गुरुवार, 25 जून 2020

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम 27 को

लखवऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को एक साथ घोषित होगा। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह एलान करते हुए कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट यूपी बोर्ड मुख्यालय पर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यह परिणाम दिल्ली में भी रफी मार्ग आइएनएस बिल्डिंग से भी उसी समय जारी होगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।


 


यूपी बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी कराई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी। इस बार 5611072 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें हाईस्कूल के 30,22,607 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 25,84,511 परीक्षार्थी थे। इन परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए।


आज का पंचांग तथा राशिफल 25 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 25 जून 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 08:47 तक तत्पश्चात पंचमी*


⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 12:27 तक तत्पश्चात मघा*


⛅ *योग - हर्षण सुबह 06:59 तक तत्पश्चात वज्र*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:10 से शाम 03:51 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:00*


⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो* 🌷


👩🏻 *घर में सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो सास -बहू दोनों मिलकर एक बढ़िया फोटो खिंचवा लें ....एक दूसरे को फूल देते हुए .... मुस्कुराते हुए। वो फोटो घर में दक्षिण और पश्चिम के बीच के कोने पर लगा दें ..... भगवान का नाम लेकर । फिर देखो सास -बहू के बीच कैसा प्रेम होगा ।*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


काल सर्प दोष में उपाय


1 किसी ऐसे शिव मंदिर में, जहां शिवजी पर नाग नहीं हों, वहां प्रतिष्ठा करवाकर नाग चढ़ाएं।


2 शिवजी को चंदन तथा चंदन का इत्र चढ़ाएं तथा नित्य स्वयं लगाएं।


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷


🏡 *घर में न रखें सूखे फूल* 


 *ताजा फूल घर में सजाए जा सकते हैं, लेकिन अगर ये मुरझाने लगें तो इन्हे फौरन हटा देना चाहिए। सूखे फूल घर में नेगेटिविटी और बीमारी फैलाते हैं ।*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *वर्षा स्नान* 🌷


☔ *बारिश के पानी में स्नान करने से बुढ़ापे में लकवा, संधिपात (जोडों का दर्द) आदि की तकलीफें आती हैं l लेकिन धूप निकलती हो, उस समय वर्षा में स्नान करना अमृत स्नान माना गया है l*


🙏🏻 *💐🙏🏻


पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


मेष - 


आज आपको उन परिस्थितियों का विरोध करना होगा, जिनमें आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियों से लादा जा सकता हो। आप काम के दबाव से परेशान रह सकते हैं। करियर के मामलों में इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें। नकारात्मक लोगों और चीजों से दूर रहें। आप जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, इसलिए गुस्से में कोई बात ना कहें, ना ही किसी प्रकार का निर्णय लें।


 


वृषभ - 


आज आपकी कोई बहुत पुरानी ख्वाहिश पूरी हो सकती है। आपके लिए आज कार्ड्स का संकेत है कि आप चुनौतियों और परेशानियों को भविष्य के लिए टाल दें। आज आराम करें और अपने रिश्ते को आत्मनिरीक्षण करें। एक इच्छा पूरी होगी। अपनी आंतरिक आवाज और अपनी चेतना पर भरोसा करें। आप इस पर विचार करें कि क्या रिश्तों की मांग के अनुसार आप उसे समय दे पा रहे हैं या नहीं।


 


मिथुन - 


आज आपके लिए दिन अपनी लंबे समय से पेंडिंग पड़ी यात्रा की योजना को मूर्त रूप देने का हो सकता है। आप आज किसी बिजनेस ट्रीप पर भी जा सकते हैं। इससे आपको कुछ लाभ होता दिख रहा है। कुछ लोगों के लिए ये समय आपको खुद के लिए और परिवार के लिए रिजर्व रखने का है। परिवार के साथ कुछ अच्छी यादें इकट्ठा कर सकते हैं। आपके कार्य की काफी प्रशंसा हो सकती है। वक्त के हिसाब से आपको परिणाम मिलते जाएंगे।


 


कर्क 


आज आप अपने काम के शीर्ष पर हो सकते हैं। लोग आपके तरीकों को अपनी कार्यशैली में ला सकते हैं। आपको आज थोड़ा संभलकर आगे बढ़ना होगा। आज आपको अपने काम की गति धीमी रखनी चाहिए। ज्यादा जल्दबाजी किसी परेशानी का कारण बन सकती है। आप जिम्मेदारियों को फिर से देखना और प्राथमिकता देना चाहेंगे। ध्यान आपको अपना कायाकल्प करने में मदद कर सकता है।


 


सिंह -


आज आपका दिन अपने कामों को तेजी से निपटाने में गुजर सकता है। आज आपकी टू डू लिस्ट में प्रायोरिटी के आधार पर काम पूरे करने का दबाव हो सकता है। अपने आपको पूरी तरह काम पर फोकस रखें। आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। आपके लिए आज का दिन कई मामलों में दिन बहुत अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। रिश्तों की मजबूती और प्रेरणा के लिए भी समय आपके अनुकूल है।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए विशेष हो सकता है। कुछ ऐसी सफलताएं आपको मिल सकती हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। आपको अपने कामों पर पूर्ण नियंत्रण रखना होगा। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप कुछ रिसर्च भी करेंगे। अपनी कुशलता से धनार्जन करते रहेंगे। अगर आप करियर में किसी तरह के परिवर्तन पर विचार कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए श्रेष्ठ है।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाओं वाला हो सकता है। आपको किसी खास व्यक्ति से बातचीत के दौरान कुछ ऐसे तथ्य पता चल सकते हैं जो आपको थोड़ा विचलित कर सकते हैं। आपके लिए दिन फिर भी इन सब बातों से निकलकर आगे बढ़ने का है। आपके लिए जीवन साथी या प्रेमी का व्यवहार बहुत ऊर्जा देने वाला हो सकता है। बिजनेस के लिए चीजें आपके पक्ष में आ सकती हैं।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए कुछ नई चुनौतियों और लक्ष्य वाला हो सकता है। आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ सकते हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करें। आपको लोगों से सराहना और सहयोग मिलने के संकेत कार्ड्स पर हैं। आपके लिए आज का दिन अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर बहुत अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। आपको अपने लोगों से या अपनी टीम से सम्मान मिल सकता है। साथी से संबंध बहुत मधुर रहेंगे, कोई सरप्राइज भी मिल सकता है।


 


धनु -


आज आपको कुछ सामाजिक हितों के काम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। जो आपको सम्मान दिला सकता है। कुछ ऐसे काम जो आपकी इमेज को एक नया रंग दे सकते हैं, उन्हें करने की कोशिश करें। कुछ नया शुरू करने या नई जिम्मेदारी मिलने का दिन है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में विशेष पहचान मिलेगी। आपकी सलाह लोगों के लिए बहुत मददगार हो सकती है। आपको अपने इस स्वभाव के साथ ही आगे बढ़ना है।


 


मकर - 


आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है। बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें। अपने किसी मित्र या पुराने सहायक से सलाह अवश्य लें। किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है को आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा। आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे। यदि कोई निर्णय लेने में दुविधा हो रही हो तो किसी से सलाह करें। अपनी अंतरात्मा की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें।


 


कुंभ -


आज का दिन उन लोगों के लिए काफी अच्छा हो सकता है, जो अपने लिए किसी योजना पर काम कर रहे हैं। आपके पास कुछ अच्छे आइडिया हो सकते हैं, जो बिजनेस या करियर में आपको एक नई पहचान दिला सकते हैं। कुछ मामलों में आपको पुरस्कार या कोई ऐसा रिवार्ड मिल सकता है जो आपके दिन को यादगार बना देगा। आपका पॉजिटिव एटिट्यूड आपको काफी आगे ले जाएगा। परिणाम सकारात्मक और मनचाहे हो सकते हैं। आज आपका कुछ समय खरीदारी में बीत सकता है।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए शुभ है, खासकर उन लोगों के लिए जो किसी के वादों या आश्वासनों के पूरा होने के इंतजार में हैं। आप उन लोगों से अपनी बातें स्पष्ट रूप से कर पाएंगे जो आपके भविष्य और फैसलों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकते हैं। आप आप कुछ लोगों को उनके पुराने वादे याद दिला सकते हैं। आज आपको पुराने आश्वासनों से लाभ मिल सकता है। आपकी बातों को आज तवज्जो दी जाएगी


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


बुधवार, 24 जून 2020

बदल रही है शुक्र की चाल, किसे करेगी मालामाल

25 जून को कला और प्रेम के अधिपति शुक्र के मार्गी होने से सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा l


पंडित अतुलेश मिश्रा के अनुसार 25 जून को शुक्र देव रात 4 बजकर 28 मिनट पर वृष राशि में मार्गी होंगे। इसके बाद 01 अगस्त को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन में जाएंगे। शुक्र के मार्गी होने से 6 वक्री ग्रहों को योग भी खत्म हो जाएगा। अब राहु-केतु के अलावा, बुध, गुरु और शनि वक्री रहेंगे। बृषभ एवं तुला राशि के स्वामी शुक्र कन्या राशि में नीच एवं मीन राशि में उच्च माने गए हैं। 9 ग्रहों में शुक्र वृष और तुला राशि का स्वामी है। ये सौर मंडल का सबसे चमकीला ग्रह है। शुक्र 1 अगस्त को मिथुन राशि में जाएगा। जानिए सभी 12 राशियों पर शुक्र का कैसा असर होगा…


मेष – राशि के लिए शुक्र लाभ देने की स्थिति में रहेगा। घर-परिवार से सुख प्राप्त होगा। आपके लिए समय पक्ष का रहेगा।


वृष – इस लोगों के लिए मार्गी शुक्र सामान्य फल देने की स्थिति में रहेगा। दैनिक कार्यों के लिए अतिरिक्त प्रयास करना होंगे। अभी सावधान रहें।


मिथुन – मिथुन राशि के लोगों के लिए संभलकर रहने का समय रहेगा। वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम-प्रसंग में विवाद के योग बन रहे हैं।


कर्क – इन लोगों को शुक्र की वजह से जरूरी कामों में सफलता मिल सकती है। नौकरी करने वाले लोगों को नई योजना पर काम करना पड़ सकता है।


सिंह – आपके रुके हुए कामों में गति आ सकती है। तय समय में काम पूरे कर पाएंगे। उधार दिया गया धन भी वापस मिल सकता है।


कन्या – घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। वैवाहिक जीवन प्रेम बना रहेगा और समय सुख रहेगा।


तुला – अब शुक्र की वजह से अटका धन वापस मिल सकता है। अधिकारियों के सहयोग से बड़ी सफलता मिल सकता है।


वृश्चिक – उत्साह में वृद्धि बनी रहेगी और सकारात्मक सोच की वजह से काम जल्दी पूरे हो सकते हैं। धन लाभ के योग हैं। 


धनु – इस राशि के लिए कार्यों की वृद्धि हो सकती है। ज्यादा मेहनत अधिक करनी होगी, लेकिन आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाएगी।


मकर – आपके लिए शुक्र बेहतर स्थितियां बनाएगा। उम्मीद से ज्यादा लाभ मिल सकता है। पुरानी योजनाएं अब लाभदायक रह सकती है।


कुंभ – इस राशि के लोगों को व्यापारिक कार्यों रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में सोच-समझकर बातचीत करें, विवाद हो सकता है।


मीन – इस लोगों को शुक्र लाभ देने वाला रहेगा। मित्रों से मुलाकात हो सकती है। कार्यों में बढ़ोतरी हो सकती है। धन लाभ सम्भव ।


मक्कारी से बाज नहीं आ रहा है चीन, भारत ने भी तैनात किए हिम वीर

पेइचिंग /नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दोनों देश अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं।


भारत के साथ पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव और हिंसा के बाद चीन ने शांति के लिए कदम उठाने का दावा करते हुए सेना हटाने पर सहमति जता दी है। हालांकि, चीन के इतिहास को देखते हुए इस बात पर विश्वास मुश्किल था और अब सैटलाइट तस्वीरों से इस आशंका को बल मिला है कि चीन की कथनी और करनी में कितना फर्क है।


ओपन सोर्स इंटेलिजेंस अनैलिस्ट Detresfa ने सैटलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इन सैटलाइट तस्वीरों में आशंका जताई गई है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी पैन्गॉन्ग सो झील इलाके में अभी भी डेरा जमा है। यही नहीं इसकी मौजूदी छोटे-छोटे समूहों में बढ़ती जा रही है। पैन्गॉन्ग सो के 19 किमी दक्षिण में ज्यादा सपॉर्ट पोजिशन दिख रही है। 


 भारत लगातार सीमा पर लगातार जवानों की संख्या भी बढ़ाता जा रहा है। भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प के मद्देनजर आईटीबीपी ने चीन से लगी LAC के पास विभिन्न स्थानों पर 40 कंपनियों को तैनात करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। 


सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने और अतिरिक्त गश्त के नए निर्देश के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस एसयूवी, घाटी में चलने वाले वाहनों, स्नो स्कूटर और ट्रकों जैसे अन्य संसाधनों को अग्रिम स्थानों के लिए भेज रही है। इसके साथ ही आर्मी चीफ ने आज सीमा का दौरा किया और जवानों का हौंसला बढ़ाया। भारतीय वायु सेना भी पूरी तरह से तैयार है। संघर्ष के बाद भारतीय वायु सेना भी लेह और श्रीनगर सहित कई मुख्य हवाई अड्डों पर सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर, मिराज 2000 विमान और अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात कर चुकी है। 


सूत्रों ने बताया कि पर्वतों पर लड़ाई के लिए प्रशिक्षित करीब 4,000 जवानों की क्षमता वाली सभी इकाइयों को देश के विभिन्न इलाके में आंतरिक सुरक्षा की तैनाती से हटाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईटीबीपी की करीब 40 कंपनियों को हटाया गया है और लद्दाख और अरूणाचल प्रदेश समेत विभिन्न क्षेत्रों में एलएसी के पास अलग-अलग स्थानों पर उन्हें एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बल की अग्रिम इकाइयों को इन नयी टुकड़ियों के लिए पृथक-वास केंद्र तैयार करने को कहा गया है क्योंकि वे मुख्य भू-भाग से आ रहे हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के खतरे को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता l


Update : जिला कारागार सहित जिले में मिले 4 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर lआज फिर मिले चार नई कोरोना पॉजिटिव


1 जिला कारागार


1 पंचमुखी भगतसिंह रॉड


1 सम्भलहेड़ा निवासी महिला डिलीवरी के बाद पॉजिटिव


1 गोयला ऐक्टिव 69


 जिले में आज चार नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में लोग परेशान नजर आए। जिला कारागार के बंदी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जिला महिला चिकित्सालय में बच्चे को जन्म देने वाली महिला की रिपोटज़् भी कोरोना संक्रमित आई है। एक अन्य महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई जबकि नगर के मोहल्ला पंचमुखी में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे पूवज़् देर रात में खालापार निवासी एक ओर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना एक्टिव मामलो की संख्या 69 हो गई है, जबकि 180 मरीज ठीक हो चुके हैं।


मुजफ्फरनगर जिला जेल में सूजडू निवासी एक बंदी कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। उधर जिला महिला चिकित्सालय में डिलीवरी कराने वाली महिला को बुखार होने पर उसका सैंपल चेक किया गया था जो पॉजिटिव आया था। इसके बाद महिला का सैंपल जांच को भेजा गया था जो पॉजिटिव पाया गया। मीरापुर के ग्राम सम्भालेह?ा निवासी एक गर्भवती महिला को करीब एक सप्ताह पूर्व उसके पति ने डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ डिलीवरी से पूर्व महिला की कोरोना जाँच चिकित्सकों द्वारा कराई गई थी।चार दिन पूर्व महिला ने जिला अस्पताल में ही नवजात शिशु को जन्म दिया है।तथा तभी से बुखार कम नही होने के कारण महिला जिला अस्पताल में ही भर्ती है। बुधवार को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई। महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने से नवजात शिशु की कोरोना जांच की तैयारी जिला अस्पताल ने शुरू कर दी है।  


उधर एक अन्य महिला भी कोरोना सैंपल में पॉजिटिव पाई गई है। यह महिला गांव गोयला की निवासी है। इसका भी उपचार से पूर्व कोरोना टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव मिला। वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पंचमुखी निवासी व्यक्ति की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व देर रात खालापार निवासी एक ओर व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिले में कोविड अस्पताल में इन नए मामलों को मिलाकर कुल भतीज़् मरीजों की संख्या 69 हो गई है।


श्री राम कोलेज में कार्य शाला सम्पन्न


मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में जारी दो सप्ताह अवधि की कार्यशाला (शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन) के तीसरे दिन की थीम के तहत पुस्तकालय और सूचना केन्द्र परिवहन तथा लोजिटिक्स (रसद) एवं छात्रावास प्रबंधन विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा में श्रीराम कॉलेज के पुस्तकालय अध्यक्ष अनित यादव ने लाइब्रेरी एवं सूचना केन्द्र समिति के कार्य व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि संस्थान में विभिन्न विषयों पर अनेकों पुस्तकें, पत्र-पत्रिकायें और डिजिटल सामाग्री उपलब्ध है। इन सभी की कोडिंग की जाती है और इन्हें वर्गीकृत किया जाता है। जिसकी एक वैज्ञानिक पद्धति है। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 आरिफ विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग गर्वमेंट पीजी महाविद्यालय देवबन्द रहें। 


इस अवसर पर एप्लाइड साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 मोहित शर्मा ने ट्रांसपोरटेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुये अपने वक्तव्य में कहा कि ट्रांसपोरटेशन वह साधन है जो दूर दराज के जिले के क्षेत्रों को शिक्षण संस्थानों से जोडता है। इससे वो छात्र भी अध्ययन के लिये प्रोत्साहित होते है जो दूरवर्ती गॉव में रहते है। जूम पर हुई इस आनलाईन कार्यशाला में श्रीराम ग्रुप आफ पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने छात्रावास व्यवस्था पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि छात्रावास में एक ओर पढाई का वातावरण बना रहता है वही दूसरी ओर छात्रावास के शांत वातावरण में रहकर शिक्षा अर्जित करने वाले छात्र-छात्रायें पढाई को अपेक्षाकृत अति गम्भीरता से लेते है। इससे छात्रों में अनुशासन भी बना रहता है। 


   इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, श्रीराम कॉलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशांत राठी, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि 100 लोग तकरीबन वेबिनार में उपस्थित रहे। 


 


घूसखोरों की शिकायत के लिए जारी हुआ ये हेल्पलाइन नंबर

 
लखनऊ.  प्रदेंश में अब घूसखोर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं. घूसखोर कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने कमर कस ली है. विजिलेंस विभाग ने कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत दर्ज करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 9454401866 इस नंबर पर फोन करके घूस मांगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. 
सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10रू00 से शाम 6रू00 तक इस हेल्पलाइन नंबर पर घूसखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. विजिलेंस विभाग के इस हेल्पलाइन नंबर को घूसखोरी के खिलाफ बड़ी शुरुआत माना जा रहा है.


69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा, अब सीबीआई जांच के लिए याचिका 


लखनऊ. योगी सरकार  की दूसरी सबसे बड़ी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा  से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करने व मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट  की लखनऊ खंडपीठ  में दाखिल की गई है. बुधवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की है. यूपी सरकार की तरफ से महाधिवक्ता बहस करेंगे.
बता दें यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक परीक्षा शुरुआत से ही विवादों में घिरी है. विज्ञापन से लेकर लिखित परीक्षा तक यह भर्ती विवादों में हैं. पहले लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक, फिर कट ऑफ मार्क्स और गलत प्रशनों को लेकर मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. अब एक बार फिर परीक्षा निरस्त करने के लिए याचिका दाखिल की गई है.


आज़म खान के मीडिया प्रभारी गिरफ्तार 


रामपुर.परिवार सहित  सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद आजम खान के मीडिया प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए फ़साहत शानू पर घर में घुसकर लूटपाट, तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने जैसे अन्य कई संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं. शानू काफी दिन से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि आजम खान के बेहद करीबियों में गिने जाने वाले शानू पर करीब 25 से ज्यादा मुक़दमें दर्ज हैं. शानू को जिला बदर भी घोषित किया जा चुका है.
वहीं हाल ही में पुलिस ने आजम के समधी रिजवान मोहम्मद खान और उनके बेटे के खिलाफ सार्वजानिक स्थल पर थूकने, मास्क न लगाने और समझाने पर पुलिस पर हमलावर होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया. रिजवान मोहम्मद खान और उनका बेटा न सिर्फ लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखे, बल्कि टोकने पर रामपुर पुलिस कप्तान शगुन गौतम से ही भिड़ गए.


 उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव छह महीने के लिए टालने की तैयारी


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव छह महीने के लिए टल सकता है। कोरोना महामारी के समय में चुनाव टलने की प्रबल संभावना है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव को 6 महीने के लिए टालने की योजना बना चुकी थी। इसके साथ ही तैयारी थी कि 25 दिसंबर को प्रधानों के पांच साल के कार्यकाल पूरा होने से पहले एक शासक की नियुक्ति कर दी जाए। पंचायती राज विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंचायत चुनाव के लिए कई चरण में होने वाली गतिविधियों की चर्चा छह महीने पहले ही शुरू हो जाती थी। लेकिन इस बार न तो सरकार के स्तर पर और न ही पंचायती राज विभाग में इस पर कोई बात हो रही है। इससे जाहिर होता है कि सरकार अभी पंचायत चुनाव कराने के मूड में नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग के एडिशनल कमिश्नर वीपी वर्मा ने कहा कि भले ही हमारे पास टाइम कम हो लेकिन हम सयम पर चुनाव करा सकते हैं। हमारा काम परिसीमन अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू होता है, हम उसी का इंतजार कर रहे हैं। पंचायत चुनाव से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने परिसीमन के काम को शुरू कर चुकी थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, इसे बीच में ही रोक दिया गया था। उस समय सरकार की सारी कोशिश संक्रमण को रोकने की थी। सूत्रों ने बताया कि सरकार पंचायत चुनाव के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर चुकी है, लेकिन समय से चुनाव की तैयारी कहीं नहीं है।


सेना प्रमुख नरवणे ने लद्दाख में अग्रिम मोर्चे का लिया जायजा 


लद्दाख । सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन सेना प्रमुख ने आज पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अग्रिम मोर्चे का दौरा किया। सेना प्रमुख ने यहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत भी की।  
इस दौरान उन्होंने अग्रिम मोर्चे का दौरा करते हुए जमीनी हालात का जायजा लिया। सेना प्रमुख ने यहां तैनात जवानों को उनके शानदार काम, उत्साह और साहस के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे थे। वह सबसे पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल पहुंचे जहां घायल जवानों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में सैन्य कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद वह लेह के लिए रवाना हुए थे।  


सोने की कीमतों में आगः 50 हजार रुपये के करीब पहुंचे दाम


मुंबई. देश और दुनिया भर में कोरोना संकट व लॉकडाउन के बाद सोने की कीमतें आसमान छूने लगी है. अनुमान है कि सोना जल्द ही 50 हजारी होने को है. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो कल यानी गुरुवार को गोल्ड की कीमतें 50 हजार को भी पार कर जाने की पूरी संभावना है. इतना ही नही, बाजार विशेषज्ञ दिवाली तक सोने की कीमतें 80 हजार तक पहुचने की भी संभावना जता रहे हैं.
क्यों महंगा हो रहा है सोना और चांदी- पूरे विश्व मे फैली कोरोना महामारी के चलते गिरती अर्थव्यवस्था का जबरदस्त असर सोने के बाजार पर पड़ा है. इस महामारी के बीच सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी है. हालात यह बन गए हैं कि एक तोला सोना की कीमत 49900 रुपये पहुंच गई है जो कि इतिहास में अब तक का सबसे हाई स्तर है. यानी सोना जल्द ही 50 हजारी हो जाएगा.व्यापारियों की मानें तो सोने की कीमतें बढ़ने की सबसे बड़ी वजह कोरोना महामारी, भारत-चीन विवाद और अमेरिकी बैंक फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा 2022 तक ब्याज दरें न बढ़ाने का फैसला है.
जवेरी गोल्ड बाजार के अध्यक्ष कुमार जैन का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा है. इस महामारी की वजह से कई देशों में मंदी का खतरा मंडरा रहा है.ऐसे में सोने को लेकर सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ गई है.


खालापार के अब्दुल सलाम खान हत्याकांड का खुलासा


मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के खालापार के रहने वाले मौहम्मद शाकिर के पिता अब्दुल सलाम खान उम्र करीब 61 वर्ष की 27 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गयी।  कोतवाली नगर पुलिस द्वारा  उक्त घटना का अनवारण करते हुए 01 अभियुक्त को आलाकत्ल  तमंचा मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया।
 गिरफ्तार अभियुक्त नजर उपरोक्त मृतक अब्दुल सलाम उपरोक्त के घर के पास खाली पड़े प्लाट में गौकशी हेतु गायों को उतारता था, जिसका मृतक अब्दुल सलाम द्वारा कई बार विरोध किया गया तथा कई बार दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई थी, जिसमें अभियुक्त नजर  मृतक अब्दुल वहाब से रंजिश रखने लगा और आपसी रंजिश के चलते अभियुक्त नजर उपरोक्त के अब्दुल सलाम को उसके घर में घुसकर अपने बेटे का इलाज कराने का बहाना बनाते हुए गोली मार दी, जिससे अब्दुल वहाब उपरोक्त की मृत्यु हो गई थी ।
नोटरू-गिरफ्तार अभियुक्त नजर कुरैशी पर पूर्व में भी  हत्या व  गौकशी के अभियोग दर्ज है व कोतवाली नगर का हिस्टीशीटर( भ्ै-618।)अपराधी भी है।


69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई से इनकार 


लखनऊ।   69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा  मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को राहत देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली अभ्घ्यर्थियों की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है। दरअसल, याचियों ने डबल बेंच के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। बड़ी पीठ ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगा दी थी। सिंगल बेंच के फैसले से शिक्षक भर्ती प्रकिया को झटका लगा था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता चाहें तो हाईकोर्ट जा सकते हैं।
दरअसल, पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सिंगल बेंच के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें गलत प्रश्नों को यूजीसी पैनेल के समक्ष भेजने की बात कही गई थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच की इस रोक के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली थी। हालांकि, इसके खिलाफ अभ्घ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। 12 जून को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के जस्टिस पीके जायसवाल और जस्टिस डीके सिंह की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगा दी थी। बेंच ने योगी सरकार की 3 स्पेशल अपील पर आदेश सुनाते हुए एकल पीठ के 3 जून के आदेश को स्टे कर दिया था। डबल बेंच के इस आदेश के खिलाफ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। 
बता दें 3 जून को उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग की 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ की सिंगल बेंच ने रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने निर्देश दिए कि अभ्यर्थी विवादित प्रश्नों पर आपत्तियों को एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें। आपत्तियों को सरकार यूजीसी को प्रेषित करेगी और यूजीसी आपत्तियों का निस्तारण करेगी। इसके साथ ही 8 मई के बाद से सरकार द्वारा कराई गई सभी प्रक्रिया पर रोक लग गई। इसमें उत्तरमाला, संशोधित उत्तरमाला, परिणाम, जिला विकल्प, जिला आवंटन, काउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया शून्य घोषित हो गई। बता दें कि याचियों ने 8 मई 2020 को जारी आंसर की में 4 उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई है। याचियों का कहना है कि आपत्ति के सम्बंध में सक्षम अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन न करने पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।


दिल्‍ली में बारिश का दौर शुरू


नई दिल्‍ली। दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी के कई इलाकों में बुधवार सुबह बारिश हुई। मॉनसून की असली बारिश कल से आ सकती है।  तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। आज और कल यानी गुरुवार को दिल्‍ली में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान अधिकतम पारा 35-37 के बीच रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में बारिश का ऐसा दौर शुरू होने की उम्‍मीद है कि गर्मी से लंबे समय तक राहत मिलेगी।


पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल


नई दिल्‍ली। बुधवार को देश में लगातार 18वें दिन तेल के दाम बढ़े तो डीजल की कीमत पेट्रोल को पार कर गई। जी हां, पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमते बढ़ाईं तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो मंगलवार के बराबर यानी 79.76 रुपये पर टिकी रही, लेकिन डीजल की कीमत 79 रुपये 40 पैसे से बढ़कर 79 रुपये 88 पैसे प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा है।


छात्रवृत्ति घोटाले में सहारनपुर, उन्नाव और देहरादून के कॉलेजों पर दर्ज हुआ मुकदमा 


देहरादून । छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने सहारनपुर, उन्नाव और देहरादून के आठ कॉलेज संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसमें यूपी के तीन और देहरादून के पांच कॉलेज शामिल हैं।
एसआईटी प्रभारी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि जांच में पाया गया कि 2011 से 2017 में उन्नाव, दून और सहारनपुर के आठ संचालकों ने फर्जी छात्र दर्शाकर 3 करोड़ 17 लाख 72 हजार 90 रुपये की छात्रवृत्ति हड़पी।
इस पर एसआईटी ने वसंत विहार थाने में इंदिरानगर स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट संस्थान और पटेलनगर में ब्राह्मणवाला चौक स्थित शकुंतला देवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मोहब्बेवाला के सुभाषनगर चौक स्थित साईं स्कूल ऑफ नर्िंसग, साईं इंस्टीट्यूट, ऑफ पैरामेडिकल एलाइड साइंसेज के संचालकों पर केस दर्ज करा दिया।  
एसआईटी के अनुसार, विकासनगर कोतवाली में द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, डालनवाला कोतवाली में उन्नाव (यूपी) के कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुस्कान गांव सहारनपुर के शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और अंबाला रोड सहारनपुर के चमन देवी पैरामेडिकल प्राइवेट आईटीआई के संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया।


जिले को कोरोंना से बड़ी राहत 17 मरीज़ हुए ठीक,

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से 17 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं


 मुजफ्फरनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ कीर्ति गोस्वामी प्रिंसिपल डॉ राणा सुरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में डॉक्टरों की शानदार टीम की बड़ी उपलब्धि


तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक का कोरोना से निधन  


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी  जंग हार गए हैं।इलाज के दौरान 60 वर्षीय घोष का निधन हो गया। तमोनाश घोष बंगाल के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। जिन्होंने फाल्टा विधानसभा सीट से तीन बार जनता का प्रतिनिधित्व किया था। डॉक्टरों के मुताबिक वे मई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कई अन्य बीमारियों से ग्रसित होने की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई थी।
घोष के निधन के बाद सीएम ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत ही दुखद खबर। फाल्टा से तीन बार के विधायक और 1998 से पार्टी से जुड़े नेता हमें छोड़कर चले गए। 35 से ज्यादा वर्षों तक हमारा साथ रहा, वे जनता और पार्टी के लिए समर्पित थे। उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों से बहुत योगदान दिया। उनके निधन के बाद उनकी जगह को भरना मुश्किल है। मेरी संवेदना उनकी पत्नी, दो बेटियों, दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ है।


बागपत में एसडीएम कोरोंना पॉजिटिव, तहसील हुई सील

 


बागपत l एसडीएम कोरोना पोजेटिव मिलने से मचा हड़कंप l तहसील खेकड़ा के एसडीएम है राजपाल सिंह --बागपत में कुल कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या हुई 217 एसडीएम की कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसील खेकड़ा को किया गया सील l एसडीएम खेकड़ा कैलाश हॉस्पिटल में है भर्ती l जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने की पुष्टि।


डान्स डायरेक्टर सरोज खान अस्पताल में भर्ती


मुम्बई . मशहूर डान्स डायरेक्टर सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी कोरोना की जांच भी हुई है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.


सूत्र ने बताया कि वह अब ठीक हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनका कोरोना का टेस्ट किया गया था जो निगेटिव रहा. उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.


कोरोना के कारण यूपी 112 मुख्यालय रहेगा अभी बंद

लखनऊ. लखनऊ और गाजियाबाद में यूपी 112 के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. साथ ही गाजियाबाद स्थित उपकेंद्र को भी 48 घंटे के लिए बंद किया गया है. लिहाजा मौजूदा वक्त में यूपी 112 की सेवा वर्क फ्रॉम होम से चल रही. ऐसे में अगर किसी को मदद या शिकायत दर्ज करवानी है तो वह व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर सकता है.


यूपी 112 ने आम लोगों के लिए व्हाट्सएप नंबर 7570000100 जारी किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, फेसबुक और इन्सटाग्राम के माध्यम से भी यूपी 112 की मदद ली जा सकती है. इसके लिए Twitter: @112UttarPradesh / Call 112


 


Facebook page: @112UttarPradesh / Call 112


 


Instagram @112UttarPradesh / Call 112 पर संपर्क किया जा सकता है.


गौरतलब है कि लखनऊ यूपी 112 मुख्यालय के 12 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को लखनऊ के 40 कर्मियों का सैंपल दिया गया था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गाज़ियाबाद उप-केंद्र में कार्यरत 50 कर्मियों का सैंपल रविवार को दिया गया था, जिसमें से 11 पॉजिटिव आए हैं. इनमें 8 आउटसोर्स कर्मी हैं और 3 पुलिसकर्मी. गाज़ियाबाद उप-केंद्र में कार्यरत एक आउटसोर्स महिला कर्मी पहले ही कोविड पॉजिटिव आ चुकी हैं.


पश्चिम उत्तर प्रदेश में आ ही गया मानसून

लखनऊ. पूरे प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड का इलाका जो अब तक तक बारिश से सराबोर नहीं हुआ था अब उसके भी तर बतर होने का समय आ गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज 24 जून से लेकर 26 जून तक पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश तक कई शहरों में भारी से भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा.


एनसीआर से लगे कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के बाकी इलाकों में 5 से 10 सेंटीमीटर तक बारिश आज होने का अनुमान है. 25 तारीख को इसमें और तीव्रता देखी जा सकेगी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 25 जून को प्रदेश में कई जगहों पर 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. पूर्वांचल, तराई, मध्य यूपी और बुंदेलखंड में इस मानसूनी सीजन की सबसे ज्यादा बारिश 25 जून को होने का अनुमान है. उड़ीसा के ऊपर बना चक्रवातीय सिस्टम भी प्रदेश में मानसून को रफ्तार देने में मददगार साबित होगा. लखनऊ और आसपास के जिलों में ज्यादातर बादलों की आवाजाही देखी जाएगी और कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं. अभी तक के अनुमान के मुताबिक 27 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला बहुत कम हो जाएगा. हालांकि पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश जारी रहेगी. 29 जून से पूर्वाचल और मध्य यूपी में भी बारिश का सिलसिला काफी थम जाएगा.


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का घर में ही मिला शव

बेंगलुरु। आइ ए एस अधिकारी बी एम विजय शंकर मंगलवार रात बेंगलुरु में अपने आवास पर मृत मिले हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई 4 हजार करोड़ रुपये के आईएमए पोंजी घोटाले में शंकर के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहती थी। 


पुलिस के अनुसार बेंगलुरु शहरी जिले के पूर्व उपायुक्त शंकर यहां जयानगर में अपने आवास पर मृत मिले हैं। उन्होंने विस्तृत जानकारी दिये बिना कहा, 'यह सच है कि वह अपने घर पर मृत मिले हैं।'' विजय शंकर पर आईएमए पोंजी घोटाले पर पर्दा डालने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने का आरोप है। 


 


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार ने 2019 में एक विशेष जांच दल का गठन किया था, जिसने शंकर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भाजपा सरकार ने इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया। सीबीआई के सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हाल ही में एजेंसी ने इस मामले में शंकर और दो अन्य लोगों को के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी।


आज का पंचांग और राशिफल 24 जून 2020


🌞 🕉~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞


                     *।। श्री हरि : ।।*


⛅ *दिनांक - 24 जून 2020*


⛅ *दिन - बुधवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सुबह 10:14 तक तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - दोपहर 01:10 तक पुष्य*


⛅ *योग - सुबह 09:09 तक व्याघात*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:29 से 02:10* 


⛅ *सूर्योदय - 05:59*


⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*


 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


 


🌷 *अनिद्रा से छुटकारा* 🌷


👌🏻 *१० मिनट विधिवत श्वासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतो से थोडा दबाकर १० मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक – मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है।*


कालसर्प दोष के लक्षण : 


 


1. मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। 


 


 


2. व्यवसाय में हानि बार-बार होना। 


 


3. अपनों से ठगा जाना।


 


4. अकारण कलंकित होना। 


 


5. संतान नहीं होना या संतान की उन्नति नहीं होना। 


 


6. विवाह नहीं होना या वै‍वाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होना। 


 


7. स्वास्थ्य खराब होना।


 


8. बार-बार चोट-दुर्घटनाएं होना। 


 


9. अच्‍छे किए गए कार्य का यश दूसरों को मिलना। 


 


10. भयावह स्वप्न बार-बार आना, नाग-नागिन बार-बार दिखना।


 


11. काली स्त्री, जो भयावह हो या विधवा हो, रोते हुए दिखना। 


 


12. मृत व्यक्ति स्वप्न में कुछ मांगे, बारात दिखना, जल में डूबना, मुंडन दिखना, अंगहीन दिखना। 


 


13. गर्भपात होना या संतान होकर नहीं रहना


 


आगे उपाय कल...........


 


🌷 *वर्षा ऋतु विशेष* 🌷


☔ *अभी वर्षा ऋतु चल रही है, इसे शास्‍त्रीय भाषा में आदानकाल बोलते है, जठराग्नि दुर्बल होती है। वायु, गैस की तकलीफें उभरती हैं, पित्त संचित होता है, अगर सावधान नहीं रहें तो पित्त व वात मिलकर हार्ट अटैक बना सकता है, इस आदानकाल में कब्जियत न रहे इसका ध्‍यान रखना चाहिए।*


☔ *करने योग्य* ☔


✅ *१) पेट साफ़ रहे इसके लिए हरड़ रसायन २ -२ गोली खाना, हरड रसायन , रसायन से बना हुआ टोनिक है, दिनभर खाया हुआ टोनिक बन जायेगा।*


✅ *२) शुद्ध वातावरण व शुद्ध जल का सेवन करना।*


✅ *३) मधुर भोजन, चिकनाईवाला, शरीर को बल देनेवाला भोजन करना चाहिये और दोपहर के भोजन में नींबू, अदरक, सैंधा नमक, लौकी, मैथी, खीरा, तुरई आदि खाने चाहिए।*


✅ *४) वर्षाऋतु में पानी गरम करके पियें अथवा तो पानी की शुद्धता का ध्यान रखें।*


✅ *५) वायुप्रकोप से जोडों में दर्द बनने की संभावना है और बुढ़ापे में लकवा मारने की संभावना बढ़ जाती है , भोजन में लहसुन की छौंक लकवे से फाईट करता है।*


✅ *६) चर्मरोग, रक्तविकार आदि बिमारियों की इस ऋतु में संभावना बढ़ जाती है। नींबू, अदरक, गाजर, खीरा स्वास्थ्‍यप्रद रहेगा।*


✅ *७) सूर्यकिरण स्नान सभी ऋतुओं में स्वास्थ्‍य के लिए हितकारक है।*


✅ *८) अश्विनी मुद्रा- श्वांस रोककर योनि संकोच लेना और मन में भगवान का जप करना इस सीज़न की बी‍मारि‍यों को भगाने की एक सुंदर युक्ति है।*


☔ *न करने योग्य* ☔


❌ *१) गरम, तले हुए, रूखे, बासी, डबल रोटी, आटा लगा हुआ बिस्किट आदि स्वास्थय के लिए इस सीज़न में हितकर नहीं है, फास्ट फ़ूड से बचना चाहिए।*


❌ *२) देर रात बारिश के सीज़न में न जागें।*


❌ *३) अधिक श्रम, अधिक व्यायाम न करें।*


❌ *४) खुले आकाश में सोना खतरे से खाली नहीं है।*


❌ *५) ज्यादा देर तक शरीर भीगा हुआ न रखें, सिर गिला हो तो तुरंत पोछ लें।*


❌ *६) भीगे शरीर न सोयें और रात्रि को स्नान न करें, मासिक धर्म आये तो तुरंत स्नान करके सूखे कपडे से अपने को पींछ लें ।*


🙏🏻 *- 🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


मेष - 


आज का दिन आपके लिए कुछ नई उपलब्धियों वाला हो सकता है। आपको नए अवसर और योजनाओं से लाभ प्राप्त होने का संकेत कार्ड्स कर रहे हैं। हालांकि, कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आज का दिन आपके लिए मानसिक रुप से थका देने वाला हो सकता है। काफी मशक्कत के बाद मिला परिणाम आपको राहत देगा।


 


वृषभ -


आज का दिन आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको अपने व्यवहार पर काफी नियंत्रण रखना पड़ेगा। आज आपको अपनी वाणी से हानि हो सकती है। आज आप कुछ मामलों में आलोचना कर सकते हैं और अपने आसपास की हर चीज में गलतियां निकालेंगे। आप घर और कार्यस्थल पर किसी के साथ बोलचाल भी बंद कर सकते हैं। अपने व्यवहार को संयमित करने की आवश्यकता है।


 


मिथुन - 


आज का दिन बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ा कमतर हो सकता है। किसी से विवाद या बहस होने की आशंका है। आज आप अपने आसपास कुछ अजीब सी हलचल महसूस करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले आपको उसके बारे में गहराई से विचार करना होगा। व्यक्तिगत मामलों में खुद को ठगा हुआ या कुछ निराशा से भरा हुआ महसूस कर सकते हैं।


 


कर्क - 


आज का दिन थोड़ा थकान और भारीपन के साथ गुजरेगा। आपमें उत्साह की कमी रह सकती है। काम को लेकर आपका रवैया टालमटोल वाला रह सकता है। आप में से कुछ में साहस की कमी हो सकती है, बहुत अधिक चिंता या भय हो सकता है। आप में से कुछ बहुत भटकाव और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कोई षडयंत्र या जोड़ तोड़ कर सकते हैं। सावधान रहें।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता और दौड़ भाग से भरा हुआ रह सकता है। आपको आज कई चीजें एक साथ मैनेज करनी पड़ सकती हैं। आज कुछ घटनाक्रम बहुत तेजी से घट सकते हैं, आप इसके लिए तैयार नहीं रहेंगे। कुछ काम आपकी लापरवाही से अटक सकते हैं। दिन आपके लिए नई बातों की शुरुआत के लिहाज से काफी अच्छा रह सकता है। आपको इसका लाभ उठाना चाहिए।


 


कन्या - 


आज आपके लिए आशा की नई किरण मिलने जैसा दिन हो सकता है। व्यवसायिक जीवन में कुछ नया होने की उम्मीद आज जाग सकती है। कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फ़ायदेमंद होगी। कुछ पुराने मामलों में आपको राहत भी मिल सकती है। समय अच्छा गुजरेगा, दिन आपके अनुकूल है।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए अपनी सहनशीलता को जांचने का है। आप खुद पर परिस्थितियों को हावी ना होने दें। आज कुछ चीजों में आप बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं। अपने मन को शांत करें और जब तक यह टल ना जाए, इसी स्थिति में रहें। कभी-कभी, जितना अधिक आप किसी स्थिति का विरोध करते हैं, वह उतनी ही आपके लिए परेशानी का कारण बनती है।


 


वृश्चिक -


आज का दिन आपके लिए कुछ बेहतर करने का होगा। आपके मन में कई तरह के विचार पूरे दिन उठते रहेंगे। नए विचारों के साथ आगे बढ़ने का अच्छा समय है। भावनात्मक रूप से आप काफी दबे हुए हैं, अपनी भावनाओं खुल कर व्यक्त करने का समय है। आप आज कई मामलों में परिस्थितियों को रुका हुआ पाएंगे। एक ठहराव सा आपके सामने होगा।


 


धनु - 


आज आपके दिन का काफी समय फालतू गुजर सकता है। कुछ लोग आपको लक्ष्य से भटका सकते हैं। अपने आप को थोड़ा संतुलित रखें। किसी की बात या बहकावे ना आएं। आज कुछ फालतू कामों में आपकी ऊर्जा खर्च हो सकती है। जिम्मेदारियों पर फोकस कम रह सकता है या कुछ ऐसे काम आपके हिस्से आ सकते हैं, जिनका कोई खास परिणाम आपको ना मिले।


 


मकर - 


आज का दिन कुछ लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है। कोई बड़ा बदलाव या घटना के आज आप साक्षी बनेंगे। कुछ लोगों के लिए दिन काफी रोमांचक और यादगार रह सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए समय काफी अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ मामलों में छोटे विवाद भी हो सकते हैं। थोड़ा सोच-समझकर ही बोलें।


 


कुंभ - 


आज आपका दिन कुछ अच्छे विचारों और घटनाओं वाला हो सकता है। कुछ लोगों को परिवार के साथ घूमने का मौका मिलेगा। दिन कुछ आराम में गुजरेगा। आपके पास जिम्मेदारियां पर्याप्त रह सकती हैं, लेकिन उनको पूरा करने का दबाव आज कम रहेगा। मित्रों के साथ कुछ तीखी बातें हो सकती हैं, जिन्हें आपको समय रहते संभालना होगा।


 


मीन - 


आज अगर आप अपनी पूंजी को कहीं लगाने या किसी जगह निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छा समय है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार के साथ मतभेद रह सकता है। थोड़ा कन्फ्यूजन और गलतफहमी की स्थिति बन सकती है। दिन फिर भी अंत में आपके लिए सफलतादायक रहेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


 


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


मंगलवार, 23 जून 2020

मंत्री कपिलदेव ने सुनी ज़न समस्या

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार ने मुज़फ्फरनगर के जनमंच के बैनर पर अलग अलग क्षेत्रो से सम्बंधित व्यापारी, वकील,चार्टर्ड अकाउंटेंट,स्कूल प्रबंधक,डॉक्टर ,आदि प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों से ऑनलाइन वीडियो कॉल वर्चुअल संवाद करके सबसे जनपद व प्रदेश की,समस्याओ की जानकारी ली


सभी प्रतिनिधियों ने सभी क्षेत्रों से सम्बंधित व आम नागरिकों से जुड़ी सुरक्षा,रोजगार,बिजली बिल, आदि की समस्या से मंत्री को अवगत कराया बाद में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी आश्वस्त किया की जनहित में आपके द्वारा बताई गई सभी समस्याओ को दूर करवाने प्रयास करेंगे l


पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोंना की मार, 7 खिलाड़ी पॉजिटिव

नई दिल्ली l पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना वायरस की जबर्दस्त मार पड़ी है. पाकिस्तान के 7 और खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सोमवार को तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मंगलवार को 7 और खिलाड़ियों को ये महामारी हो गई. बल्लेबाज फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज को कोरोना हो गया है.


बता दें सोमवार को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी हारिस रऊफ, शादाब खान और हैदर अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मतलब उसके कुल 10 खिलाड़ी इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं. पाकिस्तान को आगामी रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना है और उससे पहले ही उसके दस खिलाड़ियों को कोरोना हो गया है. अब सवाल ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्या इंग्लैंड का दौरा करेगी?


विकास पुरुष डॉ संजीव बालियान को लगा जन्मदिवस की बधाइयों का तांता

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l विकास पुरुष युवा दिलों की धड़कन केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को आज उनके जन्मदिवस पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा कई समाजसेवी संस्थाओं पार्टी के पदाधिकारियों सहित समाज के गणमान्य लोग आज उनके आवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे लेकिन जैसे ही पता लगा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के चलते दिल्ली में है लोगों में काफी निराशा रही केंद्रीय मंत्री को पार्टी के पदाधिकारियों ने फोन पर उनका जन्म दिवस की बधाई दी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला विधायक उमेश मलिक नितिन मलिक जिला मीडिया सह प्रभारी अचिन्त मित्तल विकास अग्रवाल शरद शर्मा मनीष ऐरन सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें फोन पर उनके जन्मदिवस की बधाई दीl टी आर न्यूज़ परिवार की तरफ से  विकास पुरुष डॉक्टर संजीव बालियान को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई


श्रीराम कोलेज में कार्य शाला सम्पन्न

मुजफ्फरनगर l श्रीराम कॉलेज में जारी दो सप्ताह अवधि की कार्यशाला (शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन) के दूसरे दिवस पर आज एकेडिमिक एडमिनिस्ट्रेशन थीम पर चर्चा हुई। परिचर्चा की शुरूआत करते हुये श्रीराम कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा0 नीतू सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र-छात्रों के प्रवेश में एडमिशन प्रकोष्ठ का एक बडा योगदान है। 


उन्होंने ’’मैथर्ड आफ एक्सेक्यूटिंग इंटरनल क्वालिटी प्लान इन एजूकेशनल इंस्टीटूशनल’’ विषय पर बोलते हुये कहा कि इंटरनल क्वालिटी असुरेन्स में एडमिशन की अपनी एक अलग ही भूमिका है। शैक्षिक, भौतिक मूलढांचा, तिथि प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, अनुशासन और सुरक्षा इवेन्ट इन सभी के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से रेवेन्यू विकसित होता है और ये सभी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित होते है। यदि इन सब बातों का ध्यान नहीं रखा जायेगा तो वे प्रवेश प्रक्रिया को प्रभावित करेंगे। इसी के साथ प्रोफेसर नीतू ने महाविद्यालय की प्रवेश समिति के उददेश्य के बारे मे विस्तार पूर्वक बताते हुये कहा कि विद्यार्थियों को सर्वप्रथम एडमिशन काउंसलर उसके इंटर के विषय के अनुरूप महाविद्यालय में संचालित कोर्स चयनित करने में सहायता करते है। साथ ही कोर्स पूर्णकर मिलने वाले रोजगार के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते है। विद्यार्थियों को काउंसिलिंग महाविद्यालय में पहुचने पर ही मिलती है। मेरिट में आये विद्यार्थी को उसकी मेरिट के अनुसार फीस में छूट दिया जाता है। गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में स्थापित श्रीराम चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से छात्रावृत्ति प्रदान की जाती है जिससे वे अपनी शिक्षा को आसानी से पूरा कर सके। इसके अलावा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज में प्रत्येक वर्ष छात्राओं को प्रोत्साहित एवं उकी प्रतिभा को निखारने के लिये टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज में संचालित सभी कोर्सेज में कुछ फ्री सीट, 50 प्रतिशत डिस्काउंट तथा 25 प्रतिशत तक छात्राओं को फीस में छूट दी जाती है। 


इस अवसर पर आगे बोलते हुये प्रोफेसर नीतू ने कहा कि देश विदेश में फैली हुई महामारी कोविड-2019 की समस्या को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष महाविद्यालय में यह टैलेन्ट सर्च छात्र एवं छात्राओं दोनो के मनोबल को बढावा देने के लिये आयोजित किया जायेगा ताकि कोई भी विद्यार्थी कोरोना काल के चलते शिक्षा से वंचित न रह जाए। 


   उन्होंने अपने वक्तव्य को पूरा करते हुये कहा कि महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने में पारदर्शिता का सम्पूर्ण ध्यान रखा जाता है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की सुगमता के लिये महाविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन हेतु वेबपोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया उपलब्ध करायी गई है जिससे विद्यार्थी अपने घर से ही एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन करा सकते है। साथ ही महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिये विश्वविद्यालय आनलाईन वेबपोटल पर पूर्णतया निःशुल्क आनलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। 


  इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवेश प्रकोष्ठ से शरद कौशिक ने अपने वक्तव्य में कॉपेरेट रिसर्च सेंटर के विषय पर व्याख्यान दिया। 


   इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान,, श्रीराम कॉलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, श्रीराम कॉलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशांत राठी, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि 100 लोग तकरीबन वेबिनार में उपस्थित रहे। 


 


दिल्ली पाक उच्च योग से कर्मचारी आधे होंगे

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में जासूसी मामला सामने आने और इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के दुर्व्यवहार के बाद अब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को भारत अब कम करने जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान से मंगलवार (23 जून) को कहा कि वो नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में अपने कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी की कटौती करे।


भारत की तरफ से यह फैसले नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से 2 कर्मचारियों को रंगे हाथ जासूसी के आरोप में पकड़े जाने के कुछ हफ्ते बाद उठाया गया है। इसके जवाब में पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारियों को पकड़ कर उनका टॉर्चर किया। उन दोनों को सड़क दुर्घटना और फर्जी करेंसी के केस में फंसाया गया।


जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर  l आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ज़िला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग विभाग में हड़कंप मच गया जिनमें से दो आबू पूरा और 6 कृष्णापुरी के है रात गर्मी रहेगी 3 मरीज सही होकर अपने घर की तरफ रवाना हुए हैं. में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं 


जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 85 हो गई.  कृष्णापुरी निवासी और दो अबुपूरा निवासी है मुजफ्फरनगर में आज 48 जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें 8 पॉजिटिव पाए गए हैं। 3 संक्रमित मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए जा रहे हैं. 


हर थाने तहसील और ब्लॉक में बनेगी कोविड हेल्प डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर थाना, चिकित्सालय, राजस्व न्यायालय/तहसील, विकास खण्ड और जेल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सावधानियों के पोस्टर लगाए जाएं. कोविड हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनेटाइजर उपलब्ध हो. कोविड हेल्प डेस्क पर  तैनात कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए. इन कर्मियों को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएं.


मुख्यमंत्री मंगलवार को लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड हेल्प डेस्क पर हमेशा एक से दो कर्मी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें. कोविड हेल्प डेस्क का रोज सुबह से शाम तक संचालन किया जाए. प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने स्थापित की गईं कोविड हेल्प डेस्क की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.


ज़न ज़न तक पहुंचें विकास योजना : डी एम

मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियांे व कार्यदायी संस्थाआंे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि विकास कार्याे मे किसी भी प्रकार की शिथिला पर कडी कार्यवाही होगी। सभी अधिकारी केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाना सुनिश्चत करे। उन्होने कहा कि ग्राम वासियों को बिजली की आपूर्ति, पेयजल एवं अन्य सभी आवश्यक बुनियादी सुंविधाएं उपलब्ध कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि शासन की जो कल्याणकारी योजनाए चल रही है उनकी प्रगति से अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से आयुषमान योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वन्दना योजना आदि योजना सहित अन्य संचालित येाजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रों केा दिया जाना सुनिश्चत किया जाये। 


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी शासन द्वारा संचालित समस्त  योजनाओं का लाभ समाज के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें। जिलाधिकारी द्वारा पेंशन योजनाओ की भी समीक्षा की गयी। उनहोने निर्देश दिये कि योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रांे का सत्यापन करा लिया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने विधाव पेशन, विकलांग पेशन, वृद्वावस्था पेशन व छात्रवृत्ति की समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिये कि सभी पात्रों को आवेदन कराकर योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा तथा राशन वितरण की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने गौवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि गौवशं आश्रय स्थलो का निर्माण शीघ्र कराया जाये। उन्होने पाईप पेय जल योजना की समीक्षा करते हुए कडे निर्देश दिये कि पाईप पेय जल योजनाओ को सुचारू रूप से संचालित किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि शहर मे चल रही सीवर का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जाये। 


जिलाधिकारी ने आगामी वर्षा ऋतु के आने पर किये जाने वाले वृक्षारोपण व वन महोत्सव मनाये जोने के सम्बन्ध में बैठक भी की। उन्होने निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग खोदे गये गढढों व पौधे प्राप्त किये जाने की सूचना ब्लाॅकवार डीएफओ को उपलब्ध कराये ताकि समय से पौधो को सम्बन्धित स्थान पर पहुचाया जा सके। 


  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, डीएफओ सूरज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा सहित कार्यदायी संस्थााओ के प्रतिनिधि व सभी जिलास्तरीय अधिकारी  उपस्थित थे।


बालिका ग्रह मामले में कारवाई को लेकर दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर l आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर ने ज़िला सयोजक अरविंद बालियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल कानपुर राजकीय बालगृह में नाबालिग लड़कियों के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जांच हाइकोर्ट की निगरानी में गठित SIT द्वारा कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई के संदर्भ में ज्ञापन दिया।


ज़िला संगठन प्रभारी रोहन त्यागी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बालगृह से आयी खबर रौंगटे खड़ी करने वाली है। कानपुर के बालगृह की 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और एक बच्ची को एड्स भी है।अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किये गए बालगृह वर्तामन समय मे अनाथ, बेसहारा और मजबूर बच्चियों की इज़्ज़त के खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं। यही नही पूरे प्रशासन के नाक के नीचे इस बालगृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव भी मिली हैं, मतलब साफ है कि बालगृह से सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार, संविधान, नियम क़ायदा और मानवीय मूल्यों का कोई स्थान नही है। 


ज़िला संयोजक ने सभी जनपद वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की जनता देवरिया महिला संरक्षण गृह और मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड के दर्द को भूल नही पाई थी कि कानपुर की इस घटना से इस आशंका को स्पष्ट बल मिलता है कि ऐसी घिनौनी घटनाओं की पुनरावृत्ति प्रदेश भर के बालिका गृह एवं महिला संरक्षण गृह में रही होगी। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से निवेदन करती है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हाइकोर्ट की निगरानी में गठित SIT के द्वारा की जाए। इस घटना के दोषियो को कठोर दंड दिया जाए ताकि ऐसे घिनौने कृत्य की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। ज़िला सचिव हजी तसव्वर हुसैन ने पीड़िताओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाए। इन बिंदुओं पर मानवीयता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, स्वस्थ और बेहतर भविष्य के लिये प्रभावी आदेश दिए जाने की मांग करती है ।


 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान जिला सचिव हाजी तसव्वुर हुसैन जिला संगठन प्रभारी एवम् जिला प्रवक्ता रोहन त्यागी चरथावल विधानसभा प्रभारी सिताब त्यागी, आफताब आलम, महिला विंग से मंजू चौधरी जी ममता जी मौजूद रहेl


एम एल सी चुनाव के लिए की बैठक

मुजफ्फरनगर l पंकज माहेश्वरी उपाध्यक्ष भाजपा नई मंडी मंडल के प्रतिष्ठान पर ग्रेजुएट एम एल सी चुनाव प्रचार को गति देने हेतु समीक्षा बैठक हुई lजिसमे सदर विधानसभा प्रभारी श्री अशोक बाठला जी एवम विधान सभा संयोजक श्री राजीव सिंह जी पंकज माहेश्वरी नई मंडी मंडल संयोजक एवम श्री विशाल गर्ग सह संयोजक ,एवम नई मंडी मंडल महा मंत्री डॉ अशोक अग्रवाल जी उपस्तिथ रहे ।


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर किया रक्तदान शिविर

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन। 23 यूनिट ब्लड डोनेट किया। भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक मण्डल पर मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस। सभी मण्डलों पर मुख्य वक्ता के रूप में मण्डल प्रभारियो द्वारा संबोधित किया गया।


भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। वे पहले व्यक्ति थे, जो भारत की एकता तथा एकीकरण के लिए शहीद हुए। लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और ग्रहमंत्री श्री अमित शाह जी के साहसिक निर्णय से राज्य का युवा वर्ग जम्मू कश्मीर को नेतृत्व देने के लिए स्वतंत्र हो गया हैं। यह मोदी सरकार की अप्रतिम इच्छाशक्ति का परिणाम हैं। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। आज ही के दिन 23 जून 1953 को श्रीनगर में कारावास की स्थिति में रहस्यमय परिस्थितियों में उनका देहांत हो गया।कार्यक्रम के अभियान प्रमुख एवं भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष श्री नितिन मलिक ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35-ए का हटाया जाना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने इसके लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। जिला कार्यालय पर महामंत्री श्रीमती सुषमा पुण्डीर, श्री रोहिल वाल्मीकि, श्री विजय सैनी, ज़िला मंत्री श्री सुनील दर्शन, श्री सचिन सिंघल, डॉ पुरूषोत्तम उपस्थित रहे।वहीं भारतीय जनता पार्टी ने ज़िला चिकित्सालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया। जहॉ लोगों द्वारा 23 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में ज़िलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, ज़िला उपाध्यक्ष श्री नितिन मलिक, कार्यक्रम समन्वयक श्री सुनील दर्शन, पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री रूपेन्द्र सैनी, ज़िला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष श्री कुशवेन्द्र तोमर, सागर वाल्मीकि, रजत त्यागी, सन्नी वर्मा उपस्थित रहे। 
रक्तदान करने वालों में मनन, तरुण पाल, सिद्धार्थ, अनुभव, उज्ज्वल त्यागी, टिंकू, नलिन, वैभव, ओमसिंह, शशांक, अनंत, शोभित, भुवनेश, कार्तिक, जयकरण, राहुल, आदित्य, रवि, विक्रांत, मनस्वी, करण आदि रहे।


शामली में तीन नए संक्रमित मिले


शामली। जनपद में मंगलवार को तीन और नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जनपद में अब तक 91 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 49 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब जिले में सक्रिय केस 42 हो गए हैं। 


खेत पर फावडा चलाते नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी


https://www.youtube.com/watch?v=Cq3vtRNUFnE


मुजफ्फरनगर। सिने स्टार नवाजुद्दीन ने अपनी एक फोटो ट्वीट की है,जिसमें वे अपने खेत पर फावडा चलाते नजर आ रहे हैं।


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद ईद से पूर्व नवाजुद्दीन बुढ़ाना आ गए थे, तब से वह यही रह रहे हैं। इस दौरान उनकी फिल्म घूमकेतु भी 22 मई को जी-5 पर रिलीज हुई, जिसमें उनके काम की बहुत तारीफ हुई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान अपना घर पर ही अपना जन्मदिन परिजनों के साथ बहुत सादगी से मनाया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का विवाद भी इस दौरान सुर्खियों में रहा उनके भाई ने भी उनकी अलग रह रही पत्नी पर मुंबई में वाद दायर किया। इन सब विवादों से अलग रहते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी बनाए रखी।  अब ट्विटर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा शेयर की गई की गई वीडियो क्लिप में सूर्य अस्ताचल की ओर जाता हुआ लाल दिखाई दे रहा है। उन्होंने डन फॉर द डे लिखकर अपने खेत की वीडियो क्लिप शेयर की है। वीडियो क्लिप देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरे दिन खेत पर कड़ी मेहनत करने के बाद हुए सिर पर कपड़ा बांधे नवाजुद्दीन सिद्दीकी खेत की नलकूप की नाली में हाथ पैर धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद में फावड़ा और उठा कर कंधे पर रखकर रवाना होते हैं।  नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह आम किसान की तरह खेतों में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।  इससे लगता है कि वे अपनी हकीकत की पुरानी जिंदगी को इतना बडा स्टार बनने के बावजूद भूले नहीं हैं। 



राजद को झटका पांच एमएलसी ने भी छोड़ी पार्टी, रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा


पटना । बिहार विधानसभा- चुनाव से पहले  राष्ट्रीय जनता दल (राजद)  के पांच विधान पार्षद पार्टी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए हैं। वहीं, राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के सामने बड़ा संकट उभर गया है।  
राजद छोड़ने वाले पार्षदों में एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय के नाम शामिल हैं। सभी पार्षदों ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति को इस संबंध में चिट्ठी सौंप दी है। बता दें कि इन नेताओं के पार्टी छोड़ने के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे, क्योंकि ये सभी तेजस्वी यादव और पार्टी को लेकर खुलेआम बयानबाजी करते रहे हैं। 
वहीं, राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश प्रसाद फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पटना के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रसाद समेत पार्टी के बड़े नेता बाहुबली रामा सिंह को पार्टी में शामिल कराए जाने को लेकर नाराज हैं।  


भाजपा दफ्तर में बेहोश होकर गिरीं सांसद साध्वी प्रज्ञा 


 भोपाल।  भोपाल में बीजेपी सांसद साध्घ्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई। श्यामा प्रसाद मुखजी प्रदर्शनी में मौजूद साध्वी प्रज्ञा अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों ने उन्घ्हें किसी तरह से उठाकर कुर्सी पर बिठाया। वहीं, प्रदर्शनी के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है। अब मुखर्जी के सपनों का भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा।


कोरोना योद्धा पत्रकारो का किया सम्मान


मुज़फ्फरनगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा मंगलवार को विकास भवन के सभागार में जनपद में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे फोटो पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मास्टर विजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के शुरू होते ही जनपद के फोटो पत्रकारों ने अपनी भूमिका के अनुसार क्षेत्रों में एक कर्म योद्धा बनकर जनसेवा का कार्य क्या है और अगली पंक्तियों में खड़े होकर दिन-रात उन्होंने फोटो पत्रकार के माध्यम से आम जनमानस को कोरोना काल में लड़ने का जज्बा दिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक डॉ संजीव चौधरी ने कहा कि आज कोरोना महामारी के चलते मीडिया की जागरूकता में बड़ी भूमिका है नागरिकों को सही समाचार जाए कोई भी अफवाह झूठी खबरें ना मिले इसके लिए मीडिया बंधु दिन रात काम कर रहे हैं खासकर फोटोग्राफर उन चित्रों के माध्यम से नागरिकों का कोरोना से लड़ने के लिए आत्मबल बढ़ा रहे हैं जिनको वह खतरों से लड़ते हुए दिन रात मेहनत कर विभिन्न क्षेत्रों से निरंतर लाकर हमारे सामने समाचार पत्रों में प्रस्तुत करते हैं। सभी बधाई के पात्र हैं।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा जनपद में 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में फोटो पत्रकार मनीष कुमार मनीष चौहान, भूषण पाल, तबरेज खान नीरज त्यागी, विवेक अग्रवाल, नवनीत शर्मा, तंजीम आमिर, नासिर खान एवं आदर्श  शिक्षक डॉ अनुज कुमार समेत  को अतिथियों ने सम्मान पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम के आयोजन में दिग्विजय सोफी, मोहम्मद उसामा आदि मौजूद रहे।


बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल 


नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव  के संस्थान पतंजलि आयुर्वेद  ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च कर दी है. क्लीनिकल ट्रायल के बाद पतंजलि ने यह दवा तैयार की है. कोरोनिल किट 545 रुपए में उपलब्ध होगी.  इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, 'पूरा देश और दुनिया जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था आज वो आ गया है. कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार हो गई है. इस दवा से हम कोरोना की हर तरह की जटिलता को नियंत्रित कर पाए. इस दवा से तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए.' बाबा रामदेव ने कहा, 'इस दवा के जरिए 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं. इस दवा का ट्रायल 280 लोगों पर किया गया है.'
आचार्य बालकृष्ण के अनुसार दवा में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस व अणु तेल हैं. यह दवा अपने प्रयोग, इलाज और प्रभाव के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख संस्थानों, जर्नल आदि से प्रामाणिक है. अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में इस शोध का प्रकाशन भी हो चुका है. पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट, हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर द्वारा किया गया है. दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है.


