शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

Update :ग्रह क्लेश में युवक ने लगाई फांसी,मौत

 


 


 


टीआर ब्यूरो


 मुज़फ्फरनगर। ग्रह क्लेश  के चलते एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव अलमासपुर में भोपा के रहने वाले ऋषिपाल ने घर मे ग्रह क्लेशके चलते फाँसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। परिजनों में कोहराम मच गया । आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुँचे नई मंडी प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पत्नी ने बताया कि ऋषिपाल की कल दोपहर उसकी माँ से फ़ोन पर बात हुई थी । जिसके कारण वो कल से मानसिक तनाव में था।


गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

अल्पसंख्यक कॉलेज लिखित परीक्षा से कर सकेंगे भर्ती

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एडेड अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्राइवेट एजेंसी की लिखित परीक्षा से अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। कोर्ट ने इसके लिए उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट एक्ट के रेगुलेशन 17 चैप्टर द्वितीय में किए गए राज्य सरकार के संशोधन को वैध करार दिया है। कहा कि यह संशोधन अल्पसंख्यक विद्यालयों को अनुच्छेद 30 के तहत मिले प्रबंधन के अधिकार का उल्लंघन नहीं करता।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल एवं न्यायमूर्ति राजीव मिश्र की खंडपीठ ने नेशनल इंटर कॉलेज शिकारपुर बुलंदशहर सहित 32 अन्य कॉलेजों की याचिकाओं को खारिज करते हुए दिया है । अब तक इन विद्यालयों की प्रबंध समिति साक्षात्कार से अपने अध्यापकों की नियुक्ति करती रही है। राज्य सरकार ने संशोधन से यह व्यवस्था कर दी है कि सरकारी वित्तीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के अध्यापकों की भर्ती में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देशन में प्राइवेट एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा कराकर मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। प्राइवेट एजेंसी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर मेरिट के आधार पर शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कॉलेज की प्रबंध समिति को चयनित अभ्यर्थियों का नाम भेजेगी, प्रबंध समिति जिनकी नियुक्ति करेगी।
कोर्ट ने कहा कि प्राइवेट एजेंसी से लिखित परीक्षा कराकर एडेड अल्पसंख्यक कॉलेजों में अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पारदर्शितापूर्ण व पक्षपात रहित है। यह प्रक्रिया किसी भी तरीके से मनमानापूर्ण नहीं है। यह छात्र व जनहित में होने के साथ राष्ट्रीय हित में भी है। इस प्रक्रिया से अल्पसंख्यक विद्यालयों में योग्य अध्यापक मिल सकेंगे और उससे छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा ।
कोर्ट ने कहा कि अध्यापकों की भर्ती के मामले में सरकार का सीधा रोल नहीं है। न ही सरकार इसमें किसी प्रकार का हस्तक्षेप कर रही है। सरकार ने अध्यापकों की शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट एजेंसी से लिखित परीक्षा कराकर योग्य अध्यापकों की नियुक्ति की व्यवस्था की है ।
कोर्ट ने कहा कि नियुक्ति का अधिकार प्रबंध समिति को होगा। चयन प्रक्रिया सरकारी निर्देशन में प्राइवेट एजेंसी द्वारा पूरी की जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए अग्रसारित किया जाएगा। जिन्हें नियुक्त करने का प्रबंध समिति को पूरा अधिकार होगा। इस मामले में सरकारी अधिकारियों का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। याचिकाओं में उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम रेगुलेशन 17 चैप्टर 2 एवं 20 मार्च 2018 की अधिसूचना की वैधता को चुनौती दी गई थी । याचियों का कहना था कि यह उपबंध अनुच्छेद 30 के अंतर्गत अल्पसंख्यक विद्यालयों को मिले मूल अधिकारों का खुला उल्लंघन है।
कोर्ट ने कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देशन में प्राइवेट एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा कराना और मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति के लिए प्रबंध समिति को अग्रसारित करना संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक विद्यालयों को मिले अधिकारों में किसी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं है।


मेरठ में कोरोना से भाजपा नेता के पिता की मौत


मेरठ। गुरुवार की रात कोरोना से चौथी मौत हो गई। मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती भाजपा नेता के पिता का देहांत हो गया। उनकी दो दिन पूर्व रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उधर, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और उनके परिवार के सदस्यों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायकों, पार्टी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई। हालांकि महानगर अध्यक्ष के करीबी के पॉजिटिव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग संपर्को की खोज बीन में जुटा है। उधर, शाम में भाजपा महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों को 14 दिनों के क्वारंटाइन के लिए मेरठ से हस्तिनापुर शिफ्ट कर दिया गया है। डीएम और सीएमओ ने भाजपा नेता के पिता की मौत और नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी पार्टी नेता, उसके भाई और पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। भाजपा नेता के पिता को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक थी। गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई। उधर, महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार के दो सदस्यों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायक सोमेन्द्र तोमर, सत्यप्रकाश अग्रवाल सहित छह अन्य भाजपा नेताओं का सैंपल जांच के लिए भेजा गया गया था।


लॉक डाउन के बाद उत्तर प्रदेश में शराब होगी सस्ती।

टीआर ब्यूरो



लखनऊ। लाॅकडाउन खत्म होने से पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में देसी व अंग्रेजी शराब और बीयर सस्ती बिक सकती है। यह नौबत राज्य के आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को लिए गए फैसलों की वजह से आ सकती है। आबकारी विभाग के प्रमुख संजय आर.भूसरेड्डी ने इस बारे में विस्तृत से शासनादेश को जारी किया है। 
लाॅकडाउन की वजह से प्रदेश में शराब व बीयर की बिक्री प्रभावित होगयी है। नए दुकानों के लाइसेंसों के आवंटन की पहले से तय शर्तों को कोरोना संकट की वजह से पूरा न कर पाने की फुटकर और थोक विक्रेताओं की दिक्कतों के निस्तारण के लिए यह शासनादेश जारी किया गया है। नए शासनादेश में बताया कि देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों पर पूरे प्रदेश में जो स्टाक बचा हुआ है। उसे लाकडाउन खुलने के सात दिनों के भीतर बेचना होगा। इन सात दिनों के बाद उक्त बचे हुए स्टाक को नष्ट कर दिया जाएगा। ऐसी सूरत में हर थोक व फुटकर विक्रेता अपने स्टाक को लाकडाउन खुलने के इन शुरुआती सात दिनों में ही हर हाल में बेचना होगा। इसके लिए शराब व बीयर के दाम घटाए भी जा सकते हैं। बार व क्लब के संचालकों को स्टाक खपाने के लिए लाकडाउन खुलने से एक पखवारे की अवधि की अनुमति दी गई है।
इस शासनादेश के अनुसार प्रदेश में देसी शराब की दुकानों जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हो गया है और जिनका नहीं हुआ। ऐसी कुल 12467 दुकानें हैं और इनमें लगभग 736830 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215.20  करोड़ है।  इसी तरह देसी शराब के थोक विक्रेताओं जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ है और जिनका नहीं हुआ है, के यहां लगभग 249954 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215 करोड़ रुपये है। अंग्रेजी शराब और बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप पर लगभग 960036 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर का स्टाक बचा है। शासनादेश में कहा गया है कि लाकडाउन खुलने के 24 घंटे के भीतर थोक और फुटकर विक्रेताओं को अपने पूरे स्टाक की घोषणा करनी होगी।
 शासनादेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए थोक और फुटकर कारोबार करने के लिए लाइसेंस हासिल कर चुके लाइसेंसियों को देसी शराब की उठान के अप्रैल  के न्यूनतम मासिक कोटे की अनिवार्यता में छूट प्रदान की गई है। इसी तरह गुजरे वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में भी देसी शराब की न्यूनतम गारंटी कोटे के मुताबिक उठान न कर पाने वाले कारोबारियों को भी छूट दी गई है।


चांद दिखा तो शुक्रवार या फिर शनिवार से मुकद्दस रमजान के रोजे शुरू हो जाएंगे।

टीआर ब्यूरो


देवबंद।  कोरोना वायरस और लाकडाउन के चलते पहली बार रमजान की सभी इबादतें घर में ही होंगी। इसके लिए उलेमा ने अपील भी की हैं। दारुल उलूम देवबंद ने तो बाकायदा इसके लिए हिदायतें भी जारी की हैं। उलेमा ने अकीदतमंदों से अपील की है कि वे घर में ही रहकर इबादत करें।
15 घंटे नौ मिनट का होगा पहला रोजा
मुकद्दस रमजान के महीने में भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप और उमस रोजेदारों के सब्र का इम्तिहान लेगी। इस बार रोजे 15 घंटे से ज्यादा वक्त के होंगे। पहला रोजा 15 घंटे नौ मिनट का होगा। अंतिम रोजा 15 घंटे एक मिनट अवधि का होगा। पहला रोजा सुबह 04.15 बजे शुरू होगा जो शाम को 6.54 बजे समाप्त होगा।  
 
दारुल उलूम देवबंद ने दीं हिदायतें 
- किसी बीमारी में ग्रस्त होने पर ही रोजा छोड़ सकते हैं। रोजा छोड़ने के लिए किसी मुफ्ती से मसअला जरूर मालूम कर लें। 
- लॉकडाउन के चलते जुमे की नमाज सहित अन्य नमाजों, तरावीह को भी घरों में ही अदा करें।
- मस्जिदों में शासन और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों पर अमल करना चाहिए।
- यदि मस्जिदों में कुछ लोगों को नमाज पढ़ने की छूट दी जाती है तो कुछ लोग ही जाएं।
- बार-बार ना जाएं बल्कि दूसरे लोगों को भी मौका देते रहें। साथ-साथ मस्जिदों की मदद भी करते रहें। 
- मस्जिदों में वही लोग नमाज और तराबीह अदा करें जिन्हें इजाजत मिली हुई है। 
- घरों पर चार-पांच लोगों की जमात न हो सके तो अपनी-अपनी नमाज अदा कर अल्मतरा कैफ से तरावीह अदा करें। 
- लॉकडाउन के चलते छह या दस दिन की तरावीह पढ़ने के बजाए प्रतिदिन एक या सवा सिपारा पढ़ें या सुनें। 
- रोजे में सहरी और इफ्तार अपने-अपने क्षेत्रों की जंतरी के हिसाब से करें।
- लॉकडाउन के चलते इफ्तार पार्टी और मस्जिदों में इफ्तार से बचें।
- लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा तय समय में ही इफ्तार और सहरी के जरुरी सामान की खरीदारी करें।
 
फिजूल बातों से बचें, मोबाइल पर वक्त जाया न करें
माह-ए-रमजान में ज्यादा से ज्यादा एहतिमाम करें और अपने गुनाहों की तौबा करें। साथ ही गुनाहों से बचने का इरादा रखें। उन्होंने कहा कि माह-ए-रमजान में लोग फिजूल की बातों से बचें। अपना वक्त मोबाइल पर जाया न कर रमजान के कीमती वक्त को ज्यादा से ज्यादा इबादत में गुजारें। कोरोना के चलते घरों में ही रहकर इबादत की जाए। -मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, मोहतमिम, दारुल उलूम 
 
इस बार क्या नहीं होगा
- फर्ज नमाजें भी घरों पर ही अदा होंगी
-तरावीह की नमाजें भी घर पर होंगी जो पहले मस्जिदों में होती थीं
-कहीं पर भी शबीने ( कुरआन-ए-पाक सुनना) नहीं होंगे।  
- सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार के कार्यक्रम नहीं होंगे
- सहरी की सूचना देने के लिए टोलियां इस बार नहीं निकलेंगी
-चांद देखने की प्रक्रिया भी घर से होगी।
-पहली बार चांद रात पर बाजार गुलजार नहीं होंगे
 
नया क्या होगा
ऑनलाइन होगी व्यवस्था
-मुकद्दस रमजान में लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में नमाज, तकरीर नहीं होगी। कई शहरों में उलेमा ऑनलाइन तकरीर करेंगे। 
-आन लाइन ही सहरी और इफ्तारी की सूचना रोजेदारों को दी जाएगी
-कुरआन सुनने के लिए भी कई तरह के एप और वेब पोर्टल उपलब्ध किए गए हैं।
-लाकडाउन के कारण कई जगह प्रशासन ने घर पर ही खजूर भेजने की व्यवस्था की है।
 
पहले रोजे का समय
मुकद्दस रमजान
चांद दिखा तो पहला रोजा सहरी (25 अप्रैल शनिवार)
सुन्नी  4:15 बजे  
शिया : 4: 10 बजे
पहला रोजा इफ्तार (25 अप्रैल शनिवार)
सुन्नी  6:54 बजे  
शिया : 6: 49 बजे
दूसरा रोजा सहरी (26 अप्रैल रविवार)
सुन्नी : 4:14 बजे 
शिया : 4: 09 बजे
नोट: क्षेत्रवार रोजा इफ्तार और सहरी के वक्त में बदलाव हो सकता है।
 
रमजान के तीन अशरे
पहला अशरा: रहमत का है। जिसमें अल्लाह अपने बंदों पर रहमत की बारिश करता है। यानि दस दिन तक अल्लाह की बेशुमार रहमतें बंदों पर नाजिल होती हैं। 
दूसरा अशरा : मगफिरत का है। इस अशरे में अल्लाह मरहूमों की मगफिरत फरमाता है तथा रोजेदारों को उनके गुनाहों से आजाद करता है। 
तीसरा अशरा : जहन्नुम से आजादी का होता है। तीसरे अशरे में अल्लाह अपने बंदों को जहन्नुम से निजात देता है।


