शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

अब यूपी के किसी भी जिले से हाईकोर्ट में केस हो सकेगा केस फाइल


 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस फाइल करने को लेकर फैसला किया गया है कि अब हाईकोर्ट में किसी भी जिले से केस दाखिल कर सकेंगे। अब किसी भी जिले में बैठे मुकदमा दाखिल किया जा सकेगा। 

हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश  के सभी जिला जजों को आदेश जारी किया है। ई-सेवा केंद्रों से ई-फाइलिंग सुविधा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। मामले  को लेकर महानिबंधक ने अधिसूचना जारी की है। कोई भी वादकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ में केस दाखिल कर सकेंगे। अधिवक्ता मुकदमों में ऑनलाइन बहस भी कर सकेंगे।  जिलों में ई-दाखिला 1 नवंबर 2023 से चालू हो जाएगा। 

हाईकोर्ट ने प्रौद्योगिकी तकनीकी की दिशा में बड़ा कदम उठाया।

टोल प्लाजा पर जीएम का पचास हजार समेत बैग चोरी


 मुज़फ्फरनगर । रोहाना टोल प्लाजा के जीएम एके सिंह का  बैग कार से चोरी हो गया। बैग के अंदर से लगभग ₹50000 नगदी और एप्पल की डिवाइस व अन्य कागजात थे। कीमती सामान समेत चोर बैग उडा ले गये। टोल अधिकारियों ने थाने पहुंचकर कराई शिकायत दर्ज पुलिस जांच में जुटी है।

*पहली बार सपा ने मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती*


मुज़फ्फरनगर। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी मुज़फ्फरनगर द्वारा महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी द्वारा आहूत कार्यक्रम में मौजूद सपा नेताओं द्वारा  महाकाव्य रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए उनको पुष्प अर्पित कर हर्षोल्लास से जयंती मनाई।

जयंती कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला सचिव रमेश चंद शर्मा,सपा नेता सुमित पंवार बारी,सपा जिला सचिव पवन पाल, दुर्गेश पाल,नवेद रंगरेज़, फरमान अली,हुसैन राणा,रामपाल सिंह पाल,विशाल शर्मा, नदीम राणा मुखिया, तरुण शर्मा सईदुजम्मा सहित अनेक कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर गोल मार्किट के पंडित जी छोले चावल वालों का बड़ा कारनामा ,जमकर हो रहा है वीडियो वायरल , देखे विडियो

 मुजफ्फरनगर । गोल मार्केट के मशहूर पंडित जी छोले चावल वालों का ठेला आजकल जिला परिषद मार्केट के बाहर लग रहा है जिसमें उनके चेलो द्वारा एक बड़ा कारनामा किया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो


रहा है

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 28 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पूर्णिमा 29 अक्टूबर रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती सुबह 07:31 तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग - वज्र रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:31 से सुबह 10:57 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:40*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:04*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - आश्विनी पूर्णिमा,शरद पूर्णिमा,कोजागरी पूर्णिमा कार्तिक व्रत-स्नान आरम्भ,खंडग्रास चंद्रग्रहण (भारत में दिखेगा नियम पालनीय)* 

💥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *महादारिद्रय नाशक कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार* 🌷


*➡️ *30 अक्टूबर 2023 सोमवार को प्रात: 04:43 से 31 अक्टूबर प्रातः 04:01 तक यानि 30 अक्टूबर, सोमवार को पूरा दिन कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार का का योग है।*

🌷 *शिवपुराण विश्वेश्वरसंहिता अध्याय 16 के अनुसार*

 *कृत्तिकासोमवारेषु शिवस्य यजनं नृणाम् ॥ महादारिद्र्यशमनं सर्वसंपत्रं भवेत् ॥ गृहक्षेत्रादिदानाच्च गृहोपकरणादिना ॥*

👉🏻 *कृत्तिका नक्षत्र से युक्त सोमवारों को किया हुआ शिवजी का पूजन मनुष्यों के महादारिद्र को मिटाने वाला और संपूर्ण संपत्तियों को देने वाला हैं।*

👉🏻 *धन संपत्ति प्राप्ति, दरिद्रता निवारण के लिए दूध से रुद्राभिषेक करें, बिल्वपत्र अथवा पुष्प से शिव सहस्त्रार्चन करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र का पाठ करें। कुबेरकृत शिवस्तोत्र का पाठ करें जिससे कुबेर अपनी छिनी हुई धन-सम्पत्ति फिर से प्राप्त की थी। #लिङ्गपुराण के अनुसार चंद्र की उत्पत्ति कृत्तिका में ही हुई थी अतः इसको चन्द्र का जन्म नक्षत्र माना जाता है।*

