शनिवार, 15 अगस्त 2020

गायक एस पी बाला सुब्रमण्यम की हालत गंभीर

चेन्नई. मशहूर गायक एसपी बाला सुब्रह्मण्यम की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें अब आईसीयू में ले जाया गया है. 74 साल के सिंगर का इस महीने के शुरुआत में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. तब से उनका इलाज चल रहा था. अब उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई है.


बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस महीने के शुरुआत में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया कि उन्हें ठंड और बुखार के साथ कुछ दिनों के लिए सीने में जकड़न थी, जिसके कारण उन्होंने कोरोना वायरस के लिए परीक्षण करवाना पड़ा, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. फेमस सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही क्वारंटाइन रहने और दवा लेने का निर्देश दिया था. लेकिन उनके परिवार वाले चिंतित थे इसलिए उन्होंने खुद को अस्पताल में एडमिट करवाया.


बता दें कि इन्हें एसपीबी या बालु के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग भाषाओं में करीब चालीस हज़ार गाने गाए हैं. एस पी बालासुब्रमण्यम का जन्म आज ही के दिन 1946 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. येसुदास के बाद एस पी बालासुब्रमण्यम बेस्ट मेल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. येसुदास के नाम जहां 8 नेशनल अवॉर्ड हैं, वहीं एस पी ने अब तक 6 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...