रविवार, 30 मई 2021

सुबह सात से शाम सात तक खुलेंगे बाजार, गाइड लाइन जारी


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ गया। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7  बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। 

जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना हो। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी। समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी। कोचिंग संस्थान सिनेमा जिम स्विमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे।

छपार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा में दो पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे

 


मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा में दो पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश में जमकर लाठी-डंडे चले। पथराव और गोलियां चलीं। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक घंटे तक पथराव हुआ और गोलियां चलीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। रविवार को गांव पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी गांव में स्थिति सामान्य है। थाना छपार के प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया की उन्हें फोन पर सूचना मिली जिसके बाद में गांव पहुंचे और स्थिति को संभाला। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तीन लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है।

सोमवार को केरल पहुंच जाएगा मानसून


नई दिल्ली. केरल में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद है. आशा है कि मुंबई में 15 जून तक मॉनसून पहुंच जाएगा, लेकिन राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के लोगों को फिलहाल मॉनसून का इंतज़ार करना पड़ेगा. इन इलाकों में आमतौर पर 1 जुलाई से मॉनसूनी बारिश शुरू होती है.

 भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ये पांच जून तक गोवा पहुंचेगा. विभाग ने इस बार औसत बारिश होने का अनुमान लगाया गया. केरल में मॉनसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है, जबकि गोवा में मॉनसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है. बता दें कि पिछले दो हफ्ते से देश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. इसकी वजह थी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती तूफान का आना.

पिछले 16 साल से केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख का आईएमडी ने सही पूर्वानुमान लगाया है. आईएमडी के मुतबिक देश में 75 प्रतिशत से अधिक वर्षा लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस साल सामान्य रहने की संभावना है. 21 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह, समूचा दक्षिण अंडमान सागर और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ भाग में दक्षिण-पश्चिम मानसून आ गया था.

बाबा हरकिशन मलिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे संजीव और उमेश


 शामली। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक व किसान नेता बीएम सिंह समेत तमाम लोगों ने आज लिसाढ़ गांव में गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरकिशन मलिक जी की रस्म पगड़ी में पहुँचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये और उन्हें समाज का मार्गदर्शक बताया। उनके बड़े पुत्र राजेंद्र मलिक को नये चौधरी के रूप में पगड़ी बांधी गई।

हिंदी पत्रकारिता और पाठकों को बदलना होगा


 भारत में हिंदी पत्रकारिता के पहले अखबार उंदत मार्तण्ड के छपने से लेकर आजतक के छपने वाले हिंदी अख़बारों का विश्लेष्ण- अशोक बालियान,चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन 

    भारत में 30 मई 1826 को पहले हिंदी पत्रकारिता का अखबार उंदत मार्तण्ड कलकत्ता से आज ही के दिन प्रकाशित हुआ था इसलिए हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है। हिंदी की इस लंबी प्रतीक्षा का एक बड़ा कारण पराधीन देश की तत्कालीन राजधानी कलकत्ता में शासकों की भाषा अंग्रेज़ी के बाद बंगला और उर्दू का प्रभुत्व था।    

    उदंत मार्तण्ड ने अपने छोटे से प्रकाशन काल में हमेशा ही समाज के विरोधाभाषों पर तीखे हमले किये और गंभीर सवाल उठाये थे, लेकिन इस समय कुछ सीमा तक पत्रकारिता अब मिशन नहीं, यह एक प्रोफेशन और बिजनेस बन गया है।

    इस अखबार के बंद होने के कुछ समय बाद सन 1829 में राजाराम मोहन राय, द्वारिकानाथ ठाकुर और नीलरतन हाल्दार ने मिलकर ‘बंगदूत’ निकाला जो हिंदी के अलावा बंगला व पर्शियन आदि में भी छपता था।

     सन 1857 के दौर में श्याम सुंदर सेन द्वारा प्रकाशित व संपादित ‘समाचार सुधावर्षण’ ने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ एक जबरदस्त मोर्चा ‘समाचार सुधावर्षण’ में भी खोल दिया था, उन्होंने न सिर्फ़ उनकी नाराज़गी मोल लेकर निर्भीकतापूर्वक संग्राम की उनके लिए ख़ासी असुविधाजनक सच्ची ख़बरें छापीं, बल्कि विभिन्न कारस्तानियों को लेकर उनके वायसराय तक को लताड़ते रहे थे।  

      दुनिया में पत्रकारिता का इतिहास कई स्तरों पर विभाजित है। कुछ इतिहासकार इसे रोम से मानते है, तो वहीं कुछ इसको 15वीं शताब्दी तक जर्मनी के गुटनबर्ग की प्रिंटिंग मशीन की शुरुआत से मानते है।

   पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। जब न्यायपालिका को छोड़कर लोकतंत्र के बाकी स्तंभ भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो ऐसे समय पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारी कहीं अधिक बढ़ जाती है। एक ईमानदार मीडिया लोकतंत्र की सफलता के लिए बहुत जरूरी है।

     मनुष्य और मनुष्यता विरोधी सत्ताओं के (चाहे वे धार्मिक रही हों, राजनीतिक, आर्थिक या सामाजिक) प्रतिरोध की लंबी विरासत की वारिस हिंदी पत्रकारिता की, स्वयं को मुख्य कहने वाली धारा की, समकालीन गिरते स्तर की बात अब किसी से भी छिपी नहीं है। यह भी सच है कि अपनी जिंदगी पत्रकारिता को समर्पित करने वाले और खासकर छोटे शहरों में काम करने वाले पत्रकारों को वेतन कितना मिलता है? 

    संचार क्रांति के दिए हथियारों से लैस होकर व्यर्थ की जगर-मगर में खोई हिंदी पत्रकारिता समाचार सुधावर्षण की ऐसी विलोम बन गई है कि कोई उम्मीद भी नहीं करता कि वह समाचार सुधावर्षण द्वारा तत्कालीन परिस्थितियों में निरंकुश गोरी सत्ता के ख़िलाफ़ दिखाए गए प्रतिरोध के जीवट से कोई सबक लेगी। इस पत्रकारिता को तो यह याद करना भी गंवारा नहीं कि वह प्रतिरोध की कितनी शानदार परंपरा की वारिस है! 

    इस समय पत्रकारिता में ई-कम्यूनिकेशन का दौर शुरू हो चुका है। अब वेबसाइट, ई-मेल, यूट्यूब, सोशल साइट, ट्विपटर, ब्लॉग जैसे ई-कम्युनिकेशन पर चर्चा अधिक होती है। नई पीढ़ी इन चीजों को तेजी से अपना रही है और समय के साथ इसका महत्व बढ़ता जा रहा है। अखबारों में संपादकों की पोस्ट खत्म हो गई है, अब मैनेजर और प्रोपराइटर का जमाना है। 

     भारतीय प्रेस के पितामह कहे जाने वाले पं. जुगल किशोर शुक्ल व अंग्रेजी अख़बार के सम्पादक जेम्स अगस्टस हिकी दुनिया भर में पत्रकारों के बीच प्रेरणास्रोत हैं। इसके साथ ही आज भी दैनिक हिंदी अख़बार भाषा और साहित्य की उन्नति में भी बहुत योगदान दे रहें है। लेकिन आज पत्रकारिता में विश्लेषण करने की क्षमता कम होती जा रही है। इस नए दौर में साथ चलने के लिए पत्रकार और पाठक दोनों को बदलना होगा।

पत्रकार संजय धीमान के पिता का कोरोना के चलते निधन

 मुजफ्फरनगर l पत्रकार संजय धीमान के पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया l कुछ दिनों पूर्व उनके कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराया गया था l जहां उन्होंने आज सवेरे अंतिम सांस ली l दुख की इस घड़ी में टी आर न्यूज़ शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की परमपिता से शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता है l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 मई 2021

 


आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 मई 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी 31 मई रात्रि 02:12 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा शाम 04:42 तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 08:31 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:36 से शाम 07:16 तक*  

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:14* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *किन बातों से होती है लक्ष्मी की हानि* 🌷

*कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्राशिनं निष्ठुरवाक्यभाषिणीम् |*

*सूर्योदये ह्यस्तमयेऽपि शायिनं विमुत्र्चति श्रीरपि चक्रपाणिम् ||*

🧑🏻 *‘जो मलिन वस्त्र धारण करता है, दाँतों को स्वच्छ नहीं रखता, अधिक भोजन करनेवाला है, कठोर वचन बोलता है, सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय भी सोता है, वह यदि साक्षात् चक्रपाणि विष्णु हों तो उन्हें भी लक्ष्मी छोड़ देती हैं |’ (गरुड़ पुराण : ११४.३५)*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अशुद्ध आत्मा से बचने* 🌷

🐄 *गाय २४ घंटा सात्विक ओरा फेंकती है | गोझरन व गोबर लेकर कभी स्नान कर लिया करो |गाय झरन जहाँ होता है वहां अशुद्ध आत्मा प्रवेश नहीं होते ।*

🙏🏻 *-

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनिया के फायदे(गर्मी हो तो)* 🌷

🌿 *आंवला, धनिया, मिश्री समभाग मिलाकर रखो। १-१ चम्मच सुबह-शाम चबाकर खाओ और ऊपर से १ गिलास पानी पी लो अथवा घोल बना कर पी लो । इससे स्वप्नदोष, मूत्रदाह, लू लगना, सिरदर्द, नकसीर व आँखे जलने पर आराम होता है । किसी की आँखें जलती हैं,डोरे जलते हैं तो सौफ ५० ग्राम ,धनिया ५० ग्राम , आवलें का पाउडर ५० ग्राम,मिश्री का पाउडर ५० ग्राम २०० ग्राम हो गया , १०-१५ ग्राम पानी में भींगा के रख दिया ,१-२ घंटे बाद उसको मिक्सी में घुमा के छान के पी ले ,डोरे जलना बंद , मुहं में छाले पड़ना ठीक ,रात को नींद नहीं आएगी तो आएगी नींद ,तबियत चंगी होगी |*

🌿 *धनियां (सूखा या हरा धनिया) व मिश्री पानी में घोलकर पीने से लू लगी हो या बेहोशी हो तो तुरंत लाभ होता है ।*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻मेष 

आपका आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा, जिससे आपके मन को भी सुकून मिलेगा और आप किसी बुजुर्ग की सहायता के लिए आगे आएंगे। आज परोपकार के कार्यों पर कुछ धन भी व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, जिसे देखकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार से अपने साथियों का मूड सही करने में सफल रहेंगे। आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है, जिसके लिए आपको कुछ परेशानियां रहेंगी, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा।

वृष

आज आप अपने परिवारजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। दोपहर तक आज आपको अपने व्यापार से संबंधित कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको लाभ के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे। रात्रि में आज आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, इसलिए यदि आज किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो उसे स्थगित कर दें। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आज आपने गुरुजनों की सहायता की आवश्यकता होगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको आपके पिता व अधिकारियों के कृपा से किसी अमूल्य वस्तु या संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी, जिससे खुश होकर आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज आप अपने व्यापार के लिए थोड़ा चिंतित होंगे और उसकी बिगड़ी हालत को सुधारने के लिए मेहनत करेंगे, जिसमें आप व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी को समय ना दे पाएंगे, जिससे वह आपसे नाराज हो सकते हैं। परिवार में आज किसी के विवाह का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका अपने व्यापार में धन लाभ होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जिसके बाद आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, वह उनकी आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी कुछ खर्चा करेंगे। सायंकाल के समय आज आपका माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उनकी बात को सोचकर आगे बढ़ें, इसमें कोई बुराई नहीं है। योग्य जातकों के लिए आज विवाह के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको आर्थिक लाभ मिलता दिख रहा है।

सिंह 

आज राजनीति से जुड़े जातकों को आशातीत सफलता मिल सकती है, जिससे उनके चारों ओर का वातावरण उल्लास पूर्ण रहेगा। आज आप अपनी संतान के प्रति सभी दायित्वों की पूर्ति करेंगे, जिससे जीवनसाथी भी प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने खान-पान के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो आपको पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती है। लंबे समय से यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ था, तो वह भी आज आपका पूरा हो सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपका पूरा दिन सेवा व सत्कार के कार्य में व्यतीत हो सकता है। आज वृद्धजनों की सेवा और पुण्य कार्य पर धन खर्च करेंगे, जिससे आपके मन में हर्ष रहेगा। आज आप अपने विरोधियों का सिरदर्द बने रहेंगे, जिससे वह आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को कोई प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने अधिकारियों से उत्तम व्यवहार बना कर रखना होगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

तुला 

आज आप शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विद्यार्थियों को विशेष उपलब्धि मिलने के योग बनते देख रहे हैं। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी होने के कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपके स्वास्थ्य पर भी मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। यदि आज व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं क्योंकि इससे आपको भरपूर लाभ होगा और आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होकर आपको धन, सम्मान, यश, कीर्ति देगा और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य भी आज आपके भाई की मदद से पूरे होंगे, जिससे आपके मन मे प्रसंता बनी रहेगी और आप अपने माता पिता को आज देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। रात्रि का समय आज आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे व मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, लेकिन नौकरी में आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो आपके अधिकारी आपका प्रमोशन रोक सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आपके शत्रु भी आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं पर धन खर्च करेंगे व विलासितापूर्ण वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आज व्यस्तता अधिक रहेगी। सायंकाल के समय आपको थकान व कुछ तनाव महसूस हो सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कोर्ट कचहरी में चल रहा है, उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। आज यदि व्यापार में कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह भी आज पूरी हो सकती है। आज आप अपनी संतान के विवाह के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकते हैं।

मकर

आज का दिन आपका व्यवसाय क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ देने वाला होगा। व्यवस्था परिवर्तन की योजना यदि बन रही है, तो जरूर करें क्योंकि इससे आपको लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा सुदृढ़ होगी, लेकिन फिर भी आपको अपनी आय और व्यय दोनों को ध्यान में रखकर ही कार्य करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि अकस्मात वाहन खराब होने से आपका खर्च भी बढ़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप यदि किसी संपत्ति का क्रय विक्रय कर रहे हैं, तो उसके पूर्व में संपत्ति के सारे वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट के कारण अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रयासों से तनाव को दूर कर सकते है। व्यापार में आज आप यदि किसी को धन उधार दे रहे हैं, तो सोच विचार कर दें।

मीन 

आज आपको अपने वैवाहिक जीवन में आनंद की अनुभूति होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। बिजनेस में बढ़ती प्रोग्रेस को देखकर आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को आज अपने मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिल सकता है, जिससे उनका तनाव थोड़ा कम होगा। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आज आपको माता-पिता के आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। आज आप अपने माता पिता की सेवा में कुछ समय व्यतीत करेंगे। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

नेहा हैंडलूम नकली इंजेक्शन मामले में कई बडे चेहरों पर कसेगा शिकंजा


मेरठ। बागपत में 60 रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में कई गुनाहगारों पर फंदा कस रहा है। मुजफ्फरनगर के नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र की गिरफ्तारी व नकली इंजेक्शन मिलने के मामले में ड्रग विभाग ने हैदराबाद की हैट्रो कंपनी को नोटिस भेज दिया है। दरअसल, इन इंजेक्शन पर इस कंपनी का रैपर चिपका हुआ था। हालांकि अफसर यह भी मान रहे हैं कि मुनाफाखोर इंजेक्शन को असली दिखाने के लिए कंपनी जैसा नकली रैपर भी चस्पा कर सकते हैं।

19 मई को बागपत ड्रग विभाग और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 60 रेमडेसिविर समेत तीन आरोपी पकड़े थे। 52 रेमडेसिविर सील करते हुए 8 इंजेक्शन जांच को भेजे थे। गुरुवार को लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में नमूने रेमडेसिविर इंजेक्शन के नकली होने की पुष्टि हुई है। बागपत के ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि रेमडेसिवर इंजेक्शन की वॉयल पर हैट्रो कंपनी हैदराबाद छपा हुआ है। इस कंपनी को नोटिस भेजा गया है। सभी वॉयल पर जो बैच नंबर लिखा है, उसको तस्दीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बब्बर ने कहा कि अभी सिर्फ जांच रिपोर्ट में इंजेक्शन को नकली बताया गया है। उसमें क्या-क्या साल्ट मिले हुए हैं, इसकी रिपोर्ट बाद में आएगी।

बागपत में जो तीन आरोपी पकड़े गए, उनमें दो मुजफ्फरनगर के नेहा हैंडलूम के कपड़ा कारोबारी पिता-पुत्र हैं। उन्हें यह आपूर्ति मोहाली (पंजाब) से एसपी चौहान नामक व्यक्ति ने की थी, जो फरार है। इस खेप के 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में पहले सप्लाई हो चुके हैं। बागपत की क्राइम ब्रांच बागपत, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार से लेकर मोहाली तक छानबीन कर रही है।

शनिवार, 29 मई 2021

मुजफ्फरनगर निवासी येलो फंगस का मरीज मिला

 


मेरठ ।लालालाजपत राय मेडिकल कॉलेज में येलो यानि पीले फंगस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। 40 वर्षीय ये मरीज मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इस मरीज का सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेज दिया गया है। 

शनिवार को मेडिकल अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस से बिजनौन, गाजियाबाद की दो महिलाओं की मौत हो गई। डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि इन दोनों महिलाएं गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती हुई थीं। साथ ही इन्हें शुगर और बीपी समेत अन्य गंभीर बीमारियां थीं। इनमें ब्लैक फंगस का संक्रमण नाक के रास्ते आंख और दिमाग तक पहुंच गया था। संक्रमण के दिमाग तक पहुंचने की वजह से दोनों की मौत हो गई।

आभा कुलश्रेष्ठ को वर्चुअल शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित




मुजफ्फरनगर। प्रमुख शिक्षाविद एवं आजीवन ट्रस्टी श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अध्यक्ष आरोही शिक्षा समिति एवं कोषाध्यक्ष डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ एजुकेशनल सोसायटी और प्रबंधक सचिव श्री राम गर्ल्स कॉलेज एवं मैनेजिंग पार्टनर मैसर्स मदन कॉन्टैक्टर्स एंड कंपनी प्रमुख शिक्षाविद प्रमुख समाज सेविका एवं कई शिक्षण संस्थानों से जुड़ी स्वर्गीया श्रीमती आभा कुलश्रेष्ठ (धर्मपत्नी देश के प्रमुख शिक्षाविद एवं चेयरमैन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजेस डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ) को श्रद्धांजलि देने हेतु आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई स्वर्गीया श्रीमती आभा कुलश्रेष्ठ का स्वर्गवास विगत 17 मई 2021 को हो गया था ईश्वर की ऐसी ही इच्छा थी आज स्वर्गीया श्रीमती आभा कुलश्रेष्ठ को श्रद्धांजलि देने हेतु वर्चुअल रूप में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं कोविड-19 गाइडलाइन का संपूर्ण रूप से पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई जिसमें सभी ने स्वर्गीया श्रीमती आभा कुलश्रेष्ठ को श्रद्धा सुमन अर्पित किए वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा में असंख्य लोग जुड़े गणमान्य नागरिक एवं शिक्षाविद और समाजसेवी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण और पत्रकार बंधु शामिल हुए सभी ने स्वर्गीय श्रीमती आभा कुलश्रेष्ठ को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख समाज सेवी एवं सुप्रसिद्ध शिक्षाविद चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ , एवं पुत्र एवं पुत्रवधू इंजीनियर संकल्प कुलश्रेष्ठ एवं मुक्ता कुलश्रेष्ठ और भतीजा भतीज वधू प्रशांत कुलश्रेष्ठ अंजलि कुलश्रेष्ठ एवं पौत्र शुभ कुलश्रेष्ठ एवं शोर्य कुलश्रेष्ठ एवं देवर देवरानी दिनेश कुलश्रेष्ठ बीना कुलश्रेष्ठ एवं पुत्री दामाद डॉक्टर प्रगति सक्सेना एवं आशीष सक्सेना और भतीजा एवं भतीज वधू प्रांजुल कुलश्रेष्ठ एवं सपना कुलश्रेष्ठ एवं धेवता धेवती ईशान सक्सेना श्रेया सक्सेना खास तौर से मौजूद रहे जबकि श्री राम कॉलेज श्री राम गर्ल्स कॉलेज, श्री राम कॉलेज आफ लॉ, श्रीराम कॉलेज आफ मैनेजमेंट ,श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजेस ,श्री राम कॉलेज आफ एजुकेशन ,श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी श्री राम पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर एवं इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर एवं सीएचएस महाविद्यालय और सी एच एस कॉलेज आफ मैनेजमेंट सी एच एस कॉलेज आफ लॉ खुर्जा बुलंदशहर ,में मैसर्स मदन कांट्रेक्टर एंड कंपनी मुजफ्फरनगर , श्री राम टेक्नोलॉजी मुजफ्फरनगर , मैसर्स राजरानी फ्लोरीकल्चर मुजफ्फरनगर आदि के पदाधिकारी एवं स्टाफ के लोग शिक्षक प्रिंसिपल अभिभावक आदि मौजूद रहे निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सभी ने स्वर्गीया श्रीमती आभा कुलश्रेष्ठ के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा एवं प्रार्थना की सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत स्वर्गीया आभा कुलश्रेष्ठ के देहावसान के महान दुख को सहन करने की शक्ति पूरे कुलश्रेष्ठ परिवार को प्राप्त हो।
 श्रीराम कालेज के उपाध्यक्ष अशोक बाठला ने इसे अपूरणीय क्षति बताया। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल सहित सभी ने श्रद्धांजलि सभा में सहभागिता कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  

मेरठ - करनाल हाइवे पर सड़क हादसे में सिपाही की मौत, दंपत्ति की हालत गंभीर



बुढाना।ड्यूटी करके बाइक पर सवार होकर लौट रहे सिपाही की दूसरी बाइक से जोरदार भिंड़त हो गई, जिसमे दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरो ने सिपाही को किया म्रत घोषित कर दिया।घायलो को जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।बताते चले कि बाइक सवार रोहित पुत्र ओमबीर निवासी सोना जिला मेरठ की तैनाती शामली के झिंझाना थाने में सिपाही के पद पर थी। सिपाही रोहित देर शाम ड्यूटी खत्म करके बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापिस आ रहा था, जैसे ही वह फुगाना थाा  क्षेत्र के आसपास पहुंचा तो गांव बाइक सवार खेड़ा मस्तान निवासी पूनम पत्नी यशवीर सिंह की टक्कर हाइवे की तरफ से आ रहे रोहित की बाइक से भिंड़त हो गई जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए मोके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती।जहाँ डॉक्टरों ने घायल आरक्षी रोहित को मर्त घोषित कर दिया ओर घायलों को जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया।

मरीजों का शोषण करने वाले नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाई


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निजी अस्पताल मरीजों से उपचार का निर्धारित शुल्क ही लें। मरीजों का शोषण करने वाले निजी अस्पतालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसे अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए तथा रिकवरी की कार्यवाही भी की जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को टीम 9 की बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवा की जरूरत होने पर उपलब्धता सुनिश्चित रहनी चाहिए। इस संबंध में कोई शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए तथा समय पर निर्णय लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए त्वरित निर्णय लेकर कार्यवाही की जाए। 

बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि सांसद व विधायक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों से एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लिए जाने का अनुरोध किया गया है। इसी तरह नगरीय निकायों के महापौर तथा चेयरमैन से भी शहरी क्षेत्रों के निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिए जाने का अनुरोध किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड बेड की संख्या में निरन्तर वृद्धि की जाए। साथ ही, इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन की भी व्यवस्था की जाए। इसके लिए भर्ती की कार्यवाही में तेजी व पारदर्शिता से सम्पन्न की जाए। चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवा की जरूरत होने पर उपलब्धता सुनिश्चित रहनी चाहिए। इस संबंध में कोई शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि लघु एवं सीमान्त किसानों से गेहूं खरीदने के लिए सप्ताह के चार दिन आरक्षित किए गए हैं। सप्ताह के शेष दिनों में सभी किसान गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री कर सकेंगे। गोबर से ऊर्जा प्राप्त करने हेतु लखनऊ के कान्हा उपवन एवं वाराणसी के आराजी लाइन्स में स्थापित किए जा रहे संयंत्रों की कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। 300 से अधिक गोवंश वाले गो आश्रय स्थलों से प्राप्त होने वाले गोबर का ऊर्जा जनरेशन में उपयोग करने के संबंध में कार्य योजना बनाई जाए।

दिल्ली में लॉक डाउन की मियाद 7 जून तक बढ़ी, लेकिन 31 मई से चालू होगी अनलॉक प्रक्रिया

 


नई दिल्ली l देश की राजधानी दिल्ली में सात जून की सुबह पांच बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी। हालांकि निर्माण और निर्माण उद्योग को संचालित करने की अनुमति है। इसकी जानकारी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी

दिल्ली सरकार ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट को कम करने और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पाबंदियों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली सरकार ने इस बार दो उद्योगों- मैन्युफैक्चरिंग (निर्माण) और कंस्ट्रक्शन (निर्माण कार्य) को छूट दी है। सरकार ने अपने आदेश में कहा कि इन दोनों उद्योगों के कर्मचारियों को कोविड-19 के उपायों का सख्ती से पालन करते हुए काम करने की अनुमति दी गई है।दिल्ली सरकार ने कहा कि वह एक वायरस के अचानक प्रसार से बचने के लिए धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से राजधानी को फिर से अनलॉक करेगी। कर्फ्यू 7 जून की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। आवश्यक गतिविधियों और सेवाओं को मिली छूट पहले की तरह जारी रहेगी। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों के पास मौजूद ई-पास पहले की तरह आवागमन के लिए वैध होंगे।दिल्ली में 31 मई से चालू होगी अनलॉक प्रक्रिया

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली ने काफी हद तक कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है और अब धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अनलॉक (पाबंदियों से ढील) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई चर्चा के दौरान इस पर सहमति बनी है। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाएगा। 


 

अनलॉक होगा उत्तर प्रदेश : सुबह 7 से रात्री 8 बजे तक खुलेंगे सभी बाजार, आदेश जल्द जारी होंगे

 


लखनऊ । कोविड-19 की बेहतर रिकवरी दर को देखते हुए योगी सरकार राज्य में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में आंशिक तौर पर ढील देने जा रही है। अपेक्षाकृत कम संक्रमण वाले जिलों में सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक पाबंदी हटाई जाएगी। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक और साप्ताहिक कर्फ्यू जारी रखा जाएगा। अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में फिलहाल राहत देने का कोई विचार नहीं है। ऐसे पांच छह जिले हैं। सरकारी व निजी कार्यालयों में 33 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता रखी जाएगी। शासन स्तर से इस संबंध में रविवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ टीम-9 की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इसके आधार पर ही कोरोना कर्फ्यू से प्रदेशवासियों को राहत दिया जाएगा। अभी इस पर शासन स्तर पर मंथन चल रहा है कि पहले किन गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी जाए। बाजारों को एक साथ खोलने की बजाय इस तरह खोला जाएगा ताकि एकदम से भीड़ न होने पाए। जिससे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होता रहे।



उद्योग व दुकानों को राहत

टीम-9 की बैठक में कोरोना कर्फ्यू पर प्रमुखता से चर्चा हुई, जिसमें एक जून से उद्योग, दुकान और बाजारों को राहत देने पर सहमति बनी है। बैठक में चर्चा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को अनलॉक की पूरी रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है। प्राथमिकता के आधार पर छूट देते हुए इसका दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में कोरोना का प्रभाव तेजी से कम होने लगा है। रिकवरी रेट भी 97 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद सरकार जनता को राहत देने के मूड में है।

रेस्टोरेंट खोले जाएंगे

राज्य सरकार अचानक ही सब अनलॉक नहीं करना चाहती है। कोरोना के सेकेंड स्ट्रेन के साथ ब्लैक फंगल इंफेक्शन को लेकर सतर्कता जरूरी है। इससे अलग-अलग फेज में गतिविधियों में छूट दी जाएगी। सरकार का मानना है कि कोरोना कफ्र्यू के कारण ही प्रदेश में संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है। सरकार कपड़े की दुकान, वैवाहिक वस्तुओं की दुकान, निर्माण से जुड़ी सामग्री की दुकान, 50 प्रतिशत कर्मी क्षमता के साथ बड़ी दुकान या रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति देगी।

इन पर रहेगी रोक

फिलहाल इन पर रोक बरकरार- कंटेनमेट जोन की सभी दुकान, शॉपिंग मॉल, फिल्म थिएटर, सैलून व सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम पर अभी रोक रहेगी।

कोरोना काल में अगर परिवार के कमाने वाले की हुई है मौत तो मोदी सरकार देगी पेंशन, गाइड लाइन जारी


नई दिल्ली l कोरोना महामारी की वजह से परिवार में कमाने वाले शख्स की मौत हो जाने की स्थिति में मोदी सरकार परिजनों को पेंशन देगी। आश्रित परिवार के सदस्यों को औसत दैनिक वेतन के 90 फीसदी के बराबर यह पेंशन दी जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, ''परिवार के लिए आय अर्जित करने वाले सदस्य की कोविड-19 के कारण जान जाने पर आश्रितों को पेंशन दी जाएगी। आश्रितों के लिए पेंशन के अलावा, सरकार कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के लिए बढ़ा हुआ बीमा मुआवजा भी सुनिश्चित करेगी।'' उधर, पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके सामने आ रहीं वित्तीय दिक्कतों को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके अलावा, सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 18 वर्ष की उम्र के बाद मासिक भत्ता (स्टाइपेंड) देने का भी ऐलान किया है। ऐसे बच्चों के 23 साल के होने पर पीएम केयर्स फंड से दस लाख रुपये की निधि दी जाएगी। साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा भी सरकार सुनिश्चित करेगी। पीएमओ ने यह ऐलान करते हुए कहा, ''कोविड-19 के कारण अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा ऋण के लिए सहायता दी जाएगी। पीएम केयर्स फंड से ब्याज मिलेगा। वहीं, बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा, जिसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स फंड से किया होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उनका समर्थन करने, उनकी रक्षा करने के लिए सब कुछ करेंगे। समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद करें। मालूम हो कि कोरोना वायरस की वजह से बड़ी संख्या में बच्चे अनाथ हो गए हैं। पहले की तुलना में काफी घातक रही दूसरी लहर में कई बच्चों के माता-पिता, दोनों की महामारी की वजह से जान चली गई है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकारों को इन बच्चों की देखभाल करने के लिए कहा है। 

यूपी में बाकी परीक्षाओं के लिए यह होगी व्यवस्था


लखनऊ. उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 6, 7 ,8 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति देने का निर्णय का शासनादेश पूर्व में जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब यह निर्णय लिया गया है कि यदि किसी बोर्ड विशेष का अन्यथा आदेश न हो तो प्रदेश के समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालयों की कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों को अगली कक्षा में सामान्य प्रोन्नति दी जाए. 

शर्मा ने कहा कि कक्षा 9 एवं 11 के छात्रों को उनकी वार्षिक परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाए. यदि किसी विद्यालय में वार्षिक परीक्षा अभी तक संपादित नहीं हो पाई है तो वह छात्र के वर्ष भर किए गए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नति देंगे. यदि कोई आंतरिक मूल्यांकन उपलब्ध नहीं है तो सामान्य रूप से छात्र को प्रोन्नति दी जाए.

उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड विशेष का कोई इस संबंध में आदेश होगा तो वह लागू होगा अन्यथा कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 की उक्त वर्णित व्यवस्था, प्रदेश के समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालयों पर लागू होगी. बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है जिसने गत वर्ष 2020 के जुलाई माह में ही करोना महामारी से पठन-पाठन में हो रहे व्यवधान के दृष्टिगत, पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी कर दी थी.

उत्तर प्रदेश में अन लॉक की प्रक्रिया शुरू, गाइडलाइन जारी

 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अनलॉक में मीट, मछली या फिर मुर्गे की दुकान खोलने के लिए नए सिरे से निदेशालय स्तर से दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी है। इन दुकानों को सफाई और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की शर्तों पर खोलने की अनुमति दी जाएगी। इतना ही नहीं गंदगी फैलाने पर उनका चालान किया जाएगा। इसके एवज में उनके जुर्माना लिया जाएगा, जो 500 से 5000 रुपये तक होगा।

शहरों में मीट, मछली या फिर मुर्गे की दुकान खोलने के लिए निकायों से लाइसेंस प्राप्त करने की व्यवस्था है। इसके लिए उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करना होता है। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं किया जाता है। शहरों में मनमाने तरीके से मीट, मछली और मुर्गे की दुकानें खुली हुई हैं। इनमें से अधिकतर दुकानदार किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं। इतना ही नहीं दुकानों से निकलने वाली गंदगी इधर-उधर फेंकते रहते हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। मौजूदा समय तो दुकानें बंद हैं, लेकिन यह अनलॉक में दुकान खोलने के लिए नए सिरे से दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी है, जिससे गंदगी न फैल सके।

उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन, संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली में गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इसमें गंदगी के हिसाब से जुर्माने की व्यवस्था दी गई है। इसके आधार पर ही निकायों के लिए निर्देश दिया जाएगा। निकायों में तैनात पशु एवं चिकित्साधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे गंदगी रोकें। इसके बाद भी जांच के दौरान कहीं भी गंदगी मिली या शिकायत आने पर संबंधित पशु एवं चिकित्साधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शासन का मानना है कि इससे काफी हद तक गंदगी रुकेगी और कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन होगा।

सपा सांसद आज़म खान की किडनी और फेफड़ों में फैला कोरोना संक्रमण, हालत नाजुक


लखनऊ l कोरोना पॉजिटिव सपा सांसद और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के फेफड़ों में संक्रमण के चलते शनिवार को किडनी में तकलीफ बढ़ गई। उनकी किडनी का भी इलाज शुरू हो गया है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की हालत नाजुक है लेकिन नियंत्रण में है। उन्हें अभी भी तीन से पांच लीटर प्रति मिनट के बीच में ऑक्सीजन दी जा रही है।

पूर्व मंत्री की चार दिन पहले फेफड़ों में सिकुड़न (फाइब्रोसिस) और दांत और मसूड़ों में परेशानी के चलते सामान्य वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। सीतापुर जेल में बन्द आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जेल में इलाज चल रहा था। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि जांच में आजम खान के फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुर्दे में कुछ समस्या निकली है। आजम का इलाज गुर्दा रोग विशेषज्ञ व क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। डॉ. कपूर बताते हैं कि आजम खान सेहत गम्भीर है लेकिन नियंत्रण में है।

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की परवरिश पीएम केयर फंड्स होगी


नई दिल्ली l कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आए हैं और पीएम केयर फंड से कई योजनाओं का ऐलान किया है। कोरोना से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में मोदी सरकार मदद करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि कोरोना महामारी में माता-पिता गंवाने वाले बच्चों की 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन' योजना के तहत मदद की जाएगी। सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और उनका हेल्थ बीमा भी किया जाएगा।

पीएमओ ने कहा कि कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उनकी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। पीएमओ ने कहा कि कोरोना की वजह से अपने माता-पित को खोने वाले बच्चों को 18 साल की अवधि तक पांच लाख का मुफ्त हेल्थ बीमा भी मिलेगा। साथ ही ऐसे बच्चों की उच्छ शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन दिलाने में मदद की जाएगी और इसका ब्याज पीएम केयर्स फंड से वहन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं और हम उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए सबकुछ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा करें।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिया था निर्देश

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत के लिए कठिन परिस्थिति उत्पन्न कर दी। रोज लाखों मामले सामने तो आए ही, अब तक तीन लाख से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है। कोरोना से प्रभावितों में वे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्यों को निर्देश जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की जरूरतों की देखभाल राज्य सरकारें करें। कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिया कि वह ऐसे बच्चों की शिनाख्त करें, जिन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन लगने के बाद या तो अपने माता-पिता या फिर कमाने वाले परिजन को खो दिया है।

यूपी बोर्ड 10th की परीक्षा रद्द, 11वीं में होंगे प्रमोट


 लखनऊ l उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल कक्षा 10 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज मीडिया को बताया कि सभी छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।

डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती हैं। इस बार परीक्षा 3 घंटे की बजाए 1.5 घंटे की होगी जिसमें छात्रों को 10 में से सिर्फ 3 प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा।

 इस प्रकार से अब यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछली परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार इंटर (12वीं) परीक्षा टाइम-टेबल पर भी दो-तीन दिन में जल्द ही फैसला ले सकती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षाओं को रद्द कर रिजल्ट तैयार करने की तैयारियों में जुटा है। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा इतिहास में पहली बार रद्द की गई हैं। इससे पहले सीबीएसई, आईसीएससीई , एमपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड, हरियाणा बोर्ड आदि बोर्डों ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है।

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। सभी के ठीक व स्वस्थ होने के बाद हम आपस में चर्चा करके मुख्यमंत्री से संवाद करेंगे। इसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड में 10 से 15 लाख विद्यार्थी बैठते हैं। यूपी बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है जिसमें 55-56 लाख विद्यार्थी बैठते हैं। परीक्षा की तैयारियों की मॉनिटरिंग चल रही थी। मुख्यमंत्री खुद परीक्षा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...