सोमवार, 4 दिसंबर 2023

सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । दीपचन्द्र ग्रेन इण्टर कॉलेज  में किया गया सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का शुभारम्भ, बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ, छात्रों का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। 

 दीपचन्द्र ग्रेन इण्टर कॉलेज में 03 दिवसीय सर्वोत्तम कैडेट रैली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दिनांक 04.12.2023 को  बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निरवाल महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा स्कूल प्रबंधन स्टॉफ द्वारा महोदय को फूलमाला पहनाकर, बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन सिखाने की एक संस्था है। इसमें सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। छात्र अपनी प्रतिभा पहचानें और चुनौतियों को स्वीकार करें क्योकिं छात्रों का अनुशासित जीवन राष्ट्र को बुलंदियों तक पहुंचाने में समर्थ है। इस दौरान स्कूल के प्रबंधन स्टॉफ एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने भव्य स्वागत किया यह ऐतिहासिक कार्यक्रम मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला विद्यालय शिक्षक डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने सभी आयोजनों एवं आगंतुकों का हार्दिक आभार  व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...