शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

डीएम ने मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में आज मतदाता जागरुकता व वोट बनवाने के अभियान की शुरुआत आज डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने दीप प्रज्वलित करके की। डीएम, एडीएम प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कॉलेज के युवाओं व टीचर से अपील की कि सभी पात्र लोग अपनी वोट जरूर बनवाएं और अपने आसपास के रहने वाले लोगों से वोट बनवाने के अपील करें। उनकी वोट बनवाए जिनकी वोट नही बनी जिससे लोग जब चुनाव में वोट डालने आए तो वोट डालने में दिक्कत ना हो। अक्सर देखा जाता है कि जब मतदाता बूथ पर जाता है तो उसकी वोट कटी हुई मिलती है और नाराजगी प्रशासन को झेलनी पड़ती है हम लगातार यह अभियान चला रही है लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर वोट भी बनवा रहे हैं जिससे किसी मतदाता की वोट ना कटे। हर उस 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से भी आग्रह कि वह लोग अपनी वोट जरुर बनवाएं और मतदान  करने की जिम्मेदारी निभाई हम बीएलओ से भी आग्रह करते हैं की वह लोग अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाये किसी की वोट ना काटे और सही तरीके से परिवार से बात कर के परिवार के लोगों की गिनती करते वोट बनाएं। कोई भी त्रुटि रह जाती है तो दुबारा  जाकर उनकी वोट बनाएं जिससे मतदाता परेशान ना हो और उसे वोट डालने में दिक्कत ना हो। श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर एससी कुलश्रेष्ठ व प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल द्वारा डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप  उप निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एसडीएम परमानंद झा तहसीलदार संजय सिंह का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मतदाता जागरूक कार्यक्रम में आज सैकड़ो की संख्या में स्टूडेंट रहे व बीएलओ भी मौजूद रहे डीएम मुजफ्फरनगर ने कहा कि श्रीराम कॉलेज में एक डेस्क बनाई जाएगी जो मतदाताओं को जागरूक करेगी और उनके वोट भी बनाएगी। श्री राम कॉलेज के डायरेक्टर एससी कुलश्रेष्ठ ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी का आभार जताया और कहा कि हम आपकी दी हुई जिम्मेदारियों में सफल होंगे। 

पाकिस्तान सीमा पर सात घंटे तक गोली बारी से तनाव


जम्मू । अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सैक्टर में भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली बारी से तनाव है। इन इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है।

बताया जा रहा है कि बीती रात बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी रेंजर्स करीब सात घंटे तक गोलीबारी करते रहे। बीएसएफ ने बताया है कि पाकिस्तानी रेंजर ने मोर्टार दागे और भारी मशीन गन का इस्तेमाल किया जिससे दो लोग घायल हो गए। भारतीय जवानों ने भी उसे करारा जवाब दिया है। गोलीबारी में बीएसएफ के कांस्टेबल बसवराज को मामूली चोट आई। अरनिया की रहने वाली रजनी देवी भी घायल हुई हैं। बॉर्डर पर बीएसएफ ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया जिससे पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई। माना जा रहा है कि घुसपैठियों को कवर देने के लिए यह गोली बारी की गई।

मुजफ्फरनगर पिकअप और बुलेट बाइक की जबरदस्त भिड़ंत , दो दोस्तों की मौत ,एक गम्भीर घायल


खतौली। पुराने जीटी रोड पर हुए एक बड़े हादसे में बुलेट बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए तीसरे दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। एक साथ दो दोस्तों की मौत से दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

खतौली थाना क्षेत्र के गांव मढकरीमपुर में रहने वाला 19 वर्षीय प्रिंस उर्फ शेर सिंह अपने 24 वर्षीय दोस्त चिंटू पुत्र राजेश तथा अतुल पुत्र देवेंद्र के साथ किसी काम के सिलसिले में नगर में आया था। बृहस्पतिवार की देर रात जब तीनों मित्र बुलेट बाइक पर सवार होकर पुराने जीटी रोड से होते हुए अपने गांव मढकरीमपुर लौट रहे थे तो गांव तिगाई के पास पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे के मकानों में सो रहे गांव वाले अचानक से हुए धमाके की आवाज को सुनकर बाहर आ गए। जहां सड़क पर तीनों दोस्त लहू लुहान हुए पड़े थे।

ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायल पड़े तीनों दोस्तों को अस्पताल में भिजवाया।‌ लेकिन 19 वर्षीय प्रिंस उर्फ शेर सिंह तथा 24 वर्षीय चिंटू ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल हुए तीसरे दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो दोस्तों की मौत की सूचना जब उनके परिजनों को मिली तो दोनों घरों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

रात में ही सैकड़ो की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले एक लंबे अरसे से भंगेला चेक पोस्ट बाईपास से लेकर भैंसी हाईवे कट तक पुराने जीटी रोड की हालत इतनी खराब है कि इस रोड से दिन में भी निकलते हुए हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग औपचारिकता के लिए सड़क की टुक्कियां भरते हुए काम चलाऊं व्यवस्था बना देता है। सड़क में उत्पन्न हुए गड्ढों की वजह से अभी तक अनेक हादसे हो चुके हैं। मौजूदा समय में इस पुराने जीटी रोड पर पूरे दिन फरता भरने वाले वाहनों के लिहाज से सड़क का चोरी कारण करते हुए इसके 4 लेने की जरूरत है। लेकिन लोक निर्माण विभाग लोगों की आवश्यकता को नजरअंदाज करते हुए अभी तक इस बाबत अपनी तरफ से जरा भी हाथ पैर नहीं हिला पाया है जिसके चलते लगातार छोटी पड़ रही सड़क के माध्यम से यातायात को गुजरने में लगा हुआ है।


आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 27 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 06:56 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तरभाद्रपद सुबह 09:25 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग - हर्षण 28 अक्टूबर रात्रि 02:02 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:40*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:04*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी क्षय तिथि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण मंत्र* 🌷 

