सोमवार, 17 अगस्त 2020

कैमीकल फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत

मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर इलाके की बेगराजपुर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में कैमीकल गिरने से एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई।


सूत्रों के अनुसार जब कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहा था और अचानक उसके ऊपर कैमीकल गिर गया। फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों द्वारा उसको हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उसको मेरठ रेफर कर दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक पुरबालियान निवासी विपिन पुत्र राकेश बताया जा रहा है।


थानों में धरने तितावी में भिड़े भाकियू समर्थक

मुजफ्फरनगर। भाकियू कार्यकर्ताओं नंे आज अलग- अलग शहरों में थानों का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। तितावी थाने पर गन्ना भुगतान को लेकर चल रहे भाकियू के धरने में माइक और धरने का संचालन करने को लेकर भाकियू जिला उपाध्यक्ष प्रवीन गोलियांन और जिला सचिव अमरजीत हैदरनगर के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। वहीं कार्यकर्ताओं ने सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा को ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया।


 उधर, बिजनौर जनपद में जगह- जगह भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना चल रहा है। कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। वहीं हल्दौर में भी भारतीय किसान यूनियन का धरना चल रहा है। धामपुर में एसडीएम कार्यालय परिसर में भी कार्यकर्ताओं का धरना जारी है।


शामली में भी भाकियू कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर थानाभवन परिसर में धरने पर बैठे । वहां भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकंेत भी पहुचें। भाकियू ने घोषणा की थी कि सोमवार को पश्चिमी यूपी के जिलों में भाकियू कार्यकर्ता थानों का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया था कि चीनी मिल किसानों का हजारों करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान दबाए बैठी है।


भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन पर आपसी मनमुटाव के कारण झगड़े पर आमादा हो गए सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा व थानाध्यक्ष कपिल देव ने हस्तक्षेप कर शांत कराया पद अधिकारियों ने ज्ञापन देकर भीड़ को धरना स्थगित करने को कहा लेकिन नेताओं के हस्तक्षेप से मामला निपट गया।


 


जल भराव और जाम से लॉक हुआ शहर, देखिए नजारे

मुजफ्फरनगर। तेज बारिश के चलते आज शिव चौक समेत पूरा शहर फिर हुआ जलमग्न हो गया और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। बारिश थमने के बाद जाम लग गया। घंटों लोग पानी और जाम में फंसे रहे। सैकड़ों वाहन पानी में फंसकर खराब हो गये। 


जल भराव और जाम से शहर आज घंटों जूझता रहा। जब से शहर मे सीवर लाइन डलनी शुरू हुई है सड़कों पर गली मोहल्ले और मेन सड़कों पर पानी भरना शुरू हो गया है जहां एक तरफ सीवर लाइन डालने का फायदा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ नुकसान भी हैं। सड़क पर भरा हुआ पानी घंटो घंटो तक सड़कों पर रहता है जिससे वाहनों और आने जाने वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना होता है।आज शहर के तमाम हिस्सों में जलभराव से लोग बेहाल दिखे।


हमले के आरोपी तीनों आतंकी मारे गए

श्रीनगर.  बारामूला में  सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर सोमवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए अपने साथियों की मौत का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है. सीआरपीएफ की नाका टीम पर हमले के डेढ़ घंटे के अंदर ही भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके में छुपे तीनों आतंकियों को मार गिराया. मारे गए ये सभी आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को इस बात की खबर लगी थी कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद इलाके में ही कहीं छुपे हुए हैं. भारतीय सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. तलाशी के दौरान आतंकियों ने एक घर से फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से चली फा​यरिंग में तीनों आतंकी मारे गए.


जिलाध्यक्ष के पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ कोरोना टेस्ट, चार मिले पाॅजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के कोरोना सैंपल लिए गए। इस मौके पर तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने सैंपल दिए।


आज गांधीनगर पार्टी कार्यालय पर कोविड-19 का टेस्ट हुआ जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई सभी कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई परंतु कुछ अन्य के द्वारा भी वहां पर टेस्ट करा गया था उसमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।


शिवसेना ने किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l ग्राम फिरोजपुर बांगर में शिवसेना द्वारा किया गया सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रताल क्षेत्र में युवाओं की मांग पर फिरोजपुर बांगर में युवा सेना जिला उप प्रमुख रोबिन पाल के सौजन्य से एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बिट्टू सिखेड़ा जिला प्रमुख शिवसेना मुजफ्फरनगर जिला पंचायत सदस्य अमित राठी मोरना जिला महासचिव मनीष बालियान मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा युवा जिला प्रमुख विशाल डा हांरिया व ग्राम प्रधान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे दौड़ में सर्वप्रथम हरि शुक्र तारी दूसरे स्थान पर देव शुक्रताल वह तीसरे स्थान पर कार्तिक पाल फिरोजपुर रहे सभी को पुरस्कार स्वरूप 11 सो रुपए व ट्रॉफी वे लेखन कार्य के लिए पेन भी इनाम स्वरूप दीया गया


गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखी गिलहरी की नई प्रजाति

टीआर ब्यूरो l


देहरादून। करीब 70 साल पहले विलुप्त मान ली गई गिलहरी की एक विशेष प्रजाति उत्तराखंड के गंगोत्री नैशनल पार्क में देखी गई। Woolly Squirrel प्रजाति की इस गिलहरी की खासियत है कि यह उड़ भी सकती है।


फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, 'अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ की रेड लिस्ट में शामिल इस गिलहरी को आज से 70 साल पहले विलुप्तप्राय मान लिया गया था। एक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य के 18 वन डिविजन में से 13 में इस गिलहरी की मौजूदगी पाई गई है।' देहरादून में वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने भागीरथ घाटी में भी इस गिलहरी की मौजदूगी की पुष्टि की है। दुर्लभ तस्वीरें भी मिली हैं। ये गिलहरी अपने पंजों में लगे रोएं को पैराशूट की तरह बनाकर उड़ने के लिए इस्तेमाल करती है।


मुजफ्फरनगर के श्रम विभाग फील्ड ऑफिसर की कोरोना से मौत

मुज़फ़्फ़रनगर l पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए श्रम विभाग में फिल्ड आफिसर के के मिश्रा का भी कोरोंना वायरस से दुःखद निधन हो गया।


प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक, कोमा में हैं मुखर्जी 


नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया है। दिल्ली में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभीब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं और उनके प्रमुख अंग अभी भी स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।
इससे पहले रविवार को भी प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई बदलाव नहीं देखा गया। अस्पताल ने कहा था कि मुखर्जी कोमा में हैं। 84 साल के प्रणब मुखर्जी इसी 10 अगस्‍त को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद हुई जांच में पाया गया कि उनके मस्तिष्‍क में खून का थक्‍का है। उसे निकालने के लिए सेना के अस्‍पताल में ब्रेन सर्जरी भी हुई। उसके बाद से ही वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। 


आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 2 और पुलिस के एक जवान शहीद


श्रीनगर। बारामूला में आतंकियों ने क्रिरी क्षेत्र में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त नाका नाका पार्टी पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ के दो और जम्मू-कश्मीर के एक जवान शहीद हो गए हैं। 
हमले में पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए, जबकि सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दी।  इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले 14 अगस्त को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके नागम में एक पुलिस पार्टी पर हमला किया था। आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं, इस आतंकी हमले में एक जवान घायल भी हुआ था। पुलिस के आईजीपी ने बताया कि इस हमले के पीछे जैश का हाथ है। कश्मीर के आईडीपी विजय कुमार ने कहा था कि शुक्रवार को कश्मीर में पुलिस पार्टी पर हुए आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। उन्होंने कहा कि दो आतंकी आए और उन्होंने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। 


प्रभारी मंत्री चेतन चौहान को डीएम ने दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में आज मुजफ्फरनगर प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जिला पंचायत में प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई। वही कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एडीएम प्रशासन ने कहां की प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के निधन से राज्य सरकार को वह मुजफ्फरनगर जनपद वासियों को बहुत भारी क्षति हुई है। जब भी प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर दौरे पर आते थे तो अधिकारियों को कुछ न कुछ नया सीखने का मौका उनसे मिलता था। प्रभारी मंत्री चेतन चौहान बहुत ही मृदुभाषी लगन शील कर्मठ और अच्छी छवि के व्यक्ति थे प्रभारी मंत्री एक दिग्गज क्रिकेटर भी रहे हैं जिनकी क्षति को देश भुला नहीं पाएगा। इसी कड़ी में आज सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने मिलकर जिला पंचायत सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।


सेना के वाहनों पर विस्फोटक से हमले की योजना विफल

जम्मू । आतंकवादियों द्वारा पुलवामा जिले में सेना के काफिले पर विस्फोटक से हमले की साजिश को नाकाम करते हुए रविवार देर रात आईईडी बरामद की। आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षाबलों के काफिले की गाड़ियों को उड़ाने की साजिश के तहत तूजान गांव के पास एक पुल के नीचे इसे प्लांट किया गया था।


सूत्रों ने बताया कि सूचना पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पुल के नीचे संदिग्ध वस्तु दिखी। बारीकी से छानबीन करने पर पता चला कि उक्त स्थान पर आईईडी प्लांट की गई है। तत्काल मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।


उधर, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर शहर में आतंकियों ने रविवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग की। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। हमले के बाद आतंकी भाग निकले। सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दहशतगर्दों की तलाश तेज कर दी है।


पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि सोपोर शहर के वारपोरा और डेंजर पोरा इलाके में स्थित बागों में कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने उनकी खोज में तलाशी अभियान शुरू किया। बगीचों को घेरकर आतंकियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने गोली चला दी। हालांकि, सुरक्षाबलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। हमले के बाद आतंकी भाग निकले।


कोरोना जांच के बाद मिलेगा विधान भवन में प्रवेश

लखनऊ । कोरोना संक्रमण के बीच दो मंत्रियों की मौत के चलते इस बार विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों के लिए कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए विधान भवन परिसर में तीनों तरह के टेस्ट की सुविधा होगी। विधानमंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। 


कोरोना संकट के चलते सत्र की बैठकें केवल तीन दिन होंगी। संक्रमण रोकने के लिए विधानसभा  सचिवालय कोविड-19 के पूरे प्रोटोकाल  का पालन कराया जाएगा। इसीलिए सत्र के दौरान भीड़ रोकने के लिए गैलरी पास निरस्त कर दिए गए हैं।


पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदों के आने पर रोक लगाई गई है। दर्शक दीर्घा के पास भी नहीं बनेंगे। जो सदस्य  पाजिटिव होंगे, उन्हें अस्पताल  भेजा जाएगा या होम आईसोलेशन में रखा जाएगा। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 17 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 17 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 06:44 तक तत्पश्चात अश्लेशा*


⛅ *योग - व्यतिपात 18 अगस्त प्रातः 03:32 तक तत्पश्चात वरीयान्*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:43 से सुबह 09:19 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:18* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷


🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*


🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*


🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 


🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*


🌷 *4).ॐ हराय नम:*


🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*


🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*


🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*


🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 


🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 


🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*


🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*


🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*


🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*


🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*


🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 


🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 


🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*


 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻


👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*


👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*


🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*


🙏🏻 


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷


🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*


   


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷


🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*


🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*


🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*


🔥 *आहुति मंत्र* 🔥


🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*


🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*


🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*


🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*


🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


 


📖 💐🙏🏻


 


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


मेष - पॉजिटिव- आज कुछ समय से चल रही समस्याओं का समाधान होने पर घर का माहौल पॉजिटिव हो जाएगा। काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिलने की संभावना है। जिससे आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होगी।


नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। जिसका असर परिवार की सुख शांति पर भी पड़ेगा। इसलिए बेहतर है कि दूसरों की समस्याओं में ना उलझे। और ना ही किसी यात्रा का प्रोग्राम बनाएं।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में किसी वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। बेहतर होगा किसी अनुभवी व्यक्ति से विचार विमर्श करें। कोई ना कोई उचित हल जरूर निकलेगा। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने उच्चाधिकारियों से संबंध खराब ना करें।


- व्यस्तता की वजह से आप घर परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी घर के सदस्य आपकी परेशानियों को समझकर आपका सहयोग करेंगे।


स्वास्थ्य- तनाव और थकान का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। इसलिए धैर्य बनाकर रखना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1


 


वृष - पॉजिटिव- काम की अधिकता रहेगी परंतु आप पूरे मनोयोग और ऊर्जा से उन्हें संपन्न करेंगे। किसी धार्मिक आयोजन का भी प्रोग्राम बन सकता है। साथ ही कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व हास-परिहास में भी व्यतीत होगा।


नेगेटिव- बच्चों के कैरियर की कुछ चिंता रह सकती हैं। परंतु इस नकारात्मक वातावरण में धैर्य बनाकर रखना ही उचित है। बच्चों के साथ समय व्यतीत करके उनके मनोबल को बनाए रखना आपका दायित्व है।


व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय के लिए आज का दिन शुभ है। आज अधिकतर काम फोन द्वारा ही संपन्न हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों पर आज कार्यभार कुछ कम ही रहेगा।


- पति-पत्नी के संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी। पार्टनर व परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना आपके तनाव को कम करेगा।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से खांसी, जुकाम जैसी शिकायत रहेगी। परंतु ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


मिथुन - पॉजिटिव- आज अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है। ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। अपनी क्षमताओं व ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें। कुछ समय समाज सेवी संस्था की सहायता में भी व्यतीत होगा।


नेगेटिव- पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को बहुत ध्यान पूर्वक करें। इसकी वजह से घर में भी कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं। अगर वाहन से संबंधित कोई लोन लेने की योजना बन रही है तो पहले उस पर भली-भांति विचार करें।


व्यवसाय- आजकल मार्केट में आपकी छवि बहुत अच्छी बनी हुई है। कोई भारी आर्डर मिलने की संभावना है। अपनी कार्य प्रणाली ज्यादा उजागर ना करें। जलन की भावना से कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है।


 घर और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंधों को मर्यादा पूर्ण रखें।


स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से थकान रह सकती है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6


 


कर्क - पॉजिटिव- संतान की शिक्षा से संबंधित कुछ भविष्य संबंधी योजनाएं फलीभूत होंगी। जिसकी वजह से काफी राहत महसूस करेंगे। और अपना ध्यान अन्य कार्यों पर केंद्रित कर पाएंगे। घर में किसी नजदीकी मेहमान के आने से खुशी वाला वातावरण रहेगा।


नेगेटिव- घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल आदि के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण काम संपन्न होने की वजह से स्वभाव में ईगो जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो कि गलत है।


व्यवसाय- आज किसी नए काम की शुरुआत होगी। अभी अधिक लाभ की उम्मीद ना रखे, परंतु भविष्य में यही काम आपको फायदा देंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी समय शुभ चल रहा है।


पति-पत्नी के बीच में कुछ नोकझोंक संभव है। जरा सी समझदारी संबंधों को पुनः मधुर बनाएगी।


स्वास्थ्य- गर्मी की वजह से सिर दर्द या माइग्रेन रहेगा। इसलिए गर्मी से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


सिंह - पॉजिटिव- आज विशिष्ट मित्रों के साथ मुलाकात होगी। तथा किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा, जो सबके लिए फायदेमंद रहेगा। अगर प्रॉपर्टी को बेचने संबंधी योजना बन रही है तो आज का दिन उत्तम है।


नेगेटिव- संतान से संबंधित कोई उम्मीद फलीभूत न होने से मन व्यथित रह सकता है। परंतु टेंशन ना लेकर बच्चे का मनोबल बढ़ाएं। तथा परिवार के वातावरण को भी सामान्य बनाकर रखें।


व्यवसाय- इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े व्यवसाय गति पकड़ना शुरू हो रहे हैं। परंतु अभी अधिकतर ध्यान वर्तमान गतिविधियों पर ही रखें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर कार्यभार की अधिकता रहेगी।


पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपकी मानहानि का कारण बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।


स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। वर्तमान वातावरण पर अपना बचाव करना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


कन्या - पॉजिटिव- समाज सेवी संस्था के साथ जुड़ने और सेवाकार्य करने से आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। परंतु इसके साथ अपने स्वयं के कार्यों के प्रति भी जागरूक रहें। और अपनी योजना को गोपनीय तरीके से क्रियान्वित करें।


नेगेटिव- अभी मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने वाले हैं, इसलिए धैर्य बनाकर रखना आवश्यक है। आने वाले समय में यही मेहनत आपको उचित परिणाम देकर जाएगी। किसी पर ज्यादा शक करना भी नुकसानदेह साबित हो सकता है।


व्यवसाय- अपनी व्यक्तिगत कार्यों की वजह से आज व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। जिससे कुछ काम रुक सकते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट पूरा करने से तरक्की के योग बन रहे हैं।


पति-पत्नी के बीच में छोटी सी बात को लेकर कलह उत्पन्न हो सकती है। ध्यान रखें कि घर की बात बाहर जाहिर ना हो।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अपने घर का माहौल व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 8


 


तुला - पॉजिटिव- आज राजनीतिक संबंध आपको फायदा दे सकते हैं। जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा। साथ ही पारिवारिक कार्य को योजनाबद्ध व अनुशासित तरीके से करने के कारण अधिकतर कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे।


नेगेटिव- परंतु किसी अनजान व्यक्ति से व्यवहार करते हुए सावधान भी रहें। आपको किसी प्रकार का धोखा मिल सकता है। आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें। इसका दुष्प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा।


व्यवसाय- आज संपर्क सूत्रों और मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर अधिक समय व्यतीत करें। क्योंकि इन्हीं के द्वारा आपको महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक तनाव को अपने कार्यक्षेत्र में हावी ना होने दें।


जीवन साथी के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने की वजह से आपको घर तथा व्यवसाय दोनों में सामंजस्य बनाकर रखना पड़ेगा। और आप इसमें कामयाब भी होंगे।


स्वास्थ्य- कभी-कभी काम की अधिकता की वजह से थकान महसूस हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज आप अपनी प्रतिभा व बौद्धिक क्षमता के बल पर कुछ ऐसा कार्य कर जाएंगे। कि आप खुद ही आश्चर्य चकित रहेंगे। समाज तथा निकट संबंधियों में भी आपका सम्मान बढ़ेगा। आपकी सेवा सुश्रुषा से घर के बुजुर्ग प्रसन्न रहेंगे।


नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार से मिलते समय ध्यान रखें कि कोई पुरानी नकारात्मक बात दोबारा से ना उठे, इससे संबंध खराब हो सकते हैं। विद्यार्थियों का मन अपनी पढ़ाई से उचाट रहेगा। जिससे शिक्षा में व्यवधान आ सकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां धीमी ही रहेगी। परंतु भाग्य को दोष ना देकर अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने टारगेट को पूरा करने में अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी।


 जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल व आत्मविश्वास को बनाए रखेगा। तथा आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे।


स्वास्थ्य- विचारों में नकारात्मकता आने की वजह से कुछ डिप्रेशन या तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। पॉजिटिव बने रहे।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3


 


धनु - पॉजिटिव- दिनचर्या के प्रति कार्य में आपका सकारात्मक रवैया आपके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां उत्पन्न कर रहा है। और इसके प्रभाव से रिश्तेदारों तथा घर परिवार में भी आपके संबंध बहुत अधिक मजबूत हो रहे हैं। आपका यह सब आपको भविष्य में बहुत अधिक सम्मानित करेगा।


नेगेटिव- संतान के भविष्य संबंधी योजनाओं में आपका सहयोग अति आवश्यक है। पैतृक संबंधी कुछ कार्यों में रुकावट आने से तनाव उत्पन्न हो सकता है। और साथ ही भाइयों के साथ संबंध भी खराब होने की आशंका है।


व्यवसाय- साझेदारी के व्यवसाय में स्थितियां लाभदायक रहेंगी। आपकी योजना व कार्यशैली आपके व्यवसाय को और अधिक गति प्रदान करेंगी। नौकरी पेशा व्यक्ति अपनी फाइलें व दस्तावेज को संभालकर रखें, कोई उनका दुरुपयोग कर सकता है।


किसी भी समस्या को पति-पत्नी मिलकर हल करेंगे। इससे उनके आपसी संबंध मजबूत होंगे और घर परिवार में सुख शांति रहेगी।स्वास्थ्य- पेट खराब होने की वजह से गैस व कब्ज जैसी शिकायत रह सकती हैं। खानपान से सयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


मकर - पॉजिटिव- परिवारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में आपका विशेष योगदान रहेगा और आप उसमें कामयाब भी रहेंगे। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तथा मनोरंजन संबंधित प्रोग्राम भी बनेंगे।


नेगेटिव- परंतु ध्यान रखिए कि घर के लोगों के कार्य में हस्तक्षेप ना करें। सबको अपनी इच्छा अनुसार स्वतंत्रता देने की आवश्यकता है। इससे घर का माहौल खराब नहीं होगा। पड़ोसियों के साथ भी संबंध मधुर बनाकर रखें।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आज कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती हैं। परंतु आपके कारण बिना व्यवधान के संपर्क नहीं होंगे। इसलिए धैर्य बनाकर रखना आवश्यक है। इस कंपटीशन के माहौल में अधिक मेहनत की जरूरत है।


 पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। तथा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसा इंफेक्शन हो सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6


 


कुंभ - पॉजिटिव- भावुकता की बजाए व्यवहारिक सोच रखें। आपकी बुद्धिमानी तथा व्यवहारिक रवैया आपके लिए लाभदायक स्थितियां बनाएगा। किसी रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्य में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है।


नेगेटिव- रिश्तेदारों के यहां कोई भेदभाव जैसी स्थिति उत्पन्न होने से मन खिन्न रह सकता है। तथा रिश्तों में विघटन जैसी स्थिति उत्पन्न होने से बचाएं। आज किसी को पैसा उधार ना दें क्योंकि वापसी की संभावना नहीं है।


व्यवसाय- मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में अपना समय व्यर्थ ना करें। वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। आपको उचित फायदा होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई नजदीकी यात्रा करनी पड़ सकती है।


अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने से विवाह संबंधी बात आगे बढ़ सकती है। तथा घर परिवार में भी खुशी भरा माहौल रहेगा।


स्वास्थ्य- तनाव का प्रभाव आपकी कार्य क्षमता व मनोबल पर पड़ सकता है। मेडिटेशन व योगा का सहारा लें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


मीन - पॉजिटिव- प्रकृति के अधिक नजदीक रहना और ईश्वरीय सत्ता पर विश्वास करना आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है। आप एक नए जोश और आत्म विश्वास के साथ अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे। और सफल भी होंगे।


नेगेटिव- परंतु कुछ समय अपने परिवार के साथ में व्यतीत करना आवश्यक है। किसी संतान से संबंधित परेशानी में उसका सहयोग करना तथा मनोबल बढ़ाकर रखना आपका दायित्व है। रिश्तेदारों व मित्रों के साथ भी अपने संबंध मधुर बनाकर रखें।


व्यवसाय- टूर एंड ट्रेवल्स, मीडिया तथा कलात्मक कार्यों में आज बहुत अधिक मुनाफा होने की संभावना है। इन कार्यों पर अपना विशेष रुप से ध्यान केंद्रित रखें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को मन मुताबिक कार्य मिलने से मानसिक शांति अनुभव होगी।


पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों को मर्यादित रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या व उचित खानपान आपके स्वास्थ्य को उत्तम बनाकर रखेंगे। प्रकृति के निकट अधिक से अधिक रहें।


भाग्यशाली रंग- बदामी, भाग्यशाली अंक- 2


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है।


 


आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


  


शुभ वर्ष : 2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।


रविवार, 16 अगस्त 2020

सूर्य का मेष राशि में प्रवेश जानें क्या होगा आप पर असर


सूर्य का रविवार, 16 अगस्त को कर्क से सिंह राशि में प्रवेश हो चुका है. इसको सिंह संक्रांति भी कहा जाता है. सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन में सूर्य का गोचर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस दिन सूर्य तकरीबन शाम साढ़े 7 बजे सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषविदों की मानें ते सिंह राशि में सूर्य का गोचर कर्क, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए अधिक लाभाकरी रहेगा. इन राशि वालों को ना सिर्फ कर्ज से मुक्ति मिलेगी, बल्कि आय के स्रोत भी मजबूती से काम करेंगे.
  
मेष- सूर्य का गोचर आपकी राशि में पंचम भाव में होगा. यह भाव संतान, प्रेम, शिक्षा, पद, प्रतिष्ठा आदि का होता है. सूर्य के इस भाव में गोचर के दौरान आपके प्रेम जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं. इस राशि के विद्यार्थियों के लिए सूर्य की पंचम भाव में स्थिति लाभदायक है. संतान पक्ष से कुछ समस्याएं आ सकती हैं. इस राशि के जो लोग नौकरी पेशा हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में संभलकर रहना होगा और हर काम सतर्कता से करना होगा 
आपके जीवनसाथी को उनके कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे. हो सकता है कि उनकी पदोन्नति हो जिससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बढ़ जाएगी. इस राशि के छात्रों को पूरी लगन और मेहनत के साथ इस दौरान आगे बढ़ना चाहिए.
 
वृषभ- सूर्य ग्रह का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा. यह भाव आपके सुख, माता, वाहन, भूमि, आवास आदि का होता है. सूर्य देव का आपके चतुर्थ भाव में होना आपकी माता को कष्ट दे सकता है. इस गोचर काल में चित्त में संतुष्टि का भाव रहेगा और आप वो काम करेंगे जो आपको पसंद हैं. 
पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा लेकिन आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत होगी. अपने भाई-बहनों के स्वास्थ्य का आपको ख्याल रखना होगा उनके बीमार होने की संभावना है. 



मिथुन- बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि के जातकों के तृतीय भाव में सूर्य का गोचर होगा. इस भाव से छोटे भाई-बहन, संबंधी, लेखन आदि का विचार किया जाता है. इस राशि के जातकों को इस दौरान सरकार से लाभ होगा. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं तो सफल होने की प्रबल संभावना है. 
आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है या घर के किसी सदस्य की जॉब लगने की वजह से आपका आर्थिक बोझ कम हो सकता है. पैसों की बचत कर पाने में सक्षम होंगे. यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय अनुकूल है. 



कर्क- कर्क राशि के जातकों के द्वितीय भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होगा. इस भाव से आपकी वाणी, संपत्ति, परिवार, भोजन, कल्पना आदि के बारे में पता चलता है. सूर्य का यह गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. आर्थिक पक्ष की बात की जाए तो उसमें भी इस दौरान अच्छे बदलाव होंगे. 
यदि कोई काम अटका हुआ था तो इस दौरान उसे भी आप पूरा कर सकते हैं. हालांकि सूर्य का यह गोचर इस राशि के कुछ जातकों में गुस्सा भी भर सकता है, आप छोटी-छोटी बातों को लेकर भी अत्यधिक क्रोधित हो सकते हैं. गुस्से पर काबू रखना होगा. 



सिंह- सूर्य देव का गोचर आपकी ही राशि यानि आपके लग्न भाव में होगा. लग्न भाव से आपके व्यक्तित्व, स्वास्थ्य, चरित्र, बुद्धि और सौभाग्य के बारे में विचार किया जाता है. सूर्य गोचर के फलस्वरूप आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में वृद्धि होगी. इस राशि के कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है. 
अपने आर्थिक पक्ष को लेकर भी आपको बहुत सतर्क रहना होगा बेवजह के खर्चे आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं. अच्छा बजट प्लान बनाएं और कोशिश करें कि जमा धन को खर्च करने की नौबत न आए. वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. 
कन्या- कन्या राशि के जातकों के द्वादश भाव में सूर्य देव का गोचर होगा. इस भाव से विदेश, व्यय, दान आदि के बारे में विचार किया जाता है. यह गोचर आपके लिए चुनौतियां लेकर आ सकता है, आपको अपनी सेहत का इस दौरान विशेष ध्यान रखना होगा. आंखों से संबंधी परेशानियां आपको हो सकती हैं. 
जो लोग नौकरी की तलाश में जुटे हैं उन्हें भी नौकरी मिल सकती है. सूर्य को पिता का कारक ग्रह भी माना जाता है, इसलिए इस गोचर के दौरान आपको अपने पिता से भी पूर्ण सहयोग की प्राप्ति होगी. पारिवारिक और दांपत्य जीवन के लिए समय अनुकूल है. 



तुला- शुक्र की स्वामित्व वाली तुला राशि के जातकों के लाभ भाव यानि एकादश भाव में सूर्य देव का गोचर होगा. इस भाव से आपकी कामनाओं, बड़े भाई-बहन. इच्छाओं के बारे में भी विचार किया जाता है. वहीं नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को भी कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. 
धन लाभ होने के भी पूरे आसार हैं. जो लोग काफी समय से खुद का बिजनेस करने की सोच रहे थे उनके सपने इस दौरान पूरे हो सकते हैं. 



वृश्चिक- आपके दशम भाव में सूर्य देव का गोचर होगा. इस भाव से व्यवसाय, कार्यक्षेत्र, सत्ता, सम्मान आदि के बारे में विचार किया जाता है. यह गोचर आपके लिए सुखद साबित होगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पिता के साथ आपके संबंधों में इस दौरान निखार आएगा. इस राशि के कारोबारी भी सूर्य के गोचर के दौरान क्रियाशील रहेंगे और अपने कारोबार में सकारात्मक बदलाव करेंगे. 
जो छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें भी इस दौरान सफलता मिल सकती है. बिना सोचे-विचारे कोई काम करेंगे तो परेशान हो सकते हैं. इस गोचर के दौरान आपको घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए और उनके साथ वक्त बिताना चाहिए. 



धनु- धनु राशि के जातकों के नवम भाव में सूर्य का गोचर होगा. इस भाव से भाग्य, धर्म, लंबी यात्रा आदि के बारे में विचार किया जाता है. सूर्य के सिंह राशि में गोचर के दौरान भाग्य आपका सहयोग करेगा. आप जो भी काम इस दौरान शुरू करेंगे उसमें सफलता मिलने की पूरी-पूरी उम्मीद है. 


आपको न चाहते हुए भी कार्यक्षेत्र या आवास में परिवर्तन करना पड़ सकता है जिससे जीवन में हलचल होगी. यदि आप परिवर्तन के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं तो आपको परेशानी नहीं होगी. वहीं आपके जीवन साथी को भी उनके करियर क्षेत्र में उन्नति मिल सकती है. 


 


मकर- सूर्य ग्रह का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा. यह भाव आयुर भाव भी कहलाता है और इससे आपके जीवन में आने वाली परेशानियों, चिंता, रुकावटों, शत्रु आदि के बारे में विचार किया जाता है. सूर्य का यह गोचर आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, क्योंकि गोचर के प्रभाव से आपके जीवन में की चुनौतियां आ सकती हैं. 
इस समय यात्राएं करना आपके लिए बहुत सुखद नहीं रहेगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. स्वास्थ्य के लिहाज से यह गोचर प्रतिकूल है. सही दिनचर्या बनाएं और तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें इससे कई बीमारियों से बच सकते हैं. 



कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के सप्तम भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होगा. इस भाव से आपके जीवनसाथी और जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में पता चलता है. इस गोचकाल के दौरान परिवार में आपकी स्थिति खराब हो सकती है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.  


 
मीन- सूर्य ग्रह का गोचर आपकी राशि से षष्ठम भाव में होगा. यह भाव अरि भाव के नाम से भी जाना जाता है और इससे आपके शत्रु, रोग, मातृ पक्ष के लोग आदि के बारे में विचार किया जाता है. सूर्य का सिंह राशि में गोचर मीन वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आपके माता पिता का सम्मान समाज में बढ़ेगा. यदि कोर्ट-कचहरी के किसी मामले में सफलता मिल सकती है.


यूपी में तेरह आईएएस और 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l तेरह आईएएस और 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अफसरों के तबादले में पांच जिलों रायबरेली, श्रावस्ती, हरदोई, पीलीभीत और कानपुर देहात में नए डीएम तैनात किए गए हैं। इसी तरह सात जिलों गोरखपुर, बागपत, बदायूं, प्रतापगढ़, आजमगढ़, बिजनौर व मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक समेत 14 आईपीएस बदले गए हैं। 


प्रतापगढ़ के एसपी अभिषेके सिंह को प्रतापगढ़ जिले का नया एसपी बनाया गया है। उन्हें प्रतापगढ़ में लगातार हत्याएं व अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ने पर हटाया गया है। उनके व्यवहार से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी असंतुष्ट थे। वह लगातार निर्देशों के बावजूद अपराध रोकने में नाकाम रहे थे। बिजनौर में तैनात संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ में तैनाती दी गई है। इसी तरह एसटीएफ के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ का एसएसपी नियुक्त किया गया है। प्रदेश सरकार हाल में वहां हुई घटनाओं को लेकर खासी गंभीर थी जबकि जोगिन्दर कुमार को मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में नया एसएसपी बनाया गया है। 


आईएएस अफसर 


नाम कहां से कहां


वैभव श्रीवास्तव डीएम पीलीभीत डीएम रायबरेली


यशु रस्तोगी डीएम श्रावस्ती उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण


टीके शिबु वीसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण डीएम श्रावस्ती


शुभ्रा सक्सेना डीएम रायबरेली विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा


अविनाश कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री डीएम हरदोई


अंकित कुमार अग्रवाल विशेष सचिव नियोजन उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण


पुलकित खरे डीएम हरदोई डीएम पीलीभीत


राकेश कुमार सिंह डीएम कानपुर देहात उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण


दिनेश चंद्रा नगर आयुक्त गाजियाबाद डीएम कानपुर देहात


महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ शाहजहांपुर नगर आयुक्त गाजियाबाद


अजय कुमार द्विवेदी सीडीओ सोनभद्र नगर आयुक्त लखनऊ


अमित पाल विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा सीडीओ सोनभद्र


प्रेरणा शर्मा सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सीडीओ शाहजहांपुर


 


आईपीएस के तबादले


       नाम कहां थे कहां गए 


जोगिन्दर कुमार एसपी जीआरपी आगरा एसएसपी गोरखपुर


अभिषेक सिंह एसपी प्रतापगढ़ एसपी बागपत


गनेश पी. साहा एसपी मानवाधिकार डीजीपी मुख्यालय पुलिस उपायुक्त नोएडा


अजय कुमार सिंह एसपी बागपत एसपी मिर्जापुर 


संकल्प शर्मा पुलिस उपायुक्त नोएडा एसपी बदायूं


संजीव त्यागी एसपी बिजनौर एसपी प्रतापगढ़


सुधीर कुमार सिंह एसएसपी एसटीएफ लखनऊ एसएसपी आजमगढ़


डॉ. धर्मवीर सिंह एसपी मिर्जापुर एसपी बिजनौर


त्रिवेणी सिंह एसएसपी आजमगढ़ एसपी साइबर क्राइम लखनऊ


माणिक्य चंद्र सरोज एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा एसपी सतर्कता लखनऊ


डॉ. सुनील गुप्ता एसएसपी गोरखपुर एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा


अशोक कुमार त्रिपाठी एसपी बदायूं एसपी मानवाधिकार, डीजीपी मुख्यालय


राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में प्रमोद त्यागी को मिलीं ओर जिम्मेदारी

मुजफ्फरनगर l के चेयरमैन सुरेश कदम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष  रूनु हजारिका द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रमोद त्यागी (पत्रकार) नावले वाले को राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ राष्ट्रीय कोर्डिनेटर बनाया गया है।राष्ट्रीय अध्यक्ष  रूनु हजारिका ने बताया कि प्रमोद त्यागी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष यथावत बने रहेंगे। उन की नियुक्ति एनएमसी के दोनों पदों पर दिसम्बर 2021 तक प्रभावी रहेगी। 


इनरव्हील क्लब 310 द्वारा मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस

मुजफ्फरनगर। नया क्षितिज पब्लिक स्कूल में मनाया गया। जिसमें जिला 310 की अध्यक्ष  संतोष शर्मा, पीपी डॉ. दीप्ति अग्रवाल, सचिव सपना सिंघल, अंजलि जैन, आई पी पी अंशु स्वरूप बंसल, दीप्ति आनंद, आशू आनंद उपाध्याय राधे प्रधानाचार्य मीनाक्षी मित्तल द्वारा स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया गया। अध्यापिकाओं ने देश भक्ति के गीतों और कविताओ से सबका मन मोह लिया। आत्म निर्भर भारत की थीम पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जीतने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।


अटल जी को श्रद्धांजलि तथा हिंडन पर वृक्षारोपण

 


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। आज बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक द्वारा नगर पंचायत बुढ़ाना में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसी शख्शियत थे, जिनकी छाप देश के राजनीतिक इतिहास पर हमेश अमिट रहेगी।


इस अवसर पर विधायक उमेश मलिक ने हिंडन नदी सफाई अभियान में भाग लिया व हिण्डन धोबी घाट पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उपेक्षा की शिकार हिंडन नदी को पहली बार प्रदूषण से मुक्त करने और इसके सौंदर्यकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। जल्द ही यह क्षेत्र एक सौंदर्य स्थल के रूप में विकसित होगा। इस दौरान जिला महामंत्री विनीत कात्यान, मण्डल अध्यक्ष शाहपुर एकांश त्यागी, मण्डल अध्यक्ष सौरम सुधीर सैनी, विनोद सैनी, लक्ष्मण, जितेन्द्र धवन, सुचित राठी, अनुज जैन आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


चरथावल में एक ही परिवार के 9 सदस्य सहित 10 कोरोना पॉजिटिव मिले

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे में एक ही परिवार के 9 सदस्यों सहित दस कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरोना पॉजिटिव परिवार के सदस्यों का विरोध झेलना पड़ा।घण्टों की नोंक-झोंक के बाद सुविधा परखने के पश्चात सात कोरोना पॉजिटिव को घर पर हीआइसोलेट कर दिया गया जबकि दो महिलाओं को अन्यत्र आइसोलेट किया जाएगा।


जिले में 18 जिला कारागार समेत 37 कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत जिले में आज 37 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला कारागार में 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 300 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 37 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें आठ मरीजों के आरटीपीसीआर जबकि 29 के रैपिड टेस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें 1 निरगाजनी मोरना, 3 बुढ़ाना, 8 चरथावल, 1 कुटेसरा, 3 आनंदपुरी, 1 टीचर्स कॉलोनी, 18 ज़िला कारागार, 1 गांधी नगर, 1 बचनसिंह कॉलोनी से हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 25 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 292 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 933 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-300


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 37


08 Rtpcr 


29 Rapid antigen test 


= 37


-----------------------------


1 निर्जनी, मोरना


3 बुढ़ाना


8 चरथावल


1 कुटेसरा


3 आनंदपुरी


1 टीचर्स कॉलोनी


18 ज़िला कारागार


1 गांधी नगर


1 बचनसिंह कॉलोनी


आज ठीक/डिस्चार्ज -25


टोटल डिस्चार्ज- 933


टोटल एक्टिव केस- 292


अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक सदा देश व समाज की चिंता करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, युगपुरुष भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज उन्हें याद किया गया।


आज गांधी मुज़फ्फरनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।


कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्री विजेंद्र पाल एवं संचालन जिला महामंत्री श्रीमती सुषमा पुंडीर ने किया कार्यक्रम को मुख्य रूप से क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य राजीव गर्ग एवं क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ श्रीमोहन तायल ने संबोधित किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह जिला मंत्री वैभव त्यागी जिला मंत्री श्रीमती रेणु गर्ग जिला मंत्री श्रीमती साधना सिंघल कूकड़ा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल युवा नेता सचिन त्यागी युवा नेता रजत त्यागी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल हनुमत मंडल महामंत्री संजय मित्तल आदि उपस्थित रहे।


भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला कोरोना पॉजिटिव, मेरठ भर्ती

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए l  इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर  दी l  जिले के भाजपा नेताओं में इस सूचना के बाद सनसनी फैल गई। उन्हें सुभारती मेरठ में भर्ती कराया गया


मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना से निधन

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के कैबिनेट पीआरडी मंत्री और पूर्व क्रिकेटर एवं मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान किडनी में संक्रमण बढ़ गया और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया। यहीं पर इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। चौहान 72 साल के थे।


चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें लखनऊ स्थित संजय गांदी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 72 वर्षीय चेतन चौहान का लखनऊ में लगभग महीने भर इलाज चला। इसी दौरान उनके किडनी में संक्रमण बढ़ गया। इसी के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें यहां पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।


भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से 2017 में विधायक चुने गए थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। चौहान योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे।


बता दें कि चेतन चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए।


चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही। दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए। चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए।


जिला परिषद मार्किट के सभी थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानो के जर्जर हालत के बारे में कराया अवगत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार से मिला।


उनसे मिलकर हमने जिसके कारण निकट भविष्य में कोई दुर्घटना भी घट सकती है।इसमे बिल्डिंग के छज्जे व जीने की मरम्मत,पेंट, स्वच्छ शौचालय आदि शामिल है एवं पार्क का सौन्दर्यकरण व पार्क में बेंच आदि लगवाने का भी आग्रह किया।साथ ही एक प्रार्थना पत्र जिला पंचायत अध्यक्षा के नाम लिखकर दिया जिसमे उपरोक्त सभी समस्याओं को रेखांकित किया गया । जितेंद्र कुमार  (अपर मुख्य अधिकारी) ने इन सभी समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण का आश्वासन दिया।


प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर सिंह, महामंत्री अनिरुद्ध कुमार (दीपक),चेयरमैन बिजेंद्र शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र निर्वाल (रवि), मंत्री हरेंद्र शर्मा (जिला पंचायत सदस्य),दीपक शर्मा शामिल रहे।


      धन्यवाद


तेरह वर्षीय किशोरी के साथ हैवानियत

लखीमपुर खीरी l जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में 13 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप और फिर बेहद विभत्स तरीके से हत्या का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 14 अगस्त को दिन में 2 बजे घर से 13 वर्षीय ये लड़की शौच को गई थी. देर शाम तक लड़की जब घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने लड़की की खोजबीन शुरू की.  खोजबीन करने पर जब लड़की नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब लड़की को खोजा तो देर शाम लड़की का शव एक गन्ने के खेत मे मिला. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.


परिजनों का आरोप है कि लड़की से गैंगरेप के बाद हैवानों ने उसकी आंखें फोड़ दीं, उसकी जीभ काट डाली और फिर गला घोंटकर मार डाला. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है. हालांकि इस रिपोर्ट में आंख फोड़ने और जीभ काटने की बात नहीं है.


ट्रम्प के छोटे भाई का निधन

न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया है। 71 साल के रॉबर्ट को व्यवसायी के तौर पर जाना जाता था। उनके निधन को लेकर राष्ट्रपति ने एक बयान जारी किया है। गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रंप भाई-बहनों में सबसे कम उम्र के रॉबर्ट 74 वर्षीय राष्ट्रपति के करीबी रहे।


लापता युवक का शव खेत में मिला

मुज़फ्फरनगर । रतनपुरी थाना क्षेत्र से दो दिन से गायब युवक का शव ईंख के खेत में मिला। पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों में कोहराम मचा जांच पड़ताल जारी है। माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया।


अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

लखनऊ l पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी ने अटल बिहारी को नमन किया। सीएम योगी ने लोकभवन में अटल की प्रतिमा पर मालापर्ण किया। 


2018 में दिल्ली एम्स में 93 साल की उम्र में वाजपेयी का निधन हो गया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 


इससे पहले, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की


तिरंगा फहराने के विवाद में भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में राष्ट्रध्वज फहराने के विवाद में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं का हाथ है। इस संबंध में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं टीएमसी ने आरोप से इनकार किया है।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक खानकुल ब्लॉक का रहने वाला था। तिरंगा फहराने को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता की कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीटा। बाद में उसने दम तोड़ दिया। राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ता की इलाके में तिरंगा फहराने के मुद्दे पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तृणमूल के नेता प्रबीर घोष ने आरोप से इनकार किया।


इससे पहले जुलाई में पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर जिले के कचुरी गांव में एक स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता का शव एक पेड़ से लटका मिला था।


कोरोना से मौत के बाद भी ना गली सील ना सेनेटाईजेशन

मुज़फ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के राम लीला पर 13 अगस्त को एक 32 वर्षीय आढ़ती की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई थी, जिसकी उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई। जिला प्रसासन कोरोना को लेकर अब लापरवाही करता दिखाई दे रहा है। कोरोना से मौत होने के बाद भी अभी तक गली व मोहल्ले को सेनीटाइज नहीं किया और ना ही बेरिकेटिंग कर गली को सील किया गया। गली में आवाजाही जारी है मोहल्ले के लोग दहशत में हैं।


सुदीक्षा भाटी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

 


बुलंदशहर l अमेरिका में पढ़ने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी के मौत मामले में बुलंदशहर एसआईटी की टीम ने बुलेट सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जिस बुलेट से हादसा हुआ था उसे भी बरामद कर लिया गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सुदीक्षा के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं की थी। यह एक्सीडेंट एक ट्रक के अचानक आमने आ जाने की वजह से ब्रेक लगाने की वजह से हुआ। जिससे सुदीक्षा जिस मोटरसाइकिल पर थी उसकी टक्कर हो गई।इस पूरे मामले को लेकर बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा कर सकते हैं।


सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार का तबादला

लखनऊ । 11 पीसीएस अफसरों के तबादले में मुज़फ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सिंह को कानपुर नगर में अपर जिलाधिकारी नगर के पद पर भेज दिया गया है। अभिषेक सिंह एसडीएम कानपुर को सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर बनाया गया है।


उत्तर प्रदेश सरकार ने गत देर शाम कानपुर देहात के डीएम समेत लखनऊ और गाज़ियाबाद के नगर आयुक्त का तबादला कर दिया है। छह आईएएस व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। लखनऊ के नगर आयुक्त इन्द्र मणि त्रिपाठी को हटा दिया है और आईएएस अधिकारी व सोनभद्र के सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी लखनऊ के नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं। इंद्रमणि त्रिपाठी को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। गाज़ियाबाद के नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह को कानपुर देहात का नया जिलाधिकारी बनाया गया है,वहां के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कानपुर में विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। शाहजहांपुर के सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर को गाज़ियाबाद का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा अमित पाल शर्मा सोनभद्र के नए सीडीओ होंगे। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव प्रेरणा शर्मा अब शाहजहांपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाई गई हैं।


आज का पंचांग तथा राशिफल 16 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 16 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वादशी दोपहर 01:50 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*


⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 07:03 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*


⛅ *योग - वज्र सुबह 07:53 तक तत्पश्चात सिद्धि*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:19 से शाम 06:55 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:18* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:43 से सूर्यास्त तक)*


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷


🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 16 अगस्त, रविवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*


 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*


🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*


🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*


🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*


🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*


🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*


 👉🏻 *ये उपाय करें*


*रविवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷


🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*


🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*


🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*


💥 *विशेष ~ 17 अगस्त 2020 सोमवार को सुबह 06:01 से 18 अगस्त मंगलवार को प्रातः 03:32 तक व्यतीपात योग है।*


🙏🏻💐🙏🏻


 


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


मेष - पॉजिटिव- मेष राशि के लिए ग्रह गोचर बेहतरीन परिस्थितियां तैयार कर रहा है। आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा व आत्मविश्वास महसूस करेंगे। तथा आपकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। युवा वर्ग को भी कोई मन मुताबिक कार्य बनने से राहत मिलेगी।


नेगेटिव - परंतु किसी समय भावुकता और आलस की वजह से बनते कार्यों में विघ्न पड़ सकता है और कुछ उपलब्धियां भी हाथ से निकल सकती हैं। जिसकी वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।


व्यवसाय - व्यवसाय संबंधी कार्यों की गति भी धीमी ही रहेगी। इसलिए संयम बनाकर रखना आवश्यक है। नौकरी संबंधी कार्यों में भी परिस्थितियां विपरीत ही चल रही हैं। अचानक ही कोई समस्या सामने आ सकती हैं।


दोस्तों के साथ फैमिली गेट टुगेदर होना तनाव को दूर करके मन प्रफुल्लित करेगा। तथा परिवार के लोग भी खुश रहेंगे।


स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द व बेचैनी महसूस हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में बहुत ही अनुकूल है। दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित रूपरेखा बना लें। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से बहुत अधिक राहत मिलेगी।


नेगेटिव- घर के बुजुर्गों की विशेष देखभाल और आदर मान करने की जरूरत है। जिससे कि वे अपने आपको उपेक्षित महसूस ना करें। कभी-कभी आपके स्वभाव में स्वार्थ की भावना आने की वजह से किसी प्रिय मित्र से संबंध खराब हो सकते हैं।


व्यवसाय- व्यवसाय आज हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। लापरवाही की वजह से पार्टियां टूट सकती हैं। और अपमानजनक स्थिति भी उत्पन्न होने की आशंका है। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब ना हो।


पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की कटुता आने की संभावना है।


स्वास्थ्य- थकान और कमजोरी महसूस होगी। उचित खानपान और आराम पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- कुछ समय से आप अपने अंदर अद्भुत परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे। अंदर छिपी हुई प्रतिभा और नॉलेज को पहचाने तथा उपयोग करें। इस समय की गई मेहनत के निकट भविष्य में बहुत ही उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।


नेगेटिव- परंतु ज्यादा सोच विचार करने से कई उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। इसलिए अपनी योजनाओं को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का प्रयास करें। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।


व्यवसाय- आज का दिन पेमेंट कलेक्ट करने और मार्केटिंग के लिए अति शुभ है। क्योंकि रूके हुए पेमेंट मिलने से आर्थिक समस्याएं हल होंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी उनके उचित परिश्रम के आधार पर तरक्की के योग बन रहे हैं।


परिवार में कुछ वैचारिक मतभेद रहेंगे। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी व्यतीत करें।


स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव, दर्द महसूस हो सकता है। योगा और व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- आज किसी काम में अप्रत्याशित लाभ की स्थिति बन रही है। अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। इसके लिए कोई छोटी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों को भी किसी कंपटीशन में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।


नेगेटिव- आय के साथ-साथ खर्चों की भी स्थितियां रहेंगी। परंतु कभी-कभी आपके वहम और जिद्दीपन की वजह से किसी के साथ संबंध खराब हो सकते है। इसलिए अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें।


व्यवसाय- आपके पब्लिक रिलेशन तथा संपर्क सूत्र अच्छे होने की वजह से व्यवसाय संबंधी नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। इसलिए इन पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनेस अभी मंद ही रहेंगे।


परिवारिक वातावरण सकारात्मक रहेगा। प्रेम संबंधों में सात्विकता रखना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- गैस और कब्ज जैसी शिकायत पर रह सकती हैं। पानी अधिक से अधिक ग्रहण करें।


भाग्यशाली रंग- बदामी, भाग्यशाली अंक- 2


 


सिंह - पॉजिटिव- इस समय की गई मेहनत के उचित परिणाम हासिल करने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। इसलिए अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें। अगर प्रॉपर्टी संबंधी कोई योजना बन रही है तो आज उसके फलीभूत होने का समय आ गया है।


नेगेटिव- आप अपनी कोई महत्वपूर्ण वस्तु कहीं रखकर भूल सकते हैं या खो सकती हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। दिल की बजाए दिमाग से निर्णय लें। भविष्य की चिंता को छोड़कर वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें।


व्यवसाय- व्यावसायिक गतिविधियों पर अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि कर्मचारियों में आपस में कोई फूट पड़ सकती हैं। जिसका असर आपके व्यवसाय की कार्य क्षमता पर आएगा। मीडिया या फोन द्वारा ही कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।


पति-पत्नी में भावनात्मक तथा विश्वास पूर्ण रिश्ता रहेगा। जिससे घर परिवार में भी वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ वर्तमान वातावरण से अपना बचाव अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1


 


कन्या - पॉजिटिव- आज भाग्य आपके पक्ष में हैं। पिछले कुछ समय से जिन कार्यों में जो रुकावटें आ रही थी, आज उन कार्यों का पूरा होने का समय आ गया है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।


नेगेटिव- कभी-कभी आपकी शंकालु प्रवृत्ति आपके और दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। इसलिए अपने विचारों को सकारात्मक रखना अति आवश्यक है। कोई पेमेंट भी करना पड़ सकती है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर पड़ेगी।


व्यवसाय- किसी अनजान व्यक्ति से अचानक ही घनिष्ठता होगी और कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की संभावना बन रही है। इसलिए अपने व्यवसायिक गतिविधियों पर बहुत अधिक एकाग्र चित्त रहें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपनी फाइलें और दस्तावेज संभालकर रखने की आवश्यकता है।


 घर के सभी सदस्य अपनी-अपनी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। परंतु आपसी सामंजस्य बनाए रखने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर व थायराइड जिन व्यक्तियों को है, वे लोग लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- आज बाहर की गतिविधियों पर अपना ध्यान अधिक केंद्रित करें। तथा योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को संपन्न करें। आपको अपने प्रयत्नों में सफलता प्राप्त होगी। तथा आय के साधन भी मजबूत होंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आपकी लापरवाही की वजह से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। जिसकी वजह से स्वभाव में भी अकारण ही गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा। अपना आत्मविश्वास ऊर्जा बनाकर रखना जरूरी है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सहयोगी और कर्मचारियों पर अधिक विश्वास ना करके सभी निर्णय स्वयं ही ले। क्योंकि किसी अन्य की सलाह आपके नुकसान का कारण बन सकती है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर आज कार्यभार की अधिकता रहेगी। आपके कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग लाभदायक रहेगा। तथा आपके संबंधों में भी मधुरता रहेगी।


स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों की वजह से आत्मबल में कमीं आ सकती है। जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी संबंधी किसी प्रकार का कार्य करने के लिए आज का दिन उत्तम है। घर के रखरखाव संबंधी शॉपिंग भी होगी। आजकल आप अपनी दिनचर्या में जो परिवर्तन ला रहे हैं उससे आपके स्वास्थ्य तथा पर्सनैलिटी में बहुत अधिक सुधार आएगा।


नेगेटिव- विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित नहीं हो पाएगा। जिसकी वजह से दिक्कत आ सकती हैं। कोई पुरानी नकारात्मक बात दोबारा उठने से नजदीकी रिश्तेदारों के साथ संबंध खराब होने की आशंका भी लग रही है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में परेशानी हो सकती है। बेहतर रहेगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।


प्रेम संबंधों में भावनात्मक रूप से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। अपने गुस्से व ईगो पर कंट्रोल रखें।


स्वास्थ्य- कुछ थकान व आलस जैसी स्थिति महसूस करेंगे। मेडिटेशन और योगा पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- घर के नवीनीकरण या सुधार जैसी योजनाएं बनेंगी। किसी वास्तु विद के साथ अवश्य विचार विमर्श करें। साथ ही प्रत्येक कार्य को करने से पहले बजट बनाना अति आवश्यक है।


नेगेटिव- अपने सामान की देखभाल स्वयं करें, चोरी होने अथवा खोने की संभावना लग रही हैं। प्रॉपर्टी के चक्कर में किसी नजदीकी रिश्तेदार अथवा भाई के साथ में कहासुनी होने की भी आशंका है।


व्यवसाय- घर के साथ-साथ कार्य क्षेत्र में भी व्यस्तता बनी रहेगी। कर्मचारियों की गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखें, लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का नकारात्मक रवैया परेशान कर सकता है।


घर का वातावरण संतुलित बनाए रखने के लिए अपने व्यवहार में संतुलन बनाकर रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पाचन क्रिया डिस्टर्ब हो सकती हैं। उचित खानपान लें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- आज दूसरों के काम में अधिक ध्यान देने की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्य पर ध्यान अधिक केंद्रित रखें। बच्चों की तरफ से चल रही समस्या का आज हल मिलने से राहत भरी स्थिति रहेगी।


नेगेटिव- कोई भी उपलब्धि मिलने पर तुरंत ही उस पर कार्य करें। ज्यादा सोच विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपना नुकसान ना करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। जिसकी वजह से आप अपने लिए भी कुछ समय निकाल पाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी कोई टारगेट हासिल हो सकता है।


विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को मर्यादित बनाकर रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व बुखार हो सकता है। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- धर्म-कर्म तथा समाजसेवी संस्थाओं में आपकी विशेष रूचि रहेगी। इसकी वजह से आप सम्मानित भी होंगे। विद्यार्थियों को भी पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी से राहत मिलेगी।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि आज खर्चों की अधिकता रहेगी। साथ ही किसी पड़ोसी के साथ ही इसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। क्रोध की अपेक्षा शांतिपूर्ण तरीके से मामला सुलझाएं।


व्यवसाय- वर्तमान में चल रहे कार्यों में क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें। यह आर्डर आपको बहुत अधिक मुनाफा दे सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी निकट भविष्य में तरक्की के सुअवसर प्राप्त होने वाले हैं। इसलिए अधिकारियों से अपने संबंध मधुर बनाए रखें।


आपके कार्य में जीवन साथी का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए मानहानि का कारण बनेंगे।


स्वास्थ्य- एक्सीडेंट या चोट लगने की संभावना है। थोड़ी सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 8


 


मीन - पॉजिटिव- बुजुर्गों का मान सम्मान व आदर बनाकर रखें। उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय का निर्माण करेगा। घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न हो सकता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा महसूस होगी।


नेगेटिव- स्वभाव में धैर्य व नरमी बनाकर रखें। जल्दबाजी आपके और आपके परिवार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। जिससे घर का माहौल भी नकारात्मक हो जाता है।


व्यवसाय- मीडिया तथा कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय आज अप्रत्याशित लाभ कमाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी कोई टारगेट पूरा होने से बोस या उच्च अधिकारी उनके लिए कुछ उपलब्धियां प्रदान कर सकते हैं।


 व्यस्तता के बावजूद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व आमोद-प्रमोद में व्यतीत करें। इससे सभी को प्रसन्नता मिलेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं।


 


आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


शनिवार, 15 अगस्त 2020

गायक एस पी बाला सुब्रमण्यम की हालत गंभीर

चेन्नई. मशहूर गायक एसपी बाला सुब्रह्मण्यम की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें अब आईसीयू में ले जाया गया है. 74 साल के सिंगर का इस महीने के शुरुआत में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. तब से उनका इलाज चल रहा था. अब उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई है.


बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस महीने के शुरुआत में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया कि उन्हें ठंड और बुखार के साथ कुछ दिनों के लिए सीने में जकड़न थी, जिसके कारण उन्होंने कोरोना वायरस के लिए परीक्षण करवाना पड़ा, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. फेमस सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही क्वारंटाइन रहने और दवा लेने का निर्देश दिया था. लेकिन उनके परिवार वाले चिंतित थे इसलिए उन्होंने खुद को अस्पताल में एडमिट करवाया.


बता दें कि इन्हें एसपीबी या बालु के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग भाषाओं में करीब चालीस हज़ार गाने गाए हैं. एस पी बालासुब्रमण्यम का जन्म आज ही के दिन 1946 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. येसुदास के बाद एस पी बालासुब्रमण्यम बेस्ट मेल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. येसुदास के नाम जहां 8 नेशनल अवॉर्ड हैं, वहीं एस पी ने अब तक 6 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं


विधायक के बेटे के सिर पर 51 लाख रुपये का इनाम घोषित करने वाला गिरफ्तार

मेरठ । बेंगलुरु हिंसा मामले में दलित कांग्रेस विधायक के भतीजे के सिर पर 51 लाख रुपये का इनाम रखने वाले शाहजेब रिजवी को मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी आरोपी पर शिकंजा कस दिया है। आयोग ने आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की कुल 14 धाराएं बढ़ाने का आदेश मेरठ एसएसपी को दिया है।


फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी शाहजेब रिजवी ने गुरुवार को बंगलुरु विधायक के करीबी के बयान पर कहा था कि इससे मुस्लिम समाज के लोगों को ठेस पहुंची है। बेतुके बोल बोलते हुए ऐलान किया था कि अपशब्द बोलने वाले युवक का जो सिर लाकर देगा, उसे 51 लाख रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153-ए और 505(2) में मुकदमा दर्ज किया था।


कोरोना से मेरठ में दो की मौत 9 पुलिस कर्मियों समेत 58 पाजिटिव मिले

मेरठ। जिले में नौ पुलिस कर्मियों समेत 58 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत हो गई। 


मरने वालों में सुमन (77 ) कोणार्क कॉलोनी और उर्मिला शर्मा (72)  निवासी पुराना के ब्लॉक शास्त्रीनगर की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में नौ पुलिसकर्मी व मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सक, बैंक के एक मैनेजर भी शामिल हैं।


सीएमओ समेत दो बड़े अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

बदायूं। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बाद शनिवार को बदायूं सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ का रसोईया और रसोइए की मां भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ और एनएचएम प्रभारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। इन सभी की जांच एंटीजन किट से हुए जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित निकलने की पुष्टि बदायूं के डीएम कुमार प्रशांत ने की है।


वाराणसी के एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी। जिले में एक और विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे वाराणसी में अब तक तीन विधायकों तक संक्रमण पहुंच चुका है। इसके साथ ही शनिवार को 58 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो महिलाओं की मौत भी हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है।  


वाराणसी में विधायक कैलाश सोनकर और सौरभ श्रीवास्तव के बाद एमएलसी केदारनाथ सिंह तक संक्रमण पहुंच गया है। जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार को 260 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी।


यूपी के सरकारी स्कूलों में अब सर्दियों में भी पड़ेंगी छुट्टियां

लखनऊ । प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में दिनचर्या बदल जाएगी। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 15 दिन कम कर दी गईं हैं। अब स्कूल छुट्टियों के बाद बजाए पहली जुलाई के 16 जून से ही खुल जाएंगे। वहीं 31 दिसमबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां रहेंगी। अभी तक जाड़े में छुट्टियां नहीं दी जा रही थीं। स्कूलों में पढ़ाई का समय एक घण्टा बढ़ाया गया है और इण्टरवल का समय भी तय कर दिया गया है।


इस बारे में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, जिला शिक्षा परियोजना समिति व सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार पहली अप्रैल से तीस सितम्बर के दरम्यान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल चलेंगे। सुबह 8 बजे प्रार्थना सभा होगी और फिर योगाभ्यास  करवाया जाएगा।


पहली अक्टूबर से 31 मार्च के बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल चलेंगे। प्रार्थना सभा सुबह 9 बजे होगी और फिर योगाभ्यास होगा।  यह भी निर्देश दिये गये हैं कि शिक्षक शिक्षण अवधि से 15 मिनट पहले और शिक्षण अवधि के बाद कम से कम आधे घण्टे तक विद्यालय में मौजूद रहेंगे। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार हर पीरियड 40 मिनट का होगा। निर्देश दिये गये हैं कि शिक्षण सत्र में न्यूनतम 240 शिक्षण दिवस का संचालन सुनिश्चत किया जाए। हर दो सप्ताह में बच्चों का यूनिट असेस्मेंट टेस्ट के जरिये मूल्यांकन किया जाए ताकि बच्चों में हो रहे सुधार के आधार पर रिमिडयल टीचिंग और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत की जा सके।


चोरी की सात बाइकें बरामद, दो शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र, नशे की गोलियां व चोरी की सात मोटर साइकिल बरामद की हैं। 


सिविल लाइन पुलिस द्वारा बझेडी पुल के पास से 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हैं 


*1.* जाहिद उर्फ भूरा पुत्र इकबाल नि0 मल्हूपुरा थाना सिविल लाईन मु0नगर हाल नि0 नई आबादी कस्बा व थाना खतौली मु0नगर


*2.* आरिफ पुत्र शरीफ नि0 म0नं0 402 मल्हूपुरा थाना सिविल लाईन मु0नगर


*बरामदगी-*


*1.* चोरी की 07 मो0सा0


 1- अपाचे रंग सफेद नं0 UP 35 R 0097


 2- पैशन प्रो रंग लाल नं0 UP 12 AZ 0473


 3- हीरो होण्डा पेशन रंग सिल्वर बिना नम्बर


 4- हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर 


 5- यामाहा R15 रंग लाल नं0 UP 32 DU 6197


 6- हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो रंग काला नं0 CH 01 AC 6860 


 7- हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो रंग काला नं0 UP 12 AF 8908


*2.* 01 तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर


*3.* 01 चाकू नाजायज


*4.* 720 नशे की गोलियां 


*5.* 01 रेडमी मोबाइल फोन


संजीव बालियान व उमेश मलिक ने किया वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर । आज 74 वे स्वतंत्रता दिवस के तत्वाधान में बुढ़ाना विधानसभा के गांव राजपुर गढ़ी से गांव डूंगर तक वृक्षारोपण किया इस दौरान माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन सतपाल पाल शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी आदि सम्मानित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


