गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023

करवा चौथ की तैयारी कर रही हैं तो यह रखें ध्यान : हैप्पी हैप्पी होगा रिश्ता


भारतीय पर्व परंपरा में सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत एक नवंबर, बुधवार के दिन किया जाएगा। ये व्रत असल में पति-पत्नी के संबंध को भी मजबूत बनाने और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए करवा चौथ के कुछ उपाय इस पर्व पर खुशियों की बरसात कर देंगे। 

महिलाओं को करवा चौथ के दिन काले या सफेद रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। इस दिन नारंगी, लाल, गुलाबी, पीले आदि रंग के कपड़े ही पहनें। साथ ही करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार जरूर करें क्योंकि इन्हें सुहाग का प्रतीक माना गया है। साथ ही इस दिन सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के दिन पूजा के दौरान माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करें। साथ ही स्वयं भी सोलह श्रृंगार करें। ऐसा करने से दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहता है। साथ ही इस दिन हाथ में कम से कम एक हरे रंग की चूड़ी जरूर पहनें। 

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें गुड़ जरूर चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में भी मिठास बनी रहती है। साथ ही इस दिन भगवान गणेश की पूजा का सिद्धिविनायक मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं। भगवान गणेश जी की पूजा में दुर्वा के साथ 21 गुड़ की गोलियां बनाकर अर्पित करें। इससे पति-पत्नी का रिश्ता अटूट बना रहता है। 

इन चीजों का करें दान

करवा चौथ के दिन लाल सिन्दूर, इत्र, केसर और चने की दाल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खराब मौसम में फंसा जम्मू से लौटते अमित शाह का विमान

नई दिल्ली। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया ग...