गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 19 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पंचमी रात्रि 12:31 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - जेष्ठा  रात्रि 09:04 तक तत्पश्चात मूल*

🌤️ *योग - सौभाग्य सुबह 06:54 तक  तत्पश्चात शोभन*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:51 से शाम 03:18 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:36*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:10*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - उपांग -ललिता पंचमी*

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *बहुत समस्या रहती हो तो* 🌷

🙏🏻 *जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो*

➡ *सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध | पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो |*

*त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं ||*

➡ *पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख दो और बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जपो | तो जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम |*

➡ *मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |*

*मृत्‍युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि  ||*

➡ *बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप |*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*

*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा, जिनके लिए आप एक सूची बना कर रखें। आपके अपनों की बातों पर ध्यान देना होगा और आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप घर व बाहर लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी को करियर में आगे बढ़ते देख आपको खुशी होगी, लेकिन आप किसी की कहासुनी बातों में आकर किसी से वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या सकती है। किसी जोखिम भरे मामले को आपको टालना होगा। आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। परिवार में  किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखें। नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपको सभी कार्यों में सूझबूझ दिखानी होगी और नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। भूमि भवन आदि के मामलों में आप सक्रियता बनाए रखें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा, जिससे आपको खुशी होगी। आप अपने बड़े सदस्यों के साथ बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। किसी काम की पहल करना आपके लिए नुकसान दे सकता है और नौकरी में कार्यरत लोगों को सूझबूझ से काम लेना होगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया है, तो आपको उसे उतार पाने में समस्या होगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रभाव प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी व्यक्तिगत सफलताओं को बढ़ावा मिलेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को आपको समय से पहले पूरा करना होगा। आपकी किसी पुराने परिचित से मुलाकात होगी, लेकिन आप उनसे बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन वह अभी पुरानी में ही टिके रहे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे थे, तो उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है और आपका किसी नए भूमि, वाहन, मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को धैर्य रखकर निपटाएं। आप भौतिक विषयों पर ध्यान देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। पारिवारिक मामलों में आपने यदि ढील दी, तो रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है और आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले माता-पिता से पूछताछ अवश्य करें। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कुछ नए लोगों से आप सहज रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं और कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सामाजिक कार्यों में आपको तेजी बनाए रखनी होगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपकी कुछ नए परिजनों से मुलाकात होगी। सरकारी योजनाओं से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप  मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको आज कोई मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक खुशियों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। घर परिवार में दिन आनंदमय रहेगा और आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें साथी के बातों में आकर कोई निवेश करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ मित्र आपके शत्रु बन सकते हैं, जो आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी परिजन की मदद से दूर होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। आप अपनी कला कौशल से कार्यक्षेत्र में लोगों को हैरान करेंगे, लेकिन आप अपने धन का कुछ हिस्सा शुभ कार्य में लगाएंगे। आपके आधुनिक प्रयासों को बल मिलेगा। रचनात्मक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आपने यदि अपने किसी परिवार के सदस्य से कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते पूरा करेंगे और बिजनेस में आप पूरी मेहनत से कम करें, तभी आप अपने रुके हुए कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। संतान को आपको कुछ समय देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की और अग्रसर हो सकते हैं। आपके मान सम्मान में  वृद्धि होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा। आपकी कोई पुरानी समस्या फिर से उभर सकती हैं और आप अपनी योजनाओं को सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। दान धर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप बजट बनाकर चलेंगे, तो आप अपने बढ़ते खर्चों को भी रोक पाएंगे। लेनदेन के मामले में आप किसी पर भरोसा ना करें और किसी को धन उधार देने से बचें। आप बिजनेस के किसी काम को लेकर यदि यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपका वह काम पूरा होगा।

 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन खुशहाली लेकर आने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। कारोबार में तेजी बनाए रखें। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उसके लिए आपको  कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपको किसी कार्य को करने में संकोच न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी और आपकी किसी पुराने मित्र से भेंट होगी। आपको शासन प्रशासन के मामलों में सावधान रहना होगा। आप अपने धन के लिए कुछ योजना बनाकर खर्च करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी आय तो सीमित रहेगी, लेकिन आपके खर्चे बढ़ने से आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी किसी स्कीम में बहुत ही सोच विचारकर धन लगाना होगा और कोई महिला मित्र आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकती है, जिससे आपको बचना होगा। भाग्य को लेकर यदि आपने किसी काम को किया था, तो आपका वह काम पूरा हो सकता है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। किसी समझौते पर हस्ताक्षर करते समय अपनी आंख व कान खुले रखे, नहीं तो आप किसी गलत जगह हस्ताक्षर कर सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर प्राप्त होगा

कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली


मुजफ्फरनगर ।  महाराजा अग्रसेन वैश्य अग्रवंश उत्थान सोसाइटी मुज़फ्फरंनगर् के संस्थापक और जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में न्यू मंडी मेहता वलब से प्रातः 11:00 बजे  भव्य मा कुलदेवी लक्ष्मी ओर महाराजा अग्रसेन जी महाराज की नगर के मुख्य मार्गो से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। 

सर्वप्रथम वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मा कुलदेवी लक्ष्मी जी ओर महाराजा अग्रसेन जी की आरती की गई उसके पश्चात शोभा यात्रा का विधिवत अतिथियों के द्वारा शुभारम्भ किया गया। 

जिसमे जिले भर के सेकड़ो गणमान्य व्यक्तीयो ने भाग् लिय शोभायात्रा मेहता क्लब से बिंदल बाज़ार पीठ बाज़ार भोपा रोड, अंसारी रोड,मोती महल,सर्राफा बाज़ार होते हुए भगत सिंह रोड से शिव चौक होते हुए टाउन हॉल पर संपन्न हुई।

रास्ते मै जगह जगह् पर मा कुलदेवी लक्ष्मी ओर महाराजा अग्रसेन जी महाराज की श्रद्धालुओ के द्वारा आरती की गई तथा वैश्य समाज के द्वारा भण्डारो का आयोजन किया गया। 

मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य( स्नातक) श्री दिनेश गोयल जी, श्रीमती मिनाक्षी स्वरूप नगर पालिका चैयरमेन , श्री.सुधीर सैनी जी भाजपा जिलाध्यक्ष,गौरव स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता,श्री अंकुर दुआ सदस्य प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया,श्री विवेक बालियान जी प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान जी,ललित अग्रवाल  प्रतिनिधि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिलदेव अग्रवाल जी  मुख्य अतिथि  तथा विशिष्ट अतिथिगन श्री सोमांश प्रकाश जी पूर्व विधायक, पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल जी,पूर्व विधायक श्रीमती सुशीला अग्रवाल,पूर्व चैयरमेन पंकज अग्रवाल जी,पूर्व चैयरमेन श्रीमती अंजू अग्रवाल जी,राजीव मोहन गोयल उपजा अध्यक्ष,उद्योगपति श्री भीम सेन कंसल जी,श्री सतप्रकाश् मित्तल जी,श्री प्रदीप गोयल जे.ई ,इंजीनियर रजत गुप्ता जी,      श्री सौरभ स्वरूप,श्री अनुज स्वरूप,श्री राघव स्वरूप,श्री सत्यप्रकाश् रेशु जी,श्री विकल्प जैन जी,डॉक्टर एम. एल .गर्ग जी,उद्योगपति विशाल गुप्ता दिल्ली,कमल मितल,व्यापारी नेता श्री कृष्ण गोपाल मित्तल जी,श्री संजय अग्रवाल भाजपा नेता राहुल गोयल ,श्री रंजन मित्तल एडवोकेट रहे तथा मुख्य रूप से शोभा यात्रा में शामिल हुए।

वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन जी के बारे मै कहा कि वह सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा थे उनका जन्म द्वापर युग के अंतिम चरणो मै हुआ था वह भगवान् श्री कृष्ण समकालीन थे उनके पिता राजा वल्लभदेव भगवान श्री राम के पुत्र पुष्कर के वंशज थे वह् सूर्यवंशी राजा मान्धाता के भी वंशज थे महाराजा अग्रसेन ने 18 गौत्र की स्थापना की थी जो ऋषियों के नाम पर आधारित है आप्के 18 पुत्र थे तथा आपके द्वारा १ इंट १ रुपय मुलमंत्र सिद्धांत को स्थापित किया गया।

अतिथीगणो को समिति के द्वारा पगड़ी ,मोतियों की माला,पटका ओर स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया!

 शोभा यात्रा  संयोजक , शलभ गुप्ता एड.दीपक मित्तल् सर्राफ ,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,हिमांशु गोयल,मनोज गुप्ता,दीपक गोयल पूर्व सभासद,अमित गुप्ता एडवोकेट,विपिन गुप्ता,मयंक बंसल सर्राफ,लवी गोयल,नवनीत गुप्ता सभासद,शोभित गुप्ता सभासद,प्रियांक गुप्ता सभासद,अंशुमन अग्रवाल,अश्वनी सिंघल,अभिमन्यु गर्ग,विशाल गोयल,गौरव सिंघल,लोकेश कुकड़ा,सुशील कुकड़ा,हरिश गुप्ता,सुदेश गर्ग,मोहित सिंघल एड,शोभित सिंघल,प्रियांशु गर्ग रहे। टाउन हाल पर् आरती महिका गुप्ता सभासद, ने की।नगर के प्रमुख मार्गो और चौराहो पर फूलों की वर्षा की गई!

 शोभायात्रा में वैश्य समाज के गणमान्य अनिल लोहिया,राजेंद्र गुप्ता,,अजय गुप्ता,रोहित गुप्ता,मोहित गुप्ता,अनिल कंसल,कुलदीप मित्तल,राजीव बंसल,प्रवीण गुप्ता,निखिल मित्तल,अमर् महेश्वरी,रजत, अग्रिम सिंघल,अरविन्द गोयल,अभिषेक कुछल, अभिषेक गुप्ता,राहुल गर्ग सी.ए ,गौरव गर्ग सी.ए, नविन सिंघल,सुनील तायल,सुभाष मित्तल,मुकेश,शुभम, अंकुर गोयल,प्रवीण तायल,अक्षित अग्रवाल,देवेश गर्ग,रमित् मितल,शिवा सिंघल,डॉक्टर सुमित गर्ग,डॉक्टर दीपक गोयल,डॉक्टर कमल गुप्ता,नीरज करनवाल,दीपक बंसल,अनुज् सिंघल कुकड़ा,संजय जिंदल,संजय सिंघल,बिट्टू पुरकाजी,सुधीर एरण,पंकज राजवंशी,अलोक एड,प्रशांत एड ,आदि हजारों व्यक्ति मौजूद रहे।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर वनवास लीला का भावपूर्ण मंचन


मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयोजित किये जा रहे 48वें श्री रामलीला महोत्सव के छठे दिवस पर गत रात्रि भगवान श्री राम को अयोध्या से वनवास की लीला का सुंदर और भावपूर्ण मंचन किया गया। वनवास लीला के दौरान राजा दशरथ का प्रभु श्री राम के मोह में व्याकुल होना सभी दर्शकों को भाव विभोर करने वाला साबित रहा।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेल नगर के द्वारा बीपी रात श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत वनवास लीला का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया। रामलीला महोत्सव में वनवास लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए नगर पालिका परिषद के सभासद अमित पटपटिया, मनी पटपटिया, राहुल पवार, राखी पवार, नवनीत गुप्ता गरिमा गुप्ता एवं सभासद प्रशांत गौतम ने भगवान श्री गणेश की आरती तथा दीप प्रज्वलित कर किया। रामलीला महोत्सव कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन एवं उनकी पत्नी पालिका सभासद सीमा जैन द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन एवं मीणा ऐरन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

