मुजफ्फरनगर । सत्यप्रकाश रेशू ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को मुजफ्फरनगर आने के लिए आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए मुजफ्फरनगर की जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि मुजफ्फरनगर का गुड़ मुझे बहुत पसंद है।
मुजफ्फरनगर के खेल प्रेमियों के अंदर उत्साह बढ़ाने के लिए मोहम्मद शमी ने रेशू से कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे गले लगाकर मेरा उत्साह वर्धन किया तब से मेरे अंदर एक नई चेतना आ गई। जिस चेतना को मैं देश के अंतिम पड़ाव पर रहने वाले हर खेल प्रेमी के अंदर पहुंचाऊंगा।
जैसा कि विधित है रेशू एडवरटाइजिंग का व्यापार क्रिकेटर शमी की जन्मस्थली अमरोहा में भी है एवं शमी बचपन से ही अमरोहा व आसपास के क्षेत्रों में घूमते हुए रेशू एडवरटाइजिंग के होर्डिंग से आकर्षित थे। उसी आकर्षक के कारण सत्यप्रकाश रेशू व शमी की एक भेंट उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई। जहां दोनों ने एक-दूसरे का गर्म जोशी से स्वागत किया। शमी ने रेशू से कुछ काम युवा खिलाड़ियों के लिए पूछा। जिस पर सत्यप्रकाश रेशू ने मुजफ्फरनगर के युवकों में चुस्ती-फुर्ती लाने के लिए मोहम्मद शमी को मुजफ्फरनगर आने का निमंत्रण दे दिया। जिसे शमी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मुजफ्फरनगर के गुड़ को भी याद किया।।
मोहम्मद शमी ने सत्यप्रकाश रेशू को बताया कि मैं बचपन से ही आपकी होर्डिंग पर लिखी गई बातों से प्रभावित था। जो मुझे आज भी बहुत प्रभावित करते हैं। क्योंकि आपके होर्डिंग बहुत साफ-सुथरे उच्च क्वालिटी के होते हैं। मोहम्मद शमी का मुजफ्फरनगर आना युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा देकर जाएगा। शमी की किसी टेक्निक के कारण मुजफ्फरनगर का भी कोई युवा भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का गौरव प्राप्त कर सकता है।
शमी को मुजफ्फरनगर लाने के लिए खेल प्रेमियों से वार्ता करके मोहम्मद शमी की साथ प्रोग्राम तय करेंगे। जिसके फाइनल होने पर सार्वजनिक घोषणा की जाएगी। मोहम्मद शमी के मुजफ्फरनगर आने से खेल जगत के लोगों में नई चेतना-नए सवेरे की तरह होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें