मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

हिंदू कॉलोनी में मुस्लिमों को संपत्ति बेचने का विरोध


मुजफ्फरनगर।  आज साकेत कॉलोनी की गली नंबर 5 में कॉलोनी निवासियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया । 

इस मीटिंग की अध्यक्षता तेजपाल सिंह के द्वारा की गई। इस मीटिंग में कॉलोनी निवासियों के आग्रह पर लगभग दो दर्जन हिंदू संगठनों के समूह हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार (साधु) कॉलोनी निवासियों के बीच पहुंचे। कॉलोनी निवासियों ने हिंदू संघर्ष समिति के समक्ष अत्यंत गंभीर समस्या राखी कॉलोनी निवासियों ने बताया कि ब्रह्मपुरी एवं साकेत कॉलोनी में पिछले कुछ समय से मुस्लिम समुदाय के विकृत मानसिकता की सोच वाले व्यक्ति लगातार हिंदू बाहुल्य कॉलोनी में मकान एवं दुकान खरीद कर शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कॉलोनी निवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इस पर कॉलोनी वासियों के आग्रह पर पहुंचे हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने जिहादी मानसिकता के लोगों को कड़े शब्दों में संदेश दिया  कि मुजफ्फरनगर शहर में अभी हिंदू संगठन जिंदा है मोहल्ले वासियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है , इन विकृत  मानसिकता के लोगों का इलाज इस शहर के हिंदू संगठन करने में सक्षम है। नरेंद्र पवार ने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी हिंदू संगठन इस विकृत मानसिकता के लोगों  का बक्कल उतारने का काम  करेंगे। नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि अभी 4 दिन पूर्व साकेत कॉलोनी की ही गली नंबर 8 में एक गलत मानसिकता के युवक द्वारा इस तरह की गंदी हरकत करने का प्रयास किया गया था जिसका  बयाना वापस करवा दिया गया है। अगर आगे भी इस तरह का प्रयास इन लोगों ने किया और शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास किया तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। नरेंद्र पवार साधु ने कहा कि शीघ्र ही हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के आला अधिकारियों से मिलेगा और इन जिहादी मानसिकता वाले लोगों की संपत्ति की जांच की मांग भी करेगा। इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पवन मित्तल देशराज चौहान प्रवीण शर्मा रवि शर्मा ने भी अपने विचार रखें एवं मोहल्ले वासियों ने भी अपने विचार रखकर चिंता व्यक्त की। आज की सभा में संजय कुमार गौतम गणेश दत्त शर्मा अशोक शर्मा राकेश त्यागी अलंकार त्यागी नीरज गौतम प्रमोद त्यागी अक्षय शर्मा सुबोध दीक्षित देवेश कौशिक सभासद योगेंद्र सुभाष राणा डॉक्टर देशवाल सिंह डॉक्टर वीरेंद्र त्यागी देवदत्त नीरज शर्मा विपिन त्यागी रामदत्त धीमान एडवोकेट अक्षय त्यागी अंकित त्यागी बृजमोहन शर्मा देवेंद्र त्यागी संदीप सिंह आदि मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।

भिंडरावालां के भतीजे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत


नयी दिल्ली। भिंडरावालां के भतीजे व खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत की खबर है। प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के स्वयंभू प्रमुख  लखबीर सिंह रोडे की 72 साल की उम्र में पाकिस्तान में मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। लखबीर सिंह रोडे खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था और भारत के आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। लखबीर सिंह रोडे के भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने लखबीर की मौत की पुष्टि की है। जसबीर सिंह ने बताया कि मेरे भाई के बेटे ने हमें बताया है कि पाकिस्तान में हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है और पाकिस्तान में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 05  दिसम्बर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी रात्रि 12:37 तक तकतत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 06 दिसम्बर रात्रि 03:38 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

🌤️ *योग - विष्कंभ रात्रि 10:42 तक  तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:15 से शाम 04:35 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:03*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:55*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- कालभैरव जयंती*

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞




🌷 *दीर्घायु के लिए* 🌷

👉🏻 *२ ग्राम सौंठ में पानी मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही के अंदर लेप करें l प्रातः काल वह सौंठ दूंध में मिलाकर पीने से दीर्घायुश की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *भूत-प्रेत भागने के लिए* 🌷

😱 *भूत-पिशाच जहाँ रहते हैं, वहां गाय खड़ी कर दो, गाय की सुगंध से भूत अपने आप भागेंगे l किसी के घर में भूत-प्रेत का वास हो, तो गाय का गोबर अथवा गाय का झरण छिटका करो l गाय का कंडा जलाओ, उस पे थोड़ा गाय का घी डाल दो, अपने आप भागेंगे, भागना नहीं पड़ेगा l अगर किसी व्यक्ति के अंदर भूत घुसे हैं तो उसे उसी धूप वाले कमरे में बिठाओ, भाग जायेंगे l*

🙏🏻

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *अथर्व मंत्र विधि* 🌷

👉🏻 *कोई भी रोग हो, कोई भी परेशानी हो "ॐ अच्युताय नमः, ॐ गोविन्दाय नमः, ॐ अनंताय नमः नामभेशजात" (अच्युताय नमः - जो कभी चुय्त नहीं होते, गोविन्दाय नमः - जिनकी सत्ता से इन्द्रियाँ विचरण करती हैं, अनंताय नमः- जिसकी सत्ता से शक्ति, सामर्थ्य व कृपा का कोई अंत नहीं) इस मंत्र से अभिमंत्रित करके गंगा जल या तुलसी के पत्ते खाएं या दूसरों को दें तो रोगों व नीच विचारों में गिरने से बचता है l इसे बोलते हैं, अथर्व मंत्र विधि ........... ऐसा रोज़ सुमिरन करें l*

🙏🏻



       🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे



8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कुछ योजनाओं पर विराम लग सकता है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपके घर मेल मिलाप करने आ सकता है, जिसमें आप पुराने शिकवे ना उखाड़े। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है, लेकिन यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपको किसी काम को लेकर अपने भाई बहनों से बातचीत करनी होगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई काम होते-होते लटक सकता है, जो आपकी समस्या का कारण बनेगा। आपको अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं को बनाने के लिए किसी से पार्टनरशिप करनी पड़ सकती है। यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो उसे दूर करने के लिए आपको अपने किसी परिजन से बातचीत करनी होगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। विद्यार्थियों की किसी अन्य कोर्स के प्रति रुचि जागृत हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे आपको समस्या हो। आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे। संतान आपसे कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप अपनी जेब देखकर ही पूरी करें। आपको नौकरी के साथ-साथ किसी और काम को करने के लिए भी समय निकालना होगा, तभी आप अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपका किसी नए घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में किसी से बेवजह ना उलझें,  नहीं तो वह आपके लिए कोई नहीं समस्या खड़ी कर सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ा, तो उसमें समस्या हो सकती है। आप यदि किसी योजना में धन लगाएंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट रहने के कारण परेशान रहेंगे। आप जीवनसाथी को किसी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपसी होड़ के कारण आपसे कामों में कुछ गड़बड़ी हो सकती है। नौकरी के साथ-साथ यदि आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। संतान से यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरे उतरेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है, जिसके लिए उन्हें अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे ना उखाड़ें। आप अपने घर को रिनोवेट करने को भी आप अच्छा खासा ध्यान देंगे, जिसमें आपका खर्चा भी अधिक होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि मित्र के रूप में आपके कुछ शत्रु भी हो सकते हैं। आपको अपनी कुछ बातों को गुप्त रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। व्यवसाय में आपको पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। परिवार में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह फिर से सिर उठा सकती है, जो आपकी समस्या का कारण बनेगी। छोटे बच्चों के साथ आज आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपकी टेंशन भी थोड़ा कम होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहेगा। आपके कई काम एक साथ हाथ लगने से आपको समझ नहीं आएगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप कहीं घूमने फिरने की योजना को बना सकते हैं, जिसमें आप अपने पिताजी से पूछकर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस कर रहे लोग कोई बड़ी डील फाइनल करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी और नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिल सकता है, लेकिन आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको उसके चल-अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपका किसी पुराने लंबे समय से रुके हुए काम पूरा हो सकता है। आपके घर किसी परिजन का आगमन हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आपका कोई काम पूरा न होने से आपके मन में निराशा बनी रहेगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और यदि आपने कार्यक्षेत्र में किसी पर भरोसा किया, तो वह आपका कोई नुकसान करवा सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी की कहासुनी बातों में आकर किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है और आपके सामने कुछ ऐसी समस्याएं आएंगी, जिन्हें देखकर आपको कोई निर्णय लेने में समस्या होगी, जो लोग सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उनकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपको  मित्रों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं, लेकिन आप किसी से कोई वादा ना करें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी

वाहन से कुचलकर भाई-बहन की मौत


मुजफ्फरनगर । वाहन से कुचलकर भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

खतौली- मीरापुर रोड पर गांव याहियापुर और गंगधाड़ी के बीच अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। तिसंग निवासी शहादत अपनी बहन इलमा के साथ केटीएम बाइक पर सवार होकर खतौली में अपने मामा के लड़के के मंढा में आ रहा था। रास्ते में वाहन से टकराकर दोनों सड़क पर गिर गई। इसी दौरान अज्ञात वाहन से कुचलकर दोनों की मौत हो गई।

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

जिले में बीस शत्रु संपत्तियां चिह्नित, होगी नीलामी


मुजफ्फरनगर । गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति विभाग ने जिले में 20 अचल शत्रु संपत्ति चिह्नित की हैं। इनकी नीलामी की जाएगी। शत्रु संपत्तियों में वह प्रापर्टी हैं जिनके मालिक पाकिस्तान चले गए थे। सबसे ज्यादा शत्रु संपत्ति जानसठ के गांव सीकरी में है। सीकरी में 12 स्थानों पर शत्रु संपत्ति चिह्नित हुई है। इसमें सैकड़ों बीघा जमीन शामिल है।

इसके अलावा गांव नंगला बुजुर्ग में दो स्थानों पर, संभलहेड़ा में दो स्थानों पर, बेहड़ा सादात में दो स्थानों पर और बुढ़ाना के रियावली नंगला में तीन स्थानों पर खेती की यह जमीन चिह्नित हुई है। शत्रु संपत्ति विभाग ने इन जमीनों की कीमत का आंकलन कर इनकी ई-नीलामी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है।

14 दिसंबर को इन जमीनों की ऑनलाइल बोली होगी, जो अधिक बोली लगाएगा उसको जमीन दी जाएगी। एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार का कहना है कि गृह मंत्रालय शत्रु संपत्तियों को सीधे अपनी देख रेख में रखता है। अब विभाग ने ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले इन संपत्तियों का मूल्यांकन विभाग ने किया था।

बालिका के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले मे बीस साल कैद


मुजफ्फरनगर । 15 साल की बालिका के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले मे आरोपी सलीम को 20 वर्षा की सजा सुनाई गई है। 

कोर्ट ने 15 वर्ष की बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले आरोपी सलीम को 20 वर्ष कठोर  सजा  व 46 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जब की सह आरोपी करीम ,गुल बहार को 5 वर्ष की सजा व 3,3 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से 30 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगा मामले की सुनवाई विशेष अदालत पॉस्को के पीठासीन अधिकारी बाबूराम की अदालत मे हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा,मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 24 फरवरी 2013 को थाना शाहपुर के एक गाँव मे 15 साल की बालिका का अपहरण कर जंगल मे जाकर आरोपी सलीम ने एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया जब की दोने अपराध मे सहयोग किया।  एम रहमान

सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । दीपचन्द्र ग्रेन इण्टर कॉलेज  में किया गया सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का शुभारम्भ, बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ, छात्रों का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। 

 दीपचन्द्र ग्रेन इण्टर कॉलेज में 03 दिवसीय सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दिनांक 04.12.2023 को  बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निरवाल महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा स्कूल प्रबंधन स्टॉफ द्वारा महोदय को फूलमाला पहनाकर, बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन सिखाने की एक संस्था है। इसमें सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। छात्र अपनी प्रतिभा पहचानें और चुनौतियों को स्वीकार करें क्योकिं छात्रों का अनुशासित जीवन राष्ट्र को बुलंदियों तक पहुंचाने में समर्थ है। इस दौरान स्कूल के प्रबंधन स्टॉफ एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने भव्य स्वागत किया यह ऐतिहासिक कार्यक्रम मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला विद्यालय शिक्षक डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने सभी आयोजनों एवं आगंतुकों का हार्दिक आभार  व्यक्त किया। 

मुजफ्फरनगर स्वर्णरथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले भैरव बाबा

 मुजफ्फरनगर । भैरव बाबा जी के 37वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ आज भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।



 श्री महाकाल भैरव अष्टमी महोत्सव एवं मां भगवती जागरण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है ।मंदिर के महंत एवं परम पूज्य गुरु जी ठाकुर नकली सिंह द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी बाबा का 37 वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ महाकाल भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल द्वारा किया गया।शोभायात्रा बालाजी मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ओम श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनि सिद्ध पीठ मंदिर कल्लरपुर कछोली पहुंचकर संपूर्ण होगी। इस दौरान मंदिर के महंत परम पूज्य गुरुजी ठाकुर नकली सिंह, जी, मुकेश धीमान, अरुण धीमान, पंडित बबलू शर्मा, अमित पुंडीर, रामकुमार पुंडीर ,अंकित पुंडीर सहित भारी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।

उमेश मलिक ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे

 


मुजफ्फरनगर । पूर्व विधायक उमेश मलिक ने आज चौधरी छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर मे डिजी शक्ति के माध्यम से उत्तर प्रदेश अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्टफ़ोन वितरण समारोह में उपस्थित होकर बच्चों को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण किये इस मौके पर बड़े पैमाने प्रो (डा. ) श्री नरेश मलिक प्राचार्य डा. श्री रबिश कुमार नोडल अधिकारी डिजी शक्ति विजय ढाका जी चीफ प्रोक्टर डा. ए0 के0 सिंह विभागाध्यक्ष कृषि अभियांत्रिकी आदि सभी आचार्य एंव विधार्थी साथ रहे।

कृषि कानून लागू हो गये होते तो किसान को बड़ा लाभ होता: संजीव बालियान

 *डॉ संजीव बालियान, केंद्रीय पशुपालन, डेयरी राज्य मंत्री, भारत सरकार ने पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान के साथ विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से जुड़े मुद्दों पर वार्ता*

मुजफ्फरनगर। डॉ संजीव बालियान, केंद्रीय पशुपालन, डेयरी राज्य मंत्री, भारत सरकार से पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने वार्ता करते हुए उन्हें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में  बीजेपी की जीत पर बधाई दी।  इसके बाद जब मोदी सरकार के कामकाज पर बात हुई तो डॉ बालियान ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है। किसानों की आय बढ़ाना, खेती का खर्च कम करना, बीज से बाजार तक किसानों को आधुनिक सुविधाएं देना, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 6,000 रुपये का सालाना नकद लाभ दिया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। देश के किसानों को 15 किस्तों में 2.77 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके थे। यह उनकी अतिरिक्त आय बन गयी है।  

    डॉ बालियान ने यह भी कहा कि इस प्रकरण के बाद भी केंद्र की मोदी सरकार किसानों, कृषि और गांवों के विकास के लिए काम कार्य कर रही है। किसानों की आय बढ़ाना, खेती का खर्च कम करना, बीज से बाजार तक किसानों को आधुनिक सुविधाएं देना, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है। डॉ बालियान ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में आज सबसे महंगा पेट्रोल 113.48 रूपये प्रति लीटर कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में है, जबकि उत्तरप्रदेश में योगी सरकार में पेट्रोल 96.50 रूपये प्रति लीटर व डीजल 89.68 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। 


प्रश्न- क्या मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले में मोदी सरकार में धान व गेहूं जैसी मुख्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है।


उत्तर-मनमोहन सिंह की सरकार आने के समय विपणन वर्ष 2004-05 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 560 रुपये से प्रति क्विंटल था और और उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में विपणन वर्ष 2013-14 में 1310 हो गया था अर्थात उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में 750 प्रति क्विंटल मूल्य बढ़ा था।

     मोदी  की सरकार आने के समय विपणन वर्ष 2013-14 में 1310 धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रति क्विंटल था और और उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में विपणन वर्ष 2023-24 में 2183 हो गया है अर्थात उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में 873 प्रति क्विंटल धान का मूल्य बढ़ा है। 

     मनमोहन सिंह की सरकार आने के समय विपणन वर्ष 2004-05 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 640 रुपये से प्रति क्विंटल था और और उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में विपणन वर्ष 2013-14 में 1400 रुपये हो गया था अर्थात उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में 760 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं मूल्य बढ़ा था। 

      मोदी  की सरकार आने के समय विपणन वर्ष 2013-14 में  गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)1400 रुपये प्रति क्विंटल था और उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में विपणन वर्ष 2023-24 में 2275 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है अर्थात उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में 875 प्रति क्विंटल मूल्य बढ़ा है। 


प्रश्न- विपक्ष व कुछ किसान संगठनों का आरोप है कि मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले धान व गेहूं की कम सरकारी खरीद की है।