श्री रामलीला महोत्सव में गत रात्रि की लीला का शुभारंभ जनकपुरी से भगवान श्री राम की बारात अयोध्या में प्रवेश करने के भव्य समारोह के साथ हुआ। भगवान श्री राम गुरु वशिष्ट के साथ जनक जननी जानकी मां सीता को स्वयंवर में जीतने के उपरांत उन्हें दुल्हन के रूप में लेकर अयोध्या पहुंचते हैं तो चारों ओर हर्ष और उल्लास का माहौल नजर आता है। पूरी अयोध्या में मंगल गान होते हैं। प्रभु श्री राम की बारात का दृश्य सभी को रोमांचित करता रहा इस दौरान गलियों को लाइटों से की गई आकर्षक साज सजा में तब्दील किया गया था। अयोध्या में पूरी तरह से मंगल और आनंद छाया है और सभी को भगवान श्री राम की बारात देखने का मंगल अवसर प्राप्त होता है। माता कौशल्या अपने पुत्र और पुत्र वधू की आरती उतारती है। सभी इस हर्ष को प्रदर्शित करने के लिए नाश्ते और झूमते हैं राजा दशरथ भी परिवार में छाए इस मंगल आनंद के कारण हर्षित नजर आते हैं। राजा दशरथ के अभिनय में रामलीला के मुख्य निर्देशक पंकज शर्मा ने बहुत ही भावुक अभिनय किया गुरु वशिष्ठ राजेश कुमार अपने अभिनय से सभी को प्रभावित करते रहे। इसके पश्चात देवासुर संग्राम लीला का मंचन भी  रोमांचकारी रहा असुरों के हमले से राजा दशरथ के अपने रण कौशल के कारण जीवन को बचाने वाली महारानी कैकई को राजा दशरथ युद्ध स्थल पर ही दो वरदान मांगने के लिए कहते हैं लेकिन कैकई अपने इन दो वरदान को राजा दशरथ के पास धरोहर के रूप में शेष छोड़ देती हैं। बाद में जब राजा दशरथ गुरु वशिष्ट के साथ विचार विमर्श के उपरांत श्री राम के राज्याभिषेक का ऐलान अयोध्या में करवाते हैं तो दासी मंथरा केके को अपने कपटी विचारों से प्रभावित करते हुए गलत सीख देकर रघुकुल की खुशियों को ग्रहण लगा देती है। महारानी केके राजा दशरथ से अपने दो धरोहर वरदान मांगती है। एक में अपने पुत्र भरत के लिए अयोध्या का सिंहासन और दूसरे वरदान में प्रभु श्री राम को 14 वर्ष का वनवास मांगते ही राजा दशरथ व्याकुल होते हैं। प्रभु श्री राम 14 वर्ष के वनवास को शहर से स्वीकार करते हैं और अयोध्या छोड़कर जाने लगते हैं तो उनके साथ माता सीता और उनके अनुज भ्राता लक्ष्मण भी मुनिवेश में अयोध्या छोड़कर वनों की ओर गमन कर जाते हैं। रामलीला महोत्सव के समर्थन के दौरान समस्त कलाकारों ने अपने कला अभिनय के बल पर एक विशिष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया उनके अभिनय की सभी ने तालियां बजाकर प्रशंसा की।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल चैधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं। इनमें से कई पदाधिकारी मंझे हुए कलाकार हैं, जो रामायण में विभिन्न पात्रों का स्वरूप धारण कर मंचीय प्रस्तुति का दायित्व भी निभा रहे हैं।

बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के मौहल्ले में छापामारी

 


मुजफ्फरनगर । खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त(खाद्य)- डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 04 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

01. हर्ष किरयाना स्टोर गांधी नगर से-कुट्टू का आटा।

02. सिंघल किरयाना स्टोर गांधी नगर से- सिंघाड़ा का आटा।

03. विकास प्रोविजन स्टोर,गांधी नगर से- सिंघाड़ा का आटा।

04.  राधिका प्रोविजन स्टोर,गांधी नगर से - बाजरे का आटा। कुल 04 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी,श्री मनोज कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।

RAPID RAIL : किराया सूची जारी ,जानिए कितना है किराया



 मेरठ। एनसीआरटीसी ने आखिर बुधवार को रैपिडएक्स ट्रेन के किराये की सूची जारी कर दी है। रैपिडएक्स रेल का किराया जानने के लिए लोग काफी उत्साहित थे। बताया गया कि रैपिडएक्स के प्राथमिकता खंड पर फिलहाल छह कोच की ट्रेनें चलेंगी।


बता दें कि रैपिडएक्स ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक एक आदमी का 50 रुपये किराया लगेगा। जबकि वीआईपी कोच में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक एक आदमी का किराया 100 रुपये रखा गया है। इसके अलावा कस्टमर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी कार्ड) भी बनवा सकेंगे। इस कार्ड को 100 रुपये से बनवाया जा सकेगा। बताया गया कि इस कार्ड में 2000 रुपये तक का रिचार्ज करवाया सकेगा।

एनसीआरटीसी ने सभी स्टेशनों का निर्माण नौ कोच की ट्रेनों के लिए किया है। दिल्ली से मेरठ तक पूरे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो ट्रेनों में कोच बढ़ाए जा सकेंगे।

एक ट्रेन में अधिकतम नौ कोच लगाए जा सकते हैं। फिलहाल छह कोच की ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा, एक कोच प्रीमियम श्रेणी के यात्रियों के लिए और चार अन्य कोच स्टैंडर्ड श्रेणी के होंगे। फिलहाल साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक महज 17 किलोमीटर के खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनों का संचालन शुरू होगा


सदर बाजार के रेडीमेड विक्रेता पर जीएसटी का छापा, लाखों की कर चोरी पकड़ी


मुज़फ्फरनगर। जीएसटी विभाग की टीम ने शहर के सदर बाजार स्थित एक रेडीमेड लेडीज कपड़ो के शोरूम में छापा मारा। वंही एक कपड़ों के गोदाम में बझेड़ी में भी जाँच हुई। 19 घंटे तक चली जाँच में 1.50 करोड़ रुपये से अधिक का माल अवैध खरीद का पाया गया। व्यापारी से 15 लाख रुपये का जुर्माना मौके से वसूला।

भारत तिब्बत सहयोग मंच चीन का पुतला फूंकेगा


मुजफ्फरनगर। भारत तिब्बत सहयोग मंच मुजफ्फरनगर इकाई ने दिनांक 17 10 2023 को मासिक बैठक का आयोजन आनंद मार्केट में विजय वर्मा जिला अध्यक्ष के कार्यालय किया जिसमें  चीन के विस्तारवाद नीति के विरोध में एक पुतला शिव चौक पर फुकने का निर्णय लिया गया और साथ ही साथ तवांग यात्रा जोकि प्रत्येक वर्ष गुवाहाटी से नवंबर के माह में शुरू की जाती है पर विस्तार से चर्चा हुई और अधिक से अधिक लोगों को तवांग ले जाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस बैठक में संदीप दास, रेणुका शर्मा, विजय वर्मा, विष्णु स्वरूप, पवन छाबड़ा, मनोज पांचाल,  अंकित उप्पल, मुकेश बंसल, कार्तिक, प्रिंस, नीतेश बक्शी, नारंग आदि लोग उपस्थित थे।


