गुरुवार, 13 अगस्त 2020

सालासर बाला जी धाम पर इठलाए कान्हा

मुजफ्फरनगर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के दूसरे दिन मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम पर विशेष साजसज्जा की गई। आकर्षित लाइटों व फूलों द्वारा सम्पूर्ण धाम को सुसज्जित गया है। गर्भ गृह में श्री सालासर बालाजी महाराज के दर्शन कर श्रद्धालुओं द्वारा पंडित रवि गौड़ व पंडित विपिन जदली के सानिध्य में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। श्री कृष्ण जी के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल जी का स्वरूप मानों बातें करने को तैयार हैं।मंदिर समिति द्वारा आज भोलेनाथ जी को राधे कृष्णा रुप देकर श्रृंगारित गया है।जिनके दर्शन लाभ से आगन्तुक श्रद्धालुओं द्वारा हर्षित हो बाबा के जयकारों द्वारा जयघोष किया। समिति परिवार के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया की श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की अर्द्धरात्रि में भगवान शालिग्राम जी का मन्त्रोच्चार के साथ पंचामृत द्वारा अभिषेक कर बाल गोपाल श्री कृष्ण कन्हैया जी श्री बालाजी महाराज जी से कोरोना से त्रस्त समस्त जगत के कल्याण की कामना की गई। श्रद्धालुओं महिलाओं द्वारा ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन किया गया। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित अनिल प्रकाश जी सपत्नीक श्रीमती लोचन बंसल, नरेश कुमार (हरिओम टे्ड़र्स ) , योगेश गुप्ता बैंक वाले, विकास जी, विनित कुमार बालाजी टे्ड़र्स, अवनीश अग्रवाल, विकास गोयल लीडर पम्प, मुकेश सिंघल, चौ० जयवीर सिंह, ब्रजवीर जी संगम होटलवाले,सुनील अग्रवाल (के०के० डुपलेक्स), श्रीमती रमनबाला अग्रवाल,समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल,मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता , ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, हिमांशु गर्ग ,दिनेश कुमार ,अजय मित्तल ,नितिन तायल,सचिन गुप्ता, संचित गर्ग ,मयूर जैन, तुषार शर्मा, दीपांशु शर्मा ,वरुण गर्ग, कार्तिक गोयल, अक्षत बंसल ,शिवम शर्मा ,अभिषेक राठी, विपिन शर्मा ,राहुल शर्मा ,वंदीत गर्ग ,अवनी गर्ग, कामक्षी गुप्ता,दृष्टि अग्रवाल, तन्मय गर्ग, आयुष गोयल,विनीत धीमान, अंक्षाश मित्तल,कपीश गोयल,प्रतिक गर्ग आदि सेवादारो के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल रहे।


जिले में 45 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से हड़कंप

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 45 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेज गए 191 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 45 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 11 के आरटीपीसीआर, 5 के प्राईवेट लैब जबकि 29 के रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक छछरौली मोरना, एक मिर्जा टिल्ला मोरना, 2 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली, 1 साल्हाखेड़ी बघरा, 14 बुढ़ाना बड़ा बाजार, 1 नंगला बुढ़ाना, 1 अग्रसेन विहार, 1 सुभाष नगर, 1 रामलीला टिल्ला, 2 साउथ भोपा रोड, 1 घासमंडी, 1 ज़िला अस्पताल पुरुष, 1 ए0टू0जेड कॉलोनी, 1 मिमलाना रोड, 2 गांधी नगर, 5 जिला जेल, 1 गांधी कॉलोनी, 1 केशवपुरी, 2 वर्धमान हॉस्पिटल, 1 रुड़की रोड, 1 जनकपुरी, 1 लद्धवाला, 1 गौशाला नदी रोड, 1 वसंत विहार से हैं। आज कोरोना के 12 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 277 हो गई है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-191


(RtPcr)


आज पॉजिटिव- 45


11 Rtpcr


05 pvt lab


29 rapid antigen test = 45


 


1 छछरौली मोरना


1 मिर्जा टिल्ला, मोरना


2 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली


1 सलारखेड़ी, बघरा


14 बुढ़ाना बड़ा बाजार


1 नंगला, बुढ़ाना


1 अग्रसेन विहार


1 सुभाष नगर


1 रामलीला टिल्ला


2 साउथ भोपा रोड


1 घासमंडी


1 ज़िला अस्पताल, पुरुष


1 ए0टू0जेड कॉलोनी


1 मिमलाना रोड


2 गांधी नगर 


5 जिला जेल


1 गांधी कॉलोनी


1 केशवपुरी


2 वर्धमान हॉस्पिटल


1 रुड़की रोड


1 जनकपुरी


1 लद्धवाला


1 गौशाला नदी रोड


1 वसंत विहार


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -12


टोटल डिस्चार्ज- 857


टोटल एक्टिव केस- 277


गन्ने के ब्याज भुगतान को लेकर 17 अगस्त को भाकियू देगी धरना

मुजफ्फरनगर । भुगतान बकाया को लेकर एक बैठक का आयोजन जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में किया गया।


 जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ,पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ,जिला गन्ना अधिकारी शामिल रहे। बैठक में जनपद के सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। जनपद में किसानों का लगभग 994 करोड रुपए गन्ना मूल्य बकाया है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन आंदोलनरत है। भैसाना बजाज शुगर मिल पर अकेले 273 करोड रुपए बकाया है । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पिछले 4 दिन से बुढ़ाना कोतवाली में गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इसी संबंध में आज गन्ना भुगतान की स्थिति पर प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन चीनी मिल की हठधर्मी के चलते कोई समाधान नहीं निकल पाया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना बकाया पर विलंब को लेकर जो भी ब्याज किसानों का बनता है सर्वप्रथम उसका भुगतान दिया जाय। सभी चीनी मिलों द्वारा इस संबंध में काफी बातचीत के बावजूद भी कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण बैठक बेनतीजा रही। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 17 अगस्त को सभी चीनी मिल से संबंधित स्थानों पर धरना दिया जाएगा जिसमें किसानों द्वारा भुगतान के साथ-साथ गन्ना मूल्य का विवरण भी लिया जाएगा, 14 दिन में भुगतान न करने वाली मिल के खिलाफ किसान खुद से शिकायत कर मिल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करेंगे ।सभी किसान अपने पशुओं सहित थाने पर धरना देंगे ।बुढ़ाना कोतवाली पर चल रहा धरना जारी रहेगा ।बैठक में भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत नवीन राठी जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, देव अहलावत, धर्मेंद्र मलिक ,नीटू, अनुज बालियान ,ओंकार सिंह ,सुरेश पाल सहित कई बडे नेता उपस्थित रहे।


शिवसेना ने किया पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का सम्मान

मुजफ्फरनगर। शिव सेना ने नगरपालिका चेयरमैन को सम्मानित किया। 


शिवसेना द्वारा नगर पालिका चेयरमैन का किया गया सम्मान आज दिनांक 13 अगस्त 2020 को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र अंजू अग्रवाल नगर पालिका चेयरमैन मुजफ्फरनगर को शिवसेना के राज्य उपप्रमुख श्री प्रमोद अग्रवाल शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा जिला महासचिव मनीष कुमार बालियान जिला उप प्रमुख जल सिंह वर्मा जिला सचिव तेजपाल राणा वह जिला मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा के द्वारा नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा बहुत अच्छा कार्य शहर में किया गया इससे प्रभावित होकर के आज शिवसेना द्वारा नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल को सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र दिया गया।


सीओ सिटी हरीश भदौरिया को दी विदाई

मुजफ्फरनगर । सीओ सिटी हरीश भदोरिया का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। 


 मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के द्वारा मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी श्री हरीश भदोरिया जी का लखनऊ में एसीपी के पद पर प्रोन्नत होने पर भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के द्वारा की गई lआज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी रहेl कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि संयोजक प्रमोद मित्तल नरेंद्र पवार (संयोजक हिंदू संघर्ष समिति) एवं मनीष चौधरी (संरक्षक हिंदू संघर्ष समिति) रहे lआज के कार्यक्रम का संचालन केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री श्री संजय गुप्ता जी के द्वारा किया गयाl


 केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुभाष चौहान जी ने कहा कि श्रीमान हरीश भदोरिया जी नगर के एक ऐसे कर्मठ ,मिलनसार एवं इमानदार पुलिस अधिकारी हैं जो कि मुजफ्फरनगर जनपद में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर ,इंस्पेक्टर एवं अब सीओ के पद पर अपनी सर्विस की सेवा देकर लखनऊ के लिए स्थानांतरित हो रहे हैंl इतनी लंबी सेवा देने का किसी भी पुलिस अधिकारी को अवसर जनपद मुजफ्फरनगर में नहीं मिला है l


सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी ने कहा कि मुझे जनपद मुजफ्फरनगर की जनता के द्वारा अपार प्यार एवं स्नेह मिला है जो मैं कभी नहीं भूलूंगाl सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी का संगठन की ओर से मोमेंटो , सौल एवं बुके देकर सम्मान किया गयाl एवं उपस्थित सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर सी ओ सिटी महोदय का सम्मान कियाl


आज के कार्यक्रम में अरुण प्रताप सिंह ,अमित वत्स ,सतीश तायल, दिव्य प्रताप सोलंकी, राजेश जुनेजा, मयंक बंसल ,सुनील चौधरी ,संजीव वर्मा ,सचिन त्यागी ,देशराज चौहान, संजीव पंवार, विनीत गोयल, संजीव गुप्ता ,मनोज पाटिल, प्रमोद मलिक, पवन मित्तल , पंकज त्यागी , विक्की चावला , रूप केस गुप्ता ,पंडित रामानुज दुबे, विकास दीप तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।


खतौली ट्रेन हादसे के पांच आरोपी कोर्ट में तलब

मुज़फ्फरनगर। गत 19 अगस्त 2017 को खातौली में पूरी उड़ीसा से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के मामले में कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी 5 रेलवे कर्मचारियों को कोर्ट में तलब किया है। 


ए सी जे एम दो मुकीम अहमद की कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को आगामी 17 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया है। 


अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 19 अगस्त 2017 को खतौली में पूरी उड़ीसा से हरिद्वार जारही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे इस मे 23 व्यक्तियों की मौत व सो से अधिक घायल हो गये थे। रेलवे पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। रेलवे पुलिस ने जांच के 3 वर्ष बाद 5 रेलवे कर्मचारियों के विरुद्ध गत माह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। इन मे बर्खास्त किए गए एक जूनियर इंजीनयर परदीप कुमार। जबरन रिटायर किए गए सेक्शन कंट्रोलर वी पी तनेजा स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद शामिल है इन के अलावा एस एस आई इंदरजीत सिंह हैमर मैंन बिनन्दर सिंह के विरुद्ध धारा 304 ए सहित कई धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। मामले की जांच सी ओ रेलवे पुलिस के द्वारा की गई है। 


गौरतलब है कि इस भयानक हादसे में 23 से अधिक रेल यात्री मारे गए थे और सौ से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे। 


तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए जाने के बाद लापरवाही पर विभागीय कार्यवाही गई थी।


अहिल्या बाई होल्कर को किया नमन


मुजफ्फरनगर । वीरांगना देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज नगर के अहिल्याबाई चौक पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियो के साथ पहुंचकर देवी अहिल्याबाई की मूर्ति पर पुष्पअर्पित करते हुए देश व मानवता के लिए किये गए उनके योगदान को याद किया।प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने अपने शासन राज्य के अलावा भी पूरे देश में विकास व मानवताहित के उत्कृष्ठ कार्य से अपने शासन क्षमता की छाप छोड़ी थी। वीरांगना अहिल्याबाई स्वयं रणभूमि में युद्ध मे भाग लेकर दुश्मनों को पराजित कर अपनी बहादुरी की छाप छोड़ती रही। प्रमोद त्यागी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई सबसे पहले अंग्रेजो की फुट डालो राज करो कि चालाकी को भांप गयी थीं इसलिए उन्होंने उस वक्त के अन्य राज्यो की रियासतो को पत्र लिखकर व अभियान चलाकर सावधान किया था, देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर एडवोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।


बिजली के करंट से पति की मृत्यु, पत्नी गंभीर

मुजफ्फरनगर । तेज़ बारिश से हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर गिरने से पति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी विकलांग पत्नी बिजली के तेज़ झटके से दूर खेत मे जाकर गिरी और बेहोश हो गयी। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीण आज सुबह के समय लाश को गांव के मुख्य मार्ग पर रखकर बैठ गए व मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजे की माँग करने लगे । सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को समझा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने कि कोशिश की, लेकिन ग्रामीण बघरा बिजलीघर के जेई अविनाश पांडे को हटाने व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम सदर ने मृतक युवक की पत्नी को पांच लाख रुपये का चेक व विधवा पेंशन राष्टीय परिवारिक लाभ के तहत 30 हजार रुपये देने की बात पर ग्रामीण लाश को पोस्टमार्टम पर भेजने को तैयार हुए।


तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीरबड़ निवासी अमित कुमार (33) पुत्र दुलीचंद अपनी विकलांग पत्नी राखी को रात करीब 10:30 बजे बाइक से बघरा मे तकलीफ होने पर दवाई दिलाने गया था, वहां से लौटते समय तेज़ बारिश व हवा से गांव के रास्ते मे 11 हज़ार लाइन का तार टूट गया, जो कि अमित कुमार की बाइक से टकरा गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने पर अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी विकलांग पत्नी बिजली के झटके से दूर जाकर गिरी और बेहोश हो गयी। होश में आने पर अमित की विकलांग पत्नी रोते बिलखते किसी तरह से गांव मे पहुंची और मामले की जानकारी ग्रामीणों व अपने परिजनों को दी। ग्रामीण सूचना पर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना रात मे ही तितावी पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन गांव के लोगो ने सुबह तक शव को उठने नही दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।


 युवक की मौत पर भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोम व सैकड़ो कार्यकर्ता गांव पीरबड पहुँच गये व शव को सड़क के बीच मे रखकर तीस लाख रुपये मुवावजे की मांग व बिजली विभाग के बघरा बिजली घर जेई अविनाश पांडे व लाइनमैन सुक्रम पाल के विरुद्ध कार्यवाही की बात करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि इन तारो के बारे मे कई बार जेई अविनाश पांडे व लाइन मैन सुक्रम पाल को सूचना दी, उन्होंने कभी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की। इसी बीच मौके पर सीओ फुगाना राममोहन शर्मा व एसडीएम सदर दीपक कुमार पहुंचे और एसडीएम ने मृतक की पत्नी राखी को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में तीस हजार रुपये व विधवा पेंशन का लाभ देने की बात पर शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटीयान ,जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप मलिक भी मौके पर पहुँचे।


उमेश मलिक ने किया पीवीसी वैक्सीनेशन का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में पी सी वी वैक्सीन का शुभारंभ बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में विधायक उमेश मलिक, जिला मंत्री सचिन सिंघल , सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा, सीएमएस महिला अस्पताल , डॉक्टर गीतांजलि वर्मा सहित क़ई चिकित्सक मौजूद रहे ।


महावीर चौक पर बनेगा पिकनिक स्पाट

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने महावीर चौक स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी तथा राजकीय जिला संग्रहालय को आधुनिक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कराये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा।


मानव शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए जिस प्रकार हमें पौष्टिक तथा संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज्ञान की प्राप्ति आवश्यक है, जिसे अर्जित करने के लिए पुस्तकालय की सहायता लेनी पड़ती है।


इसी कडी में प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महावीर चौक स्थिक राजकीय जिला पुस्तकालय को आधुनिक तकनीकी के युग में विविध प्रकार की पुस्तकों से ज्ञान, आनंद और मनोरंजन प्राप्त करने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में विकसित कराये जाने के सुझाव को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखा।


इसके साथ ही मंत्री कपिल देव ने राजकीय जिला पुस्तकालय के पास बंद पडे राजकीय जिला संग्रहालय को पुनः चालू कराकर आधुनिक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कराये जाने को कहा है। उन्होंने इस संग्रहालय में महापुरूषों की प्रतिमाएँ, विशेष एवं दुर्लभ वस्तुओं, जनपद के इतिहास एवं स्मृतियों को संग्रहित कराये जाने को कहा जिससे उन्हें भिवष्य में शोध, प्रचार एवं प्रदर्शन के लिए उपयोग किया जा सके।


कपिल देव ने बताया कि एक संग्रहालय पुरावस्तुओं का खजाना होता है जहाँ संस्कृति एवं सभ्यता की ऐसी वस्तुयें एवं अवशेष रखे जाते हैं जो न केवल उसके ऐतिहासिक परिदृश्य पद्धति एवं सभ्याचार को प्रतिबिम्बित करते हैं बल्कि उसके धार्मिक स्मृति-चिन्हों तथा उसकी कला एवं वास्तुशिल्प से भी अवगत कराते हैं ।


इस बार 9 बजे होगा 15 अगस्त को ध्वजारोहण, शराब की दुकानें बंद रहेंगी

मुजफ्फरनगर । इस बार 15 अगस्त 2020(स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर प्रातः 08:00 बजे के स्थान पर प्रातः 09:00 बजे होगा ध्वजारोहण। शासन द्वारा जारी हुए निर्देश।


उत्तर प्रदेश आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी हेतु नियत दिवसों के अन्तर्गत 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित देशी शराब/विदेशी मदिरा/ बियर/ भांग/ स्प्रिट आदि के थोक/फुटकर बिक्री के समस्त अनुज्ञापन दिनांक 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)को बन्द रखे जायेगें। उक्त बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल/अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।


साठ लाख की स्मैक सहित 9 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । जिले के टॉप-10/मीनू त्यागी गैंग के सदस्य सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार अपराधियों से 60 लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई है। 


जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 09 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में *जनपद का टॉप-10 व मीनू त्यागी गैंग का सदस्य शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक* तथा *थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर (HS-8A) समीर पुत्र शमीम* भी शामिल है जिनपर हत्या, गुण्डा अधि0,मादक पदार्थ तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं 


*1.* शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक निवासी अन्सारी रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*2.* राहुल पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम रई थाना छपार मुजफ्फरनगर।


*3.* सोनू पुत्र राजबीर निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*4.* आकाश पुत्र अर्जुन निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*5.* आमिर पुत्र सईद अहमद निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*6.* अहसान पुत्र अश्फाक निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*7.* समीर पुत्र शमीम निवासी मौ0 बैरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर।


*8.* अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*9.* रिषभ पुत्र मुकेश निवासी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।


 


*बरामदगी-*


*1.* 745 ग्राम चरस (कीमत करीब 60 लाख रुपये)


*2.* 01 ब्रेजा कार नं0- HP-12-A-4803


 


एसपी देहात ने सीओ सिटी हरीश भदौरिया व कोतवाल अनिल कपरवांन को गुडवर्क करने और शाबाशी दीl


चोरी की सात बाइकें बरामद दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । खतौली पुलिस द्वारा 02 शातिर अन्तर्राजीय वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। *वअभियुक्तगण द्वारा दिल्ली, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों पर वाहन चोरी की घटनाओं को कारित किया गया है। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के ना सुहेल पुत्र आस मौहम्मद निवासी मौ0 खटीक रविन्द्र पुरी थाना सदर बाजार मेरठ व आबिद उर्फ लाल पुत्र सलीम निवासी सोती गंज थाना सदर बाजार मेरठ बताये गये हैं। 


उनके पास से चोरी की सात बाइकें बरामद की गई। 



बुधवार, 12 अगस्त 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 12 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 12 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 11:17 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 13 अगस्त प्रातः 03:27 तक तत्पश्चात रोहिणी*


⛅ *योग - वृद्धि सुबह 09:26 तक तत्पश्चात ध्रुव*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:32 से दोपहर 02:08 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:17* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:09* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - जन्माष्टमी (भागवत), (नाथद्वारा, द्वारका, मथुरा, डाकोर में श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव), बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से दोपहर 11:17 तक)*


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷


👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*


🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्रीकृष्ण-जन्माष्टमीव्रत की कथा एवं विधि* 🌷


🙏 *भविष्यपुराण उत्तरपर्व अध्याय – २४*


🙏 *राजा युधिष्ठिर ने कहा – अच्युत ! आप विस्तार से (अपने जन्म-दिन) जन्माष्टमी व्रत का विधान बतलाने की कृपा करें |*


🙏 *भगवान् श्रीकृष्ण बोले – राजन ! जब मथुरा में कंस मारा गया, उस समय माता देवकी मुझे अपनी गोद में लेकर रोने लगीं | पिता वसुदेवजी भी मुझे तथा बलदेवजी को आलिंगन कर गद्गदवाणी से कहने लगे – ‘आज मेरा जन्म सफल हुआ, जो मैं अपने दोनों पुत्रों को कुशल से देख रहा हूँ | सौभाग्य से आज हम सभी एकत्र मिल रहे हैं |’ हमारे माता-पिता को अति हर्षित देखकर बहुत से लोग वहाँ एकत्र हुए और मुझसे कहने लगे – ‘भगवन ! आपने बहुत बड़ा काम किया, जो इस दुष्ट कंसको मारा | हम सभी इससे बहुत पीड़ित थे | आप कृपाकर यह बतलाये कि आप माता देवकी के गर्भ से कब आविर्भूत हुए थे ? हम सब उस दिन महोत्सव मनाया करेंगे | आपको बार-बार नमस्कार है, हम सब आपकी शरण हैं | आप हम प्रसन्न होइये | उस समय पिता वसुदेवजी ने भी मुझसे कहा था कि अपना जन्मदिन इन्हें बता दो |’*


