टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम पचैंण्डा़ रोड़ को रोशनी से जगमग किया गया। सम्पूर्ण दरबार के साथ श्री बालाजी महाराज को फूलों व नये चौले व आभूषणों से श्रृंगारित कर चॉदी का मुकुट व छत्र अर्पित किया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारो द्वारा भगवान श्री कृष्ण कन्हैया जी का पालना आकर्षक रुप से सजाया गया।
श्री सालासर बालाजी धाम की मनोहारी साजसज्जा व दर्शन की श्रद्धालुओं में विशेष रुप से चर्चा रही । आज के यजमान विकास गुप्ता(कैटर्स) परिवार द्वारा ठाकुर जी को श्रृंगार सुसज्जित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नितांत सहरावत (शिल्पा फर्निचर) , राजकुमार जिंदल(टाइम्स आई टी सोलुशन्स) , दीपचंद सिंघल (रामा होम्योपैथी), आशिश छारिया(बालाजी पब्लिकेशन),नीरज भारद्वाज समिति परिवार से अध्यक्ष नीरज बंसल,मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता , ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, हिमांशु गर्ग ,दिनेश कुमार ,अजय मित्तल ,नितिन तायल,सचिन गुप्ता, संचित गर्ग ,मयूर जैन, तुषार शर्मा, दीपांशु शर्मा ,कार्तिक गोयल, अक्षत बंसल ,शिवम शर्मा ,अभिषेक राठी, विपिन शर्मा ,राहुल शर्मा ,वंदीत गर्ग ,अवनी गर्ग, कामक्षी गुप्ता, तन्मय गर्ग, आयुष गोयल,विनीत धीमान, अंक्षाश मित्तल,कपीश गोयल,वरुण गर्ग आदि सेवादारो के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल रहे।
श्री बालाजी धाम पर पुलिस प्रशासन का योगदान सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें