शनिवार, 15 अगस्त 2020

धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया, कहा- प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, अब मुझे रिटायर समझें 3 मिनट पहले धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। (फाइल फोटो)


धोनी ने आखिरी मैच पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था समय बताकर रिटायरमेंट का ऐलान किया, कहा- आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर समझें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (39) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसके साथ लिखा- आप लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आज शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर ही समझें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...