मंगलवार, 11 अगस्त 2020

मिठाई के डिब्बे में पचास हजार रुपए रखकर पहुंचा लेखपाल तो...

आगरा । उस समय कमाल हो गया जब एक लेखपाल ने भाजपा नेता के साथ भाजपा सांसद राजवीर दिलेर के निवास पर जाकर मिठाई के डिब्बे में पचास हजार रुपये बतौर रिश्वत देने की कोशिश की। उसका मकसद अपना तबादला रुकवाना था। सांसद ने न केवल इस लेखपाल को लताड़ कर अपने घर से बाहर निकाल दिया, बल्कि उसके साथ गए भाजपा नेता को भी जमकर फटकारा। सांसद ने इस लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र सौंपा है। 


इसका सनसनीखेज खुलासा खुद सांसद राजवीर दिलेर ने यहां लोनिवि के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब वह सिकंदराराऊ में जन सुनवाई कर रहे थे तो वहां यह बात सामने आई कि रोडवेज बस स्टैंड के लिए आवंटित भूमि के पट्टे कर दिए गए हैं। यह बात भी निकल कर आ रही थी कि इसके एवज में कुछ अधिकारियों व लेखपाल ने मोटी धनराशि वसूल की है।  


इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा था कि किसी भी भूमि का गलत तरीके से पट्टा आवंटित नहीं होना चाहिए और इसमें जो भी लिप्त हों, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले की शिकायत उन्होंने डीएम से भी की। ऐसे में इस भूमि का गलत आवंटन नहीं हो पाया। इस मामले में लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने कहा था तो लेखपाल वीरेंद्र वारसौल का तबादला भी सिकंदराराऊ से सादाबाद के लिए करने के आदेश दे दिए गए। 


सांसद ने बताया कि दो दिन पहले जब वह अपने निवास अलीगढ़ पर जनसुनवाई कर रहे थे तो यह लेखपाल भाजपा जिला कमेटी के एक पदाधिकारी को लेकर पहुंच गया और उनसे तबादला रुकवाने का अनुनय करने लगा। लेखपाल और भाजपा नेता मिठाई का डिब्बा भी लेकर आए थे। 


सांसद ने बताया कि उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने इस मिठाई के डिब्बे को सबके सामने खुलवाया। इस डिब्बे में पचास हजार रुपये का लिफाफा रखा था। इस पर उन्होंने लेखपाल को जमकर खरी खोटी सुनाई और उसके साथ आए भाजपा नेता को भी काफी फटकारा। सांसद दिलेर ने अब इस लेखपाल के खिलाफ प्रशासनिक व विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि वह इस भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपने आला नेताओं के बात करेंगे। बताते हैं कि इस लेखपाल ने इससे पहले जिला स्तर के एक अधिकारी के माध्यम से भी मोटी रकम का ऑफर सांसद दिलेर तक पहुंचाया था, लेकिन सांसद के तीखे तेवर देख अधिकारी आगे बात नहीं बढ़ा सका था। सांसद ने बताया कि एक अधिकारी ने भी भी लेखपाल की जमकर पैरवी की थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...