🌷 *शिवपुराण विद्याश्वर संहिता के अनुसार*

*चंद्रमा सम्पत्ति के दाता हैं।*

*ब्रह्मवैवर्तपुराण तथा महाभारत के अनुसार कृतिका नक्षत्र में घी और खीर से युक्त भोजन ब्राह्मण व साधु संतो को दान करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।*

💥 *30 अक्टूबर 2023 को कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास में स्नान की महिमा* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने की बड़ी भारी महिमा है और ये स्नान तीर्थ स्नान के समान होता है l*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास में जप* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक मास में अपने गुरुदेव का सुमिरन करते हुए जो "ॐ नमो नारायणाय" का जप करता है, उसे बहुत पुण्य होता है |*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है |’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

 

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको रचनात्मक कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। करीबियों का साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर नोंकझोंक हो सकती है। यदि वह आपसे नाराज हो, तो आपको उन्हें मानने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपका कोई विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकता है। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। आपको किस नए काम में निवेश करना अच्छा रहेगा।

 



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बड़ों से बातचीत करते समय आप विनम्रता बनाए रखें। जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने मित्रों से भी यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। आपको पसंदीदा काम मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आपकी तरक्की होने से आपके परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी करा सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम व स्नेह का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे। बड़ों का साथ व समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपसे कोई गलती हुई थी, तो आप उसके लिए अधिकारियों से माफी मांग सकते हैं। धार्मिक कार्यों में आपका पूरा रुझान रहेगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपको घमंड नहीं करना है और किसी धन संबन्धित काम में हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपको कोई शुभ सूचना मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। व्यवसाय में आपका कोई काम बनते बनते अटक सकता है, जिसके कारण आपको समस्या होगी। आपको जन कल्याण के कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा। परिस्थितिया सकारात्मक रहेंगी। लेनदेन के मामलों में आप स्पष्टता बनाए रखें। आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप घर व बाहर लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी में काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपको अच्छा काम करने से आपकी छवि और निखरेगी। स्वास्थ्य के मामलो में आप लापरवाही ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। निजी मामलों में आपकी रुचि रहेगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनो की तुलना में अच्छा रहने वाला है। मित्रों का सहयोग व साथ आपको भरपुर मात्रा मे मिलेगा। निर्णय लेने की क्षमता आपकी बेहतर रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपने आपको सिद्ध करने की कोशिश में लगे रहेंगे। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा किया है, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आप घबराएंगे नहीं। व्यवसाय से जुड़े मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको आपकी मेहनत व लग्न का पूरा फल मिलेगा। किसी सहयोगी से आप मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई परिजन आपसे धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा। रचनात्मक कार्य में आप आगे रहेंगे। मित्रों के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। यदि आप बिजनेस में किसी काम को लेकर चिंता हो रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में भी आप कामयाब रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। पारिवारिक मामला आपके पक्ष में रहेंगे। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें। भावनात्मक विषय में आपका एक तरफ नजरिया रहेगा, जिससे आपका कोई लड़ाई झगड़ा भी बन सकता है। आवश्यक कार्य में आप ढील ना दें, नहीं तो समस्या होगी। पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके किसी काम के पूरा न होने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपके परिवार में यदि किसी सदस्य से आपसी वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें सुलह करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपको घूमने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आर्थिक मामले आपके पक्ष में रहेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक उपलब्धियों का आप हिस्सा बनेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें, नहीं तो आपको झूठा समझा जा सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओ में वृद्धि लेकर आने वाला है। रचनात्मक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी। कुछ श्रेष्ठ कार्यों को करने में आप सफल रहेंगे। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बल मिलेगा। वरिष्ठ सदस्यों से आप आदर व सम्मान बनाए रखें। निजी विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा

मिठाई विक्रेताओं के साथ राज्य कर अधिकारियों की बैठक संपन्न


मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के सभी मिठाई व नमकीन निर्माताओं एवं उनके संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ राज्य कर विभाग द्वारा एक मीटिंग आहूत की गई। उक्त मीटिंग में एडीशनल कमिश्नर एस0आई0बी0 अजय कुमार, ज्वाइण्ट कमिश्नर एस0आई0बी0 जे0 एस0 शुक्ल, डिप्टी कमिशनर एस०आई०बी० विवेक कुमार मिश्र, डिप्टी कमिश्नर खण्ड-1अशोक कुमार, डिप्टी कमिशनर खण्ड-4 ए0पी0 यादव एवं डिप्टी कमिश्नर, खण्ड-7 अजिताभ राय उपस्थित रहे । मीटिगं में व्यापारियों द्वारा राज्य कर संबंधी कई समस्याएं रखी गईं, जिसे विभाग द्वारा संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । उक्त मीटिंग में राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों को त्योहारी सीजन में बिक्री के अनुरूप नियमानुसार कर जमा करने तथा उपभोक्ताओं को बिल जारी करने के लिए कहा गया । उक्त मीटिंग में यह भी विचार-विमर्श किया गया कि कैसे राजस्व में वृद्धि हो । व्यापारिक संगठनों की ओर से मिष्ठान निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र, मदन स्वीट्स के रचित सिंघल, नंदी स्वीट्स के गिरीश अरोड़ा, स्वीट्स कार्नर के राहुल विंदल तथा वैष्णो नमकीन के सुनील चन्द्र उपस्थित रहे। व्यापाारियों द्वारा विभाग को आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा अधिक से अधिक कर जमा किया जाएगा।

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

लखनऊ में हरेंद्र मलिक और राकेश शर्मा की अखिलेश यादव से मुलाकात , लोकसभा सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


 लखनऊ । मुजफ्फरनगर के लोकसभा प्रभारी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक एवं वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ने आज लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक से आगामी लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । वरिष्ट नेता राकेश शर्मा से भी अखिलेश यादव द्वारा शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

मुजफ्फरनगर विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसे में युवक की मौत

 मुजफ्फरनगर। शहर में जानसठ रोड पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते खंभा गिर जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौके पर मौत हो गई। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने जमकर नाम किया,


मुजफ्फरनगर हिंदू संगठनों ने करवाचौथ पर हिन्दू धर्म के लोगों से ही मेहंदी लगवाने की अपील की


 मुजफ्फरनगर  । आगामी त्योहारों के मध्य नजर एक बार फिर हिंदूवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं राष्ट्र सेविका समिति सक्रिय हो चली है जिसके चलते हिंदू आदि संगठनों ने हिंदू महिलाओं से अपील की है कि करवा चौथ पर मुस्लिम युवकों से मेहंदी ना लगवाए इस अपील के पीछे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोगों का मानना है कि करवा चौथ के त्योहार पर मुजफ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर संचालक मेहंदी लगवाने आने वाली महिलाओं के हाथों पर मुस्लिम युवकों के द्वारा मेहंदी लगवाने का काम करते हैं इसी बीच भोली भाली हिंदू युवती और महिलाओं को वे गैर संप्रदाय के फोन नंबरों का आदान प्रदान करके लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं जिस वजह से पिछले कई वर्षों से हिंदूवादी संगठन के लोग करवा चौथ के त्योहार से पहले टीम बनाकर बाजार में निकल जाते हैं और हर ब्यूटी पार्लर पर नजर बनाकर रखते हैं की कहानी गैर संप्रदाय का कोई युवक हिंदू महिलाओं को मेहंदी तो नहीं लग रहा पिछले वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा दुकानदारों से भी अपील की गई थी कि ऐसा ना करें हिंदूवादी नेता ललित महेश्वरी ने कहा कि पिछले वर्ष भी हमें दुकानदारों का बहुत सहयोग मिला था और इस बार भी हमारी टीम बाजार में रहेगी जो मेहंदी लगाने वाले यूवको के आधार कार्ड चेक करेगी उन्होंने नारा दिया है कि मेहंदी उन्हीं से लगवाई जो यह त्यौहार मनाते हैं

मुजफ्फरनगर में प्रसिद्ध डॉक्टर के कंपाउंडर ने युवती मरीज़ से की छेड़खानी , मुक़दमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित डॉक्टर डीबी गौतम के नर्सिंग होम में एक मरीज के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है जिसमें थाना चरथावल क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को बुखार के चलते भर्ती कराया गया था। जिसमें पीड़िता के पिता ने थाना नहीं मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ नर्सिंग होम में काम करने वाला कंपाउंडर शोएब ने रात्रि में छेड़खानी की यही नहीं उसकी बेटी के साथ-साथ एक अन्य बच्ची के साथ भी छेड़खानी की गई सुबह होने पर जब डॉक्टर नर्सिंग होम में आए तो पीड़िता के पिता ने पूरा घटनाक्रम डॉक्टर डीबी गौतम के सामने बताया इसके बाद नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो सबके होश उड़ गए जिसमें देखा गया कि आरोपी युवक शोएब कपड़ा ओढ़े हुए हैं और एक के बाद एक मरीज के साथ छेड़खानी करता नजर आ रहा है जिसके बाद थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है वहीं डॉक्टर डी बी गौतम ने छेड़छाड़ के आरोपी शोएब को अस्पताल से हटा दिया है

खाद्य विभाग की टीम ने भरे कई नमूने


मुजफ्फरनगर । दीपावली पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की  सचल दल की टीम द्वारा नमकीन, काजू,बादाम, रस्क व बूरा के नमूनें संग्रहित किये।

दीपावली पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में आज नेशनल बैकरी, नसीरपुर रोड, सुभाष नगर छापामार/ निरीक्षण करते हुये 05 नमूनें संग्रहित किये।

 डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मनोज कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।    

रामपुर तिराहा काण्ड में एसपी सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुए


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहा काण्ड में एसपी सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके चलते विशेष अदालत  एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। 

गत 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर पुलिस फायरिंग व महिलाओं पर अत्याचार के सीबीआई बनाम एसपी मिश्रा के मामले में गवाह वर्तमान में सीबीआई एसपी शिमला राजेश चाहल आज कोर्ट  में पेश नहीं हुए । विशेष अदालत के जज मयंक जैसवाल ने सुनवाई 6 नवंबर तक स्थगित कर दी है। सीबीआई ने मामले मे आंदोलनकारी का शव भोपा नहर में डालने का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया था।

डांटा तो छात्र ने टीचर व छात्रा को मार दी गोली


कानपुर । जनपद में चौबेपुर के भजन लाल इंस्टीट्यूशन में टीचर की डांट से गुस्साए छात्र ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर देसी तमंचे से टीचर पर दो गोली दाग दी। एक गोली छात्रा को जा लगी। वारदात में टीचर और छात्रा दोनों घायल हो गए। 

भजन लाल इंस्टीट्यूशन स्कूल के पीड़ित टीचर ने बताया कि क्लास 9 में पढ़ने वाला स्टूडेंट ने एक छात्रा पर कमेंट किया था। इसके बाद टीचर ने उस स्टूडेंट को डांट लगाई और एक डंडा मार दिया। टीचर की डांट स्टूडेंट को इतनी बुरी लग गई कि आज सुबह वो स्टूडेंट 11वीं क्लास में पढ़ने वाले अपने चचेरे भाई के साथ इंस्टिट्यूट गेट पर पहुंच गया। जैसे ही स्कूटी से टीचर गेट पर पहुंचे तो उसने टीचर और पीछे आ रही छात्रा पर गोली चलाई। फायरिंग की आवाज से भगदड़ मच गई। आरोपी भाग खड़े हुए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

डीएम ने मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में आज मतदाता जागरुकता व वोट बनवाने के अभियान की शुरुआत आज डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने दीप प्रज्वलित करके की। डीएम, एडीएम प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कॉलेज के युवाओं व टीचर से अपील की कि सभी पात्र लोग अपनी वोट जरूर बनवाएं और अपने आसपास के रहने वाले लोगों से वोट बनवाने के अपील करें। उनकी वोट बनवाए जिनकी वोट नही बनी जिससे लोग जब चुनाव में वोट डालने आए तो वोट डालने में दिक्कत ना हो। अक्सर देखा जाता है कि जब मतदाता बूथ पर जाता है तो उसकी वोट कटी हुई मिलती है और नाराजगी प्रशासन को झेलनी पड़ती है हम लगातार यह अभियान चला रही है लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर वोट भी बनवा रहे हैं जिससे किसी मतदाता की वोट ना कटे। हर उस 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से भी आग्रह कि वह लोग अपनी वोट जरुर बनवाएं और मतदान  करने की जिम्मेदारी निभाई हम बीएलओ से भी आग्रह करते हैं की वह लोग अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाये किसी की वोट ना काटे और सही तरीके से परिवार से बात कर के परिवार के लोगों की गिनती करते वोट बनाएं। कोई भी त्रुटि रह जाती है तो दुबारा  जाकर उनकी वोट बनाएं जिससे मतदाता परेशान ना हो और उसे वोट डालने में दिक्कत ना हो। श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर एससी कुलश्रेष्ठ व प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल द्वारा डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप  उप निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एसडीएम परमानंद झा तहसीलदार संजय सिंह का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मतदाता जागरूक कार्यक्रम में आज सैकड़ो की संख्या में स्टूडेंट रहे व बीएलओ भी मौजूद रहे डीएम मुजफ्फरनगर ने कहा कि श्रीराम कॉलेज में एक डेस्क बनाई जाएगी जो मतदाताओं को जागरूक करेगी और उनके वोट भी बनाएगी। श्री राम कॉलेज के डायरेक्टर एससी कुलश्रेष्ठ ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी का आभार जताया और कहा कि हम आपकी दी हुई जिम्मेदारियों में सफल होंगे। 

पाकिस्तान सीमा पर सात घंटे तक गोली बारी से तनाव


जम्मू । अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सैक्टर में भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली बारी से तनाव है। इन इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है।

बताया जा रहा है कि बीती रात बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी रेंजर्स करीब सात घंटे तक गोलीबारी करते रहे। बीएसएफ ने बताया है कि पाकिस्तानी रेंजर ने मोर्टार दागे और भारी मशीन गन का इस्तेमाल किया जिससे दो लोग घायल हो गए। भारतीय जवानों ने भी उसे करारा जवाब दिया है। गोलीबारी में बीएसएफ के कांस्टेबल बसवराज को मामूली चोट आई। अरनिया की रहने वाली रजनी देवी भी घायल हुई हैं। बॉर्डर पर बीएसएफ ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया जिससे पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई। माना जा रहा है कि घुसपैठियों को कवर देने के लिए यह गोली बारी की गई।

मुजफ्फरनगर पिकअप और बुलेट बाइक की जबरदस्त भिड़ंत , दो दोस्तों की मौत ,एक गम्भीर घायल


खतौली। पुराने जीटी रोड पर हुए एक बड़े हादसे में बुलेट बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए तीसरे दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। एक साथ दो दोस्तों की मौत से दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

खतौली थाना क्षेत्र के गांव मढकरीमपुर में रहने वाला 19 वर्षीय प्रिंस उर्फ शेर सिंह अपने 24 वर्षीय दोस्त चिंटू पुत्र राजेश तथा अतुल पुत्र देवेंद्र के साथ किसी काम के सिलसिले में नगर में आया था। बृहस्पतिवार की देर रात जब तीनों मित्र बुलेट बाइक पर सवार होकर पुराने जीटी रोड से होते हुए अपने गांव मढकरीमपुर लौट रहे थे तो गांव तिगाई के पास पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे के मकानों में सो रहे गांव वाले अचानक से हुए धमाके की आवाज को सुनकर बाहर आ गए। जहां सड़क पर तीनों दोस्त लहू लुहान हुए पड़े थे।

ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायल पड़े तीनों दोस्तों को अस्पताल में भिजवाया।‌ लेकिन 19 वर्षीय प्रिंस उर्फ शेर सिंह तथा 24 वर्षीय चिंटू ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल हुए तीसरे दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो दोस्तों की मौत की सूचना जब उनके परिजनों को मिली तो दोनों घरों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

रात में ही सैकड़ो की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले एक लंबे अरसे से भंगेला चेक पोस्ट बाईपास से लेकर भैंसी हाईवे कट तक पुराने जीटी रोड की हालत इतनी खराब है कि इस रोड से दिन में भी निकलते हुए हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग औपचारिकता के लिए सड़क की टुक्कियां भरते हुए काम चलाऊं व्यवस्था बना देता है। सड़क में उत्पन्न हुए गड्ढों की वजह से अभी तक अनेक हादसे हो चुके हैं। मौजूदा समय में इस पुराने जीटी रोड पर पूरे दिन फरता भरने वाले वाहनों के लिहाज से सड़क का चोरी कारण करते हुए इसके 4 लेने की जरूरत है। लेकिन लोक निर्माण विभाग लोगों की आवश्यकता को नजरअंदाज करते हुए अभी तक इस बाबत अपनी तरफ से जरा भी हाथ पैर नहीं हिला पाया है जिसके चलते लगातार छोटी पड़ रही सड़क के माध्यम से यातायात को गुजरने में लगा हुआ है।


आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 27 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 06:56 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तरभाद्रपद सुबह 09:25 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग - हर्षण 28 अक्टूबर रात्रि 02:02 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:40*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:04*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी क्षय तिथि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण मंत्र* 🌷 

👉🏻 *28 अक्टूबर 2023 शनिवार को खंडग्रास चन्द्रग्रहण (संपूर्ण भारत में ग्रहण समय रात्रि 01:06 से रात्रि 02:22 (29 अक्टूबर 01:06 AM से 02:22 AM तक) (भारत में दिखेगा, नियम पालनीय)*

🌔 *जब भी चंद्र ग्रहण हो तो एक माला नीचे मंत्र की करें :-*

 🌙 *मंत्र – ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: | .... ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: | .... ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:*

🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग्रहण दर्शन ना करें* 🌷

🌗 *कोई-कोई TV Channel वाले नादान होते हैं.. ग्रहण का दृश्य लाईव दिखाते हैं .. ये नहीं देखना चाहिए और ग्रहण की छाया भी हम पर न पड़े इसका ध्यान रखना चाहिए*

🙏🏻 

       🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *ग्रहण के समय उसके देवता का मंत्र जप* 🌷

🌔 *ग्रहण का समय हो तो उस समय ग्रहण के देव का नाम जप करने से उस ग्रह का माने सूर्य या चन्द्र का विशेष आशीवार्द प्राप्त होते हैं चन्द्र ग्रहण में चन्द्र देव का मंत्र ...*

🌷 *ॐ सोमाय नमः*

🌷 *ॐ रोहिणी कान्ताय नमः*

🌷 *ॐ चन्द्रमसे नमः*

👉🏻 *फिर चन्द्र देव की स्तुति का श्लोक*

🌷 *"दधीशंख: तुषाराभम् क्षीरोरदार्णव संनिभम्, नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम्"*

👉🏻 *फिर चन्द्र गायत्री मंत्र बोलें ...*

🌷 *" ॐ अमृतान्गाय विदमहे कलारुपाय धीमहि तन सोमः प्रचोदयात "*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चो पर नियंत्रण बनाकर रखने के लिए रहेगा, जो लोग विदेशो से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। दान धर्म के कार्य में आपकी पूरी रुचि रहेगी और कुछ कानूनी मामलों में आप धैर्य से काम ले। किसी को बिना मांगे सलाह ना दें। महत्वपूर्ण मामलों में पूरी सतर्कता दिखाएंगे। आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर खुशी होगी, लेकिन आपने यदि किसी काम की पहल की, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और खुशहाली आएगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपकी महत्वपूर्ण विषयों में तेजी आएगी। मित्रों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप किसी काम को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उसमें अपने भाई- बहनों से बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत के प्रति सचेत रहें।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ योजनाओं को बनाकर उन पर अच्छा खासा धन लगाना होगा और कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा, लेकिन आप अपने काम में कोई कसर ना छोड़ें। आप यदि किसी से कोई मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। किसी संपत्ति के खरीद फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो उसमें उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। व्यापार के कामों में गति आएगी। उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और धार्मिक गतिविधियों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, लेकिन आपने यदि किसी बात को परिवार के सदस्यों से छुपाकर रखा था, तो वह उनके सामने उजागर हो सकते है। बड़ों से यदि आप कोई बातचीत करें, तो उसमें विनम्रता बनाए रखें, लेकिन कोई अहम निर्णय लेने से पहले आपके परिवार के सदस्यों से सलाह अवश्य करना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खानपान के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर चलें, तभी आप उन्हें समय से पूरे कर पाएंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, नहीं तो उनके पूरा न होने से आपको परेशानी होगी। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। किसी जोखिम भरे काम में यदि आपने हाथ आजमाया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। साझेदारी में काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। भूमि भवन आदि से संबंधित कोई मामला यदि न्यायालय में चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी और दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आप अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाएं रखें, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। आप किसी के कहने में आकर कोई वाद विवाद में ना पड़े, तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को किसी बड़े ऑर्डर की प्राप्ति हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन कामकाज के तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको आज प्रलोभन में आने से बचना होगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग पूरी मेहनत और शिद्दत से लोगों की मदद करेंगे, जिससे उनको किसी बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। महत्वपूर्ण कार्यों में आप पूरी तेजी दिखाएं और आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कला व कौशल में सुधार आएगा। यदि आपने किसी बिजनेस संबंधी किसी काम को लेकर किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था आदि से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी उतरने में काफी हद तक सफल रहेंगे, लेकिन आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। आप बड़े सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो उन्हें आपके कोई बात बुरी लग सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। भौतिक विषयों पर आप पूरा ध्यान देंगे। अपनों से करीबी बढ़ेगी। किसी भूमि, भवन आदि के मामले सुधरेंगे। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। व्यक्तिगत मामलों पर आपका पूरा जोर रहेगा। आप किसी बात को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसे अपने पिताजी से साझा कर सकते हैं, जिससे आपको उसका समाधान भी आसानी से मिल जाएगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद में मुलाकात करने आ सकता है। बिजनेस में आप किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। लोगों से आप करीबी बनाए रखें। सामाजिक गतिविधियों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और आपके सहयोगी भी आपका पूरा साथ देंगे। आपके आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप अहंकार ना दिखाएं। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा, लेकिन संतान से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते है। किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे, सभी के प्रति आदर और सम्मान बनाए रखें। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी।

 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आप कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। संस्कारों और परंपराओं पर आपका पूरा जोर रहेगा और पारिवारिक विषयों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो लोग कहीं घूमने जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें अपने माता-पिता से पूछकर जाए, तो बेहतर रहेगा और आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में निखार लेकर आएगा और आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी आधुनिक कोशिशें भी गति पकड़ेगी और अनोखे प्रयासों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको परंपराओं व संस्कारों पर पूरा ध्यान देना होगा। रचनात्मक कार्यों में आपकी पूरी गति रहेगी और सभी के साथ सम्मान बनाए रखें। आप अपने परिवार के सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आपका लेनदेन से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी सुलझेगा

बाईस हजार किमी बाइक यात्रा कर मुजफ्फरनगर पहुंचा बुजुर्ग दंपती


मुजफ्फरनगर । जर्मन यात्री अरनिम व अनजिलीना का आरोग्यधाम चिकित्सा क्रेन्द्र आर्य समाज रोड़ मुजफ्फरनगर में भव्य स्वागत किया गया। जर्मनी के दम्पति पिछले 6 माह से 11 देशो की 22,000 कि०मी० की यात्रा मोटर बाइक से कर रहे है। अब तक ये जर्मनी चैक रिब्लिक स्लोवाकिया रोमानिया, मोलदेवी, तर्की, जोजिया, अमेनिया, ईरान, पाकिस्तान और अब भारत की यात्रा प्रवेश किया ।

मुजफ्फरनगर आरोग्यधाम में उनका स्वागत डा अर्जुन राज, डा मिताली अग्रवाल, डा प्रेरणा मित्तल, डा नीलम अग्रवाल, डा राकेश अग्रवाल, पारस वर्मा, वन्दना नरूला, कर्मवीर, देशपाल, आदि ने उनका भव्य स्वागत किया ।

जर्मन यात्री अरनिम व अनजिलीना जो कि दोनो सिनियर सिटिजन है, उन्होने 11 देशो की यात्रा के दौरान अपना अनुभव साझा किया।

शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण

 *【शरद पूर्णिमा -28 अक्टूबर शनिवार को】*

(आईये जानते हैं शरद पूर्णिमा के बारे में)

*🪷इस बार शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. आश्विन पूर्णिमा के दिन शरद पूर्णिमा होती है. इस साल शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर दिन शनिवार को है. शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं.मान्यता है कि भगवान श्री​कृष्ण ने राधारानी और गोपियों के संग शरद पूर्णिमा की रात महारास रचाया था*


*🌞शरद पूर्णिमा को व्रत रखकर पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं. सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा होती है*


*🌺धन और वैभव की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी से जुड़े ज्योतिष उपाय किए हैं, लेकिन चंद्र ग्रहण के सूतक काल के कारण रात में चंद्रमा और लक्ष्मी पूजा कैसे करेंगे?*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*कब लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 2023?*


*इस साल शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण देर रात 01 बजकर 06 एएम पर लगेगा और चंद्र ग्रहण का समापन 29 अक्टूबर को 02 बजकर 22 एएम पर होना है* 

*इसका सूतक काल 28 अक्टूबर को दोपहर 02:52 बजे से लग जाएगा. सूतक काल में पूजा और ज्योतिष उपाय नहीं किए जा सकते हैं*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*शरद पूर्णिमा 2023 चंद्रमा और लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त?*

*शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 02:52 बजे से लग रहा है, ऐसे में रात के समय न तो लक्ष्मी पूजा होगी और न चंद्रमा को अर्घ्य दे पाएंगे. इस स्थिति में  आप शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा और चंद्रमा पूजन या तो सूतक काल से पूर्व करें या फिर चंद्र ग्रहण के समापन के बाद करें*

