मंगलवार, 23 जून 2020

एडीएम प्रशासन ने चलाया मास्क लगाओ अभियान


 मुजफ्फरनगर। शहर में मास्क लगाने में लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर आज प्रशासन ने मास्क लगाओ अभियान चलाया। इसमें आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट रोड कचहरी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, झांसी रानी, एसडी मार्केट, ताराचंद मार्केट, मोलाहेड़ी मार्केट, जिला परिषद मार्किट आदि कई जगह पर मास्क लगाओ अभियान चला गया। वहां जो मास्क नहीं लगा रहे थे उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया। वही लोगो को समझाया गया कि मास्क लगाओ नहीं तो चालान कर दिया जाएगा। दुकानदारों को भी समझाया गया कि स्टाफ को व खुद को मास्क लगाकर दुकान पर बैठें नही तो चालान कर दिया जाएगा। मास्क लगाओ अभियान में एडीएम प्रसासन अमित कुमार  वह थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
 मास्क लगाओ अभियान के तहत आज कपड़ा मार्केट में स्थिति दुकानदारी ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को अच्छा कार्य करने पर पटका पहना कर सम्मानित किया और वही उनका आभार प्रकट किया कि वह इस तरह पैदल घूम घूम कर जनता को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एएसपी की पत्नी का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान

लखनऊ ।  एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह के सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि नितेश पहले त...