रविवार, 30 मई 2021

छपार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा में दो पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे

 


मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा में दो पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश में जमकर लाठी-डंडे चले। पथराव और गोलियां चलीं। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक घंटे तक पथराव हुआ और गोलियां चलीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। रविवार को गांव पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी गांव में स्थिति सामान्य है। थाना छपार के प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया की उन्हें फोन पर सूचना मिली जिसके बाद में गांव पहुंचे और स्थिति को संभाला। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तीन लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...