एडीएम प्रशासन ने चलाया मास्क लगाओ अभियान


 मुजफ्फरनगर। शहर में मास्क लगाने में लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर आज प्रशासन ने मास्क लगाओ अभियान चलाया। इसमें आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट रोड कचहरी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, झांसी रानी, एसडी मार्केट, ताराचंद मार्केट, मोलाहेड़ी मार्केट, जिला परिषद मार्किट आदि कई जगह पर मास्क लगाओ अभियान चला गया। वहां जो मास्क नहीं लगा रहे थे उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया। वही लोगो को समझाया गया कि मास्क लगाओ नहीं तो चालान कर दिया जाएगा। दुकानदारों को भी समझाया गया कि स्टाफ को व खुद को मास्क लगाकर दुकान पर बैठें नही तो चालान कर दिया जाएगा। मास्क लगाओ अभियान में एडीएम प्रसासन अमित कुमार  वह थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
 मास्क लगाओ अभियान के तहत आज कपड़ा मार्केट में स्थिति दुकानदारी ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को अच्छा कार्य करने पर पटका पहना कर सम्मानित किया और वही उनका आभार प्रकट किया कि वह इस तरह पैदल घूम घूम कर जनता को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहे है।


कोरोना के चलते वकीलों का तीस तक नोवर्क


मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सदस्य आज  से 30 जून तक जमानत को छोड़कर  न्यायालयों फोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। 
जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष प्रदीप कुमार मलिक महासचिव ने सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भोजन अवकाश के उपरांत दो बजे कचहरी परिसर छोड़ कर अपने अपने घर चलें जावे आपका जीवन हमेशा सब के लिए बहुत ही अमूल्य है।


पूरी बुढाना तिराहा चौकी लाइन हाजिर


मुजफ्फरनगर। बीती रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने कर्तव्य में लापरवाही और लोगों के साथ दुव्र्यवहार के आरोप में बुढाना तिराहा चैकी पर तैनात प्रभारी समेत समस्त स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बुढाना मोड चौकी  पर तैनात चैकी प्रभारी शैलेन्द्र सोलंकी, कांस्टेबल इस्लाम अली, सुखवीर सिंह, नीरज व मोहित को लाइन हाजिर कर दिया है। उक्त सभी के विरु( जनता के लोगों के साथ दुव्र्यवहार की शिकायत के बाद यह कार्यवाही की गई है।
इसके अलावा एसएसपी ने जिले के तीन सीओ के कार्य क्षेत्र बदले हैं। भोपा राममोहन शर्मा को सीओ यातायात बनाया है। सीओ यातायात राजेश द्विवेदी को सीओ भोपा बनाया गया है। एसके राणा को सीओ वीआईपी सुरक्षा, अभियोजन, सम्मनसैल, फायर सर्विस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


एडीएम प्रशासन ने चलाया मास्क लगाओ अभियान, बिना मास्क वालों पर जमकर बरसे

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l मास्क लगाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट रोड कचहरी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक एसडी मार्केट ताराचंद मार्केट मोल्हेड़ी मार्केट जिला परिषद मार्किट आदि कई जगह पर मास्क लगाओ अभियान चला गया वही जो मास्क नहीं लगा रहे थे उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया वही लोगो को समझाया गया कि मास्क लगाओ नहीं तो चालान कर दिया जाएगा दुकानदारों को भी समझाया गया कि स्टाफ को व खुद को मास्क लगाकर दुकान पर बैठे नही तो चालान कर दिया जाएगा मास्क लगाओ अभियान में एडीएम प्रसासन अमित कुमार वह थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे l


 


लद्दाख में भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटेंगी


नई दिल्ली. भारत-चीन  के बीच 22 जून को हुई लेफ्टिनेंट स्तर पर बातचीत सफल रही है. सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बातचीत के बाद दोनों देशों में अपनी सेनाएं वापस बुलाने पर आपसी सहमति बन गई है.
सेना से जुड़ों सूत्रों ने बताया कि कॉर्प्स कमांडर के स्तर की वार्ता के बाद वहाँ (लद्दाख की गलवान घाटी में) एक आम सहमति बन गई है. विवादित भूमि से दोनों देशों की सेना की वापसी के तौर-तरीके पर बातचीत हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया कि पूर्व लद्दाख के झड़प वाली जगह से दोनों सेना वापस हटेंगी.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच LAC पर 15 जून की रात हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प में चीन के भी 35 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने अभी तक अपने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है.


सपा नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव 


लखनऊ । प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष व सपा नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राम गोविंद चौधरी ने तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना की जांच कराई। जहां पर सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको मेदांता में भर्ती कराया गया था। आज उनको संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। 
राम गोविंद चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी और पहली बार वह 1977 में चिलकहर विधानसभा सीट से जीतकर आए थे। 2002 में जब वह समाजवादी जनता पार्टी से विधायक चुने गए तो उन्होंने मुलायम सिंह का दामन थामा और उनके साथ लंबे समय तक अपनी सियासी पारी को आगे बढ़ाया। बांसडीह से भी वह तीन बार विधायक रहे। वर्तमान समय में राम गोविंद चौधरी उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। 


कोरोना पर फर्जी आंकडे देने पर प्रियंका गांधी को नोटिस


आगरा। कोरोना वायरस से आगरा में मौत के फर्जी आंकड़ों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट पर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी के ट्वीट को देखकर भम्र की स्थिति पैदा होती है। जो लोगों में डर पैदा करती है, जबकि सच्चाई कुछ और ही है। डीएम ने नोटिस के माध्यम से  प्रियंका गांधी से 24 घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है जिससे महामारी के कार्य में लगे कर्मचारियों का मनोबल न गिरे।
कांग्रेस महासचिव ने सोमवार को 48 घंटे में 28 लोगों की मौत होने संबंधी ट्वीट कर आगरा माडल पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की थी। प्रियंका गांधी के ट्वीट करते ही अफरातफरी मच गई। हालंकि उनके ट्वीट का सोमवार को ही डीएम द्वारा वास्तविक स्थिति को स्पष्ट कर जवाब दे दिया था। 
मंगलवार को जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी के ट्वीटर पर नोटिस भेजकर उनसे 24 घंटे के अंदर खंडन करने का अनुरोध किया है। नोटिस में कहा गया है कि एक गलत जानकारी के कारण समाज में गलत संदेश गया है। साथ ही महामारी के कार्य में लगे कर्मचारियों का मनोबल भी गिरता है। उनके ट्वीट से कोरोना संक्रमण से लड़ रहे कोराना वारियर्स और फाइटर्स पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नोटिस में डीएम ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 109 दिनों में 79 लोगों की मौत हुई है जबकि 1147 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  
प्रियंका ने कहा था कि आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई। डीएम का कहना है कि पिछले 109 दिन में जनपद आगरा में कोविड-19 के अब तक कुल 1139 केस आए हैं 79 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले 48 घंटे में 28 लोगों की मृत्यु की सूचना असत्य एवं निराधार है । अत रू  जनहित में उठ भ्रामक असत्य खबर को 24 घंटे के अंदर खंडन करना सुनिश्चित करें ताकि इस कोविड संक्रमण के समय में समस्त नागरिक एवं किसी भी पद पर कार्यरत कर्मी को सही स्थिति की जानकारी मिल सके एवं इस महामारी में लगे हुए कर्मियों के मनोबल को ठेस न पहुंचे।


इस बार विदेशियों के लिये हज यात्रा रद्द

रियाद. दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए विदेशियों को इजाजत नहीं देने का ऐलान कर दिया है. सऊदी ने ऐलान किया है कि हज के लिए सिर्फ स्थानीय लोगों और देश में रह रहे विदेशी लोगों को ही कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी जाएगी. इस ऐलान के मुताबिक इंटरनेशनल हज यात्रा इस साल के लिए कैंसिल कर दी गई है.


सऊदी अरब ने कहा कि इस साल हज को रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ प्रतिबंधों के साथ स्थानीय लोगों को ही सीमित संख्या में इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. सऊदी अरब सल्तनत ने मंगलवार को कहा कि वह विभिन्न देशों के केवल उन्‍हीं लोगों को हज में शामिल होने की अनुमति देगा जो पहले से ही मुल्‍क में रह रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हज यात्रा इस साल जुलाई के अंत में शुरू होगी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सुरक्षात्मक उपाय भी अपनाए जाएंगे.


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...