👉🏻 *28 अक्टूबर 2023 शनिवार को खंडग्रास चन्द्रग्रहण (संपूर्ण भारत में ग्रहण समय रात्रि 01:06 से रात्रि 02:22 (29 अक्टूबर 01:06 AM से 02:22 AM तक) (भारत में दिखेगा, नियम पालनीय)*

🌔 *जब भी चंद्र ग्रहण हो तो एक माला नीचे मंत्र की करें :-*

 🌙 *मंत्र – ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: | .... ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: | .... ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:*

🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग्रहण दर्शन ना करें* 🌷

🌗 *कोई-कोई TV Channel वाले नादान होते हैं.. ग्रहण का दृश्य लाईव दिखाते हैं .. ये नहीं देखना चाहिए और ग्रहण की छाया भी हम पर न पड़े इसका ध्यान रखना चाहिए*

🙏🏻 

       🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *ग्रहण के समय उसके देवता का मंत्र जप* 🌷

🌔 *ग्रहण का समय हो तो उस समय ग्रहण के देव का नाम जप करने से उस ग्रह का माने सूर्य या चन्द्र का विशेष आशीवार्द प्राप्त होते हैं चन्द्र ग्रहण में चन्द्र देव का मंत्र ...*

🌷 *ॐ सोमाय नमः*

🌷 *ॐ रोहिणी कान्ताय नमः*

🌷 *ॐ चन्द्रमसे नमः*

👉🏻 *फिर चन्द्र देव की स्तुति का श्लोक*

🌷 *"दधीशंख: तुषाराभम् क्षीरोरदार्णव संनिभम्, नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम्"*

👉🏻 *फिर चन्द्र गायत्री मंत्र बोलें ...*

🌷 *" ॐ अमृतान्गाय विदमहे कलारुपाय धीमहि तन सोमः प्रचोदयात "*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चो पर नियंत्रण बनाकर रखने के लिए रहेगा, जो लोग विदेशो से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। दान धर्म के कार्य में आपकी पूरी रुचि रहेगी और कुछ कानूनी मामलों में आप धैर्य से काम ले। किसी को बिना मांगे सलाह ना दें। महत्वपूर्ण मामलों में पूरी सतर्कता दिखाएंगे। आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर खुशी होगी, लेकिन आपने यदि किसी काम की पहल की, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और खुशहाली आएगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपकी महत्वपूर्ण विषयों में तेजी आएगी। मित्रों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप किसी काम को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उसमें अपने भाई- बहनों से बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत के प्रति सचेत रहें।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ योजनाओं को बनाकर उन पर अच्छा खासा धन लगाना होगा और कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा, लेकिन आप अपने काम में कोई कसर ना छोड़ें। आप यदि किसी से कोई मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। किसी संपत्ति के खरीद फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो उसमें उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। व्यापार के कामों में गति आएगी। उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और धार्मिक गतिविधियों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, लेकिन आपने यदि किसी बात को परिवार के सदस्यों से छुपाकर रखा था, तो वह उनके सामने उजागर हो सकते है। बड़ों से यदि आप कोई बातचीत करें, तो उसमें विनम्रता बनाए रखें, लेकिन कोई अहम निर्णय लेने से पहले आपके परिवार के सदस्यों से सलाह अवश्य करना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खानपान के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर चलें, तभी आप उन्हें समय से पूरे कर पाएंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, नहीं तो उनके पूरा न होने से आपको परेशानी होगी। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। किसी जोखिम भरे काम में यदि आपने हाथ आजमाया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। साझेदारी में काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। भूमि भवन आदि से संबंधित कोई मामला यदि न्यायालय में चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी और दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आप अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाएं रखें, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। आप किसी के कहने में आकर कोई वाद विवाद में ना पड़े, तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को किसी बड़े ऑर्डर की प्राप्ति हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन कामकाज के तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको आज प्रलोभन में आने से बचना होगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग पूरी मेहनत और शिद्दत से लोगों की मदद करेंगे, जिससे उनको किसी बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। महत्वपूर्ण कार्यों में आप पूरी तेजी दिखाएं और आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कला व कौशल में सुधार आएगा। यदि आपने किसी बिजनेस संबंधी किसी काम को लेकर किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था आदि से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी उतरने में काफी हद तक सफल रहेंगे, लेकिन आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। आप बड़े सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो उन्हें आपके कोई बात बुरी लग सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। भौतिक विषयों पर आप पूरा ध्यान देंगे। अपनों से करीबी बढ़ेगी। किसी भूमि, भवन आदि के मामले सुधरेंगे। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। व्यक्तिगत मामलों पर आपका पूरा जोर रहेगा। आप किसी बात को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसे अपने पिताजी से साझा कर सकते हैं, जिससे आपको उसका समाधान भी आसानी से मिल जाएगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद में मुलाकात करने आ सकता है। बिजनेस में आप किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। लोगों से आप करीबी बनाए रखें। सामाजिक गतिविधियों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और आपके सहयोगी भी आपका पूरा साथ देंगे। आपके आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप अहंकार ना दिखाएं। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा, लेकिन संतान से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते है। किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे, सभी के प्रति आदर और सम्मान बनाए रखें। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी।

 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आप कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। संस्कारों और परंपराओं पर आपका पूरा जोर रहेगा और पारिवारिक विषयों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो लोग कहीं घूमने जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें अपने माता-पिता से पूछकर जाए, तो बेहतर रहेगा और आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में निखार लेकर आएगा और आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी आधुनिक कोशिशें भी गति पकड़ेगी और अनोखे प्रयासों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको परंपराओं व संस्कारों पर पूरा ध्यान देना होगा। रचनात्मक कार्यों में आपकी पूरी गति रहेगी और सभी के साथ सम्मान बनाए रखें। आप अपने परिवार के सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आपका लेनदेन से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी सुलझेगा

बाईस हजार किमी बाइक यात्रा कर मुजफ्फरनगर पहुंचा बुजुर्ग दंपती


मुजफ्फरनगर । जर्मन यात्री अरनिम व अनजिलीना का आरोग्यधाम चिकित्सा क्रेन्द्र आर्य समाज रोड़ मुजफ्फरनगर में भव्य स्वागत किया गया। जर्मनी के दम्पति पिछले 6 माह से 11 देशो की 22,000 कि०मी० की यात्रा मोटर बाइक से कर रहे है। अब तक ये जर्मनी चैक रिब्लिक स्लोवाकिया रोमानिया, मोलदेवी, तर्की, जोजिया, अमेनिया, ईरान, पाकिस्तान और अब भारत की यात्रा प्रवेश किया ।

मुजफ्फरनगर आरोग्यधाम में उनका स्वागत डा अर्जुन राज, डा मिताली अग्रवाल, डा प्रेरणा मित्तल, डा नीलम अग्रवाल, डा राकेश अग्रवाल, पारस वर्मा, वन्दना नरूला, कर्मवीर, देशपाल, आदि ने उनका भव्य स्वागत किया ।

जर्मन यात्री अरनिम व अनजिलीना जो कि दोनो सिनियर सिटिजन है, उन्होने 11 देशो की यात्रा के दौरान अपना अनुभव साझा किया।

शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण

 *【शरद पूर्णिमा -28 अक्टूबर शनिवार को】*

(आईये जानते हैं शरद पूर्णिमा के बारे में)

*🪷इस बार शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. आश्विन पूर्णिमा के दिन शरद पूर्णिमा होती है. इस साल शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर दिन शनिवार को है. शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं.मान्यता है कि भगवान श्री​कृष्ण ने राधारानी और गोपियों के संग शरद पूर्णिमा की रात महारास रचाया था*


*🌞शरद पूर्णिमा को व्रत रखकर पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं. सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा होती है*


*🌺धन और वैभव की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी से जुड़े ज्योतिष उपाय किए हैं, लेकिन चंद्र ग्रहण के सूतक काल के कारण रात में चंद्रमा और लक्ष्मी पूजा कैसे करेंगे?*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*कब लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 2023?*


*इस साल शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण देर रात 01 बजकर 06 एएम पर लगेगा और चंद्र ग्रहण का समापन 29 अक्टूबर को 02 बजकर 22 एएम पर होना है* 

*इसका सूतक काल 28 अक्टूबर को दोपहर 02:52 बजे से लग जाएगा. सूतक काल में पूजा और ज्योतिष उपाय नहीं किए जा सकते हैं*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*शरद पूर्णिमा 2023 चंद्रमा और लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त?*

*शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 02:52 बजे से लग रहा है, ऐसे में रात के समय न तो लक्ष्मी पूजा होगी और न चंद्रमा को अर्घ्य दे पाएंगे. इस स्थिति में  आप शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा और चंद्रमा पूजन या तो सूतक काल से पूर्व करें या फिर चंद्र ग्रहण के समापन के बाद करें*

पंडित अरुण मिश्रा के अनुसार 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार शरद पूर्णिमा की रात्रि को होने वाला चंद्र ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण है यह ग्रहण समस्त भारत में दृश्य होगा यह ग्रहण शरद पूर्णिमा की रात्रि को पडने से और अत्यधिक महत्वपूर्ण समझा जा रहा है शरद पूर्णिमा की मध्य रात्रि मैं होने वाला चंद्र ग्रहण इसलिए महत्वपूर्ण है की इसी शरद पूर्णिमा को भगवान श्री कृष्ण ने महारास लीला की थी और इसी शरद पूर्णिमा को चंद्रमा अमृत की वर्षा करते हैं और जिसका लाभ पाने के लिए हमसब रात्रि में खीर बना कर रखते हैं और प्रातः प्रसाद रुप में वितरण करते हैं अतः यह महारास की, रात्रि को चंद्र ग्रहण हो रहा है इस रात में सब लोग अपने घर में सुख शांति की कामना के लिए अपने स्वास्थ्य की कामना के लिए अपने परिवार की रक्षा के लिए सुंदर वर् की प्राप्ति के लिए भगवान की भक्ति प्राप्त करने के लिए अनेक प्रकार से रात्रि में ग्रहण समय में ग्रहण काल में भगवत नाम संकीर्तन अपने गुरुदेव का दिया हुआ महामंत्र हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे एवं अनेक प्रकार के अपने इष्ट देवों के किसी भी मंत्र को सिद्ध करने के लिए रात्रि जागरण कर सबको उसका लाभ उठाना चाहिए क्योंकि यह पर्व काल बड़े सौभाग्य से, बहुत वर्षों के बाद आया है इस ग्रहण काल में मंत्र सिद्धि बहुत जल्दी होती है इसलिए हर किसी को अपने इच्छा की पूर्ति के लिए अपनी कामना की पूर्ति के लिए भगवान के महामंत्र का जाप ओम नमो भगवते वासुदेवाय आदि जाप अवश्य करना चाहिए सबके घर में सुख शांति होगी भगवान की कृपा बरसेगी इसी के साथ यह ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र के वक्त घटित हो रहा है अतः अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि के जातकों के लिए यह ज्यादा अशुभ कष्टप्रद रहेगा भगवान का महामंत्र जाप करें यह ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 1:05 स्पर्श होगा 29 तारीख में रात्रि 2:22 पर समाप्त होगा अतः सभी गर्भवती महिलाओं को साग सब्जी काटने का कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए इस दौरान सूतक प्रारंभ से ग्रहण के अंत तक अपने पेट में गेरू अथवा गाय का गोबर का लेप कर धार्मिक पुस्तक एवं भगवत चिंतन करना चाहिए सूतक काल में अन्न ग्रहण करना, निषेध है जो अन्न ग्रहण करता है भोजन करता है वह रोग को निमंत्रण देता है इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए सायं 28 अक्टूबर को , 4:00 से पहले भोजन आदि ग्रहण कर ले भगवान के मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं के ऊपर सभी खाने-पीने की वस्तुओं पर तुलसी का दल तुलसी का पत्ता या कुश रख देने से सभी वस्तुएं पवित्र बनी रहती हैं अतः अपने परिवार के कल्याण अर्थ सबको सावधानी बरतनी चाहिए शास्त्रोक्त भोजन के लिए बालक ,वृद्ध ,मरीज आदि के लिए छूट होती है सूतक काल से सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। 

कतर की अदालत ने 8 भारतीयों को फांसी की सजा सुनाई


नई दिल्ली। अरब देश कतर में भारत के 8 पूर्व सैनिकों को गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई गई। इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर आश्चर्य जताया है। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ये आठों लोग कतर की अल दहारा कंपनी में कार्य करते हैं।

8 महीने पहले कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व सैन्य अधिकारियों को जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय नौसेना में ये सभी सैनिक अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. उनपर इजराइल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है। 

8 भारतीयों के ये हैं नाम

कैप्टन नवतेज सिंह गिल

कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा

कैप्टन सौरभ वशिष्ठ

कमांडर अमित नागपाल

कमांडर पूर्णेंदु तिवारी

कमांडर सुगुनाकर पकाला

कमांडर संजीव गुप्ता

सेलर रागेश

कई बार हुईं जमानत याचिका खारिज

इन सभी को जासूसी के आरोप में पूछताछ करने के लिए इनके स्‍थानीय निवास से गिरफ्तार कर लिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन 8 भारतीयों की जमानत याचिकाएं कई बार खारिज कर दी गई हैं. कतर के अधिकारियों ने उनकी हिरासत बढ़ा दी थी। गुरुवार को कतर की अदालत ने 8 भारतीयों को फांसी की सजा सुनाई। 

पालिका के खाते से निकाल लिए सवा तीन करोड़ रुपये


रायबरेली। साइबर अपराधियों ने नगर पालिका के खाते से सवा तीन करोड़ रुपये निकाल लिए। मामले की एफआईआर सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई है।

इसकी जानकारी होने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने सदर कोतवाली में सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। ईओ स्वर्ण सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि नगर पालिका के खाता संख्या 104801004141 से 25 अक्तूबर 2023 को तीन करोड़ 25 लाख 22 हजार 713 रुपये दूसरे खातों में भेज दिए गए।  दो अलग-अलग फर्मों के खाते में तीन बार में उक्त धनराशि भेजी गई। तीन बार में उक्त धनराशि का ट्रांसफर हुआ। इसमें फर्म अनेकता में एकता क्रांति मंच के खाते में 98 लाख 65 हजार 987 रुपये, 99 लाख 56 हजार 895 रुपये और न्यू रॉयल इंटरप्राइजेज के खाते में एक करोड़ 20 लाख 68 हजार 975 रुपये भेजे गए। खास बात ये है कि नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ की ओर से इन फर्मों का कोई भुगतान नहीं किया गया। इसके बावजूद इतनी बड़ी रकम स्थान्तरित हो गई। यह गड़बड़ी आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य शाखा रायबरेली के खाते की गई। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि केस दर्ज करके प्रकरण की जांच कराई जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर का कहना है कि नगर पालिका के खाते से सवा तीन करोड़ रुपये निकाल लिए जाने का मामला गंभीर है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।  

इस मामले में नगर पालिका परिषद रायबरेली के लेखाकार गिरीश बहादुर सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।  लेखाकार पर पहले कर्मचारियों के पैसे का गबन करने का आरोप लगा चुका है। अब सवा तीन करोड़ रुपये खाते से निकाले जाने में भी लेखाकार संदेह के घेरे में हैं। दरअसल, अध्यक्ष व ईओ के डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट लेखाकार गिरीश बहादुर सिंह के पास रहते हैं। इसके साथ ही पीएफएमएस पोर्टल का कार्य लेखा अनुभाग के लिपिक अमित श्रीवास्तव की ओर से किया जाता है। पुलिस जल्द लेखाकार से इस बारे में पूछताछ भी कर सकती है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह के मुताबिक जिन फर्मों के खाते में पैसा भेजा गया, वे नगर पालिका में काम नहीं करती हैं। एक करोड़ 98 लाख से ज्यादा धनराशि सीतापुर के स्टेशन रोड नई बस्ती स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते में और एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा रुपये आईसीआईसीआई बैंक लखनऊ के खाते में भेजे गए। लखनऊ की बैंक के खाते से दो बार में 15 लाख रुपये निकाले गए हैं। बाकी धनराशि दोनों बैंकों में सुरक्षित है। दोनों खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।

जीएसटी के एक हजार रुपये तक के सभी नोटिस रद्द


मुजफ्फरनगर । जीएसटी विभाग द्वारा अत्यधिक मात्रा में अनापशनाप दिए नोटिसों के क्रम में डॉ संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री के निर्देश पर एक स्क्रूटिनी कमेटी का गठन किया गया था जिसमे विभागीय अधिकारियों के साथ आईआईए से पवन गोयल चैप्टर चेयरमैन, विपुल भटनागर निवर्तमान चेयरमैन व्यापार मण्डल से पूर्व विधायक अशोक कंसल व प्रमोद मित्तल को ज़िम्मेदारी दी गई थी जिनके द्वारा इन नोटिसों का अवलोकन कर निस्तारण करवाना था। जॉइंट कमिश्नर कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 1000/- से नीचे का कोई नोटिस यदि आपके पास आया है तो उसे स्वतः निस्तारित कर दिया जाएगा व आईआईए/ व्यापार मंडल यदि अपने सदस्यों के ऐसे नोटिस एक लिस्ट बना कर देगा तो उसे बिना उद्यमी को बुलाये विभाग द्वारा तुरंत निस्तारित कर दिया जाएगा। 

इसी मीटिंग में आईआईए के आग्रह पर जॉइंट  कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ला द्वारा अधिकारियों को लिखित व मौखिक निर्देशित किया गया कि वर्ष 2017-18/ 18-19 के 1000/- से अधिक व 5000/- तक के नोटिसो को नोटिस मिलने से एक माह के भीतर माँगी गई धनराशि यदि किसी कारण से जमा करने से रह गई है तो ब्याज सहित जमा कर ऑनलाइन साक्ष्य देने पर कोई पेनल्टी नही ली जाएगी व नोटिस को निस्तारित कर दिया जाएगा ।

5000/- से ऊपर के नोटिस में भी ऑनलाइन रिप्लाई कर दे, इंटरेस्ट आदि जमा कर दे व संतोषजनक उत्तर होने पर निस्तारित कर दिया जाएगा शुक्ला जी ने अधीनस्थ अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया कि किसी भी उद्यमी को कोई परेशानी व उत्पीड़न न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये । यदि फिर भी आपको कोई परेशानी आती है तो आईआईए/ व्यापार मंडल के माध्यम से अवगत करा सकते है ताकि उसका निस्तारण कराने का प्रयास किया जा सके।

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023

मुजफ्फरनगर में भाजपा एमएलसी वंदना वर्मा की गाड़ी से दो बैग चोरी

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा एमएलसी वंदना वर्मा की गाड़ी से दो बैग चोरी कर लिए। बैग में 35 हजार की नगदी, हीरे के टॉप्स, जरूरी कागजात व विधान परिषद का परिचय पत्र रखा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बताया गया है कि जानसठ ब्लाक के गांव कुतुबपुर निवासी भाजपा एमएलसी वंदना वर्मा व उनके पति अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर मुजफ्फरनगर किसी काम से आए थे। वे अपनी गाड़ी को महावीर चौक के पास चौधरी चरण सिंह मार्केट के बाहर खड़ी करके चले गए थे। गाड़ी में चालक बैठा हुआ था। कुछ देर बाद दो युवक चालक के पास आए और चालक से कहा कि उनकी गाड़ी से मोबिल आॅयल निकल कर सड़क पर गिर रहा है। तब चालक गाड़ी से उतरकर बाहर आया और गाड़ी को देखने लगा। इसी बीच मौका पाकर दोनों युवक गाड़ी में रखे दो बैग चोरी कर फरार हो गए। काफी देखने के बाद भी जब चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया तो वह अपनी सीट की तरफ चला और दोनों युवकों को तलाशने लगा लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चला। चालक की निगाह गाड़ी में सीट पर पड़ी तो उसे वहां रखे दो बैग गायब मिले। दोनों बैगों में 35 हजार नगद रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य कीमती कागजात, हीरे के टॉप्स व विधान परिषद का परिचय पत्र रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मुजफ्फरनगर का शिक्षा विभाग बैक फुट पर , निरस्त किए फर्जी मदरसों को बंद करने के आदेश


मुजफ्फरनगर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने कहा मदरसों को बंद करने के नोटिस तत्काल प्रभाव से हुए निरस्त। -मुजफ्फरनगर 26 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि 22.09.2023 द्वारा दिये गये निर्देशों क्रम में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक / 6149-54 /2023-24 दिनांक 25.09. 2023 के द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि उनके विकास क्षेत्र के अन्तर्गत जो अमान्य विद्यालय संचालन में है उन्हें तत्काल बंद कराकर गूगल शीट पर अंकित करते हुए इस आशय का प्रमाण-पत्र कि उनके विकास क्षेत्र में कोई भी अमान्य विद्यालय संचालन में नही है प्रस्तुत करें। कार्यालय के संज्ञान में आया है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी द्वारा मदरसों को भी त्रुटिवश नोटिस जारी किये गये है। जो उनके क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नही है। इस सन्दर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी से स्पष्टीकरण भी प्राप्त किया जा रहा है। मदरसो के सन्दर्भ में निर्णय लेने का अधिकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को है।

अतः खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी द्वारा मदरसो को जारी किये गये नोटिस तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते है।

*योगी सरकार युवाओं को इस काम के लिए मुफ्त में देगी जमीन*


मुजफ्फरनगर। आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवकों को ई-चार्जिंग प्वाइंट आप खोलने के लिए तमाम सुविधा दे रही है। चार्जिंग प्वाइंट को डेवलप करने के लिए योगी सरकार न सिर्फ मुफ्त में जमीन देने जा रही है, बल्कि इसके डेवलपमेंट के लिए वित्तीय सहायता भी देगी। अगले महीने से इसके लिए आवेदन शुरू होने जा रहे हैं. फिलहाल सरकार ने 2000 चार्जिंग प्वाइंट शुरू करने की प्लानिंग की है. यूपीडा इसके लिए पूरी योजना तैयार कर रहा है। 

बता दें कि बैटरी से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार प्रदेश के सभी एक्सप्रेस-वे पर ई-चार्जिंग फैसिलिटी देगी. इतना ही नहीं इन स्टेशन पर बैटरी स्वैपिंग की भी सुविधा मिलेगी. इसे पीपीपी मॉडल से तैयार किया जाएगा. यूपीडा 10 साल के लिए लीज पर जमीन भी देने वाला है. इतना नहीं 100 फीसदी वित्तीय सहायता भी मिलेगी।

जागरण के नाम पर मांग रहे थे चंदा: मुजफ्फरनगर के दो युवक गिरफ्तार


 हरिद्वार। धार्मिक आयोजनों के नाम पर चंदा उगाहने का धंधा करने वाले मुजफ्फरनगर के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने हरिद्वार में जागरण के नाम पर एसपी देहात से चंदा लेने की कोशिश की थी। 

बताया गया है कि एसपी देहात अपने कार्यालय में बैठे हुए थे दो युवक उनके कार्यालय में पहुंचे और जागरण के नाम पर चंदा मांगा। एसपी देहात ने दोनों से पूछा कि जागरण कहां पर हो रहा है, इस संबंध में जानकारी ली। दोनों एसपी देहात को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद एसपी देहात को उन पर शक हुआ तो उन्होंने उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को मुजफ्फरनगर यूपी का निवासी बताया। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस दोनों को अपने साथ कोतवाली ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम कुंवर पाल नई मंडी व सुशील जानसठ बताए हैं। पकड़े गए दोनों शातिरों ने बताया कि वह बेरोजगार होने के कारण वह जागरण के नाम पर फर्जी रसीद काट रहे थे। इससे पूर्व आरोपित तहसील व खाद्य पूर्ति कार्यालय भी रसीद काटने के लिए पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर लिया।

करवा चौथ की तैयारी कर रही हैं तो यह रखें ध्यान : हैप्पी हैप्पी होगा रिश्ता


भारतीय पर्व परंपरा में सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत एक नवंबर, बुधवार के दिन किया जाएगा। ये व्रत असल में पति-पत्नी के संबंध को भी मजबूत बनाने और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए करवा चौथ के कुछ उपाय इस पर्व पर खुशियों की बरसात कर देंगे। 

महिलाओं को करवा चौथ के दिन काले या सफेद रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। इस दिन नारंगी, लाल, गुलाबी, पीले आदि रंग के कपड़े ही पहनें। साथ ही करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार जरूर करें क्योंकि इन्हें सुहाग का प्रतीक माना गया है। साथ ही इस दिन सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के दिन पूजा के दौरान माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करें। साथ ही स्वयं भी सोलह श्रृंगार करें। ऐसा करने से दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहता है। साथ ही इस दिन हाथ में कम से कम एक हरे रंग की चूड़ी जरूर पहनें। 

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें गुड़ जरूर चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में भी मिठास बनी रहती है। साथ ही इस दिन भगवान गणेश की पूजा का सिद्धिविनायक मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं। भगवान गणेश जी की पूजा में दुर्वा के साथ 21 गुड़ की गोलियां बनाकर अर्पित करें। इससे पति-पत्नी का रिश्ता अटूट बना रहता है। 

इन चीजों का करें दान

करवा चौथ के दिन लाल सिन्दूर, इत्र, केसर और चने की दाल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।

अमेरिका में अंधाधुंध गोलीबारी में 22 लोगों की मौत


लेविस्टन। अमेरिका के लेविस्टन शहर में बुधवार देर रात को अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई। अनेक लोग घायल हो गए। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले व्यक्ति की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की है। आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि आरोपी रॉबर्ट कार्ड सेना द्वारा प्रशिक्षित हथियार प्रशिक्षक है, जिसको हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रतिबद्ध किया गया था। घटना के बाद तनाव है।

गुरुवार इन राशियों के लिए शुभ संदेश लेकर आया है

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 26 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी सुबह 09:44 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद  सुबह 11:27 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*

🌤️ *योग - ध्रुव सुबह 08:50 तक  तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:49 से शाम 03:15 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:39*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:05*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

💥 *विशेष -  द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *चन्द्रग्रहण* 🌷

👉🏻 *28 अक्टूबर 2023 शनिवार को खंडग्रास चन्द्रग्रहण (भारत में दिखेगा, नियम पालनीय। सूरत में ग्रहण समय रात्रि 01:06 से 02:22 तक अन्य शहरों के ग्रहण समयों हेतु लिंक -  

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *ग्रहण में क्या करें, क्या न करें* 🌷

🌘 *चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय संयम रखकर जप-ध्यान करने से कई गुना फल होता है। श्रेष्ठ साधक उस समय उपवासपूर्वक ब्राह्मी घृत का स्पर्श करके 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का आठ हजार जप करने के पश्चात ग्रहणशुद्धि होने पर उस घृत को पी ले। ऐसा करने से वह मेधा (धारणशक्ति), कवित्वशक्ति तथा वाक् सिद्धि प्राप्त कर लेता है।*

🌘 *सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता है, उतने वर्षों तक 'अरुन्तुद' नरक में वास करता है।*

🌘 *सूर्यग्रहण में ग्रहण चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण में तीन प्रहर (9) घंटे पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए। बूढ़े, बालक और रोगी डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं।*

🌘 *ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।*

🌘 *ग्रहण वेध के प्रारम्भ में तिल या कुश मिश्रित जल का उपयोग भी अत्यंतआवश्यक परिस्थिति में ही करना चाहिए और ग्रहण शुरू होने से अंत तक अन्न या जल नहीं लेना चाहिए।*

🌘 *ग्रहण के स्पर्श के समय स्नान, मध्य के समय होम, देव-पूजन और श्राद्ध तथा अंत में सचैल (वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए। स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर सकती हैं।*

🌘 *ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या चन्द्र, जिसका ग्रहण हो उसका शुद्ध बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए।*

🌘 *ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी वस्त्रसहित स्नान करना चाहिए।*

🌘 *ग्रहण के स्नान में कोई मंत्र नहीं बोलना चाहिए। ग्रहण के स्नान में गरम जल की  अपेक्षा ठंडा जल, ठंडे जल में भी दूसरे के हाथ से निकाले हुए जल की अपेक्षा अपने हाथ से निकाला हुआ, निकाले हुए की अपेक्षा जमीन में भरा हुआ, भरे हुए की अपेक्षा बहता हुआ, (साधारण) बहते हुए की अपेक्षा सरोवर का, सरोवर की अपेक्षा नदी का, अन्य नदियों की अपेक्षा गंगा का और गंगा की अपेक्षा भी समुद्र का जल पवित्र माना जाता है।*

🌘 *ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरतमंदों को वस्त्रदान से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।*

🌘 *ग्रहण के दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए। बाल तथा वस्त्र नहीं निचोड़ने चाहिए व दंतधावन नहीं करना चाहिए। ग्रहण के समय ताला खोलना, सोना, मल-मूत्र का त्याग, मैथुन और भोजन – ये सब कार्य वर्जित हैं।*

🌘 *ग्रहण के समय कोई भी शुभ व नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।*

🌘 *ग्रहण के समय सोने से रोगी, लघुशंका करने से दरिद्र, मल त्यागने से कीड़ा, स्त्री प्रसंग करने से सुअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है। गर्भवती महिला को ग्रहण के समय विशेष सावधान रहना चाहिए।*

🌘 *तीन दिन या एक दिन उपवास करके स्नान दानादि का ग्रहण में महाफल है, किन्तु संतानयुक्त गृहस्थ को ग्रहण और संक्रान्ति के दिन उपवास नहीं करना चाहिए।*

🌘 *भगवान वेदव्यासजी ने परम हितकारी वचन कहे हैं- 'सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया  पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना और सूर्यग्रहण में दस लाख गुना फलदायी होता है। यदि गंगाजल पास में हो तो चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना और सूर्यग्रहण में दस करोड़ गुना फलदायी होता है।'*

🌘 *ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम-जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है।*

🌘 *ग्रहण के अवसर पर दूसरे का अन्न खाने से बारह वर्षों का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट हो जाता है। (स्कन्द पुराण)*

🌘 *भूकंप एवं ग्रहण के अवसर पर पृथ्वी को खोदना नहीं चाहिए।(देवी भागवत)*

🌘 *अस्त के समय सूर्य और चन्द्रमा को रोगभय के कारण नहीं देखना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खं. 75.24)*

🙏🏻 



             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों में सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा और बड़ों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपने कामों में पूरी स्पष्टता दिखाएं और अपनी आय व्यय में बजट बनाकर चलेंगे, तो आप अपने खर्चों को नियंत्रण में कर पाएंगे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने घर की मरम्मत आदि की भी योजना बना सकते हैं। यदि अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस कर सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी किसी सोच समझ से काम पूरा होगा। यदि आपने नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने का विचार बनाया था, तो आप उसके लिए भी आसानी से समय निकाल पाएंगे। कामकाजी गतिविधियां प्रभावशाली रहेंगी और तेजी से आपके सभी काम होंगे। शासन प्रशासन के कार्यों में  आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आप बिजनेस में कुछ नए कामों को शामिल कर सकते हैं।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे आपको खुशी होगी। किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे और आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें। आप अपने कुछ कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, जो बाद में आपके लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। आपको किसी जरूरी मामले में जीवनसाथी से सलाह करके ही आगे बढ़ना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन कामकाज के तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, जो लोग लंबे समय से परेशान चल रहे थे, उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में लाभ को ना छोड़े, नहीं तो इससे आपका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और आपकी आय में वृद्धि होगी, लेकिन आप अपने खर्चों को उतना ना बढ़ाएं। यदि अपने भाग्य के भरोसे किसी काम को किया था, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है, लेकिन यदि आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आप उसमें ढील ना दें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकते हैं। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी और परिजनों का साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आप आज परिवार में किसी सदस्य से धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको मिल जाएगा, लेकिन आपको अपने कामों के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको नौकरी में कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है। मानसिक रिश्ते मजबूत होंगे और आपका किसी नए वाहन को घर लाने का सपना पूरा हो सकता है। आप अपनी संतान को संस्कारों परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से उनके लिए किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। जीवनसाथी के करियर को लेकर आपको चिंता सता सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है।  आपको कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। आपके कुछ विपक्षी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे और आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आपको मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है, लेकिन  कुछ नए लोगों पर अत्यधिक भरोसा आपको नुकसान दे सकता है। किसी संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको राहत मिलती दिख रही है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए और ऊर्जावान वाला है। आप गरीबों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आप धैर्य से काम लें।अध्ययन व आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में रहेगा। कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और आप अपने भाई व बहनों से किसी जरुरी मुद्दे को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं। परिवार में नौकरी के लिए  कोई सदस्य घर से दूर जा सकता है, जो लोग विदेश से निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें किसी बड़ी डील को फाइनल बहुत ही सोच विचारकर करना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। घरेलू मामले में आप अनुभवी व्यक्तियों की से सलाह लें, लेकिन किसी सरकारी काम में धैर्य रखें। यदि आपने जल्दबाजी दिखाई,तो आपको कोई नुकसान हो सकता है। यदि परिवार में माता-पिता आपसे कोई बात को कहे, तो उसे अनदेखा न करें, नहीं तो उन्हें आपकी वह बात पूरी लग सकती है। संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत संगति की और अग्रसर हो सकते हैं। आप अपने खर्चों को काफी हद तक बढ़ा लेंगे, जो बाद में आपके लिए सिरदर्द बनेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रभाव प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। जन संरक्षण के कार्यों से आप जुड़ेंगे और आप किसी भव्य आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि परिवार में सदस्यों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आपको उनमें बातचीत से अवश्य करनी होगी और दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय तो बेहतर रहेगा। आप अपने बिजनेस के किसी योजनाओं को लेकर अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) आज के दिन आपके अंदर प्रेम व स्नेह का भाव बना रहेगा। सभी के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें। आर्थिक मामलों में आपको मजबूती दिखानी होगी। बचत की योजनाओं पर आप पूरा ध्यान रखें। आप अपने रहन-सहन में कोई कसर न छोड़ें। पारिवारिक मामले अनुकूल रहेंगे और आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है और आपके घर किसी मित्र के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा और पिताजी को यदि कोई स्वास्थ्य समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और आपके महत्वपूर्ण काम बनेंगे। आप अपनी वाणी व व्यवहार में संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें। आपकी बहुमुखी प्रतिभा का आज प्रदर्शन होगा और कुछ लंबे समय से रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई सम्मान प्राप्त हो सकता है। परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है

बुधवार, 25 अक्टूबर 2023

मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के संविदा सफाई कर्मी ने पत्नी के साथ मिलकर हड़पे 1 लाख रुपये , तहरीर

 


