सोमवार, 4 दिसंबर 2023

देखे मुजफ्फरनगर की शोले फिल्म ,दबंगों से परेशान परिवार चढ़ा जिला अस्पताल की पानी की टंकी पर

 


मुजफ्फरनगर । जिले में एक गांव निवासी परिवार दबंगों की दबंगई से परेशान होकर जिला अस्पताल की पानी की टंकी पर चढ़ गया।

 बताया जा रहा है कि शोले के अंदाज में परिवार द्वारा अपनी मांग को मनवाने के लिए यह हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। सुबह अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामे को देख अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में शोले की तरह परिवार द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। जिसमें एक परिवार जिला अस्पताल स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया बताया जा रहा है कि परिवार को दबंगों द्वारा परेशान किया जा रहा है। जब परिवार को टंकी पर चढ़ा देखते ही अस्पताल के कर्मचारियों सहित अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में न नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर परमानंद झा सीओ सिटी आशीष राम यादव , शहर और सिविल लाइन थाना प्रभारी आदि सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार टंकी पर चढे परिवार से बार्ता की गयी तो कल्लू निवासी ग्राम हिडौली थाना भौराकलां ने बताया कि ‘हमारे पास तीस साला पट्टे की जमीन है जिस पर पिछले 20 वर्षों से किसी और ने कब्जे कर रखा है। मैं चाहता हूं कि उक्त पट्टा 99 वर्षों के लिए मेरी पत्नी के नाम कर दिया जाए।‘ वर्तमान में मौके पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उपजिलाधिकारी सद परमानन्द झा, क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हैं। अधिकारीगण द्वारा परिवार से वार्ता कर उनकी समस्या के निस्तारण का आश्वासन देते हुए उन्हें सकुशल नीचे बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...