मुजफ्फरनगर । भैरव बाबा जी के 37वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ आज भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।
श्री महाकाल भैरव अष्टमी महोत्सव एवं मां भगवती जागरण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है ।मंदिर के महंत एवं परम पूज्य गुरु जी ठाकुर नकली सिंह द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी बाबा का 37 वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ महाकाल भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल द्वारा किया गया।शोभायात्रा बालाजी मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ओम श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनि सिद्ध पीठ मंदिर कल्लरपुर कछोली पहुंचकर संपूर्ण होगी। इस दौरान मंदिर के महंत परम पूज्य गुरुजी ठाकुर नकली सिंह, जी, मुकेश धीमान, अरुण धीमान, पंडित बबलू शर्मा, अमित पुंडीर, रामकुमार पुंडीर ,अंकित पुंडीर सहित भारी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें