मुजफ्फरनगर । महाराजा अग्रसेन वैश्य अग्रवंश उत्थान सोसाइटी मुज़फ्फरंनगर् के संस्थापक और जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में न्यू मंडी मेहता वलब से प्रातः 11:00 बजे भव्य मा कुलदेवी लक्ष्मी ओर महाराजा अग्रसेन जी महाराज की नगर के मुख्य मार्गो से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
सर्वप्रथम वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मा कुलदेवी लक्ष्मी जी ओर महाराजा अग्रसेन जी की आरती की गई उसके पश्चात शोभा यात्रा का विधिवत अतिथियों के द्वारा शुभारम्भ किया गया।
जिसमे जिले भर के सेकड़ो गणमान्य व्यक्तीयो ने भाग् लिय शोभायात्रा मेहता क्लब से बिंदल बाज़ार पीठ बाज़ार भोपा रोड, अंसारी रोड,मोती महल,सर्राफा बाज़ार होते हुए भगत सिंह रोड से शिव चौक होते हुए टाउन हॉल पर संपन्न हुई।
रास्ते मै जगह जगह् पर मा कुलदेवी लक्ष्मी ओर महाराजा अग्रसेन जी महाराज की श्रद्धालुओ के द्वारा आरती की गई तथा वैश्य समाज के द्वारा भण्डारो का आयोजन किया गया।
मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य( स्नातक) श्री दिनेश गोयल जी, श्रीमती मिनाक्षी स्वरूप नगर पालिका चैयरमेन , श्री.सुधीर सैनी जी भाजपा जिलाध्यक्ष,गौरव स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता,श्री अंकुर दुआ सदस्य प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया,श्री विवेक बालियान जी प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान जी,ललित अग्रवाल प्रतिनिधि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिलदेव अग्रवाल जी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथिगन श्री सोमांश प्रकाश जी पूर्व विधायक, पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल जी,पूर्व विधायक श्रीमती सुशीला अग्रवाल,पूर्व चैयरमेन पंकज अग्रवाल जी,पूर्व चैयरमेन श्रीमती अंजू अग्रवाल जी,राजीव मोहन गोयल उपजा अध्यक्ष,उद्योगपति श्री भीम सेन कंसल जी,श्री सतप्रकाश् मित्तल जी,श्री प्रदीप गोयल जे.ई ,इंजीनियर रजत गुप्ता जी, श्री सौरभ स्वरूप,श्री अनुज स्वरूप,श्री राघव स्वरूप,श्री सत्यप्रकाश् रेशु जी,श्री विकल्प जैन जी,डॉक्टर एम. एल .गर्ग जी,उद्योगपति विशाल गुप्ता दिल्ली,कमल मितल,व्यापारी नेता श्री कृष्ण गोपाल मित्तल जी,श्री संजय अग्रवाल भाजपा नेता राहुल गोयल ,श्री रंजन मित्तल एडवोकेट रहे तथा मुख्य रूप से शोभा यात्रा में शामिल हुए।
वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन जी के बारे मै कहा कि वह सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा थे उनका जन्म द्वापर युग के अंतिम चरणो मै हुआ था वह भगवान् श्री कृष्ण समकालीन थे उनके पिता राजा वल्लभदेव भगवान श्री राम के पुत्र पुष्कर के वंशज थे वह् सूर्यवंशी राजा मान्धाता के भी वंशज थे महाराजा अग्रसेन ने 18 गौत्र की स्थापना की थी जो ऋषियों के नाम पर आधारित है आप्के 18 पुत्र थे तथा आपके द्वारा १ इंट १ रुपय मुलमंत्र सिद्धांत को स्थापित किया गया।
अतिथीगणो को समिति के द्वारा पगड़ी ,मोतियों की माला,पटका ओर स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया!
शोभा यात्रा संयोजक , शलभ गुप्ता एड.दीपक मित्तल् सर्राफ ,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,हिमांशु गोयल,मनोज गुप्ता,दीपक गोयल पूर्व सभासद,अमित गुप्ता एडवोकेट,विपिन गुप्ता,मयंक बंसल सर्राफ,लवी गोयल,नवनीत गुप्ता सभासद,शोभित गुप्ता सभासद,प्रियांक गुप्ता सभासद,अंशुमन अग्रवाल,अश्वनी सिंघल,अभिमन्यु गर्ग,विशाल गोयल,गौरव सिंघल,लोकेश कुकड़ा,सुशील कुकड़ा,हरिश गुप्ता,सुदेश गर्ग,मोहित सिंघल एड,शोभित सिंघल,प्रियांशु गर्ग रहे। टाउन हाल पर् आरती महिका गुप्ता सभासद, ने की।नगर के प्रमुख मार्गो और चौराहो पर फूलों की वर्षा की गई!
शोभायात्रा में वैश्य समाज के गणमान्य अनिल लोहिया,राजेंद्र गुप्ता,,अजय गुप्ता,रोहित गुप्ता,मोहित गुप्ता,अनिल कंसल,कुलदीप मित्तल,राजीव बंसल,प्रवीण गुप्ता,निखिल मित्तल,अमर् महेश्वरी,रजत, अग्रिम सिंघल,अरविन्द गोयल,अभिषेक कुछल, अभिषेक गुप्ता,राहुल गर्ग सी.ए ,गौरव गर्ग सी.ए, नविन सिंघल,सुनील तायल,सुभाष मित्तल,मुकेश,शुभम, अंकुर गोयल,प्रवीण तायल,अक्षित अग्रवाल,देवेश गर्ग,रमित् मितल,शिवा सिंघल,डॉक्टर सुमित गर्ग,डॉक्टर दीपक गोयल,डॉक्टर कमल गुप्ता,नीरज करनवाल,दीपक बंसल,अनुज् सिंघल कुकड़ा,संजय जिंदल,संजय सिंघल,बिट्टू पुरकाजी,सुधीर एरण,पंकज राजवंशी,अलोक एड,प्रशांत एड ,आदि हजारों व्यक्ति मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें