मंगलवार, 11 अगस्त 2020

एसडी मैनेजमेंट एमबीए का आन लाइन सम्मान

मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें टापर्स छात्राओं को ऑनलाईन के माध्यम से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने टापर्स छात्राओं को ऑनलाईन के माध्यम से बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन किया।


कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने छात्र/छात्राओं सम्बोधित करते हुये कहा कि एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं को डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा सभी को प्रोन्नति का लाभ दिया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षको के निरन्तर मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत का नतीजा है कि इन सभी छात्राओं ने कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होने बताया हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिए नियमित अंतराल पर पर्सनेलिटी डेवलप्मैन्ट व सेमिनार आयोजित किये जाते है तथा माह में एक बार छात्र/छात्राओं के लिये गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमे विभाग के सभी शिक्षकगण बहुमूल्य विचार देकर छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते है।


प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान पर आने वाली अनन्या ढ़िगडा ने 81.30 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आने वाली जिकरा आरजू ने 78.46 प्रतिशत, तृतीय स्थान अमिषा गर्ग जिसने 78.23 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान महिमा मंगल जिसने 78.15 प्रतिशत एवं पंचम स्थान आस्था अग्रवाल व चर्चिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 77.92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।


प्रथम स्थान पर आने वाली अनन्या ढिगडा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम0बी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। द्वितीय स्थान पर आने वाली जिकरा आरजू ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान को देते हये व कॉलेज के द्वारा बनाये गये अच्छे अनुशासन को दिया। तृतीय स्थान पर आने वाली अमिषा गर्ग ने कहा कि वह ओर मेहनत से पढ़ाई कर आगे प्रथम स्थान पर आने की पूरी कोशिश करेगी।


इसी क्रम में चतुर्थ स्थान पर आने वाली महिमा मंगल एवं पंचम स्थान संयुक्त रूप से प्राप्त करने वाली आस्था अग्रवाल व चर्चिल अग्रवाल ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया व कहा कि हम भविष्य में ओर अधिक मेहनत कर प्रयत्नशील रहेंगी। सभी छात्राओं ने बताया कि हमारे कॉलेज में अच्छा अनुशासन व पढ़ाई का वातावरण बहुत अच्छा है तथा हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।


मीडिया प्रभारी डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर एम0बी0ए0 विभाग से डा0 अवध बिहारी, रितू मित्तल, डा0 विभूति शर्मा, पारूल कुमार, हिमांशु गोयल, देवेश गुप्ता, शक्ति कौशिक आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...