जिला न्यायालयों में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई होगी।

टीआर ब्यूरो



प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच एवं प्रदेश के जिला न्यायालयों में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई होगी। इसके लिए इंटरनल कनेक्टिविटी से व्यवस्था की जाएगी।
न्यायालय की कार्यवाही चलाने के लिए उपलब्ध संसाधनों से ही सॉफ्टवेयर तैयार कर इसे गुरुवार से लांच भी कर दिया गया है। लखनऊ खंडपीठ सहित इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रदेश के जिला न्यायालयों के परिसरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
हाईकोर्ट के निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित एवं निर्बाध है। यह तैयारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से संसाधनों की आवश्यकता नहीं पड़ी। उपलब्ध संसाधनों से ही सॉफ्टवेयर तैयार कर यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इस सेवा को विस्तार देने की प्रक्रिया जारी है। परिसर में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था होनी है। जल्द ही जिला न्यायालयों में इसकी पूरी व्यवस्था कर दी जाएगी और फिर सॉफ्टवेयर आधारित कोर्ट पूरी तरह से कार्य करने लगेगी।
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच एवं प्रदेश के जिला न्यायालयों में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई होगी। इसके लिए इंटरनल कनेक्टिविटी से व्यवस्था की जाएगी।
न्यायालय की कार्यवाही चलाने के लिए उपलब्ध संसाधनों से ही सॉफ्टवेयर तैयार कर इसे गुरुवार से लांच भी कर दिया गया है। लखनऊ खंडपीठ सहित इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रदेश के जिला न्यायालयों के परिसरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
हाईकोर्ट के निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित एवं निर्बाध है। यह तैयारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से संसाधनों की आवश्यकता नहीं पड़ी। उपलब्ध संसाधनों से ही सॉफ्टवेयर तैयार कर यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इस सेवा को विस्तार देने की प्रक्रिया जारी है। परिसर में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था होनी है। जल्द ही जिला न्यायालयों में इसकी पूरी व्यवस्था कर दी जाएगी और फिर सॉफ्टवेयर आधारित कोर्ट पूरी तरह से कार्य करने लगेगी।


Update:- लॉक डॉउन के बीच शाम ढलते ही कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या

टीआर ब्यूरो

मुज़फ्फरनगर।लॉक डॉउन के बीच जहाँ पुलिस बल सख्ती के साथ लोगों के घरों में रहने का प्रयास करते हुए दिन रात एक किये हुए है,वही बदमाश भी अब सक्रियता दिखा रहे है। गुरुवार की देर शाम बसेड़ा -भोकरहेड़ी मार्ग पर बदमाशों ने बसेड़ा बिजली घर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी । उसका शव बसेड़ा राजवाहे पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर उसके परिजन यहाँ पहुंच गए। आनन-फानन में कंप्यूटर ऑपरेटर को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  बताया जाता है कि भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी अंकित पुत्र ओमदत्त बसेड़ा उप बिजली घर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था । देर शाम वह बिजली घर से ड्यूटी खत्म करके बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिकंदरपुर वापस आ रहा था,जैसे ही वह राजवाहे के नजदीक पहुंचा यहां अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बदमाशो ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी । इस बीच किसी ने रक्त-रंजित अवस्था मे अंकित के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। इससे पूर्व ही ग्रामीण अंकित को लेकर जिला अस्पताल पहुंच चुके थे । लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित को लेकर पहुंचे उसके चचेरे भाई अनुज ने बताया कि गोली नजदीक से कमर में मारी गई थी। जिसके चलते संभव है की उंसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सी ओ सदर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है । शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी । इधर छपार पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और यहां मौजूद मृतक के परिजनों से जानकारी ली। 


लॉक डाउन उल्लंघन पर 47 व्यक्तियों के विरुद्ध 14 अभियोग। FIR की होम डिलीवरी

टीआर ब्यूरो


लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो को FIR की होम डिलीवरी


1. हरीश पुत्र मोहनलाल 
थाना नई मंडी
Cr No-232/2020 u/s 188,269,270 IPC 


2. सारिक पुत्र इरशाद 
*थाना सिविल लाइन* 
Cr No-141/2020 u/s-188.269.270 IPC 


3. शहनवाज पुत्र शमीम, गुलजार पुत्र इस्लाम, काशी पुत्र मुकीम, नूर पुत्र शमीम, फूल अहमद पुत्र शकरीम अहमद 
*थाना पुरकाजी* 
Cr No-86/2020 u/s 188,269 IPC 


4. आरिफ पुत्र फारूक, आलम पुत्र जफ्फू, मुस्तफा पुत्र वसीर, वाजिद पुत्र महमूद, विकास पुत्र मेहनती  
*थाना चरथावल*
Cr No-153/2020 u/s 188.269 IPC 


5. अरशद पुत्र मोबीन, शाहवेज पुत्र मोमीन    
*थाना खतौली*
Cr No-173,174/2020  u/s-188 IPC व 51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम 


6. सारिक पुत्र इरशाद, रिजवान पुत्र सरफराज     
*थाना जानसठ*
Cr No-95/2020  u/s-269,270 IPC


7. मनीष पुत्र ब्रहमसिंह, राहुल पुत्र मांगेराम, राहुल पुत्र गोपाल, प्रवीन पुत्र लक्ष्मण, मनीष पुत्र मलखान   
*थाना रामराज* 
Cr No-49/2020 u/s-188.269.270 IPC 


8. सारिक पुत्र ज़ब्बार, समीर पुत्र रईश, वकील पुत्र अनीश, साना पुत्र तोला, बालेन्द्र पुत्र रामपाल, अक्षय पुत्र राजू, बाबू पुत्र अमीर अहमद, साकिब पुत्र रईश
*थाना भोपा* 
Cr No-123,124/2020 u/s-188.269 IPC 


9. समून पुत्र अब्दुल गफ्फार, शानू पुत्र हारुन, शमशाद पुत्र चुनवा 
*थाना ककरौली* 
Cr No-64/2020 u/s-188.269.270 IPC 


10. शहजाद पुत्र बाबू, मुस्तफा पुत्र कल्लू, शमीम पुत्र रफीक, प्रदीप, विनोद पुत्रगण जगदीश सैनी, अलीशेर पुत्र असलम, सलीम पुत्र अलीशेर, रिजवान पुत्र अलीशेर, शाकिब पुत्र अलाउदीन, शमशाद पुत्र ईलमदीन, रोहित पुत्र मुकेश, सुनील पुत्र मेलाराम, सुरेंद्र पुत्र मीरसिंह, रामनिवास पुत्र समयसिंह, जाहिद पुत्र रफीक 
*थाना बुढ़ाना* 
Cr No-149,150,151/2020 u/s-188.269.270. 290 IPC की धाराओं में होगी कार्यवाही।


राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की तबलीगी जमात को बैन करने की सिफारिश


टीआर ब्यूरो
लखनऊ।उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के दो सदस्यों की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई है। यह पत्र आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह और कुंअर इकबाल हैदर के हस्ताक्षर से भेजा गया है। हालांकि इस बारे में आयोग की एक अन्य सदस्य रूमाना सिद्दीकी ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। यह भी कहा है कि शासन को इस तरह की सिफारिश करने से पहले उनसे आयोग के किसी भी जिम्मेदार ने कोई बात नहीं की।
 इस पत्र में कहा गया है कि बीती 19 अप्रैल को आयोग के उपरोक्त दो सदस्यों के अलावा दो अन्य सदस्यों मनोज कुमार मसीह और सोफिया अहमद ने आपस में वीडियो कान्फ्रेंसिंग करके तबलीगी  जमात और कोरोना संकट से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विचार किया। इस विचार विमर्श के बाद तय पाया गया कि प्रदेश सरकार से तब्लीगी जमात को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की जाए। 
पत्र में राज्य के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की ओर से हाल ही में मीडिया में लिखे गये एक लेख का भी हवाला दिया गया है। इस लेख में तबलीगी  जमात के रिश्ते पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन हरकत उल मुजाहिदीन से जोड़े गये हैं। इसके अलावा इस पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित तब्लीगी जमात के लोग पुलिस और मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।
इस पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रदेश में अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित लोग पाये गये हैं उनमें ज्यादातर तबलीगी जमात के ही लोग हैं। यह लोग मस्जिदों और मदरसों में छिपे हुए हैं और इनकी ही वजह से आसपास रहने वाले नागरिकों में भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है।


लॉक डाऊन में जमाखोरी व मुनाफाखोरी पर बड़ी कार्रवाई

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर । खतौली की दीपचंद गंज मंडी में स्थित गुटका तम्बाकू के थोक व्यापारी की दुकान पर खतौली पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। 
पुलिस की माने तो  इस छापामारी की कार्रवाई में लाखो की कीमत का तम्बाकू व अन्य सामान
बरामद हुआ है। 
छापेमारी के दौरान बरामद सभी सामान को जब्त जब्त कर लिया गया है। 
पुलिस की इस छापामारी की कार्रवाई से जमाखोरों व मुनाफाखोरों में हड़कंप मचा हुआ हैं।
नागरिकों का आरोप हैं कि दोगने से भी अधिक दामों पर नगर और क्षेत्र में तम्बाकू और गुटखा की बिक्री हो रही थी।
गुटखा और तम्बाकू के थोक कारोबारी के यहां हुई छापामारी कार्रवाई के बाद लोगों की निगाह किरयाना कारोबारियों की ओर लगी है।


जज्बे को सलाम: पेंशन की बचत में से दिये 21 हजार

मुज़फ्फरनगर । आज गौशाला नदी रोड स्थित श्री मदनानंद वैदिक वानप्रस्थ वृद्धा आश्रम में रहने वाली श्रीमती कमला सैनी जी द्वारा कुछ दिन पूर्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण ग़रीब असहाय लोगों के सामने उत्पन्न हुई कठिनाइयों को देखते हुए श्रीमती कमला सैनी जी ने अपनी पेंशन की जमा पूंजी में से 21 हज़ार रुपये का चेक जिला प्रशासन को दिया था इस ख़बर को जब जुनैद रऊफ़ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती  प्रियंका गांधी जी तक पहुंचाया तो श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने तुरंत श्रीमती कमला सैनी जी के नाम भावनात्मक पत्र जारी कर पूर्व सांसद श्री हरेन्द्र मलिक जी व शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ़ को पत्र पहुँचाने व वृद्धा आश्रम में रह रही सभी महिलाओं का कुशलक्षेम जानने के लिए भेजा। 
श्री हरेन्द्र मलिक जी ने कहा कोरोना महामारी संकट के चलते जो मदद श्रीमती कमला सैनी जी ने की है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है श्रीमती कमला सैनी जी एक तरफ़ वृद्धा आश्रम में रह कर कठिनाई भरा अपना जीवन यापन कर रही है उन्होंने अपनी कमज़ोर स्थिति को नज़रअंदाज़ करते हुए अपनी जमा पूंजी देश के नाम कर दी इससे सभी देश वासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए श्री हरेन्द्र मलिक जी ने कहा कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरा देश एक जुट होकर ही इसका मुक़ाबला कर सकता है। 
जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने श्रीमती कमला सैनी जी से आश्रम की सुविधाओं के बारे में व वर्तमान में राशन संबंधित समस्या के बारे में जाना श्रीमती कमला सैनी जी व अन्य सभी महिलाओं ने कहा फ़िलहाल आश्रम में राशन की कोई समस्या नहीं है । जुनैद रऊफ ने श्रीमती कमला सैनी जी व आश्रम में रह रही अन्य सभी महिलाओं से किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उनसे संपर्क करने को कहा और कहा वह लगातार समय समय पर वृद्धा आश्रम आकर सभी वृद्ध महिलाओं का कुशलक्षेम जानने आते रहा करेंगे।


लॉकडाउन में भी समर्पित युवा समिति के सदस्य कर रहे मरीजों को रक्तदान

मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में भी समर्पित युवा समिति के सदस्य लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं जैसा की सर्वविदित है कि समर्पित युवा समिति  जिले में रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है जिसके सदस्य हजारों लोगों की जान बचा चुके हैं।  इस समय जबकि  लॉकडाउन है तो ऐसे समय में भी प्रशासन  के सहयोग से समर्पित युवा समिति के सदस्य जरूरतमंद  मरीजों को रक्तदान करके उनकी जान बचा रहे हैं पिछले 6 दिनों में संस्था के 8 रक्तवीरों ने रक्तदान किया है।  आज भी समर्पित युवा समिति के 3 सदस्यों आशीष अरोड़ा, रणप्रीत सिंह व उमेश वाटला ने रक्तदान करके दो मरीजों की प्राण रक्षा की।
  धर्म जाति से ऊपर उठकर समर्पित युवा लोगी जान बचा रहे हैं आज एक मुस्लिम महिला के लिए जिसकी कल रात डिलीवरी हुई थी और खून की कमी बताई गई थी उसके लिए दो यूनिट खून की आवश्यकता थी एक यूनिट परिवार से व एक यूनिट समर्पित युवा समिति के सदस्य आशीष अरोड़ा द्वारा देकर महिला की प्राण रक्षा की गई 
 समर्पित युवा समिति के अमित पटपटिया ने बताया कि समर्थित युवा ने अस्पताल प्रशासन को यह सुझाव दिया है की ब्लड डोनेशन वैन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में 5 से 10 रक्त वीरों का रक्तदान कराया जा सकता है ज्यादा भीड़ ने लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए केवल 5 से 10 लोगों का रक्तदान एक समय में कराया जाए और फिर एक दो दिन बाद उसी क्षेत्र में दोबारा वैन को भेजा जाए इसमें रक्तदान से जुड़ी सभी संस्थाओं का सहयोग लिया जा सकता है।
 लॉक डाउन के चलते इस समय खासतौर से थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को रक्त की आवश्यकता ज्यादा हो रही है यह मरीज पहले मेरठ व दिल्ली जाया करते थे लेकिन अब बाहर नहीं जा सकने के कारण इनका दबाव भी जिला अस्पताल पर आ गया है जिसकी वजह से जिला अस्पताल में रक्त की कमी होने की स्थिति हो गई है समर्पित युवा समिति सभी स्वस्थ रक्त वीरों व वीरांगनाओं का आव्हान करती है कि  इस समय रक्तदान कर के मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करें।


मेष में बुध का गोचर – ये होगा असर सभी राशियों पर


बुध का मेष राशि में परिवर्तन 25 अप्रैल 2020 को  02:43 ए एम  हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र में बुध को तकनीक, गणित, कम्यूनिकेशन स्किल, वाणी आदि का कारक माना जाता है। मीन राशि में बुध के रहते संभव है कुछ जातकों को अपनी लाइफ के विभिन्न पहलुओं में काफी कुछ बदलाव महसूस हुए हों। 25 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने पर बुध काफी पोजिटिव रह सकते हैं। मीन राशि से मेष में बुध का गोचर राशिनुसार आपके लिये कैसे परिणाम लेकर आ रहा है आइये जानते हैं। 


मेष
बुध का परिवर्तन आपकी ही राशि में हो रहा है। संभव है इस समय आपका रुझान आध्यात्मिक क्रियाओं की ओर कम ही रहे। गीत-संगीत में आपकी रूचि बढ़ने के आसार हैं। बुध का यह राशि परिवर्तन मेष राशि वालों को अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने के संकेत कर रहा है साथ ही फाइनेंशियल डीसीज़न भी आपको सोच समझकर लेने की आवश्यकता रहेगी। कुल मिलाकर हेल्थ और वेल्थ के मामले में बुध कमजोर हैं। आपके स्वाभाव में भी उतार-चढ़ाव इस दौरान होते रहेंगें।


वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिये बुध व्यय भाव में प्रवेश कर रहे हैं। 12वें भाव में बुध हानि के संकेत कर रहे हैं। इस समय आपको अपनी मेंटल हेल्थ पर थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालना आपको राहत दे सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी की संभावना है नियंत्रित करने का प्रयास करें।


मिथुन
बुध आपकी राशि के स्वामी भी हैं। राशि स्वामी बुध का आपकी राशि से लाभ घर में आना आपके लिये सौभाग्यशाली कहा जा सकता है। बुध के कर्मभाव में नीच होकर गोचर करने से आपको कामकाज के दौरान जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा है उनसे आपको राहत मिल सकती है और आपके कामकाजी जीवन में तेजी आ सकती है। रूके हुए कार्य पूरे होने के आसार हैं। गत दिनों किये गये निवेश से भी लाभ मिलने के आसार हैं। किसी चर्चित हस्ति से मुलाकात का अवसर मिल सकता है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिये अनुकूल कहा जा सकता है।


कर्क
कर्क राशि वालों के बुध का प्रवेश कर्मभाव में हो रहा है। जो जातक किसी नई परियोजना में निवेश करना चाहते हैं, व्यवसाय में परिवर्तन करना चाहते हैं उनके लिये बुध बेहतर अवसर लेकर आ सकते हैं। अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे जातकों को भी नई जॉब का ऑफर आ सकता है। इस समय आप कुछ अलग करने के बारे में सोच सकते हैं। आपके जहन में नये-नये आइडियाज़ आ सकते हैं। विशेषकर स्टॉक, शेयर मार्किट से जुड़े जातकों के लिये हमारी सलाह है कि बहकावों में आने और ख़याली पुलाव पकाने से बचने का प्रयास करें।


सिंह
आपकी राशि से बुध का परिवर्तन भाग्य स्थान हो रहा है जो कि आपके लिये अच्छे समय के संकेत कर रहा है। बुध आपकी फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार के संकेत तो कर ही रहे हैं साथ ही रोमांटिक लाइफ में आपके लिये अच्छे योग बन रहे हैं। यदि अभी तक आप एकांत प्रिय जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो आपको ऐसा पार्टनर अपनी लाइफ में मिल सकता है जो आगामी समय में आपके लिये काफी हेल्पफुल रहे।


कन्या
राशि स्वामी बुध आपकी राशि से अष्टम भाव में आ रहे हैं। इस समय आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। आपकी पर्सनल लाइफ प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित कर सकती है। इस समय आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ में विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। काम में एकाग्रता रखें। लापरवाही आपको मंहगी पड़ सकती है। बढ़ते हुए खर्च भी आपकी चिंता बढ़ा सकते हैं। संभव है इस समय आपका मूड भी अपसेट रहे। हमारी सलाह है कि इस समय संयम व विवेक से काम लेने में ही भलाई है।


तुला
तुला राशि वालों के लिये बुध का परिवर्तन सप्तम भाव में हो रहा है। बुध का यह गोचर आपकी पर्सनल लाइफ में परेशानियों के संकेत कर रहा है। अपने लाइफ पार्टनर की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है। उनकी सेहत के प्रति लापरवाही आपको चिंतित कर सकती है। हालांकि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार हैं। प्रोफेशनल लाइफ में यह समय आपके लिये सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। कार्योन्नति की उम्मीद कर सकते हैं।


वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के लिये बुध का छठे घर में आना आपकी सेहत के लिये अच्छा कहा जा सकता है। गत दिनों यदि किसी रोग से ग्रस्त रहे हैं तो राहत मिल सकती है। इस समय आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। आपके लिये सलाह है कि इधर-उधर की बातें सुनने कि बजाय अपने काम से काम रखें। कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ आपके संबंध मधुर रहने के आसार हैं जिससे संभव है आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर लें।


धनु
आपकी राशि से बुध का परिवर्तन पंचम भाव में हो रहा है। इस समय आपको पर्सनल लाइफ में मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षा, संतान व प्रेम संबंध के मामले में विशेष रूप से सचेत रहें। इस दौरान आपको किसी सामाजिक समारोह में शामिल होना पड़ सकता है। इस समय आपके लिये नाम व प्रसिद्धि पाने के योग भी बन रहे हैं। इस समय आप अपने विवेकपूर्ण निर्णयों से दूसरों को अपना मुरीद बना सकते हैं।


मकर
आपकी राशि से बुध सुख भाव में आ रहे हैं। जो जातक लंबे समय से अपना घर होने का सपना संजो रहे हैं। उनके लिये बहुत ही अच्छे योग बन रहे हैं। यह समय आपके लिये नये घर में प्रवेश करने का है। घर की साज-सज्जा कर अपने घर में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। दोस्तों व परिजनों का इस दौरान आपको सहयोग मिलने के आसार हैं। आस-पड़ोस में भी लोगों से आपके संबंधों में सुधार आयेगा। यदि किसी के साथ मतभेद चल रहा है तो वह दूर होने के आसार हैं।


कुंभ
आपकी राशि से बुध का परिवर्तन तीसरे स्थान में हो रहा है। जो जातक किसी प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश पाना चाहते हैं उनके लिये यह समय काफी अच्छे संकेत कर रहा है। पराक्रम भाव में बुध आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने के प्रति आगाह कर रहे हैं। साथ ही अपनी फाइनेंशियल कंडीशन पर भी नज़र बनाये रखें। अनावश्यक खर्चों से जितना हो सके बचने का प्रयास करें।


मीन
मीन राशि से ही बुध का परिवर्तन हो रहा है। धन भाव में बुध के आने से यह समय आपके लिये धन लाभ के योग बना रहा है। इस समय आप उत्साह से भरे रहेंगें। आपकी संचार कुशलता में भी गज़ब का सुधार होने के आसार हैं। इस समय आपकी बातों का जादू सर चढ़ कर बोल सकता है। मीडिया क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये विशेष रूप से सौभाग्यशाली समय रह सकता है। यदि धन निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो समय बहुत अच्छा है। धन लाभ की उम्मीद कर सकते हैं।


जमाती की मौत से इलाके में दहशत-कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई


मेरठ। भावनपुर थानाक्षेत्र के जई गांव में गुरुवार सुबह क्वारंटीन में रह रहे जमाती की मौत से इलाके में दहशत फैल गई।वह गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटीन था। जमाती की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इस जमाती समेत 29 जमातियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। गुरुवार सुबह उसकी अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 
सीएमओ डॉ. राजकुमार का कहना है कि 15 अप्रैल को ही इस जमाती की कोरोना की जांच हुई थी, जो नेगेटिव थी। लिहाजा अब दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं है। एसओ भावनपुर संजय कुमार का कहना है कि मरने वाले जमाती का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। शव सुपुर्द-ए-खाक करा दिया गया है। 


लॉकडाउन में जल्दबाजी पड़ेगी भारी,10 हफ्ते तक जारी रहना चाहिए


नई दिल्ली। देश में  लॉकडाउन को तकरीबन एक महीने होने जा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके संक्रमण के मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है और बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो रही है। 3 मई तक के लिए पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है, लोग उम्मीद कर रहे हैं कि 3 मई के बाद स्थिति सामान्य की ओर लौट सकती है। लेकिन संक्रमण की दर को देखते हुए यह कह पाना मुश्किल ही है कि लोगों को लॉकडाउन से आजादी मिल सकती है। इस बीच दुनिया की शीर्ष मेडिकल जर्नल के एडिटर इन चीफ ने सुझाव दिया है भारत को लॉकडाउन खत्म करने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
द लैंसेट के एडिटर रिचर्ड हॉर्टन ने भारत को सुझाव दिया है कि भारत को अपनी रणनीति से हटना नहीं चाहिए और कम से कम 10 हफ्ते का लॉकडाउन बरकरार रखना चाहिए। एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह महामारी हर देश से हमेशा के लिए नहीं चली जाएगी। हमारे देश इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सही कदम उठा रहे हैं। अगर भारत में लॉकडाउन सफल होता है तो आप देखेंगे कि 10 हफ्तों के बाद इसमे संक्रमण में कमी आएगी। अगर 10 हफ्ते के बाद यह संक्रमण फैलने से रुक जाता है तो स्थिति सामान्य की ओर लौट सकती है। 
रिचर्ड ने कह मैं समझता हूं कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भारत अपनी आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करना चाहता है, लेकिन इसकी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। अगर लॉकडाउन को खत्म करने में जल्दबाजी की गई तो कोरोना वायरस संक्रमण विस्तार का एक नया दौर फिर से शुरू हो जाएगा और यह पहले से भी ज्यादा बदतर होगा। ऐसी स्थिति में आपको फिर से शुरू से यह सब करना पड़ेगा, जहां से आपने शुरुआत की थी। आपने लॉकडाउन मे काफी कुछ दांव पर लगाया है, लिहाजा इसे बर्बाद मत होने दीजिए। इसे लागू रहने दीजिए, कम से कम 10 हफ्तों तक लॉकडाउन को चलने दीजिए। 
आखिर क्यों रिचर्ड ने 10 हफ्तों के लॉकडाउन पर जोर दिया, इसपर उन्होंने कहा कि चीन के वुहान में लॉकडाउन का 10 हफ्ते तक सख्ती से पालन किया गया और कोरोना संक्रमण को फैलने पर यहां की सरकार ने सफलता हासिल की है। वुहान में 23 जनवरी को लॉकडाउन किया गया, 10 हफ्तों तक यह चला और यहां वायरस को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। अब यहां हालात सामान्य हो गए हैं। यहां यह समझने की जरूरत है कि इस वायरस का स्वरूप ही ऐसा है कि अगर आप लोगों के संपर्क में आएंगे तो यह तेजी से फैलेगा। 10 हफ्ते के लॉकडाउन के बाद क्या गारंटी है कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसपर रिचर्ड ने बताया कि उसके बाद कोरोना वायरस नहीं फैलेगा क्योंकि उसके बाद बहुत ही कम लोगों में यह वायरस बचेगा और इसकीर संक्रमण विस्तार की क्षमता काफी कम हो जाएगी। अगर हम कुछ जरूरी सावधानी के साथ आगे बढ़े तो यह बड़े स्तर पर लोगों में फैलने में सक्षम नहीं होगा। लेकिन हमे लॉकडाउन को सफल बनाए रखने के लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग बहुत ही कारगर हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की जरूरत है।


मेरठ भाजपा महानगर अध्यक्ष की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत मिली


मेरठ । मेरठ महानगर भाजपा अध्यक्ष जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से पार्टी के तमाम नेताओं ने राहत की सांस ली है। याद रहे कि  भाजपा नगर महामंत्री के चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भाजपा के नेताओं में खलबली मची हुई थी । 


 


 


मेरठ में पार्टी नेताओं द्वारा चलाई जा रही रसोई रसोई में शामिल होने वाले तमाम नेता इस रिपोर्ट के बाद सेल्फ क्वॉरेंटाइन में चले गए थे। इनमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा भाजपा के मेरठ सांसद, विधायक तथा अन्य तमाम नेता शामिल थे । डॉक्टर संजीव बालियान ने बताया कि आज महानगर अध्यक्ष की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके चलते सभी ने राहत की सांस ली है । डॉक्टर बालियान ने पार्टी के सभी नेताओं के साथ-साथ तमाम लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस के चलते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा अन्य उपायों पर शक्ति के साथ अमल करें । इसे लेकर केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह चिंतित है।


ड्रग एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने की अपील।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। मेरे सभी दवा व्यापारियों जैसा कि आज के समय में इसको रोना महामारी से निबटने के लिए देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी जी जान से लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द इस देश को कोरोना महामारी से मुक्त किया जायेl इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कुछ गाइडलाइंस व्यापारियों के लिए एवं सभी आम जनमानस के लिए जारी की गई हैंl
हम सबको इन गाड़ी लाइनों का पालन करना चाहिए जिससे कि सभी लोगों की सहभागिता इस महामारी से निपटने में हो सकेl
हम सभी दवा व्यापारियों को यह समझना चाहिए कि यह समय फोटो खिंचवाने का नहीं है हमें नहीं पता की हमारी दुकान पर जिला परिषद बाजार में कौन व्यक्ति कोरोना के रूप में घूम रहा हैl एक छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है सभी परl
जैसा कि लखनऊ में हो चुका है वहां पर एक दवा व्यापारी कोरोना से ग्रसित मिला lअब यह नहीं पता कि वह व्यापारी कोरोना से किस प्रकार ग्रसित हुआ वह मार्केट में आए किसी आदमी की वजह से हुआ या बाहर कहीं हुआ लेकिन उस व्यापारी के कोरोना ग्रसित होने की वजह से वहां का दवा व्यापार कुछ दिन के लिए बंद किया गयाl इसलिए मेरा सभी व्यापारियों से आग्रह है कि वह सीरियस हो और समझदारी से काम लेl
साथ ही मैं अपने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह करूंगा की जैसा कि औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर  के द्वारा जो गाइडलाइन दवा व्यापारियों को दी गई है उसका सभी दवा व्यापारी पूर्ण रूप से पालन करें।


लापता मदरसा प्रबंधक की हत्या, शव यमुना में फेंका

 


टीआर ब्यूरो


शामली। कैराना से एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हुए मदरसा प्रबंधक का शव बुधवार देर रात यमुना नदी से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के आरोप में दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। 
गांव मवी-काकौर स्थित मदरसा जामिया हुदललिल आलमीन के प्रबंधक मुफ़्ती सुफियान का शव बुधवार देर रात्रि यमुना नदी से बरामद हो गया। वह गत 16 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। बीस अप्रैल को कोतवाली कैराना पर लापता मदरसा प्रबंधक की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। हत्यारों ने मदरसा प्रबंधक के शव को हत्या करने के बाद जलाकर बोरे में भर दिया था। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में ले रखा है।
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए इन्ही आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ही पुलिस मदरसा प्रबंधक के शव तक पहुँच पाई है। बताया जा रहा है कि मुफ़्ती सुफियान ने वर्ष 2017 से मदरसे का संचालन शुरू किया था। सीओ कैराना प्रदीप सिंह का कहना है कि लापता मदरसा प्रबंधक का शव यमुना नदी से बरामद हुआ है। शव को जलाकर अवशेष बोरे में भरे गए थे। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।


मरकज के मुखिया साद के शामली के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी।


टीआर ब्यूरो


शामली। तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार की दोपहर उनके शामली स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा। इस दौरान स्थानीय पुलिस का भी दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सहयोग लिया। कई घंटे तक फार्म हाउस का चप्पा-चप्पा छानते हुए वहां मौजूद मौलाना साद के कर्मचारियों से भी क्राइम ब्रांच की टीम ने लंबी पूछताछ की।
शामली जनपद के कांधला स्थित मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पूरी तैयारी के साथ गुरुवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे पहुंची। टीम फार्म हाउस पर पहुंचते ही अपनी पड़ताल शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया। बताया जाता है कि दो गाड़ियों में करीब दर्जनभर दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के सदस्य मौलाना साद के फार्म हाउस पर पहुंचे।
इस दौरान फार्म हाउस में मौजूद कर्मचारियों को भी क्राइम ब्रांच ने अपने घेरे में लेते हुए उनसे लंबी पूछताछ की। गौरतलब है कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज से निकले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के साथ साथ छह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मौलाना साद की तलाश शुरू कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की पड़ताल क्राइम ब्रांच को सौंपी है।
मौलाना साद समेत उनके अन्य कई साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा कायम होने के बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना साद और उनके साथियों को नोटिस जारी कर जवाब तलबी करने के साथ-साथ उनकी तलाश भी कर रही है। इसी दौरान ईडी ने भी मौलाना साद के खिलाफ अपनी जांच का काम शुरू कर दिया है। उनकी संपत्ति व बैंक अकाउंट की पड़ताल जारी है।


उप्र उद्योग व्यापार संगठन रजि ने की भोजन की व्यवस्था


टीआर ब्यूरो। 


 मुज़फ्फरनगर।लगातार 25वे दिन भी में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के मार्गदर्शन में जरूरतमंद एव असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन के पदाधिकारी विजय कुच्छल,(अध्यक्ष रुड़की रोड,इकाई) द्वारा की गयी,भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को सोशल डिस्टनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हम आशा व्यक्त करते है कि *लॉक डाउन की समाप्ति तक संगठन के पदाधिकारियों एव व्यपारियो के सहयोग से सेवा का यह क्रम चलता रहेगा।इस अवसर पर उपस्थित जिला मंत्री भाजपा सचिन सिंघल द्वारा व्यापार संगठन के पदाधिकारियों को सेवा कार्य के लिए उनकी हौसला अफजाई की गई  पैकिट सौपने के दौरान,दीपांशु कुच्छल,सरदार बलविंदर सिंह,तरुण मित्तल,अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।


डीएम व एसएसपी ने किया बेगराजपुर सेंटर का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । डीएम  श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 व SSP श्री अभिषेक यादव द्वारा थाना क्षेत्र मंसूरपुर स्थित बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज फैसिलिटी एवं L1 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया तथा मेडिकल कालेज में व्यक्तियों को लगातार दी जा रही मेडिकल फैसिलिटी व अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत मेडिकल कालेज में बनाये गए कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण  किया गया ।
      निरीक्षण के दौरान  कर्मचारियों से वहां रह रहे लोगों से उचित दूरी रखने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने  के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही वहां नियुक्त सभी पुलिककर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज  करने हेतु निर्देशित किया गया।


पुराल की ट्रॉली में लगी आग

मुज़फ्फरनगर। खतौली बुढाना रोड पर काजी गार्डन के निकट सड़क के ऊपर से जा रही एच लाइन टच होने से पुराल की ट्रॉली में लगी आग पुराल जल कर राख हो गई है।
जानकारी मिली है कि सेफ अली निवासी मोहम्मद पुर लोहड्डा की पुराल की ट्रॉली में सड़क के ऊपर से जा रही एच टी लाइन से टच होने पर पुराल जल कर राख हो गई है घटना की सूचना पाकर पहुंची पी आर वी 2218 पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मोके पर दमकल कर्मियो ने आग पर पाया काबू ।


उमेश मालिक ने उर्जा मंत्री को बताई समस्याएँ

मुज़फ्फरनगर । आज उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री आदरणीय श्रीकांत शर्मा जी से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर वार्ता हुई
 बुढ़ाना विधायक  उमेश मलिक ने बिजली उपभोक्ताओं व किसानों के सामने आ रही समस्याओं को चार बिंदुओं रखा


नंबर 1 
जो संविदा कर्मी सब स्टेशन  पर काम करते हैं उनका वेतन बहुत पेंडिंग रहता है ऊपर गलत सूचना ही दी जाती हैं कई फीडर्स पर संविदा कर्मियों का अब तक जनवरी तक का भी भुगतान नहीं हुआ सभी संविदा कर्मी साधारण परिवारों से संबंध रखते हैं लॉगडाउन के समय पर अपनी जान की जोखिम उठाकर बिजली घरों पर व किसानों की सेवा कर रहे हैं उनका  30 मार्च तक का भुगतान तत्काल होना चाहिए


नंबर 2-
 किसानों के जो ट्रांसफार्मर फुक जाते हैं लॉक डाउन चलने के कारण उन्हें अपने  पेपर बनवाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए JE SDO और एक्शन को चाहिए कि जो ट्रांसफार्मर फुके है वह स्वयं गांव में जाएं उसके कागज तैयार करवाएं और 48 घंटे के अंदर अंदर दूसरा ट्रांसफार्मर वहां लगवाना चाहिए क्योंकि अब गेहूं की फसल कट रही है गन्ना बुवाई का समय आ गया है किसानों को पानी की आवश्यकता है और ऐसे समय में किसान ट्रांसफार्मर फुकने के कारण बहुत कष्ट महसूस करता है


 नम्बर 3-
गांव के अंदर जो ट्रांसफार्मर फुक जाते हैं उस ट्रांसफार्मर से  बिजली लेने वाले उपभोक्ता कुछ लोग पैसा जमा नहीं करते और मात्र ऐसे लोगों की वजह से वह ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता वह सब ट्रांसफार्मर बदले जाने चाहिए और अगर कोई बिल की समस्या है उसे लॉगडाउन के बाद  देख लेंगे


नम्बर 4-
जो ट्रांसफार्मर चोरी हो जाते हैं उनकी f.i.r. हो जाती है उनके लीगल पेपर   तैयार होकर सहारनपुर चीफ इंजीनियर के पास पहुंच जाते हैं लेकिन वह एक एक दो दो महीना सहारनपुर ही पड़े रहते हैं मेरी स्वयं की विधानसभा में भी ऐसे 4 केस हैं किसानों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए ऐसे ट्रांसफार्मर को भी तत्काल दिया जाना चाहिए इस समस्या का निस्तारण तत्काल होना चाहिए


निरीह पशुओं को खिलाया चारा

मुज़फ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मुजफ्फरनगर इकाई के द्वारा आज 23 अप्रैल 2020 को सड़कों पर घूमने वाली गाय,  सांड,कुत्ते,बंदर व पक्षी को उनके मनपसंद भोजन की व्यवस्था की गई 25 कुंटल हरा चारा,110 किलो रस, 20 किलो चना, 15 किलो गुड़, 24 किलो बाजरा अनाज मे मिलवा कर सुबह 6:30 बजे से यह आयोजन प्रारंभ किया इसमें सेवा करने के लिए अध्यक्ष राहुल गोयल, महामंत्री शिशुकांत गर्ग, श्रवण गुप्ता, सुशील संगल,  डॉक्टर दीपक गोयल,  सुरेश कुमार गोयल,नीरज गुप्ता,अमित बिंदल,पवन बंसल आदि रहे।


रमजान-घरों में ही रहकर करें इबादत: शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी 


दिल्ली।  कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। इसी बीच 24 अप्रैल से रमजान का मुबारक महीना भी शुरू हो रहा है। रमजान के मुबारक महीने में देशभर के उलेमाओं ने मुसलमानों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। ऐसा करने से वे अपने परिवार और देश को इस खतरनाक बीमारी से बचा सकते हैं। 
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बुधवार को लोगों से कहा कि हुकूमत की हिदायतों पर चलकर हम खुद को और अपने मुल्क को बचा सकते हैं। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नमाज और तरावीह अपने-अपने घरों में ही अदा करें। इसके अलावा जो लोग कोरोना बीमारी का शिकार होकर ठीक हो गए हैं, वे जरूर दूसरे लोगों के लिए अपना खून (प्लाज्मा) दान करें।
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया परेशान है। सरकार ने इस वायरस को खत्म करने के लिए ही लॉकडाउन किया हुआ है। ऐसे में हमें सरकार और डॉक्टरों की बात माननी है। रमजान के दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। सहरी और इफ्तार के समय किसी भी सूरत में बाहर न निकलें। इसके साथ ही, किसी भी पड़ोसी को न तो अपने घर बुलाएं और न ही उसके घर जाएं।


ज्योतिष के अनुसार कब और कैसे मिलता है यश


 


कई लोगों को खूब प्रयास करने के बाद भी यश की प्राप्ति नहीं होती है. आइए जानते हैं . 


कुंडली के चतुर्थ, सप्तम और दशम भाव से व्यक्ति के नाम और यश की स्थिति देखी जाती है. कभी-कभी द्वादश भाव से भी नाम यश का विचार होता है. मूल रूप से चन्द्रमा और शुक्र, यश प्रदान करने वाले ग्रह माने जाते हैं. हस्तरेखा विज्ञान में सूर्य को यश का ग्रह माना जाता है. शनि, राहु और खराब चन्द्रमा, यश में बाधा पंहुचाने वाले ग्रह हैं. इसके अलावा कभी-कभी संगति से भी अपयश का योग बन जाता है.


कब व्यक्ति को जीवन में खूब नाम यश मिलता है?


- अगर व्यक्ति की कुंडली में चतुर्थ, सप्तम या नवम भाव मजबूत हो.


- अगर चन्द्रमा या शुक्र में से कोई एक काफी मजबूत हो.


- अगर कुंडली में पञ्च महापुरुष योग हो.


- अगर कुंडली में गजकेसरी योग हो.


- अगर हाथ में दोहरी सूर्य रेखा हो या सूर्य पर्वत पर त्रिभुज हो.



कब व्यक्ति को जीवन में अपयश मिल जाता है?


- जब व्यक्ति का सूर्य या चन्द्रमा ग्रहण योग में हो.


- जब कुंडली का अष्टम या द्वादश भाव ख़राब हो.


- जब कुंडली में शुक्र या चन्द्रमा नीच राशि में हो.


- जब सूर्य रेखा टूटी हो या उस पर द्वीप हो.


- जब सूर्य पर्वत पर तिल या वलय हो.


- अंधेरे घर में रहने वालों को अपयश मिलने की संभवना बढ़ जाती है.


जीवन में यश प्राप्ति के लिए क्या उपाय करें?



- प्रातःकाल उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखें.
- इसके बाद माता पिता और बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें.



- नवोदित सूर्य को रोज प्रातः जल अर्पित करें.


- इसके बाद "ॐ भास्कराय नमः" का 108 बार जाप करें.


- लाल चन्दन का तिलक अपने कंठ पर लगाएं.


अपयश से बचने के लिए क्या उपाय करें?


- हर मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें.


- नित्य प्रातः शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.


- ताम्बे का एक सूर्य लाल धागे में रविवार को गले में धारण करें.


- हर अमावस्या को चावल, दाल, आटा और सब्जियों का दान करें.


- सोते समय सिर पूर्व दिशा की ओर करके सोएं.


मेरठ में अवैध पीपीई किट बनाने की फैक्ट्री सील 


मेरठ। मेरठ में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने पुलिस के साथ अवैध रूप से पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर उसका भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री थाना सिविल लाइन क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में चल रही थी। छापेमारी के बाद फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया।
दरअसल, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीनगर निवासी मनोज गर्ग अवैध रूप से पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट बना रहा है। इस पर उपायुक्त उद्योग वीके कौशल की अगुवाई में थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री में मनोज गर्ग नहीं मिला। पत्नी मौजूद थी। अफसरों ने पाया कि किट मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं, इसके चलते फैक्‍ट्री को सील कर दिया गया। पीपीई किट बनाने की अनुमति ली जाती है। नियम के तहत जिला उद्योग केंद्र से अनुमति लेनी पड़ती है। 
उपायुक्त उद्योग वीके कौशल ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट का लैबोरेट्री में जांच कराता है। टेस्ट के लिए एक लैब कोयंबटूर और दूसरी कानपुर में है। उपायुक्त उद्योग वीके कौशल के मुताबिक पीपीई किट बनाने वाले को जांच कराकर जिला उद्योग केंद्र से अनुमति लेनी अनिवार्य हैं।


मंडी समिति में हुई थर्मल सकैनिंग

 


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। नगर में स्थित दी गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल द्वारा मंडी समिति  के सभी व्यापारियों, कर्मचारियों ,किसान भाइयों एवँ मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव आर के सिंह के द्वारा की गई । जिसमें जांच उपरांत सभी जांच सही पाई गई ।
गुड खांड सारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल ने स्वयं उपस्थित रहकर सभी की जांच कराई गई । एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के चलते सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए । फेस मास्क अवश्य लगाना चाहिए । इन सभी बातों का पालन करने से ही हम स्वयं,अपने परिवार और सभी नगर वासियों को सुरक्षित रख सकते हैं ।


नगर के चौराहो पर सघन चेकिंग अभियान

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर पुलिस चौकी पर सीओ मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा और कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने चौकी प्रभारी के साथ चेकिंग अभियान चलाया । जिसमे कई वाहनों के चालान किये गए साथ ही वहां चालकों से सपथ पत्र भरवाए गए। इसी दौरान नगर के सभी चौराहो पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया।


आज का पंचाग व राशिफल 23 अप्रैल 2020

🌞 *~ आज का पंचांग ~* 🌞
⛅ *दिनांक 23 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - अमावस्या सुबह 07:55  तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी शाम 04:05 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - प्रीति रात्रि 11:01 तक तत्पश्चातम आयुष्मान्*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:01 से शाम 03:36 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:14*
⛅ *सूर्यास्त - 18:59* 
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 
 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞*


🌷 *अक्षय फलदायी “अक्षय तृतीया” 🌷*
➡ *26 अप्रैल 2020 रविवार को अक्षय तृतीया है ।*
🙏🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया की महिमा मत्स्य, स्कंद, भविष्य, नारद पुराणों व महाभारत आदि ग्रंथो में है । इस दिन किये गये पुण्यकर्म अक्षय (जिसका  क्षय न हो) व अनंत फलदायी होते हैं, अत: इसे 'अक्षय तृतीया' कहते है । यह सर्व सौभाग्यप्रद है ।*
🙏🏻 *यह युगादि तिथि यानी सतयुग व त्रेतायुग की प्रारम्भ तिथि है । श्रीविष्णु का नर-नारायण, हयग्रीव और परशुरामजी के रूप में अवतरण व महाभारत युद्ध का अंत इसी तिथि को हुआ था ।*
👉🏻 *इस दिन बिना कोई शुभ मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य प्रारम्भ या सम्पन्न किया जा सकता है । जैसे - विवाह, गृह - प्रवेश या वस्त्र -आभूषण, घर, वाहन, भूखंड आदि की खरीददारी, कृषिकार्य का प्रारम्भ आदि सुख-समृद्धि प्रदायक है ।*
🌷 *प्रात:स्नान, पूजन, हवन का महत्त्व 🌷*
🙏🏻 *इस दिन गंगा-स्नान करने से सारे तीर्थ करने का फल मिलता है । गंगाजी का सुमिरन एवं जल में आवाहन करके ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान तो सभी कर सकते है । स्नान के पश्चात् प्रार्थना करें :*
🌷 *माधवे मेषगे भानौं मुरारे मधुसुदन ।*
*प्रात: स्नानेन में नाथ फलद: पापहा भव ॥*
🙏🏻 *'हे मुरारे ! हे मधुसुदन ! वैशाख मास में मेष के सूर्य में हे नाथ ! इस प्रात: स्नान से मुझे फल देनेवाले हो जाओ और पापों का नाश करों ।'*
👉🏻 *सप्तधान्य उबटन व गोझरण मिश्रित जल से स्नान पुण्यदायी है । पुष्प, धूप-दीप, चंदनम अक्षत (साबुत चावल) आदि से लक्ष्मी-नारायण का पूजन व अक्षत से हवन अक्षय फलदायी है ।*
🌷 *जप, उपवास व दान का महत्त्व 🌷*
*🙏🏻 इस दिन किया गया उपवास, जप, ध्यान, स्वाध्याय भी अक्षय फलदायी होता है । एक बार हल्का  भोजन करके भी उपवास कर सकते है । 'भविष्य पुराण' में आता है कि इस दिन दिया गया दान अक्षय हो जाता है । इस दिन पानी के घड़े, पंखे, (खांड के लड्डू), पादत्राण (जूते-चप्पल), छाता, जौ, गेहूँ, चावल, गौ, वस्त्र आदि का दान पुण्यदायी है । परंतु दान सुपात्र को ही देना चाहिए ।*
🌷 *पितृ-तर्पण का महत्त्व व विधि 🌷*
🙏🏻 *इस दिन पितृ-तर्पण करना अक्षय फलदायी है । पितरों के तृप्त होने पर घर में  सुख-शांति-समृद्धि व दिव्य संताने आती है ।*
💥 *विधि : इस दिन तिल एवं अक्षत लेकर  र्विष्णु एवं ब्रम्हाजी को तत्त्वरूप से पधारने की प्रार्थना करें । फिर पूर्वजों का मानसिक आवाहन कर उनके चरणों में तिल, अक्षत व जल अर्पित करने की भावना करते हुए धीरे से सामग्री किसी पात्र में छोड़ दें तथा भगवान दत्तात्रेय, ब्रम्हाजी व विष्णुजी से पूर्वजों की सदगति हेतु प्रार्थना करें ।*
🌷 *आशीर्वाद पाने का दिन 🌷*
🙏🏻 *इस दिन माता-पिता, गुरुजनों की सेवा कर उनकी विशेष प्रसन्नता, संतुष्टि व आशीर्वाद प्राप्त करें । इसका फल भी अक्षय होता है ।*
🌷 *अक्षय तृतीया का तात्त्विक संदेश 🌷*
🙏🏻 *'अक्षय' यानी जिसका कभी नाश न हो । शरीर एवं संसार की समस्त वस्तुएँ नाशवान है, अविनाशी तो केवल परमात्मा ही है । यह दिन हमें आत्म विवेचन की प्रेरणा देता है । अक्षय आत्मतत्त्व पर दृष्टी रखने का दृष्टिकोण देता है । महापुरुषों व धर्म के प्रति हमारी श्रद्धा और परमात्म प्राप्ति का हमारा संकल्प अटूट व अक्षय हो - यही अक्षय तृतीया का संदेश मान सकते हो ।*
🙏🏻 *- 
पंचक 
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से 
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक


एकादशी 
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020


प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020


अमावस्या
22अप्रैल 2020


पूर्णमासी
8अप्रैल 2020
            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞*
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻1 गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ पर पानी के साथ हल्दी वाला जल चढ़ाने से भाग्य तेज होता है। ऐसा करने से व्यक्ति को नौकरी में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी।


2 जो लोग अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं उन्हें गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में थोड़ा-सा गुड़ और भीगी हुई चने की दाल डाल कर चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से बृह्स्पति भगवान की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी।



मेष - पॉजिटिव - पहले कुछ दिनों की तुलना में इस दौरान आपको राहत की सांस मिलेगी। आप खुद में शक्ति और रचनात्मक महसूस करेंगे, जो आपके काम में भी नजर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम को सराहा जाएगा और आपके सहकर्मी भी आपका सहयोग करेंगे।


नेगेटिव - इस दौरान संतान को लेकर भी आपको कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। आपके रिश्तों की बात की जाए तो आवेग में आकर इस दौरान आपको कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिये। आशावादी बने रहें, उन पुस्तकों को पढ़ें जिन्हें आप पसंद करते हैं।


लव - इस समय किसी खास रिश्ते का अंत आवश्यक है। इस नए दौर का मज़ा लेने के लिए तैयार रहें। जो लोग सिंगल हैं वो साथी की तलाश में व्याकुल हो सकते है।


व्यवसाय - इस दौरान आपको कई नये अवसर मिलेंगे और इन अवसरों का सही से इस्तेमाल करके आप अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - अपने मन को यह समझाने का प्रयास करें कि चुनौतियाँ कभी भी आपकी क्षमता से बढ़कर नहीं होतीं। इसलिए मन और तन दोनों से तंदुरुस्त रहने का प्रयास करें और उत्तम आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरी से प्रार्थना करें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी,भाग्यशाली अंक: 1
वृष- पॉजिटिव - यह समय छात्रों के लिये भी अच्छा रहेगा क्योंकि ज्ञान और जानकारियां बढ़ाने के लिये यह अच्छा समय है। आपको महिलाओं का इस दौरान सहयोग मिलेगा चाहे वह आपकी सहकर्मी हों या परिवार की कोई सदस्य। इस समय आप आध्यत्म की और झुकाव महसूस कर सकते हैं।


नेगेटिव - आपके जीवन में भटकाव और उलझनें आ सकती हैं। इसलिये आपको गणेश जी की और से यही सलाह रहेगी कि आप किसी एक काम पर ध्यान लगाएं और उसके खत्म होने के बाद ही आगे बढ़ें। पेशेवर जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।


लव - नज़रों के इशारे या छेड़खानी का प्यार के रिश्ते में अपना खास महत्व है। जीवन की हर समस्या का एक ही समाधान है रिश्ते की कद्र करें, अपने शोना के लिए समय निकालें और उसे प्यार का अहसास कराएं।


व्यवसाय - पेशेवर लोगों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का इस दौरान अच्छा अवसर प्राप्त होगा। जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें अपने पार्टनर के माध्यम से अब अच्छा धन कमाने का मौका मिलेगा और उनके व्यापार में वृद्धि होगी।


स्वास्थ्य - शांत रहकर मामले को खत्म होने देने का प्रयास करना चाहिए। इससे ना केवल आपको शांति मिलेगी, बल्कि पारिवारिक रिश्तो में भी थोड़ा बचाव हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8


मिथुन - पॉजिटिव - इस दौरान माता के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा और कोई गलतफहमी यदि आप दोनों के बीच पैदा हुई थी तो वो भी दूर हो जाएगी। जीवन में आपको अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी और आपकी आमदनी में भी इजाफा हो सकता है।


नेगेटिव - आप अपने लक्ष्यों और आकांक्षाओं का आत्मनिरीक्षण करें। कौशल और प्रतिभा होने के बावजूद, आपको किसी तरह अपनी क्षमता पर भरोसा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, जो समस्याओं को और बढ़ा सकता है।


लव - अपने आकर्षण के साथ साथ अपनी योग्यताओं का प्रयोग करके इस समय आप अपने क्रश को आसानी से प्रभावी कर पाएंगे। आपके चारों ओर खुशियों की बहार है!


व्यवसाय - आप सुख-सुविधाओं में बढौतरी करेंगे। यह समय उन लोगों के लिये बहुत अनुकूल रहेगा जो प्रॉपर्टी या नया वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं।


स्वास्थ्य - विपरीत प्रकृति के ग्रहों की स्थिति आपकी राशि और राशि स्वामी पर होने के कारण स्वास्थ्य कुछ हद तक कमजोर रह सकता है।


भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: 3


कर्क - पॉजिटिव - इस दौरान आप अपने साधनों और संपदा का बहुत अच्छी तरह से उपयोग कर पाएंगे, जिसके चलते आपको लाभ भी प्राप्त होगा। कहा जा सकता है कि यह समय नई खोज और अपने पेशेवर कौशल को और बेहतर बनाने के लिये अच्छा है बजाय कुछ नया काम शुरु करने के।


नेगेटिव - हालांकि कई बार आप खुद में अत्यधिक विश्वास करेंगे और आखिरी समय तक चीजों को टालेंगे, इससे आपको घाटा हो सकता है इसलिये ऐसा करने से बचें। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपको कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है।


लव - आज आप उत्सुक और उत्साहित हैं व उन लोगों की संगत का मज़ा ले रहे हैं जो आपकी परवाह करते है। अपने प्रेमी के लिए आपके मन में उमड़ा प्यार का सागर आपको प्रफुलित रखेगा।


व्यवसाय - आपके काम अटक सकते हैं और आपकी उत्पादकता भी कम हो सकती है। यदि किसी काम को पूरा करने की समय सीमा है तो कोई भी वादा करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें।


स्वास्थ्य - आपको विशेष रूप से अपने खान पान की आदतों को सुधारना होगा।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 7


सिंह - पॉजिटिव - आपके पास खुश रहने और सफलता प्राप्त करने के लिए सब कुछ है। आप आत्मविश्वास और आशा से भरपूर हैं और आपका यह रवैया दूसरों को प्रेरित कर सकता है। किस्मत का आपको पूरा साथ मिलेगा और अपने कामों को पूरा कर पाने में आप सक्षम होंगे।


नेगेटिव - यह बच्चों के लिए संकट का समय है लेकिन थोड़ा सावधान रहने से हर संकट टल जायेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं और जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद पैदा हो सकते हैं।


लव - आपकी आंतरिक ऊर्जा ही दूसरे लोगों को आपके प्रति आकर्षित करती है और लोग आपसे प्यार करते है। मज़ा, मस्ती आज आपके दिमाग में केवल यही सब है।


व्यवसाय - यदि समय पर आप कोई काम पूरा नहीं कर सकते तो कोई वादा न करें, क्योंकि इस दौरान चीजें स्थगित हो सकती हैं।


सिंह - पॉजिटिव - आपके पास खुश रहने और सफलता प्राप्त करने के लिए सब कुछ है। आप आत्मविश्वास और आशा से भरपूर हैं और आपका यह रवैया दूसरों को प्रेरित कर सकता है। किस्मत का आपको पूरा साथ मिलेगा और अपने कामों को पूरा कर पाने में आप सक्षम होंगे।


नेगेटिव - यह बच्चों के लिए संकट का समय है लेकिन थोड़ा सावधान रहने से हर संकट टल जायेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं और जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद पैदा हो सकते हैं।


लव - आपकी आंतरिक ऊर्जा ही दूसरे लोगों को आपके प्रति आकर्षित करती है और लोग आपसे प्यार करते है। मज़ा, मस्ती आज आपके दिमाग में केवल यही सब है।


व्यवसाय - यदि समय पर आप कोई काम पूरा नहीं कर सकते तो कोई वादा न करें, क्योंकि इस दौरान चीजें स्थगित हो सकती हैं।


स्वास्थ्य - ग्रहो कि स्थिति आपको खाने पीने से संबंधित समस्याएं दे सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: गेरुआ, भाग्यशाली अंक: 7


कन्या - पॉजिटिव - आप जीवन की समस्याओं को ज्यादा आसानी से सुलझा सकते हैं। इस समयकाल में आपको अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी, किस्मत आपका साथ देखी और आपके परिवार का लोग आपका सहयोग करेंगे। समय आपके पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगा और परिवार में धीरे-धीरे सदभावना बढ़ेगी।


नेगेटिव - समस्याएं बढ़ने की संभावना है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें और अपने अहंकार को अपने निर्णयों पर हावी न होने दें। जरुरतमंदों की सहायता करना आपके लिये शुभ रहेगा।


लव - प्रेम संबंधों के लिए भी यह चरण अच्छा नहीं है। हो सकता है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई मतभेद हो, लेकिन एक दूसरे को थोड़ा समय देना आपके रोमांस के फूल को महका देगा।


व्यवसाय - आपकी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए कुछ नए अवसर लेकर आने वाला है। आपको इन अवसरों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।


स्वास्थ्य - इस दौरान आपको वाणी दोष हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4


तुला - पॉजिटिव - यह समय उन लोगों के लिये बहुत बेहतरीन रहेगी जो रचनात्मक और कलात्मक कार्य करते हैं। उन छात्रों के लिये भी यह समय अच्छा है जो किसी क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। जो लोग शादी योग्य हैं उन्हें इस दौरान शादी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं।


नेगेटिव - पेशेवर जीवन में आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस स्थिति के कारण इसलिये आप शांत रहने की जरुरत है और जो काम आपको दिये गये हैं उनपर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है।


लव - आप और आपका पार्टनर यह अच्छे से जानते हैं कि यह समय आपके लिएअच्छा है। आप आज किसी खास के प्रति आकर्षित महसूस करेंगे, अगर ऐसा है तो अपने दिल की बात करने में देर न करें।


व्यवसाय - यह समय उन लोगों के लिये अच्छा नहीं रहेगा जो किसी भी तरह की साझेदारी में हैं, साझेदार के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपकी दाहिनी आँख में कोई परेशानी आ सकती है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2
वृश्चिक - पॉजिटिव - आपको कई सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। यह समय अच्छी योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने के लिये अच्छा है। आप सामाजिक जीवन में थोड़े ज्यादा सक्रिय हो सकते हैं, सोशल मीडिया के जरिये आप लोगों से संपर्क साध सकते हैं और इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं।


नेगेटिव - शादीशुदा जातकों के जीवन में बी कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। राहु की उपस्थिति आपको धन के पीछे अधिक लगाएगी जिसकी वजह से आप अपने पारिवारिक जीवन से कुछ विमुख हो सकते हैं और इस वजह से पारिवारिक सुखों में कमी आ सकती है।


लव - आप किसी से सच्चा प्रेम करते है तो उन्हें अपनाते हैं और उनकी इज़्ज़त करते हैं, उन्हें बदलने की कोशिश नहीं करते। इस समय आपका जीवन उत्साह से लबालब है। अपने पति/पत्नी के साथ इन पलों का पूरा मज़ा लें।


व्यवसाय - इस समय किसी भी तरह के लेनदेन में सावधानी बरतें और आंख मूंदकर किसी पर भी भरोसा न करें। अन्यथा आप को कठोर दंड अथवा कर भुगतान का सामना करना पड़ सकता है।


स्वास्थ्य - अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2


धनु - पॉजिटिव - घरेलु समस्याएं या माता जी का स्वाथ्य भी चिंता का कारण हो सकता है। आपका हंसमुख स्वभाव आपको मित्रतापूर्ण और नम्र बनाता है और आपके यही गुण दूसरों को आकर्षित करते है। आपको नए अवसर मिलेंगे और साझेदारी से आपको मुनाफा होगा।


नेगेटिव - इस दौरान आप बिना किसी वजह के चिंताओं में डूबे रह सकते हैं और आपका भावनात्मक आवेश शिखर पर होगा। इस समय आपको थोडा शांत होने की जरुरत है और जीवन का आनंद लेते हुए जीवन की प्रक्रिया पर विश्वास रखने की जरुरत है।


लव - आप अपने नए रिश्ते को लेकर खुश और उत्साहित हैं। आपके सितारे यह बता रहे हैं कि आपका यह रिश्ता लम्बा चलने वाला हैं। अपने प्यार का सुबूत किस या आलिंगन अपने शोना को देना न भूलें।


व्यवसाय - सूर्य विदेशी स्रोतों से आपको अच्छी बिज़नेस डील दिलवा सकता है। कानून के विरुद्ध जाकर कोई भी व्यापारिक गतिविधि ना करें।


स्वास्थ्य - पिताजी का स्वास्थ्य कमजोर रहने से आपकी चिंताएं बढ़ेंगी।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 1


मकर - पॉजिटिव - चंद्रमा पर एक से ज्यादा ग्रहों की दृष्टि होगी जिसके कारण आप महत्वकांक्षी बनेंगे और अपने लक्ष्यों को पाने के लिये दृढ़संकल्प बनेंगे। आपको इस दौरान कुछ अच्छे अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं।


नेगेटिव - हालांकि इस दौरान आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरुरत है नहीं तो गुस्से की वजह से परिस्थितियां खराब हो सकती हैं। मंगल की दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने के कारण बीच-बीच में तनाव बढ़ सकता है लेकिन कोई बड़ी समस्या आने की संभावना नहीं दिखाई देती।


लव - नज़रों के इशारे या छेड़खानी का प्यार के रिश्ते में अपना खास महत्व है। अपने आकर्षण के साथ साथ अपनी योग्यताओं का प्रयोग करके इस समय आप अपने क्रश को आसानी से प्रभावी कर पाएंगे।


व्यवसाय - तीन ग्रहों का ग्यारहवें भाव को देखना आप की विभिन्न प्रकार की योजनाओं को सफल बनाएगा और आपके बिज़नेस को आगे ले जाने वाला साबित होगा।


स्वास्थ्य - मुंह का आना या मुंह में छाले होना आदि समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं।


कुंभ - पॉजिटिव - चंद्रमा का गोचर अष्टम भाव में होगा। इस भाव से दुर्घटनाओं, अचानक से होने वाली घटनाओं, परिवर्तन आदि के बारे में विचार किया जाता है। इस गोचर काल के दौरान आपको उन संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिये जो आपके पास मौजूद हैं।


नेगेटिव - आपको इस दौरान नियम कानूनों के दायरे में रहकर ही कोई काम करना चाहिये नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। आपके रिश्ते की बात की जाये तो आप बहुत ज्यादा मांग करने वाले और पार्टनर पर आश्रित हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपका साथी खिन्न हो सकता है।


लव - अपने प्रेमी के लिए आपके मन में उमड़ा प्यार का सागर आपको प्रफुलित रखेगा। आपकी आंतरिक ऊर्जा ही दूसरे लोगों को आपके प्रति आकर्षित करती है और लोग आपसे प्यार करते है।


व्यवसाय - बिजनेस में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। हालांकि जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं उनके लिये यह समय अच्छा रहेगा, अपने उत्साह को दिखाने के लिये आपको अनुकूल अवसरों की प्राप्ति होगी।


स्वास्थ्य - आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8


मीन - पॉजिटिव - गोचर उन लोगों के लिये लाभदायक होगा जो किसी तरह का शोध कार्य कर रहे हैं। आपको किसी ऐसे शख्स से लाभ मिल सकता है जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा कि वह आपके लाभ का कारण बन सकता है।


नेगेटिव - आपको वाद-विवाद की स्थिति से बचकर रहने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रकार के भ्रम और गलतफहमी से बचने के लिए स्पष्ट संचार होना चाहिए। अपनी अंतर्दष्टि की बात यदि आप मानेंगे तो सही दिशा को प्राप्त करेंगे।


लव - आपका प्यार अपने बोरिंग जीवन में ताज़गी ला सकते हैं। आपके चारों ओर खुशियों की बहार है! आज आप उत्सुक और उत्साहित हैं व उन लोगों की संगत का मज़ा ले रहे हैं जो आपकी परवाह करते है।


व्यवसाय - घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि नई नौकरी शीघ्र मिलने से आपको आर्थिक तौर पर पहले के मुकाबले अधिक सैलरी मिल सकती है तथा पद का लाभ भी हो सकता है।


स्वास्थ्य - अत्यधिक बासी भोजन करने से आपको बचना चाहिए और तेज मसालों का प्रयोग भी बिल्कुल ना करें।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 5


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है।


आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
 
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   
 
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   
 
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   
 
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


बुधवार, 22 अप्रैल 2020

रमजान शनिवार से

देवबंद। दारुल उलूम देवबंद ने जारी की रमज़ान 2020 की जंतरी, दारुल उलूम के अनुसार 25 अप्रैल सनीचर (शनिवार) को होगा पहला रोज़ा।


लॉकडाउन में बच्चों से बस, टेम्पो, वैन की ट्रांसपोर्टेशन फीस न लें


मेरठ। सरकार ने लॉकडाउन की अवधि में परिवहन शुल्क (ट्रांसपोर्ट फीस) न लिए जाने और ऑनलाइन शिक्षा से वंचित न किए जाने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शासन ने कहा है कि संक्रमण के कारण घोषित आपदा अवधि में मासिक आधार पर शुल्क लिए जाने, किसी भी छात्र, अभिभावक को तीन माह की अग्रिम शुल्क जमा करने के लिए बाध्य न किए जाए। 
साथ ही विद्यालयों द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई से किसी छात्र-छात्रा को वंचित न किया जाए। शुल्क जमा न किए जाने के कारण किसी छात्र व छात्रा का नाम विद्यालय से नहीं काटा जाएगा। 
निर्देश में प्रमुख सचिव ने वाहन शुल्क पर भी मंगलवार को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद हैं और लॉकडाउन की अवधि में विद्यालय बंद रहने तक छात्र-छात्राओं से परिवहन शुल्क न लिया जाए। इस संबंध में मेरठ जनपद के डीआईओएस ने सभी स्कूलों को यह आदेश भेज दिया है और पालन करने के लिए कहा है।


किताब, मोबाइल रिचार्ज व बिजली के पंखों की दुकानें भी खुलेंगी


नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान छूट वाली सेवाओं को लेकर गृह मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय का कहना है कि पहले से जारी दिशा-निर्देशों के तहत घरों में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में लगे अटेंडेंट को काम करने की इजाजत होगी। इसके साथ ही प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानों, ब्रेड फैक्ट्री और आटा मिल को भी परिचालन की अनुमति दी गई है। इलेक्ट्रिक फैन और स्कूली किताबों की बिक्री की भी अनुमति है। इस मामले में गृह मंत्रालय ने कहा कि जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत सेवाओं को मिली छूट को लेकर कई प्रश्न आ रहे थे। जिसके बाद नए सिरे से नोट जारी किया गया है। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को दी गई जानकारी में मंत्रालय ने बताया है कि शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान  कृषि एवं बागवानी से जुड़े शोध केंद्र, बीजों व बागवानी उत्पादों के जांच केंद्र भी काम कर सकते हैं। मधुमक्खियों का छत्ता, शहद और इस तरह के अन्य उत्पादों को राज्य के भीतर या एक से दूसरे राज्यों में ले जाने की भी मंजूरी है। मंत्रालय ने कहा कि निचले स्तर पर कोई असमंजस ना हो इसके लिए जिला अधिकारियों और फील्ड एजेंसियों को इस संबंध में सूचित किया जाएगा।
हालांकि पब, सिनेमाहॉल, बार, मॉल, जिम और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। रेड जोन व ऑरेंज जोन में गतिविधियों को छूट नहीं दी गई है। वहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन होगा।


COVID-19 कन्ट्रोल रुम का किया निरीक्षण


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जनपद के COVID-19 कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण कर डियूटी में कार्यरत कर्मचारीगण से वार्ता की। उन्हे सुरक्षा के साथ मास्क लगाकर एवं हाथों को समय-समय पर सेनेटाइजकर डियूटी करने हेतु निर्देशित किया एवं उन्हे आ रही समस्यों के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित अधिकारी को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।


सिपाही ने लोक् डाउन के चलते टाल दी शादी


टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर । कोरोना के खिलाफ पुलिस, स्वास्थ्य व सफाईकर्मी अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर जंग लड रहे है। मुजफ्फरनगर जनपद की शहर कोतवाली में तैनात हैड कांस्टेबिल ने भी अपनी शादी को टाल दिया है। कोरोना से जंग जीतने के बाद ही उसने शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया है।
हापुड़ जनपद के कस्बा बाबूगढ छावनी निवासी हैड कांस्टेबिल संजीव पाल हाल में शहर के कोतवाली नगर थाने में सीसीटीएनएस पर कार्यरत है। हैड कांस्टेबिल की शादी हापुड़ जनपद में तय हुई थी। काफी समय पूर्व दोनों परिवारों ने शादी का शुभ मुहर्त निकलवाया था। हैड कांस्टेबिल की शादी आगामी 26 अप्रैल को होनी थी। कोरोना महामारी को देखते हुए हैड कांस्टेबिल ने अपनी शादी को फिलहाल टाल दिया है। जनपद की पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।


लॉकडाउन के चलते GST भरने से छूट देगी यूपी सरकार

टीआर ब्यूरो



लखनऊ। लॉकडाउन में  प्रदेश के व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार को गुड्स सर्विस टैक्स (जीएसटी) में रिटर्न दाखिल करने में छूट देने यानी समय-सीमा बढ़ाने का अधिकार मिल गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी है।
केंद्र सरकार ने कोरोना को आपदा मानते हुए जीएसटी में इसकी व्यवस्था की है। इसके लिए धारा 168-क बढ़ाया गया है। इसमें अपरिहार्य घटना जैसे युद्ध, महामारी, बाढ़, सूखा, अग्नि, चक्रवात, भूकंप या प्रकृति के कारण अन्य किसी आपदा पर व्यपारियों को राहत देने की व्यवस्था की गई है। राज्यपाल द्वारा अध्यादेश को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य सरकार को जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने या फिर इस तरह की अन्य सुविधा देने का अधिकार मिल गया है।


क्वारंटाइन सेल से ड्यूटी कर लौट रहे चिकित्सा प्रभारी की हादसे में मौत

टीआर ब्यूरो



मवाना। मवाना सीएचसी पर तैनात डॉ. आशीष की ड्यूटी से लौटते वक्त हुए हादसे में मौत हो गई। वह मंगलवार देर रात मेरठ क्वारंटाइन सेल से ड्यूटी कर स्कूटी से मवाना लौट रहे थे। बुधवार सुबह उपचार के लिए ले जाते समय उनकी रास्ते ही मौत हो गई। उधर, मामले की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच करने के बाद चिकित्सकों से पूछताछ की।
बिजनौर जिले के मकसूदनपुर मंडावली गांव निवासी डॉ. आशीष (40) मवाना सीएचसी पर तैनात थे। कोरोना वायरस के चलते पिछले 10 दिनों से उनकी ड्यूटी मेरठ में कोरोना क्वारंटाइन सेल में लगी हुई थी। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर ने बताया कि डॉ. आशीष पवार मंगलवार रात स्कूटी से ड्यूटी करने के बाद मेरठ से मवाना लौट रहे थे। मवाना खुर्द के पास स्कूटी फिसलने से घायल हो गए। उसी दौरान वह मेरठ से लौट रहे थे तो रास्ते में आशीष को घायल देखकर स्कूटी समेत मवाना सीएचसी पहुंचाया। बुधवार सुबह पड़ोसी डॉ. अरुण ने डॉ. आशीष को आवाज लगाई, तो उनके कमरे से कोई नहीं बोला। इस पर कमरे का गेट तोड़कर देखा तो डॉक्टर आशीष बेहोशी की हालत में पड़ेथे। उन्होंने तत्काल चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर को सूचना दी और तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कराया, लेकिन हालात गंभीर होने के चलते मेरठ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही डॉ. आशीष पवार ने दम तोड़ दिया।


सुजड़ू में पकड़ी गोकशी, मुकदमा दर्ज

मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने सी ओ सिटी हरीश भदौरिया मार्ग निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के कुशल नेतृत्व में  वहलना चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने ग्राम सुजडू में मौहल्ला कुंगर पट्टी में एक रशूखदार परिवार के यहां हो रही गौकशी को मौके पर दबिश देकर कटी हुए गौ वंश को बरामद किया। मौके पर गौकशी में प्रयुक्त होने वाले हथियार मिले।जबकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व घर के पिछले रास्ते से गौकशी के कार्य को अंजाम देने वाले जंगलो में भाग गए।   पुलिस ने 7 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


बाजार सुनसान, हॉटस्पॉट में पुलिस गश्त


टीआर ब्यूरो
शामली। लॉकडाउन के चलते बाजार सुनसान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। प्रशासन ने लॉकडाउन के चलते सुबह तीन घंटे ही बाज़ारों में आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसके बाद बाज़ारों को बंद करा दिया जाता है। अधिकारियों की सख्ती के चलते बाज़ार सुनसान पड़े नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। इसी के चलते यहां भी लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।


FIR की होम डिलीवरी

*FIR की होम डिलीवरी - मुज़फ्फरनगर पुलिस*


--- आज के लकी विजेता ---



1. बिन्दर पुत्र चरणसिंह, गौरव पुत्र नेत्रपाल संजीव पुत्र वीरेंदर, रामनिवास पुत्र सुखवीर  
*थाना कोतवाली नगर*
Cr No-258/2020 u/s 188,269,270 IPC व 51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम 


2. फूजा पुत्र सकूर, प्रवेन्द्र पुत्र राजबल, राहुल पुत्र नरेश गुलाटी, दिनेश पुत्र हरिशचंद्र, बॉबी पुत्र राजकुमार, सागर पुत्र पप्पी, मोमिन पुत्र अफलातून 
*थाना सिविल लाइन* 
Cr No-133,137,138,139,140/2020 u/s-188.269.270 IPC 


3. रूचिन पुत्र जितेन्द्र कुमार, रामकुमार पुत्र मोहरसिंह, उस्मान पुत्र सराफत, गौरव पुत्र पप्पू पाल
*थाना छपार* 
Cr No-86/2020 u/s 188,269 IPC 


4. अमित पुत्र रूपसिंह, मनोज पुत्र निरवाह, निरवाह पुत्र रतिराम, सत्यपाल पुत्र रूपसिंह, उदय पुत्र नकली सिंह, गौतम पुत्र रतना सिंह, मनोज पुत्र करतार सिंह, वीरेन्द्र पुत्र कलीराम, अंकित पुत्र टिटन, राजेन्द्र पुत्र महावीर, प्रमोद पुत्र ओमकार, राजन पुत्र मांगेराम, भूषण पुत्र दयाराम, जमत पुत्र भूल्लन, यशपाल पुत्र मामचन्द, अमरीश पुत्र धर्मा, पोनी पुत्र गजेसिंह, राजू पुत्र विराख, सुमित पुत्र रोहताश, आरिफ पुत्र इरफान, लुकमान पुत्र रहमान, आलम पुत्र मुसाफ़िक, चिनवा पुत्र कमरूदीन 
*थाना चरथावल*
Cr No-150,151,152/2020 u/s 188.269 IPC 


1. विष्णुदत्त पुत्र कबूलसिंह   
*थाना खतौली*
Cr No-171/2020  u/s-188,269,270 IPC व 51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम 


1. अवनीश शर्मा पुत्र स्व0 अशोक शर्मा, गुलफाम पुत्र मंगलू, मलिक पुत्र अब्दुल सलाम, छोटा पुत्र गुप्ता, मन्नू पुत्र राजू    
*थाना जानसठ*
Cr No-92/2020  u/s-188,269,270 IPC


1. शमीम पुत्र सराजू, अमरेश पाल पुत्र नरेन्द्र सिंह, शादाब, फैसल पुत्रगण अफजल 
*थाना भोपा*
Cr No-121/2020  u/s-188,269 IPC


1. सिन्ना पुत्र शेरदीन, शादाब पुत्र महबूब, शोबान पुत्र महबूब, नौशाद पुत्र भिन्ना, पप्पू पुत्र दीन मोहम्मद
*थाना बुढ़ाना*
Cr No-171/2020  u/s-188,269,270,290 IPC


1. धर्मेन्द्र पुत्र शीशपाल, शोकेन्द्र पुत्र शीशपाल, इस्लाम पुत्र नसबू, रोजू पुत्र पीरू, गुलजार पुत्र रोजू, जीशान पुत्र इस्लाम, मांगा पुत्र नकली सिंह, ललित पुत्र राजेन्द्र   
*थाना भौरांकलां*
Cr No-83, 84/2020  u/s-188 IPC व 51 आपदा प्रबन्ध अधिनिय


नरेन्द्र मोदी  मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को  करेंगे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग


टीआर ब्यूरो।


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में दूसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार (27 अप्रैल) को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श करेंगे। दूसरी बार बढ़ाए गए दो हफ्ते के लॉकडाउन की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर राज्य के हालत को लेकर उनसे चर्चा कर सकते हैं और अगले कदमों  के बारे में राज्यों का सुझाव जान सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देश को पहली बार लॉकडाउन करने का ऐलान पीएम मोदी ने 24 मार्च को किया था और 25 मार्च से तीन हफ्ते यानि 14 अप्रैल के लिए लॉकडाउन लागू किया गया। लेकिन, लगातार कोरोना के नए आने के देखने के बाद इसे और 2 हफ्ते के लिए बढ़ाकर 3 मई तक किया गया। ऐसे में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।


10 साल तक प्रैक्टिस कर चुके वकीलों मुंशियों को मिलेगी आर्थिक मदद

 


टीआर ब्यूरो


 प्रयागराज। 10 वर्ष या उससे कम प्रैक्टिस वाले हाईकोर्ट के जरूरतमंद वकीलों को एसोसिएशन से आर्थिक सहायता मिलेगी। बुधवार को हाई कोर्ट के जरूरतमंद वकीलों व मुंशियों की लॉकडाउन में आर्थिक सहायता की गाइड लाइन तय कर दी गई। इसके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं ताकि कोई इसका गलत फायदा न उठा सके। मॉनिटरिंग कमेटी ने इसके लिए प्रोफार्मा तैयार किया है, जिसे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। 
दस वर्ष या उससे कम की प्रैक्टिस वाले जरूरतमंद वकील हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके मदद के लिए आवेदन कर सकते हैं। पांच वर्ष या उससे कम वकालत वाले वकील अपने सीनियर के नाम, एडवोकेट रोल नंबर, मोबाइल नंबर के साथ आवेदन करेंगे । पांच वर्ष व उससे अधिक और 10 वर्ष से कम वकालत वाले अधिवक्ता उन तीन मुकदमों का भी विवरण देंगे, जो उन्होंने गत छह माह में किए हैं।


सभासद ने सौंपी राहत राशि


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। नगर के वार्ड- 18 ब्रह्मपुरी में वार्डवासियो के सहयोग और सभासद रानी सक्सेना के नेत्रत्व से प्रधानमंत्री राहतकोष में ₹58,002/- एकत्त्रित कर के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला (भाजपा) को दिए गए। धन एकत्त्रित करने में मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता- श्री शिवराज त्यागी, संजय सक्सेना, प्रमोद त्यागी, राजीव त्यागी, कमल कांत शर्मा, शिल्पी राज वत्स, आदेश गौतम, अजय कांत शर्मा, आदि प्रमुख रूप से रहे।


लॉक डाउन के बीच भंडारे का आज लगातार 18'वा दिन।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। 5 अप्रैल से शुरू हुए  प्रतिदिन चलते भण्डारे के  आज दिनांक 22.4.2020 को 18'वे दिन नरेश कश्यप एडवोकेट के तत्वाधान मे संवेधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा एवम गली नंबर 23 गाँधी कॉलोनी के सभी सम्मानित नागरिको के द्वारा गली नम्बर 23 निवास पर कोरोना महामारी से लोकडाउन के कारण जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 161 पैकेट भोजन का सहयोग किया। गली -23 की व अन्य महिलाओ ने भोजन बनाकर राष्ट्र के प्रति प्रेमभाव से अपना  सहयोग किया.
आज भंडारे मे डाक्टर दामोदर त्यागी, सरदार सतनाम सिंह हंसपाल (ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छ भारत मिशन ), डॉ शैलेन्द्र गौतम (जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ), नितिन त्यागी रामनिवास पाल (पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा) ,सरदार रणजीत सिंह , सरदार गुरुमीत सिँह , पंडित सतीश कौशिक जिला मिडिया  प्रभारी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ,मास्टर राकेश कश्यप जी, प्रदीप कश्यप, देविन्दर कश्यप,अमित कश्यप,रामपाल सिंह, योगेंद्र मलिक, विपिन  खेडा,राजू मलिक, ईवेष मलिक, अरविन्द गोयल ,भारतभूषण, सोनू शर्मा एवं कुछ अन्य सम्मानित सहयोगी भी उपस्थित रहे!


कौन लेकर जाए कोरोना संक्रमित का शव, दो डीएम उलझे, 20 घंटे पड़ा रहा


टीआर ब्यूरो
रामपुर। इसे कोरोना का खौफ ही कहेंगे कि यूपी के रामपुर के टांडा निवासी 75 वर्षीय कारोबारी का शव नियमों को लेकर दो जिलों को डीएम के आमने-सामने आ गए। इसके चलते लगभग 20 घंटे तक शव टीएमयू अस्पताल में पड़ा रहा। कारोबारी ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर रविवार को दम तोड़ दिया था। 
रात लगभग 11 बजे आई रिपोर्ट में कारोबारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रामपुर के जिला अधिकारी का कहना था कि कारोबारी की मौत मुरादाबाद में हुई है। लिहाजा डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के अनुसार वहां के प्रशासन को शव को भिजवाने का इंतजाम करना चाहिए। 
उधर, मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना था कि गाइडलाइंस के मुताबिक जिस जिले का शव होगा वहां के अधिकारी द्वारा गृह जनपद तक ले जाने के लिए अधिकारी नामित किया जाना था। रामपुर से शव ले जाने के लिए किसी भी अधिकारी को अधिकृत नहीं किया गया था। अंतिम संस्कार में सावधानियां बरतने का निर्देश हैं जिसकी जिम्मेदारी संबंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस की होती है। दोनों डीएम के आमने-सामने आने की वजह से शव अस्पताल में ही पड़ा रहा। रात लगभग साढ़े सात बजे बनी सहमति बनी और मुरादाबाद प्रशासन ने शव को रामपुर की सीमा तक पुलिस सुरक्षा में भिजवाया। वहां से रामपुर पुलिस की सुरक्षा में शव को टांडा लाकर लगभग साढ़े आठ बजे दफनाया गया। दरअसल टांडा के एक बुजुर्ग कारोबारी को सांस संबंधी पुरानी दिक्कत थी। कुछ दिन पहले उनकी दिक्कत और बढ़ गई थी तो उनके परिजन उनको मुरादाबाद के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उनको टीएमयू मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी। 
कारोबारी वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने वहां उनको शुक्रवार को भर्ती कर लिया था। कोरोना जैसे लक्षण लेकर उनके सैंपल भी जांच को भेज दिए थे। इलाज के दौरान ही उनकी रविवार की रात मौत हो गई। उनकी कोरोना की रिपोर्ट नहीं आई थी, लिहाजा परिजनों को शव नहीं सौंपा गया। सोमवार की रात रिपोर्ट आई जिसमें उनको कोरोना पॉजिटिव बताया गया।
उनके कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही कारोबारी के शव को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के गाइड लाइन के मुताबिक उनके गृह नगर भेजे जाने की कवायद शुरू की गई। डब्लूएचओ की गाइड लाइन के मुताबिक एंबुलेंस मंगा ली गई, अन्य व्यवस्था भी कर ली गई। 
बाद में मुरादाबाद के अधिकारियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि रामपुर की पुलिस आई एंबुलेंस को अपनी सुरक्षा में ले जाए। रामपुर की पुलिस कहने लगी कि हम वहां पर क्यों आएं, आप हमारे जिले की सीमा तक एंबुलेंस को छोड़कर जाइए, इसके बाद हमारी जिम्मेदारी। इसी बात को लेकर दिन भर रस्साकशी चलती रही। आखिरकार मंगलवार को इसी बात पर सहमति भी बनी। मुरादाबाद की पुलिस रामपुर की सीमा तक एंबुलेंस को छोड़ कर गई और इसके बाद रामपुर की पुलिस उसे टांडा तक लेकर आई।


कोरोना वॉरियर्स पर हमले को सरकार हुई सख्त । सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान:जावड़ेकर


टीआर ब्यूरो


दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में  प्रकाश जावडेकर ने बताया  के सरकार  डॉक्टरों के ऊपर हो रहे हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी।  इसको लेकर कैबिनेट बैठक में अध्यादेश लाने को दी मंजूरी सरकार अध्यादेश लाएगी : प्रकाश जावड़ेकर
 मेडिकलकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी, 30 दिन के अंदर इसकी जांच पूरी होगी. 1 साल के अंदर फैसला लाया जाएगा, जबकि 3 महीने से 5 साल तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा गंभीर मामलों में 6 महीने से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. गंभीर मामलों में 50 हजार से 2 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।


पालिका का सफाई अभियान जारी। पालिकाध्यक्ष ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार के नेतृत्व में वार्ड संख्या 25 श सुनील शर्मा सभासद के वार्ड मैं आज परिक्रमा चौक चौराहे से मुख्य नाले की तली झाड़ सफाई व्यवस्था कराई गईl  इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 32 नई मंडी तथा रेलवे रोड व अंसारी रोड पर साफ हुए नालों की सिल्ट का पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर निस्तारण कराया गया l कई वार्डों में पानी की पाइप लाइन में हो रही लिकेज को  शरद गुप्ता,प्रभारी जलकल अभियंता द्वारा ठीक करवाया गया वार्ड संख्या 13 अरविंद धनगर  मान्य सभासद  के वार्ड  मोहल्ला आनंदपुरी  एवं गजावाली  तथा  जीटी रोड  पर  पावर स्प्रे के टैंकर के माध्यम से दवाई युक्त सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l शाम के समय वार्ड संख्या 35  परवेज आलम के वार्ड मैं मोहल्ला रामपुरम ,अंबा बिहार तथा और संख्या 40 सभासद  सरफराज आलम के वार्ड में फव्वारा चौक ,मोहल्ला खालापार मैं मच्छरों उन्मूलन हेतु द्वितीय राउंड में फागिंग का कार्य कराया गया lअभियान में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार , प्रभारी जलकल अभियंता शरद गुप्ता ,सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय पुंडीर , उमाकांत शर्मा के अलावा सफाई एवं फागिंग की टीम सम्मिलित रही l संबंधित वार्ड के सभासदगण के द्वारा भी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया l पालिका अध्यक्ष  द्वारा कहा गया कि सम्मानित जनता को पालिका स्तर की सुविधाएं निरंतर तत्परता  से उपलब्ध होती रहेंगी l पालिका अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर्मियों से बात भी की।


वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा भोजन वितरण


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड द्वारा निरंतर चल रही जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था lआज फिर उसी कड़ी में स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर भोजन के पैकेट सौपे गएl इस शुभ अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मित्तल, महामंत्री बृजगोपाल छारिया, भारतीय जनता पार्टी के सह जिला मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, विजेंद्र राणो, इंद्रसेन बिंदल ,नीलरतन मित्तल,  नवीन जिंदल आदि उपस्थित रहे l
संजय मित्तल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग ही हमारा बचाव कर सकती है सभी इसका पालन करें इस शुभ कार्य में लगे हुए सरदार बलजीत सिंह की जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम है सभी लोगों को इससे कुछ ना कुछ सीखना चाहिए l


सहरी व इफ्तार के समय किसी भी प्रकार से भीड़ एकत्र न होने पाए-योगी


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों के जो लोग प्रदेश में फंस गए हैं, उनके गृह राज्यों की सरकारें उन्हें अगर वापस बुलाने का फैसला करती हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें वापस भेजने में पूरा सहयोगी करेगी । यह सुनिश्चित किया जाए कि सहरी व इफ्तार के समय किसी भी प्रकार से भीड़ एकत्र न होने पाए। योगी ने कहा, 'लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों के प्रदेश में फंसे लोगों को यदि उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी तो प्रदेश सरकार इसकी अनुमति प्रदान करते हुए ऐसे लोगों को वापस भेजने में सहयोग प्रदान करेगी।'
उन्होंने कहा कि रमजान का महीना प्रारम्भ हो रहा है। इस अवधि में विशेष सावधानी बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सहरी व इफ्तार के समय किसी भी प्रकार से भीड़ एकत्र न होने पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आश्रय गहों से घर भेजे गए लोगों तथा कोटा से प्रदेश वापस लौटे बच्चों को घर में पृथक रहने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से अवगत कराया जाए। उन्होंने बताया कि एक दिन वे स्वयं कोटा से प्रदेश वापस आए बच्चों से बात कर इनकी कुशलक्षेम प्राप्त करेंगे। उन्होंने सचिवालय कर्मियों को एक-एक छोटा सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
योगी ने कहा, 'लॉकडाउन का मतलब पूर्ण लॉकडाउन है इसलिए लॉकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। किसी को भी सप्लाई चेन व्यवस्था के दुरुपयोग की अनुमति नहीं है।
उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन में लगे लोगों की भी मेडिकल जांच होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को संस्थाओं द्वारा कम्युनिटी किचन में उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की जांच के निर्देश भी दिए। परीक्षण क्षमता को तेजी से बढ़ाए जाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर एक टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए जिससे अधिक संख्या में जांच सम्भव हो सके। सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़, सहारनपुर और मुरादाबाद संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील हैं इसलिए इनके मण्डलीय चिकित्सालय में टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए। जांच कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक से अधिक मेडिकल टेक्नीशियनों को प्रशिक्षित कराया जाए। जांच प्रयोगशालाओं के उपकरणों को दुरुस्त रखा जाए।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अभी तक संक्रमण प्रभावित 10 जनपद कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं जबकि 22 जिले पहले से ही वायरस मुक्त हैं। इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश के कुल 32 जनपद कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हैं। योगी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त जनपदों में भी पूरी सतर्कता एवं सभी सावधानियां बरतना आवश्यक है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र टूटने न पाए। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों द्वारा संक्रमण से सुरक्षा के लिए अपनायी जा रही व्यवस्था का पर्यवेक्षण प्रदेश सरकार के एक मेडिकल अफसर द्वारा किया जाना चाहिए।  
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक आइसोलेशन बेड पर रोगी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। प्रत्येक 10 बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। एल-1, एल-2 तथा एल-3 श्रेणी के अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों व अन्य संसाधनों की व्यवस्था तथा टेस्टिंग लैब की स्थापना के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड बनाया गया है। फण्ड में उपलब्ध धनराशि से चिकित्सा उपकरण आदि की व्यवस्था प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए।


यूपी के अलीगढ़, सहारनपुर तथा मुरादाबाद  संवेदनशील


लखनऊ।  यूपी के दस और जिले कोरोना मुकत हो गए हैं। 22 जिले पहले से ही कोरोना मुक्त हैं। इस तरह अब प्रदेश में कुल 32 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है। जिन इस जिलों में कोराना का अब कोई केस नहीं हैं उनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी शामिल है। 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में  एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन का मतलब टोटल लाॅक डाउन है। इसलिए लाॅकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। लाॅकडाउन का उल्लंघन अथवा दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि लाॅकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। किसी को भी सप्लाई चेन व्यवस्था के दुरुपयोग की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन में लगे लोगों की भी मेडिकल जांच होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को संस्थाओं द्वारा कम्युनिटी किचन में उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की जांच के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़, सहारनपुर तथा मुरादाबाद संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील हैं। इसलिए इनके मण्डलीय चिकित्सालय में टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए। जांच कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक से अधिक मेडिकल टेक्नीशियनों की टेªनिंग कराई जाए। जांच प्रयोगशालाओं के उपकरणों को दुरुस्त रखा जाए।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...