शनिवार, 15 अगस्त 2020

शिक्षकों और कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । उच्च प्राथमिक विद्यालय गढी सरवट में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा है कि आज ही के दिन हमें आजादी मिली थी और हमें अंग्रेज़ी शासन से मुक्ति दिलाने में बहुत से लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। उनका बलिदान हमेशा याद रखना चाहिए। 


उन्होंने कहा है कि हमारे देश के लिए इससे बड़ा और कोई त्योहार हो नहीं सकता । सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा ने कहा है कि हम सभी को आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए और किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए,


तभी हमारा देश तरक्की करेगा।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बनाए रखी और मास्क का प्रयोग किया 


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं व कोरोना योद्घा भी सम्मानित किया। इस मौके पर मा. सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, सतीश शर्मा, मा. राजपाल सिंह, सीताराम प्रजापति, सचिव आलोक कुमार, प्रधानाध्यापिका मीरा देवी, शैफाली सिरोही, किरण बावरा, विकास रानी, अनुराधा, नेहा, रीता, खुशनसीब, मीना प्रसाद, नरेंद्र उपाध्याय, हरेंद्र चौधरी, मंसूर अहमद, रमेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, नसीमा, ऋषभ शर्मा, कलीराम आदि ने हिस्सा लिया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...