रविवार, 29 अक्टूबर 2023

पेपर उद्योग की समस्याओं और आधुनिक तकनीक पर विचार करेंगे विशेषज्ञ

 


मुजफ्फरनगर । आईपीपीटीए 30 और 31 अक्टूबर को क्षेत्रीय सेमिनार का आयोजन कर रहा है। सेमिनार का विषय बेहतर उपज और गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए बरामद कागज का कुशल संग्रह और प्रसंस्करण है। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि पेपर उद्योग पर्यावरण प्रदूषण कर रहा है। 

कार्यक्रम चेयरमैन पंकज अग्रवाल, संगठन उपाध्यक्ष पवन खेतान और महासचिव एमके गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत और विदेशों के प्रख्यात प्रौद्योगिकीविद्, इंजीनियर, मशीनरी आपूर्तिकर्ता और अनुसंधान संस्थान इसमें पेपर प्रस्तुत करेंगे और एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को कागज से बदलने की दिशा में हुई प्रगति और आने वाली बाधाओं आदि से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

सेमिनार में दुनिया भर से पेपर टेक्नोलॉजिस्ट, इंजीनियर, वैज्ञानिक और प्रशासकों सहित 450 से अधिक टेक्नोक्रेट भाग लेंगे। इसका उद्घाटन राजेश्वर प्रसाद बंसल सीएमडी मारुति पेपर मिल्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय कागज उद्योग पिछले कई दशकों से अस्तित्व में है। आज पूरे देश में 850 से अधिक पेपर मिलें कार्यरत हैं। ये पेपर मिलें। विभिन्न प्रकार के कागजों का निर्माण करती हैं जैसे मुद्रण और लेखन, पैकेजिंग, ऊतक, अखबारी कागज, आदि। कुल कागज उत्पादन अनुमानतः 25 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

उद्योग का वार्षिक कारोबार 80,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है और राजकोष में योगदान लगभग 8000 करोड़ रुपये है। यह उद्योग लगभग 0.5 मिलियन लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 1.5 मिलियन लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करता है।

सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का सितारा


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 29 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 11:52 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी 30 अक्टूबर प्रातः 04:42 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

🌤️ *योग - सिद्धि रात्रि 08:01 तक  तत्पश्चात व्यतिपात*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:39 से शाम 06:05 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:40*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:03*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष -  प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

➡ *29 अक्टूबर, रविवार से कार्तिक मास प्रारंभ ।*

💥 *विशेष ~ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी अश्विन मास है ।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “कार्तिकं तु नरो मासं यः कुर्यादेकभोजनम्। शूरश्च बहुभार्यश्च कीर्तिमांश्चैव जायते।।” जो मनुष्य कार्तिक मास में एक समय भोजन करता है, वह शूरबीर, अनेक भार्याओं से संयुक्त और कीर्तिमान होता है।*

💥 *कार्तिक में बैंगन और करेला खाना मना बताया गया है .?*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 66 जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अन्न का दान करता है, वह दुर्गम संकट से पार हो जाता है और मरकर अक्षय सुख का भागी होता है ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार कार्तिक में गुड़ का दान करने से मधुर भोजन की प्राप्ति होती है*।

🌷 *स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार-  ‘मासानां कार्तिकः श्रेष्ठो देवानां मधुसूदनः। तीर्थ नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।’*

➡ *अर्थात मासों में कार्तिक, देवताओं में भगवान विष्णु और तीर्थों में नारायण तीर्थ बद्रिकाश्रम श्रेष्ठ है। ये तीनों कलियुग में अत्यंत दुर्लभ हैं।*

🌷 *स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार-  ‘न कार्तिसमो मासो न कृतेन समं युगम्‌। न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थ गंगया समम्‌।’*

➡ *अर्थात कार्तिक के समान दूसरा कोई मास नहीं, सतयुगके समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजीके समान कोई तीर्थ नहीं है।*

🙏🏻 *भगवान श्री कृष्ण को वनस्पतियों में तुलसी, पुण्य क्षेत्रों में द्वारिकापुरी, तिथियों में एकादशी और महिनों में कार्तिक विशेष प्रिय है- कृष्णप्रियो हि कार्तिक:, कार्तिक: कृष्णवल्लभ:।  इसलिए कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक माना गया है।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ व्यतिपात योग - 29 अक्टूबर 2023 रविवार को रात्रि 08:02 से 30 अक्टूबर, सोमवार को शाम 05:33 तक व्यतीपात योग है।


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप विभिन्न कार्यों में आगे बढ़ेंगे और किसी मन की इच्छा के पूर्ति होगी। आपको महत्वपूर्ण विषयों में पूरा बल मिलेगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार में सहजता दिखाएं। किसी बात को लेकर जिद व अहंकार ना करें। आप अपनी सुख सुविधाओं के वस्तुओं का आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपका यदि कोई धन संबंधित मामला लंबे समय से अटक रहा था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आप  किसी प्रॉपर्टी में निवेश बहुत ही सोच विचार कर करें।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। औद्योगिक योजना को गति मिलेगी। यदि आप किसी काम को लेकर दिखावे में आए, तो यह आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार देने का मन बनाया है, तो रुक जाएं। आपको कुछ जरूरी मामलों में सावधान रहना होगा। अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने की पूरी कोशिश करें। न्यायिक गतिविधियों में आप सजग रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए और ऊर्जावान रहने वाला है। आपके रिश्ते में ऊर्जा बनी रहेगी। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते निपटाने की कोशिश करें, नहीं तो कोई गलती हो सकती हैं। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय  प्राप्त होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को  कोई खुशखबरी मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपनी इधर-उधर के कामों को छोड़कर पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाएं। करियर को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको कुछ अच्छा  देखने को मिलेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको किसी जरूरी जानकारी को आज किसी बाहरी व्यक्ति से साझा करने से बचना होगा।  सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन होने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको बिजनेस की कुछ योजनाओं को समय रहते बनाना होगा और वरिष्ठ सदस्यों से आपकी भेंट होगी। लेनदेन के मामले में आप सहजता से आगे बढ़ेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें सावधानी बरतें । आस्था व विश्वास से आप आगे बढ़ेंगे। लेनदेन के मामलों में आपको सावधान रहना होगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। किसी काम को अपने भाग्य के भरोसे ना छोड़े, तो नुकसान हो सकता है। आप अपने साथियों पर पूरी नजर बनाकर रखें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप संतान को संस्कारो व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। परिवार में यदि किसी व्यक्ति को आपकी मदद की आवश्यकता हो, तो अवश्य करें। आपको  किसी सही दिशा की ओर मुड़ना होगा। आप अपने खान-पान पर संयम बनाए रखें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप  किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आप कोई निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। नेतृत्व क्षमता बेहतर रहेगी। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी। दांपत्य जीवन में आप मिठास घोलने की पूरी कोशिश करेंगे। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। सामूहिक कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। जो लोग राजनीति में कार्यरत है, उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आप मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। जानें से पहले माता पिता से सलाह जरूर लें। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप आपको सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनी मेहनत व लग्न से किसी काम को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी मामले में जोखिम लेने से बचना होगा। लेनदेन के मामले में आप सावधान रहें, नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है।  आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपके अंदर प्रेम व सहयोग रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। किसी बड़े लक्ष्य पर आपको पूरा फोकस बनाए रखना होगा। निजी मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। मित्रों के साथ आप कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे, जिससे आपकी काफी सारी समस्याओं से राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी, तभी वह उन समस्याओं से बाहर निकाल सकेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। मित्रों के साथ आपका विश्वास और बढ़ेगा। आप अपने करीबियों की सुनेंगे। पारिवारिक रिश्तों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। किसी काम में आप उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिलेगी। यदि परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर बहस बाजी में ना पड़े, तो इससे आपको समस्या हो सकती है। व्यापार की कुछ योजनाओं को गति मिलेगी। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। जन कल्याण के कार्यों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा और आपको यदि कोई शुभ सूचना मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाये, नहीं तो कोई समस्या आ सकती है। आपको बड़ों की बातों को सुनना व समझना होगा। आप किसी मुश्किल से मुश्किल समस्या से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं।  जो लोग किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, उन्हें अपने सहयोगियों से मदद की आवश्यकता होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी शुभ व मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। मेहमानों का आवागमन लगा रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलेंगे। रक्तसंबंधी रिश्तों पर आप पूरी निगरानी बनाकर रखेंगे। कार्य क्षेत्र में आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके लिए आपको अधिकारों से खरी खोटी भी सुनने को मिल सकती है। किसी नहीं संपत्ति की खरीदने का यदि आप मन बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी।

सूतक लगते ही बंद हुए मंदिरों के कपाट खुले


मुजफ्फरनगर। बीती रात चंद्र ग्रहण के लिए सूतक काल शनिवार शाम चार बजे से लगने के बाद बंद हुए मंदिरों के कपाट सुबह मूर्तियों को गंगा जल से स्नान करवाये जाने व श्रंगार के बाद खोल दिए गए 

चंद्रग्रहण के कारण सूतक लगते ही मंदिरों के कपाट बंद हो गए थे। शहर के प्रमुख मंदिरों  के कपाट कल शाम भगवान के पूजन अर्चन के बाद बंद हो गए। यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई दिया इसलिए यहां इसका सूतक काल भी माना गया। चंद्र ग्रहण का सूतक काल नौ घंटे पहले लग जाता है। सूतक काल शनिवार शाम चार बजे से लग गया था। सूतक काल के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।  इस चंद्रग्रहण का स्पर्श शनिवार की रात में एक बजकर 25 मिनट पर मोक्ष रात्रि दो बजकर 24 मिनट पर हुआ। देर रात ग्रहण के बाद सुबह पांच बजे के बाद ही मंदिरों में पूजा हुई। इसके बाद मंदिरों में भीड़ नजर आई। 

शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

मावे के पांच सैंपल भरे


मुजफ्फरनगर । आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर  खाद्य सचल दल की टीम सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। के नेतृत्व में आज दिनांक 28.10.2023 को रामपुर तिराहे के पास छोटे हाथी गाड़ी में जाते मिलावटी खोया/मावा पर छापामार/ निरीक्षण की कार्यवाही करते हुये 05 नमूनें संग्रहित किये,जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

1.असलम पुत्र श्री इस्लाम,ग्राम-तेज़ल्हेड़ा,छपार, मुज़फ्फरनगर।

2.मो.नदीम उर्फ कल्लू पुत्र श्री मौ. रहीस,ग्राम-तेज़ल्हेड़ा, छपार, मुज़फ्फरनगर।

3.पवन कुमार पुत्र श्री सुदेश कुमार, नई बस्ती, बसेड़ा, मुज़फ्फरनगर।

4.मौ. मज़हर पुत्र श्री साज़िद, ग्राम-तेज़ल्हेड़ा, छपार, मुज़फ्फरनगर।

5.अरविन्द पुत्र श्री राजकुमार, ग्राम-भैंसाहेड़ी, मुज़फ्फरनगर।

 डॉ. चमन लाल, सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीविवेक कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार,श्री अशोक कुमार,व श्री अनिल कुमार कौशल सम्मिलित रहे।

शहर के इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बंद


मुजफ्फरनगर । अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड - प्रथम, मुजफ्फरनगर के कार्य क्षेत्रान्तर्गत 132 केवी उपकेन्द्र जौली रोड से निर्गत 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र मखियाली, मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत भोपा रोड पर रोड चौडीकरण में बाधक विद्युत पोलो की शिफ्टिंग का कार्य कराया जा रहा है तथा अनुरक्षण माह के अन्तर्गत 33/11 केवी लाईन के सुदृढीकरण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। अतः उपरोक्त कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति दिनांक 29.10.2023 दिन रविवार को समय सुबह 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक बन्द रहेगी। जिस कारण 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र मखियाली, पेपर मिल फीडर, सिल्वरटोन फीडर एवं मखियाली उपकेन्द्र से पोषित, भण्डूरा पोषक, जटमुझेडा पोषक, धन्धेडा पोषक, मखियाली पोषक और औद्योगिक उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

मुजफ्फरनगर लोकसभा 2024 : क्या सीट बदलेंगे संजीव बालियान, हरेंद्र मलिक को कहां मिलेगा ठिकाना


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के इस बार सीट परिवर्तन की चर्चाओं के बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। हरेंद्र मलिक ने गत दिवस समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद बताया जा रहा है कि उनका नाम किस सीट से आएगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।माना जा रहा है कि हरेंद्र मलिक के लिए मुजफ्फरनगर ,कैराना या बिजनौर सीट में किसी एक पर समाजवादी पार्टी उन्हें मैदान पर उतर सकती है। इस बीच इस बात को लेकर भी चर्चाओं का बाजार बहुत गर्म है , सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी कई नेता हरेंद्र मलिक को पार्टी में लाने के लिए सक्रिय हैं। इनमें पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण व बागपत सांसद सत्यपाल सिंह सहित कई और बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं जो लगातार हरेंद्र मलिक को भारतीय जनता पार्टी में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हालांकि हरेंद्र मलिक ने कहा है कि उनका समाज वादी पार्टी छोड़ने का भी कोई इरादा नहीं है।

नामी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की


रुद्रपुर। शहर के नामी पब्लिक स्कूल रेनबो स्कूल की प्रिंसीपल पायल भारती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पायल मूलरूप से करनाल हरियाणा की रहने वाली थी और दो साल से रुद्रपुर में रह रही थी। यहां वो अपने पति और दो बेटियों के साथ एक पॉश कॉलोनी में रहती थी। बताया गया है कि पायल भारती स्कूल से आने के बाद अपने कमरे में चली गई। उनके पति कहीं बाहर गये हुए थे। बडी बेटी एनसीसी कैंप के लिए गई थी। छोटी बेटी अपने कमरे में थी। जब रात में पति लौटे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। लेकिन पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया। खिडकी से देखने पर पति के होश उड गए। वहां पायल फांसी पर लटकी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक पायल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार में पति पत्नी के संबंध भी ठीक थे। इसके बावजूद पायल ने आत्महत्या क्यों की इसे लेकर अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

अब यूपी के किसी भी जिले से हाईकोर्ट में केस हो सकेगा केस फाइल


 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस फाइल करने को लेकर फैसला किया गया है कि अब हाईकोर्ट में किसी भी जिले से केस दाखिल कर सकेंगे। अब किसी भी जिले में बैठे मुकदमा दाखिल किया जा सकेगा। 

हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश  के सभी जिला जजों को आदेश जारी किया है। ई-सेवा केंद्रों से ई-फाइलिंग सुविधा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। मामले  को लेकर महानिबंधक ने अधिसूचना जारी की है। कोई भी वादकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ में केस दाखिल कर सकेंगे। अधिवक्ता मुकदमों में ऑनलाइन बहस भी कर सकेंगे।  जिलों में ई-दाखिला 1 नवंबर 2023 से चालू हो जाएगा। 

हाईकोर्ट ने प्रौद्योगिकी तकनीकी की दिशा में बड़ा कदम उठाया।

टोल प्लाजा पर जीएम का पचास हजार समेत बैग चोरी


 मुज़फ्फरनगर । रोहाना टोल प्लाजा के जीएम एके सिंह का  बैग कार से चोरी हो गया। बैग के अंदर से लगभग ₹50000 नगदी और एप्पल की डिवाइस व अन्य कागजात थे। कीमती सामान समेत चोर बैग उडा ले गये। टोल अधिकारियों ने थाने पहुंचकर कराई शिकायत दर्ज पुलिस जांच में जुटी है।

*पहली बार सपा ने मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती*


मुज़फ्फरनगर। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी मुज़फ्फरनगर द्वारा महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी द्वारा आहूत कार्यक्रम में मौजूद सपा नेताओं द्वारा  महाकाव्य रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए उनको पुष्प अर्पित कर हर्षोल्लास से जयंती मनाई।

जयंती कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला सचिव रमेश चंद शर्मा,सपा नेता सुमित पंवार बारी,सपा जिला सचिव पवन पाल, दुर्गेश पाल,नवेद रंगरेज़, फरमान अली,हुसैन राणा,रामपाल सिंह पाल,विशाल शर्मा, नदीम राणा मुखिया, तरुण शर्मा सईदुजम्मा सहित अनेक कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर गोल मार्किट के पंडित जी छोले चावल वालों का बड़ा कारनामा ,जमकर हो रहा है वीडियो वायरल , देखे विडियो

 मुजफ्फरनगर । गोल मार्केट के मशहूर पंडित जी छोले चावल वालों का ठेला आजकल जिला परिषद मार्केट के बाहर लग रहा है जिसमें उनके चेलो द्वारा एक बड़ा कारनामा किया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो


रहा है

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 28 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पूर्णिमा 29 अक्टूबर रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती सुबह 07:31 तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग - वज्र रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:31 से सुबह 10:57 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:40*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:04*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - आश्विनी पूर्णिमा,शरद पूर्णिमा,कोजागरी पूर्णिमा कार्तिक व्रत-स्नान आरम्भ,खंडग्रास चंद्रग्रहण (भारत में दिखेगा नियम पालनीय)* 

💥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *महादारिद्रय नाशक कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार* 🌷


*➡️ *30 अक्टूबर 2023 सोमवार को प्रात: 04:43 से 31 अक्टूबर प्रातः 04:01 तक यानि 30 अक्टूबर, सोमवार को पूरा दिन कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार का का योग है।*

🌷 *शिवपुराण विश्वेश्वरसंहिता अध्याय 16 के अनुसार*

 *कृत्तिकासोमवारेषु शिवस्य यजनं नृणाम् ॥ महादारिद्र्यशमनं सर्वसंपत्रं भवेत् ॥ गृहक्षेत्रादिदानाच्च गृहोपकरणादिना ॥*

👉🏻 *कृत्तिका नक्षत्र से युक्त सोमवारों को किया हुआ शिवजी का पूजन मनुष्यों के महादारिद्र को मिटाने वाला और संपूर्ण संपत्तियों को देने वाला हैं।*

👉🏻 *धन संपत्ति प्राप्ति, दरिद्रता निवारण के लिए दूध से रुद्राभिषेक करें, बिल्वपत्र अथवा पुष्प से शिव सहस्त्रार्चन करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र का पाठ करें। कुबेरकृत शिवस्तोत्र का पाठ करें जिससे कुबेर अपनी छिनी हुई धन-सम्पत्ति फिर से प्राप्त की थी। #लिङ्गपुराण के अनुसार चंद्र की उत्पत्ति कृत्तिका में ही हुई थी अतः इसको चन्द्र का जन्म नक्षत्र माना जाता है।*

🌷 *शिवपुराण विद्याश्वर संहिता के अनुसार*

*चंद्रमा सम्पत्ति के दाता हैं।*

*ब्रह्मवैवर्तपुराण तथा महाभारत के अनुसार कृतिका नक्षत्र में घी और खीर से युक्त भोजन ब्राह्मण व साधु संतो को दान करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।*

💥 *30 अक्टूबर 2023 को कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास में स्नान की महिमा* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने की बड़ी भारी महिमा है और ये स्नान तीर्थ स्नान के समान होता है l*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास में जप* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास में अपने गुरुदेव का सुमिरन करते हुए जो "ॐ नमो नारायणाय" का जप करता है, उसे बहुत पुण्य होता है |*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है |’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

 

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको रचनात्मक कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। करीबियों का साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर नोंकझोंक हो सकती है। यदि वह आपसे नाराज हो, तो आपको उन्हें मानने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपका कोई विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकता है। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। आपको किस नए काम में निवेश करना अच्छा रहेगा।

 



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बड़ों से बातचीत करते समय आप विनम्रता बनाए रखें। जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने मित्रों से भी यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। आपको पसंदीदा काम मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आपकी तरक्की होने से आपके परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी करा सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम व स्नेह का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे। बड़ों का साथ व समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपसे कोई गलती हुई थी, तो आप उसके लिए अधिकारियों से माफी मांग सकते हैं। धार्मिक कार्यों में आपका पूरा रुझान रहेगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपको घमंड नहीं करना है और किसी धन संबन्धित काम में हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपको कोई शुभ सूचना मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। व्यवसाय में आपका कोई काम बनते बनते अटक सकता है, जिसके कारण आपको समस्या होगी। आपको जन कल्याण के कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा। परिस्थितिया सकारात्मक रहेंगी। लेनदेन के मामलों में आप स्पष्टता बनाए रखें। आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप घर व बाहर लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी में काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपको अच्छा काम करने से आपकी छवि और निखरेगी। स्वास्थ्य के मामलो में आप लापरवाही ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। निजी मामलों में आपकी रुचि रहेगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनो की तुलना में अच्छा रहने वाला है। मित्रों का सहयोग व साथ आपको भरपुर मात्रा मे मिलेगा। निर्णय लेने की क्षमता आपकी बेहतर रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपने आपको सिद्ध करने की कोशिश में लगे रहेंगे। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा किया है, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आप घबराएंगे नहीं। व्यवसाय से जुड़े मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको आपकी मेहनत व लग्न का पूरा फल मिलेगा। किसी सहयोगी से आप मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई परिजन आपसे धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा। रचनात्मक कार्य में आप आगे रहेंगे। मित्रों के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। यदि आप बिजनेस में किसी काम को लेकर चिंता हो रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में भी आप कामयाब रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। पारिवारिक मामला आपके पक्ष में रहेंगे। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें। भावनात्मक विषय में आपका एक तरफ नजरिया रहेगा, जिससे आपका कोई लड़ाई झगड़ा भी बन सकता है। आवश्यक कार्य में आप ढील ना दें, नहीं तो समस्या होगी। पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके किसी काम के पूरा न होने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपके परिवार में यदि किसी सदस्य से आपसी वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें सुलह करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपको घूमने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आर्थिक मामले आपके पक्ष में रहेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक उपलब्धियों का आप हिस्सा बनेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें, नहीं तो आपको झूठा समझा जा सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओ में वृद्धि लेकर आने वाला है। रचनात्मक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी। कुछ श्रेष्ठ कार्यों को करने में आप सफल रहेंगे। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बल मिलेगा। वरिष्ठ सदस्यों से आप आदर व सम्मान बनाए रखें। निजी विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा

मिठाई विक्रेताओं के साथ राज्य कर अधिकारियों की बैठक संपन्न


मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के सभी मिठाई व नमकीन निर्माताओं एवं उनके संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ राज्य कर विभाग द्वारा एक मीटिंग आहूत की गई। उक्त मीटिंग में एडीशनल कमिश्नर एस0आई0बी0 अजय कुमार, ज्वाइण्ट कमिश्नर एस0आई0बी0 जे0 एस0 शुक्ल, डिप्टी कमिशनर एस०आई०बी० विवेक कुमार मिश्र, डिप्टी कमिश्नर खण्ड-1अशोक कुमार, डिप्टी कमिशनर खण्ड-4 ए0पी0 यादव एवं डिप्टी कमिश्नर, खण्ड-7 अजिताभ राय उपस्थित रहे । मीटिगं में व्यापारियों द्वारा राज्य कर संबंधी कई समस्याएं रखी गईं, जिसे विभाग द्वारा संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । उक्त मीटिंग में राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों को त्योहारी सीजन में बिक्री के अनुरूप नियमानुसार कर जमा करने तथा उपभोक्ताओं को बिल जारी करने के लिए कहा गया । उक्त मीटिंग में यह भी विचार-विमर्श किया गया कि कैसे राजस्व में वृद्धि हो । व्यापारिक संगठनों की ओर से मिष्ठान निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र, मदन स्वीट्स के रचित सिंघल, नंदी स्वीट्स के गिरीश अरोड़ा, स्वीट्स कार्नर के राहुल विंदल तथा वैष्णो नमकीन के सुनील चन्द्र उपस्थित रहे। व्यापाारियों द्वारा विभाग को आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा अधिक से अधिक कर जमा किया जाएगा।

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

लखनऊ में हरेंद्र मलिक और राकेश शर्मा की अखिलेश यादव से मुलाकात , लोकसभा सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


 लखनऊ । मुजफ्फरनगर के लोकसभा प्रभारी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक एवं वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ने आज लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक से आगामी लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । वरिष्ट नेता राकेश शर्मा से भी अखिलेश यादव द्वारा शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

मुजफ्फरनगर विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसे में युवक की मौत

 मुजफ्फरनगर। शहर में जानसठ रोड पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते खंभा गिर जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौके पर मौत हो गई। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने जमकर नाम किया,


मुजफ्फरनगर हिंदू संगठनों ने करवाचौथ पर हिन्दू धर्म के लोगों से ही मेहंदी लगवाने की अपील की


 मुजफ्फरनगर  । आगामी त्योहारों के मध्य नजर एक बार फिर हिंदूवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं राष्ट्र सेविका समिति सक्रिय हो चली है जिसके चलते हिंदू आदि संगठनों ने हिंदू महिलाओं से अपील की है कि करवा चौथ पर मुस्लिम युवकों से मेहंदी ना लगवाए इस अपील के पीछे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोगों का मानना है कि करवा चौथ के त्योहार पर मुजफ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर संचालक मेहंदी लगवाने आने वाली महिलाओं के हाथों पर मुस्लिम युवकों के द्वारा मेहंदी लगवाने का काम करते हैं इसी बीच भोली भाली हिंदू युवती और महिलाओं को वे गैर संप्रदाय के फोन नंबरों का आदान प्रदान करके लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं जिस वजह से पिछले कई वर्षों से हिंदूवादी संगठन के लोग करवा चौथ के त्योहार से पहले टीम बनाकर बाजार में निकल जाते हैं और हर ब्यूटी पार्लर पर नजर बनाकर रखते हैं की कहानी गैर संप्रदाय का कोई युवक हिंदू महिलाओं को मेहंदी तो नहीं लग रहा पिछले वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा दुकानदारों से भी अपील की गई थी कि ऐसा ना करें हिंदूवादी नेता ललित महेश्वरी ने कहा कि पिछले वर्ष भी हमें दुकानदारों का बहुत सहयोग मिला था और इस बार भी हमारी टीम बाजार में रहेगी जो मेहंदी लगाने वाले यूवको के आधार कार्ड चेक करेगी उन्होंने नारा दिया है कि मेहंदी उन्हीं से लगवाई जो यह त्यौहार मनाते हैं

मुजफ्फरनगर में प्रसिद्ध डॉक्टर के कंपाउंडर ने युवती मरीज़ से की छेड़खानी , मुक़दमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित डॉक्टर डीबी गौतम के नर्सिंग होम में एक मरीज के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है जिसमें थाना चरथावल क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को बुखार के चलते भर्ती कराया गया था। जिसमें पीड़िता के पिता ने थाना नहीं मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ नर्सिंग होम में काम करने वाला कंपाउंडर शोएब ने रात्रि में छेड़खानी की यही नहीं उसकी बेटी के साथ-साथ एक अन्य बच्ची के साथ भी छेड़खानी की गई सुबह होने पर जब डॉक्टर नर्सिंग होम में आए तो पीड़िता के पिता ने पूरा घटनाक्रम डॉक्टर डीबी गौतम के सामने बताया इसके बाद नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो सबके होश उड़ गए जिसमें देखा गया कि आरोपी युवक शोएब कपड़ा ओढ़े हुए हैं और एक के बाद एक मरीज के साथ छेड़खानी करता नजर आ रहा है जिसके बाद थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है वहीं डॉक्टर डी बी गौतम ने छेड़छाड़ के आरोपी शोएब को अस्पताल से हटा दिया है

खाद्य विभाग की टीम ने भरे कई नमूने


मुजफ्फरनगर । दीपावली पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की  सचल दल की टीम द्वारा नमकीन, काजू,बादाम, रस्क व बूरा के नमूनें संग्रहित किये।

दीपावली पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में आज नेशनल बैकरी, नसीरपुर रोड, सुभाष नगर छापामार/ निरीक्षण करते हुये 05 नमूनें संग्रहित किये।

 डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मनोज कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।    

रामपुर तिराहा काण्ड में एसपी सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुए


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहा काण्ड में एसपी सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके चलते विशेष अदालत  एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। 

गत 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर पुलिस फायरिंग व महिलाओं पर अत्याचार के सीबीआई बनाम एसपी मिश्रा के मामले में गवाह वर्तमान में सीबीआई एसपी शिमला राजेश चाहल आज कोर्ट  में पेश नहीं हुए । विशेष अदालत के जज मयंक जैसवाल ने सुनवाई 6 नवंबर तक स्थगित कर दी है। सीबीआई ने मामले मे आंदोलनकारी का शव भोपा नहर में डालने का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया था।

डांटा तो छात्र ने टीचर व छात्रा को मार दी गोली


कानपुर । जनपद में चौबेपुर के भजन लाल इंस्टीट्यूशन में टीचर की डांट से गुस्साए छात्र ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर देसी तमंचे से टीचर पर दो गोली दाग दी। एक गोली छात्रा को जा लगी। वारदात में टीचर और छात्रा दोनों घायल हो गए। 

भजन लाल इंस्टीट्यूशन स्कूल के पीड़ित टीचर ने बताया कि क्लास 9 में पढ़ने वाला स्टूडेंट ने एक छात्रा पर कमेंट किया था। इसके बाद टीचर ने उस स्टूडेंट को डांट लगाई और एक डंडा मार दिया। टीचर की डांट स्टूडेंट को इतनी बुरी लग गई कि आज सुबह वो स्टूडेंट 11वीं क्लास में पढ़ने वाले अपने चचेरे भाई के साथ इंस्टिट्यूट गेट पर पहुंच गया। जैसे ही स्कूटी से टीचर गेट पर पहुंचे तो उसने टीचर और पीछे आ रही छात्रा पर गोली चलाई। फायरिंग की आवाज से भगदड़ मच गई। आरोपी भाग खड़े हुए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...