शनिवार, 15 अगस्त 2020

वाराणसी के एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी। जिले में एक और विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे वाराणसी में अब तक तीन विधायकों तक संक्रमण पहुंच चुका है। इसके साथ ही शनिवार को 58 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो महिलाओं की मौत भी हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है।  


वाराणसी में विधायक कैलाश सोनकर और सौरभ श्रीवास्तव के बाद एमएलसी केदारनाथ सिंह तक संक्रमण पहुंच गया है। जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार को 260 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...