शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

पाकिस्तान सीमा पर सात घंटे तक गोली बारी से तनाव


जम्मू । अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सैक्टर में भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली बारी से तनाव है। इन इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है।

बताया जा रहा है कि बीती रात बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी रेंजर्स करीब सात घंटे तक गोलीबारी करते रहे। बीएसएफ ने बताया है कि पाकिस्तानी रेंजर ने मोर्टार दागे और भारी मशीन गन का इस्तेमाल किया जिससे दो लोग घायल हो गए। भारतीय जवानों ने भी उसे करारा जवाब दिया है। गोलीबारी में बीएसएफ के कांस्टेबल बसवराज को मामूली चोट आई। अरनिया की रहने वाली रजनी देवी भी घायल हुई हैं। बॉर्डर पर बीएसएफ ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया जिससे पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई। माना जा रहा है कि घुसपैठियों को कवर देने के लिए यह गोली बारी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खराब मौसम में फंसा जम्मू से लौटते अमित शाह का विमान

नई दिल्ली। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया ग...