गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

मेरठ भाजपा महानगर अध्यक्ष की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत मिली


मेरठ । मेरठ महानगर भाजपा अध्यक्ष जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से पार्टी के तमाम नेताओं ने राहत की सांस ली है। याद रहे कि  भाजपा नगर महामंत्री के चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भाजपा के नेताओं में खलबली मची हुई थी । 


 


 


मेरठ में पार्टी नेताओं द्वारा चलाई जा रही रसोई रसोई में शामिल होने वाले तमाम नेता इस रिपोर्ट के बाद सेल्फ क्वॉरेंटाइन में चले गए थे। इनमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा भाजपा के मेरठ सांसद, विधायक तथा अन्य तमाम नेता शामिल थे । डॉक्टर संजीव बालियान ने बताया कि आज महानगर अध्यक्ष की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके चलते सभी ने राहत की सांस ली है । डॉक्टर बालियान ने पार्टी के सभी नेताओं के साथ-साथ तमाम लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस के चलते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा अन्य उपायों पर शक्ति के साथ अमल करें । इसे लेकर केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह चिंतित है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...