शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

बाईस हजार किमी बाइक यात्रा कर मुजफ्फरनगर पहुंचा बुजुर्ग दंपती


मुजफ्फरनगर । जर्मन यात्री अरनिम व अनजिलीना का आरोग्यधाम चिकित्सा क्रेन्द्र आर्य समाज रोड़ मुजफ्फरनगर में भव्य स्वागत किया गया। जर्मनी के दम्पति पिछले 6 माह से 11 देशो की 22,000 कि०मी० की यात्रा मोटर बाइक से कर रहे है। अब तक ये जर्मनी चैक रिब्लिक स्लोवाकिया रोमानिया, मोलदेवी, तर्की, जोजिया, अमेनिया, ईरान, पाकिस्तान और अब भारत की यात्रा प्रवेश किया ।

मुजफ्फरनगर आरोग्यधाम में उनका स्वागत डा अर्जुन राज, डा मिताली अग्रवाल, डा प्रेरणा मित्तल, डा नीलम अग्रवाल, डा राकेश अग्रवाल, पारस वर्मा, वन्दना नरूला, कर्मवीर, देशपाल, आदि ने उनका भव्य स्वागत किया ।

जर्मन यात्री अरनिम व अनजिलीना जो कि दोनो सिनियर सिटिजन है, उन्होने 11 देशो की यात्रा के दौरान अपना अनुभव साझा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...