शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

रामपुर तिराहा काण्ड में एसपी सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुए


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहा काण्ड में एसपी सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके चलते विशेष अदालत  एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। 

गत 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर पुलिस फायरिंग व महिलाओं पर अत्याचार के सीबीआई बनाम एसपी मिश्रा के मामले में गवाह वर्तमान में सीबीआई एसपी शिमला राजेश चाहल आज कोर्ट  में पेश नहीं हुए । विशेष अदालत के जज मयंक जैसवाल ने सुनवाई 6 नवंबर तक स्थगित कर दी है। सीबीआई ने मामले मे आंदोलनकारी का शव भोपा नहर में डालने का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बालाजी महाराज की कृपा से होगा भाग्योदय : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉 जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻मंगलवार, ०२ सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:११ सूर्यास्त: 🌅 ०६:४३ चन्द्रोदय: 🌝 १...