मुजफ्फरनगर। अग्र पूज्य पार्वती नंदन एवं समस्त कष्टों को हरने वाले विघ्न विनाशक सिद्धिविनायक भगवान श्री गणपति का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 22 अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर परिवार, भारतीय कॉलोनी, मुजफ्फरनगर के श्री मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । इस अवसर पर भगवान श्री गणपति जी का नयनाभिराम स्वर्ण श्रृंगार, छप्पन भोग व भगवान गणपति जी का रजत पालना इस उत्सव के विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर मंदिर को मनमोहक लाइट एवं सुगंधित पुष्पों से सजाया जा रहा है इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली श्री गणपति भगवान जी की भव्य शोभायात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री गणपति महोत्सव के कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में लॉकडाउन निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराए जाएंगे । सभी श्रद्धालु फेस मास्क, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी को अपनाते हुए मंदिर में श्री गणपति भगवान की पूजा अर्चना कर पाएंगे।
श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति के संस्थापक भीम कंसल, अध्यक्ष अशोक गर्ग ,मंत्री अनिल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष जेपी गोयल ने बताया कि 22 अगस्त से 29 अगस्त तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः 7.00 बजे व शाम 7.00 बजे विद्वान आचार्य द्वारा कराई जाएगी। 23 अगस्त 2020 को सांय 5.00 बजे बधाई उत्सव मनाया जाएगा।
30 अगस्त दिन रविवार को भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन इस भावना के साथ- गणपति बप्पा मोरया ,मंगल मूर्ति मोरया ,अगले बरस तू जल्दी आ, पावन नगरी शुक्रताल में पतित पावनी मां गंगा के घाट पर संपन्न होगा।
मंदिर ट्रस्ट ने आग्रह किया है कि श्री गणपति धाम मंदिर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में आशुतोष भगवान भोलेनाथ जी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है मंदिर परिवार नगर की धर्म अनुरागी जनता से करबद्ध निवेदन करता है कि मंदिर को भव्य बनाने में सभी के सुझाव व सहयोग अपेक्षित है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र प्रांत व संपूर्ण भारतवर्ष में सभी धर्मों के लोग प्रथम पूज्य भगवान गणपति की स्थापना करते हैं और 10 दिवसीय गणेश उत्सव को हर्षोल्लास व सद्भावना के साथ मनाते हैं तथा अपने सभी कार्यों को निर्विघ्नं पूरे करते हैं आओ हम भी मिलजुलकर विघ्नविनाशक भगवान गणपति के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
शुक्रवार, 21 अगस्त 2020
गणपति मंदिर में श्री गणपति जी का जन्मोत्सव 22 से 30 अगस्त तक
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें