मुजफ्फरनगर । गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति विभाग ने जिले में 20 अचल शत्रु संपत्ति चिह्नित की हैं। इनकी नीलामी की जाएगी। शत्रु संपत्तियों में वह प्रापर्टी हैं जिनके मालिक पाकिस्तान चले गए थे। सबसे ज्यादा शत्रु संपत्ति जानसठ के गांव सीकरी में है। सीकरी में 12 स्थानों पर शत्रु संपत्ति चिह्नित हुई है। इसमें सैकड़ों बीघा जमीन शामिल है।
इसके अलावा गांव नंगला बुजुर्ग में दो स्थानों पर, संभलहेड़ा में दो स्थानों पर, बेहड़ा सादात में दो स्थानों पर और बुढ़ाना के रियावली नंगला में तीन स्थानों पर खेती की यह जमीन चिह्नित हुई है। शत्रु संपत्ति विभाग ने इन जमीनों की कीमत का आंकलन कर इनकी ई-नीलामी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है।
14 दिसंबर को इन जमीनों की ऑनलाइल बोली होगी, जो अधिक बोली लगाएगा उसको जमीन दी जाएगी। एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार का कहना है कि गृह मंत्रालय शत्रु संपत्तियों को सीधे अपनी देख रेख में रखता है। अब विभाग ने ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले इन संपत्तियों का मूल्यांकन विभाग ने किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें