शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

डांटा तो छात्र ने टीचर व छात्रा को मार दी गोली


कानपुर । जनपद में चौबेपुर के भजन लाल इंस्टीट्यूशन में टीचर की डांट से गुस्साए छात्र ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर देसी तमंचे से टीचर पर दो गोली दाग दी। एक गोली छात्रा को जा लगी। वारदात में टीचर और छात्रा दोनों घायल हो गए। 

भजन लाल इंस्टीट्यूशन स्कूल के पीड़ित टीचर ने बताया कि क्लास 9 में पढ़ने वाला स्टूडेंट ने एक छात्रा पर कमेंट किया था। इसके बाद टीचर ने उस स्टूडेंट को डांट लगाई और एक डंडा मार दिया। टीचर की डांट स्टूडेंट को इतनी बुरी लग गई कि आज सुबह वो स्टूडेंट 11वीं क्लास में पढ़ने वाले अपने चचेरे भाई के साथ इंस्टिट्यूट गेट पर पहुंच गया। जैसे ही स्कूटी से टीचर गेट पर पहुंचे तो उसने टीचर और पीछे आ रही छात्रा पर गोली चलाई। फायरिंग की आवाज से भगदड़ मच गई। आरोपी भाग खड़े हुए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बालाजी महाराज की कृपा से होगा भाग्योदय : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉 जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻मंगलवार, ०२ सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:११ सूर्यास्त: 🌅 ०६:४३ चन्द्रोदय: 🌝 १...