पंडित अरुण मिश्रा के अनुसार 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार शरद पूर्णिमा की रात्रि को होने वाला चंद्र ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण है यह ग्रहण समस्त भारत में दृश्य होगा यह ग्रहण शरद पूर्णिमा की रात्रि को पडने से और अत्यधिक महत्वपूर्ण समझा जा रहा है शरद पूर्णिमा की मध्य रात्रि मैं होने वाला चंद्र ग्रहण इसलिए महत्वपूर्ण है की इसी शरद पूर्णिमा को भगवान श्री कृष्ण ने महारास लीला की थी और इसी शरद पूर्णिमा को चंद्रमा अमृत की वर्षा करते हैं और जिसका लाभ पाने के लिए हमसब रात्रि में खीर बना कर रखते हैं और प्रातः प्रसाद रुप में वितरण करते हैं अतः यह महारास की, रात्रि को चंद्र ग्रहण हो रहा है इस रात में सब लोग अपने घर में सुख शांति की कामना के लिए अपने स्वास्थ्य की कामना के लिए अपने परिवार की रक्षा के लिए सुंदर वर् की प्राप्ति के लिए भगवान की भक्ति प्राप्त करने के लिए अनेक प्रकार से रात्रि में ग्रहण समय में ग्रहण काल में भगवत नाम संकीर्तन अपने गुरुदेव का दिया हुआ महामंत्र हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे एवं अनेक प्रकार के अपने इष्ट देवों के किसी भी मंत्र को सिद्ध करने के लिए रात्रि जागरण कर सबको उसका लाभ उठाना चाहिए क्योंकि यह पर्व काल बड़े सौभाग्य से, बहुत वर्षों के बाद आया है इस ग्रहण काल में मंत्र सिद्धि बहुत जल्दी होती है इसलिए हर किसी को अपने इच्छा की पूर्ति के लिए अपनी कामना की पूर्ति के लिए भगवान के महामंत्र का जाप ओम नमो भगवते वासुदेवाय आदि जाप अवश्य करना चाहिए सबके घर में सुख शांति होगी भगवान की कृपा बरसेगी इसी के साथ यह ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र के वक्त घटित हो रहा है अतः अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि के जातकों के लिए यह ज्यादा अशुभ कष्टप्रद रहेगा भगवान का महामंत्र जाप करें यह ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 1:05 स्पर्श होगा 29 तारीख में रात्रि 2:22 पर समाप्त होगा अतः सभी गर्भवती महिलाओं को साग सब्जी काटने का कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए इस दौरान सूतक प्रारंभ से ग्रहण के अंत तक अपने पेट में गेरू अथवा गाय का गोबर का लेप कर धार्मिक पुस्तक एवं भगवत चिंतन करना चाहिए सूतक काल में अन्न ग्रहण करना, निषेध है जो अन्न ग्रहण करता है भोजन करता है वह रोग को निमंत्रण देता है इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए सायं 28 अक्टूबर को , 4:00 से पहले भोजन आदि ग्रहण कर ले भगवान के मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं के ऊपर सभी खाने-पीने की वस्तुओं पर तुलसी का दल तुलसी का पत्ता या कुश रख देने से सभी वस्तुएं पवित्र बनी रहती हैं अतः अपने परिवार के कल्याण अर्थ सबको सावधानी बरतनी चाहिए शास्त्रोक्त भोजन के लिए बालक ,वृद्ध ,मरीज आदि के लिए छूट होती है सूतक काल से सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। 

कतर की अदालत ने 8 भारतीयों को फांसी की सजा सुनाई


नई दिल्ली। अरब देश कतर में भारत के 8 पूर्व सैनिकों को गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई गई। इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर आश्चर्य जताया है। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ये आठों लोग कतर की अल दहारा कंपनी में कार्य करते हैं।

8 महीने पहले कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व सैन्य अधिकारियों को जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय नौसेना में ये सभी सैनिक अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. उनपर इजराइल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है। 

8 भारतीयों के ये हैं नाम

कैप्टन नवतेज सिंह गिल

कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा

कैप्टन सौरभ वशिष्ठ

कमांडर अमित नागपाल

कमांडर पूर्णेंदु तिवारी

कमांडर सुगुनाकर पकाला

कमांडर संजीव गुप्ता

सेलर रागेश

कई बार हुईं जमानत याचिका खारिज

इन सभी को जासूसी के आरोप में पूछताछ करने के लिए इनके स्‍थानीय निवास से गिरफ्तार कर लिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन 8 भारतीयों की जमानत याचिकाएं कई बार खारिज कर दी गई हैं. कतर के अधिकारियों ने उनकी हिरासत बढ़ा दी थी। गुरुवार को कतर की अदालत ने 8 भारतीयों को फांसी की सजा सुनाई। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...