गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

ड्रग एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने की अपील।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। मेरे सभी दवा व्यापारियों जैसा कि आज के समय में इसको रोना महामारी से निबटने के लिए देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी जी जान से लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द इस देश को कोरोना महामारी से मुक्त किया जायेl इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कुछ गाइडलाइंस व्यापारियों के लिए एवं सभी आम जनमानस के लिए जारी की गई हैंl
हम सबको इन गाड़ी लाइनों का पालन करना चाहिए जिससे कि सभी लोगों की सहभागिता इस महामारी से निपटने में हो सकेl
हम सभी दवा व्यापारियों को यह समझना चाहिए कि यह समय फोटो खिंचवाने का नहीं है हमें नहीं पता की हमारी दुकान पर जिला परिषद बाजार में कौन व्यक्ति कोरोना के रूप में घूम रहा हैl एक छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है सभी परl
जैसा कि लखनऊ में हो चुका है वहां पर एक दवा व्यापारी कोरोना से ग्रसित मिला lअब यह नहीं पता कि वह व्यापारी कोरोना से किस प्रकार ग्रसित हुआ वह मार्केट में आए किसी आदमी की वजह से हुआ या बाहर कहीं हुआ लेकिन उस व्यापारी के कोरोना ग्रसित होने की वजह से वहां का दवा व्यापार कुछ दिन के लिए बंद किया गयाl इसलिए मेरा सभी व्यापारियों से आग्रह है कि वह सीरियस हो और समझदारी से काम लेl
साथ ही मैं अपने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह करूंगा की जैसा कि औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर  के द्वारा जो गाइडलाइन दवा व्यापारियों को दी गई है उसका सभी दवा व्यापारी पूर्ण रूप से पालन करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को पश्चिमी- तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर आदि...