नगर पालिका के गेट पर लगी फ्लेक्सी का मामला कोतवाली पहुंचा

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन सर्व के पदाधिकारी को लेकर नगर पालिका के गेट पर लगी फ्लेक्सी का मामला कोतवाली पहुंच गया।  नगर कोतवाली में दी तहरीर में भाकियू सर्व नेताओं ने भाजपा नेता पर फ्लैक्स ढकने का आरोप लगाया है। 

जनपद मुजफ्फरनगर के नगर पालिका के गेट के पर एक फ्लेक्सी भारतीय किसान यूनियन सर्व के द्वारा लगाई गई थी जिसको लेकर वहां पर भाजपा नेता रोहिल वाल्मीकि के द्वारा उसे फ्लेक्सी के ऊपर अपनी फ्लेक्सी लगा दी गई जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन सर्व के नेताओं के द्वारा बुधवार को नगर कोतवाली में पहुंचकर एक तहरीर देते हुए बताया कि भाजपा नेता के द्वारा दबंगई दिखाते हुए अपनी फ्लेक्सी लगा दी गई है जिस पर उनकी फ्लेक्सी को वहां से हटा दिया गया है इसलिए वह मांग करते हैं कि जल्द ही उनकी फ्लेक्सी को वहीं पर लगाया जाए अन्यथा वह एक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

बीच सड़क पर चुटिया पकड कर युद्ध करती भाजपा नेत्रियों का वीडियो वायरल


लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में महिला नेताओं में जमकर बीच सड़क पर युद्ध का वीडियो वायरल हो रहा है। एक दूसरे के बाल पकड कर जमीन पर गिराकर लडती महिला नेताओं को मुश्किल से छुड़वाया गया। 

वायरल वीडियो यूपी के जालौन का बताया जा रहा है। भाजपा ने वहां नारी शक्ति वंदन सम्मेलन बुलाया था। लेकिन कार्यक्रम में सडक पर ही महिला कार्यकर्ता आपस में उलझ गई। वीडियो में महिलाएं एक दूसरे से मारपीट करती हुई और बाल खींचते हुए नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी इसका वीडियो वायरल किया है और भाजपा पर तंज कसा है।

प्रेमी के साथ रहने पर अडी जसवंत पुरी की युवती


मुजफ्फरनगर । शहर के कच्ची सड़क से फरार युवक-युवती को पुलिस ने तिसंग से बरामद कर लिया लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड गई। 

थाना सिविल लाइन क्षेत्र जसवंतपुरी से पांच दिन पूर्व घर से गई युवती को जनपद के ग्राम तिसंग से युवक के साथ सकुशल बरामद कर लिया गया है। युवक युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों ने दो माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर रखी है। दोनों बालिग हैं और बिना किसी दबाव अपने विवेक से एक साथ जीवन बिताना चाहते हैं। फिलहाल युवती के परिजन समझा बुझाकर युवती को घर वापसी का प्रयास कर रहे हैं। परन्तु युवती घर वापसी को तैयार नहीं हुई और अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही।

रामपुर तिराहा कांड--सीबीआई बनाम बृजकिशोर आदि में बचाव पक्ष के गवाह के बयान दर्ज

 


मुज़फ्फरनगर। गत दो अक्टूबर 1994 में उत्तराखंड आंदोलन कारियों पर पुलिस फायरिंग महिलाओं पर अत्याचार की घटना के  एक मामले में  पुलिस दुवारा अवैध हथियार की फ़र्ज़ी बरामदगी उत्तराखंडियों पर दिखाने के आरोप में आज बचाव पक्ष की ओर से  सफाई में एक गवाह पत्रकार  प्रदीप शर्मा को पेश किया गया गवाह प्रदीप शर्मा ने अपने बयान में बताया कि घटना के दिन पुलिस ने उसके सामने अवैध हथियार बस से बरामद किए थे। 

विशेष अदालत के ज़ज़ मयंक जैसवाल ने गवाह से जिरह के लिए 30 अक्टूबर नियत की है बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंदर शर्मा  ने गवाह के बयान कराए। अभियोजन के अनुसार सीबीआइ ने जांच में उत्तराखंडियों के विरुद्ध दर्ज मामले फ़र्ज़ी मानकर उल्टे पुलिस को ज़िम्मेदार मानते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी झिंझाना बृजकिशोर सहित 4 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शास्त्र अधिनियम में मामला दर्ज किया था  पुलिस ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों की बस के सीट के नीचे से अवैध हत्यार बरामद दिखाए थे। एम रहमान

आजम खां, उनकी पत्नी व बेटे को सात साल की सजा, जेल भेजा


 रामपुर। समाजवादी पार्टी विधायक रहे अब्दुल्ला आजम के दोहरे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराए गए मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत ने सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने हिरासत में लिए गए मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा एवं अब्दुल्ला आजम को सीधे जेल भेजने का आदेश दिया है।

*बहुचर्चित फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर (एमपी-एमएलए) कोर्ट का ये है ऐतिहासिक आदेश*

*भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज करवाया था मुक़दमा दर्ज*

*आज़म ख़ान को - 7 साल की सज़ा*

*तंज़ीम फ़ातिमा को - 7 साल की सज़ा*

*अब्दुल्ला आज़म को - 7 साल की सज़ा*
15-15 हजार का जुर्माना लगाया 
*तीनों कोर्ट से सीधा आज ही जाएँगे जेल* 

समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा


मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा सपा कार्यालय पर आयोजित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में की गई।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कीसंस्तुति पश्चात सभी जाति वर्ग को समायोजित व सम्मान करते हुए सपा जिला कार्यकारिणी गठित की गई है।

 कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक जाति वर्ग युवाओं किसानों मजदूरों को उनके अधिकार व सम्मान की हमेशा अग्रणी भूमिका में बात करती है और जिला कार्यकारिणी गठन करने में इसी को दृष्टिगत रखते हुए एक मजबूत सक्रिय भूमिका वाले चेहरों को पद व सम्मान दिया गया है।

 सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा की सक्रिय समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी उन्होंने आशा व्यक्त की नई जिला कार्यकारिणी की टीम पूरी मेहनत निष्ठा से संगठन को मजबूती देने के साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ तक मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने कहा की जो भी कार्यकर्ता सक्रियता व निष्ठा के साथ अनुशासन में रहकर काम करेगा उसको आने वाले समय में भी पूर्ण सम्मान देने के लिए समाजवादी पार्टी तत्पर रहेगी।

 सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने नई कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर सोमपाल सिंह कोरी, नौशाद अली, प्रवीण मलिक, अमलेश शर्मा, आशु मलिक, ओमपाल सिंह चेयरमैन, धर्मेंद्र पवार उर्फ नीटू, डॉ सुरेश प्रजापति, ठाकुर सुखपाल सिंह, शमशेर मलिक, पवन बंसल, जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट, रोहन त्यागी को बनाया गया है। जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत, जिला कोषाध्यक्ष सैयद अली अब्बास काजमी को व समाजवादी पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी साजिद हसन को दी गयी।

 जिला सचिव के रूप में विभा चौधरी, जोगिंदर सैनी,चौधरी मेहरबान अली, इमरान सिद्दीकी, वकीला बेगम सभासद, मोहम्मद मुस्तकीम प्रधान, रमेश चंद शर्मा, सरदार गुलजार सिंह, नरेंद्र मलिक, रविकांत त्यागी,दिमाग सिंह गुर्जर एडवोकेट, यशपाल चौधरी, शानू तेवड़ा, जुल्फु खान, प्रधान पंकज सैनी, लोकेश कश्यप, चौधरी अजय कुमार, रेशु शर्मा, विपिन चौधरी एडवोकेट, हाजी इकबाल, पवन पाल, अंकित शर्मा, महेश कुमार उर्फ भूरा वाल्मीकि, अब्बास अली. सुरेश सैनी एडवोकेट, राजपाल सिंह, प्रवीण अवाना एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य में मुशर्रफ अंसारी डॉ ओमपाल सैनी, सुशील गुर्जर, फिरोज अख्तर पप्पू, मीर हसन, इमरान खान एडवोकेट, संजय सोम, बाबर अंसारी सभासद,कालू कश्यप, अनवर प्रधान, मुजफ्फर अली,सलीम अंसारी, सईदुजम्मा बिड़ला प्रधान,अमित कुमार, नरेश पाल, इसरार बालियान, फरमान और मोनू, अब्दुल रहमान, तनु कुरैशी सभासद, मास्टर अल्ताफ खान, श्याम सुंदर, जुल्फिकार कुरैशी, कलीम उल हक,अनेश उपाध्याय, ज्ञानेंद्र सिंह प्रधान, नदीम राणा, शाहिद राणा, जमशेद प्रधान, अरविंद त्यागी, वसीम अंसारी तथा विधानसभा अध्यक्ष में बुढ़ाना विधानसभा पर अकरम खान चरथावल विधानसभा अध्यक्ष इमरोज पायलट पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा इस्तखार चौधरी, खतौली विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, मीरापुर विधानसभा पर सादिक चौहान को मनोनीत किया गया।

 समाजवादी पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक पूर्व सांसद कादिर राणा चरथावल विधानसभा सपा विधायक पंकज मलिक, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व राज्य मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली, पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष मोहम्मद वसी अंसारी एडवोकेट,चरथावल चेयरमैन इस्लाम त्यागी, बुढ़ाना चेयरपर्सन उमा त्यागी, सपा प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी, धनवीर कश्यप,सतेंद्र त्यागी पूर्व चेयरमैन, वरिष्ठ सपा नेता राशिद सिद्दीकी, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, मास्टर कुशल पाल त्यागी, मास्टर खुर्शीद, असद पाशा, मुन्ना ककराला सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा सहित सैकड़ो सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भोपा गंग नहर में कूदकर आत्महत्या की


मुजफ्फरनगर । एक व्यक्ति ने भोपा गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। 

उसे कूदता देख नहर के नजदीक रहने वाले राजीव वाल्मीकि ने अपनी जान पर खेलकर व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया लेकिन उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। 

उसकी जेब से ऋषिपाल नाम का आधार कार्ड निकला। वह मेघाखेड़ी थाना नई मंडी का निवासी बताया गया है। मौके पर पहुंचीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

गाजा के अस्पताल में विस्फोट, 800 मरे


नई दिल्ली। हमास के हमलों के बाद इस्राइल के जवाबी हमलों के बीच मंगलवार को गाजा पट्टी में स्थित अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट में कम से कम 800 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगर इस हमले की पुष्टि हो जाती है, तो यह हमला 2008 के बाद से लड़े गए पांच युद्धों में अब तक का सबसे घातक इस्राइली हवाई हमला होगा। 

उधर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को ट्वीट कर हमास पर अस्पताल पर हुए हमले का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में हमारे हाथ कई स्रोतों से खुफिया जानकारी मिली है कि असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है। यह बात पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए कि बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया है न कि इस्राइली सुरक्षा बलों ने। आंतकियों ने हमारे बच्चों की हत्या तो की ही साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या की। फिलिस्तीनी प्रवक्ता ने इस्राइल को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।

दूसरी ओर तुर्की के इस्तांबुल में इजरायली वाणिज्य दूतावास को फिलिस्तीनी हमास के आतंकवादियों ने 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाते हुए आग लगा दी।

मां दुर्गा की नौ औषधियां जो देती हैं स्वास्थ्य सुरक्षा

 👇👌👌


इन ९ औषधियों में विराजती है माँ नवदुर्गा



माँ दुर्गा नौ रूपों में अपने भक्तों का कल्याण कर उनके सारे संकट हर लेती हैं। इस बात का जीता जागता प्रमाण है, संसार में उपलब्ध वे औषधियां, जिन्हें माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के रूप में जाना जाता है। नवदुर्गा के नौ औषधि स्वरूपों को सर्वप्रथम मार्कण्डेय चिकित्सा पद्धति के रूप में दर्शाया गया और चिकित्सा प्रणाली के इस रहस्य को ब्रह्माजी द्वारा उपदेश में दुर्गा कवच कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि यह औषधियां समस्त प्राणियों के रोगों को हरने वाली और उनसे बचा रखने के लिए एक कवच का कार्य करती हैं। 

*इसलिए इसे दुर्गा कवच कहा गया*

*इनके प्रयोग से मनुष्य अकाल मृत्यु से बचकर सौ वर्ष जीवन जी सकता है*

आइए जानते हैं दिव्य गुणों वाली नौ औषधियों को जिन्हें नवदुर्गा कहा गया है

*(1)  प्रथम शैलपुत्री (हरड़) :*


कई प्रकार के रोगों में काम आने वाली औषधि हरड़ हिमावती है जो देवी शैलपुत्री का ही एक रूप है.यह आयुर्वेद की प्रधान औषधि है यह पथया, हरीतिका, अमृता, हेमवती, कायस्थ, चेतकी और श्रेयसी सात प्रकार की होती है


इसका प्रयोग करने से पेट की सभी समस्‍याएं दूर रहती हैं


*(2)  ब्रह्मचारिणी (ब्राह्मी) :*


ब्राह्मी आयु व याददाश्त बढ़ाकर, रक्तविकारों को दूर कर स्वर को मधुर बनाती है. इसलिए इसे सरस्वती भी कहा जाता है


यह मन एवं मस्तिष्क में शक्ति प्रदान करती है और गैस व मूत्र संबंधी रोगों की प्रमुख दवा है


यह मूत्र द्वारा रक्त विकारों को बाहर निकालने में समर्थ औषधि है


अत: इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति को ब्रह्मचारिणी की आराधना करना चाहिए


*(3)  चंद्रघंटा (चंदुसूर) :*


यह एक ऎसा पौधा है जो धनिए के समान है। इस पौधे की पत्तियों की सब्जी बनाई जाती है, जो लाभदायक होती है


यह औषधि मोटापा दूर करने में लाभप्रद है, इसलिए इसे चर्महन्ती भी कहते हैं


शक्ति को बढ़ाने वाली, हृदय रोग को ठीक करने वाली चंद्रिका औषधि है


*(4)   कूष्मांडा (पेठा) :*


नवदुर्गा का चौथा रूप कुष्मांडा है। इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है, इसे कुम्हड़ा भी कहते हैं जो पुष्टिकारक, वीर्यवर्द्धक व रक्त के विकार को ठीक कर पेट को साफ करने में सहायक है


मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह अमृत समान है


यह शरीर के समस्त दोष को दूर कर हृदय रोग को ठीक करता है। कुम्हड़ा रक्त पित्त एवं गैस को दूर करता है। 


इन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को पेठे के उपयोग करना चाहिए


*(5)   स्कंदमाता (अलसी) :*


देवी स्कंदमाता औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं. 


यह वात, पित्त व कफ रोगों की नाशक औषधि है


इसमे फाइबर की मात्रा ज्यादा होने से इसे सभी को भोजन के पश्चात काले नमक से भूंजकर प्रतिदिन सुबह शाम लेना चाहिए यह खून भी साफ करता है।


*(6)   कात्यायनी (मोइया) :*


देवी कात्यायनी को आयुर्वेद में कई नामों से जाना जाता है जैसे अम्बा, अम्बालिका व अम्बिका, इसके अलावा इन्हें मोइया भी कहते हैं


यह औषधि कफ, पित्त व गले के रोगों का नाश करती है


*(7)   कालरात्रि (नागदौन) :*


यह देवी नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती हैं


यह सभी प्रकार के रोगों में लाभकारी और मन एवं मस्तिष्क के विकारों को दूर करने वाली औषधि है


यह पाइल्स के लिये भी रामबाण औषधि है इसे स्थानीय भाषा जबलपुर में दूधी कहा जाता है


*(8)   महागौरी (तुलसी) :*


तुलसी सात प्रकार की होती है सफेद तुलसी, काली तुलसी, मरूता, दवना, कुढेरक, अर्जक और षटपत्र


ये रक्त को साफ कर ह्वदय रोगों का नाश करती है


एकादशी को छोडकर प्रतिदिन सुबह ग्रहण करना चाहिए


नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा प्रकीर्तिता


*(9) सिद्धिदात्री (शतावरी) :*


दुर्गा का नौवां रूप सिद्धिदात्री है जिसे नारायणी शतावरी कहते हैं


यह बल, बुद्धि एवं विवेक के लिए उपयोगी है


विशेषकर प्रसूताओं (जिन माताओं को ऑपरेशन के पश्चात अथवा कम दूध आता है) उनके लिए यह रामबाण औषधि है को इसका सेवन करना चाहिए


इस प्रकार प्रत्येक देवी आयुर्वेद की भाषा में मार्कण्डेय पुराण के अनुसार नौ औषधि के रूप में मनुष्य की प्रत्येक बीमारी को ठीक कर रक्त का संचालन उचित एवं साफ कर मनुष्य को स्वस्थ करती है


अत: मनुष्य को इनकी आराधना एवं सेवन करना चाहिए


जय माता दी 


🙏🌺

श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में प्रभु राम की निकाली गई भव्य बारात


मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 17 अक्टूबर 2023 को प्रभु श्री राम जी की बारात बड़े सुंदर और मनमोहक रूप में रामपुरी व मुजफ्फरनगर शहर के मुख्य मार्ग से बड़े भव्य रूप से निकाली गई राम बारात के मनमोहक दृश्य को देखकर जगह-जगह प्रभु श्री राम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और कलाकारों द्वारा किए गए इस अभिनय को सभी ने खूब सराहा और जब तक श्री राम बारात शहर का भ्रमण करती रही जगह-जगह शहर के नागरिकों ने आरती कर प्रभु श्री राम लक्ष्मण जी भारत की शत्रुघ्न जी और विश्वामित्र जी को भोग भी लगाया और उनके हाथों द्वारा प्रसाद ग्रहण भी किया सभी ने प्रभु श्री राम को चारों भाइयों और विश्वामित्र के साथ देख कर बड़े भाव विभोर हो आशीर्वाद लिया श्रीराम बारात के प्रारंभ होने पर सर्वप्रथम श्री राम लीला मंचन स्थल पर प्रभु श्री राम जी लक्ष्मण जी भरत की शत्रुघ्न जी विश्वामित्र जी की आरती की गई सर्वप्रथम श्री मोहन तायल भाजपा नेता व जगपाल शर्मा ने रामपुरी वासियों के साथ मिलकर अपने निवास पर प्रभु श्री राम की आरती की और समस्त कमेटी का और बच्चों का स्वागत कर खान-पान का प्रबंध किया उसके पश्चात सर्राफा बाजार में सभी व्यापारियों ने मिलकर आरती की व भोग लगाया उसके पश्चात सर्राफा बाजार में जगह-जगह आरती की गई और मोती महल स्थित गणेश डेरी वालो आरती कर भोग लगाया पुनः रामपुरी में बरात आगमन पर मोहल्ले वासियों ने जगह-जगह आरती की और रामपुरी स्थित अखिलेश जिंदल जी एडवोकेट के निवास पर सीता स्वयंवर का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया और खान-पान का उचित प्रबंध किया गया उसके पश्चात रामपुरी में ही उरेंद्र त्यागी के निवास पर उन्होने पत्नि सहित प्रभु श्री राम जी की माता जानकी सहित आरती कर भोग लगाया गया और सभी को भाव के साथ रात्रि भोजन भी कराया और फिर श्री रामलीला मंचन स्थल पर श्री राम बारात यात्रा संपन्न हुई पूरी श्री राम बारात यात्रा में नागरिकों द्वारा जो स्वागत बारात का किया गया उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अभिनयकर्ताओं के रूप में स्वयं प्रभु श्री राम और माता जानकी पृथ्वी पर उतर आए हो प्रभु श्री राम के अभिनय में शिवम त्यागी माता जानकी के अभिनय में श्याम त्यागी उर्फ श्याम दासी ,लक्ष्मण जी के अभिनय में रवी धीमान ,भरत जी के अभिनय में शौर्य सिंह ,शत्रुघ्न जी के अभिनय में वंश और विश्वामित्र जी का अभिनय लक्की ने किया इस पूरे श्री राम बारात यात्रा में मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग रहा प्रशासन द्वारा  पुलिस बल की उचित व्यवस्था की गई और समय-समय पर अधिकारियों द्वारा श्री राम बारात का जायजा लिया गया इस अवसर पर श्री रामलीला कमैटी रामपुरी के अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह के साथ  कोषाध्यक्ष दिवाकर त्यागी निर्देशक व महामंत्री नीरज कौशिक कमेटी संरक्षक प्रमोद पाल निर्देशक सत्येंद्र त्यागी राकेश कुमार,मंत्री सक्षम त्यागी , उधम सिंह, अक्षित चौधरी, मनोज लैमन, देवशरण शास्त्री, गगन जिंदल, आदित्य धीमान, कार्तिक मयंक हर्ष रुपेश, सोनू, आदि के साथ साथ सैंकड़ों की संख्या में बच्चे व नगरवासी उपस्थित रहे। 

तीन करोड़ के साथ गोल्डन गर्ल्स बनेंगी डीएसपी


मेरठ । एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता गर्ल्स को योगी सरकार डीएसपी बनाएगी। तीन-तीन करोड़ रुपए भी देने की घोषणा की है। 

एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली यूपी के मेरठ की गोल्डन गर्ल्स अन्नू रानी और पारुल चौधरी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में डीएसपी बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक साइट पर इसकी घोषणा की गई है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 18 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी 19 अक्टूबर रात्रि 01:12 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 09:01 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

🌤️ *योग - आयुष्मान सुबह 08:19 तक  तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से दोपहर 01:51 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:36*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:11*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, तुला संक्रान्ति (पुण्यकाल:सूर्योदय से दोपहर 12:25 तक)*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *उपांग ललिता व्रत* 🌷

🙏🏻 *आदि शक्ति मां ललिता दस महाविद्याओं में से एक हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को इनके निमित्त उपांग ललिता व्रत किया जाता है। यह व्रत भक्तजनों के लिए शुभ फलदायक होता है। इस वर्ष उपांग ललिता व्रत 19 अक्टूबर, गुरुवार को है। इस दिन माता उपांग ललिता की पूजा करने से देवी मां की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में सदैव सुख व समृद्धि बनी रहती है।*

🙏🏻 *उपांग ललिता शक्ति का वर्णन पुराणों में प्राप्त होता है, जिसके अनुसार पिता दक्ष द्वारा अपमान से आहत होकर जब माता सती ने अपना देह त्याग दिया था और भगवान शिव उनका पार्थिव शव अपने कंधों में उठाए घूम रहें थे। उस समय भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती की देह को विभाजित कर दिया था। इसके बाद भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ललिता के नाम से पुकारा जाने लगा।*

🙏🏻 *उपांग ललिता पंचमी के दिन भक्तगण व्रत एवं उपवास करते हैं। कालिका पुराण के अनुसार, देवी की चार भुजाएं हैं, यह गौर वर्ण की, रक्तिम कमल पर विराजित हैं। ललिता देवी की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है। दक्षिणमार्गी शास्त्रों  के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है। इनकी पूजा पद्धति देवी चण्डी के समान ही है। इस दिन ललितासहस्रनाम व ललितात्रिशती का पाठ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻  *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं ।इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*

*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है, लेकिन आप अपने कामों में कोई लापरवाही उठाने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और सहजता से आगे बढ़े।  किसी काम में उसके नीति नियमों में ध्यान दे, नहीं तो आपको कोई समस्या उठानी पड़ सकती है। अपने करीबियों का साथ और सम्मान बनाये रखें, तभी आपके सभी काम आसानी से पूरे हो सकेंगे। परिजनों की सलाह पर चलकर आप अच्छा लाभ कमाएंगे। पारिवारिक बिजनेस के लिए आपकी सलाह कारगर सिद्ध होगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपको धन खर्च करना पड़ सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने साथियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप किसी काम को टीमवर्क के जरिए आसानी से पूरा करके देंगे। महत्वपूर्ण योजनाओं पर आप पूरा फोकस बनाए रखें। साझेदारी में किए गए प्रयासों से आपको लाभ मिलेगा। आपके नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी और आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय तक मुलाकात होगी। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें, नहीं तो समस्या सकती है। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए नौकरी में बदलाव के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी, लेकिन आप अपनी बेवजह की इच्छाओं पर अंकुश लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्यक्षेत्र में आपको संतुलन और सहयोग बनाए रखना होगा। अपनी आय और व्यय के लिए बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कुछ लोगों से सावधान रहें और आप किसी को धन ना दे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाना और कार्यक्षेत्र में कोई निर्णय किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें और अपनी बुद्धि का इस्तेमाल अवश्य करें। आप बड़ों की बातों को सुनेंगे और उन पर अमल करेंगे, जिससे उन्हें भी खुशी होगी। आपको अपने डेली रूटीन को बेहतर करने की पूरी कोशिश करनी होगी और आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ रहे लोगों को कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और आपके करीबी आपका पूरा साथ देंगे। सुख संसाधनों में भी वृद्धि होगी। व्यक्तिगत मामला में आप बेहतर प्रदर्शन रहेंगे और धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि देख परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। शीध्रता व भावुकता में लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा। किसी नए वाहन को खरीदने की यदि आप योजना लंबे समय से बना रहे थे, तो वह भी पूरी हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी काम में आगे बढ़ेंगे और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आपको कामयाबी मिलेगी। सामाजिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी महत्वपूर्ण काम के लिए अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण आनंदमय रहेगा। परिवार में लोगों से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। दीर्घकालीन योजनाओं से आप आगे बढ़ेंगे। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात होगी। रक्त संबन्धी रिश्तों में सुधार आएगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजर अंदाज किया है, तो आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। साझेदारी में किए गए कार्य से आपको सफलता मिलेगी। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा और कला व कौशल में सुधार आएगा। आपके चारों ओर का वातावरण  खुशनुमा रहेगा। आपने यदि किसी अजनबी पर भरोसा किया, तो वह आपको कोई नुकसान दे सकता है। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी का सपना पूरा होगा। माताजी से  आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आय सीमित रहेगी, लेकिन फिर भी आप काफी खर्च आसानी से कर पाएंगे, लेकिन आप अपने व्यर्थ के खर्चों पर लगाम लगाए, नहीं तो समस्या आ सकती है। आप किसी काम की पहल करने से बचे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो समस्या आ सकती है। आप यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें आपको जीत अवश्य मिलेगी। लेनदेन के मामले में आपको ढील देने से बचना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा और आपके महत्वपूर्ण कामों में तेजी आएगी। मित्रों के साथ आप सहजता से आगे बढ़े और उनके ऊपर आप कोई अहम जिम्मेदारी दे सकते हैं। विद्यार्थी अपनी परीक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने मित्रों से बातचीत करेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। आपके प्रभाव और प्रताप में आज वृद्धि होगी। कुछ कामों में आप निसंकोच आगे बढ़ेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। दीर्घकालीन योजनाओं को बल मिलेगा और सभी का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखानी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी से यदि कोई बात बोले, तो विनम्रता से बोले। अहंकार ना करें। वाणिज्यिक में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपकी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आप आस्था और विश्वास बनाए रखेंगे। भाग्य का भी आपके ऊपर पूरा प्रभाव रहेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपके दीर्घकालीन योजनाओं को आज गति मिलेगी और आप सभी को जोड़ने में  सफल रहेंगे। उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा और आप अपने किसी काम में ढील ना दें

बजाज समूह से 1500 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान करेगा


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के भुगतान नहीं तो गन्ना नही आंदोलन का असर यह हुआ कि एक सप्ताह के अंदर बजाज समूह से 1500 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान करेगा। धर्मेंद्र मलिक ने पंचायत में यह जानकारी दी। 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक का आयोजन सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन पर किया गया। बैठक में जनपद के किसानो की समस्याओं पर मंथन कर भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। मासिक बैठक में किसानो ने गन्ना भुगतान,समय पर चीनी मिल चलने तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार,चकबंदी विभाग द्वारा किसानो के उत्पीड़न,आवारा पशुओं की समस्याओं को उजागर किया। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए  राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने भुगतान नहीं तो गन्ना नही आंदोलन को चलाया है जिससे आज किसान उन शुगर मिलों के क्रय केंद्र नही लगने दे रहे है ।शुगर मिल पर वर्तमान में आंदोलन मरम्मत कार्य प्रभावित होगे जो किसान हित में नहीं है

हमारा आंदोलन क्रय केंद्र से है जो शुगर मिल भुगतान नहीं करेगी किसान गन्ना नहीं देगे। जिला गन्ना अधिकारी अगर किसानो के प्रस्ताव पर आबंटन नही करते है तो गन्ना समितियों पर किसान गन्ना लेकर जायेगे।

भुगतान नहीं गन्ना नही आंदोलन नतीजों से घबराकर बजाज हिन्दुस्थान समूह ने  बकाया गन्ना भुगतान में 1500 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है जो एक सप्ताह में किसानो के खाते में जाएगा

अगर भुगतान नहीं किया तो किसान गन्ना नही देगा

लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता में दिए आश्वासन से भाकियू आश्वस्त है कि गन्ना मूल्य वृद्धि की जाएगी। अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा कि तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। राजस्व लेखपाल अपने निजी सहायक से आदेश के बिना कोई कार्य नहीं कर रहे है। लेखपाल निजी व्यक्तियों के माध्यम।से रिश्वत लेकर किसानो का उत्पीड़न कर रहे है। ऐसे लोगो के खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही करे अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ऐसे लोगो को चिन्हित कर रही है। उनका मूंह कला कर तहसीलों में घुमाने का कार्य किसान करेगे। 

आप न्याय के लिए संगठित आंदोलन करे लेकिन गलत कार्य में किसी का सहयोग न करे। हर सप्ताह के रविवार को एक नए गांव में संगठन की बैठक करे।बैठक की अध्यक्षता रणबीर सिंह बालियान एवं संचालन अक्षय त्यागी जिलाध्यक्ष युवा ने किया। बैठक में पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बघरा, बब्बल ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष सदर, प्रवीण कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना, सुधीर पंवार, तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना, नीटू दुल्हेरा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सतेन्द्र मलिक,मुर्तजा बालियान प्रदेश सचिव, पिंटू ठाकुर जिला सचिव, आकाश मलिक, दुष्यन्त मलिक,वसीम खान,सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...