मंगलवार, 23 जून 2020

लद्दाख में भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटेंगी


नई दिल्ली. भारत-चीन  के बीच 22 जून को हुई लेफ्टिनेंट स्तर पर बातचीत सफल रही है. सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बातचीत के बाद दोनों देशों में अपनी सेनाएं वापस बुलाने पर आपसी सहमति बन गई है.
सेना से जुड़ों सूत्रों ने बताया कि कॉर्प्स कमांडर के स्तर की वार्ता के बाद वहाँ (लद्दाख की गलवान घाटी में) एक आम सहमति बन गई है. विवादित भूमि से दोनों देशों की सेना की वापसी के तौर-तरीके पर बातचीत हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया कि पूर्व लद्दाख के झड़प वाली जगह से दोनों सेना वापस हटेंगी.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच LAC पर 15 जून की रात हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प में चीन के भी 35 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने अभी तक अपने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...