वैश्य अग्रवाल महासभा ने लाजपत राय स्मारक पर किया झंडारोहण

मुजफ्फरनगर । वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा सन् 1999 में स्थापित की गई लाला लाजपतराय चौक पर कांस्य प्रतिमा के समक्ष किया गया महासभा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 


 आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में गणमान्यों द्वारा विचार रखें गए कि वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा लाला लाजपत राय चौक पर 30जुलाई सन् 1999 को "तत्कालीन चैयरमेन डाक्टर सुभाष शर्मा व पालिका बोर्ड की सहमति से " अलाट भूमि पर वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा लाला लाजपत राय जी की कांस्य प्रतिमा स्थापित करायी जिसका अनावरण उस समय विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय अशोक सिंघल जी द्वारा बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया था।


आज स्वतंत्रता दिवस पर महासभा द्वारा महान देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय जी की कांस्य प्रतिमा के आगे ध्वजारोहण कर लाला लाजपत राय जी को फूल माला अर्पण की गई ।


राष्ट्रीय गान गाया गया।


 सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया 


इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष सुनील सिंघल, महामंत्री नवनीत कुच्छल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित गर्ग व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव बंसल, गोपाल मित्तल कोषा०, राकेश तायल , प्रदीप गर्ग,शशिकांत मित्तल, समीर मित्तल ,अशोक अग्रवाल, केसी अरोरा,अशोक सरीन, राघव स्वरूप आदि बन्धुजनों उपस्थित रहकर अपने विचार रखें।


सुरेश रैना ने भी क्रिकेट को कहा बाय बाय

नई दिल्‍ली। एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। हालांकि वह आईपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे. रैना ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करने अपने संन्‍यास की घोषणा की। रैना ने लिखा कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था। पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं। रैना ने लिखा कि शुक्रिया भारत। 


भाकियू अध्यक्ष ने सिसौली में किया झंडारोहण

सिसौली।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती मुख्तारी देवी टिकैत महाविद्यालय व किसान भवन में ध्वजारोहण किया तथा भारत के किसानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी टिकैत ने कहा कि 17 अगस्त को प्रदेश के किसान अपने गन्ना शुगर मिल क्षेत्र के सभी थाना मुख्यालयो पर जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।


चौधरी टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाए हुए हैं ।किसानों ने भारत के अस्मत की रक्षा की है। एक जमाना था जब भारत में खाद्यान्न की बहुत बड़ी समस्या थी ।भारत के किसानों ने मेहनत कर भारत को आत्मनिर्भर बनाया। अब भारत को एक दाना अनाज को किसी अन्य देश से मंगाने की जरूरत नहीं है और भारत इस स्थिति में है कि विदेशों को अनाज का निर्यात कर सकें ।लेकिन सरकार बिल्कुल सोई हुई है। प्रदेश में किसानों के गन्ने का पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है,केवल मलकपुर और मोदी नगर गन्ना मिल किसानों को गन्ने के बकाया पर देरी होने की स्थिति में पिछले कई वर्षों से ब्याज का भुगतान कर रहे हैं, फिर अन्य मिल क्यों नहीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी चीनी मिलों ने ठेका दिखा रखा है ।सरकार किसानों के गन्ना भुगतान और उसके ब्याज के भुगतान की तुरंत व्यवस्था करें। चौधरी टिकैत ने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या बिजली बिलों में बढ़ोतरी की है ।जब भारत के दूसरे राज्यों में किसानों के लिए बिजली सस्ती है तो फिर उत्तर प्रदेश के किसानों को राहत क्यों नहीं।यहां के किसानों को दोहरी मार पड़ रही है एक और तो बिजली के बिल बहुत ज्यादा हैं वहीं दूसरी ओर किसानों से अधिक पावर का बिल वसूला जा रहा है। वहीं डीजल के दाम बहुत महंगे हैं ।सरकार को चाहिए की किसानों को डीजल पर सीधे सब्सिडी दे या किसानों की जमीन के हिसाब से उसका कोटा निर्धारित किया जाए और किसानों के लिए डीजल का रेट ₹40 से लीटर से अधिक न हो। चौधरी टिकैत ने कहा कि किसान वैसे ही कोविड-19 की मार झेल रहा है । किसानों के गन्ने का पेमेंट ना होना, बिजली दरों में बढ़ोतरी ,डीजल का महंगा होना ,किसानों के लिए आत्महत्या की जमीन तैयार कर रहा है।


सिसौली निवासी जयवीर ठेकेदार की पुत्री अंशिका बालियान ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस दिवस पर भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत को अपने हाथ से बना हुआ स्वतंत्रता दिवस का एक पोट्रैट भेंट किया।


धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया, कहा- प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, अब मुझे रिटायर समझें 3 मिनट पहले धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। (फाइल फोटो)


धोनी ने आखिरी मैच पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था समय बताकर रिटायरमेंट का ऐलान किया, कहा- आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर समझें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (39) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसके साथ लिखा- आप लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर ही समझें।


शिक्षकों और कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । उच्च प्राथमिक विद्यालय गढी सरवट में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा है कि आज ही के दिन हमें आजादी मिली थी और हमें अंग्रेज़ी शासन से मुक्ति दिलाने में बहुत से लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। उनका बलिदान हमेशा याद रखना चाहिए। 


उन्होंने कहा है कि हमारे देश के लिए इससे बड़ा और कोई त्योहार हो नहीं सकता । सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा ने कहा है कि हम सभी को आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए और किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए,


तभी हमारा देश तरक्की करेगा।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बनाए रखी और मास्क का प्रयोग किया 


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं व कोरोना योद्घा भी सम्मानित किया। इस मौके पर मा. सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, सतीश शर्मा, मा. राजपाल सिंह, सीताराम प्रजापति, सचिव आलोक कुमार, प्रधानाध्यापिका मीरा देवी, शैफाली सिरोही, किरण बावरा, विकास रानी, अनुराधा, नेहा, रीता, खुशनसीब, मीना प्रसाद, नरेंद्र उपाध्याय, हरेंद्र चौधरी, मंसूर अहमद, रमेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, नसीमा, ऋषभ शर्मा, कलीराम आदि ने हिस्सा लिया ।


जिला बार एसोसिएशन ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर में 74 वा स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें सुबह 09 बजे सर्वप्रथम फैंथम हाल पर नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष प्रदीप कुमार मलिक महासचिव ने मिलकर जनपद न्यायाधीश न्यायिक अधिकारियों और सैकड़ों सम्मानित अधिवक्ता बन्धुओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया तदुपरान्त सामुहिक राष्ट्रगान जन गण मन गाया गया समारोह को संबोधित करते हुए प्रदीपकुमार मलिक महासचिव ने अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी से करोना काल में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने पर बल दिया नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष ने देश और समाज में मजबूत भाईचारा कायम रहना ही असली आजादी कहा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राजीव शर्मा जी ने ईमानदारी से न्याय करने व दिलाने पर बल देते हुए सभी को राष्ट्रीय पर्व पर बधाई दी और बड़ी संख्या में उपस्थिति को राष्ट्रीय भावना की अभिव्यक्ति कहकर धन्यवाद दिया इस अवसर पर महफूज खां राठोर कलीराम ओंकार सिंह तोमर राजकुमार गर्ग मोहम्मद इसलाम राजबीर सिंह कुटबा अनूप राठी सुखपाल सैनी सुरेन्द्र कुमार मलिक सोराज सिंह ज्ञान कुमार दी पक चौधरी विनय राणा चंद्रवीर सिंह नीरज कान्त मलिक संजीव प्रधान राम अवतार सिंघल ब्रजभूषण त्यागी सोहनलाल सिंह सतीश लाटियान सानुज मलिक अनुराग सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे


चिल्ड्रन अकादमी सीनियर सेकंडरी ने भी की एक माह की फीस माफ

मुजफ्फरनगर । चिल्ड्रन अकैडमी सीनियर सेकंडरी ने छात्रों की एक माह की फीस माफ करने की घोषणा की है।


समझौते के लिए बुलाई बैठक में जमकर हंगामा पत्थरबाजी

 


मंसूरपुरःमारपीट के मामले में समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत में लाठी डंडे व ईंट-पत्थर चलने से अफरा-तफरी मच गई।क्षेत्र के गांव सोंहन्जनी तगान निवासी कश्यप समाज का युवक फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है।शनिवार की सुबह सब्जी विक्रेता की पांच रुपये के लेन देन पर दलित समाज के युवक से कहासुनी हो गई।आरोप है कि दलित समाज के लोगों ने सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी।पीडित सोंहंजनी तगान पुलिस चौकी पर पहुंचा तथा मामले की शिकायत करते हुए पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कहा। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के प्रयास शुरू कर दिए। हमलावर पक्ष के लोग समझौते के लिए पीड़ित पक्ष के घर पर पहुंच गए।पीड़ित पक्ष के घर ही समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत में गर्मा-गर्मी होने पर हमलावरों ने एक बार फिर पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों व ईट -पत्थरों से हमला बोल दिया जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित सब्जी विक्रेता की बहनों को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी तथा दोनों पक्षों में तनाव बना था।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...