मंगलवार, 11 अगस्त 2020

सहारनपुर में 87 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर। मंगलवार को 87 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनके साथ ही जनपद में अभी तक सामने आए संक्रमितों की संख्या 1737 पहुंच गई है। उधर, मंगलवार को 39 लोगों की कोविड सेंटरों से छुट्टी भी की गई।  


87 संक्रमितों में ताजपुर के नौ, रेलवे कॉलोनी के तीन, मलकपुर के पांच, आवास विकास के दो, बुड्ढाखेड़ा का एक, शिवपुरी का एक, पिलखनतला का एक, पटेलनगर के दो, मातागढ़ के दो, राधास्वामी कॉलोनी का एक, शारदानगर के दो, तोता चौक के तीन, रामनगर के दो, गीता कॉलोनी का एक, कोतवाली सदर बाजार का एक पुलिसकर्मी, नुमाइश कैंप के दो, ब्रिजविहार के दो, कुराली का एक, सम्राट विक्रम कॉलोनी का एक, विजय टाकिज क्षेत्र का एक, गोपालनगर के दो, शाकुंभरी विहार का एक, नवीन नगर के दो, चंद्रोली के तीन, बीदपुर का एक, शिवाजी नगर के तीन शामिल हैं।


चंद्रलॉक कॉलोनी का एक, मोहल्ला मुंशीपुरा के दो, रानी बाजार का एक, नकुड़ के दो, माधोनगर के दो, मोहल्ला बंजारान का एक, गांव मुकरबा के तीन, रामबाग गंगोह का एक, न्यू माधोनगर के दो, विशाल विहार के दो, गुनारसा का एक, छत्ता गंगोह के दो, सिरयेवाली गली देवबंद के दो, नूरपुर का एक, मीना बाजार देेवबंद के दो, गंगोह का एक, खानआलमपुरा का एक, गांव पटना का एक व्यक्ति शामिल है।


इनमें एक, तीन और आठ वर्ष तक के बच्चे भी शामिल हैं। इनके साथ ही जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 1737 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 953 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 26 की मौत हुई है। वर्तमान में 758 एक्टिव मरीज हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...