शनिवार, 22 अगस्त 2020

2 घंटे में घर वापस आने की कह कर गए वृद्ध ने गंगनहर में लगाई छलांग

टीआर ब्यूरोl


मुजफ्फरनगर l कोतवाली पहुंचे मुजफरनगर निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका पिता संतोष कुमार शुक्रवार की रात को घर से किसी से मिलने की बात कहते हुए निकल गया। काफी देर तक वृद्व के वापस न आने पर परिजन तलाश में जुट गए। इसी दौरान वृद्व की पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल आई जिसमे संतोष कुमार ने कहा में दो घंटे में वापस लौट आउंगा, चिंता मत करना। कॉल करने के बाद वृद्व ने गंगनहर पुल पर खडे युवक का मोबाइल वापस लौटा दिया। कुछ देर बाद युवक के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि जिस व्यक्ति से बात हो रही थी उससे बात कराओ। युवक जैसे ही वृद्व की ओर बढा तो उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसी नम्बर पर कॉल कर परिजनों को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगनहर में कूदे वृद्व की तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...