिक लोगों तथा मित्रों का पूर्ण सहयोग आपको तनावमुक्त रखेगा। लाभ के स्रोतों में भी इजाफा होगा।


लव- घर और व्यवसाय के बीच आपका उचित सामंजस्य रहेगा। जिससे पारिवारिक लोगों के संबंध आपस में सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे।


स्वास्थ्य- वाहन से या गिरकर चोट लगने की संभावना लग रही है। अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8


 


कन्या - पॉजिटिव- आज के ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण कर रहे है। इनका भरपूर सम्मान व सहयोग करें। युवा वर्ग अपने कैरियर के प्रति पूर्ण रुप से ध्यान केंद्रित रखेंगे। आपका भावुकता पूर्ण स्वभाव अन्य लोगों के साथ आपके संबंधों को और अधिक मधुर बनाकर रखेगा।


नेगेटिव- घर के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। क्योंकि इसकी वजह से पारिवारिक सदस्य कुछ असहज महसूस कर सकते हैं। आपके मान-सम्मान में भी कमीं आएगी। आज किसी भी प्रकार का कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।


व्यवसाय- नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन उत्तम नहीं है। वर्तमान कार्य में अपना ध्यान केंद्रित रखें। अपनी कार्यप्रणाली को गुप्त रखना आवश्यक है, क्योंकि कोई आपकी गतिविधियों का फायदा उठा सकता है।


लव- जीवन साथी के साथ चल रहे किसी तनाव का नकारात्मक प्रभाव परिवार पर भी पड़ सकता है। इसलिए आपस में बैठकर सुलझाने में ही समझदारी है।


स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों की वजह से कार्य क्षमता में कमीं आ सकती है। इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- घर में शांति भरा माहौल रहेगा। तथा अनुशासन बनाकर रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। वरिष्ठ व्यक्तियों का साथ व सहयोग सामाजिक रुप से आपकी छवि को और अधिक निखारेगा।


नेगेटिव- दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में समय व्यर्थ ना करके अपने घर परिवार पर अधिक ध्यान दें। बच्चों पर बहुत अधिक अंकुश लगाने के बजाय उनके साथ सहयोगात्मक बर्ताव रखें। अन्यथा उनके अंदर निराशा जैसी भावना उपज सकती हैं।


व्यवसाय- घर के किसी अनुभवी और वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति दायक रहेगा। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े व्यवसाय में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं।


लव- किसी विपरीत लिंगी मित्र की वजह से घर में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। इसलिए ऐसी मित्रता से दूरी बनाकर रखें। जिससे पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।


स्वास्थ्य- थकान और अनिद्रा की वजह से कमजोरी महसूस होगी। जिसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- किसी मांगलिक समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। दोस्तों व रिश्तेदारों से मुलाकात खुशनुमा रहेगी। साथ ही कहीं से रुकी हुई पेमेंट आने की वजह से खुशी में और अधिक इजाफा होगा।


नेगेटिव- घर में चल रही किसी समस्या के समाधान में गुस्से से नहीं बल्कि संयमित और समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है। इससे परिस्थितियां काफी हद तक कंट्रोल हो जाएंगी। ध्यान रखें कि घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान बना रहे।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में पार्टियों के साथ पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। क्योंकि छोटी सी गलती आपको बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है। कहीं सिग्नेचर करने से पहले पेपर्स की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल अवश्य करें।


लव - वैवाहिक संबंध मधुर बने रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी स्वीकृति मिलने से तनाव मुक्त हो जाएंगे।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


धनु - पॉजिटिव- बृहस्पति का अपनी राशि में विराजमान होने से आपके अंदर मनोबल और आत्मविश्वास की भरपूर वृद्धि हुई है। तथा सामाजिक रूप से भी सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ी है। अपनी इन उपलब्धियों को कायम रखने के लिए अपने स्वभाव में सौम्यता व आदर्शवादिता बनाकर रखना आवश्यक है।


नेगेटिव- आर्थिक गतिविधियां मंद पड़ने की वजह से कुछ चिंता रह सकती हैं। परंतु यह तात्कालिक है। इसलिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी गण अपना मनोबल बनाकर रखें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना भी आपके लिए लाभदायक साबित होगा।


व्यवसाय- साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में पारदर्शिता अवश्य रखें। जरा सी असावधानी आपसी संबंधों में अलगाव ला सकती है। सहयोगी और कर्मचारियों के विचारों को भी प्राथमिकता अवश्य दें।


लव- पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात बीती यादों को ताजा करेगी।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर व मधुमेह से प्रभावित लोग अपना ध्यान रखें। तथा अपनी जांच आदि भी करवा लें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


मकर - पॉजिटिव- जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप काफी समय से मेहनत कर रहे थे, आज उसका उचित परिणाम हासिल हो सकता है। इसलिए आशावादी बने रहें। सिर्फ अत्यधिक अनुशासन और मेहनत की आवश्यकता है।


नेगेटिव- कभी-कभी ऐसा प्रतीत होगा कि भाग्य साथ नहीं दे रहा है। परंतु नकारात्मकता लाने की बजाय अपने काम करने की नीतियों में बदलाव लाएं। घर के बड़े बुजुर्गों के सम्मान में कमीं ना आने दे।


व्यवसाय- वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अभी तक जो उत्पादन क्षमता में कमीं आई थी। अब उसमें सुधार आना शुरू होगा। इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। सफलता निश्चित है।


लव- अपने किसी भी कार्य में जीवन साथी की सलाह अवश्य लें। इससे आपका मनोबल पड़ेगा तथा आपसी संबंधों में भी मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य- उमस भरे वातावरण की वजह से एलर्जी और घबराहट रहेगी। गर्मी से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


 


कुंभ - पॉजिटिव- आप अपने व्यवहारिक दृष्टिकोण द्वारा घर और व्यवसाय दोनों में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे। कोई नजदीकी यात्रा भी संभव है। जोकि लाभदायक साबित होगी। आज कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें। इसका आपके स्वभाव व स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।


नेगेटिव- इस समय आपके अंदर दो कमियां उपज रही हैं। एक गुस्सा और दूसरा जिद्दी स्वभाव। इनकी वजह से आपके बनते कामों में रुकावटें आ सकती है। इसलिए थोड़ा सावधान रहें। हालांकि पारिवारिक सदस्य आपकी इन कमियों को नजरअंदाज करेंगे।


व्यवसाय- इस समय परिवारिक व्यवसाय पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि ग्रह गोचर आपके लिए सौभाग्य का निर्माण कर रहे हैं। परंतु अचानक से कुछ खर्चे भी आ सकते हैं। और जरा सी असावधानी नुकसान का कारण भी बन सकती है।


लव- अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद आपका परिवार के प्रति समर्पण घर में सुख शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द और कमजोरी महसूस होगी। योगा और मेडिटेशन पर भी ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 1


 


मीन - पॉजिटिव- भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास अधिक रखें। कर्म से ही भाग्य का निर्माण होगा। आपकी योग्यता व कार्य क्षमता आपके लिए नई उपलब्धियां तैयार करेगी। तथा रिश्तेदार व दोस्तों के साथ भी संबंध और अधिक मजबूत होंगे।


नेगेटिव- आय के स्रोतों में कमीं और खर्चों की अधिकता रहने की वजह से कभी-कभी मन परेशान रह सकता है। परंतु इस समय नकारात्मक वातावरण की वजह से इस बात के लिए तनाव लेना उचित नहीं है। समस्या का समाधान निकालने के लिए अनुभवी व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श करें।


व्यवसाय- वर्तमान परिस्थितियों की वजह से मंदी का असर आपके व्यवसाय पर भी पड़ा है। परंतु हिम्मत ना हारे और व्यवसायिक गतिविधियों की कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने संबंधी योजनाएं बनाएं।


लव- अपनी परेशानियों में जीवन साथी व पारिवारिक सदस्यों का सहयोग अवश्य लें। इससे आपके आत्म बल में वृद्धि होगी।


स्वास्थ्य- कभी-कभी मनोबल में कमीं व निराशा महसूस होगी। कुछ समय प्रकृति के समीप व्यतीत करें। और मेडिटेशन का भी सहारा ले।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5


 


 


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 


 


  


शुभ वर्ष : 2021 ,2031, 2040, 2060   


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

बाला त्यागी और जितेंद्र त्यागी की मेहनत से चमका बुढ़ाना

मुजफ्फरनगर । स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020का आज रिजल्ट घोषित हुआ है देश के सभी निकायों के आज स्वच्छता रैंकिंग का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें पूरे राज्य में नगर पंचायत बुढ़ाना दूसरा स्थान एवं जोन में तीसरे नंबर पर एवं नगर पंचायत पुरकाजी राज्य स्तर पर 20वां स्थान एवं जोन में 26वां स्थान प्राप्त कर जनपद की शोभा बढ़ाई है नगरपालिका खतौली एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर पिछले सालों से बेहतर स्थान प्राप्त किया है।