मुजफ्फरनगर। पालिसी के नाम पर दो गुना रुपये दिलाने का झांसा देकर आरोपी दंपति ने महिला से एक लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी दंपति ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द कहते हुए अंजाम भुगत लेने की धमकी दी। एसपी सिटी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शहर कोतवाली के शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी प्रीति ने बताया कि वह जिला अस्पताल में संविदा पर सफाई कर्मचारी है। आरोप है कि सीएमएस आफिस के पास ही एक एलआइसी एजेंट का आफिस है, जिसमें एलआइसी एजेंट, उनकी पत्नी के साथ कार्य करता है। 22 मार्च 2022 क एजेंट और उसकी पत्नी ने लालच दिया था कि 12 वर्ष की पालिसी कराने पर उसे दो गुना पैसे मिलेंगे। आरोपी दंपति के झांसा में आकर उसने एजेंट के खाते में एक लाख 15 हजार 150 रुपये जमा कराए थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह आरोपी दंपति से लगातार अपनी पालिसी दिलाने की मांग करती रही लेकिन उसे पालिसी नहीं दी। पीड़िता ने बताया कि जब उसने दंपति के आफिस में बैठने वाले तीसरे साथी से पालिसी के बारे में पूछा तो उसने बताया, उनकी पालिसी नहीं हुई। पीड़िता ने आरोपियों से पैसे की मांग की तो उसके साथ गाली गलौज की गयी है। एसपी सिटी ने इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुजफ्फरनगर जनपद में डेंगू के हज़ारों मरीज़, स्वास्थ्य विभाग पर मात्र 448 की सूची


 मुजफ्फरनगर । जनपद में इन दिनों बुखार का प्रकोप कम होने के बजाय बढ़ ही रहा है। अब तो बुखार मरीजों की जान भी ले रहा है। हर रोज डेंगू के मरीज भी जनपद में मिल रहे हैं। आज भी जनपद में 10 डेंगू के मरीज मिल हैं, जिनमें से 4 पीड़ितों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है जबकि 6 डेंगू पीड़ित स्वास्थ्य विभाग को जनपद में विभिन्न स्थानों से मिले हैं।

जनपद में अब तक 448 लोग डेंगू से पीड़ित मिल चुके हैं। बुधवार को भी जिला चिकित्सालय में 4 नए डेंगू के मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया गया है, जबकि वायरल बुखार के 32 मरीजों को भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज जनपद के मोरना से एक, खतौली से एक, मेघाखेड़ी से एक व अर्बन क्षेत्र से 3 डेंगू पीड़ित पाए गए हैं। जनपद में बुखार से मरने वालों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है। प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी बुखार के रोगियों की संख्या काफी मात्रा में

है।

यूपी में बिजली दरें होंगी कम: विद्युत उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगा लाभ

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं को बिजली की दरों में जल्द ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली जहां 18 से 34 पैसे प्रति यूनिट सस्ती होगी वहीं दुकानों की 48, उद्योगों की 38 और किसानों की बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट तक कम होगी।

सूत्रोें कं अनुसार फ्यूल सरचार्ज के एवज में अनुमान से 1055 करोड़ रुपये कम खर्च होने पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने औसतन 35 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर घटाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किया है। आयोग द्वारा निर्णय सुनाते ही प्रस्ताव लागू हो जाएगा। वैसे तो नियमानुसार मौजूदा दरों में कमी सिर्फ दिसंबर तक ही होगी लेकिन सरचार्ज का खर्च कम रहने पर बिजली की दरों में आगे भी कमी बरकरार रह सकती है। कारपोरेशन प्रबंधन ने आयोग में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल, मई व जून तिमाही (क्यू-1) के लिए 35 पैसे प्रति यूनिट के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कमी का प्रस्ताव दाखिल किया है। प्रस्ताव के मुताबिक अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी होगी। नियमानुसार वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए बिजली की दरों में कमी अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर यानी तीसरी तिमाही में ही होनी चाहिए लेकिन पावर कारपोरेशन ने प्रस्ताव ही 20 अक्टूबर को आयोग में दाखिल किया है इसलिए अब आयोग को तय करना है कि दरों में कमी पहली अक्टूबर से तीन माह के लिए करे या फिर पहली नवंबर से 31 दिसंबर के बीच दो माह में लागू करे। दो माह के लिए कमी करने पर दरों के और घटने का फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा।

रामपुर तिराहे कांड में 31 अक्टूबर होगी सुनवाई

 


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहाकांड में सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेद्वी मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई द्वारा कोर्ट को अवगत कराया गया कि पीड़िता ने बयान दर्ज कराने के लिए अग्रिम तिथि की याचना की है। कोर्ट ने उसे स्वीकार करते हुए अग्रिम तिथि साक्ष्य के लिए नियत कर दी है। वहीं सरकार बनाम मिलाप सिंह मामले में कोर्ट ने सफाई साक्ष्य के अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 31 अक्टूबर की तिथि नियत की है।

एक अक्टूबर 1994 को पृथक राज्य की मांग के लिए दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने रामपुर तिराहे पर रोककर फायरिंग कर दी थी। पुलिस फायरिंग में सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। महिलाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप भी लगे थे। इस मामले में सीबीआई द्वारा हाइकोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की थी। एडीजीसी प्रविंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नम्बर सात के न्यायाधीश शक्ति सिंह की कोर्ट में चल रही है। बुधवार सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेद्वी पत्रावली में पीड़िता का पक्ष रखते हुए सीबीआई द्वारा कोर्ट को अवगत कराया | राशि गया कि पीड़िता ने आज के स्थान पर दूसरी तिथि साक्ष्य अंकित कराने की याचना की है। कोर्ट ने उसकी याचना स्वीकार करते हुए साक्ष्य के लिए अग्रिम तिथि नियत की है। वहीं सरकार बनाम मिलाप सिंह मामले में सफाई साक्ष्य के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। कोर्ट ने दोनों पत्रावालियों पर सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तिथि नियत की है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...