उत्तर- विपक्ष व कुछ किसान संगठनों का यह आरोप असत्य है। मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले धान की दोगुने से अधिक सरकारी खरीद की है। मनमोहन सिंह सरकार के शासन काल में धान की अधिकतम खरीद सिर्फ 388.05 लाख मिट्रिक टन (LMT) थी, जो मोदी सरकार के शासन काल में में वर्ष 2021 में ही बढ़कर 851.72 लाख मिट्रिक टन हो गई थी।  

    मनमोहन सिंह सरकार के शासन काल में रबी मार्केटिंग सीजन (RMS) 2012-13 में गेहूं की सबसे अधिक खरीद हुई थी। और यह 381.48 लाख मिट्रिक टन के रिकॉर्ड स्तर पर थी, जबकि मोदी  सरकार के शासन काल में वर्ष 2021 में 432.58 लाख मिट्रिक टन हो चुकी थी।

    किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष के नेता अन्नदाताओं को बरगला रहे थे कि सरकारी खरीद बंद हो जाएगी,उन्हें इस रिकार्ड को देखना चाहिए। और उन्हें तथ्यों के आधार पर बात करनी चाहिए।


प्रश्न- विपक्ष व कुछ किसान संगठनों का आरोप है कि मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले कृषि पर कम खर्च किया है।

उत्तर- विपक्ष व कुछ किसान संगठनों का यह आरोप असत्य है। मोदी सरकार के शासन काल में कृषि बजट आवंटन में 5.6 गुना वृद्धि हुई है।  मनमोहन सिंह सरकार के शासन काल में वर्ष 2013-14 में कृषि बजट 21,933 करोड़ रूपये था, जोकि मोदी सरकार में वर्ष 2023-24 में 1,25,036 रूपये हो गया था ।

प्रश्न- विपक्ष व कुछ किसान संगठनों का आरोप है कि मोदी सरकार में मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले खाद्यान्न उत्पादन कम हुआ है।

उत्तर-  मनमोहन सिंह सरकार में खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2013-14 में 265.05 एम एम टी हुआ था और मोदी सरकार में वर्ष 2022-23 में 323.55 एम एम टी खाद्यान्न उत्पादन हुआ है। यदि मोदी सरकार में किसानों को उचित मूल्य न मिलता, तो यह उत्पादन न बढ़ता।   

प्रश्न- विपक्ष व कुछ किसान संगठनों का आरोप है कि मोदी सरकार ने दलहन और तिलहन के सेक्टर में कुछ नहीं किया हैं। 

उत्तर- जहां पहले दलहन और तिलहन की कम बुआई होती थी और मामूली खरीद होती थी, तो देश  आयात पर अधिक निर्भर रहता था। वहीं अब मोदी सरकार में दलहन और तिलहन की अधिक बुआई हो रही है और एमएसपी पर अधिक खरीद होती है। देश की आयात पर निर्भरता कम हुई है  तथा  उपभोक्ता को भी उचित कीमत मिल रही है। भारत सरकार इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से 100 प्रतिशत  दलहन और तिलहन खरीदने पर विचार कर रही है।मसूर का मूल्य वर्ष 2014-15 में 2950 रूपये प्रति क्विंटल था, जो अब मोदी सरकार में 6425 रूपये प्रति क्विंटल है, जो दोगुना से अधिक है। सरसों  का मूल्य वर्ष 2014-15 में 3050 रूपये प्रति क्विंटल था, जो अब मोदी सरकार में 5650 रूपये प्रति क्विंटल है।

      अंत में डॉ बालियान ने कहा कि कृषि कानूनों के बारे में भी विपक्ष व कुछ किसान संगठनों ने किसानों को गुमराह किया था  कि अगर ये कानून लागू हो गए तो दूसरे लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। मुझे बताएं कि क्या कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कानून में एक भी प्रावधान था, जो किसी भी व्यापारी को किसी भी किसान की जमीन छीनने की इजाजत देता था। कृषि कानूनों के बारे में निहित स्वार्थों द्वारा किसानों को गुमराह किया गया था। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान किसान तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है तथा उन्हें बता रहे है कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित के थे।

देखे मुजफ्फरनगर की शोले फिल्म ,दबंगों से परेशान परिवार चढ़ा जिला अस्पताल की पानी की टंकी पर

 


मुजफ्फरनगर । जिले में एक गांव निवासी परिवार दबंगों की दबंगई से परेशान होकर जिला अस्पताल की पानी की टंकी पर चढ़ गया।

 बताया जा रहा है कि शोले के अंदाज में परिवार द्वारा अपनी मांग को मनवाने के लिए यह हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। सुबह अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामे को देख अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में शोले की तरह परिवार द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। जिसमें एक परिवार जिला अस्पताल स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया बताया जा रहा है कि परिवार को दबंगों द्वारा परेशान किया जा रहा है। जब परिवार को टंकी पर चढ़ा देखते ही अस्पताल के कर्मचारियों सहित अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में न नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर परमानंद झा सीओ सिटी आशीष राम यादव , शहर और सिविल लाइन थाना प्रभारी आदि सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार टंकी पर चढे परिवार से बार्ता की गयी तो कल्लू निवासी ग्राम हिडौली थाना भौराकलां ने बताया कि ‘हमारे पास तीस साला पट्टे की जमीन है जिस पर पिछले 20 वर्षों से किसी और ने कब्जे कर रखा है। मैं चाहता हूं कि उक्त पट्टा 99 वर्षों के लिए मेरी पत्नी के नाम कर दिया जाए।‘ वर्तमान में मौके पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उपजिलाधिकारी सद परमानन्द झा, क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हैं। अधिकारीगण द्वारा परिवार से वार्ता कर उनकी समस्या के निस्तारण का आश्वासन देते हुए उन्हें सकुशल नीचे बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।

चक्रवात मिचौंग को लेकर अलर्ट, यूपी में बारिश की चेतावनी


नई दिल्ली। चक्रवात मिचौंग के चलते देश के कई हिस्सों में अलर्ट घोषित किया गया है। उधर उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में आज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण सोमवार को लखनऊ और बुंदेलखंड के 20 जिलों समेत सात दिसंबर तक पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं। इस बीच चक्रवात 'मिचौंग' के तट के करीब पहुंचने के कारण चेन्नई के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई। वहीं, IMD के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में चेन्नई नुंगमबक्कम में 5.88 सेमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि चेन्नई मीनंबक्कम में 7.12 सेमी बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी से सटे दक्षिण-पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र केंद्रित होने के बाद शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 04  दिसम्बर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी रात्रि 09:59 तक तकतत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा रात्रि 12:05  तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग - वैधृति रात्रि 09:48 तक  तत्पश्चात विष्कंभ*

🌤️ *राहुकाल - रात्रि 08:23 से रात्रि 09:45 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:02*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:55*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - *सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *परिवार में सुख- शांति के लिए उपाय* 🌷

👨‍👨‍👧‍👦 *परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद होता रहता है, लेकिन जब ये रोज होने लगे तो घर के वातावरण में अशांति फैल जाती है। कभी-कभी ये विवाद कोई बड़ी घटना का रूप भी ले लेते है। इस समस्या से निपटने के लिए नीचे लिखा उपाय करें-*

🌷 *उपाय*

*प्रतिदिन सुबह सूर्योदय के समय घर के उस मटके या बर्तन में से एक लोटा जल लें जिसमें से घर के सभी सदस्य पानी पीते हों और उस जल को अपने घर के प्रत्येक कमरे में, घर की छत पर तथा हर स्थान पर छिड़कें। इस दौरान किसी से कोई भी बात नहीं करें एवं मन ही मन ॐ शांति ॐ मंत्र बोलते रहें। कुछ ही समय में आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।*

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *नारी कल्याण पाक* 🌷

👩🏻 *यह पाक युवतियों, गर्भिणी, नवप्रसूता माताएँ तथा महिलाएँ – सभी के लिए लाभदायी है |*

➡ *लाभ : यह बल व रक्तवर्धक, प्रजनन – अंगों को सशक्त बनानेवाला, गर्भपोषक, गर्भस्थापक (गर्भ को स्थिर – पुष्ट करनेवाला), श्रमहारक (श्रम से होनेवाली थकावट को मिटानेवाला) व उत्तम पित्तनाशक है | एक – दो माह तक इसका सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया, अत्यधिक मासिक रक्तस्राव व उसके कारण होनेवाले कमरदर्द, रक्त की कमी, कमजोरी , निस्तेजता आदि दूर होकर शक्ति व स्फूर्ति आती है | जिन माताओं को बार-बार गर्भपात होता हो उनके लिए यह विशेष हितकर है | सगर्भावस्था में छठे महिने से पाक का सेवन शुरू करने से बालक हृष्ट-पुष्ट होता है, दूध भी खुलकर आता है |*

💪🏻 *धातु की दुर्बलता में पुरुष भी इसका उपयोग कर सकते हैं |*

👉🏻 *सामग्री : सिंघाड़े का आटा, गेंहू का आटा व देशी घी प्रत्येक २५० ग्राम, खजूर १०० ग्राम, बबूल का पिसा हुआ गोंद १०० ग्राम, पिसी मिश्री ५०० ग्राम |*

➡ *विधि : घी को गर्म कर गोंद को घी में भून लें | फिर उसमें सिंघाड़े व गेंहू का आटा मिलाकर धीमी आँच पर सेंके | जब मंद सुगंध आने लगे तब पिसा हुआ खजूर व मिश्री मिला दें | पाक बनने पर थाली में फैलाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रखें |*

🍜 *सेवन-विधि : २ टुकड़े ( लगभग २० ग्राम ) सुबह शाम खायें | ऊपर से दूध पी सकते हैं |*

💥 *सावधानी : खट्टे,  मिर्च-मसालेदार व तेल में तले हुए तथा ब्रेड-बिस्कुट आदि बासी पदार्थ न खाये |*

🙏🏻 



       🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे



8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में लोगों से तालमेल बनाकर चलना बेहतर रहेगा। आप अपने खर्चों का एक बजट बनाकर चले, तो आप आसानी से कर पाएंगे। संतान आपसे किसी वस्तु के फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। पिताजी से आप बिजनेस संबंधी कुछ योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। भाई बहनों से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थितियों पर पूरा ध्यान दें, तभी वह पूरी हो सकती है। किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। पारिवारिक कार्यों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई पुरानी कलह फिर से सिर उठा सकती है, जो आपको परेशान करेगी। विद्यार्थियों की किसी पढ़ाई के साथ-साथ किसी रिसर्च के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती हैं। आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। सभी के साथ आदर और सत्कार बनाए रखें और अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप पुराने रीति रिवाजों को कल पर छोड़ सकते हैं और किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह न करें। वाणिज्य विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। रक्त संबन्धी पर आपका पूरा सहयोग रहेगा। आपका यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप अपने सोच में सकारात्मकता बनाए रखें, तभी आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखना होगा और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको संबंधो में वृद्धि होगी। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपका अच्छा खासा धन खर्च होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों को लेकर सजग रहेंगे, तभी उन्हें जाना जाएगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर अत्यधिक जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता हैं, जिन्हें आप पूरा अवश्य करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। निवेश संबंधी मामले आपके बेहतर रहेंगे। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी। संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ सकता है। माता-पिता से आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। माता-पिता को आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी और आपके प्रभाव प्रताप में वृद्धि होगी। नवीन कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी सरकारी योजना में आपको ध्यान लगाना अच्छा रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे और आपको कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को भौतिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपकी सफलता की राह में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह दूर होगी। उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे और आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने किसी परिजन की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश ना करें, नहीं तो बाद में आपको कोई नुकसान होने की पूरी संभावना बनती दिख रही है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपको जीवन शैली में सुधार लाना होगा और आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपसे कही घर व बाहर यदि कोई वाद विवाद हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, नहीं तो वह काम सुलझ सकता है। शारीरिक समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वाद विवाद बढ़कर कोई बड़ी समस्या बन सकती है। किसी ने मकान, दुकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपके विविध मामले आपके पक्ष में रहेंगे। आवश्यक विषयों में आपको सावधानी बरतनी होगी और आपके किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। पार्टनरशिप में कोई काम करने से आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।



 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके चारों ओर वातावरण खुशनुमा रहने वाला है। कारोबार में आप आगे बढ़ेंगे और आपकी सुख और समृद्धि में वृद्धि होगी। व्यवसाय में आपको किसी को साझेदार बनाने से बचना होगा और आप अपनों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। कारोबार कर रहे लोग किसी को धन उधार ना दें, नहीं तो समस्या होगी और राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, उनके कामों से उन्हें एक नई पहचान मिलेगी

रविवार, 3 दिसंबर 2023

मुजफ्फरनगर का गुड़ मुझे बहुत पसंद है: मौहम्मद शमी


मुजफ्फरनगर । सत्यप्रकाश रेशू ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को मुजफ्फरनगर आने के लिए आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए मुजफ्फरनगर की जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि मुजफ्फरनगर का गुड़ मुझे बहुत पसंद है।

मुजफ्फरनगर के खेल प्रेमियों के अंदर उत्साह बढ़ाने के लिए मोहम्मद शमी ने रेशू से कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे गले लगाकर मेरा उत्साह वर्धन किया तब से मेरे अंदर एक नई चेतना आ गई। जिस चेतना को मैं देश के अंतिम पड़ाव पर रहने वाले हर खेल प्रेमी के अंदर पहुंचाऊंगा।

जैसा कि विधित है रेशू एडवरटाइजिंग का व्यापार क्रिकेटर शमी की जन्मस्थली अमरोहा में भी है एवं शमी बचपन से ही अमरोहा व आसपास के क्षेत्रों में घूमते हुए रेशू एडवरटाइजिंग के होर्डिंग से आकर्षित थे। उसी आकर्षक के कारण सत्यप्रकाश रेशू व शमी की एक भेंट उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई। जहां दोनों ने एक-दूसरे का गर्म जोशी से स्वागत किया। शमी ने रेशू से कुछ काम युवा खिलाड़ियों के लिए पूछा। जिस पर सत्यप्रकाश रेशू ने मुजफ्फरनगर के युवकों में चुस्ती-फुर्ती लाने के लिए मोहम्मद शमी को मुजफ्फरनगर आने का निमंत्रण दे दिया। जिसे शमी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मुजफ्फरनगर के गुड़ को भी याद किया।।


मोहम्मद शमी ने सत्यप्रकाश रेशू को बताया कि मैं बचपन से ही आपकी होर्डिंग पर लिखी गई बातों से प्रभावित था। जो मुझे आज भी बहुत प्रभावित करते हैं। क्योंकि आपके होर्डिंग बहुत साफ-सुथरे उच्च क्वालिटी के होते हैं। मोहम्मद शमी का मुजफ्फरनगर आना युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा देकर जाएगा। शमी की किसी टेक्निक के कारण मुजफ्फरनगर का भी कोई युवा भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का गौरव प्राप्त कर सकता है। 

शमी को मुजफ्फरनगर लाने के लिए खेल प्रेमियों से वार्ता करके मोहम्मद शमी की साथ प्रोग्राम तय करेंगे। जिसके फाइनल होने पर सार्वजनिक घोषणा की जाएगी। मोहम्मद शमी के मुजफ्फरनगर आने से खेल जगत के लोगों में नई चेतना-नए सवेरे की तरह होगी।

छह दिसंबर को विजय दिवस मनाएगी शिवसेना


 मुजफ्फरनगर । शिवसेना ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में 6 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है, आज पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारीयो की एक बैठक मे शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि 6 दिसंबर का दिन हिंदू समुदाय के लिए गौरव पूर्ण दिवस है, 6 दिसंबर को लाखों कारसेवको ने हिन्दू समुदाय के माथे पर लगे कलंक को धो डाला था उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बावजूद भी राम मंदिर आंदोलन में शहीद होने वाले कार सेवकों को आज तक सम्मान नहीं मिल पाया है उन कार्यकर्ताओ के सम्मान के लिए लड़ना हर हिन्दू कार्यकर्ताओ का कर्तव्य है, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 6 दिसंबर के गौरवपूर्ण दिवस को उसापुर मनाने के साथ-साथ बलिदानी कार्यकर्ताओं के बलिदान दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया, भाजपा राज में हिंदू कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया उन्होंने कहा कि कल आधी रात को एक वारंट की तामील के लिए संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी के निवास पर पुलिस का जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है प्रकाश शासन या प्रशासन ने जब यदि अपना रवैया नहीं बदला तो पार्टी उनके हिंदू विरोधी आचरण के विरुद्ध सड़क पर उतरेगी, इस अवसर पर प्रदेश महाशिव मनोज सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा  मंडल अध्यक्ष शरद कपूर किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंह जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल जिला प्रमुख मुकेश त्यागी महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम चौधरी नेहा गोयल आलोक अग्रवाल देवेंद्र चौहान गौरव गर्ग युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज चौधरी हरेंद्र शर्मा सुशील कुमार संजीव वर्मा राजेश कश्यप योगेंद्र बिहारी नरेश सैनी बसंत कश्यप उज्ज्वल पंडित ललित रोहिल्ला शंकी शर्मा नरेंद्र शर्माशैलेंद्र विश्वकर्मा प्रदीप जैन विपुल गुप्ता हम कुमार कश्यप राजेश अरोरा विकास चौहान राकेश काला सनी वर्मा राजेंद्र तायल अंकित शर्मा अमित कुमार आदि उपस्थित थे। 

उमेश मलिक ने संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा  के ग्राम पंचायत भसाना में पूर्व विधायक उमेश मलिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएम आवास मनरेगा किसान सम्मान निधि पेंशन उज्ज्वला योजना स्वयं सहायता समूह जल जीवन मिशन आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिए। इस कार्यक्रम के मध्य साथ मंडल अध्यक्ष श्री सुधीर सैनी जी मंडल उपाध्यक्ष श्री शशीकांत शर्मा जी O B c मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष श्री सोहनबीर जी मंडल मन्त्री पवन वर्मा जी शोरम से श्री जितेंद्र सिंह जी खण्ड विकास अधिकारी श्री सतीश कुमार जी अन्य सभी सम्मानित ग्रामवासी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। 

भाजपा की तीन राज्यों में प्रचंड जीत , काँग्रेस का उत्तर भारत में सफाया


 नई दिल्ली। चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजों व रुझानों में बीजेपी को तीन राज्यों में बंपर कामयाबी मिली है तो तेलंगाना कांग्रेस के हाथ गया है। चुनावी रुझानों और नतीजों से साफ है कि आम चुनाव 2024 से पहले सत्ता के सेमीफाइनल में बीजेपी ने अहम बढ़त बना ली है। बीजेपी के हौसले बुलंद हैं तो सवाल यह है कि कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन का क्या होगा। क्या कांग्रेस सीट शेयरिंग के संबंध में घटक दलों पर दबाव बना पाएगी। या घटक दल कांग्रेस पर दबाव बना पाने में कामयाब होंगे। 


एनडीए को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने यूपीए को इंडिया के कलेवर में पेश किया। बेंगलुरु में जब यूपीए का कायाकल्प हो रहा था तो राहुल गांधी ने एक बड़ी बात कही थी कि देश के सामने जो चुनौती है उससे निपटने के लिए समान विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दलों को चुनावी मैदान में उतरना होगा। जब वो इस तरह की तकरीर कर रहे थे तो सहयोगी दलों के सुर भी एक जैसे थे। लेकिन जहां सरकार गठन में संख्या बल की जरूरत होती है वहां सवाल यह है कि इंडिया के घटक दल क्या सीटों के नाम पर आम सहमति बना पाएंगे


मुजफ्फरनगर भाजपा के तीन राज्यों में प्रचंड जीत के साथ व्यापारियों ने मनाया जीत का जश्न


मुजफ्फरनगर ।  संयुक्त व्यापार संघर्ष संघ समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल शिव चौक पर भगवान आशुतोष के समक्ष भगवान को लड्डुओं का भोग लगाकर और आतिशबाजी कर हर्षोल्लास के साथ सभी देशवासियों को प्रचंड बहुमत पर हार्दिक बधाई दी संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल एवं अध्यक्ष संजय मिश्रा ने संयुक्त ब्यान ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिले पर हम सभी देशवासियों को उनके जनादेश को कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं जिस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास करके विपक्षी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है उसी प्रकार जनता ने अपना यह भी निर्णय लिया आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से यशस्वी मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के साथ सरकार भाजपा की आएगी आज के इस आतिशबाजी एवं मिष्ठान कार्यक्रम मैं राकेश त्यागी सुरेंद्र मित्तल,अरोरा नवीन मित्तल हरि ओम शर्मा बलविंदर सिंह जय इंदर प्रकाश राजेंद्र अरोरा महेंद्र नाथ सचिन शर्मा सुखबीर सिंह शिव कुमार विक्की अरोरा नदीम भाई सचिन अरोरा संहित अन्य व्यापारी बंधु एवं शहर वासी उपस्थित रहे

मीरापुर के पास बड़ा हादसा : पिता व पुत्री समेत तीन की मौत


मुजफ्फरनगर । सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और  बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक बच्ची सहित दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत के अलावा चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया भर्ती और मृतकों को जिला मोर्चरी भेजा है। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक खोई से भरे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया। ट्रक में सवार बच्ची सहित तीन लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं महिला सहित दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं वहादसा दिन निकलते ही घने कोहरे के चलते होना बताया जा रहा है। 

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 03  दिसम्बर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी शाम 7:27 तक तकतत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा रात्रि 09:36 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग - इन्द्र रात्रि 08:56 तक  तत्पश्चात वैधृति*

🌤️ *राहुकाल - शाम  04:34 से शाम 05:56 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:01*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था। इसलिए इस पर्व को कालभैरव जयंती को रूप में मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 05 दिसम्बर, मंगलवार को है।*

🙏🏻 *भगवान कालभैरव को तंत्र का देवता माना गया है। तंत्र शास्त्र के अनुसार,किसी भी सिद्धि के लिए भैरव की पूजा अनिवार्य है। इनकी कृपा के बिना तंत्र साधना अधूरी रहती है। इनके 52 रूप माने जाते हैं। इनकी कृपा प्राप्त करके भक्त निर्भय और सभी कष्टों से मुक्त हो जाते हैं। कालभैरव जयंती पर कुछ आसान उपाय कर आप भगवान कालभैरव को प्रसन्न कर सकते हैं।*

➡ *ये हैं कालभैरव को प्रसन्न करने के 11 उपाय, कोई भी 1 करें*

🙏🏻 *1. कालभैरव अष्टमी को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद कुश (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठ जाएं। सामने भगवान कालभैरव की तस्वीर स्थापित करें व पंचोपचार से विधिवत पूजा करें। इसके बाद रूद्राक्ष की माला से नीचे लिखे मंत्र की कम से कम पांच माला जाप करें तथा भैरव महाराज से सुख-संपत्ति के लिए प्रार्थना करें।*

🌷 *मंत्र- 'ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:'*

🙏🏻 *2. कालभैरव अष्टमी पर किसी ऐसे भैरव मंदिर में जाएं, जहां कम ही लोग जाते हों। वहां जाकर सिंदूर व तेल से भैरव प्रतिमा को चोला चढ़ाएं। इसके बाद नारियल, पुए, जलेबी आदि का भोग लगाएं। मन लगाकर पूजा करें। बाद में जलेबी आदि का प्रसाद बांट दें। याद रखिए अपूज्य भैरव की पूजा से भैरवनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *3. कालभैरव अष्टमी को भगवान कालभैरव की विधि-विधान से पूजा करें और नीचे लिखे किसी भी एक मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें।*

🌷 *- ॐ कालभैरवाय नम:।*

🌷 *- ॐ भयहरणं च भैरव:।*

🌷 *- ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।* 

🌷 *- ॐ भ्रां कालभैरवाय फट्*

🙏🏻 *4. कालभैरव अष्टमी की सुबह भगवान कालभैरव की उपासना करें और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक लगाकर समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।*

🙏🏻 *5. कालभैरव अष्टमी पर 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही, एकमुखी रुद्राक्ष भी अर्पण करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

🙏🏻 *6. कालभैरव अष्टमी को एक रोटी लें। इस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबोकर लाइन खींचें। यह रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दीजिए। इस क्रम को जारी रखें, लेकिन सिर्फ हफ्ते के तीन दिन (रविवार, बुधवार व गुरुवार)। यही तीन दिन भैरवनाथ के माने गए हैं।*

🙏🏻 *7. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो कालभैरव अष्टमी की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। उन्हें बिल्व पत्र अर्पित करें। भगवान शिव के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला लेकर इस मंत्र का जप करें।*

🌷 *मंत्र- ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नम:*

🙏🏻 *8. कालभैरव अष्टमी के एक दिन पहले  उड़द की दाल के पकौड़े सरसों के तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढककर रखें। सुबह जल्दी उठकर सुबह 6 से 7 बजे के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकलें और कुत्तों को खिला दें।*

🙏🏻 *9. सवा किलो जलेबी भगवान भैरवनाथ को चढ़ाएं और बाद में गरीबों को प्रसाद के रूप में बांट दें। पांच नींबू भैरवजी को चढ़ाएं। किसी कोढ़ी, भिखारी को काला कंबल दान करें।*

🙏🏻 *10. कालभैरव अष्टमी पर सरसो के तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे पकवान तलें और गरीब बस्ती में जाकर बांट दें। घर के पास स्थित किसी भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन और गूगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं।*

🙏🏻 *11. सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरवनाथ के मंदिर में कालभैरव अष्टमी पर चढ़ाएं।*

🙏🏻 *12. कालभैरव अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान कालभैरव के मंदिर जाएं और इमरती का भोग लगाएं। बाद में यह इमरती दान कर दें। ऐसा करने से भगवान कालभैरव प्रसन्न होते हैं।* 

🙏🏻 *13. कालभैरव अष्टमी को समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।*



             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे



8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के सदस्यों से आपको तालमेल बनाकर चलना बेहतर रहेगा। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी, जिससे आपको खुशी होगी। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपको जन कल्याण के कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा और रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी शुभ सूचना को दूसरों से साझा करेंगे, लेकिन आप अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाएं, नहीं तो आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी निवेश करने से पहले आपको अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करनी होगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। जो आपकी खुशी का कारण बनेगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी शुभ और मंगल कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। घर परिवार में सदस्यों से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आपका मनोबल  ऊंचा रहेगा, जिसके कारण आप किसी काम को करने मे संकोच नहीं करेंगे। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है। आपको अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। रचनात्मक प्रयासों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें। आप अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी। आप अपनी आय और व्यय के लिए एक सूची बनाकर चले, तो आप अपने बढ़ते खर्चों पर आसानी से लगाम लगा पाएंगे। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी दान धर्म के कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और आपको किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप माताजी से किसी किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। बिजनेस में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो  उसके परिणाम आ सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी कामकाज के मामले बेहतर रहेंगे। व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा। आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। जीवनसाथी से आप भविष्य संबंधित कुछ योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। आपका कोई काम पूरा होते होते रह सकता है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद हो, तो अधिकारियों के सामने रखना बेहतर रहेगा। महत्वपूर्ण प्रयास आपके पक्ष में रहेंगे और आपकी वरिष्ठजनों से मुलाकात होगी। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे। परिवार में किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही तोलमोल कर बोले। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा और यदि आप अपने भाई या बहन से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आपको मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें, नहीं तो उसमें कुछ गलती हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपकी कोई बिजनेस संबंधित डील फाइनल होगी। आप यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी काम को करने में उतावलापन ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस करना होगा। परिवार में लोगों का सहयोग आप पर बना रहेगा, लेकिन आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, उसमें ढील बिल्कुल ना दे, नहीं तो वह आज बढ़ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी और विभिन्न कार्यों को आप तेजी से पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। व्यक्तिगत विषयों में संवेदनशीलता आएगी। मित्रों के साथ दूरी होगी और घनिष्ठता और बढ़ेगी। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपको कुछ समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होगा। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा और आपकी मेहनत कार्यक्षेत्र में रंग लाएगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के साथ बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो इससे आपके कामों में रुकावट आएगी और संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। कामकाज के मामलों में आप ढील ना दें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपका कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपको कुछ ठगी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आर्थिक मामलों में आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी कला और निखरेगी, जिससे लोगों से आपको शाबाशी भी मिल सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। शैक्षाणिक गतिविधियां बढ़ेंगी। बड़ों के साथ आदर और सम्मान बनाए रखें।  किसी सदस्य से किए हुए वादे को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। संतान को संस्कार और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...