 बुढ़ाना नगर पंचायत के ईओ ओम गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2020 में भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण कराया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पंचायत बुढाना ने भारत के नॉर्थ जोन के 7 राज्यों में से तृतीय स्थान तथा उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। परिणाम आते ही बुढाना नगर पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी ने कहा कि सभी कर्मचारियों की मेहनत एवं लगन से कार्य करने के कारण नगर पंचायत बुढाना को भारत वर्ष के नॉर्थ जोन के सात राज्यों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान व बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना नगर पंचायत के ईओ ओम गिरी व चेयरपर्सन बाला त्यागी को बधाई दी। इस अवसर पर सभासद राशिद मंसूरी, सलीम कुरेशी, राशिद कुरैशी, योगेश प्रजापति, सतीश कुमार, दिनेश कुमार, सुधीर कुमार, शाहआलम, सुमित शर्मा, सचिन गोयल, लक्ष्मण, राम भरोसे, शिवकुमार और राधेश्याम सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।



 


बैराज पर उफनती गंगा ने तोड़ा तटबंध


मुजफ्फरनगर । हरिद्वार के भीमगोडा बैराज से लगातार गंगा की धारा में छोड़े जा रहे जल से गंगा पूरे उफान पर बह रही है। गंगा का पानी तटबन्ध से टकराते हुए लगकर चल रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वही जलस्तर बढ़ने से भूगर्भ से निकले चोये के पानी से करीब आधा दर्जन गांवों की फसलें जलमग्न हो गई है।शिवालिक की पहाड़ियों पर हो रही बारिश का जल गंगा की धारा में आने से बैराज के निकट गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 50 सेमी ऊपर पहुंचा दिया है। गंगा के जलस्तर में लगातार घटत-बढ़त चल रही है। बुधवार की रात्रि में हरिद्वार से छोड़ा गया पानी गुरुवार को गंगा बैराज पर पहुचते ही यहा गंगा का जलस्तर बढ़ते हुए खतरे के निशान से मात्र 50 सेंटीमीटर नीचे रह गया है। जिससे जहां सिचाई विभाग की नींद उड़ी हुई है वही ग्रामीणों में भी दहशत व्याप्त हो गई। गंगा बैराज पर जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करते हुए 219.40 मीटर पर पहुंच गया। यहां गंगा बैराज पर स्थित कन्ट्रोल रूम पर सिचाई विभाग के अधिकारियों ने सुबह 6 बजे गंगा नदी के अपस्ट्रीम 221.50 मीटर व डाउनस्ट्रीम में 219.40 मीटर की माप की। इस समय बैराज से गंगा नदी में 136472 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि अतिरिक्त जल मध्य गंगा नहर में छोड़ा जा रहा है। जबकि हरिद्वार से सुबह करीब 138721 क्यूसेक जल और छोड़ा गया जिससे यह जल गंगा बैराज पर पहुचते शाम 4 बजे पुनः जलस्तर की माप दर्ज की तो गंगा नदी के निस्सारण बढ़कर 146968 क्यूसेक हो गया। डाउनस्ट्रीम में जलस्तर 219.50 मीटर तक पहुच गया। वही गंगा में जलस्तर बढ़ने से गंगा का पानी अहमदवाला तटबंध तक पहुंच गया जिससे तटबन्ध पर कटान शुरू हो गया। कटान रोकने के लिए सिचाई विभाग ने जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर तटबन्ध की मरम्मत शुरू करा दी।


सीसीएसयू की फाइनल ईयर की परीक्षाएं एक सितंबर से

मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं एक सितंबर से तीन पालियों में होंगी। प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाएं चार सितंबर और बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 10 सितंबर से होंगी। पूरा परीक्षा कार्यक्रम सीसीएसयू की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।


सीसीएसयू में वार्षिक प्रणाली में बीए-बीएससी-बीकॉम रेग्युलर और बीए-बीकॉम एवं एमए-एमकॉम प्राइवेट के अलावा सेमेस्टर के सभी कोर्सों की परीक्षाएं अधर में हैं। साढ़े चार लाख छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत किया जाना है। सिर्फ फाइनल ईयर के विषयों की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। विवि ने 24 अगस्त से परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी की थी, लेकिन अब एक सितंबर से परीक्षाएं होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. रूप नारायण ने बताया कि आज परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एक लाख 90 हजार छात्र-छात्राओं की अधर में लटकी परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है।


एमसीए में भी श्री राम कालेज का झंडा बुलंद

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमैंट के छात्रों ने एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया।



एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। 


इस मेरिट सूची में चतुर्थ सेमिस्टर मे कनिका गुप्ता ने 84.6, कुमारी प्रवीण ने 84.29 एव आकांक्षा गर्ग ने 83.71 प्रतिशत अंक लेकर काॅलेज में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कनिका गुप्ता ने बताया कि इस सफलता को पाने के लिये भगवान तथा माता-पिता और गुरूजनो का आर्शीवाद हमेशा उनके साथ रहा है। सभी ने अध्यापकगणों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी शिक्षको की अपने-अपने पाठ्यक्रम पर विशेषज्ञता प्राप्त है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं होती है। विद्यार्थियों ने कठोर परिश्रम, काॅलेज की सुविधाओं, उत्तम वातावरण तथा षिक्षण प्रणाली को अपनी सफलता का कारण बताया। 


निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि एम0सी0ए0 के छात्रो का बहुर्मुखी विकास दिखाई देता है। विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम से सिद्ध कर दिया की वे किसी से कम नही है।


विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके अथक परिश्रम और सतत प्रयास के लिये धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसकी पुनरावृत्ति को निश्चित बताया। 


इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम व डीन कम्प्यूटर संकाय निशांत राठी के साथ प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, अमित त्यागी, संजयकान्त त्यागी, नितिन त्यागी, विकास शर्मा, अमित कुमार, सिद्धान्त गर्ग, श्रीकांत सिंह, श्रीला पारिक, अनुज कुमार, विनित कुमार, योगेन्द्र, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर, दिनेश यादव आदि ने सभी छात्रों को बधाई दी।


गणपति मंदिर में श्री गणपति जी का जन्मोत्सव 22 से 30 अगस्त तक 


मुजफ्फरनगर। अग्र पूज्य पार्वती नंदन एवं समस्त कष्टों को हरने वाले विघ्न विनाशक सिद्धिविनायक भगवान श्री गणपति का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 22 अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर परिवार, भारतीय कॉलोनी, मुजफ्फरनगर के श्री मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । इस अवसर पर भगवान श्री गणपति जी का नयनाभिराम  स्वर्ण श्रृंगार, छप्पन भोग व भगवान गणपति जी का रजत पालना इस उत्सव के विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर मंदिर को मनमोहक लाइट एवं सुगंधित पुष्पों से सजाया जा रहा है इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली श्री गणपति भगवान जी की भव्य शोभायात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री गणपति महोत्सव के कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में लॉकडाउन निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराए जाएंगे । सभी श्रद्धालु फेस मास्क, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी को अपनाते हुए मंदिर में श्री गणपति भगवान की पूजा अर्चना कर पाएंगे। 
श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति के  संस्थापक भीम कंसल, अध्यक्ष अशोक गर्ग ,मंत्री अनिल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष जेपी गोयल ने बताया कि 22 अगस्त से 29 अगस्त तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः 7.00 बजे व शाम 7.00 बजे विद्वान आचार्य द्वारा कराई जाएगी।  23 अगस्त 2020 को सांय 5.00 बजे बधाई उत्सव मनाया जाएगा।
30 अगस्त दिन रविवार को भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन इस भावना के साथ- गणपति बप्पा मोरया ,मंगल मूर्ति मोरया ,अगले बरस तू जल्दी आ, पावन नगरी  शुक्रताल में पतित पावनी मां गंगा के घाट पर संपन्न होगा।
मंदिर ट्रस्ट ने आग्रह किया है कि श्री गणपति धाम मंदिर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में आशुतोष भगवान भोलेनाथ जी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है मंदिर परिवार नगर की धर्म अनुरागी जनता से करबद्ध निवेदन करता है कि मंदिर को भव्य बनाने में सभी के सुझाव व सहयोग अपेक्षित है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र प्रांत व संपूर्ण भारतवर्ष में सभी धर्मों के लोग प्रथम पूज्य भगवान गणपति की स्थापना करते हैं और 10 दिवसीय गणेश उत्सव को हर्षोल्लास व सद्भावना के साथ मनाते हैं तथा अपने सभी कार्यों को निर्विघ्नं पूरे करते हैं आओ हम भी मिलजुलकर विघ्नविनाशक भगवान गणपति के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।


बैराज पर उफनती गंगा ने दिखाया रोद्र रूप

मुजफ्फरनगर । पहाडी क्षेत्रो में भारीवर्षा होने के कारण मध्य गंगा बैराज पर जलस्तर चेतावनी बिंदु से आगे चल रहा है। मध्य गंगा बैराज के अधिकारी लगातार बढते हुए जलस्तर पर अपनी निगाह रखे हुए हैं। जीवनपुरी सहित आसपास के कई गांवो में गंगाजल घुस गया है तथा कई फुट तक पानी भर गया है जिस कारण फसलो को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणो में बढते जलस्तर को देखते हुए बाढ आने की संभावना से भय का माहोल बना है। जीवनपुरी से रामपुर ठाकरान की और जाने वाले मार्ग पर कई फुट पानी भरने से ग्रामीणों का गाँव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सडक पर भरे जल में मछलिया भी पायी जा रही है। गुरुवार को बैराज पर जलस्तर 219.50 दर्ज किया था। शुक्रवार को जलस्तर मे थोडा राहत मिली शुक्रवार की शाम 4 बजे 20 मीटर घटते हुए 219.30 मीटर पर दर्ज किया गया। शुक्रवार को हरिद्वार से 103248 क्यूसेक पानी छोड़ा गया वही मध्य गंगा बैराज से 112429 क्यूसेक पानी निसारण किया गया तथा 6000 क्यूसेक पानी अन्य नहरों मे निस्सारण किया गया। सिचाई विभाग ने ग्राम देवल, जलालपुर नीला, रामराज में बनी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है वही गंगा के निकटवर्ती गांवो मे रह रहे किसानों व मछवारो को गंगा मे न जाने की अपील की गयी है। बढ़ते गंगा के पानी से खादर क्षेत्र के ग्राम अहमदवाला, अल्लुवाला, हंसावाला, चुहापुर, फरीदपुर, उजियाली खुर्द, छिल्लोर आदि ग्रामो में बाढ की स्थिति बनी हुई है।


पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l पूर्व वित्त सचिव एव आईएएस राजीव कुमार को अशोक लवासा की जगह नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। लवासा ने बीते 18 अगस्त को चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में शुक्रवार को कानून एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।


नोटिफिकेशन में कहा गया, राष्ट्रपति को राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हुई है जो 31 अगस्त 2020 को इस्तीफा देने वाले निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा की जगह तत्काल प्रभाव से पद संभालेंगे। संविधान के आर्टिकल 324 का क्लाउज (2) भारत के राष्ट्रपति को भारत के चुनाव आयोग का चुनाव आयुक्त नियुक्त करने का अधिकार देता है।


राजीव कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव नियुक्त किया गया था। वह झारखंड कैडर के 1984-बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले तीन दशकों में कई सेक्टर्स में नौकरशाह के तौर पर काम किया है और 2017 के सितंबर में उन्हें फाइनेंस सर्विसेज सेक्रेटरी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी। 


ग्रामीणों के सिर चढ़कर बोल रहा बॉबी दरोगन का जादू

मुजफ्फरनगर । हरियाणवी फिल्म बॉबी दरोगन की शूटिंग मुजफ्फरनगर के मखियाली में क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह है। 


जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले कुछ सालों से हरियाणवी फिल्म का क्रेज लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है। आज यूट्यूब के दौर में सबसे अधिक जिन फिल्मों को तलाशा जाता है वह हरियाणवी फिल्म ही है। मुंबईया फिल्म, भोजपुरी फिल्म, पंजाबी फिल्म, गुजराती फिल्म इन सब में सर्वाधिक डिमांड देहाती फिल्म की हो रही है।


हरियाणवी फिल्म कहिए या देहाती फिल्म यह फिल्में धाकड़ छोरा के नाम से प्रसिद्ध उत्तर कुमार, प्रताप धामा, मोनू धनकड़ के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आती है। उत्तर कुमार तो दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई इलाकों, उत्तराखंड में इस तरह की शोहरत रखते हैं जैसे के बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की शोहरत है। 


हरियाणवी फिल्मों में इन तीनों कलाकारों के करोड़ों प्रशंसक हैं जो यूट्यूब पर अपने चहेते फ़िल्म कलाकारों की फिल्मों की तलाश करते हैं। हरियाणवी फिल्म मुरादाबाद, हापुड़, अमरोहा के साथ मुजफ्फरनगर में फिल्माई जा रही हैं। बात मुजफ्फरनगर की करे तो मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर, शुक्रताल क्षेत्र में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। फिलहाल प्रताप धामा की एमडी चैनल के तले बॉबी दरोगन फिल्म की शूटिंग मखियाली गांव में हो रही है। मखियाली ग्राम प्रधान संदीप चौधरी के प्रयास से इस क्षेत्र में बॉबी दरोगन फिल्म की शूटिंग बिना किसी परेशानी के अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।


यह फिल्म अवैध शराब को रोकने वाली बॉबी के इर्द-गिर्द है। फिल्म दो परिवार के बीच की कहानी है यह एक पारिवारिक फिल्म के साथ हास्य से भरपूर कॉमेडी फिल्म है। शहर से पढ़ कर आया युवक सोचता है कि गांव वाले शराब तो पी रहे हैं तो क्यों ना उन्हें कच्ची शराब की जगह अच्छी शराब पिलाई जाए, और वह फंसता जाता है।


प्रताप धामा हीरो और मोनिका हिमाचली हीरोइन की भूमिका में है। फिल्में राजवीर सिंह डांगी, नोरंग नाम से मशहूर राजेंद्र कश्यप, उषा देवी, राजीव सिरोही, सुरजीत सिरोही, मोनू धनकड़, रतनपाल चौधरी, मानसी श्रीवास्तव, ऋतु, कपिल डांगी, अमित सहोता, मोनू सहरावत, विशाल बालियान, डिम्पल शर्मा टेम्पल, कृष्णपाल भारत, शिवांग बालियान मुख्य किरदार में नजर आएंगे।


फ़िल्म अभिनेता प्रताप धामा ने बताया कि मुजफ्फरनगर में उन्हें काफी साहस और सम्बल प्राप्त होता है यहां विकास बालियान जी की छत्रछाया में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती। वह बहुत कोऑपरेटिव है और सभी आवश्यक सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाते है। वहीं फिल्म की हीरोइन ने बताया कि भले ही मुजफ्फरनगर के बारे में कोई बाहर कुछ भी सोचता ही परंतु यहां आकर पता चलता है कि मुजफ्फरनगर के लोग बहुत अच्छे हैं, मिलनसार हैं और सहायता करने वाले हैं। यहां उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।


फिल्म का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया है और कैमरामैन के रूप में अंकित चौधरी कार्य कर रहे हैं।हीं फिल्म के एडिटर हरीश चन्द्रा है। प्रताप धामा की हाल ही में आई लाडला छोरा, फड़का सुपर हिट फिल्म साबित हुई है। करोड़ो दर्शक इन फिल्मों को देख चुके है।


वहीं उत्तर कुमार की फ़िल्म 'गज़ब' भी शीघ्र रिलीज होने वाली है। यह फ़िल्म उलझनो से भरपूर ऐसी फ़िल्म है जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।


कल शहर के इन हिस्सों में बाधित रहेगी विद्युत सप्लाई

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक-22/08/2020 को 33kv लाइन पर पेड़ कटाई का कार्य चलेगा जिसके कारण 33 केवी लाइन मिमलाना रोड कि सप्लाई समय सुबह 8:00 बजे से 11:00बजे तक बंद रहेगी | प्रभावित क्षेत्र रामलीला टिल्ला, चुंगी न-2,मिमलाना रोड , बकरा मार्किट,शहाबुद्दीन पुर रोड, नियाजूपुरा,कामरेड रोड (लद्धावाला) की सप्लाई बाधित रहेगी ....होने वाली असुविधा के लिए खेद है।


सीकरी के पूर्व प्रधान के हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट में हुई आज सुनवाई

मुज़फ्फरनगर। गत 22 अगस्त 2017 को कोतवाली के आर्येपुरी में ग्राम सीकरी के पूर्व प्रधान अम्मार की गोली मारकर हत्या के चर्चित मामले में आज एडीजे एक कि कोर्ट में सुनवाई शुरू होगई इस में आज चश्मदीद गवाह कलीम के कोर्ट में बयान दर्ज हुए कोर्ट ने जिरहे जारी रखते हुए सुनवाई 26 अगस्त तक स्थगित करदी चर्चित मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश से रोजाना की जारही है अभी कोर्ट में लोकड़ोंन के चलते मामलों की रेगुलर सुनवाई नही किजरहि है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले मे जल्दी सुनवाई करने के आदेश दे रखे हैं इसी के तहत मिर्ज़ापुर जेल में बंद मुखय आरोपी उमर कैद की सज़ा पाए जमशेद की पेशी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए की गई । 


कॅरोना महामारी के चलते जेल में बंद आरोपियों की पेशी कोर्ट में स्थगित है इस वजह से आरोपी जमशेद सहित दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश नही किए जा रहे हैं 


बचाव पक्ष की मांग थी कि आरोपी जमशेद को सुनवाई के दौरान जेल से कोर्ट में तलब किया जावे लेकिन महामारी के चलते प्रदेश भर में जेल से कोर्ट में पेशी स्थगित है इस वजह से आज आरोपी जमशेद की पेशी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से विशेष परिस्थितियों के चलते कराई गई और अभियोजन पक्ष की ओर से ऐ डी जी सी आशीष त्यागी ने गवाह के बयान दर्ज कराए चीफ के बाद बचाव पक्ष के वकील जुल कारण ने जिरहे शुरू की जिरह जारी रखते हुए कोर्ट ने सुनवाई 26 अगस्त तक स्थगित करदी है। 


सीकरी के पूर्व ग्राम प्रधान अम्मार की कोतवाली के आर्येपुरी सड़क पर गोली मारकर हत्या करदी थी जब वह अपने सकोइटर पैर जिरहे थे इस मे मुखय आरोपी सीकरी के ही पूर्व प्रधान जमशेद उसके भाई गुलशनव्वेर नोशाद व दिलशाद सहित 8 आरोपी हैं


 जमशेद गुल शनव्वेर को सीकरी के ही एक हत्या के मामले में उम्र कैद होचुकी है 


पीड़ित पक्ष को रंजिश के चलते सुरक्षा दी गई है 


कोर्ट परिसर में आज कड़ी सुरक्षा रही। 


चर्चित मामले में गवाही के चलते आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के दौरान कोर्ट परिसर में आने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाह रही।