🙏 *तब मैंने मठुरानिवासी जनों को जन्माष्टमी व्रत का रहस्य बतलाया और कहा – ‘पुरवासियों ! आपलोग मेरे जन्म दिन को विश्व में जन्माष्टमी के नाम से प्रसारित करें | प्रत्येक धार्मिक व्यक्ति को जन्माष्टमी का व्रत अवश्य करना चाहिये | जिस समय सिंह राशि पर सूर्य और वृषराशिपर चन्द्रमा था, उस भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अर्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र में मेरा जन्म हुआ | वसुदेवजी के द्वारा माता देवकी के गर्भ से मैंने जन्म लिया | यह दिन संसार में जन्माष्टमी नाम से विख्यात होगा | प्रथम यह व्रत मथुरा में प्रसिद्ध हुआ और बाद में सभी लोकों में इसकी प्रसिद्धी हो गयी | इस व्रत के करने से संसार में शान्ति होगी, सुख प्राप्त होगा और प्राणिवर्ग रोगरहित होगा |’*


🙏 *महाराज युधिष्ठिर ने कहा – भगवन ! अब आप इस व्रत का विधान बतलाये, जिसके करने से आप प्रसन्न होते हैं |*


🙏 *भगवान श्रीकृष्ण बोले – महाराज ! इस एक ही व्रत के कर लेने से सात जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं | व्रत के पहले दिन दंतधावन आदि करके व्रत का नियम ग्रहण करें | व्रत के दिन मध्यान्ह में स्नान कर माता भगवती देवकी का एक सूतिका गृह बनाये | उसे पद्मरागमणि और वनमाला आदिसे सुशोभित करें | गोकुल की भांति गोप, गोपी, घंटा, मृदंग, शंख और मांगल्य-कलश आदिसे समन्वित तथा अलंकृत सुतिका-गृह के द्वारपर रक्षा के लिए खंग, कृष्ण छाग, मुशल आदि रखे | दीवालों पर स्वस्तिक आदि मांगलिक चिन्ह बना दें | षष्ठीदेवी की भी नैवेद्य आदि के साथ स्थापना करें | इस प्रकार यथाशक्ति उस सूतिकागृह को विभूषितकर बीच में पर्यंक के ऊपर मुझसहित अर्धसुप्तावस्थावाली, तपस्विनी माता देवकी की प्रतिमा स्थापित करें | प्रतिमाएँ आठ प्रकार की होती हैं –स्वर्ण, चाँदी, ताम्र, पीतल, मृत्तिका, काष्ठ की मणिमयी तथा चित्रमयी | इनमे से किसी भी वस्तुकी सर्वलक्षणसम्पन्न प्रतिमा बनाकर स्थापित करें | माता देवकी का स्तनपान करती हुई बालस्वरूप मेरी प्रतिमा उनके समीप पलंग के ऊपर स्थापित करें | एक कन्या के साथ माता यशोदा की प्रतिमा भी वहां स्थापित की जाय | सूतिका-मंडप के ऊपर की भित्त्तियों में देवता, ग्रह, नाग तथा विद्याधर आदि की मूर्तियाँ हाथोसे पुष्प-वर्षा करते हुए बनाये | वसुदेवजी को सूतिकागृह के बाहर खंग और ढाल धारण किये चित्रित करना चाहिये | वसुदेवजी महर्षि कश्यप के अवतार हैं और देवकी माता अदितिकी | बलदेवजी शेषनाग के अवतार हैं, नन्दबाबा दक्षप्रजापति के, यशोदा दिति की और गर्गमुनि ब्रह्माजी के अवतार हैं | कंस कालनेमिका अवतार है | कंस के पहरेदारों को सूतिकागृह के आस-पास निद्रावस्था में चित्रित करना चाहिये | गौ, हाथी आदि तथा नाचती-गाती हुई अप्सराओं और गन्धर्वो की प्रतिमा भी बनाये | एक ओर कालिय नाग को यमुना के ह्रदय में स्थापित करें |*


🙏 *इसप्रकार अत्यंत रमणीय नवसुतिका-गृह में देवी देवकी का स्थापनकर भक्ति से गंध, पुष्प, अक्षत, धूप, नारियल, दाडिम, ककड़ी, बीजपुर, सुपारी, नारंगी तथा पनस आदि जो फल उस देशमें उससमय प्राप्त हों, उन सबसे पूजनकर माता देवकी की इसप्रकार प्रार्थना करे –*


🌷 *गायभ्दि: किन्नराध्यै: सततपरिवृता वेणुवीणानीनादै भृंगारादर्शकुम्भप्रमरकृतकरै: सेव्यमाना मुनीन्द्रै: |*


*पर्यन्गे स्वास्तृते या मुदित्ततरमना: पुत्रिणी सम्यगास्ते सा देवी देवमाता जयति सुवदना देवकी कान्तरूपा ||*


🙏 *‘जिनके चारों ओर किन्नर आदि अपने हाथों में वेणु तथा वीणा-वाद्यों के द्वारा स्तुति-गान कर रहे हैं और जो अभिषेक-पात्र, आदर्श, मंगलमय कलश तथा चँवर हाथों में लिए श्रेष्ठ मुनिगणोंद्वारा सेवित हैं तथा जो कृष्ण-जननी भलीभांति बिछे हुए पलंगपर विराजमान हैं, उन कमनीय स्वरुपवाली सुवदना देवमाता अदिति-स्वरूपा देवी देवकी की जय हो |’*


🙏 *उससमय यह ध्यान करें कि कमलासना लक्ष्मी देवकी के चरण दबा रही हो | उन देवी लक्ष्मी की – ‘नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम: |’ इस मन्त्र से पूजा करे | इसके बाद ‘ॐ देवक्यै नम:, ॐ वासुदेवाय नम:, ॐ बलभद्राय नम:, ॐ श्रीकृष्णाय नम:, ॐ सुभद्रायै नम:, ॐ नन्दाय नम: तथा ॐ यशोदायै नम:’ – इन नाम-मन्त्रों से सबका अलग-अलग पूजन करें |*


🙏 *कुछ लोग चन्द्रमा के उदय हो जानेपर चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान कर हरि का ध्यान करते हैं, उन्हें निम्नलिखित मन्त्रों से हरि का ध्यान करना चाहिये –*


🌷 *अनघं वामनं शौरि वैकुण्ठ पुरुषोत्तमम |*


*वासुदेवं हृषीकेशं माधवं मधुसूदनम ||*


*वाराहं पुण्डरीकाक्षं नृसिंहं ब्राह्मणप्रियम |*


*दामोदरं पद्यनाभं केशवं गरुड़ध्वजम |*


 *गोविन्दमच्युतं कृष्णमनन्तमपराजितम |*


*अघोक्षजं जगद्विजं सर्गस्थित्यन्तकारणम |*


*अनादिनिधनं विष्णुं त्रैलोक्येश त्रिविक्रमम |*


*नारायण चतुर्बाहुं शंखचक्रगदाधरम |*


*पीताम्बरधरं नित्यं वनमालाविभूषितम |*


*श्रीवत्सांग जगत्सेतुं श्रीधरं श्रीपति हरिम || (उत्तरपर्व ५५/४६ – ५०)*


🙏 *इन मन्त्रों से भगवान् श्रीहरि का ध्यान करके ‘योगेश्वराय योगसम्भवाय योगपतये गोविन्दाय नमो नम:’ – इस मन्त्र से प्रतिमा को स्नान कराना चाहिये | अनन्तर ‘यज्ञेश्वराय यज्ञसम्भवाय यज्ञपतये गोविन्दाय नमो नम:’ – इस मंत्रसे अनुलोपन, अर्घ्य, धूप, दीप आदि अर्पण करें | तदनंतर ‘विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम: |’ इस मन्त्र से नैवेद्य निवेदित करें | दीप अर्पण करने का मन्त्र इसप्रकार हैं – धम्रेश्वराय धर्मपतये धर्मसम्भवाय गोविन्दाय नमो नम: |’*


🙏 *इसप्रकार वेदी के ऊपर रोहिणी-सहित चन्द्रमा, वसुदेव, देवकी, नन्द, यशोदा और बलदेवजी का पूजन करें , इससे सभी पापों से मुक्ति हो जाती हैं | चंद्रोदय के समय इस मन्त्र से चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान करें –*


🌷 *क्षीरोदार्नवसम्भूत अत्रिनेत्रसमुद्भव |*


*गृहनार्घ्य शशाकेंदों रोहिण्या सहितो मम || (उत्तरपर्व ५५/५४)*


🙏 *आधी रात को गुड और घी से वसोर्धारा की आहुति देकर षष्ठीदेवी की पूजा करे | उसी क्षण नामकरण आदि संस्कार भी करने चाहिये | नवमी के दिन प्रात:काल मेरे ही समान भगवती का भी उत्सव करना चाहिये | इसके अनन्तर ब्राह्मणों को भोजन कराकर ‘कृष्णो में प्रीयताम’ कहकर यथाशक्ति दक्षिणा देनी चाहिये |*


🙏 *धर्मनंदन ! इसप्रकार जो मेरा भक्त पुरुष अथवा नारी देवी देवकी के इस महोत्सव को प्रतिवर्ष करता हैं, वह पुत्र, सन्तान, आरोग्य, धन-धान्य, सदगृह, दीर्घ आयुष्य और राज्य तथा सभी मनोरथों को प्राप्त करता हैं | जिस देशमें यह उत्सव किया जाता है, वहाँ जन्म-मरण, आवागमन की व्याधि, अवृष्टि तथा ईति-भीती आदि का कभी भय नहीं रहता | मेघ समयपर वर्षा करते हैं | पांडूपुत्र ! जिस घर में यह देवकी-व्रत किया जाता हैं, वहाँ अकालमृत्यु नहीं होती और न गर्भपात होता हैं तथा वैधव्य, दौर्भाग्य एवं कलह नहीं होता | जो एक बार भी इस व्रत को करता हैं, वहा विष्णुलोक को प्राप्त होता है | इस व्रत के करनेवाले संसार के सभी सुखों को भोगकर अंत में विष्णुलोक में निवास करते हैं |*


🙏 *इति श्री भविष्यपुराण का उत्तरपर्व का चोवीसवाँ अध्याय समाप्त हुआ |*


 


📖 🍁🙏


पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - 


आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए कुछ आराम में गुजरेगा। व्यापार में लोग नए उद्यम में उतरेंगे। कुछ लोगों को खाद्य सामग्री से जुड़े काम और उद्योग में लोग लाभ कमाएंगे। आपके पास जिम्मेदारियां पर्याप्त रह सकती हैं, लेकिन उनको पूरा करने का दबाव आज कम रहेगा। परिवार के साथ कुछ तीखी बातें हो सकती हैं, जिन्हें आपको समय रहते संभालना होगा। अपने अंदर छिपी ऊर्जा को बाहर निकालने की आवश्यकता है।


करियर - करियर में काम की संख्या कम होगी। आप करियर के प्रति अधिक केंद्रित होंगे।


- रिश्तों में चीजें थोड़ी स्थिर रह सकती हैं। संबंधों को समय देने और एक दूसरे की भावनाओं को समझने की आवश्यकता है।


हेल्थ - स्वास्थ्य खराब समय से गुजर रहा है। सावधान रहें।


 


वृषभ - 


आज कुछ फालतू कामों में आपकी ऊर्जा खर्च हो सकती है। आपको कुछ मामलों में आज काफी परिपक्वता का प्रदर्शन करना होगा। अपने अंदर उदारता का भाव बनाए रखें, परिस्थितियों को कुछ शांति और धैर्य के साथ संभालने की कोशिश करनी होगी। अपने आप को काम पर फोकस करने की जरूरत होगी। जिम्मेदारियों पर फोकस कम रह सकता है या कुछ ऐसे काम आपके हिस्से आ सकते हैं, जिनका कोई खास परिणाम आपको ना मिले।


करियर - निवेश का सही समय है। आप अपनी रचनात्मक ऊर्जाओं को गलत जगह पर बर्बाद करेंगे।


अपने साथी से बिना किसी अपेक्षा के रिश्ते में अपना योगदान करने का दिन है।


हेल्थ - कुछ जटिल स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं। इसके लिए आपको मेडिटेशन का सहारा लेना लाभदायक रहेगा।


 


मिथुन - 


आज का दिन आपके लिए थोड़ा उथल-पुथल भरा रह सकता है। आपके लिए चीजें थोड़ी मुश्किल हो सकती है। परिस्थितियों के बदलने से कुछ मामलों में आप बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं। अपने मन को शांत करें और जब तक यह टल ना जाए, इसी स्थिति में रहें। कभी-कभी, जितना अधिक आप किसी स्थिति का विरोध करते हैं, वह उतनी ही आपके लिए परेशानी का कारण बनती है।


करियर - कोई बहुत जरूरी काम टल जाएगा। वित्तीय संकट तनाव का कारण हो सकता है। व्यापारिक सौदों में अपना पक्ष पूरे जोर के साथ रखें।


किसी निश्चित व्यक्ति की अनुपस्थिति आपको कई बार बेहद भावुक करेगी और गुस्सा दिलाएगी। आपके रिश्ते बहुत सारे नियमों से बंधे होंगे।


हेल्थ - गहरी सांस लेना आपकी भावनाओं को डिटॉक्स करने में आपकी मदद कर सकता है। ये आपको तनाव से दूर रहने में मदद करेगा।


 


कर्क - 


आज आपको जल्दबाजी में कुछ फैसलों से गुजरना पड़ सकता है। आपके सामने कुछ घटनाक्रम बहुत तेजी से घट सकते हैं, आप इसके लिए तैयार नहीं रहेंगे। कुछ काम आपकी लापरवाही से अटक सकते हैं। दिन आपके लिए नई बातों की शुरुआत के लिहाज से काफी अच्छा रह सकता है। आपको इसका लाभ उठाना चाहिए। निवेशक निर्यात और आयात से संबंधित एक नए बिजनेस में निवेश कर सकते हैं।


करियर - कुछ टारगेट्स को पाने के लिए कठिन प्रयास करें, इसमें आप अपने पक्ष में परिणाम देखेंगे।


संबंधों की ओर से आप संतुष्ट रहेंगे। अपने आस-पास के लोगों के वशीभूत होने से सावधान रहें। ॉ


हेल्थ - आपका स्वास्थ्य आपको प्रभावित कर सकता है। मौसमी बीमारियों से सावधान रहें।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा हो सकता है। आप कुछ मामलों में चीजों को संभाल पाएंगे लेकिन कुछ परिस्थितियां आपके विपरीत हो सकती है। आप अपने आसपास कुछ अजीब सी हलचल महसूस करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले आपको उसके बारे में गहराई से विचार करना होगा। व्यक्तिगत मामलों में खुद को ठगा हुआ या कुछ निराशा से भरा हुआ महसूस कर सकते हैं। नए व्यवसाय आपको लाभ दे सकते हैं।


करियर - आर्थिक मामलों में आज काफी व्यस्तता रह सकती हैं। निश्चित निवेश और निर्णयों पर पछता सकते हैं, इसलिए जरूरी फैसलों को टाल दें।


प्रेम के मामले में आप खुद को उदास महसूस करेंगे। क्रोध और दर्द को दबाने से समस्या का समाधान नहीं होगा।


हेल्थ - स्कीन एलर्जी और गले में तकलीफ हो सकती है।


 


कन्या - 


आज का दिन कुछ मामलों में बेहतरीन परिणाम देने वाला रह सकता है। आपके लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल रह सकती हैं। आपके लिए कुछ नई उपलब्धियों वाला हो सकता है। हालांकि, कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आज का दिन आपके लिए मानसिक रुप से थका देने वाला हो सकता है। काफी मशक्कत के बाद मिला परिणाम आपको राहत देगा।


कैरियर - कार्य स्थल पर और कैरियर में एक प्रोडक्टिव समय है। किसी भी नई योजना को बिना देरी किए लागू किया जाना चाहिए।


कुछ समय अकेले बिताएं। वर्तमान संबंध तनाव को दूर करने के लिए आपको अपने साथी को कुछ स्थान देने की आवश्यकता है।


हेल्थ - अपने शरीर पर ध्यान देने की आवश्यकता है, थकान और तनाव दूर करने के लिए आप मालिश का सहारा ले सकते हैं।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में परेशान करने वाला हो सकता है। कुछ मामलों में एग्रेशन के कारण आप अपना आपा खो सकते हैं। कुछ मामलों से परेशान हो सकते हैं। आज आप कुछ मामलों में आलोचना कर सकते हैं और अपने आसपास की हर चीज में गलतियां निकालेंगे। आप घर और कार्यस्थल पर किसी के साथ बोलचाल भी बंद कर सकते हैं। अपने व्यवहार को संयमित करने की आवश्यकता है।


करियर - करियर में आप दूसरों पर बहुत हावी हो सकते हैं।


प्रेम में आप खुद को अनिश्चितता से निश्चितता की ओर बढ़ते हुए पाएंगे। एक नया रिश्ता कार्ड्स पर है।


हेल्थ - अधिक वसा वाले भोजन से दूर रहें। पेट का ध्यान रखें। अपच की समस्या हो सकती है।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपको आत्मविश्वास की कमी महसूस करा सकता है। आपके लिए चीजें वैसे ही कुछ परेशानी भरी हो सकती हैं। आप में से कुछ में साहस की कमी हो सकती है, बहुत अधिक चिंता या भय हो सकता है। आप में से कुछ बहुत भटकाव और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कोई षडयंत्र या जोड़ तोड़ कर सकते हैं। इससे आपके लिए कुछ नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं। सावधान रहें।


करियर - पुराने प्रोजेक्ट या अधूरे काम आने वाले दिनों में पूरे हो जाएंगे।


आप किसी नए रिश्ते में आगे बढ़ने पर विचार करेंगे लेकिन एक पिछले रिश्ते के अनुभव आपको आगे बढ़ने से रोक सकते हैं।


हेल्थ - आपको डिटॉक्स डाइट पर जाने की जरूरत है। व्यायाम करना शुरू करें।


 


धनु -


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाओं के साथ आ सकता है। आपको अपने करियर, व्यवसाय और जीवन में कुछ नया होने की उम्मीद आज जाग सकती है। कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद होगी। कुछ पुराने मामलों में आपको राहत भी मिल सकती है। समय अच्छा गुजरेगा, दिन आपके अनुकूल है। दिन कुल मिलाकर काफी अच्छा और लाभ देने वाला रह सकता है।


करियर - नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए अच्छा समय है। एग्रेसिव और साहसी बनें। किसी समस्या का हल अचानक दिखाई देगा।


भावनात्मक रूप से यह आपके लिए बहुत अच्छा समय है। पुरानी यादों से मुक्ति मिल सकती है। आप रिश्तों में डर और आशंका महसूस करेंगे।


हेल्थ - आपको बहुत सारी नींद और आराम की आवश्यकता है। आप ओवरएक्टिव हो सकते हैं। ध्यान तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है।


 


मकर - 


आज काम में थोड़ी कूटनीति आपको वह तरक्की दिला सकती है, जिसका आप इंतजार कर रहे थे। यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन इन सब में अपनी प्रायोरिटिज को ना भूलें। नए विचारों के साथ आगे बढ़ने का अच्छा समय है। भावनात्मक रूप से आप काफी दबे हुए हैं, अपनी भावनाओं खुल कर व्यक्त करने का समय है। आप आज कई मामलों में परिस्थितियों को रुका हुआ पाएंगे। एक ठहराव सा आपके सामने होगा।


करियर - आपके करियर के मोर्चे पर कुछ चीजें अभी थोड़ी रुकी हुई लगेंगी।


रिश्तों में आपके लिए काफी आनंददायक समय रहेगा।


हेल्थ - आपको सिरदर्द और पीठ में दर्द की शिकायत रह सकती है। सावधान रहें।


 


कुंभ - 


आज का दिन उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है। अपने भविष्य के लिए कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। करियर की राह में आगे बढ़ने पर विचार करेंगे। आपके लिए समय काफी अच्छा रह सकता है। संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। आप काफी बचत कर पाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए समय काफी अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ मामलों में छोटे विवाद भी हो सकते हैं। थोड़ा सोच-समझकर ही बोलें।


करियर - करियर में स्पष्टता और तरक्की आएगी। शेयर और अन्य निवेश के लिए अच्छा समय है।


 एक नया रिश्ता एक गंभीर प्रतिबद्धता में बदल जाएगा। शादी निश्चित रूप से उन लोगों के लिए कार्ड पर है जो इसके लिए तैयार थे।


हेल्थ - आपके मन में बहुत खटपट चल रही है। आप थका हुआ महसूस करेंगे और दिनचर्या में संतुलन की आवश्यकता है।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए करियर में सफलता का है। नए काम की शुरुआत या नई योजनाओं को लागू करने के लिए अच्छा समय है। संपत्ति में दिलचस्पी रखने वाले लोग, निवेश करने का एक सही समय। आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। परिवार के साथ मतभेद रह सकता है। थोड़ा कन्फ्यूजन और गलतफहमी की स्थिति बन सकती है। दिन फिर भी अंत में आपके लिए सफलतादायक रहेगा।


करियर - आप में से कुछ लोगों के लिए करियर में स्थान परिवर्तन या बदलाव का निर्णय लेने का समय है।


 अविवाहितों के लिए नए साथी के मिलने के योग हैं। विवाहितों को जीवनसाथी से सहायता मिलेगी।


हेल्थ - सिर दर्द और गले की समस्याओं पर नजर रखें। ये गंभीर रुप ले सकती हैं। सावधानी रखें


 


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


 


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


16 अगस्त से होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन

जम्मू l कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि धार्मिक स्थलों/पूजा घरों को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से खोला जा रहा है। सरकार की तरफ से आगे कहा कि सभी श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल और उसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा। मूर्तियों को छूना, मूर्ति या कोई धार्मिक किताब लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


केन्द्र शासित सरकार ने आगे कहा, कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण, 30 सितंबर तक प्रति दिन अधिकतम 5000 तीर्थयात्रियों की छत होगी। जम्मू-कश्मीर के बाहर से एक श्रेणीबद्ध तरीके से इस छत के भीतर प्रति दिन अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों की अनुमति होगी।


जिले में आज 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l Date 12-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-452


(RtPcr)


आज पॉजिटिव- 21


06 Rtpcr 


03 pvt lab


12 rapid antigen test =21


 


4 बुढ़ाना


1 बधाई खुर्द, चरथावल


1 आहता ओलिया


1 गांधी नगर


2 हनुमान चौक


1 गांधी कॉलोनी


1 केवलपुरी


1 एकता विहार


3 यशोदापुरी


1 सिंधी मेडिकल


1 उत्तरी सीविल लाइन


3 पारसनाथ, भारत माता चौक


1 केडिया वाटिका, नई मंडी


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -13


टोटल डिस्चार्ज- 845


टोटल एक्टिव केस- 244


राष्ट्रीय जाट एकता मंच की जिला कार्यकारिणी घोषित

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है l


भाजपा विधायक और थाना प्रभारी के बीच थाने में मारपीट

अलीगढ़। एक मामले में सिफारिश करने गए इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और गोंडा थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी के बीच मारपीट से थाने में हंगामा हो गया । इस दौरान विधायक और एसओ ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए। हंगामे के चलते थाने में काफी भीड़ भी जमा हो गई। 


भारतीय जनता पार्टी विधायक एबीवीपी कार्यकर्ता संग पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में सिफारिश करने गए थे। आरोप है कि एसओ ने मामले में रुपये लेकर कार्रवाई नहीं की है। मारपीट की खबर से जिले में हंगामा हो गया है। मामले की सूचना के बाद एसपी देहात अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे हैं। विधायक व समर्थकों को समझाने का प्रयास किया । मामला लखनऊ तक पहुंच गया है।


त्यौहारों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइड लाइन जारी


लखनऊ । कोरोना संक्रमण के चलते अगस्त में पड़ने वाले त्योहारों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम में जुलूस, झांकी और भीड़ पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें भारत सरकार के गृह मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा गया है मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। अपर मुख्य सचिव गृह ने सभी धार्मिक स्थलों विशेष कर मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अयोध्या में राम जन्म भूमि पर असामाजिक तत्वों, आतंकवादियों एवं समाज में अस्थिरता फैलाने वालों पर नजर रखने को कहा है। सभी जिलों में धारा 144 लागू करते हुए सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।


जन्माष्टमी पर किसी भी तरह की झांकी या भीड़ की अनुमति नहीं दी गई है। गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी, न ही कोई शोभायात्रा निकाली जाएगी। मोहर्रम में भी जुलूस और ताजिया की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर और पीस कमेटी की बैठक कराकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा गया है।


भीड़ इकट्ठी करने व असलहों के प्रदर्शन पर पाबंदी


- किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने दिया जाए। संवेदनशील, सांप्रदायिक व कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।


- अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया की 24 घंटे मॉनिटरिंग हो। आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें।


- डीएम-एसएसपी सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। कानून-व्यवस्था की दिक्कत न हो।


- सार्वजनिक स्थानों पर शस्त्रों का प्रदर्शन न हो। अवैध शस्त्र लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए।


शुकदेव आश्रम में मनाई जन्माष्टमी


मुजफ्फरनगर। भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा व भक्ति से मनाया गया। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि भारत की दैवीय संस्कृति है, जहां भगवान राम और कृष्ण का अवतरण हुआ।


अक्षय वट और शुकदेव मंदिर में पूजन के बाद बांके बिहारी का आचार्यो, पुरोहितों ने जन्मोत्सव मनाया। मंत्रोच्चार और भजनों के द्वारा गोविंद की महिमा सुनाई गई। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का अवतरण विश्व की सबसे अनोखी घटना है। पूर्ण कलाओं के साथ श्री कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते है। बंशीधर 64 विधाओं तथा 16 कलाओं में परिपूर्ण है, जो परिपूर्णता के अवतार और जीवंत आराध्य है। वह भारतीय जीवन और संस्कृति के प्राण है। कन्हैया जन-मानस में किसी न किसी रुप में रचे-बसे है। श्री कृष्ण के उपदेश सम्पूर्ण मानव जाति के मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते है। उनका ज्ञान मानव कल्याण के लिए एक वरदान और अमृत तत्व है, जो जीवन के सत्य का बोध कराता है। योगेश्वर मानवता के सच्चे पथ प्रदर्शक है। जिस रुप में मनुष्य उनकी आराधना करता है। उसी रुप में आकर भक्त की मदद करते है। महाभारत में द्रोपदी इसका उदाहरण है। जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। आचार्य ज्ञान प्रसाद, गिरीश चंद उप्रेती, भागवत प्रवक्ता राम स्नेही आदि मौजूद रहे।


इंटर की टाॅपर शुभांजलि को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। श्रावणी पर्व पर आर्य समाज का वेद प्रचार सप्ताह वेद की ज्योति जलती रहे, ओंम का झंडा ऊंचा रहे के जयघोष से सम्पन्न हो गया। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि सद्गुणों को धारण करने से जीवन सुखी, समृद्ध और सफल बनेगा।


सरवट रोड़ स्थित मोहल्ला जसवंत पुरी में वैदिक प्रचारक आर.पी.शर्मा के आवास पर वेद प्रचार सप्ताह के समापन पर आयोजित यज्ञ में राष्ट्र कल्याण और कोरोना आपदा से जीवन की रक्षा हेतु आहुतियां दी गई। ब्रह्मा मंगत सिंह आर्य एवं यज्ञमान स्वस्ति वशिष्ठ तथा शुभांजलि शर्मा रही। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि संस्कृति और संस्कारों से पुत्र-पुत्रियों को जोड़े। सदाचरण धर्म की कसौटी है। सद्गुणों से जीवन सफल बनता है। स्वामी योगानंद सरस्वती ने कहा कि मन, वचन, कर्म से श्रेष्ठ बनिये। संस्कारित बेटियां अमूल्य निधि है। सतीश चौधरी, गजेंद्र सिंह राणा ने प्रेरक भजन सुनाए। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में जिला टॉपर रही भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा शुभांजलि शर्मा और उनकी माता ममता शर्मा को सम्मानित किया गया। आर्य समाज की ओर से उन्हें शाल, 5100 रुपये तथा सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया गया। आंनद पाल सिंह आर्य, ईश्वर सिंह, सोमपाल आर्य, यशपाल सिंह आर्य, डॉ. राजपाल सिंह, उर्मिला शर्मा, अनन्या दत्त, रिद्धिमा आदि मौजूद रही। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।


---------------------------------


पुलिस कप्तान ने किए कई सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

टीआर ब्यूरो l



मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव द्वारा अपने कार्य में अनियमितता बरतने के कारण कई थानों के सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर कर दिया हैl इनमेें उप निरीक्षक रहीस खान, उपनिरीक्षक क्षितिज कुमार, उप निरीक्षक विनोद तेवतिया, उप निरीक्षक लाल सिंह, उप निरीक्षक हरपाल शामिल हैं l


संजय खोकर के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

बागपत l भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या में नामजद मयंक डांगर और अंकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार साल 2018 में हुए झगड़े की रंजिश में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया कि संजय खोखर ने अपने बेटे अक्षय को मुकदमे में क्लीन चिट दिला दी थी।


थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा मार्ग की चकरोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज वारदात से लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। इसके बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने छपरौली इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। संजय खोखर के बेटे ने चार नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।


छपरौली के पट्टी धंधान निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर (52 वर्ष) ककौर कलां के जूनियर हाईस्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक थे। मंगलवार सुबह छह बजे वह अपने बेटे अक्षय खोखर के साथ तिलवाड़ा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। मुर्गी फार्म के पास चकरोड पर अक्षय अपने पिता से आगे निकल गया। तभी ईख के खेत में छिपे बैठे हमलावर निकले और संजय खोखर की पीठ पर गोली मारी। वह गिर पड़े तो हमलावरों ने कनपटी से सटाकर दूसरी गोली मारी। मौके पर ही संजय खोखर की मौत हो गई। फायरिंग होते ही अक्षय किसी तरह जान बचाकर कस्बे की ओर दौड़ पड़ा


एसएसपी अभिषेक यादव 15 अगस्त को होंगे सम्मानित


मुजफ्फरनगर । एक साल से अधिक का कार्यकाल पुरा कर चुके एसएसपी 15 अगस्त को जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी ने जनपद का कार्यभर सम्भालने के उपरांत नशीला पदार्थो की तस्करी व शराब माफियाओं को लेकर बडा अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत उनकी टीम ने दो बार लगभग डेढ करोड रुपये की अवैध शराब पकड़कर जनपद के शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी थी। शासन से जनपद पुलिस को एक लाख रुपये व डीजीपी की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क कराकर बडा अभियान छेडा। इस अभियान के दौरान करोडों रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी है। गैंगस्टर एक्ट में सम्पत्ति कुर्क जनपद में पिछले 12 साल बाद अभियान चलाया गया था। इसके अलावा एसएसपी ने कई बडे माफियाओं के गैंग को सूचीबृद्व कराते हुए उनके गुर्गो पर शिंकजा कसा। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री को लेकर एसएसपी का कड़ा रुख रहा। क्राइम ब्रांच ने अवैध शस्त्र बनाने वाले तीन दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए थे। कोरोना महामारी से लडने के लिए कई बार एसएसपी खुद शहर में चैकिंग कराते नजर आए। उन्होंने नियमों का पालन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की होम डिलीवरी का अभियान चलाया था। इस अभियान से लॉकडाउन में नियम तोड़ने वाले लोगों में पुलिस का भय देखा गया। कई सराहनीय कार्यो के चलते 15 अगस्त को एसएसपी को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड सम्मान के रुप में मिलेगा।


संजय दत्त को लंग कैंसर, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

मुम्बई l बॉलीवुड स्टार संजय दत्त स्टेज 4 लंग कैंसर से पीड़ित हैं। वह इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे। सोमवार को संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। हाल ही में संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिए से फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा। बताते चलें कि संजय दत्त की मां नरगिस और पहली पत्नी ऋचा शर्मा भी कैंसर से पीड़ित थीं, जिसके चलते दोनों का निधन हुआ था।


अस्पताल के सोर्स ने बताया कि जब संजय दत्त को अस्पताल लाया गया था तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। ऑक्सीजन सैचूरेशन लेवल काफी कम था। लेकिन जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें कैंसर संबंधित जांच के लिए लेकर जाया गया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संजय दत्त के डॉक्टर जलील पारकर से जब कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इसपर कुछ भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। 


बस में आग लगने से पांच लोग जिंदा जले

बेंगलुरु l कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार सुबह विजयपुरा से बेंगलुरु जा रही निजी कंपनी की बस में आग लगने की वजह से 5 यात्री जिंदा जल गए। यह घटना चित्रदुर्ग जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।


शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में 32 यात्री सवार थे और जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर केआर हल्ली के पास आग लगी। मृतकों में दो बच्चों के साथ एक महिला भी शामिल है। 


बस के इंजन में कोई खराबी आने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर एसपी राधिका ने पहुंची हैं। घायलों को नजदीक के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।


अरे ये क्या, मुख्यमंत्री द्वारा मेगा ब्रिज के उद्घाटन से पहले ही टूट गया अप्रोच रोड

टीआर ब्यूरो l


गोपालगंज l बिहार में एक बार फिर से एक पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही टूट गया है. मामला गोपालगंज से जुड़ा है, जहां बंगरा घाट महासेतु का सीएम नीतीश कुमार बुधवार को उदघाटन करने वाले हैं. इस महासेतु का अप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है. ध्वस्त अप्रोच पथ को उद्घाटन से पहले दोबारा दुरुस्‍त करने की कवायद की जा रही है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला पदाधिकारी से लेकर संवेदक मौके पर मौजूद हैं.


सैकड़ों की संख्या में मजदूर लगाये गए हैं और दो-दो जीएसबी लगाकर इसे दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है. जहां यह अप्रोच पथ टूटा है वो इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप पड़ता है. यह इलाका छपरा के पानापुर में पड़ता है. बताया जाता है की गोपालगंज के बैकुंठपुर में 7 जगहों पर सारण बांध टूटा था. इसी बांध के टूटने के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब 5 किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गया.


सबसे बड़ी बात है की यह अप्रोच पथ 12 दिन पहले टूटा था. इस टूटे अप्रोच पथ को दोबारा मोटरेबल करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में जब बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के डिप्टी चीफ इंजिनियर शाकिर अली से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे एक सामान्य घटना बताया. उन्होंने कहा कि महासेतु के निर्माण और इसके साथ अप्रोच पथ के निर्माण में किसी भी तरह का घटिया काम नहीं किया गया है. सभी कार्य गुणवत्ता के मानक के अनुरूप किए गए हैं और सीएम के उद्घाटन समारोह से पहले इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा.


बेंगलुरु में हिंसा, विधायक आवास और थाने पर पथराव, दो मरे , विधायक का पुत्र गिरफ्तार

बेंगलुरु l शहर के कुछ इलाकों में मंगलवार देर रात साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई। दरअसल एक युवक ने कथित तौर पर पैगंबर को लेकर अपमानजनक पोस्ट किया था, जिसकी प्रतिक्रिया में यह हिंसा हुई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विधायक के घर के बाहर अतिरिक्त बल तैनात कर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इधर, दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। सौ की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य एक जगह जमा हुए और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर पर पत्थर फेंके। इतना ही नहीं, डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया गया। मूर्ति उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं।पुलिस ने खुद को विधायक का भतीजा बताने वाले नवीन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने दावा किया है कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसने आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर के अपमान की बात कही जा रही है।


शिव सेना अध्यक्ष ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई जन्माष्टमी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बिट्टू सिखेड़ा जिला प्रमुख शिवसेना ने अपने साथियों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े धूमधाम से मनाई


मंगलवार, 11 अगस्त 2020

गणपति धाम में राज्य मंत्री कपिल देव का सम्मान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l श्री गणपति धाम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेट करते जनपद के प्रमुख उद्यमी भीमसेन कंसल, वही कार्यक्रम में अशोक गर्ग, अनिल कुमार ,कुलदीप आदि गणपति धाम मन्दिर के सेवक मौजूद रहेl


 


 


 


मिठाई के डिब्बे में पचास हजार रुपए रखकर पहुंचा लेखपाल तो...

आगरा । उस समय कमाल हो गया जब एक लेखपाल ने भाजपा नेता के साथ भाजपा सांसद राजवीर दिलेर के निवास पर जाकर मिठाई के डिब्बे में पचास हजार रुपये बतौर रिश्वत देने की कोशिश की। उसका मकसद अपना तबादला रुकवाना था। सांसद ने न केवल इस लेखपाल को लताड़ कर अपने घर से बाहर निकाल दिया, बल्कि उसके साथ गए भाजपा नेता को भी जमकर फटकारा। सांसद ने इस लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र सौंपा है। 


इसका सनसनीखेज खुलासा खुद सांसद राजवीर दिलेर ने यहां लोनिवि के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब वह सिकंदराराऊ में जन सुनवाई कर रहे थे तो वहां यह बात सामने आई कि रोडवेज बस स्टैंड के लिए आवंटित भूमि के पट्टे कर दिए गए हैं। यह बात भी निकल कर आ रही थी कि इसके एवज में कुछ अधिकारियों व लेखपाल ने मोटी धनराशि वसूल की है।  


इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा था कि किसी भी भूमि का गलत तरीके से पट्टा आवंटित नहीं होना चाहिए और इसमें जो भी लिप्त हों, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले की शिकायत उन्होंने डीएम से भी की। ऐसे में इस भूमि का गलत आवंटन नहीं हो पाया। इस मामले में लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने कहा था तो लेखपाल वीरेंद्र वारसौल का तबादला भी सिकंदराराऊ से सादाबाद के लिए करने के आदेश दे दिए गए। 


सांसद ने बताया कि दो दिन पहले जब वह अपने निवास अलीगढ़ पर जनसुनवाई कर रहे थे तो यह लेखपाल भाजपा जिला कमेटी के एक पदाधिकारी को लेकर पहुंच गया और उनसे तबादला रुकवाने का अनुनय करने लगा। लेखपाल और भाजपा नेता मिठाई का डिब्बा भी लेकर आए थे। 


सांसद ने बताया कि उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने इस मिठाई के डिब्बे को सबके सामने खुलवाया। इस डिब्बे में पचास हजार रुपये का लिफाफा रखा था। इस पर उन्होंने लेखपाल को जमकर खरी खोटी सुनाई और उसके साथ आए भाजपा नेता को भी काफी फटकारा। सांसद दिलेर ने अब इस लेखपाल के खिलाफ प्रशासनिक व विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि वह इस भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपने आला नेताओं के बात करेंगे। बताते हैं कि इस लेखपाल ने इससे पहले जिला स्तर के एक अधिकारी के माध्यम से भी मोटी रकम का ऑफर सांसद दिलेर तक पहुंचाया था, लेकिन सांसद के तीखे तेवर देख अधिकारी आगे बात नहीं बढ़ा सका था। सांसद ने बताया कि एक अधिकारी ने भी भी लेखपाल की जमकर पैरवी की थी।


चार करोड़ की स्कॉलरशिप पाने वाली सुदीक्षा भाटी की दर्दनाक मौत

बुलंदशहर। अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से 3.83 करोड रुपये की स्कॉलरशिप हासिल करने वाली वाली सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सुदीक्षा सोमवार को अपने चाचा के साथ सिकंदराबाद (बुलंदशहर) मामा से मिलने जा रही थी। रास्ते में इनकी स्कूटी को बुलेट सवार ने टक्कर मार दी।


सुदीक्षा भाटी के परिजनों ने बताया कि उसे 20 अगस्त को अमेरिका वापस लौटना था। कोरोना संक्रमण के चलते वह जून के पहले सप्ताह में अमेरिका से आई थी। वह सोमवार की सुबह अपने मामा से मिलने चाचा सतेंद्र भाटी के साथ सिकंदराबाद जा रही थी। नेशनल हाईवे पर औरंगाबाद गांव के पास बुलेट सवार युवक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। सुदीक्षा और सतेंद्र सड़क पर जाकर गिरे। इस हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई है। सतेंद्र भाटी को गंभीर चोट आई हैं।


सुदीक्षा भाटी ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई डेरी स्टनर गांव में प्राइमरी स्कूल से की थी। कक्षा 6 में सुदीक्षा का चयन साल 2011 में विद्या ज्ञान लीडरशिप एकेडमी स्कूल में हुआ। सुदीक्षा एक गरीब परिवार से आई थीं। उनके पिता चाय बेचने का काम करते हैंडेरी स्कनर गांव के रहने वाले जितेंद्र भाटी की बेटी सुदीक्षा भाटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी। वर्ष 2018 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सुदीक्षा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उसने अंग्रेजी विषय में 95, इतिहास में 100, राजनीति विज्ञान में 96, भूगोल में 99 और अर्थशास्त्र में 100 अंक हासिल किए थे। अच्छे अंक आने के बाद सुदीक्षा को अमेरिका से 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। उसने अगस्त 2018 में बॉबसन कॉलेज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिला लिया था।



सहारनपुर में 87 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर। मंगलवार को 87 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनके साथ ही जनपद में अभी तक सामने आए संक्रमितों की संख्या 1737 पहुंच गई है। उधर, मंगलवार को 39 लोगों की कोविड सेंटरों से छुट्टी भी की गई।  


87 संक्रमितों में ताजपुर के नौ, रेलवे कॉलोनी के तीन, मलकपुर के पांच, आवास विकास के दो, बुड्ढाखेड़ा का एक, शिवपुरी का एक, पिलखनतला का एक, पटेलनगर के दो, मातागढ़ के दो, राधास्वामी कॉलोनी का एक, शारदानगर के दो, तोता चौक के तीन, रामनगर के दो, गीता कॉलोनी का एक, कोतवाली सदर बाजार का एक पुलिसकर्मी, नुमाइश कैंप के दो, ब्रिजविहार के दो, कुराली का एक, सम्राट विक्रम कॉलोनी का एक, विजय टाकिज क्षेत्र का एक, गोपालनगर के दो, शाकुंभरी विहार का एक, नवीन नगर के दो, चंद्रोली के तीन, बीदपुर का एक, शिवाजी नगर के तीन शामिल हैं।


चंद्रलॉक कॉलोनी का एक, मोहल्ला मुंशीपुरा के दो, रानी बाजार का एक, नकुड़ के दो, माधोनगर के दो, मोहल्ला बंजारान का एक, गांव मुकरबा के तीन, रामबाग गंगोह का एक, न्यू माधोनगर के दो, विशाल विहार के दो, गुनारसा का एक, छत्ता गंगोह के दो, सिरयेवाली गली देवबंद के दो, नूरपुर का एक, मीना बाजार देेवबंद के दो, गंगोह का एक, खानआलमपुरा का एक, गांव पटना का एक व्यक्ति शामिल है।


इनमें एक, तीन और आठ वर्ष तक के बच्चे भी शामिल हैं। इनके साथ ही जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 1737 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 953 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 26 की मौत हुई है। वर्तमान में 758 एक्टिव मरीज हैं।


श्री श्री गोलोक धाम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जुगल जोड़ी ने दिए दर्शन

मुज़फ़्फ़रनगर l श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्री गोलोकधाम गांधी कॉलोनी  में जुगल किशोर की जोड़ी ने भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन दिए इस दौरान नगर पालिका परिषद के सभासद प्रेमी छाबड़ा जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा भावी जिला पंचायत सदस्य  उम्मीदवार पंकज अरोड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे मंदिर समिति की ओर से पवन छाबड़ा, श्री कृष्ण भोला, नरेश नंदन, ब्रिज मोहन बाठला, सुरेश छाबड़ा सहित भक्तजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जुगल जोड़ी के दर्शन किए l


जन्माष्टमी पर रोशनी से जगमग श्री सालासर बालाजी धाम

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम पचैंण्डा़ रोड़ को रोशनी से जगमग किया गया। सम्पूर्ण दरबार के साथ श्री बालाजी महाराज को फूलों व नये चौले व आभूषणों से श्रृंगारित कर चॉदी का मुकुट व छत्र अर्पित किया गया। 


श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारो द्वारा भगवान श्री कृष्ण कन्हैया जी का पालना आकर्षक रुप से सजाया गया। 


श्री सालासर बालाजी धाम की मनोहारी साजसज्जा व दर्शन की श्रद्धालुओं में विशेष रुप से चर्चा रही । आज के यजमान विकास गुप्ता(कैटर्स) परिवार द्वारा ठाकुर जी को श्रृंगार सुसज्जित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नितांत सहरावत (शिल्पा फर्निचर) , राजकुमार जिंदल(टाइम्स आई टी सोलुशन्स) , दीपचंद सिंघल (रामा होम्योपैथी), आशिश छारिया(बालाजी पब्लिकेशन),नीरज भारद्वाज समिति परिवार से अध्यक्ष नीरज बंसल,मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता , ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, हिमांशु गर्ग ,दिनेश कुमार ,अजय मित्तल ,नितिन तायल,सचिन गुप्ता, संचित गर्ग ,मयूर जैन, तुषार शर्मा, दीपांशु शर्मा ,कार्तिक गोयल, अक्षत बंसल ,शिवम शर्मा ,अभिषेक राठी, विपिन शर्मा ,राहुल शर्मा ,वंदीत गर्ग ,अवनी गर्ग, कामक्षी गुप्ता, तन्मय गर्ग, आयुष गोयल,विनीत धीमान, अंक्षाश मित्तल,कपीश गोयल,वरुण गर्ग आदि सेवादारो के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल रहे।


श्री बालाजी धाम पर पुलिस प्रशासन का योगदान सराहनीय रहा।


गांधी कॉलोनी के व्यक्ति और गांधीनगर की महिला की कोरोना से मौत

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज मिले 43 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद आज देर शाम जनपद मेरठ के कोविड हॉस्पिटल में महिला सहित दो कोरोना मरीजो की मौत की सूचना मिली हैं, हालांकि अभी सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा ने एक ही मरीज की मौत की सूचना दी हैं। जनपद के गाँधी कॉलोनी निवासी व्यक्ति जबकि दूसरी गाँधी नगर निवासी महिला की मेरठ के कोविड हॉस्पिटल में देर शाम मौत हो गयी। बता दे कि सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा ने एक ही मरीज की मौत की सूचना दी ,जबकि दूसरी कोरोना मरीज की मौत की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। अब जनपद में कोरोना से मरने वाले मरीजो का आंकड़ा 20 तक पहुँच गया हैं


बाला जी मंदिर सदर बाजार महाआरती का आयोजन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l बालाजी धाम मंदिर पर महा आरती पर नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल का मंदिर कमेटी के पदाधिकारियो ने सर्वप्रथम चेयरमैन साहिबा को पटका पहना कर स्वागत किया और उस तत्पश्चात गणेश पूजन, जन्माष्टमी पर विशेष कृष्ण जी का पूजन, श्री राम भक्त हनुमान की महा आरती की गई। इस दौरान चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ उनके उद्यमी पुत्र अभिषेक अग्रवाल, सभासद नवनीत कुच्छल, विकास गुप्ता,संजय सक्सेना और मंदिर की कमेटी के सदस्य और अन्य लोगो सम्मिलित रहे।


भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में शहर डूबा

मुजफ्फरनगर। जन्माष्मी पर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में शहर डूब गया है। मंगलवार को सुबह 9.06 बजे से ही अष्टमी तिथि शुरू हो गई। बाजारों में लड्डू गोपाल, भगवान की पोशाक और झूला आदि लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घरों में लड्डू गोपाल के श्रंगार के साथ पालने सजाए। श्री श्री गोलोक धाम, गणपति खाटू श्याम मंदिर समेत तमाम मंदिरों की विशेष सज्जा की गई, लेकिन इस बार कोरोना के चलते झांकियां नहीं सजाई गई हैं। 
 इस बार जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बनेगा लेकिन 11 तारीख को उदयकालीन तिथि को सप्तमी होगी। सुबह 9रू06 मिनट से ही अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। यह तिथि पूरे दिन और रात में व्रत के पारायण के समय भी उपस्थित रहेगी। 12 अगस्त को अष्टमी तिथि सूर्योदयकाल से शुरू होकर दिन में 11.16 मिनट तक ही रहेगी। 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन अष्टमी तिथि के चलते जन्माष्टमी का व्रत और पर्व मनाया जाएगा। हालांकि, मध्यरात्रि के समय अष्टमी तिथि केवल 11 तारीख को ही उपस्थित रहेगी, इसलिए इस दिन जन्माष्टमी व्रत का विशेष महत्व रहेगा।
जन्माष्टमी व्रत का पारायण चंद्रमा के दर्शन के बाद ही किया जाता है। इसके बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है। पंडित विनोद त्रिपाठी कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को मक्खन और मिश्री बेहद प्रिय हैं। ऐसे में इनका भोग विशेष लाभकारी है। ज्योतिषविद भारत ज्ञान भूषण कहते हैं कि विशेष मुहूर्त में पूजन भगवान श्री कृष्ण की विशेष अनुकंपा का योग बनाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा, इस दिन चंद्रमा मेष राशि में और सूर्य कर्क राशि में रहेगा। इसके कारण वृद्धि योग भी होगा।  


जिले में चलाया सघन चैकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में एंटी सेबोटाज चेक टीम व डॉग स्क्वाड द्वारा जनपदीय पुलिस व एल आइ यू टीम के साथ मिलकर सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।


 जनपद के मुख्य व भीड-भाड वाले चौराहों, बस स्टैंड, बाज़ारों, पार्किंग एरिया, धार्मिक स्थलों व अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से चैकिंग की गयी। 


अभियान के दौरान मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वाड के जरिये संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/सामान की चैकिंग की गयी तथा अनावश्यक खडे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। इस दौरान बस स्टैंड में बाहर से आने वाली सभी बसों की सघन तलाशी ली तथा सुरक्षा की दृष्टि से बसों में मौजूद सवारियों के सामान को भी चेक किया गया। साथ ही वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।


14 जिला जेल सहित जिले में 43 नए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 43 कोरोना मामले सामने आए हैं। इनमें से 1 पुरकाजी, 1 कूकड़ा, 1 मिर्जा टिल्ला, मोरना, 1 विलायत नगर, मोरना, 1 जानसठ, 1 बघरा, 6 बुढ़ाना, मेन बाजार, 2 शाहपुर, बाजार, 1 आनंदपुरी, 1 बचन सिंह कॉलोनी, 2 द्वारकापुरी, 1 ज़िला परिषद, 1 गांधी नगर, 1 भरतिया कॉलोनी, 14 ज़िला जेल, 3 गांधी कॉलोनी, 1 पुलिस लाइन, 1 भोपा रोड, 1 लक्ष्मण विहार, 1 रामपुरी और 1 जैन मिलन विहार से मिला है। साथ ही आज 07 मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 236 हो गए हैं।


आज कुल सैंपल प्राप्त-157


(RtPcr)


आज पॉजिटिव- 43


21 Rtpcr 


22 rapid antigen test =43


 


1 पुरकाजी


1 कूकड़ा


1 मिर्जा टिल्ला, मोरना


1 विलायत नगर, मोरना


1 जानसठ


1 बघरा


6 बुढ़ाना, मेन बाजार


2 शाहपुर, बाजार


1 आनंदपुरी


1 बचन सिंह कॉलोनी


2 द्वारकापुरी


1 ज़िला परिषद


1 गांधी नगर


1 भरतिया कॉलोनी


14 ज़िला जेल


3 गांधी कॉलोनी


1 पुलिस लाइन


1 भोपा रोड


1 लक्ष्मण विहार


1 रामपुरी


1 जैन मिलन विहार


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -07


टोटल डिस्चार्ज- 832


टोटल एक्टिव केस- 236


ऑनलाइन शिक्षा और फीस वसूली के विरोध में ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर वाल्मीकि क्रांति दल के अध्यक्ष दलित चिंतक दीपक गंभीर सपा नेता ने स्कूलों द्वारा ली जारी फीस व आनलाइन शिक्षा का किया विरोध ज्ञापन दिया। 


विश्वव्यापी बीमारी कोरोना को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की थी कि जब तक भारत समेत विश्व का कोई भी देश को रोना महामारी का इलाज नहीं ढूंढ लेता तब तक किसी भी दशा में कोई भी सरकारी या निजी शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे। लेकिन निजी स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा भारत सरकार के आदेशों की अवहेलना कर अपने निजी स्वार्थ साधने हेतु ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर बच्चों व अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। अभिभावकों पर स्कूल बंद होने के बाद भी बिल्डिंग चार्ज प्रोजेक्ट चार्ट एनुअल फंक्शन चार्ज एडमिशन चार्ज और अन्य तमाम चार्ज लगाकर कुल फीस जमा करने के लिए अभिभावकों बाध्य करते हुए मजबूर किया जा रहा है फीस जमा नहीं होने के कारण पीसी और अगली क्लास में नए भेजकर तथा ऑनलाइन क्लास के नाम पर जो स्कूल की कक्षा वह सेक्शन का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है उसमें भी बच्चों को फीस न देने के चलते जबरन व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव किया जा रहा है। जबकि स्कूल बंद रहने के कारण स्कूल को अधिक बिजली का बिल पानी का बिल स्कूल बिल्डिंग की साफ-सफाई जरनैटर आदि के खर्च न के बराबर रह गए हैं तथा ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर बच्चों को पांच से 8 घंटे तक लगातार मोबाइल पर बिजी रखना उन्हें मानसिक रोगी बना रहे हैं और बच्चों की आंख से नेचुरल पानी व रोशनी कम हो रही है और बच्चों के सिर में दर्द रहते हुए उन्हें ऑनलाइन क्लास को मोबाइल पर अटेंड करते हुए चक्कर आ रहे हैं जिससे उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने लगा है यह सब लक्षण मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन रंगों के कारण उत्पन्न हो रहा है अभिभावकों को गोरी तेरी मार पढ़ रही है यदि किसी अभिभावक के दो या तीन बच्चे हैं तो उसको अलग अलग पंद्रह ₹15000 के मोबाइल दिला कर उनको रिचार्ज अलग से कराया जा रहा है तथा गांव में नेट की कनेक्टिविटी न आने के कारण ग्रामीण बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से महरूम रहना पड़ रहा है जिस कारण कोई बच्चा ऑनलाइन पड़े या ना पड़े किंतु फीस जमा करनी पड़ रही है इसलिए स्कूल नहीं फीस नहीं के आदेश जनहित में जारी किया जाना अति आवश्यक है अतः प्रार्थना है कि बच्चों के स्वास्थ्य बेरोजगारों अभिभावकों के हित को मध्य नजर रखते हुए ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर लूट का सूट तथा बच्चों के स्वास्थ्य पर खिलवाड़ पर रोक लगाने तथा जब तक स्कूल नहीं फीस नहीं के आदेश जनहित में जारी करने की कृपा करें तमाम भारतवासी आपके आभारी रहेंगे।


ज्ञापन देने के दौरान - दीपक गम्भीर दलित चिंतक, महक सिंह वाल्मीकि, गोपाल सुधाकर, मनोज सौदाई एडवोकेट, सुनील वैद्य, सुधीर सिलेलान, राजू बत्रा, गौतम राम, मास्टर प्रदीप, विशाल, पीयूष गुप्ता, अंकित ऐडवोकेट, सुधीर पारचा, हरबीर, तेजपाल, दीपक टांक,राम भरोसे, कमल घावरी, रविन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे। 


प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर


नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सोमवार को दिल्ली के आर्मी आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी मस्तिष्क के थक्के के लिए आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।


जानकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सोमवार को सेना के रिसर्च और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुई। मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई है। 


एसडी मैनेजमेंट एमबीए का आन लाइन सम्मान

मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें टापर्स छात्राओं को ऑनलाईन के माध्यम से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने टापर्स छात्राओं को ऑनलाईन के माध्यम से बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन किया।


कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने छात्र/छात्राओं सम्बोधित करते हुये कहा कि एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं को डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा सभी को प्रोन्नति का लाभ दिया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षको के निरन्तर मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत का नतीजा है कि इन सभी छात्राओं ने कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होने बताया हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिए नियमित अंतराल पर पर्सनेलिटी डेवलप्मैन्ट व सेमिनार आयोजित किये जाते है तथा माह में एक बार छात्र/छात्राओं के लिये गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमे विभाग के सभी शिक्षकगण बहुमूल्य विचार देकर छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते है।


प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान पर आने वाली अनन्या ढ़िगडा ने 81.30 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आने वाली जिकरा आरजू ने 78.46 प्रतिशत, तृतीय स्थान अमिषा गर्ग जिसने 78.23 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान महिमा मंगल जिसने 78.15 प्रतिशत एवं पंचम स्थान आस्था अग्रवाल व चर्चिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 77.92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।


प्रथम स्थान पर आने वाली अनन्या ढिगडा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम0बी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। द्वितीय स्थान पर आने वाली जिकरा आरजू ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान को देते हये व कॉलेज के द्वारा बनाये गये अच्छे अनुशासन को दिया। तृतीय स्थान पर आने वाली अमिषा गर्ग ने कहा कि वह ओर मेहनत से पढ़ाई कर आगे प्रथम स्थान पर आने की पूरी कोशिश करेगी।


इसी क्रम में चतुर्थ स्थान पर आने वाली महिमा मंगल एवं पंचम स्थान संयुक्त रूप से प्राप्त करने वाली आस्था अग्रवाल व चर्चिल अग्रवाल ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया व कहा कि हम भविष्य में ओर अधिक मेहनत कर प्रयत्नशील रहेंगी। सभी छात्राओं ने बताया कि हमारे कॉलेज में अच्छा अनुशासन व पढ़ाई का वातावरण बहुत अच्छा है तथा हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।


मीडिया प्रभारी डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर एम0बी0ए0 विभाग से डा0 अवध बिहारी, रितू मित्तल, डा0 विभूति शर्मा, पारूल कुमार, हिमांशु गोयल, देवेश गुप्ता, शक्ति कौशिक आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।


कोरोंना पॉजिटिव राहत इंदौरी का इंतकाल


नई दिल्ली। देश के मशहूर शायर डाक्टर राहत इंदौरी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसमें उन्होंने कहा कि कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ।
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ । एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।


 हॉस्पिटल में थोड़ी देर पहले आखरी सांस ली


रूस ने बनाया कोरोना का टीका

नयी दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूस कोरोना की वैक्सीन विकसित करने वाला पहला देश बन गया है। पहला टीका उनकी पुत्री को लगाया गया है। 


पुतिन ने  सरकारी मंत्रियों के साथ एक टीवी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा कि आज सुबह दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस के खिलाफ एक टीका पंजीकृत किया गया है। कोरोना वायरस संकट के बीच पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने की कवायद जारी है, इस बीच रूस ने इसके तैयार होने कर दिया है। पहले से रूस का दावा है कि कोरोना वैक्सीन तैयार करने में वह दुनियाभर के देशों से आगे हैं। रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने ऐलान किया था कि आज मंगलवार यानी 12 अगस्त को करोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन होगा। पुतिन ने दावा किया कि ये टीका आवश्यक परीक्षणों से गुजरा है। उन्होंने कहा कि उनकी दो बेटियों में से एक को वैक्सीन का एक शॉट मिला है और वह अच्छा महसूस कर रही है। रूसी अधिकारियों ने कहा है कि चिकित्सा कर्मचारी, शिक्षक और अन्य जोखिम समूह को सबसे पहले टीका लगाए जाएंगे।


चार बाग रेलवे स्‍टेशन पर आग से अफरा-तफरी

लखनऊ। शहर के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। यहां लगे एक एटीएम में अचानक आग लग गई। जीआरपी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं, एटीएम जिस बैंक का है उसके तकनीकी विंग के अधिकारियों ने मौके पर जांच की। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना सुबह करीब 6:40 बजे की है। चारबाग स्टेशन पर जीआरपी थाने के प्रवेश गेट के बगल में एटीएम कॉम्प्लेक्स है। इस कॉम्प्लेक्स में इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा हुआ है। सुबह इंडियन बैंक के एटीएम में आग लग गई। इससे उठने वाले धुंआ दूर दूर तक दिखाई देने लगा।


मौके पर तैनात जीआरपी सिपाहियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन की बिजली काट दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वही जीआरपी की सूचना पर इंडियन बैंक के कई अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ही एटीएम की सर्विस की गई  थी। अब तक उनकी तरफ से नोट जलने की पुष्टि नही की गई है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। वही जीआरपी भी बैंक की ओर से नोट को लेकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। चारबाग़ स्टेशन पर वर्षों पुरानी केबल है। जिससे आग का खतरा बना रहता है


स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर  बैठक संपन्न


मुजफ्फरनगर। आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर आज हुई बैठक में एडीएक प्रशासन अमित कुमार तथा सीओ सिटी हरीश भदौरिया आदि मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस व  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र त्यौहार को लेकर मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्रों में पुलिस, डॉग स्क्वायड ,एलआईयू, इंटेलिजेंस आदि की टीमों ने नगर के काली नदी रोड मंदिर कुष्ठ आश्रम मंदिर हनुमान चैक शिव चैक बालाजी मंदिर गणपति धाम मंदिर गोलोकधाम लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि पवित्र मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया यह अभियान लगातार चलता रहेगा। 


स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के  परिजनों को सम्मानित किया


 मुजफ्फरनगर।  राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्रीनिवासन जी व प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू जी और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जी के निर्देशानुसार  आजादी मेरा अभियान  कार्यक्रम के अंतर्गत शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित कर  सम्मान दिवस  के रूप में मनाया गया। जिसमें पुरानी घांस मण्डी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हाजी हकीम तराबुददीन के पौत्र डॉ नईम अहमद जी और अहिल्या बाई चैक स्थित लद्धावाला मेन रोड निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हाजी बदरूद्दीन के पुत्र हाजी ताजुद्दीन जी को उनके घर जाकर फूल मालाओं और प्रतीक स्वरूप शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व मुजफ्फरनगर प्रभारी सन्नी नागर जी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रजत सिंघल, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, सबी अनवर, अपूर्व गुप्ता, शशांक पाल, शिबली सिद्दिकी, असलम सिद्धिकी आदि उपस्थित रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...