मंत्री के रूप में 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री से मिले कपिल देव अग्रवाल

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l मुजफ्फरनगर शहर सीट से विधायक और प्रदेश में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने मंत्री कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की


उनके साथ मुलाकात के दौरान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, शामली विधायक, तेजेंद्र निरवाल और बड़ौत विधायक केपी मलिक भी शामिल थे।


लोकदल के तेजतर्रार वरिष्ठ नेता सुधीर भारती जी को बताते चलें कि जिस 2012 से 2017 के कार्यकाल की सरकार की वह प्रशंसा करते नहीं सकते उस विधान सभा में मात्र दो ही जाट विधायक थे जिनमें एक शामली से पंकज मलिक और दूसरे छपरोली से वीरपाल राठी।


फिलहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा में कई जाट विधायक हैं जो कि जाट राजनीति करने वाले सुधीर भारतीय जी को पसंद नहीं है क्योंकि जाट विधायकों में से उनकी पार्टी का एक भी विधायक नहीं है।


तीन जाट विधायक तो मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ मुख्यमंत्री के सामने ही बैठे हुए हैं


जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर जिले में आज 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।


जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 330 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 44 लोगां के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें 08 के आरटीपीसीआर, 28 के रैपिड टेस्ट, 7 के प्राईवेट लैब तथा एक के मेरठ लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें 1 बिजोपुरा, 1 सूजड़ू, 1 जटमुझेड़ा, 1 दतियाना, 1 आवास विकास खतौली, 2 बेगराजपुर मेडिकल कालेज, 4 जौला, 3 बुढ़ाना, 2 ज़िला कारागार, 1 प्रेमपुरी, 1 कृष्णापुरी, 1 जैन मिलन विहार, 4 नई मंडी, 1 सदर कोतवाली, 3 साकेत, 1 गांधी नगर, 4 गांधी कॉलोनी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 1 सर्कुलर रोड, 3 ठाकुर द्वारा, 1 रामपुरी, 1 आर्यपुरी, 1 आबकारी मोहल्ला तथा ज़िला महिला चिकित्सालय से हैं। जनपद में आज 26 ओर मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 364 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 1066 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।आज 


आज कुल सैंपल प्राप्त-330


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 44


08 Rtpcr 


28 Rapid antigen test 


07 Pvt Lab


01 मेरठ लैब


 = 44


----------------------------


1 बिजोपुरा


1 सूजड़ू


1 जतमुझेड़ा


1 दतियाना


1 आवास विकास, खतौली


2 बेगराजपुर मेडिकल कालेज


4 जौला


3 बुढ़ाना


2 ज़िला कारागार


1 प्रेमपुरी


1 कृष्णापुरी


1 जैन मिलन विहार


4 नई मंडी


1 सदर कोतवाली


3 साकेत


1 गांधी नगर


4 गांधी कॉलोनी


1 इंद्रा कॉलोनी


1 सर्कुलर रोड


3 ठाकुर द्वारा


1 रामपुरी


1 आर्यपुरी


1 आबकारी मोहल्ला


4 ज़िला महिला चिकित्सालय


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -26


टोटल डिस्चार्ज- 1066


टोटल एक्टिव केस- 364


ईंट भट्ठों पर पाबंदी के विरोध में निर्माता लामबंद

मुजफ्फरनगर । ईट निर्माता कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज कृष्ण त्यागी के नावला स्थित भट्टे पर संपन्न हुई। 


बैठक में माननीय एनजीटी कोर्ट द्वारा भट्टों पर लगाई गई रोक के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद बालियान ने कहा कि मौजूदा संकट से निपटने के लिए न्यायालय और सरकार दोनों से मदद की गुहार लगाई जाएगी। 


    उन्होंने कहा कि मैंने जुलाई 2018 मे भारत सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि एनसीआर में 1 फरवरी से 10 जुलाई के बीच भट्टा चलाने हेतु फिक्स्ड फायरिंग और हाई ड्राफ्ट जिगजैग तकनीक से भट्टा संचालित करने के लिए आदेश दिया जाए। इस पर 1 अगस्त 2018 में सीपीसीबी की तरफ से कहा गया कि हमने सभी एनसीआर के 22 जिलों के डीएम को केवल जिगजैग तकनीक से भट्टा संचालन हेतु आदेश भेज दिए है और जहां तक प्रदूषण की बात है उस विषय में प्रदूषण स्तर बढ़ने पर ईपीसीए द्वारा ग्रेप का प्रावधान है। 


प्रमोद बालियान ने कहा कि इस सब के बावजूद आज भट्टों पर पाबंदी लगाना बहुत ही दुखद और अव्यावहारिक निर्णय है। इस सब लिए हम माननीय एनजीटी कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। अगर फैसला हमारे पक्ष में नहीं आता तो माननीय सुप्रीम कोर्ट और सरकार के सामने गुहार लगाई जाएगी। हम सड़कों पर उतर कर इसका जोरदार विरोध करेंगे। 


बैठक में ईट निर्माता कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी एवं वेद प्रकाश ,पप्पू प्रधान, नीरज बालियान, अंकित कुमार, देवेंद्र प्रधान, डॉक्टर चंद्रवीर, सत प्रकाश, इस्लाम , बिट्टू, यशपाल, धीरज राठी, मोहन राठी आदि मौजूद रहे।


शामली में मिले दस कोरोना पॉजिटिव

शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज 10 नये कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।


    उन्होंने बताया कि 04 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।इस प्रकार जनपद में एक्टिव केस की संख्या 133 रह जाती है।


 


उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा आदर्श बाल ग्रह को दिया गया फ्रिज

मुजफ्फरनगर । उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा आदर्श बाल ग्रह,गांधी कॉलोनी में गर्मी के मौसम को देखते हुए छोटे बच्चे के लिए एक फ़्रीज़ दिया गया।जिसमें की श्रीमती बीना शर्मा(संरक्षक),श्री क़ोमल कांत गोयल(अध्यक्ष),श्री राजीव गर्ग (सचिव),श्री राहुल जैन(सचिव) एवं श्री निधिश राज गर्ग(संस्थापक),श्री अशोक शर्मा आदि साथ रहे।


पावर प्लांट में भीषण आग नौ शव बरामद

हैदराबाद। तेलंगाना के श्रीसैलम हाइड्रोइलैक्ट्रिक प्लांट में आग लगने से सनसनी फैल गई। इस प्लांट से 9 शव बरामद हुए हैं। इनमें तीन शव की पहचान असिस्टेंट इंजीनियर- सुंदर नाइक, मोहन कुमार और फातिम के तौर पर हुई है। 


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घटना के कारण का पता लगाने के लिए सीआईडी द्वारा व्यापक जांच के आदेश दिए गए हैं। सीआईडी के एडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस गोविंद सिंह को इन्क्वायरी ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सिंह से इस बारे में जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।श्रीसैलम पावर प्लांट में आग से हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया है।


हिंदू महासभा ने आमिर खान के पुतले को फांसी दी

टीआर ब्यूरो l


  


मुजफ्फरनगर। तुर्की के भारत विरोधी राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात के विरोध में आज अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने झांसी रानी पार्क में प्रदर्शन कर फिल्म अभिनेता आमिर खां के फोटों को जूतों से रौंदते हुए नारेबाजी की और उनके पुतले को सांकेतिक फांसी देते हुए आमिर की फिल्मों का बायकाट करने की अपील की।


आमिर खान के तुर्की की राष्ट्रपति की पत्नी के साथ भेंट के विरोध में आज हिंदू ूमहासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भारत विरोधी रवैया जग जाहिर है। ऐसे में अमीर खान के फोटो आए तो इन्हें हिंदुस्तान में नागरिकों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिय। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय हिन्दु महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने झांसी रानी चोक स्थित पार्क में बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान के के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके फोटो को जूतों से रौंदा और आमिर पुतले को फांसी देते हुए उनकी फिल्मों के बहिष्कार का ऐलान किया। नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार राजपूत के साथ दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।चोक स्थित पार्क में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पुतले को फांसी दी और नारेबाजी की जसमे दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे


 


 


साप्ताहिक लॉक डाउन के लिए नई गाइडलाइन जारी, जाने कौन सी दुकान में भी खुलेंगे

टीआर ब्यूरो l


 


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए शनिवार व रविवार को लाकडाउन के दौरान राज्य में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश दिए हैं। किसानों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।


शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन के दौरान खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानें खुलेंगी। अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने इसे लेकर एक शासनादेश जारी किया। सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी इस आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू किए जाने वाले लाकडाउन के दौरान खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी। इन आदेशों में कहा गया है कि प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। ऐसे में किसानों की जरूरत को देखते हुए इन दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है।


लालू यादव की सुरक्षा में लगे 9 जवान कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


 रांची। राजद अध्यक्ष लालू यादव के 9 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गईहैं। बताया गया है कि ये जवान रांची रिम्स के उस कैली डॉयरेक्टर बंगले में तैनात जहां लालू को कुछ दिन पूर्व शिफ्ट किया गया था। कोरोना संक्रमण के खतरे को देख्ते हुए लालू को पेईग वार्ड से यहां भेजा गया था।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...